Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,तीन घण्टे ब्लॉक के चलते लगा लंबा जाम, बीआरएम मशीन ट्रैक मरम्मत का कर रही थी कार्य

औरैया,तीन घण्टे ब्लॉक के चलते लगा लंबा जाम,

कंचौसी।औरैया रसूलाबाद रोड पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिग में लगे जाम में राहगीरों को तीन घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी।बीआरएम मशीन ट्रैक मरम्मत का कार्य कर रही है जिसके वजह से कंट्रोल रूम से तीन घण्टे का ब्लॉक लिया गया था,कंट्रोल रूम से ब्लॉक होने की वजह से रेलवे क्रासिंग खुल नही सकी,मशीनों द्वारा ट्रैक की गिट्टी छनाई का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते 30 के काशन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है, यहां से निकलने वाले लोगो को प्रतिदिन जाम की जाम का झाम झेलना पड़ता है। दिल्ली हावड़ा रूट पर दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन रहता है।फाटक खुलने के बाद वाहनों के बाद जल्दीबाजी की वजह से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है।शुक्रवार दोपहर एक बजे ब्लॉक लिया गया फिर फाटक बन्द होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। जब दोपहर तीन बजे के बाद फाटक खुला तो वाहन निकालने की जल्दबाजी में ऐसा जाम लगा कि जो जहाँ वही फंसकर रह गया। वाहनों के आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण वाहनो की लम्बी लाइनें लग गई,चौकी पुलिस के मौके पर पहुँचने पर दोपहर तीन बजे के बाद यातयात सामान्य हो सका।
ए, के,सिंह संवाददाताः जनपद औरैया

चकरनगर/इटावा।ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर पर विकास खंड के प्रधानाध्यापकों की “जेंडर इक्विटी” विषय पर एक दिवसीय कार्य शाला आयोजित

*जेंडर इक्विटी की शुरुआत घर से*

 

(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा।ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर पर विकास खंड के प्रधानाध्यापकों की “जेंडर इक्विटी” विषय पर एक दिवसीय कार्य शाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सक्लेचा द्वारा किया गया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर पर विकास खंड के प्रधानाध्यापकों की “जेंडर इक्विटी” विषय पर एक दिवसीय कार्य शाला आयोजित की गयी। शुरुआत ब्रजेश चौधरी द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। कार्य शाला में जेंडर इक्विटी तथा जेंडर इक्विलिटी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अंतर स्पष्ट किया गया। जनपद स्तरीय सन्दर्भदाता ब्रजेश तिवारी ने लर्निंग सर्किल पर अपनी बात रखी। कार्य शाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विषयवस्तु से संबंधित विभिन्न वीडियो क्लिप्स, लघु फिल्मस, के द्वारा लिंग भेद, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, दहेज जैसे महत्व पूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। स्वशक्ति, कोमल, सहेली की पहेली जैसी बालिका सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों को विद्यालयों के बच्चों को दिखाने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा अपने कार्य एवं व्यवहार में लैंगिग समानता लागू करने का संकल्प लिया। सदियों से चली आ रही इस कुरीति जिसमें बेटा बेटी के भेद, महिला पुरुष के भेद को मिटाने, समाज में जारुगता फैलाने में यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी।जनपद स्तरीय सन्दर्भदाता शिल्पी दीक्षित ने इक्विटी तथा, जेंडर इक्विलिटी में विभिन्न उदाहरणों के साथ विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। पूनम शर्मा ने जेंडर और सेक्स में अंतर स्पष्ट करते हुए बेटा बेटी में अंतर न करते हुए समाज की मनोवृत्त में बदलाव की जरूरत पर बल दिया। वहीं वरिष्ठ शिक्षक आदित्य पान्डेय ने भी कार्यशाला में अपने विचारों से उपस्थित प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया। कार्यशालाजिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रवि तिवारी,संकुल शिक्षक डॉ. ब्रह्म कुमार मिश्र तथा जिला समंवयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी एवं एस आर जी संजीव चतुर्वेदी तथा ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता श्रीमती पूनम शर्मा, शिल्पी दीक्षित व वहीं वरिष्ठ शिक्षक आदित्य पान्डेय ने भी कार्यशाला में अपने विचारों से उपस्थित प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया ।इस दौरान विमल शुक्ला, औसान यादव, लता देवी जादौन,अरूणा वाजपेयी, कुलदीप अग्निहोत्री अनिल दुवे विकास द्विवेदी, जय बिहारी लाल सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे ।

फिरोजाबाद टूंडला क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य पकड़े*

 

*टूंडला क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य पकड़े*

*टूंडला पुलिस ने एफएच चौकी के पास बेरियर से पकड़े चोर*

*पुलिस को देख चार चोर मौका पाकर हुए फरार*

*पकड़े गए चोरों से बरामद हुई 6 बाइकें, मास्टर चाबी*

*पकड़े गए तीनों ही चोर आगरा ताजगंज के रहने वाले हैं*

*एसपी सिटी फिरोजाबाद मुकेश मिश्रा ने दी जानकारी*

इटावा फर्रूखाबाद में नामी ब्रांडेड शराब पीने के बाद हुई 3 लोगो की मौत के बाद इटावा में पुलिस एवं आबकारी विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड पर चलाया चैकिंग अभियान

इटावा-कल फर्रूखाबाद में नामी ब्रांडेड अंग्रेज़ी मिलावटी शराब पीने के बाद हुई 3 लोगो की मौत के बाद इटावा में पुलिस एवं आबकारी विभाग पूरी तरह से एलर्ट मोड पर शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया चैकिंग अभियान ब्रांडिड अंग्रेज़ी शराब की बिक्री पर अगले आदेश तक प्रशासन ने लगाई रोक,

इटावा एस एस पी जयप्रकाश सिंह ने बताया पड़ोसी जनपद में हुई मौत की घटना के बाद इटावा में प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है जिसके चलते आबकारी विभाग के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही आबकारी अधिकारी कमलकांत शुक्ल ने बताया कल की घटना की रिपोर्ट आने तक अगले आदेश तक ब्रांडिड शराब की बिक्री पर रोक रहेगी चैकिंग अभियान में जिला आबकारी अधिकारी कमलकांत शुक्ल, आबकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ ही फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिसमौजूद रही

इटावा अब्दुल अंसारी बने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष

अब्दुल अंसारी बने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष

इटावा। व्यापारियों हितों के लिये सदैव संघर्षरत उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुति पर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने शहर के प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यवसायी अब्दुल अंसारी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुये कहा कि उनके मनोनयन से व्यापार मंडल मजबूत होगा। हमारा व्यापार मंडल अराजनैतिक संगठन है और हमेशा व्यापारी की जनसमस्याओं को तत्परता से उठाता है एवं समस्याओं का निस्तारण भी कराने में सदैव संघर्षरत रहता है। पचराह स्थित एफ.ए.फर्नीचर शोरूम पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में संग़ठन के पदाधिकारियों ने अब्दुल अंसारी का माला पहनाकर स्वागत करते हुये मनोनयन पत्र दिया। नव मनोनीत अब्दुल अंसारी ने कहा व्यापार मण्डल द्रारा जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा एवं सदैव व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रत्यनशील रहूँगा। कार्यक्रम के दौरान महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, शहर अध्यक्ष रजत जैन, पावेन्द्र शर्मा, ऋषि पोरवाल, गौरव जोशी मौजूद रहे। बधाई देने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, मोहसिन अली, बब्लू महिन्द्रा, मुन्ना बाबू सर्राफ, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, राजा गुप्ता, अवधेश सविता, आनंद मित्तल, नितिन वर्मा, अभिषेक गुप्ता, संजय वर्मा, आशीष पोरवाल, सिंद्धांत जैन, अनुज अग्निहोत्री, डॉ.प्रतीक गुप्ता, आकाश यादव, मोहसिन फरीदी, अनवार हुसैन, सरदार मनदीप सिंह, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के.यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, अमित कुमार तोमर, ईशान मंसूरी, ब्रजकिशोर, सादिक रहबर, मुस्तकीम राईन, वैद्य प्राणेश वर्मा, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, गुलशन महरोत्रा, जैनुल आबदीन, सैयद लकी, अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु.तहसीम, डीएस चौहान, अजीत कुमार, प्रमोद कठेरिया, विक्की गुप्ता, रफत अली खां, राकेश यादव टिल्लू, शिबू तौकीर आदि प्रमुख हैं।

इटावा ऊसराहार क्षेत्र में पेड़ से लटकी मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश

ऊसराहार क्षेत्र में पेड़ से लटकी मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश

इटावा। (ऊसराहार) थाना क्षेत्र के सरसई नावर मार्ग पर तोताराम की बगीची में एक लगभग 55 वर्ष के अधेड़ की फांसी के फन्दे पर लटकने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना ऊसराहार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कहा कि, मृतक की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है । थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया हुलिया देखने से मृतक मुस्लिम समाज का लग रहा है जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष की आंकी जा रही है अभी तक व्यक्ति अज्ञात ही है। पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवाया जा रहा है। मृतक की सही पहचान के लिए कानूनी कार्रवाई व घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

क्रिकेटर मिताली राज बनीं ऊषा इंटरनेशनल की ब्रैंड ऐम्बे सेडर

 

नई‍ दिल्लीी, 4 मार्च 2022 : ऊषा इंटरनेशनल ने आज भारत की महान महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज को अपनी सभी श्रेणी के उत्पा दों के लिये ब्रैंड ऐम्बेएसेडर बनाने की घोषणा की है। मिताली एक बेहतरीन बल्लेनबाज होने के साथ ही वर्तमान में भारतीय महिलाओं की राष्ट्री य क्रिकेट टेस्टह एवं ओडीआई टीम की कप्तारन हैं। अपने दो दशकों से भी अधिक के कॅरियर में मिताली ने कई रिकॉर्ड बनाये हैं। वह महिला अंतरराष्ट्री य क्रिकेट में सबसे ज्याददा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्हेंं विडसन लीडिंग वूमेन क्रिकेटर इन द वर्ल्डन (2017), अर्जुन अवार्ड (2003), पद्मश्री पुरस्कावर (2015) और मेजर ध्याडनचंद खेल रत्ने (2021) सहित गई पुरस्का7रों से नवाजा जा चुका है। ब्रैंड के साथ उनका यह सहयोग ऊषा के ‘प्लेक’ लोकाचार से बिल्कुनल सटीक मेल खाता है, जिसका उद्देश्य दर्शकों के बीच एक सक्रिय एवं स्व स्थप जीवनशैली को प्रोत्साकहित करना है।

कोमल मेहरा, हेड, स्पोंर्ट्स इनिशिएटिव्स एंड एसोसिएशन्सव, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, “मिताली राज को ब्रैंड ऐम्बेोसेडर बनाकर हम उन लाखों भारतीय महिलाओं को सलाम करते हैं, जो अपनी नई सोच एवं दृढ़-निश्चरय के साथ वर्तमान स्थिति को चुनौती देती हैं और विभिन्नस भूमिकाओं को बखूबी निभाती हैं। अपने पथ पर टिके रहने का मिताली का दृढ़ निश्चाय उन सभी महिलाओं के लिये प्रेरणाप्रद है, जो अपने सपनों को पूरा करने की राह पर अग्रसर हैं और पुरानी घिसी-पीटी रूढ़ीवादी मानसिकता को तोड़ रही हैं। ऊषा में, हम महिलाओं के अडिग जोश का जश्नग मनाते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों-स्पोहर्ट्स स्टेलडियम एवं बोर्डरूम, दोनों में ही भावी महिला अचीवर्स को पोषित करने में प्रमुख भूमिकायें निभाती हैं।”

भारत के अग्रणी कंज्यू मर ड्यूरेबल्सन ब्रैंड ऊषा इंटरनेशनल के साथ अपने सहयोग पर प्रतिक्रिया व्योक्तट करते हुये क्रिकेटर मिताली राज ने कहा, “ऊषा घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम है और मैं इसका नाम सुनते हुये बड़ी हुई हूं। चाहे सिलाई मशीन हों, पंखे या रसोई के उपकरण – ऊषा एक ऐसा ब्रैंड है, जो हमेशा ही अपने वादे पर खरा उतरता है। यह एक ऐसा ब्रैंड है, जिसके मूल्योंै की मैं कद्र करती हूं और मुझे ऐसा लगता है कि वे वाकई में हमारी बातों को सुनते और हमारी समस्या,ओं को सुलझाते हैं। मैंने ऊषा प्ले की खोज की है, जो ऊषा का एक अभिन्नब अंग है और यह युवाओं, खासतौर से लड़कियों को बुनियादी स्तलर पर सहयोग करते हुये उन्हें एक समावेशी मंच उपलब्धह कराता है, उन्हेंल खेल के मैदान पर बहुमूल्य‍ पाठ सिखा रहा है और सभी को एकसाथ खेलने का मौका देकर लिंग आधारित बंदिशों को तोड़ रहा है। उनका काम सराहनीय और दुर्लभ है तथा ऐसे ब्रैंड का प्रतिनिधित्वे करके मुझे गर्व हो रहा है।”

ऊषा इंटरनेशनल देश भर में खेल-कूद से संबंधित विभिन्ना पहलों को समर्थन एवं प्रोत्सा हन दे रही है। इनमें आईपीएल के लिये मुंबई इंडियन टीम के साथ लंबे समय से चला आ रहा सहयोग, अल्टी मेट फ्लाइंग डिस्क , देशी भारतीय क्षेत्रीय स्पोनर्ट्स जैसे कि कलारी, मल्ललखम्भल एवं सिएट खन्मं, विशिष्टभ रूप से सक्षम लोगों के लिये क्रिकेट, दृष्टिबाधितों के लिये स्पोीर्ट्स (एथलेटिक्स , कबड्डी, जूडो एवं पावरलिफ्टिंग) और साथ ही फुटबॉल शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिये www.usha.com पर लॉग इन करें और ट्विटर पर @UshaPlay और इंस्टाबग्राम पर @usha_play को फॉलो करें।

इटावा यूक्रेन से जुड़वा भाइयों में एक सुमित दिल्ली लौटा, दूसरे का इंतजार

यूक्रेन से जुड़वा भाइयों में एक सुमित दिल्ली लौटा, दूसरे का इंतजार

*जसवंतनगर में घर मे खुशी

जसवंतनगर(इटावा)। यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे जुड़वां भाइयों में से एक  सुमित यादव एक सप्ताह  की जद्दोजहद के बाद आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह कदम रखा। उसकी रूस और यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध के बीच भारत सरकार की मदद से वतन वापसी हुई है

जब इस संबंध में सुमित यादव के पिता शिक्षक अमरपाल यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अलख सुबह 3 बजे बुखारेस्ट एयरपोर्ट से उसे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट में बिठाया गया था जहां से लगभग 8 घंटे का सफर तय करने के बाद पूर्वान्ह 11 बजे वतन वापसी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली पर प्लेन उतरा। उसके बाद सुमित ने जमीन पर कदम रखने से पूर्व अपनी धरती मां का नमन किया।

घर वापसी पर सुमित के माता पिता एक तरफ खुशी का इजहार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ वहां पर दूसरे फंसे हुए बेटे अमित की चिंता सताए जा रही है। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसके स्वागत के लिए उसकी बहन तनु यादव पहुँची। भाई को लेकर अपने दिल्ली निवास पर ले कर गई।

इस सम्बन्ध में पिता ने बताया कि बेटा सुमित यादव दिल्ली में अपने चाचा के पास रुककर भाई अमित यादव की बाट जोह रहा है।  भाई भी जब वापस आ जायेगा ,तब बहन और चाचा के साथ दोनों अपने घर जसवंतनगर पर आएंगे।

फिरोजाबाद में दावत खाकर घर लौट रहे तीन किशोरों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।

 

फिरोजाबाद में दावत खाकर घर लौट रहे तीन किशोरों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।

एक किशोर की मौके पर ही हुई मौत दो घायल।

गुस्साए ग्रामीणों ने काटा सड़क पर हंगामा पुलिस ने समझा बुझा कर कराया शांत।

पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला गंगे के पास की घटना।

इटावा भरथना स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से मवेसी टकराया,घटना में इंजन फेल हुआ। चार घंटे की कवायद के बाद दूसरे इंजन से ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

भरथना

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से मवेसी टकराया,घटना में इंजन फेल हुआ। चार घंटे की कवायद के बाद दूसरे इंजन से ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेनों को लूप लाइन से धीमी रफ्तार से गुजारा गया।घटना में करीब आधा घटना रेल आवागमन बाधित रहा।

 

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर डाउन रेल लाइन पर  बुधवार की रात करीब 1:10 बजे इटावा से कानपुर की तरफ जा रही 2562 स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस स्टेशन से गुजरने से पहले प्लेटफॉर्म के पश्चमी छोर पर ट्रेन से एक मवेसी टकरा गया जिससे थोड़ी दूरी पर रेलवे फाटक संख्या 20 बी के पहले ट्रेन रुक गई।घटना में ट्रेन के प्रेशर पाइप फट गए और इंजन फेल हो गया।ट्रेन के लोको पायलट द्वारा घटना से टूंडला कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। इधर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर द्वारा  मैनलाइन पर रेल आवागमन बाधित नही होने की मंशा से लगभग पौन घंटे की कवायद के बाद खड़ी ट्रेन को पीछे कर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लाकर खड़ा किया गया जिसके बाद डाउन लूप लाइन से पीछे से आ रही ट्रेनों को धीमी रफ्तार  से निकाला गया।इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों द्वारा ट्रेन के प्रेशर पाइप बदले गए वही  साम्हो रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन आने पर लगभग चार घंटे बाद सुबह करीब 5 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जबकि तकनीकी खामी आए इंजन को अप लूप लाइन की ओर ले जाकर खड़ा किया गया।

स्टेशन अधीक्षक के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंजन से मवेसी टकरा गया था।जिससे इंजन में तकनीकी खामी आ गई थी, मैन लाइन पर खड़ी हुई ट्रेन को पीछे लाकर लूप लाइन क्लियर की गई जिससे पीछे से आ रही ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया।घटना में लगभग आधा घंटा रेल आवागमन प्रभावित हुआ है। दूसरा इंजन साम्हो स्टेशन से आने पर ट्रेन को सुबह करीब पांच बजे गंतव्य की ओर रवाना किया।