Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवस का प्रशिक्षण

*औरैया,स्वरोजगार शुरू कर दें दूसरों को रोजगार-*

*महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवस का प्रशिक्षण*

*फफूंद,औरैया।* ब्लाक अछल्दा के गाँव मिरगंवा में खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता शिविर शुरू किया गया।शिविर में शामिल ग्रामीणों को स्वरोजगार हेतु अनुदान के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ लोहरई के ग्राम प्रधान लालमन यादव ने किया।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे इस प्रकार के रोजगार परक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में आ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता है। केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण लघु उद्योग लगाकर विभाग द्वारा दिए जा रहे एक लाख का अनुदान ले सकते हैं।उन्होंने विभाग द्वारा दी जा रही अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया की गृह वैज्ञानिक डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन सभी को रोजगार जरूर प्रदान कर सकती है।इसलिए ग्रामीण नौकरी की तरफ ना भागकर स्वयं का रोजगार शुरू करें जिससे वे अपने साथ-साथ और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।उन्होंने क्षेत्रीय फसलों से संबंधित विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वैकुंठ नारायण मिश्रा द्वारा खाद्य पदार्थों को कैसे सुरक्षित किया जाता है तथा कैसे बिक्री करते हैं विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण शिविर में तीस ग्रामीणों ने प्रशिक्षण लिया।इस दौरान धर्मेंद्र व संजीव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कुण्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण*

*औरैया,कुण्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण*

*फफूद,औरैया।* प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द फफूद पर कुण्ठ रोगी अभियान को लेकर सुपरवाइजर, आशा,ऑगनवाड़ी कार्यकत्रीयों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दिवियापुर अधीक्षक डा० वी० पी० शाक्य के निर्देशन में सम्पन्न की गई। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पर प्रशिक्षण देते हुए एन,एम,एस,शिवेन्द्र सिंह चौहान ने कहाकि सरकार की मशा है कि कुष्ठ रोगी व्यक्ति को तुरन्त उपचार देकर ठीक किया जाये जिससे प्रदेश व समाज कुष्ठ रोग से मुक्त रहे। इसी क्रम में गुरुवार से कुष्ठ रोग खोजी अभियान चलेगा और घर घर जाकर सर्वे कार्य किया जायेगा इसके लिए टीमों का गठन किया गया है।टीम घर घर जाकर कुष्ठ रोग से सम्वर्धित जानकारियाँ देगी और यदि कोई कुष्ठ रोगी मिलता है तो उसको प्रा० स्वा० केन्द पर उपचार के लिए भेजेगी टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगी जिससे कोई कुण्ठ रोगी छुटने न पाये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपक कुमार फार्मेसिस्ट,सौरभ कश्यप,सोनू,माण्डवी पाल,मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,आटो पलटा दो लोग घायल* *कस्बा के दिबियापुर बाईपास की घटना*

*औरैया,आटो पलटा दो लोग घायल*

*कस्बा के दिबियापुर बाईपास की घटना*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा के दिबियापुर बाईपास मोड़ पर अचानक बेकाबू होकर आटो पलट गया। राहगीरों से ऑटो में दबी सवारियों को निकाला गया। जिसमें दो लोग घायल हो गये।
बुधवार की सुबह दिबियापुर से सवारी लेकर फफूंद आरहा आटो फफूंद कस्बा के दिबियापुर बाईपास पर पलट गया। जिससे उसमे बैठी सवारी अनुज पुत्र रवीन्द्र सिह भदौरिया निवासी आशु थाना सहायल बुरी तरह घायल हो गया। जब की दूसरी सवारी प्रियंका पत्नी सुल्तान सिह निवासी नगला बनी थाना बकेबर जिला इटावा भी घायल हो गई जिनके मामूली चोट आई है। आटो पलटे ही ड्राइवर आटो छोड़ कर भाग गया। वहा से निकल रहे राहगीरों ने सवारियों को बहार निकाला घायल को एम्बुलेंस की मदद से दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तथा आटो को थाने लेकर गई है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,गेल डीएवी का नया भवन नौनिहालों को समर्पित, कक्षाएं प्रारंभ

औरैया,गेल डीएवी का नया भवन नौनिहालों को समर्पित, कक्षाएं प्रारंभ

दिबियापुर,औरैया गेल डीएवी पब्लिक स्कूल अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित, नव निर्मित प्री प्राइमरी भवन मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ नौनिहालों को प्रयोग के लिए समर्पित कर दिया गया। इसी के साथ प्री प्राइमरी वर्ग की ऑफ लाइन कक्षाएं कल से प्रारंभ हो जाएंगी। इस अवसर पर वेदों की ऋचाओं के माध्यम से यज्ञ का आयोजन किया । इस वैदिक यज्ञ में गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक , प्रभारी अजय त्रिपाठी ने यजमान के रूप में उपस्थित थे, साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पत्री नारायण राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्रीमती अंजली त्रिपाठी और श्रीमती प्रिया पी एन राव ने इस यज्ञ में उनका साथ दिया। स्वस्ति वाचन, पूर्णाहुति और शांतिपाठ के उपरांत श्री त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए यह आशा व्यक्त करते हुए कहा की यह भव्य भवन निश्चित रूप से नौनिहालों के भविष्य को भव्यता प्रदान करेगा। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से नौनिहालों के पठान पठान में गुणवत्ता के स्तर पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री अशोक कुमार शर्मा ने दोनो अतिथियों को धन्यवाद दिया और अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए आश्वस्त किया, उन्होंने समय समय पर गेल से मिलने वाले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो की विद्यालय भवन लगभग २.९४ करोड़ की लागत से १५ माह के समय में बनकर १८२६ वर्ग मीटर में तैयार किया गया है l विद्यालय भवन में आठ कक्षाओं सहित ऑडियो विजुअल कक्ष, एक्टिविटी कक्ष, कंपोजिट लैब सहित स्टाफ रूम आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई है। भविष्य में भवन को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने और स्मार्ट बोर्ड्स की व्यवस्था पर भी कार्य चल रहा है।
कार्यकारी निदेशक श्री अजय त्रिपाठी ने सभी उपस्थित गेल डीएवी परिवार पर पुष्प वर्षा कर के उनके मंगलमय भविष्य की कामना की तदोपरांत सभी अतिथियों पर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर के सौभाग्य और सफलता की कामना की गई।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोहरई में हुआ

औरैया,तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोहरई में हुआ

*औरैया।* खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत
मिरगवा न्याय पंचायत कमारा में महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान लोहरई लालमन यादव द्वारा किया गया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे इस प्रकार के रोजगार परक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र में आ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता है। केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही इस योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा बताया कि लघु उद्योग लगाकर विभाग द्वारा दिए जा रहे एक लाख का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा दी जा रही अन्य योजना की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया की गृह वैज्ञानिक डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन सभी को रोजगार जरूर प्रदान कर सकती है अतः आप लोग नौकरी की तरफ ना भागकर स्वयं का रोजगार शुरू करें जिससे आप अपने साथ-साथ और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। तथा क्षेत्रीय फसलों से संबंधित विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वैकुंठ नारायण मिश्रा द्वारा खाद्य पदार्थों को कैसे सुरक्षित किया जाता है तथा कैसे बिक्री करते हैं विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र संजीव आदि लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

इटावा:* युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में रह रहे छात्रों को वापस लाने के प्रयास सरकार द्वारा शुरू कर दिए गए है। तहसीलदार सदर श्री राम यादव ने यूक्रेन में रह रहे जनपद वासियों के परिजनों के मिले

इटावा:* युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में रह रहे छात्रों को वापस लाने के प्रयास सरकार द्वारा शुरू कर दिए गए है। तहसीलदार सदर श्री राम यादव ने यूक्रेन में रह रहे जनपद वासियों के परिजनों के मिल कर छात्रों की वर्तमान स्तिथि की जानकारी ली और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के सरकारी प्रयासों के बारे में जानकारी दी। तहसीलदार सदर श्री राम यादव ने बताया कि सरकार यूक्रेन में रह रहे जनपद के छात्रों के लिये चिंतित है और उनको सुरक्षित वापस लाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है इसी सम्बन्ध में छात्रों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी वर्तमान स्तिथि के बारे में जानकारी ली गई है और उनको जल्द ही वापस लाया जाएगा

औरैया,एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को चालू किये जाने को लेकर अभिभावकों ने डीएम औरैया को सौंपा ज्ञापन*

*औरैया,एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को चालू किये जाने को लेकर अभिभावकों ने डीएम औरैया को सौंपा ज्ञापन*

*दिबियापुर,औरैया।*
एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को चालू किये जाने की एक बार फिर से आवाज उठने लगी है । अभिभावकों का आरोप है कि पूरे देश में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं लेकिन दिबियापुर से सटे एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों को प्रवेश नहीं दिये जा रहे हैं।
इसको लेकर बुधवार को करीब दर्जन से अधिक अभिभावको ने जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभिभावकों ने बताया कि पिछले दो साल से एनटीपीसी कैंपस में स्थित जिला के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय को बंद करने की बातें हो रही थी। इसी क्रम में सत्र 2021-22 में कक्षा 1 में प्रवेश नहीं लिया गया था जिसकी वजह से हमारे पाल्य केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गए। इस वर्ष भी विद्यालय से संपर्क करने पर सकारात्मक उत्तर नहीं मिल रहा है और कक्षा 1 और 2 में एनटीपीसी द्वारा प्रवेश के लिए मना किया जा रहा है। इसका प्रमाण ये है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर का नाम नहीं है, पोर्टल पर विद्यालय का नाम न होने का मतलब ये है कि पाल्यों प्रवेश नहीं लिया जायेगा। इसकी वजह से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है तथा जनता में काफी रोष हैं। फरवरी 2021 में इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया तथा राज्य सभा सांसद गीता शाक्य द्वारा लोकसभा तथा राज्य सभा में यह मुद्दा उठाया था तथा विद्यालय को विधिवत चलाने का अनुरोध किया था जिससे क्षेत्र की जनता को आश्वासन मिला था कि विद्यालय विधिवत चलेगा और पाल्यों का शिक्षण कार्य सही से होगा और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता रहेगा। परंतु इसके बावजूद विद्यालय में छात्रों का प्रवेश रोक कर विद्यालय बंद किया जा रहा है । उन्होंने जिलाधिकारी से केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर में प्रवेश प्रकिया जल्द प्रारंभ कराई जाने की मांग की , जिससे हमारे पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंता दूर हो सके। ज्ञापन देने वालो में रामूसिंह पूर्व प्रधान,अभिषेक चतुर्वेदी
सरोज चौधरी, प्रवीण कुमार कठेरिया हरी कृष्ण आर्य ,संदीप कुमार,प्रमोद राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,नौ मार्च से घर-घर तलाशे जाएंगे टीबी मरीज* *24 मार्च तक चलेगा अभियान*

*औरैया,नौ मार्च से घर-घर तलाशे जाएंगे टीबी मरीज*
*24 मार्च तक चलेगा अभियान*

*सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच व उपचार निशुल्क : डा. कुमार*

 

*औरैया।* देश से सन् 2025 तक टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। जिले में टीबी मरीजों को तलाश करने के लिए नौ से 24 मार्च तक घर-घर सर्वे अभियान चलाया जाएगा। इसके लिये आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं ली जाएंगी। अभियान के लिये जिला क्षय रोग विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा.अशोक कुमार ने बताया वैसे तो प्रधानमंत्री के आह्वान पर टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में अभियान को कुछ समय के लिये रोक दिया गया था। नौ से 24 मार्च तक फिर से पूरे जिले में घर-घर टीबी खोजो अभियान चलाया जा जाएगा। इसके लिये विभाग की ओर से टीमगठित की गयीं हैं। अभियान में विभाग की टीम के साथ आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटीलगायी गयी है।
उन्होंने बताया गत वर्ष दिसम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में 1829 और निजी चिकित्सालयों में 416 टीबी के मरीज मिले थे। जिनका विभाग की ओर से निशुल्क उपचार किया गया। इसमें 83% प्रतिशत मरीजों ने टीबी को मात दे दी है। उन्होंने बताया इस साल जनवरी माह से अब तक सरकारी चिकित्सालयों में 179 और व प्राइवेट चिकित्सालयों में 41 टीबी के मरीज मिल चुके हैं,जिनका उपचार विभाग की ओर से किया जा रहा है।
*बरतें सावधानी।* जिला कार्यक्रम समन्वयक श्याम कुमार ने बताया अगर 15 दिन और उससे अधिक दिन तक खांसी और बुखार रहता है। रात को सोते समय पसीना आए और तेजी से वजन गिर रहा है तो यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया टीबी की बीमारी सांस जरिए फैलती है। अगर उपचार और जांच में मरीज देर करता है तो परिवार के अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि समय पर जांच करवा ली जाए। उन्होंने बताया सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी से संबंधित सभी जांच और उपचार की सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है। जिले में 890 डाट केन्द्र कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा- टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। पूरा इलाज कराने पर यह पूरी तरह समाप्त हो जाती है। इलाज को शुरू करने के उपरांत बीच में कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
*यह हैं टी.बी.रोग के लक्षण* तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी आना। खांसी में खून आना, सीने में दर्द तथा खांसने में दर्द। लगातार वजन कम होना, रात में पसीना आना, भूख न लगना। यदि किसी में इस तरह के लक्षण नजर आये तो जांच अवश्य करायें।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,डीएम, एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण*

  1. *औरैया,डीएम, एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण*

*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा ने सयुक्तरूप से आगामी 10 मार्च को होने वाले विधान सभा चुनाव मतगणना को निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराये जाने के हेतु मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैरीकेटिंग,बिजली, वाहन पार्किग आदि के बारे में निरीक्षण किया गया जो भी कमियां पायी उसे दुरूस्त कराने के लिये संबन्धित को निर्देशित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,गोवध निवारण अधिनियम ,गैगेस्टर एक्ट आदि में अलग अलग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

*औरैया,गोवध निवारण अधिनियम ,गैगेस्टर एक्ट आदि में अलग अलग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया*। थाना अजीतमल के उ0नि0 अरविंद तरार द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त बॉबी पुत्र नईम निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 45/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। वहीं थाना अजीतमल के उ0नि0 अरविंद तरार व उ0नि0 राकेश मोहन द्वारा गस्त के दौरान गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रामू उर्फ सौरभ पुत्र तर्जन सिंह निवासी पचदेवरा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया , अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 46/ 22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मे वाछिंत था । उधर उ0नि0 शूरवीर सिंह द्वारा अभियुक्त श्रीकांत पुत्र जगन्नाथ निवासी हैदरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 491/19 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना अजीतमल मे वारंटी था।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद