Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा भरथना आगामी होली पर्व व मतगणना को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

भरथना

आगामी होली पर्व व मतगणना को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

भरथना कोतवाली में रविवार को आयोजित बैठक में एसडीएम विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले होली पर्व व उससे पहले होने वाली मतगणना को लेकर क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखे,होलिका दहन स्थल को लेकर आपस में वाद विवाद करने से बचें और झूठी अफवाहों से बचकर समस्या आने पर स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को तत्काल सूचना दें।क्षेत्र ने शांति,भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल,एसएसआई दीपक कुमार,कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल आदि के अलावा बैठक में व्यापारी नेता विमल पोरवाल बंटी, प्रदीप पोरवाल रज्जन,सभासद दलवीर सिंह फौजी,प्रधान हरगोविंद यादव,राममिलन यादव,रज्जन यादव,श्यामबाबू फौजी,सत्यवीर यादव,बिनोद यादव,प्रमोद कुमार,बृजेन्द्र कुमार, उमेश गुप्ता, रवि पोरवाल,ब्रजेश पोरवाल,सुमित गुप्ता, नीलू पांडेय व राजेश पोरवाल आदि संभ्रांतगण मौजूद रहे।

फ़ोटो

भरथना श्री शनिमहाराज सेवा समिति भरथना का सर्वसम्मति से सुशील पोरवाल ‘नानू बाबा’ को अध्यक्ष मनोनीत कर कमेटी का गठन किया गया

भरथना

श्री शनिमहाराज सेवा समिति भरथना का सर्वसम्मति से सुशील पोरवाल ‘नानू बाबा’ को अध्यक्ष मनोनीत कर कमेटी का गठन किया गया,बैठक में पालकी पद यात्रा की रूपरेखा बनाई गई।

नगर के मोहल्ला इंद्रा नगर में स्थित लौंगश्री माता के मंदिर परिसर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सुशील पोरवाल नानू बाबा को अध्यक्ष, मुकेश गुप्ता को महामन्त्री व गौरव यादव नीटू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियो सहित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। संयोजक श्रीप्रकाश पोरवाल व सहसंयोजक विवेक गुप्ता ने बताया कि बैठक में आगामी 30 मई को श्री शनि महाराज के जन्मोत्सव पर पालकी पद यात्रा के भव्य आयोजन की रूपरेखा बनाई गई।

बैठक में रामवीर पोरवाल,रुपे गुप्ता,ब्रजेश पोरवाल,राजा,अरुण कुमार,विवेक कुमार, विनोद वर्मा,शिवमोहन,आदित्य,नितिन आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

इटावा भरथना मालगाड़ी से एक युवक की कटकर मौत हुई।

भरथना

मालगाड़ी से एक युवक की कटकर मौत हुई।

भरथना रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटक संख्या 20 बी के मध्य अप लाइन पर पोल नंबर 1136/15 के नजदीक रविवार की शाम करीब चार बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से पिंटू सिंह 18 पुत्र मुनुआ निवासी नगला सकटू (तिलिया कटहरा) की कटकर मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार कर रहा था,उसी दौरान आई ट्रेन से हादसा घटित हो गया।घटना की सूचना पर परिजनों सहित जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरा गया।

मौके पर मौजूद पिता ने बताया कि पिंटू घर से दोपहर को निकला था।

 

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने कचोरा रोड नहर पुल के समीप नहर में एक अज्ञात युवक का निर्वस्त्र शव बरामद किया

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने कचोरा रोड नहर पुल के समीप नहर में एक अज्ञात युवक का निर्वस्त्र शव बरामद किया है उक्त शव की पहचान किसी मुस्लिम युवक के रूप में की जा रही है।

विवरण के अनुसार किसी राहगीर ने नहर के पानी में शव पड़ा देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी इस पर पुलिस ने उक्त सबको जन सहयोग से बाहर निकलवाया मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था तथा सिर पर गहरी चोट का निशान दिखाई दे रहा था खतना के कारण उसकी पहचान किसी मुस्लिम के रूप में की जा रही है उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सायंकाल तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका शव कम से कम 2 दिन पूर्व नहर में पढ़ा रहा होगा शव काफी फूल गया था। उक्त युवक का शव बलरई क्षेत्र से या उससे पीछे के किसी थाना क्षेत्र से बह कर यहां तक पहुंचा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस दौरान कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह सिपाही राहुल मिश्रा अजय चौहान आदि ने काफी मेहनत के बाद शव को नहर से बाहर निकलवा पाया।

औरैया,प्रदेश अध्यक्ष ने गोद लिए विद्यालय में छात्र/ छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए दिए नए टिप्स

*औरैया,प्रदेश अध्यक्ष ने गोद लिए विद्यालय में छात्र/ छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए दिए नए टिप्स*

*प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय में छात्र/छात्राओं की मानसिक ज्ञान परीक्षा का करवाया आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कड़पुर में संचालित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने गोद लिए विद्यालय में 115 बहुविकल्पी प्रश्नों को करवा कर छात्र-छात्राओं के मानसिक ज्ञान को टटोला जिसमें छात्र/ छात्राओं को आगे आने वाली परीक्षाओं में इससे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए कक्षा में पढ़ाई के प्रति जुनून भरा और जिसको मद्देनजर रखते हुए छात्र छात्राओं को आए दिन नये-नये तरीकों से परीक्षाऐं करा कर बेहतर परिणाम के लिए टिप्स दिए इसी क्रम में रविवार को पूर्व से निर्धारित परीक्षा कराई जा रही थी जिसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर जी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर परीक्षा का बारीकी से निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि ऐसी परीक्षाओं के करवाने से आपके अंदर पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित होगा जिससे कि आने वाली कंपटीशन की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देकर सफलता पा सकोगे इसलिए सभी छात्र छात्राएं नियमित विद्यालय आए और मन लगाकर पढ़े यदि किसी भी छात्र छात्रा की पढ़ाई में कोई परेशानी आ रही है उसका जिम्मा सोशल वेलफेयर कमेंटी उठाएगी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखलेश कुमार पाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,युक्रेन से लौटे छात्र से कृषि राज्यमंत्री ने की मुलाकात, जाना हाल चाल*

औरैया,युक्रेन से लौटे छात्र से कृषि राज्यमंत्री ने की मुलाकात, जाना हाल चाल*

*दिबियापुर,औरैया।* यूक्रेन से लौट कर आए छात्र हिमांशु पोरवाल पुत्र मोहन लाल पोरवाल से रविवार को उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुलाकात करते हुए कुशलक्षेम जाना। राज्यमंत्री नगर के मुहाल शास्त्री नगर स्थित छात्र के घर पहुंचे और उसके माता-पिता से भी बातचीत की। हिमांशु पोरवाल ने बताया कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे परंतु रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध शुरू हो जाने के कारण वह 5 मार्च को लौट कर अपने घर आ गए थे। राज्यमंत्री ने छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,रेलवे महाप्रबंधक के दौरे से स्टेशन के साथ-साथ कस्बा भी हो रहा वाईफाई सुविधा से लैस

औरैया,रेलवे महाप्रबंधक के दौरे से स्टेशन के साथ-साथ कस्बा भी हो रहा वाईफाई सुविधा से लैस

कंचौसी,औरैया। नौ मार्च को रेलवे के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार का टूडला व कानपुर के बीच रेलवे ट्रैक के साथ स्टेशनो का निरीक्षण दौरा प्रस्तावित है उसी के तहत कंचौसी स्टेशन पर रंगाई, पुताई ,सहित अन्य कार्यो की तैयारिया जोरो पर है उसी को ध्यान मे रख यात्रियों को स्टेशन व आसपास वाईफाई सुबिधा मिले इसकी इन्टरनेट केबिल सुविधा जोडने के लिए कस्बे के रेल बाजार ,नहर रोड , रेलवे क्रासिंग रोड, पुरवा महिपाल आदि बस्ती मे बिजली पोलो के सहारे केबिल डालने का काम तेजी से किया जा रहा है जिसके लिए आधा दर्जन कर्मचारी काम कर रहे है जिनका कहना है, कि स्टेशन पर लगे टावर से इसका संचालन होगा जिससे रेल यात्रा करने वालो के साथ साथ कस्बे के लोगो को ब्राडबैंड के सहारे वाईफाई सुविधा का लाभ मिलेगा।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,तबाह हो रहे यूक्रेन में दिखाई औरैया के छात्र ने दरियादिली

औरैया,तबाह हो रहे यूक्रेन में दिखाई औरैया के छात्र ने दरियादिली

औरैया,यूक्रेन में जारी रूसी हमले को रोकने में भले ही पूरा विश्व नाकाम साबित हो रहे हो लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में जब यूक्रेन वासी यूक्रेन छोड़कर भाग रहे है वही यूपी के औरैया जनपद के निवासी एक छात्र जोकि यूक्रेन में mbbs का 4 year का स्टूडेंट है ने अपनी जान की परवाह किये बगैर पहले तो अपने सभी जूनियर्स को सकुशल यूक्रेन से निकाला फिर खुद यूक्रेन छोड़ा,
-:- हिंदुस्तान की पहचान सभ्यता से जानी जाती जहां औरैया के रहने वाले शिव प्रताप ने दिखा दिया हम अपनो को छोड़कर नही जा सकते अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने साथियों को भी निकालकर लाया और बॉडर पहुचाया उस के बाद खुद निकला,
-:- यूक्रेन से लौटे छात्र ने बताया कि कैसे सायरन बजने के बाद बंकर में जाने पड़ता था, अगर खा भी रहे होते थे तो भागना पड़ता था, आसपास के इलाकों में धमाका होता था तो जूनियर डरते थे।लेकिन हम लोग हिम्मत नही हारने देते।


-:- यूक्रेन एवं रूस के युद्ध के बाद यूक्रेन में फसे भारतीय की मानवता देखने को मिली , एक मिसाल शिव प्रताप ने कायम की शिव प्रताप देनप्रो यूनिवर्सिटी में MBBS का चार साल का स्टूडेंट था। शिव प्रताप को 24 तारीख को जानकारी दी गई थी।लेकिन सोचा शायद शांत हो जाए शिव प्रताप सिंह ने अपने सभी साथी बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी भी जान जोखिम में डालते रहे, शिव प्रताप सिंह के साथ काफी जूनियर बच्चे काफी परेशान थे लेकिन शिव प्रताप बराबर पहले जूनियर निकालने में लगा था, जब जूनियर निकाल लिए उसके बाद खुद निकला,
-:- वही शिव प्रताप की माने तो वहां के लोग एक परिवार की तरह से मेरे लिए साथ थे, शिव प्रताप सिंह ने बताया वहां के लोगों ने काफी मदद की जहां की जनता हम लोगों का काफी सपोर्ट कर रहे वहां के सैनिक भी काफी मद्दद कर रहे हैं, लेकिन सुरूआत में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब काफी मदद कर रहे। ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय महाजन के मजदूर हुए सड़क हादसे का शिकार

औरैया,बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय महाजन के मजदूर हुए सड़क हादसे का शिकार

औरैया,औरैया जिले के मजदूर आलू की फसल में काम करने के लिए आगरा के आगे खंडोली क्षेत्र में पहुंचे जहां मजदूरों की मजदूरी न मिलने के कारण मजदूर हुए परेशान उन्होंने घर वापसी आने के लिए रास्ता तय किया जहां पर एक छोटा हाथी गाड़ी पर सभी मजदूर सवार हुए फिरोजाबाद के पास एक ट्रक के से ओवरटेक करने के चक्कर में छोटा हाथी पलट गया जिसमें सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए मजदूर इटावा और औरैया जिले के निवासी हैं घायल हुए मजदूरों को पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद में भर्ती कराया जहां पर कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है आपको बता दें की मीना बेगम पति जाकिर हुसैन उम्र 35 वर्ष जिनकी हाथों की हड्डियां फै्रक्चर्ड हो गई हैं साथ ही के मजदूर सिराजुद्दीन उनकी पत्नी व चार बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए लगभग दर्जनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके मैं नईम पुत्र असद निवासी समथर इटावा की सर में चोट ज्यादा होने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ तस्लीम पुत्र कमरुद्दीन निवासी सराय महाजन बिधूना औरैया की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी मरीजों का इलाज चल रहा है
छोटा हाथी ड्राइवर गाड़ी पलटते ही मौके से भाग निकला गाड़ी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने में पहुंचा दी
ए, के,सिंह सँवाददाता

इटावा *नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार बिजली के खम्बे के फाउंडेशन से टकराया हुआ घायल

*नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार बिजली के खम्बे के फाउंडेशन से टकराया हुआ घायल*

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर शिकोहाबाद क्षेत्र का एक बाइक सवार युवक हाईवे किनारे विद्युत खंभे के फाउंडेशन से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय युवक ने एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर निवासी मुन्ना लाल शर्मा का करीब 28 वर्षीय पुत्र जय शर्मा उर्फ टिंकू अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या यूपी 83 बी ई 6094 से हाईवे पर सांय करीब 4 बजे जसवंतनगर की ओर किसी काम से आ रहा था तभी फुलरई गांव के निकट पहुंचते ही उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे लगे विद्युत खंभे के फाउंडेशन से जा टकराई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते राहगीर इकट्ठा हुए लेकिन किसी ने भी मदद की जहमत नहीं उठाई तभी धनुवां गांव निवासी एक युवक प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचा उसने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।
एंबुलेंस के ईमटी अनोज व चालक जितेंद्र ने घायल की जेब से मिले मोबाइल व पर्स में रखें डेढ़ सौ रुपए समेत एटीएम कार्ड आदि चिकित्सक को जमा कर दिए। परिजनों को सूचना दे दी गई थी। घायल की हालत गंभीर बनी हुई थी उपचार जारी था।