Monday , October 28 2024

Editor

*औरैया,खेत के चारो ओर लगे ब्लेड वाले तारों पर गिरकर बच्चा घायल*

*औरैया,खेत के चारो ओर लगे ब्लेड वाले तारों पर गिरकर बच्चा घायल*

*० छः वर्षीय बच्चा साइकिल चलाते समय तार के ऊपर गिर गया था।*

*० तार के ऊपर गिरने से बच्चे की गर्दन हुई घायल हो सकता था जानी नुकसान।*

*० ब्लेड वाले तार लगाने पर है कानूनी प्रतिबन्ध,फिर भी लगे है ब्लेड वाले तार।*

 

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक छः वर्षीय बच्चा खेत पर लगे ब्लेड के तारों पर गिरकर घायल हो गया,बच्चे की गर्दन हल्की कट गई थी मेडिकल के जानकार का कहना था कि यदि तार के ब्लेड गहरे लग जाते तो जानी नुकसान हो सकता था। फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव मुढ़ी निवासी हरिनारायण का छः वर्षीय पुत्र कृष्णा गुरुवार की सुबह गाँव के किनारे साइकिल चला रहा था, आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए कुछ ग्रामीणों ने खेतो के चारो ब्लेड वाले तारो से घेराबंदी कर रखी है,घायल बच्चा के पिता ने बताया बच्चा साइकिल चलाते समय किसी कारण खेत पर लगे ब्लेड के तारों पर गिर गया जिससे उसकी गर्दन में तार के ब्लेड लग जाने से बच्चा घायल हो गया घायल बच्चा को लेकर पिता फफूंद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आया था,अस्पताल में फार्मेसिस्ट दीपक कुमार ने बताया कि गर्दन में तार अधिक गहराई में नही लगे,यदि तार गहराई से लग जाते तो सेंट्रल नस के कट जाने का खतरा हो जाता जिससे जानी नुकसान भी हो सकता था। खेतो पर आवारा जानवरो से फसल को बचाने के लिए या कहीं भी तारबंदी करने के लिए सिर्फ कटीले तारो को लगाया जा सकता है,ब्लेड वाले तारो को लगाने के लिए सरकार ने रोक लगा रखी है,ब्लेड वाले तारो को गैर कानूनी घोषित किया जा चुका है लेकिन फिर भी यह तार लगे हुए है जिनसे अधिकतर पशु कटकर घायल होते देखे जा सकते है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा जनपद की तीन विधानसभाओ मे दो रही समाजवादी पार्टी के खाते मे तो एक पर भाजपा ने पुनः परचम लहराया

इटावा

जनपद मे सपा को दो और भाजपा को मिली एक सीट

इटावा जनपद की तीन विधानसभाओ मे दो रही समाजवादी पार्टी के खाते मे तो एक पर भाजपा ने पुनः परचम लहराया

इटावा सदर विधानसभा 200 से पहले ही विधायक रही सरिता भदौरिया ने पुनः जीत का परचम लहराया विधायिका सरिता भदौरिया ने सदर विधानसभा 200 मे 97532मत प्राप्त कर जीत दर्ज की वही दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को 93255मत प्राप्त हुए सदर विधायिका सरिता भदौरिया 4277मतो से विजयी रही सरिता भदौरिया की जीत की ख़ुशी मे भाजपाईयो ने खूब मिठाई वितरण किया

इटावा /जसवंतनगर 199 विधानसभा से पूर्व केबिनेट मंत्री व जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रचण्ड मतो से जीत का दबदवा क़ायम रहा
शिवपाल सिंह यादव को 199 विधानसभा मे 158531मत मिले दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्याशी विवेक शाक्य को 68454 मत मिले
शिव पाल सिंह यादव 90हजार 77 मतो से विजयी रहे

इटावा /भर्थना विधानसभा 201
भाजपा सीट थी जो इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेन्द्र गौतम ने अपने नाम कर ली है
राघवेन्द्र गौतम ने विधानसभा 201 भर्थना मे 102882 मत प्राप्त हुए वही दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर को 95586 मत मिले
राघवेन्द्र गौतम ने 7296 मतो से जीत दर्ज की

नोयडा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की सबसे बड़ी जीत,अब तक की देश की सबसे बड़ी जीत

*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की सबसे बड़ी जीत।*

बीजेपी के नोएडा प्रत्याशी पंकज सिंह ने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल दर्ज की है। पंकज सिंह ने 1.79 लाख वोट से जीत हासिल कर देश का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले महाराष्ट्र के अजीत पवार 1.65 लाख वोट जीते थे।

*इटावा:-* जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव 90 हजार 77 मतों से विजयी

*इटावा:-* जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव 90 हजार 77 मतों से विजयी

शिवपाल को कुल वोट 158531 मिले,

भाजपा प्रत्याशी विवेक शाक्य को 68454 वोट मिले

इटावा लंबी जद्दोहद के बाद इटावा सदर सीट से बी जे पी प्रत्याशी सरिता भदौरिया 4 हजार 277 मतों से विजयी हुई

इटावा सदर

सरिता भदौरिया भाजपा 97532

सर्वेश शाक्य सपा 93255

कुलदीप गुप्ता बसप 46167

भारतीय जनता पार्टी की सरिता भदौरिया 4277 मतों से विजयी

इटावा मतगढना के पहले रुझान में जनपद की तीनों सीट पर सपा आगे

इटावा रुझान

प्रथम चरण

बीजेपी 2334

सपा 3950

बसपा 1620

कोंग्रेस 26

*जसवंतनगर*

बीजेपी 2884

सपा 3662

बसपा 724

*भरथना*

बीजेपी 2048

सपा 4786

बसपा 445

कोंग्रेस 53

इटावा तीनो बिधान सभा सीटों की मतगढना शुरू प्रत्याशियो की किस्मत का होगा फैसला

इटावा में 3 विधानसभा के 26 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच नवीन मंडी में मतगणना होगी। तीनों सीटों पर सपा-भाजपा का मुकाबला देखने को मिलेगा। 400 से अधिक सरकारी कर्मी मतगणना हॉल में मौजूद रहेंगे।

समाजवादी पार्टी का गढ़ कहलाए जाने वाले इटावा जनपद की तीनों सीटों पर इस बार क्या सपा अपना किला बचा पाएगी ? 2017 की मोदी लहर में जिस तरह यहां की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था क्या बीजेपी इस बार भी इन सीटों पर काबिज होगी ? इसका फैसला आज होगा।

राजनीति के जानकारों के अनुसार, बताया जाता है कि सैफई परिवार के आपसी कलह के कारण सपा का किला बीजेपी के प्रत्याशियों ने ढहा दिया था। इसके पीछे बड़ा कारण यह भी था कि शिवपाल सिंह यादव की टीम ने 2017 में दोनों सीटों पर नाराजगी के चलते सपा प्रत्याशियों के पक्ष में काम नहीं किया था। जिसका बड़ा फायदा बीजेपी को मिला और दो सीटों पर बीजेपी की महिला विधायकों ने कब्जा जमाया था। आम जनता इसको मोदी लहर मान रही थी। लेकिन दोनों सीटों पर सपा की हार को राजनैतिक विश्लेषज्ञ हार का कारण परिवार में बिखराव मान रहे थे। लेकिन अखिलेश यादव के साथ चचा शिवपाल यादव एक बार फिर साथ हैं। तो अब सीटों पर जीत हार के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

इटावा सदर विधानसभा 200 सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने तीन बार के पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य के पुत्र सर्वेश शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर कांटे की टक्कर सपा और भाजपा में देखने को मिल रही हैं।

जसवंतनगर 199 सीट पर समाजवादी पार्टी का लम्बे से कब्जा बरक़रार है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इसी सीट पर जीतकर राजनीति के पहलवान बने और पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे और सात बार इसी सीट चुनाव जीते जिसके बाद उन्होंने यह सीट अपने छोटे भाई शिवपाल के लिए छोड़ दी थी जिसके बाद 1996 से लेकर 2017 तक बड़े मार्जन से पांच बार से जीतते चले आरहे रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी से विवेक शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। लेकिन राजनीति के पंडितो के मुताबिक शिवपाल सिंह यादव एकतरफा जीत इस बार भी दर्ज कराने में सफल होंगे। यहां भाजपा ने विवेक शाक्य को टिकिट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

भरथना रिजर्व सीट पर सपा ने दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बसपा के कद्दावर नेता माने वाले राघवेंद्र गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है। वही 2017 में भाजपा से इस सीट पर महज दो हजार वोटों से जीती सावित्री कठेरिया का टकिट काटकर उनकी जगह पूर्व बसपा मंत्री स्व गौरी शंकर के पुत्र डॉ. सिद्धार्थ शंकर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर सपा भाजपा में कड़ी टक्कर बताई जा रही है।

आज नवीन मंडी मतगणना स्थल पर तीनों विधानसभा सीटों के लिए 21-21 टेबल लगाई गयी हैं। जिनमे कुल 14 राउंड की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।जसवंत नगर विधानसभा में 7 प्रत्याशी है। जिससे माना जा रहा है कि सबसे पहले रिजल्ट जसवंतनगर का घोषित होगा। इटावा सदर में 11 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन बूथ कम है इसलिए इसका परिणाम मध्य में आने की उम्मीद है

औरैया,जनता महाविद्ययालय अजीतमल मैं स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण दुबे की जयंती मनाई

औरैया,जनता महाविद्ययालय अजीतमल मैं स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण दुबे की जयंती मनाई

औरैया स्थानीय जनता महाविद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक रहे स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण दुबे एडवोकेट पूर्व कैबिनेट मंत्री की जयंती का कार्यक्रम उनके अनुज प्रेम नारायण दुबे ,पुत्र उत्तम कुमार दुबे, डॉ. आभा एवं डॉ.आनंद कुमार दुबे, एवं उनके परिवारी जनों द्वारा महाविद्यालय के जी- हॉल में संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर डॉ आनंद द्वारा श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय एवं जनता महाविद्यालय अजीतमल के प्राचार्य डॉक्टर सचिंद्र मोहन शर्मा से निर्धन मेधावी छात्रों के पुरस्कार हेतु 10-10 नाम मांगे गये थे , इन्हीं में से दोनों विद्यालयों के 5-5 छात्रों को चयन कर उन सभी को पांच पांच हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। शेष छात्र/ छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। जनता इंटर कॉलेज से कुमारी शालिनी गौतम, कुमारी मुस्कान, विकास गौतम, नितेश कुमार , निखिल कुमार, दीपांशु गौतम एवं महाविद्यालय से राम कर प्रताप सिंह, अजीत सिंह ,कुमारी यीशु पोरवाल , कुमारी मानसी एवं कुमारी जागृति पाठक को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ रिपुदमन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया उन्होंने अपने आशीष वचन में यह भी कहा कि समाज में ऐसे मनीषी रहे हैं जिन्होंने शिक्षा का दीप जलाकर ग्रामीण अंचल में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के साधन उपलब्ध कराये हैं। यह विद्यालय आज प्रदेश में ही नहीं देश में भी अपना स्थान रखता है। इन दोनों विद्यालयों से निकले छात्र-छात्राएं आईएएस पीसीएस आईपीएस वर्तमान में है और पूर्व में भी रहे है। इन विद्यालयों में प्रतिभाओं को उत्साहित करने के लिए बाबूजी के परिवार के लोगों ने जो यह योजना चलाई है ,निसंदेह इससे छात्र-छात्राओं में आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ेगा। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य महोदय ने बालक/ बालिकाओं को उत्साहित करने के लिए कहा कि प्रतिवर्ष दुबे जी के परिवार के लोगों के द्वारा उनकी जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जो छात्र /छात्राएं इस वर्ष वंचित रह गये हैं ,वह आगे प्रयास करें और अगले वर्ष इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त करें।
इस अवसर पर बाबूजी की अनुज बधू श्रीमती दुर्गा देवी दुबे ने कुछ काव्य पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त किया कि बाबूजी हजारों के सहारा थे और उन्होंने बगैर किसी भेदभाव के सभी की सेवा की व यथासंभव सहयोग किया। आज वह हम लोगों के बीच में नहीं हैं फिर भी हम सभी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
बाबूजी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति को अपनाते थे। वह कभी किसी से नाराज नहीं होते थे सबके हित चिंतन की बात करते थे। यह सच है आज वह हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी स्मृतियां हमें उत्साहित करती रहेंगी। इस कार्यक्रम में श्रीमती नीतू पाठक रजत दुबे शिव प्रकाश दुबे होशियार सिंह राजपूत डॉ. पी पी सिंह, डॉ.ध्रुव दत्त त्रिपाठी,डॉ.योगेश दीक्षित, डॉ. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं दोनों विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रीडर डॉक्टर वीरेश भदौरिया ने किया।
अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार दुबे एडवोकेट के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन को मिली निराशा,नहीं रुके रेलवे जी एम*

औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन को मिली निराशा,नहीं रुके रेलवे जी एम*

*कंचौसी,औरैया।* एक महीने से रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियों पर पानी फिर गया और कंचौसी से निकल गए जी एम कस्बा वासियों को मिली मायूसी,शायद रुक जाते महा प्रबन्धक तो सुधर सकती थी रेलवे स्टेशन की व्यवस्था।शायद आने वाली बरसात में कर्मचारियों को जीर्ण शीर्ण आवासों में ही रहना पड़ेगा।जल भराव से भी निजात नहीं मिल पाएगी।प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को काफी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है, गर्मी के मौसम में घोर धूप में बैठते है,यात्री।जल की किल्लत कैंटीन की भी नहीं है,व्यवस्था ,यात्रियों को नहीं मिल पाएंगी मेमू ट्रेन,ऊंचाहार एक्सप्रेस वो भी बन्द।शौचालय की भी समस्याएं। लगभग एक महीने से रेलवे स्टेशन को सजाया संवारा जा रहा था,यात्रियों को आशा पर लगा झटका शायद जी एम साहब रुक जाते तो हो सकता था रेलवे स्टेशन का कल्याण।
ए, के,सिंह सँवाददाता

*औरैया,evm मशीन की देखभाल में लगे सपाई*

*औरैया,evm मशीन की देखभाल में लगे सपाई*

*औरैया।* बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना को लेकर के सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश का आदेश पर औरैया जनपद में भी सपाई ईवीएम मशीन की देखभाल करते नजर आए नवीन मंडी स्थल में बनाए गए मतगणना केंद्र को लेकर अनीश राजा को औरैया जनपद में ईवीएम मशीनों की देखभाल का प्रभार सौंपा गया है अनीश राजा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी जीत के लिए किसी भी प्रकार के हथकंडे को अपना सकती है अन्य जिलों में लगातार ईवीएम मशीनों की हालातों को देखकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर जनपद में ईवीएम की देखभाल के लिए एक प्रभारी को नियुक्त किया गया है ।
यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र में नवीन मंडी स्थल पर बनाये गए स्ट्रांग रूम जिसमे evm मशीन्स रखी हुई है इनकी लगातार जिला प्रशाशन कड़ी पहरेदारी कर रहा है लेकिन सपाइयों को जिला प्रशासन पर भरोशा नही है इसलिए स्वयम जिला कार्यकारिणी सपा व प्रत्याशी द्वारा evm मशीनों की निगरानी की जा रही है ।
जनपद में आए निगरानी प्रभारी अनीस राजा ने जहां भाजपा के ऊपर आरोप लगाया वहीं औरैया से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने कहा कि ईवीएम मशीनों में कैद मतों की गणना कल हो जाएगी लेकिन तब तक की जो सुरक्षा है वह एक-एक वोटरों को करनी चाहिए क्योंकि यह भाजपा है यह कभी भी कुछ भी कर सकती है और वर्तमान समय में अन्य जिलों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है इसलिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश के द्वारा स्वयं हम लोग निगरानी रखने के लिए लोगों को नियुक्त कर रखा है ।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में औरैया की तीनों सीटें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एक ख्वाब कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर के प्रत्याशी व एक-एक कार्यकर्ता को सता रहा है इसीलिए वह स्वयं स्ट्रांग रूम के लिए बनाए गए मंडी स्थल के बाहर मौजूद रहकर के निगरानी कर रहे हैं और लगातार अखिलेश यादव की जय जयकार कर रहे हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद