Monday , October 28 2024

Editor

भरथना सेन्ट केवलानन्द सीनियर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

भरथना

सेन्ट केवलानन्द सीनियर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने बताया  28 फरवरी, 1928 को भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की।  उनकी खोज के लिए  सर सी.वी.  रमन को 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  प्रसिद्ध वैज्ञानिक को सम्मानित करने के लिए, भारत ने 1987 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया है।

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमेन रोहन सिंह  द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के सभी छात्रों द्वारा वर्किंग प्रोजेक्ट व विभिन्न मॉडल जो छात्र/छात्राओं ने तैयार किये थे प्रदर्शित किये गये वर्किंग प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ग्रुप-1 हाइड्रॉलिक ब्रेक, अर्थक्वैक अलार्म, वाटरटैंक अलार्म, मैजिक वॉल, इलैक्ट्रिक फैन, क्रमशः शिवम, राधा, अभिषेक, अनुज, शिवम सक्सेना, अनामिका, आदि। ग्रुप-II अग्नि तोप, नैन्सी, अंशिका, पवन, हिमांशू आदि, ग्रुप-III ह्यूमन हार्ट, अहाना, पवन, मनीषा,ग्रुप-IV ड्रिप एरिगेशन, अनुष्का काजल 3 सुनैना, वैष्णवी, काजल – 2 ,ग्रुप-V हाइड्रॉलिक लिफ्ट, आयूष-1, अर्नव किश, अंकुर, अक्षय, विकास ,ग्रुप-VI पॉवर बैंक, शिवांगी पाल, सुनैना, मनीषा, अनुष्का ,ग्रुप-VII ड्रिप एरिगेशन, आयुष-2, निखिल, पलक, मान्या मारिया, काजल,

ग्रुप-VIII वैन्ट्रीमीटर एण्ड वेव डिमॉन्सट्रेटर, प्रियांशु राठौर, प्रिया सिया, अतुल, सृष्टि, साहिल, अंकित,ग्रुप-IX माइट्रॉकोन्ड्रिया, सचिन-12 आशुतोष, संजीव, ऋषभ, शिवांगी,ग्रुप-X सोइल लेयर एण्ड फ्लॉवर पार्ट्स, प्रतिभा कोमल, आकांक्षा, राधा,ग्रुप-XI ओजोन डिप्लेशन, गुनिका, हिमांशी,ग्रुप-XII प्लाण्ट सेल, अनुष्का,ग्रुप-XIII ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम, लवि, माधुरी,ग्रुप-XIV फोटो सिन्थेसिस, स्वाति,ग्रुप-XV वॉटर साइकिल, हर्ष, कृष्णा, अभिषेक, गोपाल, प्रवीण। इन सभी 15 ग्रुप विज्ञान मॉडलों को विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह  ने खूब सराहा व विद्यालय के प्रबन्धक श रोहन सिंह ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों की अत्यधिक प्रशंसा की व उनकों सदैव इसी तरह  प्रतिभा को निखारते रहे व प्रयासरत रहने के लिये कहा क्योंकि विज्ञान एक अनवरत प्रयास करते रहने का विषय है। आज के जो भावी छात्र है। ये कल के महान वैज्ञानिक बने सभी को अशीर्वाद दिया और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाएं मयंक पोरवाल, प्रवीण, वर्षा गुप्ता, नेहा पोरवाल ,लविश कौशल, आदर्श, श्रीमती श्याम सुन्दरी मिश्रा, मोहित आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो

भरथना राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर परविक्टर इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं ने आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

भरथना

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महावीर नगर भरथना स्थित विक्टर इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं ने आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह , डायरेक्टर इंदू सिंह व प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया बच्चों ने विभिन्न वर्किंग मॉडल बनाकर दर्शकों को दिखाया एवं उसके बारे में बताया विभिन्न वर्किंग  मॉडलों में इलेक्ट्रिक एयर कूलर कक्षा 6 के छात्रों द्वारा इकोसिस्टम कक्षा 5 के छात्रों द्वारा लाइट हाउस, सलाद कटर कक्षा 7 के छात्रों द्वारा ,मिसाइल का वर्किंग मॉडल कक्षा 8 के छात्रों द्वारा कार लिफ्ट तथा ऐसे ही अनेक मॉडल दर्शकों द्वारा सराहे गए।

प्रतियोगिता में तेजस्वी यादव, सोनू श्रेष्ठ,अतुल, आयुष, सलोनी, प्रियांशु, ओम त्यागी आदि छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी ने बताया कि ऐसे आयोजनों द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचाना व निखारा जा सकता है विक्टर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन रोहन सिंह ने बताया कि भारत रत्न ,नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन के विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाश के प्रकीर्णन पर किए गए  योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, सभी छात्रों को ऐसे वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए .

इस अवसर पर ट्रस्टी रजत सिंह वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह, उषा शुक्ला, आरती, अनीता, शालिनी, यामिनी, पलक, निशा आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

 

इटावा सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रयोगशालाओं का उद्घाटन केरल से पहुँचे आर्च विशप पेरूमतोट्टम ने किया

*सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रयोगशालाओं का उद्घाटन केरल से पहुँचे आर्च विशप पेरूमतोट्टम ने किया*

जसवंतनगर।नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी की प्रयोगशालाओं का उद्घाटन आर्च विशप पेरूमतोट्टम ने फीता काटकर किया।
बतौर मुख्य अतिथि श्री पेरूमतोट्टम
केरल से यहां पहुंचे थे। उन्होंने भव्य सभागार व सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रशिक्षण कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवीन व आधुनिक उपकरणों युक्त बनी यह प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति कार्य व सिद्धांतों को सरलता के साथ समझाकर उच्च व्यक्तित्व का निर्माण करेंगीं। नगर के इस प्रमुख शिक्षण संस्थान से निकले छात्र इसरो इंटेलिजेंस ब्यूरो व मेडिकल संस्थानों में कार्यरत होकर राष्ट्रहित में सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम से पूर्व श्री पेरूमतोट्टम का स्वागत सत्कार यहां कन्नौज मैनपुरी आगरा फिरोजाबाद फरुखाबाद कानपुर आदि विभिन्न जनपदों में संचालित सेंट मैरी स्कूल के करीब आधा सैकड़ा प्रिंसिपल ने किया। बाद में इन सभी के साथ लंबे समय तक चली बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
प्रिंसिपल फादर एंटोनी ने बताया कि प्रत्येक प्रयोगशाला में 100 विद्यार्थी एक साथ प्रयोग कर सकते हैं यह अपने आप में बड़ी प्रयोगशालाएं हैं। उनके अनुसार स्कूल में 1350 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता के मामले में उनका संस्थान किसी भी मामले में समझौता नहीं करता है उनके संस्थान का उद्देश्य है कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिले और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए राष्ट्रहित में योगदान दें।
कार्यक्रम में जयपुर से पहुंचे जेम्स पालकल, मिशन प्रमुख थॉमस एजीकाड, सेंट मैरी इटावा के प्रिंसिपल फादर जॉबी के अलावा स्कूल स्टाफ रॉय वर्गिस, जोशी कुरियन, जॉश थामस, बिजू, गिरीश, अमित, दीपक, पंकज आदि मौजूद रहे।

इटावा:-* 24 फरवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सफारी पार्क के पास कबीरगंज निवासी आसिफ की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

*इटावा:-* 24 फरवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सफारी पार्क के पास कबीरगंज निवासी आसिफ की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

 घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तो ने बताया 20 फरवरी को हुए झगड़े को लेकर की गई हत्या

मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन सुधीर कुमार ने पुलिस बल के साथ अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

इटावा उपखंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

*उपखंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न*

चकरनगर/इटावा। शिक्षा महकमें की समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी चकरनगर अल्पेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों को बुलाकर विद्यालय संबंधित आय व्यय से संबंधित विचार रखे गए इसके अलावा जो भी वैकल्पिक समस्याएं हैं उनके निस्तारण पर भी विचार किया गया।

इटावा पुरुष कांबडियो के साथ महिलाये भी निकली कांबड़ लेकर 200 किलोमीटर चलकर करेंगी जलाभिषेक

इटावा में महाशिवरात्रि के पर्व पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कांवड़ भरने जा रही हैं। करीब 200 किलोमीटर की दूरी महिलाएं पैदल तय कर रही हैं। महिलाओं ने कहा, उनकी मनोकामना पूरी हुई है। इसलिए कांवड़ भरने आए हैं। शिवरात्रि के पर्व पर सिद्ध पीठ पर जलाभिषेक करने की परंपरा है।

शिवरात्रि पर्व के पूर्व शिव भक्त सैकड़ों मील की दूरी तय करते हैं। वैसे तो इसमें हजारों की तादाद में पुरूष होते हैं, लेकिन इस बार बड़ी तादाद में महिलाएं भी कांवड़ भरने जा रही हैं। अपनी मन्नत पूरी होने पर या मन में मन्नत लेकर श्रृंगी रामपुर से महिलाएं गंगा जल भर कर ला रही हैं।

इटावा व मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी सहित बड़ी तादाद में कांवड़िये इटावा से होकर गुजरते हैं। फर्रुखाबाद के श्रृंगि रामपुर से गंगा जल लेकर मध्य प्रदेश जाने वाले कांवड़िये लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करके शिवरात्रि पर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। यह परंपरा हजारों वर्ष पुरानी चली आ रही है।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम ताल कर रहीं

इसके लिए शिवरात्रि के 2 दिन पूर्व से ही कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो जाती है। इस बार सैकड़ों की संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम ताल करते हुए पैदल चल कर कंधे पर कांवड़ रखकर बम-बम भोले के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रही हैं।

48 घंटे तक लगातार पैदल चलने वाली महिलाएं आस्था और अटूट विश्वास के साथ मनोकामना अपने मन में लेकर चलती हैं। जिसकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वह अगले वर्ष शिवरात्रि पर फिर से कांवड़ यात्रा लेकर आएंगी, जिसकी मन्नत पूरी हो चुकी है या मन्नत मांगी हैं, दोनों स्थितियों में कांवड़ के जरिए मनोकामना पूर्ण प्रदर्शित करते हैं

कुछ महिलाओं से जब बात की गई तो उन्होंने बताया, आस्था और जज्बा इस कदर था कि परिवार के सदस्य कांवड़ लेकर प्रतिवर्ष आते-जाते हैं। इस बार फिर से वह जब आए तो उनके साथ वह भी हिम्मत करके कांवड़ लेकर आ रही हैं। महिला कांवड़िया रेखा बताती हैं, मेरे पिता, भाई सब साथ में हैं। पहली बार हम ग्वालियर से कांवड़ भरने फर्रुखाबाद गए थे। मेरी मनोकामना पूरी हुई है।

इटावा भरथना ने अछईपुर टीम को  फाइनल मैच के तीन सेटों में हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती।

भरथना

भरथना ने अछईपुर टीम को  फाइनल मैच के तीन सेटों में हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती।विजेता व उपविजेता टीम को बतौर अतिथि पूर्वमंत्री विनोद यादव कक्का व सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया।

नगर के मिडिल स्कूल मैदान में आदर्श वॉलीबॉल क्लब भरथना के तत्वाधान में नगर के दिवंगत समाजसेवियो की स्मृति में दो दिवसीय  प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मैच में गिरधारीपुरा क्लब भरथना की टीम ने अछईपुर टीम को 25-22,25-18 व 25-20 तीन सेट में हराकर प्रतियोगिता जीती। इससे पहले हुए पहले सेमी फाइनल मैच में अछईपुर की टीम ने भिंड क्लब की टीम को 25-8 व 25-22 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में गिरधारीपुरा क्लब की टीम ने सारंगपुर की टीम को 26-24 व 25-18 से परास्त किया।

विजेता व उपविजेता टीम को बतौर अतिथि पूर्व मंत्री

विनोद यादव कक्का व सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुखराम सिंन्धी,रवि यादव,मुकेश यादव,गोपाल दीक्षित,सतेंद्र यादव,विकके यादव,चंद्रस्वरूप केशरवानी,गजेंद्र यादव,आदर्श श्रीवास्तव, सुशांत मोहन पालीवाल आदि के अलावा बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों की मौजूदगी रही।

 

भरथना बम भोले के गगनभेदी उदघोष के साथ दो दर्जन से ज्यादा युवा शिवभक्त कांवर लेकर श्रंगीरामपुर रवाना हुए।

भरथना

बम भोले के गगनभेदी उदघोष के साथ दो दर्जन से ज्यादा युवा शिवभक्त कांवर लेकर श्रंगीरामपुर रवाना हुए।

रविवार को नगर के मोहल्ला पुराना भरथना के संजीव राठौर,शिवम सविता,दुर्गेश राठौर,नीरज शर्मा,सुनील बाथम,राजकुमार,रंजन सक्सेना,विनोद,अमर सिंह,सत्यकुमार आदि आस्थावान युवा शिवभक्त महाशिवरात्रि पर्व पर फर्रुखाबाद में स्थित श्रंगीरामपुर में कांवर चढ़ाने को रवाना हुए, रवाना होने से पहले सभी कांवरियों ने मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई बाद में उनके परिजनों व मोहल्लावासियों ने माल्यार्पण कर सकुशल वापसी की कामना की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने बम भोले के गगनभेदी उद्घोष लगाकर आस्था प्रकट की।

श्रृंगीरामपुर जाने वालों में नंदलाल,पुष्पेंद्,कन्हैया,अँजेश,राजेंश,सुभाष,रवि,रजत,नितिन,विपिन,आदित्य,आर्यन,आकाश,शरद,दीपू,महेश,सोनू,शिवा व विशाल आदि भी शामिल रहे।

फ़ोटो

इटावा रेलमंत्री से भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल करने की मांग करते हुए व्यापारी नेताओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौपा।

भरथना

रेलमंत्री से भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल करने की मांग करते हुए व्यापारी नेताओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौपा।

रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भरथना के अध्यक्ष विमल पोरवाल आदि पदाधिकारियो ने भरथना रेलवे अधीक्षक मनोज कुमार को  रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने  कोरोना काल के दौरान बंद गई ट्रेनों के पुनः परिचालन के बाबजूद भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली संगम एक्सप्रेस,मूरी एक्सप्रेस,महानंदा एक्सप्रेस व तूफान एक्सप्रेस का स्टॉपेज नही दिया गया जिसके कारण जनपद की सबसे प्रमुख भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत बकेबर,लखना व महेवा क्षेत्र के अलावा ताखा व चकरनगर तहसील क्षेत्र के  व्यापारियों का बढ़ा हिस्सा प्रभावित है उसे खासी परेशानी हो रही है। ट्रेन के ठहराव बहाल नही होने से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई है।क्योंकि रेडीमेड,दवा,किराना आदि व्यवसाय से जुड़े इन क्षेत्रों के अधिकतर व्यापारी हर रोज कानपुर,आगरा,दिल्ली आदि स्थानों पर आता-जाता था,इसके अलावा कानपुर-शिकोहाबाद पैसेंजर गाड़ी का संचालन नही किया गया जिससे क्षेत्र के आमलोग भी रेल यातायात से मोहताज है।

ज्ञापन पत्र में व्यापारी नेताओं ने भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने व कानपुर-शिकोहाबाद ट्रेन का पुनः संचालन किए जाने की मांग की गई।

इस दौरान महामंत्री चेतन स्वरूप पोरवाल,उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता,सुमित गुप्ता,अनुराग गुप्ता,पंकज पोरवाल व बंटू गौर आदि मौजूद रहे।

स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय व्यापारी नेताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र को निर्धारित गाइड लाइन के तहत उच्चाधिकारियो को भेज दिया जाएगा।

फ़ोटो

इटावा भरथना कस्बा के बालूगंज स्थित शहीद पार्क में शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उनको याद कर समाजसेवियों ने श्रद्धा -सुमन अर्पित किए।

भरथना

कस्बा के बालूगंज स्थित शहीद पार्क में शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उनको याद कर समाजसेवियों ने श्रद्धा -सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी पंडित राजेंद्र चौधरी ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि   देश की आजादी के लिए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए एवं दुश्मनों की गोलियों का डटकर सामना किया

कार्यक्रम संयोजक/सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान विष्णु भदोरिया, वीरेंद्र सिंह चौहान, सुभाष दुबे, भानु वर्मा, सुशांत उपाध्याय, सभासद सुशील पोरवाल, आदित्य पांडे, कन्हैया पोरवाल आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुराज सिंह कुशवाह ने की।