Monday , October 28 2024

Editor

महिला दिवस के अवसर पर उपलब्धज है सभी महिलाओं के लिए उपहार

 

हम अपने जीवन में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाली महिलाओं के कर्जदार हैं। हरेक महिला अपने अंदाज में विशेष और प्रतिभाशाली होती है इसलिए वह अपने जीवन में अलग-अलग भूमिकाएं निभाती है। चाहे हालात जैसे भी हों, वह मुश्किल से मुश्किल घड़ी में किसी न किसी रूप में हमारे लिए एक सहारा बनती हैं। हमारे व्यक्तित्व को उस अंदाज में ढालती हैं, जो आज हम हैं। इसलिए यह काफी अच्छा होगा कि हम उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाएं। क्या यह सच नहीं है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हें एक विशेष उपहार देना कैसा रहेगा, जो उनसे हमारी ममता, लगाव और प्यार का इज़हार कर सके। इसके साथ ही हम इस उपहार से अपने जीवन में अलग-अलग रूप में मौजूद महिलाओं के उन कार्यों के प्रति कृतज्ञता जता सकते हैं, जो वह हमारे लिए करती हैं। या हम उन्हें द हैब बाई ऊषा में सिलाई की कार्यशाला में शामिल होने का तोहफा देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं, जिससे वह अपने जीवन के जादुई और यादगार पलों को अपने मनचाहे अंदाज में संजो सकें।

लॉयन ब्रोच-यह उस ताकत का प्रतीक है, जिसकी मिसाल वह स्वरयं हैं।

यह अनोखे कसीदाकारी से लैस ब्रोच जीवन में उन मजबूत और साहसी महिलाओं का प्रतीक हैं, जिसकी मिसाल वह हैं। हरेक व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी रूप में ऐसी महिलाएं होती है, जो उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा का माहौल बनाती है। हर एक मुश्किल घड़ी में वह उनके पीछे स्तंभ बनकर खड़ी रहती हैं। यह ब्रोच कई तरीकों से पहना जा सकता है। वह इसे अपनी मनपसंद शर्ट या जैकेट में लगा सकती हैं। यह इस बात का प्रतीक होगा कि लोग महिलाओं की ओर प्रेरणा हासिल करने के लिए देखते हैं और किस तरह वह अपनी उलझनों और संघर्षों के बावजूद लगातार बेहतर भविष्य की राह बनाती रहती हैं। वह इसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर अपने पसंदीदा बैग में भी लगा सकती है। सब छोड़िए, जो भी इस ब्रोच को हासिल करेगा, वह इस पर फिदा हुए बिना नहीं रहेगा।

खूबसूरत पाउच-यह पाउच उनके लिए हैं, जो हमारे जीवन में रफ्तार लाती हैं-चाहे आप महिलाओं से पूछकर देख सकते हैं, कई महिलाओं के लिए खूबसूरत पाउच से बढ़कर कुछ नहीं होता। यह ट्रेंडी और खूबसूरत पाउच सफर में रहने वाली उन महिलाओं के लिए है, जो दूसरों की मदद करती है और लोगों को यह दिखाती है कि किस तरह उन्हें अपनी जिंदगी को संगठित करना पड़ेगा। यह आपको सिखाती हैं कि किस तरह अपने कार्यों, अपने दिनों और अपने माहौल को संगठित कर सकते हैं, जिससे आप ज्यादा व्यवस्थित जिंदगी गुजार सकें। वह खुद भी पूरी दक्षता से घरेलू कार्यों समेत अपने अभी कार्यों को करती हैं। अनोखी कसीदाकारी से लैस पाउच गिफ्ट कर आप उन्हें यह दिखा देंगे कि जिस तरह वह आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करती है, आप उनकी किस तरह सराहना करते हैं।

फ्लावर आर्ट- यह गिफ्ट उन महिलाओं के लिए है, जो खुले दिल से हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती हैं: वह कला की कद्रदान होती हैं और इस ग्रह और अपने परिवार के सदस्यों के लिए मजबूती और स्थायित्व का प्रतीक हैं। यह आकर्षक आर्टपीस कुछ ऐसा रोमांचक गिफ्ट रहेगा, जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इससे वह हमेशा नई-नई चीजें बनाने का आनंद ले सकेंगी और अपनी प्रतिभा को दूसरों को दिखा सकेंगी।

ट्रेंडी बैग- इसमें हर वह चीज रख सकते हैं जिसकी जरूरत सफर में होगी :इस बैग में सफर करने वाली महिलाएं कितना सामान ले जा सकती हैं, यह अपने आप में खूबसूरत रहस्य है। यह उस जादूगर के बैग की तरह है, जिसमें वह अपनी जरूरत का सारा सामान ले जा सकती है। अपने पसंदीदा लोगों के लिए इस बैग में सरप्राइज गिफ्ट और ट्रीट ले जा सकती है। अगर आप महिलाओं की ओर से किए जा रहे इन कार्यों और सेवाओं का आनंद ले रहे हैं तो क्या आपको नहीं लगता यह मौका आपको उन्हें कुछ लौटाने का है। आप यह सुपरकूल बैग देकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जता सकते हैं और फिर देखिएगा कि आपके जीवन में इतनी खुशियां बिखरती हैं। वह अपने जीवन को मजेदार बनाने और अपने दिन को स्पेशल बनाने के लिए इस बैग को सफर में अपने साथ ले जा सकती हैं। दरअसल सीधी बात यह है कि आप उन्हें पाउच या बैग गिफ्ट क्यों नहीं करते, जिससे आप हमेशा के लिए उनके दिल को जीत सकेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आइए, #BreakTheBias (#भेदभावकोदूरकरें)। यह आपके लिए अपने जीवन में मौजूद महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का मौका है। आप उन्हें समझिए, उन्हें गले लगाइए। सभी की जीत की स्थिति वाले इस अवसर को अपने हाथों से मत जाने दीजिए। इसलिए जल्दी कीजिए और उन्हें द हब बाई ऊषा का गिफ्ट दीजिए। जिससे आप उन्हें अपने प्यार की झलक दिखा सकें।

अधिक जानकारी के लिए www.thehab.in या www.ushasew.com देखें।

इटावा: अपने दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर दबंगो ने एक परिवार पर धार दार हथियारों से किया हमला

 

इटावा: अपने दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर दबंगो ने एक परिवार पर धार दार हथियारों से किया हमला

महिला समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल

दबंगो ने कुल्हाड़ी से किया हमला, दो भाइयों के सिर में गंभीर चोटें

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरविया टोला का मामला

इटावा रूस के हमले में एक भारतीय छात्र की मौत की खबर, यूक्रेन के खारकीव में बारूदी धमाके में एक भारतीय छात्र की मौत

 

 

यूक्रेन:- रूस के हमले में एक भारतीय छात्र की मौत की खबर, यूक्रेन के खारकीव में बारूदी धमाके में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी।यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस बीच वहां फंसे भारतीयों को सख्त एडवाइजरी जारी हुई है. इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को जल्द से जल्द छोड़ दें*

इटावा महा शिवरात्रि पर गंगाजल लाने वाला को स्टाल लगाकर युवा करा रहे है जलपान

*महाशिवरात्रि के पावन पर्व के चलते फर्रुखाबाद के श्रृंगीरामपुर गंगा घाट से कांवड से गंगाजल भरकर पैदल मध्यप्रदेश के गांवों को जाने बाले काबरियों का लखना बाईपास तिराहे पर युवाओं की टीम ने स्टाल लगाकर थके हारे कावंरियों को जलपान स्टाल लगाया गया। इस मौके पर समाजसेवी सभासद शिवकुमार सिंह चौहान व युवा अभिमन्यु सिंह चौहान, अश्वनी प्रताप सिंह,विनययादव सम्मी एडवोकेट, अमन सोनी,सौरभ सिंह चौहान,अमन शिवहरे,अभय चतुर्वेदी, विशाल सोनी,अमन पाठक हैप्पी,हिमांशु राठौर, बिशाल चतुर्वेदी, शिवम पाल,आशीष सेंगर,प्रिंस जैन,ऋषभ जैन के द्वारा फलाहार,पेठा,तले आलू,चाय का स्टाल लगाकर फर्रुखाबाद स्थित श्रृंगीरामपुर गंगाघाट से जलभरकर पैदल मध्यप्रदेश के लिए निकल रहे काबंरियों को फलाहार कराया गया। व आराम करने के लिए लेटने बैठने की व्यवस्था की गयी

इटावा *बम बम के नारों से गुंजायमान हुआ संपूर्ण वातावरण पत्थर दिलों की भी श्रद्धा सनातन धर्म से जुडी दिखाई दी

*बम बम के नारों से गुंजायमान हुआ संपूर्ण वातावरण पत्थर दिलों की भी श्रद्धा सनातन धर्म से जुडी दिखाई दी*

– भारेश्वरधाम भरेह में कांवड़ियों ने चढ़ाईं कावरें, मनोतियाँ मनाई,यहां पर श्रीमद भगवत कथा का भी हो रहा विशाल आयोजन
– कुंडेश्वर महादेव और हिडम्बेश्वर महादेव मंदिर हमीरपुरा पर भी देखने को मिला भक्तों का उफान
– पुरुष और महिलाओं ने भी श्रद्धा और भक्ति का किया प्रदर्शन


*(डॉक्टर एसबीएस चौहान)*
चकरनगर/इटावा। महाशिवरात्रि पर्व पर इटावा और आसपास के कांवरिया फर्रुखाबाद जिले के श्रंगीरामपुर से गंगाजल लेकर आते हैं। इन कांवड़ियों के लिए रोडवेज ने 50 अतिरिक्त बसें लगाईं थीं। इन बसों की सेवाएं 26 फरवरी से इटावा डिपो से आरंभ कर दी गई थीं। कांवड़ियों ने श्रद्धा भाव के साथ अर्थ का सार्थक व्यय और शारीरिक मशक्कत करते हुए कुंडेश्वर महादेव, भारेश्वर धाम मंदिर भरेह,हिडम्बेश्वर महादेव मंदिर हमीरपुरा के साथ-साथ जनपद के सैकड़ों शिवालयों में जलाभिषेक किया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि रीजन के इटावा डिपो से 26, औरैया, शिकोहाबाद, बेवर और मैनपुरी डिपो से 6-6 बसें कांवड़ियों के सुविधा हेतु लगाई गई थीं।चकरनगर क्षेत्र के दर्जनों शिवालय और अन्य देवी-देवताओं के स्थानों की साज-सज्जा 26 तारीख से ही कर ली गई थी। कांवड़ियों के स्वागत हेतु हर गांव में कई कई जगहों पर स्वागत हेतु ग्राम वासियों के द्वारा व्यवस्था की गई थी। बड़े ही श्रद्धा और भाव के साथ श्रृंगीऋषि धाम से आई काँवरों के भक्तों ने अपनी अपनी मन्नतें मनाते हुए शिवालयों, देवा लयों में जलाभिषेक किया। क्षीरेंद्र अवस्थी बताते हैं कि हिडम्बेश्वर महादेव मंदिर हमीरपुरा मैं “बम बम भोले की गूंज के साथ कंधों पर कांवर लिए अनेक समूहों में जाने वाले भक्तों की टोलियां भगवान शिव मंदिर हमीरपुरा पर पहुंची जहां भक्तों की इच्छा अति प्राचीन काल से पूरी हो रही है और आज भी अनवरत जारी है,भारी संख्या में लोगों ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध शिवलिंग की पूजा करने और गंगा जल अर्पित करने के लिए इस स्थान पर पहुंचे” यह प्राचीन शिव मंदिर सब्दलपुरा में यमुना नदी के कगारों पर दुर्गम जंगल में स्थित है। बताया जाता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना महाभारत काल में भीम ने की थी। दूसरी तरफ सिद्धनाथ स्थान चंबल की कतारों में स्थापित है वहां भी भक्तों ने जलाभिषेक किया। भारेश्वर मंदिर भरेह मैं भी भक्तों ने बड़ी ही उत्सुकता और हर्षोल्लास के साथ भगवान पर जलाभिषेक किया। कुंडेश्वर धाम में स्थापित भगवान शंकर के मंदिर में भी कांवड़ियों ने बड़े ही लग्न और विश्वास के साथ जलाभिषेक किया। इस संवाददाता ने भरेह भारेश्वर मंदिर मैं उपस्थित तहसीलदार श्रीमती मोनालिसा जी व चकरनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश बिष्ट अपने हमराही कई थानाध्यक्षों के साथ जो प्रशासनिक व्यवस्था में पूरी मशक्कत के साथ लगे हुए थे कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की अड़चन और परेशानी ना हो के लिए जी जान से जुटे हुए थे। कांवड़ियों की तरह धूप की भी परवाह किए बिना तपस्या इनकी कांवरियों से कम नहीं दिख रही थी। सभी श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रद्धा भाव के साथ जगह जगह पर स्थापित शिवालयों देवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चन किया।

औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नगर के शैक्षणिक संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने विवेक से कई तरह के मॉडल तैयार किये। बच्चो में मॉडल तैयार करते समय काफी उत्साह देखा गया।प्रतियोगिता के निर्णयक मण्डल ने नोनिहाल बच्चो द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट देख कर उनकी भूरि-भूरि सराहना की। इस छोटी सी उम्र में बच्चो ने अपनी वैज्ञानिक मॉडल्स से अध्यापकों को काफी प्रभावित किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर दीपक दीक्षित ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है, विज्ञान ही विकास की पहली सीढ़ी है।आज बच्चों ने तरह तरह के प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है अगर समय समय पर इनको ऐसा अवसर मिलता रहे तो आगे चल कर होनहार वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगें। प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शिक्षको ने मेडल देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की ओर से मैंडल पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय ऑडिटर विजय , शिवम, करन, जोया, तान्या त्रिपाठी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कालेश्वर धाम में जुटेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

*औरैया,कालेश्वर धाम में जुटेगा श्रद्धालुओं का सैलाब*

*पुलिस व प्रशासन सुरक्षा के लिए किस कमर, सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी*

 

*औरैया।* बीहडांचल में स्थित देवकली मंदिर औरैया शहर से 5 किलोमीटर दूर है। महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों श्रद्धालु भगवान कालेश्वर का जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं भी हैं। जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन एवं पुलिस महकमे ने व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अंतिम रूप देना शुरू कर दिया।
सैकड़ों साल पुराने देवकली मंदिर के बारे में कहा जाता है, कि राजा कृष्णदेव ने यमुना किनारे किले का निर्माण कराया था। राजा कृष्णदेव ने यहां मंदिर भी बनवाया था। जिसमें महाकालेश्वर की मूर्ति स्थापित कराई थी। जिसका नाम उन्होंने देवगढ़ रखा था। यह स्थान वर्तमान में देवकली मंदिर के नाम से सुप्रसिद्ध है। बताते हैं कि उनके बाद उनके पुत्र कुंवर देव भी यहां नियमित पूजा पाठ करते रहे। लेकिन , कुंवर देव के बाद की पीढ़ी नास्तिक निकली।
धीरे-धीरे महल और मंदिर दोनों खंडहर में तब्दील हो गए , और देवगढ़ किला भी यमुना नदी में समा गया। इसके बाद राजवंश की नवमी पीढ़ी में राजा विशोक देव का जन्म 1182 ईसवी में हुआ। इनका विवाह कन्नौज के राजा जयचंद की बहन देवकला के साथ हुआ था। देवकला के कोई संतान न होने से राजा बहुत दुखी थे। देवकला व राजा विशोक देव ने पुत्र प्राप्ति के लिए बिठूर में गंगा स्नान कर मनौती मानी।
राजा विशोक देव ने रानी के कहने पर यहां महल का निर्माण शुरू कराया। खुदाई के दौरान एक स्थान पर शिवलिंग आकार का पत्थर निकला। यह देख राजा व रानी दोनों आश्चर्यचकित हो गए। शिवलिंग रूपी पत्थर को उखाड़ने का बहुत प्रयास किया गया। लेकिन , उसका कोई अंत नहीं मिलता देख सभी लोग सोच में पड़ गये।
उधर सुबह जब रानी मां पूजा का थाल लेकर बीहड़ में स्थित मां मंगला काली के दर्शन के लिए चली , तभी रास्ते में उन्हें कन्या रूप में मां मंगला काली के दर्शन हुए। कन्या रूपी देवी ने महल के आंगन में मिले पत्थर की हकीकत बताते हुए उन्हें देवगढ़ के राजा की ओर से स्थापित कराए गए शिवलिंग की जानकारी दी। रानी देव कला ने राजा विशोक देव को लौटकर पूरी जानकारी दी। तब से इस स्थान की धार्मिक मान्यता को लेकर यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी जनसैलाब उमड़ता है। वही जनपद के लोगों के अलावा पड़ोसी जनपद जालौन , इटावा , कानपुर देहात एवं कन्नौज के लोग मां यमुना में स्नान करने के बाद देवकली मंदिर पर महाकालेश्वर को जलाभिषेक कर मिन्नतें मांगते हैं। ऐसी मान्यता है कि महाकालेश्वर के दरबार में मिन्नतें मांगने पर श्रद्धालु भक्त जनों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
*इंसैट 1*
*हर साल दूरदराज से आते हैं श्रद्धालु भक्तगण*
ऐतिहासिक देवकली मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर जिले के अलावा आसपास कानपुर देहात , कानपुर नगर , लखनऊ , आगरा , इटावा , जालौन व कन्नौज के अलावा अन्य जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इस दौरान यहां मेले में आने वाले लोग अपनी जरूरत के सामान भी खरीदते हैं। इसके साथ ही झूले आदि खेल तमाशे भी होते हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन भी पूरी सक्रियता बनाए रखता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर परिसर व बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ पीएसी , दमकल , महिला थाना पुलिस की भी तैनाती रहती है।

*महाकालेश्वर के दर्शन से ही शांत होता है कालसर्प का दोष*
आचार्य गिरीश तिवारी बताते हैं कि सैकड़ों वर्ष पुराने शिवलिंग की अलग ही महत्ता है। यहां दर्शन मात्र से ही काल सर्प दोष शांत हो जाता है। बताते हैं शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने से लक्ष्मी बढ़ती है। दूध का अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है। सरसों के तेल से शिवजी का अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है। गन्ने के रस से अभिषेक करने से धन धान्य और यश की प्राप्ति होती है। शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की पूजा से बड़ी अनहोनी भी टल जाती है। असाध्य रोगों से भी छुटकारा मिलता है। मंदिर पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यमुना नदी तट पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्थित रखने के लिए भी पूरी सतर्कता बरती जाएगी। अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव द्वारा की जाएगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,देवकली मंदिर औरैया में मूवी फिल्म की हो रही शूटिंग

औरैया,देवकली मंदिर औरैया में मूवी फिल्म की हो रही शूटिंग

*अनजान मोहब्बत मूवी फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे क्षेत्रीय लोग*

*औरैया।* जनपद के देवकली मंगला काली बीहडांचल में इन दिनों एक मूवी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। जिसके लिए कलाकारों का चयन किया जा चुका है। मूवी फिल्म बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है। इसमें सामाजिक ताना-बाना बुना जाएगा , जो प्रेरणादायक होगा। इसके अलावा पाश्चात्य सभ्यता के प्रदूषण को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा। मूवी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए क्षेत्रीय लोग पहुंच रहे है।
अनजान मोहब्बत मूवी फिल्म के डायरेक्टर पारस ने बताया आम जनता के मनोरंजन के लिए अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है ऐसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन भी होगा, साथ ही साथ प्रेरणादाई वृतांत भी बताए जाएंगे, ऐसी फिल्मों से नसीहत लेकर समाज में पाश्चात्य सभ्यता के प्रदूषण को कम किया जाएगा। देवकली मंदिर के पास चल रही शूटिंग के प्रमुख कलाकार पारस , लक्ष , नंदनी , सलोनी ,अभि , छोटू व शैलेंद्र मुख्य कलाकारों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि मूवी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में बीहडांचल के देवकली एवं मंगला काली मंदिर पर पहुंच रहे हैं।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया आईरा संगठन ने निर्दोष पत्रकार कपिल पोरवाल के समर्थन में व निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

औरैया आईरा संगठन ने निर्दोष पत्रकार कपिल पोरवाल के समर्थन में व निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

 

 

औरैया,थाना अछल्दा में पंजिकृत मुकद्दमे में नामित सहाभियोगी पत्रकार कपिल पोरवाल के समर्थन में आज आइरा संगठन औरैया के तत्वाधान में आज पुलिगस अधीक्षक कार्यालय ककोर में लगभग 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के सम्मुख निर्दोष पत्रकार कपिल पोरवाल का नाम हटाने और बेवजह उत्पीड़िन के खिलाफ ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा संगठन की बात मानते हुए निर्दोष पत्रकार के सहयोग व निष्पक्ष जांच हेतु त्वरित so अछल्दा को निर्देशित किया पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पत्रकारों को कोई भी किसी भी फर्जी मुकद्दमे में नही फसा सकता।वही जिलाध्यक्ष अश्वनी बाजपेयी जी कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अश्विनी वाजपेई, के के चतुर्वेदी, प्रशांत कुमार, राम जी पोरवाल, अंजुमन तिवारी, शुभम पोरवाल, स्वतंत्र कुमार, स्वदेश यादव, बल्लू शर्मा, डॉक्टर अश्विनी यादव, मनीष शर्मा, शश राहुल कुमार, अभिषेक मिश्रा, एस के यादव, दिलीप श्रीवास्तव, निर्मल कुमार, सचिन ओझा आदि पत्रकार मौजूद रहे
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जसवंतनगर:बीआरसी सभागार में आयोजित जेंडर इक्विटी कार्यशाला के तहत दिया लिंग भेद पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

जसवंतनगर:बीआरसी सभागार में आयोजित जेंडर इक्विटी कार्यशाला के तहत दिया लिंग भेद पर एक दिवसीय प्रशिक्षण, ब्लाक क्षेत्र में स्थित स्कूलों के प्रधानाध्यापक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बलॉक संसाधन केंद्र पर जेंडर इक्विटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लिंग भेद को समाप्त पर समाज में समानता का अधिकार प्रदान करना है। कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नारी चौपाल का आयोजन के विषय में जानकारी दी गई। इससे समाज में बालक बालिका भेदभाव समाप्त कर सभी ‍बालक- बालिका को खाना-पीना खेलकूद व पढ़ाई के समान अवसर प्रदान करना है। जो बालिका विद्यालय नियमित आती हैं, विद्यालय व घर पर पढ़ाई पर अपना पूरा समय देती हैं उसकी माता को सम्मानित करना। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में ट्रेनर विनय तिवारी, संजीव चतुर्वेदी व अन्य द्वारा कार्यशाला में बताए विषय को ध्यान पूर्वक सुनने समझने तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पूरे मनोयोग से जेंडर इक्विटी की कार्यशाला में पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाकार विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो: बीआरसी में आयोजित कार्यशाला