Monday , October 28 2024

Editor

*औरैया,जी एम रेलवे का वार्षिक दौरा।मचा हड़कंप।समस्याएं जस की तस।*

*औरैया,जी एम रेलवे का वार्षिक दौरा।मचा हड़कंप।समस्याएं जस की तस।*

*दिवियापुर,औरैया।* उत्तर रेलवे महा प्रबन्धक ने दिवियापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण कर समस्त प्लेटफॉर्म की हकीकत देखी,खामियों को देख रेलवे के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।रेलवे कर्मचारियों के बने खस्ताहाल आवासों को भी देखा जहां वर्षो से जर्जर पड़े आवासों की कभी सुध नहीं ली गई,कर्मचारियों ने आस लगाई है, कि जी एम के दौरे से अब जर्जर पड़े आवासों का हो सकता है,कायाकल्प,जी एम निरीक्षण में नगर के व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं बताई रेलवे स्टेशन का नाम फफूंद बदलकर दिबियापुर किया जाए ।लगभग एक घंटे के दौरे में जी एम ने बारीकियों को परख कर संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।लगभग एक महीने से जी एम दौरे को लेकर स्टेशन प्रशासन तैयारियों में जुटा था । रेलवे स्टेशन की साफ सफाई रंगाई पुताई से साफ जाहिर हो रहा था कि शायद हर समय ऐसी चाक चौबंद व्यवस्था रहे जिससे यात्रियों को कोई असुविधा को सामना न करना पड़े।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी की गई पांच बाइक बरामद की

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है साथ ही उनसे एक अवैध तमंचा दो अवैध चाकू व कारतूस मोबाइल आदि भी बरामद किए गए हैं।

विवरण के अनुसार रात के समय मंडी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक कपिल चौधरी , कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें कचौरा रोड पर रेलवे पुल के समीप कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले तो पुलिस ने उन्हें टोका तो वे बाइकों से भागने का प्रयास करने लगे इस पर पुलिस ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया और उनसे पूछताछ करते हुए बाइकों के कागजात दिखाने को कहा लेकिन उनमें से किसी ने भी बाइकों के रजिस्ट्रेशन आदि नहीं दिखा पाए कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त बाइकों को चोरी की बताया पुलिस ने इसके बाद उनसे और कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और चोरी की बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हिमांशु यादव पुत्र अशोक सिंह यादव ग्राम सूरजपुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया , मोहित यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव ग्राम चमरौआ थाना चौबिया तथा युसूफ पुत्र अयूब खान ग्राम रतहरी थाना भरथना बताया पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 5 बाइकों के साथ-साथ एक अवैध तमंचा दो अवैध चाकू दो कारतूस एक रियल मी मोबाइल तथा एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उपरोक्त बाइकें अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई है। इस धरपकड़ में सिपाही रिंकू सोलंकी बिलाल अहमद तथा चालक मोहित कुमार भी शामिल रहे।।

अपडेट* *इटावा:-* मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर के हुई 6, अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल

अपडेट*

*इटावा:-* मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर के हुई 6, अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल

जसवंतनगर के राधिका स्टूडियो की टीम फोटोग्राफी के लिए जा रही थी

मरने वालों के नाम विशेष, मनजीत, ब्रजमोहन, करन, सद्दाम ओर विपिन है
आर्टिका गाड़ी डीसीएम से टकराई है।

इस सड़क हादसे में डीसीएम चालक भी घायल हुआ है, सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

इटावा:- मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर गांव के पास बड़ा सड़क हादसा

  • *इटावा:-* मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर गांव के पास बड़ा सड़क हादसा

5 लोगो के मरने की खबर, कई अन्य हुए घायल, मैनपुरी इटावा मार्ग पर लोगों ने लगाया जाम

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचे

एएसपी सत्यपाल सिंह, सीओ सैफ़ई विजय सिंह, सैफई, वैदपुरा और जसवंतनगर थाना पुलिस भी मौके पहुंची।

इटावा ई वी एम की सुरक्षा में लगे सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ी चेक की।

इटावा में EVM की सुरक्षा में लगे सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ी चेक की। दरअसल, अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल के गेट पर धरने पर बैठ गए थे। ढोलक-मंजीरा बजाकर और फाग गाकर सपा के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।

सपा कार्यकर्ता गेट पर बिना पास वाले व्यक्तियों को जाने से रोक रहे थे। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों को देख सपाइयों ने उन्हें भी अंदर जाने से रोक दिया। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट और SP सिटी की गाड़ी चेक की।

बता दें, वाराणसी में गाड़ियों से EVM की मूवमेंट की बात सामने आई थी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस पर निशाना साधते हुए चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था। साथ ही सभी जिलों में मतगणना प्रभारी नियुक्त कर दिए थे। इसके बाद से ही सपाई मतगणना स्थल पर डेरा डाले हुए हैं।

इटावा में भी मंगलवार देर रात नवीन मंडी के गेट पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल लिया। कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव धरने पर बैठ गए। सभी ढोलक-मंजीरा के साथ फाग गाने लगे।

मतगणना स्थल के गेट के बाहर खड़े सपा नेता और कार्यकर्ता।
मतगणना स्थल के गेट के बाहर खड़े सपा नेता और कार्यकर्ता।

गेट के अंदर नहीं जा पाए पुलिसकर्मी

जानकारी होने पर ADM जय प्रकाश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी SP सिटी कपिल देव सिंह, CO सिटी अमित कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। भारी पुलिस बल देख सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों सहित प्रशासनिक कर्मियों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया। यही नहीं, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की गाड़ियों को भी चेक किया।

अभिषेक यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने भाजपा को हटाने के लिए खूब मतदान किया है। मगर, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में EVM बदली जा रही है। बैलेट पेपर पकड़े जा रहे हैं। BJP और उनके अधिकारियों की मंशा ठीक नहीं लग रही थी। इसलिए अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता, नेता मंडी गेट पर मौजूद हैं। लोकतंत्र को बचाने के लिए, लोकतंत्र मजबूत करने के लिए, मतगणना तक यहां मुस्तैद रहेंगे।

ढोल-मंजीरा के साथ फाग गाते सपा कार्यकर्ता।

इटावा मतगढना से पहले देवी की शरण मे पहुँचे सपाई

इटावा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए देवी माता की शरण में पहुंचे सपा नेता। ब्रह्माणी देवी मंदिर पर अनुष्ठान शुरू। हवन पूजन में भाग ले रहे हैं क्षेत्रीय सपा नेता विद्याराम यादव सनी यादव सुनील यादव आदि शामिल । कार्यक्रम चल रहा है।

इटावा धार्मिक स्थलों के चित्रों में नाशियाँ जी की तस्वीर न होने से जैन समुदाय में नाराजगी

इटावा में ऐतिहासिक जैन तीर्थ नशियां जी का चित्र रेलवे की दीवार पर नहीं होने पर जैन समाज ने नाराजगी जताई है। रेलवे की बाउंड्री वॉल शहर के धर्मिक, पर्यटक स्थल का चित्रण किया गया है। जिसमें जैन समुदाय के ऐतिहासिक नाशियां जी का चित्र नही होने पर नाराजगी दिखी है। रेलवे विभाग ने जल्द से जल्द चित्रण नहीं करवाया तो विरोध दर्ज करवाने की चेतावनी दी है।

श्री दिगंबर जैन विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन जैन और प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा कि रेलवे स्टेशन को जंक्शन स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद किए जा रहे सौंदर्यीकरण में सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को चित्र के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर बनाए गए है। लेकिन अल्पसंख्यक जैन समाज का एकमात्र प्राचीन ऐतिहासिक अतिशय क्षेत्र नशियां जी का चित्र नहीं बनाया गया। इससे जैन समाज में भारी आक्रोश है।

पार्सल कार्यालय की दीवार पर बनाई जा रही पेंटिंग में हिंदुओं की आस्था का प्रतीक मंदिर, मुस्लिम धर्म का ईदगाह, सिख धर्म का गुरुद्वारा दिखाया गया है, लेकिन ईसाई धर्म के पवित्र प्रार्थना स्थल चर्च का चित्र नहीं बनाया गया।

धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा कि अति शीघ्र जैन तीर्थ का चित्रण बनाया जाए। अन्यथा जैन समुदाय अपना विरोध दर्ज कराएगा। रेलवे प्रशासन की मनमानी को नहीं चलने दिया जाएगा। विरोध करने वालों में सुदर्शन जैन, धर्मेंद्र कुमार जैन, संजीव जैन ठेकेदार, महावीर जैन, अजीत बाबू जैन, नवनीत जैन, सुभाष चंद जैन, रजत जैन, अजीत कुमार जैन, शैलेंद्र जैन, विमलेश जैन, योगेंद्र जैन, शैंकी जैन, डॉक्टर जिनेंद्र जैन, तरुण जैन, अनूप जैन, विजय जैन संदीप जैन, मोहित जैन, अप्पू जैन, ऋषभ जैन आदि शामिल रहे।

भरथना जयोत्री अकादमी विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया।

भरथना

जयोत्री अकादमी विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विद्यालय के निर्देशक नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सीनियर कक्षा की छात्राओं ने महिला दिवस के महत्व व परिवार में महिलाओं के महत्व, पर अपने विचार रखे। महिला सश्क्तिकरण साथ ही साथ कार्यस्थल पर महिलाओं की स्थिति और महिला योगदान के बढ़ाने, के पर भी कुछ छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा ने महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद आदि क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को याद करते हुये अपने अधिकारों से वंचित महिलाओँ को जागरुक करने के लिये प्रेरित किया। 2022 थीम “जेंडर इक्वेलिटि टुडे फार ए ससंटेनेबल टुमारो” यानि मजबूत भविष्य के लिय लैंगिक समानता पर विशेष बल दिया। विद्यालय निदेशक नितिन पोरवाल ने सभी महिला शिक्षिकों, कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी छात्राओं को महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ लैंगिक असमानता, सामाजिक भेदभाव तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसी भयावह स्थिति पर अपने विचार रखते हुये कहा कि समाज में जागरुकता ही समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत बनाता है।

विद्यालय में महिला दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन व सीनियर वर्गों की छात्राओं के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल ने विद्यालय के समस्त महिला, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं को अपनी शुभकामनाये एवं आशीर्वाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने अपना उत्कृष्ट योगदान दिया, जिसमें अमित तिवारी, अनुराग, रिगवेंद्र कश्यप आदि शामिल रहे।

फ़ोटो

इटावा। ज्ञान स्थली ऐकेडमी में शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिबस पर सम्मानित किया गया

इटावा।
ज्ञान स्थली ऐकेडमी में शिक्षिकाओं को सम्मानित किया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह राजावत ने विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि वैसे तो महिलायें आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं, परंतु शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है। आज जल, थल, नभ में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। खेल के मैदान से युद्ध के मैदान तक अपना लोहा मनवा रहीं हैं।
इस अवसर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

इटावा- अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सेकड़ो सपा कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल ( मंडी ) गेट पर डाला डेरा

इटावा- अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सेकड़ो सपा कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल ( मंडी ) गेट पर डाला डेरा,

मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी को सपा कार्यकर्ताओं ने चेक किया साथ ही मंडी परिसर के अंदर जाने वाले हर व्यक्ति का सपा कार्यकर्ता आई डी कार्ड कर रहे चेक

मतगणना स्थल गेट पर सैकड़ो कार्यकर्ता ढोल मजीरे लेकर गाना गाकर, लोकगीत गाकर मतगणना स्थल की कर रहे निगरानी

मौके पर ए डी एम, एस पी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही कई थानों का पुलिसबल मौजूद

ज़िला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने ए बी पी न्यूज़ से बात करते हुए कहां अगर गडबड होती है तो हम लोग भाजपा और प्रशासन से टक्कर लेने के लिए हर तरह से सक्षम और तैयार है इस दौरान जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, आर्यन यादव पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजीव यादव, के साथ ही सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद है