Tuesday , October 29 2024

Editor

भरथना यूक्रेन के खारकीव से ट्रेन द्वारा बॉर्डर की और शिवांग निकला है।

भरथना

यूक्रेन के खारकीव से ट्रेन द्वारा बॉर्डर की और शिवांग निकला है।

भरथना नगर के मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी सुरेंद्र दुबे आदि परिजनों ने बताया कि यूक्रेन के खारकीव में पुत्र शिवांग एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई को बीती 12 फरवरी को गया था,रूस व यूक्रेन में युद्ध होने से होस्टल के बंकर में रह रहा था,मंगलवार की शाम बेटे ने जानकारी दी है कि वह व उसके साथ लगभग 250 छात्र भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सुबह ट्रेन से पश्चमी बॉर्डर की तरफ निकेलगा।बॉर्डर पहुचकर ही बात कर पायेगा। बेटे की सकुशल वापसी को मां सीमा दुबे आदि परिजन भी परेशान है।

बताते चले मंगलवार को तहसीलदार प्रभात राय ने छात्र शिवांग की सकुशल वापसी के लिए परिजनों के बीच पहुचकर सांत्वना दी थी

औरैया,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस दिया ज्ञापन*

*औरैया,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस दिया ज्ञापन*

*दिबियापुर औरैया।* गत दिनों हुए विनय दीक्षित की निर्मम हत्या में हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं गांव के गरीब किसानों को बेवजह पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह विशाल काफिले के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरैया पहुंचे गांव वालों ने एसपी औरैया से गुहार लगाई हम लोगों को बेवजह परेशान ना किया जाए हम लोग डर की वजह से अपने खेतों में खड़ी फसल काटने भी नहीं जाते हैं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है पीड़ित के भाई रजनीश ने कहाजल्द से जल्द हत्यारों को जेल भेज उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कप्तान साहब औरैया से बैठकर बातचीत की सारी समस्याओं से अवगत कराया कप्तान साहब ने खुद मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया मृतक के भाई रजनीश दीक्षित ने लिखित में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चारों नाम दर्ज आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गांव के सीधे-साधे व्यक्तियों को बेवजह परेशान न किया जाए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,अखंड पाठ समापन के बाद हुआ विशाल भंडारा*

*औरैया,अखंड पाठ समापन के बाद हुआ विशाल भंडारा*

*फफूंद /औरैया।* कस्बा के मोहल्ला महाजनान में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अखंड पाठ का भव्य आयोजन किया गया था। जिसके समापन अवसर पर कन्या भोज तथा विशाल भंडारा किया गया।भंडारे में नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश त्रिपाठी , राजेश दुबे ,अरुण शुक्ला उर्फ मुन्ना पंडित ,ऋषि शुक्ला ,अवनीश शुक्ला ,भरत कुमार अग्रवाल ,मोहन अग्रवाल ,राजू पांडे , प्रकाश नारायण चौबे, बबलू चौबे ,प्रदीप पांडे,आशु शुक्ला, लल्ला शर्मा ,अशोक, राकेश ,सभासद राजेश त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, पूर्व सभासद रामू शुक्ला ,राजेश त्रिपाठी ,कन्हैया लाल शुक्ला ,गोविंद मिश्रा, सुबोध मिश्रा,शिवा शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा एक घण्टे जाम

औरैया,कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा एक घण्टे जाम

कंचौसी।औरैया रसूलाबाद रोड पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिग में लगे जाम में राहगीरों को एक घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी।बीआरएम मशीन ट्रैक मरम्मत का कार्य कर रही जिसके चलते रेलवे क्रासिंग खुल नही सकी, मरम्मत के चलते काशन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है, यहां से निकलने वाले लोगो को प्रतिदिन जाम की जाम का झाम झेलना पड़ता है। दिल्ली हावड़ा रूट दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन रहता है।फाटक खुलने के बाद वाहनों के आड़े-तिरछे घुस जाने से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है।गुरुवार को दो बजे फाटक बन्द होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। जब फाटक खुला तो वाहन निकालने की धमाचौकड़ी में ऐसा जाम लगा कि जो जहाँ वही फंसकर रह गया। वाहनों के आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण वाहनो की लम्बी लाइनें लग गई, लगभग एक घंटे चले जाम में बाजार में खरीदारी करने आये ग्रामीण तो फंसे रहे,रेलवे कर्मचारियों धीरे धीरे राहगीरों को क्रासिंग से निकाला।
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा युद्ध किसी समस्या का हल नही* *बच्चों की गुहार, बंद हो वार*

*युद्ध किसी समस्या का हल नही*

*बच्चों की गुहार, बंद हो वार*

इटावा : आज ज्ञान स्थली एकेडमी विजय नगर के बच्चों ने संदेश दिया कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है क्योंकि इसमें निर्दोष लोगों, बच्चों को जीवन हानि उठानी पडती है।
प्राप्त विवरण के अनुसार ज्ञान स्थली में एक विचार गोष्ठी का आयोजन रुस और युके्रेन में चल रहे युद्ध से होने वाले संहार व जनहानि के संदर्भ में आयोजित की गयी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह राजावत ने कहा कि युद्ध सिवाय बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं देता। दुनिया अभी अभी कोरोना जैसी महामारी से लड़कर बाहर आ रही है और ऐसे मंे राजनेताओं की महत्वाकाक्षांओं के कारण निर्दोष लोगों के घर द्वार तथा उनके जीवन के साथ आघात करना किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता है।
इसी संदर्भ को ध्यान में रखते हुये बच्चोें ने यह अपील की कि जीने का हक सबको है चाहे सैनिक हो या आम लोग उनको मात्र एक भूभाग के लिये युद्ध की बलि चढ़ाना कहां का न्याय है। इसमें छोटे छोटे मेरे जैसे बच्चो का क्या कसूर होता है। बच्चों ने कहा कि टीवी पर युद्ध के भयानक दृश्य देखकर व छोटे छोटे बच्चों को रोते देखकर उनका मन व्याकुल हो जाता है इसलिये वह दोनों देशों के राष्ट्ाध्यक्षों से यह प्रार्थना करते हैं कि यु़द्ध को तुरंत बंद किया जाये और आपस में बैठकर मामला को सुलझाया जाये। बच्चों ने अपने प्रधानमंत्री मोदी जी से भी अपील की कि वह दोनों देशों के युद्ध को बंद करवायें तथा वहां के बच्चों को स्कूल जानें दें तथा खेलने कूदने दें।

मैनपुरी: जुए का खेल और फिर विवाद, निशाना बना आठ माह का मासूम, दर्दनाक मौत–

*मैनपुरी: जुए का खेल और फिर विवाद, निशाना बना आठ माह का मासूम, दर्दनाक मौत——–*
जुए के खेल को लेकर हुए विवाद में आठ माह के मासूम की जान चली गई। आरोप है कि झगड़े को शांत कराने के दौरान मां की गोद से बच्चे को दूसरे पक्ष की महिला ने छीनकर जमीन पर पटक दिया।
मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव कनिकपुर सादा में बुधवार देर शाम झगड़े में चार माह के मासूम को विपक्षी महिला ने जमीन पर फेंक दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यहां की घटना
थाना क्षेत्र के गांव कनिकपुर सादा निवासी सत्यवीर के प्लॉट में बुधवार की शाम कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसे पीटकर घायल कर दिया था। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी। देर शाम उक्त विवाद को लेकर विपक्षी फिर से आ गए और झगड़ा करने लगे। इस दौरान सत्यवीर के भाई धर्मवीर की पत्नी झगड़े में बीच-बचाव करने के लिए आई।

आरोप है तभी एक विपक्षी महिला ने उसकी गोद से आठ माह के मासूम कार्तिक को छीन लिया और जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और जानकारी जुटाई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*दो के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर*
भारी निरीक्षक नरेंद्र पाल का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है

इटावा इकदिल थाना क्ष्रेत्र के भरथना रोड पर पेड़ पर एक युवक का शव लटका देख क्षेत्र में हड़कंप

इटावा के इकदिल थाना क्ष्रेत्र के भरथना रोड पर पेड़ पर एक युवक का शव लटका देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची। घटना की जानकारी इकदिल थानाध्यक्ष अल्मा अहिरवार को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे।

क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। मृतक की शिनाख्त प्रेम नारायण पुत्र स्वर्गीय श्रीकृष्ण (40) निवासी भोले प्रसाद का अड्डा नगला खादर थाना इकदिल के रूप में हुई। सीओ अमित कुमार ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर शव की जांच कराई। प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी लगाकर खुदकुशी लग रहा था।

जामुन के पेड़ पर लटका मिला शव

मृतक की पत्नी का कहना है, मेरे पति शाम को खाना खाकर घर पर बैठे थे। तभी रात्रि में लगभग समय 10:30 बजे दो लोग बाइक से आए और मेरे पति को कहीं ले गए। सुबह जानकारी मिली कि पति का शव जामुन के पेड़ पर लटका मिला है। मृतक के 4 बेटी और एक बेटा है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष द्वारा बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

इटावा अखिलेश यादव पर एफ आई आर हो सकती तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर क्यो नहीं

इटावा:-* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के द्वारा गत 20 फरवरी को मतदान के समय बूथ से बाहर मीडिया द्वारा फोटो खींचने पर उनके खिलाफ सैफई थाने में एफ आई आर हो जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री जी गोरखपुर में बूथ में फ़ोटो खिंचवा रहे है तो क्यो नही, यह कहना है सपा नेता उदयभान सिंह यादव का।

उदयभान सिंह यादव ने बताया कि आज मतदान के समय गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बूथ के अंदर इ वी एम के नजदीक खड़े होकर विक्ट्री चिन्ह दिखाते हुए मीडिया को फोटो देना आचार संहिता का उल्लंघन है।
इस उल्लंघन को लेकर सपा नेता उदय भान सिंह यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि स्वत: संज्ञान लेते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर एफ आई आर की कार्यवाही जाए जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता प्रभावी बनी रहे

औरैया,जनपद में पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान चलाया

औरैया,जनपद में पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान चलाया

*औरैया।* बुधवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद औरैया के समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में बैंक/एटीएम चेकिंग की गयी,चैकिंग के दौरान सी सी टी वी कैमरा,अलार्म, बैंक गार्ड व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया।
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा- डकैतों के नाम से विख्यात चम्बल के बीहड़ में चल रहा दंगल, राष्ट्रीय स्तर के पहलवान ले रहे भाग

इटावा- डकैतों के नाम से विख्यात चम्बल के बीहड़ में चल रहा दंगल, राष्ट्रीय स्तर के पहलवान ले रहे भाग, दंगल देखने पहुँचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने दंगल कुश्ती का लिया आनंद, सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहाँ अब चम्बल में विकास देखने को मिल रहा है बीहड़ में डकैतों की जगह राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दंगल कर रहे है,

वही इन दिनों प्रदेश में चल रहे राजनीतिक दंगल ( विधान सभा चुनाव ) को लेकर कहाँ आनेवाले 10 मार्च को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है इस मौके पर सांसद के साथ भाजपा महामंत्री प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता, दंगल आयोजक आलोक दुबे, महिंद्रा एजेंसी के मालिक पंकज तिवारी मौजूद रहे,