Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हुई बैठक*

*औरैया,12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हुई बैठक*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार 12 मार्च 2022 को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बुधवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा बैंकों व बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलह समझौते के माध्यम से संबंधित मामले निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता शिवम शर्मा ने बताया है कि नोडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार द्वारा कम ऋण वसूली कर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से आम जनमानस से राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक से अधिक मामले निस्तारित कराने की अपील की गई। सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर सिविल वाद राजस्व वाद क्रिमिनल कंपाउंडेविल दंडिक वाद बिजली चोरी से संबंधित वाद स्टांप वाद श्रम संबंधी वाद धारा 138 एन आई एक्ट के वाद भूमि अधिग्रहण वाद नगर पालिका से संबंधित वाद बैंक रिकवरी व अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते से निस्तारित कराने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा भरथना जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

भरथना

जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विषयवस्तु से सम्बन्धित विभिन्न वीडियो, लघु फिल्मस् आदि के सहयोग से महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बुधवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ बतौर अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी, राज्य स्तरीय सन्दर्भदाता रेणु सिंह व अर्चना पाण्डेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यशाला के दौरान जेण्डर इक्विटी तथा जेण्डर इक्विलिटी पर विस्तारपूर्वक चर्चा के साथ अन्तर स्पष्ट किया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने बताया कि कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विषयवस्तु से सम्बन्धित विभिन्न वीडियो क्लिप्स, लघु फिल्म के द्वारा लिंग भेद, घरेलू हिंसा, भू्रण हत्या, दहेज जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वहीं राज्य स्तरीय सन्दर्भदाता रेणु सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मौजूद प्रधानाध्यापकों को स्वशक्ति, कोमल, सहेली की पहेली जैसी बालिका सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों को विद्यालयों में बच्चों को दिखाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं प्रतिभागियों द्वारा अपने कार्य एवं व्यवहार में लैंगिग समानता लागू करने का संकल्प लिया गया। साथ ही अर्चना पाण्डेय ने कहा कि सदियों से बेटा-बेटी/महिला-पुरूष के भेद को समाप्त कर जागरूकता फैलाने में यह कार्यशाला बहुत ही प्रभावशाली साबित हुई है। उन्होंने इस भेदभाव को मिटाकर समाज की मनोवृत्ति में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला के अवसर पर राज्य संसाधन समूह के सदस्य संजीव चतुर्वेदी, मिथलेश, पवन दीक्षित, विष्णु यादव, मो0 सलीम के अलावा असित पाल, शशि यादव, आदित्य यादव सहित विकास खण्ड स्तरीय समस्त प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति रही।

इटावा भरथना नगर पालिका परिषद भरथना कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दृष्टिगत पालिका कार्यालय मे स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दृष्टिगत पालिका कार्यालय मे स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

गोष्ठी का दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील कुमार एवं अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल द्वारा उपस्थित सफाई नायकों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दृष्टिगत की जाने वाली कार्यवाही जैसे डोर टू डोर सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग उठाना, नियमित प्रत्येक गली व प्रत्येक मोहल्ले की सफाई करना, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दृष्टिगत आम नागरिकों के सहयोग हेतु उन्हें प्रेरित करना, मोबाइल पर सिटीजनफीडबैक प्राप्त करना, आम नागरिकों की शिकायत का समय से निस्तारण करना, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई कराना, नगर में उत्पन्न होने वाली कूड़े का समय से निस्तारण एवं समय से उठना, गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत कार्रवाई करना के संबंध में अवगत कराया गया l

इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह, अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल, के द्वारा पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों एवं सफाई नायकों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रमाण पत्र, एवं सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे गम बूट, मास्क, ग्लब्स, आदि वितरित किए l

कार्यक्रम में सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, सफाई नायक महेश चंद ,राजकुमार ,सुमित कुमार, रामकिशन वर्मा, विमल कुमार सफाई कर्मी रवि, शिवराम, सागर, अर्जुन, कमलेश, साहिल अजय आदि उपस्थित रहे l

फ़ोटो

औरैया,विद्या मंदिर दिबियापुर में क्षेत्रीय विज्ञान मेला के विजेता छात्र का हुआ सम्मान*

*औरैया,विद्या मंदिर दिबियापुर में क्षेत्रीय विज्ञान मेला के विजेता छात्र का हुआ सम्मान*

*दिबियापुर,औरैया।* सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज दिबियापुर के छात्र शशांक तिवारी कक्षा द्वादश ने क्षेत्रीय गणित /विज्ञान मेला में गणित प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीते 24 व 25 फरवरी को लंका रोड बिंदकी, फतेहपुर में क्षेत्रीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था, कानपुर प्रान्त के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर के छात्र शशांक तिवारी ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीतकर न केवल विद्यालय का अपितु पूरे कानपुर प्रान्त का नाम रोशन किया।
क्षेत्रीय विज्ञान मेले में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र के सम्मान हेतु विद्यालय के विवेकानंद सभागार में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने विजेता छात्र को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने विजेता छात्र को बधाई देते हुये कहा कि सफलता का कोई शाॅटर्कट नहीं होता है जीवन में किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए सच्ची लगन व कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है अतः हमें कभी भी इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जनपद के तीन शिक्षकों का जालौन में हुआ सम्मान*

*औरैया,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जनपद के तीन शिक्षकों का जालौन में हुआ सम्मान*

*शिक्षक मनीष कुमार, रामेन्द्र सिंह कुशवाहा और संध्या राजपूत हैं शामिल*

*दिबियापुर,औरैया।* बीते सोमवार को जालौन जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने औरैया जनपद के तीन शिक्षकों को उनके वैज्ञानिक और रचनात्मक कार्यों के दृष्टिगत विज्ञान दिवस पर आयोजित जालौन उत्सव फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जस्ट) में सम्मानित किया । इन तीनों शिक्षकों में क्रमशः राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार, स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा और कानपुर देहात के राजकीय इण्टर कालेज रसूलाबाद में भौतिक विज्ञान विषय के प्रवक्ता पद पर कार्यरत दिबियापुर निवासी कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की पुत्रवधू संध्या राजपूत शामिल हैं ।
जिलाधिकारी जालौन के नेतृत्व में वहां पर छोटे बच्चों को विज्ञान में रुचि एवं उत्साह को जागृत करने के लिए तीन वर्ष पहले कौन बनेगा नन्हा कलाम नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, जिसके सूत्रधार जालौन के जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल हैं । उनकी इस योजना के शुरुआती चरण से ही औरैया के इन शिक्षकों का उनके शिक्षक प्रशिक्षण एवं छात्र कार्यशालाओं में संदर्भ दाता के रूप में विशेष योगदान रहा है । आज यह प्रोजेक्ट नेशनल अवार्ड पा चुका है और साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसे लागू करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा मान्यता प्रदान की गई है । इस प्रोजेक्ट का नाम यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है ।
नवाचारी कार्यक्रम कौन बनेगा नन्हा कलाम और इंस्पायर अवार्ड योजना में जालौन जनपद के छात्रों का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन होने के कारण राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडल्स का मूल्यांकन एवं उनके विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट से जुड़े शिक्षकों, प्रशिक्षकों और संदर्भदाताओं को भी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें औरैया से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार, भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं भौतिकी प्रवक्ता संध्या राजपूत शामिल रहे । उन्हें शॉल ओढ़ाकर मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा भरथना  बम भोले….के उद्धघोषों ने शिवालय गुंजायमान रहे।महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शिवमंदिरों पर कांवरियों व शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी

भरथना

“ब बम भोले….के उद्धघोषों ने शिवालय गुंजायमान रहे।महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शिवमंदिरों पर कांवरियों व शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी

मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर भोर होते ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का आने का क्रम शुरू हो गया जिन्होंने हाथों में पूजा की थाल लिए पावन शिवलिंग पर बेलपत्री आदि का अर्पण कर दूध चढ़ाया।साथ ही कांवरियों के जत्थों का भी पहुचने का क्रम पूरे दिन जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने का जारी बना रहा। मंदिर में आने वालों श्रद्धालुओं की भीड़ के नियंत्रण करने के लिए मंदिर सेवाकर्मी व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बनी रही।

 

भरथना-विधूना रोड स्थित छोला मन्दिर परिसर में  शिव मन्दिर में भी शिवभक्तों का जमावड़ा लगा रहा

इसके अलावा मिडिल स्कूल के श्रीनर्मदेश्वर महाराज, होमगंज स्थित भोलेकुटी, मोती मन्दिर, उपडाकघर परिसर में नरसिंह मन्दिर के मोहल्ला गिरधारीपुरा के शिव मठिया पर शिवभक्तों ने पूजा अर्चना की जहां पूर्व सभासद कैलाश नारायण ओझा,संजीव शर्मा,सोनू शर्मा आदि द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया

इटावा यूक्रेन के खरकीव में आज एक भारतीय छात्र की मौत के बाद इटावा के छात्रों के परिजन चिंतित

इटावा यूक्रेन के खरकीव में आज एक भारतीय छात्र की मौत के बाद खरकीव में फंसे इटावा निवासी छात्र मुहम्मद अर्सलान के परिजनों की चिंता बडी परिजनों ने सरकार से जल्द खरकीव से सुरक्षित बच्चो को निकालने की लगाई गुहार छात्र से वीडियो कॉल करते वक़्त भाभी के छलके आंसू,

   छात्र के पिता इदरीस अंसारी ने बताया यूक्रेन में फंसे बच्चो को नही मिल रही मदद अपनी रिस्क पर बॉर्डर से लगे देशों तक जैसे तैसे पहुँच रहे है बच्चे, सरकार को चाहिए कि यूक्रेन के अंदर से बच्चो को सुरक्षित निकालने के लिए कदम उठाए सरकार

औरैया,महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव*

*औरैया,महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव*

 

*फफूंद,औरैया।* महाशिवरात्रि का पर्व आज मंगलवार को देश भर में मनाया जा रहा है भक्तों की सुबह से भारी भीड़ उमड़ने शुरू हो गई। आस्था और श्रद्धा के चलते बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पहुंच रहे हैं वहां पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है जो देर रात तक जारी रहेगी।
नगर के पाता चौराहे पर स्थित मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा वहीं मंदिर परिसर में हवन पूजन कार्यक्रम चलता रहा। हवन पूजन के बाद भोलेनाथ की प्रसाद वितरण हुआ हर बर्ष की भांति मुहल्ले के समाजसेवी इस मंदिर में हवन पूजन कराते रहते हैं।
वही नगर फफूंद के छोटे बड़े मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा कही-कही डीजे की धुन पर भक्तगण थिरकते नजर आए जगह -जगह महाशिवरात्रि पर्व पर समाजसेवियों ने प्रसादी वितरण की इस मौके पर अखिलेश कटिहार, बबलू यादव,बाबाजी यादव, कन्हैया लाल दिवाकर, पिंटू दिवाकर, लज्जा राम नायक,वीरेंद्र कुशवाहा, मोहित राजपूत, श्याम जी दुबे, प्रहलाद राजपूत अहवरन राजपूत, राकेश राजपूत, गौरव बाबू, मुकेश राजपूत, अनूप कुमार, शिवम शुक्ला,चैयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला,आदि सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Gujarat : महाशिवरात्रिः प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव जी की लाइव आरती के ऑनलाइन दर्शन Koo App पर

 

महाशिवरात्रि के मौके पर देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। इस महत्वपूर्ण दिन दुनिया भर में मौजूद भक्तों के लिए देवों के देव महादेव के पहले ज्योतिर्लिंग यानी सोमनाथ स्थित श्री सोमनाथ महादेव जी की लाइव आरती के साथ ही दर्शन कू ऐप पर किए जा सकते हैं।

इस संबंध में देश के प्रमुख मंदिर सोमनाथ ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल (@SomnathTempleOfficial) के जरिये अपने पेज की पहली पोस्ट पर श्री सोमनाथ महादेव जी के लाइव दर्शन दिए जा रहे हैं।
वहीं, सोमनाथ मंदिर ने अपनी दूसरी कू पोस्ट में लिखा, “पञ्चाक्षरमिदं पुण्यं यः पठेच्छिव सन्निधौ। शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते॥
जो शिव के समीप इस पंचाक्षप का पाठ करते हैं, वे शिव के निवास को प्राप्त करेंगे और आनंद लेंगे।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का वर्णन शिव पुराण में है, यह मंत्र का जाप महा शिवरात्रि के दिन करना श्रेष्ठ माना जाता है। और खासकर ज्योर्तिलिंग में यह मंत्रजाप करना उत्तम माना जाता है।
आओ हम से मिलकर इस महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि को श्री सोमनाथ ट्रस्ट के सोशल मीडिया के माध्यम से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव जी को ऑनलाइन ॐ नमः शिवाय पंचाक्षर मंत्रजाप अर्पण करें और महादेव की कृपा प्राप्त करें।”

इतना ही नहीं, मंदिर ने अपनी पोस्ट के अंत में इसका वक्त भी बताया। यानी 1 मार्च 2022 को यूजर्स मध्यरात्रि को 12 बजे श्री सोमनाथ महादेव जी के दर्शन करने के साथ ही इसमें शामिल हो सकेंगे।

आकांक्षा शर्मा और रैपर बैरागी ने बादशाह और जैकलीन के चार्टबस्टर नंबर ‘पानीपानी’ के अनूठे संस्करण के साथ राजस्थान में मचाई धूम

 

मुंबई, मार्च 2022: यूट्यूब पर 650 मिलियन से अधिक व्यूज़ के साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हुए, बॉलीवुड के चहेते रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस का 2021 बिलबोर्ड हिट ‘पानीपानी’ पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरवशाली ट्रैक को और भी अधिक खूबसूरत बनाते हुए, लोकप्रिय राजस्थानी सुपरस्टार- आकांक्षा शर्मा और लाजवाब हिप हॉपर- रैपर बैरागी ने इस दिल छू लेने वाले ट्रैक की प्रस्तुति के साथ समूचे राजस्थान राज्य को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

बादशाह द्वारा दिए गए पेपी लिरिक्स और म्यूजिक को टटोलते हुए, यह सॉन्ग मस्ती और ग्लैमर से भरपूर है। स्पार्क और स्वैग के साथ शूट किया गया यह वीडियो उस चंचलता को बखूबी दर्शाता है, जिसकी भरमार मूल वीडियो में देखी गई थी।

इस अभूतपूर्व सॉन्ग को रि-क्रिएट करते हुए आकांक्षा शर्मा ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मुझे सारेगामा के साथ सुपरहिट सॉन्ग ‘पानीपानी’ को राजस्थानी भाषा में रि-क्रिएट करने का खूबसूरत मौका मिला। सॉन्ग को बेहद कम समय में मिली शानदार प्रतिक्रिया के लिए मैं अपने दर्शकों की तहे-दिल से शुक्रगुजार हूँ।”

इस आइकॉनिक सॉन्ग के लिए रैपिंग करते हुए रैपर बैरागी ने कहा, “आकांक्षा के साथ ‘पानीपानी’ के राजस्थानी संस्करण पर काम करना एक अद्भुत अनुभव था। हमने सॉन्ग को स्थानीय देसी टच देने की पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह री-क्रिएशन पसंद आएगा।”

इस डांस एंथम को आप सारेगामा के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं:
https://bit.ly/PaaniPaaniRajasthani

सारेगामा इंडिया के बारे में:
सारेगामा इंडिया लिमिटेड, जिसे पहले द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, आरपीएसजी ग्रुप की कंपनी है। सारेगामा के पास भारत में सबसे बड़ा म्यूजिक कलेक्शन है और यह दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक है। भारत में अब तक रिकॉर्ड किए गए सभी म्यूजिक के लगभग 50 प्रतिशत का स्वामित्व, सारेगामा को देश की म्यूजिक विरासत का सबसे आधिकारिक मंच बनाता है। सारेगामा ने मनोरंजन की अन्य शाखाओं- प्रकाशन, फिल्म निर्माण और डिजिटल कॉन्टेंट में भी तेजी से विस्तार किया है।