Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा एम्बुलेंस में दादी की गोद में गूँजी किलकारी, हुआ पुत्र का जन्म बांटी मिठाइयां*

*एम्बुलेंस में दादी की गोद में गूँजी किलकारी, हुआ पुत्र का जन्म बांटी मिठाइयां*

जसवंतनगर/इटावा। एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया।
हवाई पट्टी की ओर स्थित नगला बाबा गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी रूबी गर्भवती थी जिसे सोमवार को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन कर मदद मांगी। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एंबुलेंस संख्या यूपी 41 जी 2964 में गर्भवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर लाया जा रहा था। जैसे ही एंबुलेंस तीन किलोमीटर करीब चलकर नगला बरी के निकट पहुंची थी तभी प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। प्रसूता के साथ उसकी सास सावन श्री, दादी सास गुड्डी देवी व आशा बहू रामा देवी एंबुलेंस में सवार थीं उन्होंने एंबुलेंस पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हरवेंद्र कुमार से मदद मांगी तो उन्होंने चालक पंकज कुमार से रास्ते में ही एंबुलेंस को सड़क किनारे रोककर सुरक्षित प्रसव की प्रक्रिया शुरू की। कुछ देर में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया गया तो प्रसूता ने 9 बजकर 45 मिनट पर एक शिशु को जन्म दिया। एंबुलेस में ही प्राथमिक उपचार देकर बाद में जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर रिद्धिमा गौर, स्टाफ नर्स शालिनी व कल्पना की देखरेख में हैं। इस दौरान प्रसूता सहित उसकी सास व दादी सास बेहद खुश नजर आईं।
अधीक्षक डॉ सुशील कुमार का कहना है कि प्रत्येक एंबुलेंस में प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया गया है जो इमरजेंसी के दौरान उपचार देने में सक्षम है। एंबुलेंसों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हैं ताकि मरीजों को समय पर सुरक्षित ढंग से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जा सके।

इटावा जेंडर इक्विटी के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ*

*जेंडर इक्विटी के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ*

जसवंतनगर/इटावा। जेंडर इक्विटी के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन कर बालक बालिका के बीच भेदभाव मिटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें स्कूली बच्चों ने भागेदारी की।
नगर के एक मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम नम्रता सिंह को शामिल होना था किन्तु अपरिहार्य कारणों वश नहीं पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे बाद शुरू हुए कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर बताए तथा उन्हें निडरता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें लिंग भेदभाव हर हाल में खत्म करना है। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट 40 प्रतिभागियों व 10 उत्कृष्ट पॉवर एंजेल को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने नारी शिक्षा चौपाल के उद्देश्यों के विषय में अवगत कराया और कहा कि नारी शिक्षा चौपाल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है जिससे वे समाज में निडरता के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि जेंडर इक्विटी हमारे लिए एक अहम विषय है। महिला को पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए।
कार्यक्रम में संकुलवार निलोई, मलाजनी, तिजौरा, जुगौरा, सराय भूपत, धनुवां, भीखनपुर आदि व नगरीय विद्यालयों के बच्चों ने मिशन शक्ति, मीना मंच, विज्ञान व जीवन कौशल पर स्टॉल लगाई गई जिनमें लैंगिक समानता, बाल अधिकार, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति से संबंधित पोस्टर बनाकर भी लगाए गए थे जिनका आमंत्रित अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। नगला छत्ते व बिचपुरी खेड़ा की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताया। कुछ अन्य विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को प्रदेशीय संदर्भदाता रेनू राजपूत, अर्चना पांडेय, ब्लॉक संदर्भ दाता सीमा भारती, राजेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। संचालन कुसुम शर्मा ने किया तथा सहायक लेखाकार विमल कुमार, शिक्षक संजीव शाक्य,अनुराग भदौरिया, तिलक सिंह कुशवाह आदि का प्रमुख सहयोग रहा।

जसवंतनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और दो साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए गए।

*स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान*

जसवंतनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और दो साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए गए।
मिशन के अंतर्गत पूर्व में टीकाकरण से वंचित रहीं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और शून्य से दो साल के बच्चों को विभिन्न बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हिपेेटाइटिस बी और खसरे से बचाव हेतु टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग, शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत राज विभाग, आपूर्ति विभाग का भी सहयोग रहा।आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को टीकाकरण से छूटी महिलाओं और बच्चों को केंद्र पर बुलाकर लाने की विशेष जिम्मेदारी दी गई थी।
अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के मुताबिक सीएचसी के अंतर्गत सोमवार को 17 केंद्र बनाकर 54 गर्भवती महिलाओं व 132 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था। सांय 5 बजे तक लक्ष्य मुताबिक सभी गर्भवती महिलाओं व लक्ष्य से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया। दो मोबाइल टीम ईंट भट्टों पर भी लगाई गईं थीं तथा 19 एएनएम व 5 सुपरवाइजर कार्यरत थे।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विश्वजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रिक्त उपकेंद्र व एएनएम की पहुंच से बचीं गर्भवती महिलाओं व बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए सर्वे का कार्य पहले ही करा लिया गया था। सात मार्च से अभियान शुरू हुआ जो 15 मार्च तक चलेगा। क्षेत्र में कुल 1800 गर्भवती महिलाओं व 1048 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है जो दैनिक आधार पर कुल 219 सत्रों में पूरा किया जा रहा है।

इटावा समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दिखाए गए एक्जिट पोल पर उठाये सवाल

*समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने आज दिखाए गए एक्जिट पोल पर उठाये सवाल*

प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी में चुनाव हो चुका है और जैसी आशंका थी कि आज का मतदान ख़त्म होने के बाद एग्ज़िट पोल्स भाजपा को जिताएँगे, क्योंकि सरकार से मदद पाने वाले सच्चाई दिखा ही नहीं सकते हैं।
यादव ने कहा कि जो इंडिपेंडेंट एजेंसियाँ हैं वे सभी समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बना रहीं हैं। हम पूरे राज्य की एक एक सीट की वास्तविक स्थिति से परिचित हैं।और हमारा ये आँकलन है कि समाजवादी गठबंधन 300 (तीन सौ) के लगभग सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। ये फ़र्ज़ी एग्ज़िट पोल्स सिर्फ़ मतगणना को प्रभावित करने के लिए दिखाये जा रहे हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी साजिश को असफल करने में सक्षम है। उत्तर प्रदेश विजय की सपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई।

औरैया,मतगणना स्थल का किया निरीक्षण-

औरैया,मतगणना स्थल का किया निरीक्षण-

औरैया,आज जिलाधिकारी औरैया श्री सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा सयुक्तरूप से दिनांक 10.03.2022 को होने वाले विधान सभा चुनाव मतगणना को निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराये जाने के हेतु मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैरीकेटिंग,बिजली, वाहन पार्किग आदि के बारे में निरीक्षण किया गया जो भी कमियां पायी गयी उसे दुरूस्त कराने के लिये संबन्धित को निर्देशित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदया औरैया श्रीमती रेखा एस0 चौहान ,अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,पोस्टल बैलट की गणना हेतु 3-3 मेजें लगाई जायेंगी

औरैया,पोस्टल बैलट की गणना हेतु 3-3 मेजें लगाई जायेंगी

*क्यूआर कोड स्कैनिंग हेतु विधानसभावार तीन-तीन टीमें गठित*

*8.30 पर शुरू होगी ईवीएम में कैद वोटों की गिनती*

*शुरू के आधे घंटे पोस्टल बैलट के मतों की होगी गणना*

औरैया_उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतगणना 10 मार्च को प्रातः आठ बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति औरैया में होगी। पोस्टल बैलेट पेपर की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन-तीन गणना मेजें लगाई गई है। ई०टी०पी०बी०एस० (इलेक्ट्रॉनिकी ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के क्यूआर कोड स्कैनिंग हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन-तीन टीमें लगाई गई है। क्यूआर कोड स्कैनिंग का कार्य 10 मार्च को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक निरन्तर चलता रहेगा। ई०वी०एम० की गणना प्रातः 08:30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगी जो ई०वी०एम० की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14-14 गणना मेजें लगाई गई है। मतगणना हाल में धूम्रपान पूर्णतः निषिद्ध है। उम्मीदवार / निर्वाचन अभिकर्ता / गणना अभिकर्ता को मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है। समस्त गणना अभिकर्ता अपना-अपना पहचान पत्र सामने लगाकर रखेंगे। कोई भी व्यक्ति मतगणना हाल में बीड़ी, सिगरेट, पानी की बोतल सैनेटाइजर, बैग, ब्रीफकेस नहीं ले जायेगें। मतगणना हाल के इनर कार्डन में सी०पी०एम०एफ० और आउटर कार्डन में स्थानीय पुलिस तैनात रहेंगे। विजयी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकालेंगे
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,श्रीमद्भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है*

*औरैया,श्रीमद्भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है*

*कंचौसी,औरैया।* हरतोली गांव स्थित पंडित बाबा आश्रम में सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन बिधूना से पधारी पूनम शास्त्री ने कहा कि संसार में भगवान कृष्ण ही सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करते हैं।भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। जो बीत गया सो बीत गया। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए।उन्होंने कहा कि भागवत प्रश्न से प्रारंभ होती है और पहला ही प्रश्न है कि कलयुग के प्राणी का कल्याण कैसे होगा। इसमें सतयुग, त्रेता और द्वापर युग की चर्चा ही नहीं की गई है। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि बार-बार यही चर्चा क्यों की जाती है, अन्य किसी की क्यों नहीं। इसके कई कारण हैं जैसे अल्प आयु, भाग्यहीन और रोगी।
इसलिए इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके, वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं में आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,टेल तक पानी नही पहुँचने से गेहूं की सिंचाई हो रही है प्रभावित*

*औरैया,टेल तक पानी नही पहुँचने से गेहूं की सिंचाई हो रही है प्रभावित*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी कस्बा से निकले सुखमपुर व दहगांव माइनर में टेल तक पानी नही पहुँचने से किसान परेशान हैं। माइनरो की ठेकेदारों द्वारा सही साफ-सफाई न होने से माइनरो में पानी टेल तक नही पहुँच रहा है जिससे किसानों को गेंहू की अंतिम सिचाई के लिए ट्यूबेल का सहारा लेना पड़ रहा है,डीजल महंगा होने से किसानों पर आर्थिक रूप से मार भी पड़ रही है,सुखमपुर व दहगांव माइनर से हरतोली, विजईपुरवा, नोगवा ,अमरपुर, पुरवा महिपाल, जिस्टमाऊ, धौकलपुरवा ,बिनपुरापुर, कंचौसी गांव , बिहारीपुर व सहायपुर सहित 20 गांव के किसान फसलों की सिचाई करते हैं, लेकिन साफ सफाई न होने से माइनर का टेल तक नही पहुंच रहा है सैकड़ों बीघा फसल की सिचाई बाधित हो रही है। कई बार मांग करने के बाद भी सिचाई विभाग के अधिकारियों से मात्र कोरा आश्वासन मिलने के बाद किसानों में विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है।रमाकांत ,ओमप्रकाश, चरण सिंह ,राकेश कुमार, रामबाबू आदि किसानों ने बताया कि साफ-सफाई न होने से फसल की सिचाई करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। माइनर की तलहटी की साफ-सफाई के लिए हर वर्ष लाखों रुपये का बजट आता है, लेकिन धन का बंदरबांट करने से माइनर बदहाल है। माइनर की सफाई न होने से किसानों को माइनर का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।माइनर की सफाई न होने से पानी मंद रफ्तार से आता है टेल तक पानी नहीं पहुंचने से गेंहू की सिचाई करने के लिए किसान परेशान है, इस संबंध में विभाग के अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया पीछे से बहाव कम होने से टेल तक पानी नही पहुंच रहा है, पानी का बहाव तेज करने के लिए उच्चाधिकारियों से कहा गया है जल्द किसानों को पानी मिलेगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,मतगणना हाल में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध*

*औरैया,मतगणना हाल में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध*

*डीएम ने मतगणना के संबंध में उम्मीदवारों के साथ की बैठक*

*औरैया 07 मार्च 2022*। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 10 मार्च 2022 को सम्पन्न होने वाली मतगणना के संबंध में 202- बिधूना एवं 203 – दिबियापुर व 204-औरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों / उनके एजेंट के साथ एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री वर्मा ने समस्त उम्मीदवारों को ऋअवगत कराया कि मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से मंडी स्थल औरैया में संपन्न होगा। मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व प्रातः 6 बजे मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। रेंडमाइजेशन के पश्चात में टेबलवार मतगणना कार्मिक आवंटित हो जाएंगे। तत्पश्चात प्रातः 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से अपेक्षा की कि स्ट्रांग रूम खुलने के समय वे उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि बिधूना, दिबियापुर व औरैया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित प्रारूप में गणना अभिकर्ताओं की नियुक्तियों के लिए सूचनाएं दी जाएं। उन्होंने बताया कि मतगणना हाल में काउंटिंग एजेंट निर्धारित टेबल के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं नहीं बैठेंगे, और न ही भ्रमण करेंगे, इस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि बिना वैध पास के मतगणना हाल में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना हाल में धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।मोबाइल फोन / कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर पूर्णता प्रतिबंध होगा।मतगणना परिसर में अनुमन्य व्यक्ति के अलावा कोई प्रवेश नहीं करेगा। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना एजेंट नियुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर एक स्थान पर एक समय में एक ही व्यक्ति उपस्थित रहेगा, इसमें चाहे वह उम्मीदवार , निर्वाचन अभिकर्ता या गणना एजेंट में से कोई हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है अतः मतगणना के समय या बाद में किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नही निकाला जाएगा तथा मतगणना स्थल या उसके आसपास किसी भी प्रकार की नारेबाजी / शोरगुल पूर्णतया वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना संबंधी समस्त कार्य सीसीटीवी /वीडियोग्राफी की निगरानी में संपन्न किया जाएगा। कहा कि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा इसमें सभी के द्वारा सहयोग किया जाए। प्रत्याशियों द्वारा किसी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को काउंटिंग एजेंट के रूप में नियुक्त ना किया जाए। ऐसे व्यक्ति को ही काउंटिंग एजेंट नियुक्त किया जाए जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मतगणना में तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जनपद में सीपीएमएफ सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । मतगणना के समय किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न की जाए, न ही धारा 144 का उल्लंघन किया जाए , अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिस प्रकार जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ है , उसी प्रकार मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी के द्वारा सहयोग किया जाए। काउंटिंग के बाद जीतने व हारने वाले सभी कैंडिडेटो को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अभद्रता, उद्दंडता या धारा 144 का उल्लंघन करने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार/ उनके एजेंट उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,फलों का राजा देशी आम के पेड़ों पर झूमता बौर बता रहा आम का ठौर*

*औरैया,फलों का राजा देशी आम के पेड़ों पर झूमता बौर बता रहा आम का ठौर*

*आम के बेहतर उत्पादन की संभावना बढी बागान मालिक व आम लोग उत्साहित*

*बिधूना,औरैया।* इस बार फलों का राजा आम का उत्पादन इस बार पढ़ने की प्रबल संभावना नजर आने लगी है। देशी आम के पेड़ों में बड़े पैमाने पर बौर झूमता नजर आ रहा है इससे इस बार आम की बेहतर पैदावार की बनी संभावना से सभी आम खास को देशी आम का स्वाद चखने का अवसर मिलने से लोगों के साथ देसी आम बागान मालिक भी अभी से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बिधूना तहसील क्षेत्र देसी आम उत्पादन के मामले में जिले में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए चर्चित है। क्षेत्र में देशी आमों की बोंडी भूरा भदैला हिंगहा बेलहा गोला जोगनी आदि विभिन्न नामों से चर्चित प्रमुख प्रजातियां है। पिछले कुछ वर्षों से देशी आमों का उत्पादन काफी कम हुआ है, ऐसे में देसी आम बागान मालिकों को मुनाफे की कौन कहे उनके लिए घाट का ही सौदा बना नजर आया वही आम लोग भी देशी आम के स्वाद चखने की बात तो दूर देशी आम का अचार रखवाने से भी वंचित रहे हैं। हालांकि इस बार अभी से ही जिस तरह देशी आम के पेड़ों पर बौर झूमता नजर आ रहा है , उससे इस बार देशी आम का उत्पादन बड़े पैमाने पर होने की संभावना नजर आने से देशी आम बागान मालिकों के मुनाफे के बने आसार से चेहरे अभी से ही खिले नजर आ रहे हैं वहीं इस बार ग्रामीण क्षेत्र के सभी आम खास लोगों को भी देशी आम का स्वाद चखने की बनी प्रबल उम्मीद से लोग बेहद खुश दिख रहे हैं। यही नहीं देशी आम का उत्पादन पूरी सुरक्षा के साथ बेहतर हो सके इसके लिए देशी आम बागान मालिकों द्वारा आम की फसल को कीटों से सुरक्षित रखने के लिए रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद