Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,भूसा लदे टैक्टर ने बच्चे के सिर में चढ़ाया टैक्टर मौके पर ही मौत

*औरैया,भूसा लदे टैक्टर ने बच्चे के सिर में चढ़ाया टैक्टर मौके पर ही मौत*

*कस्बा के मोहल्ला बाबा के पुरवा की घटना*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा के अछल्दा चौराहे के पास बाबा के पुरवा के सामने भूसा भरे टेक्टर ने चार वर्षीय बालक के सिर में टैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टैक्टर ड्राइवर टैक्टर लेकर भागने लगा मौके पर मौजूद पब्लिक ने टैक्टर को पकड़ लिया तथा टैक्टर पर सवार श्रमिक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मिरगावा निवासी किशन मुरारी की पत्नी खुशबू फफूंद कस्बा के मोहल्ला बाबा का पुरवा में अछल्दा रोड पर लक्ष्य ब्यूटी पार्लर के नाम से दुकान किये हैं। सोमवार को चार वर्षीय पुत्र लक्ष्य दुकान के बहार खेल रहा था। तभी अछल्दा की तरफ से एक टैक्टर बड़े ही तेजी के साथ स्पीड में म्यूजिक बजाता हुआ जिसमें भूसा भरा हुआ था चौराहे की तरफ आ रहा था। टैक्टर सवार ने बच्चे के सिर में टैक्टर का पहिया चढ़ा दिया। जिससे मौके पर ही बच्चे ही दर्द नाक मौत हो गई। तथा टैक्टर ड्राइवर टैक्टर लेकर के भागने लगा मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा कर टैक्टर को रोक लिया इतने में ड्राइवर मौका देख कर भाग गया तथा टैक्टर पर सवार भूसा भरने वाला मजदूर को पकड़ लिया इतने में ही पुलिस आ गई। जो टैक्टर पर सवार मजदूर को लेकर थाने लेकर चली गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,पूर्वज दिवस पर रोपे 7 पौधे और मनाई अपनी मुहिम की 7वीं वर्षगांठ*

*औरैया,पूर्वज दिवस पर रोपे 7 पौधे और मनाई अपनी मुहिम की 7वीं वर्षगांठ*

*दिबियापुर,औरैया।* नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित एवं इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुकी दिबियापुर निवासी नेहा कुशवाहा को अभी हाल ही में फिक्की फ्लो अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इन सभी सम्मान की बजह है इनकी मेहनत, लगन और कार्य के प्रति समर्पण। दरअसल वर्ष 2015 में दिनांक 7 मार्च को जब वह कक्षा 7 में पढती थी तब उसने पूर्वजों की याद में पौधरोपण मुहिम की शुरुआत की थी। जिसके अंतर्गत उसने पौधा रोपण करने की मुहिम चलाई और अब तक उसने 2746 पौधे रोपित और दान किए हैं।
इसी मुहिम की सातवीं वर्षगांठ पर दिनांक 7 मार्च को नेहा कुशवाहा ने गांव खरगपुर और झपटिया में कुल 7 पौधे रोपित और दान किए हैं। गांव निवासी विनोद बाबा, हरिओम, फूल सिंह, मनोज यादव, आशा देवी, संध्या देवी आदि को पौधे दिए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपनों की याद में लगाने वाले पौधों की बेहतर देखभाल करने का संकल्प लिया तथा सबने पौधरोपण की इस मुहिम की प्रशंसा की।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*

*औरैया,सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*

*बिधूना क्षेत्र की कई जर्जर ऊबडखाबड सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा होने से अधिकांश सड़कें बनते ही जर्जर ऊबड खाबड हो जाती है जिससे इन बेतरतीब ढंग की सड़कों पर बने वाले खतरनाक गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को खुलेआम दावत देते नजर आते हैं। पीड़ित लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत की कौन कहे खतरनाक गड्ढे भरवाने की भी संबंधित अधिकारी जहमत नहीं उठा रहे हैं जिससे लोगों में आक्रोश है।
इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र के सराय प्रथम चपोरा मार्ग रुरुगंज कुसमरा मार्ग रुरुगंज रुरुकला मार्ग नौंगवां असजना मार्ग कुदरकोट एरवाकटरा मार्ग बेहद जर्जर खस्ताहाल हालत में है। इन सड़कों पर जगह-जगह बने बेतरतीब ढंग के खतरनाक गड्ढे दुर्घटनाओं को खुली दावत देते नजर आ रहे हैं। आए दिन खतरनाक गड्ढों में फंस कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग घायल हो रहे हैं। अधिकांश सड़कों के बनते ही खराब हो जाने का प्रमुख कारण इन सड़कों के निर्माण में निर्माण सामग्री कम डाले जाने और गोलमाल अधिक किए जाने के साथ घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाना माना जा रहा है। सड़कों की दुर्दशा के चलते इन पर वाहनों को रेंग रेंग कर चलने को मजबूर होना पड़ता है। सड़कों की दुर्दशा से परेशान लोगों द्वारा कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से शिकायतें की जा चुकी है लेकिन आज तक किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,बड़ौदा बैंक शाखा बिधूना में दलाल सक्रिय उपभोक्ता परेशान*

*औरैया,बड़ौदा बैंक शाखा बिधूना में दलाल सक्रिय उपभोक्ता परेशान*

*बैंक में स्थानीय प्राइवेट कर्मी दलालों के माध्यम से ग्राहकों का करा रहे शोषण*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में इन दिनों दलालों का भारी बोलबाला है बिना दलालों के इस बैंक में कोई भी काम हो पाना मुश्किल हो रहा है वही बैंक में लगे कि स्थानीय प्राइवेट कर्मी भी दलालों के माध्यम से ही शोषण को अंजाम दे रहे हैं, और इसी का परिणाम है कि बैंक शाखा में बैंक कर्मियों के साथ अक्सर दलाल ही कुर्सियों पर जमे नजर आते हैं। बिधूना तहसील मुख्यालय पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में इन दिनों दलालों का भारी बोलबाला है हालत यह है कि बैंक शाखा में अधिकांशतः दलाल ही ज्यादातर बैंक कर्मियों के अगल-बगल कुर्सियों पर बैठे नजर आते हैं। इस बैंक शाखा में अधिकारियों की सांठगांठ से लगे स्थानीय प्राइवेट कर्मी भी आम उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उनके बैंक संबंधी कामकाज में भारी हीला हवाली कर परेशान करते हैं जबकि उनके चहेते लोगों के बैंकों के अंदर पहुंचते ही लाइनों में खड़े लोगों को नजरअंदाज कर उनके बैंक से संबंधित काम आनन फानन निपटा दिए जाते हैं। बैंक शाखा की स्थिति यह है कि बिना दलालों के कोई काम होना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पहले ग्रामीण बैंक पूर्वांचल बैंक और अब बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से बनी इस बैंक शाखा में न तो लोगों की बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित नई पासबुकें में बन पा रही है और न ही पासबुक में प्रिंट हो रही है। उपभोक्ताओं को प्रिंटर खराब होने का झांसा देकर वापस लौटा दिया जाता है जिससे लोग बैंक के नए आईएफएससी कोड वगैरह न मिल पाने से डिजिटल लेन देन करने के लिए परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बैंक में दलालों का किसी भी कीमत पर प्रवेश न करने देने व दलालों के सक्रिय होने की जानकारी कर कार्रवाई का आश्वासन है दिया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,विधुत चोरी के तीन आरोपी गये जेल*

*औरैया,विधुत चोरी के तीन आरोपी गये जेल*

*फफूंद,औरैया।* विगत दिनों विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर विधुत चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा था। जिनके विरुद्ध विधुत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तथा न्यायालय में आरोप पत्र दाखील किया गया था। तीनों अभियुक्त आनंदराम पुत्र तुलाराम निवासी सल्लाहपुर, लाखन सिह पुत्र मोती सिह निवासी अकबरपुर डाणा तथा कैलाश चन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी सिंदुरिया आलमपुर थाना फफूंद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पेश नहीं हुए थे। मगर, अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,अजीतमल में 7 मार्च से 15 मार्च तक चलाया जा रहा है मिशन इंद्रधनुष

औरैया,अजीतमल में 7 मार्च से 15 मार्च तक चलाया जा रहा है मिशन इंद्रधनुष

औरैया,अजीतमल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में 7 मार्च से 15 मार्च तक चलाया जा रहा मिशन इंद्रधनुष के तहत अवनीश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ने मीडिया को बताया कि इस मिशन के तहत 0–2 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान एक सप्ताह के लिए चलाया जा रहा है जिसमें एएनएम, आशा, आगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा और भट्टे पर काम करने वाले , छोटे मजदूरों , और छोटे गांव इत्यादि, स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पाते, या किसी कारण बस छूट जाते हैं ऐसे लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। इस मिशन में 23 टीम काम कर रही है अवनीश कुमार अधीक्षक ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस बात का रिकॉर्ड रखा जा रहा है कि कितनी गर्भवती महिलाएं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में डिलीवरी हुई है और कितनी प्राइवेट अस्पताल में हुई है इसकी भी जानकारी आशा और एएनएम से मुहैया कराई जा रही है। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल मैं स्टाफ का अभाव होने की वजह से 30 सैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल को रिफर हॉस्पिटल बना कर रख दिया गया है। सबसे ज्यादा जरूरी है महिलाओं के अल्ट्रासाउंड मशीन और हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर दूरदराज से आने वाले मरीजों को यदि थोड़ी भी हड्डी टूट गई है तो उसके लिए या तो 50 सैया औरैया या फिर सैफई के लिए रेफर कर दिया जाता है, उच्चाधिकारियों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

औरैया,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के बाहर बने शौचालय पेशाब घर में सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

औरैया,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के बाहर बने शौचालय पेशाब घर में सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

 

औरैया,अजीतमल ।स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे अभियान की नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में उड़ाई जा रही है धज्जियां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के बाहर बने शौचालय/पेसावघर मे सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति मीडिया ने चेयरमैन मदन पोरवाल से जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि हर जगह साफ सफाई कराई जा रही है जबकि सरकारी अस्पताल अजीतमल के बाहर बने शौचालय में कोई भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है इस तरह की नगर पंचायत बाबरपुरा अजीतमल में कई जगह शौचालय और पेशाबघर है बिना सफाई के अभाव में जर्जर होते जा रहे हैं सोचालय और नगर पंचायत कर्मचारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जयपुर सीमा भवानी शौर्य काफिला ‘एम्पावरमेंट राइड- 2022’ रॉयल एनफील्ड के सहयोग में नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक

सीमा भवानी शौर्य काफिला ‘एम्पावरमेंट राइड- 2022’
रॉयल एनफील्ड के सहयोग में नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक

जयपुर, 5th मार्च, 2022: बीएसएफ सीमा भवानी शौर्य काफिला, “एम्पावरमेंट राइड-2022” को 8 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे नई दिल्ली के इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यह यात्रा शुरू होगी। रॉयल एनफील्ड के सहयोग में, बीएसएफ सीमा भवानी ऑल-वुमेन डेयरडेविल मोटरसाइकल टीम की 36 सदस्यों के साथ इसका आयोजन हो रहा है। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही कर रहे हैं। यह काफिला 5280 किलोमीटर के मुश्किल सफर पर निकलेगा और देश के प्रमुख शहरों से होते हुए कन्याकुमारी और चेन्नई तक पहुंचेगा। इसके माध्यलम से पूरे देश में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा।

बीएसएफ सीमा भवानी ऑल-वीमन डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम 2016 में बनी और इसके खाते में कुछ बेहद ही हैरतअंगेज और जबर्दस्त प्रदर्शन है, जिसमें साल 2018 और 2022 में नई दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर दो बार कौशल प्रदर्शन शामिल है।

बीएसएफ सीमा भवानी शौर्य काफिला “एम्पावरमेंट राइड- 2022” देश के कोने-कोने का भ्रमण करेगी, जिसमें सारे ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया रहा है। इसकी शुरूआत दिल्ली के इंडिया गेट से होगी और तमिलनाडु के चेन्नई रॉयल एनफील्डम के इंडिया टेक्निकल सेंटर में समापन से पहले पंजाब के वाघा अटारी सीमा और गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचेगी। यह काफिला 28 मार्च 2022 को चेन्नई में अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने से पहले चंडीगढ़, अमृतसर, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, गांधीनगर, भरुच, नाशिक, पुणे, सोलापुर, हैदराबाद, बेंगलुरू, मदुरै और कन्याकुमारी, अनंतपुर और सलेम से होकर गुजरेगा।

यह टीम पूर्वाग्रह, रूढ़ियों और भेदभाव से आजादी पर जोर देते हुए महिलाओं की क्षमताओं के बारे में जागरूक करने और संवेदनशील बनाने के इरादे से विभिन्न चालक समुदायों और दर्शकों के साथ बातचीत करेगी। बीएसएफ सीमा भवानी शौर्य काफिला “एम्पावरमेंटर राइड- 2022” महिलाओं की उपलब्धियों की बात करता है और इसका उद्देश्य महिलाओं की सकारात्मक दिखाना है, ताकि देश भर में युवा लड़कियों और महिलाओं को देश के भविष्य को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके।

टिप्पणी
अनुज दुआ, ग्लोबल ब्रांड हेड, क्लासिक, रॉयल एनफील्ड का कहना है, “पिछले 70 सालों से रॉयल एनफील्ड में भरोसेमंद और विश्वसनीय मशीनें बनाकर देश की सेवा करते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा है, जोकि भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे भरोसेमंद साथी रहा है। हम लगातार उन रूढ़ियों को तोड़ने की कोशिश कर हे हैं और देशभर में महिला चालकों को सक्रिय रूप से सहयोग दे रहे हैं। हमने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अपने जुनून को आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन देकर मोटरसाइकिल चलाने का सही रूप में आनंद लेने के लिये कम्युनिटी के लिये कई मौके तैयार किये हैं। सीमा भवानी शौर्य काफिले के साथ हमारी साझेदारी और उनके साथ प्रयासों में उन्हें सक्षम बनाना, लंबे समय से सशस्त्र बलों के साथ हमारी प्रतिबद्धता के लिये सम्मान की बात है । हमें बीएसएफ और सीमा भवानी टीम के साथ साझीदारी करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है और इस साहसिक उत्सव के लिये हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

इटावा जनपद की तीनों विधानसभा की मतगणना पंडाल में 14-14 टेबिल पर होगी

  1. जनपद की तीनों विधानसभा की मतगणना  पंडाल में 14-14 टेबिल पर होगी

इटावा – उ0 प्र0 मेंतीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हो चुका है जिसकी मतगणना 10 मार्च को होनी है मतगणना को सकुशल कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और अपना ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है चुनाव मतगणना में किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी ।जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अपनी तैयारी में जुटा हुआ है उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव हो रहा है और सातवां चरण के चुनाव के पश्चात 10 मार्च को प्रदेश भर में एपीएम द्वारा देशभर में 10 मार्च को मतगणना प्रारंभ होगी। जिसको लेकर सभी अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी में जुटे हुए हैं इसी के चलते जिला प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना के लिए रूपरेखा तैयार कर ली सभी को निर्देशित कर दिया गया। जनपद में 3 विधानसभा जसवंतनगर इटावा सदर भरथना की मतगणना के लिए 14 पंडाल लगाए जा रहे हैं प्रत्येक पंडाल में 14 टेबल लगाई जाएगी और प्रत्येक टेबल पर चार चार कर्मचारी लगाए जाएंगे जिनके द्वारा मतगणना होगी इस प्रकार तीनों विधानसभाओं पर 42 टेबल का इस्तेमाल किया जाएगा जिन पर मतगणना सुचारू रूप से होगी मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा मतगणना स्थल पर एजेंटों के अलावा किसी का भी आना वर्जित रहेगा इसके साथ साथ निर्देशित किया गया मतगणना सथल पर कोई भी एजेंट मोबाइल और पानी की बोतल नही ले सकता है

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह की उपस्थिति में समस्त जिला पदाधिकारी सहित मतगणना कार्मिकों काउंटिंग सुपरवाइजर काउंटिंग असिस्टेंट माइक्रो ऑब्जर्वर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन कराया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए नवीन मंडी परिसर में मतगणना स्थल व आसपास के क्षेत्र से में निगरानी के लिए 34 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिसके द्वारा जगह जगह पर निगरानी कीजाएगी ।सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है जिसके लिए 2 कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल एक कंपनी पी ए सी बल तथा पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा । मतगणना स्थल के आसपास एरिया में बल्ली लगाकर उसके ऊपर जाली लगाकर बैरिकेडिंग की गई है ।

मतगणना स्थल पर इंटरनेट की व्यवस्था भी रहेगी हर पंडाल में इंटरनेट की व्यवस्था की गई है इसके लिए 9 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं हर हाल में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी बिजली विभाग के अवर अभियंता व लाइनमैन भी परिसर में मौजूद रहकर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त रखेंगे।

मत करना मैं कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक संतोष कुमार राय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन चुनाव में मतगणना सर को सर को सकुशल एवं सुचारु रुप से कराए जाने हेतु पोस्टल बैलट मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना सहायक प्रथम द्वितीय माइक्रो ऑब्जर्वर एवं ईटीपीबीएस हेतु नियुक्त सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया 9 मार्च शाम 4:00 बजे विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया जाएगा उन्होंने पोस्टल बैलट मतगणना एवं ईटीपीबीएस हेतु नियुक्त सभी कार्मिकों से अपेक्षा की है मतगणना में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो पाए।

भरथना तेज रफ्तार आ रही लक्ज़री कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाला में धंसी,घटना में कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल

भरथना

तेज रफ्तार आ रही लक्ज़री कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाला में धंसी,घटना में कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए,गंभीर घायल तीनो महिलाओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया।

भरथना-ऊसराहार मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोली गाँव के सामने रविवार की सुबह करीब 10 बजे ऊसराहार से भरथना की तरफ आ रही लक्ज़री कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने में नाला में धस गई, घटना में सड़क किनारे मौजूद भोली गांव की पूजा देवी 30 पत्नी ध्यान सिंह,रामश्री 45 पत्नी सर्वेश कुमार, काजल 16 पुत्री रजनेश व जिने 15 पुत्र महताब सिंह कार की चपेट में आने से घायल हो गए।

घटना होते ही घायल के परिजनों व आसपास लोगो द्वारा मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूजा देवी,रामश्री व काजल को जिला अस्पताल रैफर किया गया वही जिने को वापस घर भेज दिया गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर कार चालक को थाने ले गई।