Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा ख्याली पुरा में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख*

*ख्याली पुरा में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख*

चकरनगर।पथर्रा पंचायत के मजरा ख्यालीपुरा निवासी वि़शुनलाल व देशराज ऊर्फ लाडले पुत्र श्री राम जो मौजा अचरौली मे अपना घेरा वनाये है जिसमे वच्चे खेल रहे थे अचानक आग लगी जिस मे गल्ला, वरतन, रजाई गद्दे व खाने का सामान व नगदी भी थी। भूसा करवी जलके हुआ राख।

औरैया,बराबरी का हक मांगती है महिला-रचना सिंह

औरैया,बराबरी का हक मांगती है महिला-रचना सिंह

याकूबपुर,औरैया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कन्या इण्टर कालेज याकूबपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव व महान शिक्षाविद श्रीमती रचना सिंह ने कहा कि नारी को भले ही देवी का दर्जा न दीजिये लेकिन उसे दासी भी मत बनाइये उसे समता समानता का अधिकार दीजिये आज नारी हर क्षेत्र में सहभागिता कर रही है लेकिन फिर भी उसे उचित सम्मान नही मिल रहा है उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की छात्राएं छात्रों से कही ज्यादा शिक्षित है, और सभी लोग अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त करे, और अपने माता पिता के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन करें इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया व मुख्य अतिथि का प्रधानाचार्या व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलम राजपूत व अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि राजपूत ने माल्यार्पण किया व रानी अवन्ति बाई नारी शक्ति सम्मान 2022 से सम्मानित किया इस अवसर पर विवेक कुमार,जितेंद्र कुमार,कु द्रक्षा,कु खुशबू, राजेश कुमार,राम प्रकाश,भारत सिंह,परसुराम,सतेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,दरोगा जी ने नहर में कूदकर डेड बॉडी को निकाला बाहर

औरैया,दरोगा जी ने नहर में कूदकर डेड बॉडी को निकाला बाहर

औरैया, यूँ तो खाकी के अजब गजब कारनामे सुनने और देखने को मिलते है जिसमे बहुत सारे कारनामे केवल खाकी की छवि को खराब करने वाले होते,
लेकिन आज हम आपको दिखाते है कैसे एक जांबाज दरोगा ने अपनी जान जोखिम में डालकर नहर के अंदर कूद कर एक डेड बॉडी निकालने का कारनामा करते है।
यूपी के औरैया जनपद के कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के पास एक नहर में एक शव की सूचना मिली , तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंची लेकिन नहर के तेज पानी के बहाव को देखकर किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहर के पानी मे घुसकर डेड बॉडी को निकालने की नही हो रही थी ।
-:- लेकिन खाकी पहनने वाले ड्यूटी करने से कभी भी कैसे हालातो में पीछे नही हटते और ऐसे जज्बे के साथ कोतवाली अजीतमल में तैनात सब इंस्पेक्टर अरविंद तरार द्वारा नहर में घुसकर शव को बाहर निकाला गया जिसकी तलाशी ली गई जिसने उसकी पहचान मोहन कुमार के रूप में हुई जोकि सती शक्ति मोहल्ला नौरंगाबाद जनपद इटावा का रहने वाला है आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


-:- वही दरोगा की इस जाबांजी का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है जिससे दारोगा की और उसके साहस और ड्यूटी के प्रति निष्ठा की जमकर तारीफ हो रही है ।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,बार काउंसिल के आवाहन पर डीबीए ने सौंपा डीएम को संबोधित ज्ञापन

औरैया,बार काउंसिल के आवाहन पर डीबीए ने सौंपा डीएम को संबोधित ज्ञापन

औरैया उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयाग के आवाहन पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश के डीबीए प्रभारियों ने समस्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अधिवक्ताओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ काला दिवस मनाया और मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक संबोधित पत्र जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा
जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप तिवारी ने संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को सौंपते हुए अधिवक्ताओं के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए पत्र सौंपा वही अध्यक्ष सतीश राजपूत ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि जिला न्यायालय औरैया से किशोर न्यायालय करीब 10 किलोमीटर दूर है जिससे अधिवक्ताओं को आने जाने में बहुत कठिनाई होती है वहीं उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ब्लॉक औरैया में पूर्व में चल रही एसडीएम कोर्ट में किशोर न्यायालय स्थानांतरित कर दी जाए जिससे अधिवक्ताओं को काफी राहत मिलेगी उधर अध्यक्ष एवं महामंत्री अधिवक्ता अभिषेक गुप्ता और लकी के ऊपर हुए जानलेवा हमला के विरोध में पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की उधर ओम नारायण मिश्र एडवोकेट के खेतों में हो रहे अनाधिकृत कब्जे को लेकर भी एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिस पर जिलाधिकारी ने जांच करवा कर न्याय देने की बात कही इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदोरिया सुनील दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पाल मंडेला आनंद गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार एडवोकेट ज्ञान सिंह राजपूत अभिषेक गुप्ता हाशिम प्रमोद यादव पूर्व डीजीपी पंकज मिश्रा नील दीक्षित सर्वेश यादव कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा मेवा लाल धोरे अनिल कुमार ओम नारायण मिश्रा रवि कांत शंभू दयाल खुशवाहा अखिलेश सक्सेना मॉम बस विरुद्ध प्रताप सिंह यादव मोहम्मद कादिर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,शेम्फर्ड स्कूल औरैया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

औरैया,शेम्फर्ड स्कूल औरैया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

औरैया,’यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता’ – जहाँ नारियों का सम्मान होता है, वहाँ देवता निवास करते हैं I
इसे यथार्थ करने के लिए प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है I शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में आज दिनांक 8 मार्च को विद्यार्थियों ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया I जिसमें बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया I
छात्र एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में सम्मान दिलाने की कहानी को दर्शायाI
वही कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरूला जी ने विद्यार्थियों के अप्रतिम कार्य की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और उनके मनोबल को बढ़ाया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का भी आशीर्वाद दिया I
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,आवारा जानवरो से फसल की रखवाली करने गए किसान के घर मे हुई चोरी

औरैया,आवारा जानवरो से फसल की रखवाली करने गए किसान के घर मे हुई चोरी

*चोरो ने दीवार में सेंध लगाकर बक्सा में रखे जेवरात और नकदी पार की।*

*पत्नी और बच्चे मकान में सो रहे थे,सुबह जागने पर चोरी का पता चला।*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के एक गाँव मे सोमबार की बीती रात सेंधमारी करके चोरो ने घर से जेवरात और नकदी पार कर दी गृह स्वामी किसान आवारा जानवरो से फसल की रखवाली करने खेतों पर गया था घर मे पत्नी और बच्चे थे।
थाना क्षेत्र के गाँव इटहा निवासी किसान अजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह सोमबार की बीती रात आवारा जानवरों से फसल की रखवाली करने अपने खेतों पर गया था,घर पर पत्नी और बच्चे थे रात किसी समय चोरो ने घर के पीछे कमरे की दीवार में सेंध लगाकर चोर कमरे में घुस गए,अंदर रखे बक्सा का ताला तोड़कर उसमे रखे जेवर जिसमे दो तोला की झुमकी,दो मंगलसूत्र,पाँच अँगूठी, एक जोड़ी पायल तथा दस हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए,तड़के जब गृह स्वामी किसान खेतो से घर आया तब चोरी का पता चला।पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
फफूंद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि चोरी की घटना की जांच चल रही है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी-अर्पणा सिंह

औरैया,मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी-अर्पणा सिंह

 

*मुरादगंज,औरैया।* अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को ओजस्वी फाउंडेशन के तत्वाधान में औरैया मुरादगंज रोड़ जशवंतपुर स्थित पंडित बाबूराम पाण्डेय इंटर कॉलेज में बालिका शिक्षा क्रांति एवं सशक्तिकरण के तर्ज पर विद्यालय द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे पधारी अर्पणा सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्य क्रम की अध्यक्षता बृजेश यादव ने की संचालन आसिफ सिद्दीकी ने किया इस मौके पर अर्पणा सिंह उपस्थित रही कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा दुनिया भर में गरीबी में रहने वाले 1.30 अरब लोगो में से 70 प्रतिशत महिलाएं हैं जब की शहरी क्षेत्रों में 40 फीसदी गरीब परिवारों का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जाता है दुनिया भर में खाद्य पदार्थों उत्पादन में 50 से80 प्रतिशत महिलाओं का हाथ होता है इसके बाद भी इसी खाद्य पदार्थ को रसोईया में में पकाकर परिवार की परवरिश में पूर्ण महिलाओं का योगदान रहता है लेकिन उनके कार्यों का कोई भी आर्थिक मूल्यों से नहीं माना जाता जिसके कारण महिलाओं को पुरुषों के अपेक्षा कम आंका गया है यही कारण है कि आज महिलाएं शिक्षा के बदौलत उच्च नौकरियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही जिससे उनकी काबिलियत दुनियाभर मान चुकी है जबकि महिलाओं का कहना है चाहे कमाने की बात हो या परिवार की देख रहे हो पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं आगे हैं आज भी महिलाएं पुरुषों से अपने काबिलियत के बल पर आगे निकल चुकी है इस मौके पर सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, प्रधानाचार्य बृजेश यादव, शिखा कुमारी, विजया शुक्ला, शिवा बाजपेई सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसप ० समिति द्वारा बुजुर्गों महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया

औरैया,धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसप
० समिति द्वारा बुजुर्गों महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया
औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से क्रॉनिक एकैडमी फूलमती मंदिर के पीछे, औरैया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, औरैया व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला थाना, औरैया से रिंकी चौहान, पुष्पा तोमर व स्वाति यादव मौजूद रहीं, मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जबकि शाखा की सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि महिला शाखा तुलसी महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अधिकार व सशक्तिकरण के साथ-साथ उनको जागरूक कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा स्वरूप निरंतर कार्य कर रही है, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों पर उत्सव मनाने का आज खास दिन है, मुख्य अतिथि वंदना शर्मा ने कहा कि महिला जीवनदायिनी है, उसके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव व संघर्ष होता है, लेकिन जहां-जहां नारी की पूजा व सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। शाखा की संरक्षक मीरा गुप्ता ने कहा कि नारी शक्ति अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर अपने मुकाम पर पहुंचने के लिए पुरुषों से आगे कदम बढ़ाकर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी कर महिला शक्ति की मिसाल कायम कर रही हैं, महिला शाखा तुलसी की सक्रिय सदस्य दामिनी गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी बेटियों व महिलाओं के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ उनको निरंतर मिल रहा है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा है, महिलाएं अब अवला नहीं है, आज चूल्हा-चकिया घर गृहस्ती को चलाने के साथ-साथ उत्पीड़न होने पर उसका डटकर मुकाबला करने में सक्षम है, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों से आगे कदम बढ़ाकर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। मेधावी छात्रा प्रिंसी बिश्नोई ने वर्तमान परिवेश में छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं पर मन की बात साझा की। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा शारदा देवी, शांती गुप्ता, सुनीता चौबे, पुष्पा अग्रवाल, सुमन पोरवाल बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित भी किया गया जबकि गोष्ठी में मौजूद समस्त महिलाओं का पुष्प भेंट कर अभिनंदन किया गया, आयोजन के समापन पर शाखा की सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने किया गोष्ठी में प्रमुख रूप से शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, कुमकुम वर्मा, ममता बिश्नोई, रिंकी शुक्ला, प्रीती पोरवाल, प्रतिमा सविता, ज्योति विश्नोई, उषा सोनी, अनीता पोरवाल, लक्ष्मी वर्मा, रंजना गुप्ता, प्रिया गहोई, सुनीता गहोई, निशा सेंगर, एकता गुप्ता, ममता गहोई, बबिता गुप्ता आदि आधा सैकड़ा महिला सदस्य मौजूद रहीं।
ए, के,सिंह सँवाददाता

इटावा समूह की महिलाओं को किया सम्मानित वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इटावाः उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन परिसर इटावा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज मोहन अम्बेड (उपायुक्त स्वतः रोजगार) ने किया मौके पर उन्होनें कहा कि महिलाएं परिवार समाज और देश में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से अनूठी पहचान बना रही है। देश उनका सम्मान कर रहा है। मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रीति को प्रथम स्थान, डौली भदौरिया को द्वितीय, नीलू को तृतीय और रूबी को संत्वना पुरस्कार दिया गया एवं अच्छे कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर समस्त जिला मिशन प्रबन्धक और ब्लाक मिशन प्रबन्धक सहित महिलाऐं उपस्थित रही। सभी जिला मिशन प्रबंधक ने इस दिवस पर अपनी अपनी बात रखी। प्रवीण कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने गीत गाकर सभी को प्रोत्साहित किया।

इटावा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्वरोजगारी बनी दर्जन भर महिलाओं को सम्मानित किया गया*

*अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्वरोजगारी बनी दर्जन भर महिलाओं को सम्मानित किया गया*

जसवन्तनगर।सैफई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रशिक्षण हासिल कर स्वरोजगारी बनीं क्षेत्र की करीब दर्जनभर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय प्रमुख बृजेश कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक चंदन कुमार ने संयुक्त रुप से नगला भिखन गांव की मंतवती को स्ट्रॉबेरी की सफल खेती करने व सैफई की रूबी समेत करीब दर्जनभर स्वरोजगारी महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के निदेशक धनंजय सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के बिना जीवन अधूरा है कोई भी देश महिलाओं को बिना प्रोत्साहित किए आगे नहीं बढ़ सकता है। समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। अन्य अतिथियों में पंजाब नेशनल बैंक की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शैलजा अग्निहोत्री, स्नेहा सिंह, शिखा वर्मा, सामाजिक विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय सहायक मलखान सिंह ने किया तथा आयोजन में कंप्यूटर प्रशिक्षक अखिलेश यादव, राजेश कुमार गुप्ता, सिलाई प्रशिक्षिका आशा यादव समेत राजू, अमित का योगदान सराहनीय रहा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव समेत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।