Thursday , October 24 2024

Editor

साले की पत्नी को भगा ले गया छोटा, खुन्नस में बड़े भाई ने महिला पर मरने तक बरसाई लाठी

फिरोजाबाद:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की रात भाइयों ने अपने ही भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। बचाने आया भाई और मासूम भतीजा घायल हैं। घायल भाई आरोपी के साले की पत्नी को भगा लाया था। तब से वह खुन्नस मानता था। वहे झगड़े की वजह ढूंढता रहता था। अब जमीन विवाद में उसने हत्या कर दी।

घटना टूंडला थाना क्षेत्र के कुतकपुर जरखी गांव की है। जमीनी विवाद पर रात में जेठ व देवर ने मिलकर मंझले भाई की पत्नी रेनू (32) पर सोते समय डंडे बरसाने शुरू कर दिए। उसे तब तक पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। बचाने आए भाई भानु प्रताप (33) और भतीजे यश (3) को भी नहीं बख्शा। दोनों घायल हैं।

वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी भाई केशव जाटव व अखिलेश जाटव फरार हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर अनुज राणा ने बताया कि फरार हत्यारोपी भाइयों की तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया गया कि आरोपी केशव जाटव, भानुप्रताप का बड़ा भाई है। केशव के साले की पत्नी रेनू से भानु को इश्क हो गया। इस पुर भानु पांच साल पहले रेनू को भगा ले गया था। तब से दोनों दिल्ली में रह रहे थे। इनसे एक बेटा यश (3) है। एक हफ्ते पहले ही दोनों रहने के लिए गांव आए थे।

इसके बाद से केशव को उनका गांव में रहना खटक रहा था। कहा यह भी जा रहा है कि जमीन विवाद का सहारा लेकर अफेयर की खुन्नस में हत्या की गई है। हालांकि सही तथ्य पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गर्मी और उमस से स्कूलों में 62 बच्चे हुए बेहोश, गोंडा में शिक्षिकाएं भी गश खाकर गिरीं, समय बदलने की मांग

लखनऊ:  उमस भरी गर्मी स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में कई स्कूलों में 62 बच्चे उमस भरी गर्मी में चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें एटा के 33 रामपुर के सात संभल के चार प्रयागराज का एक, मथुरा के चार , सीतापुर व रायबरेली का एक-एक बच्चा व गोंडा में 12 छात्राएं व शिक्षिकाएं शामिल हैं। हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया। बच्चों ने घबराहट व पेट दर्द की शिकायत बताई।

गोंडा में उमस भरी गर्मी में कई शिक्षिका व छात्राएं हुईं बेहोश
उमस भरी गर्मी के चलते मंगलवार को परसपुर, पंड़रीकृपाल और झंझरी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में दर्जन पर शिक्षिकाएं व छात्राएं गश खाकर कक्षा में गिर गईं। इन सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की हालत अब ठीक है।परसपुर के कंपोजिट विद्यालय भौरीगंज में मंगलवार पूर्वाह्न 11:30 बजे गर्मी के चलते कक्षा चार की छात्रा काजोल व रेशमी यादव गश खाकर गिर गईं। सहायक अध्यापक तौफीक ने बताया कि पानी के छींटे मारने से रेशमी को होश आ गया। काजोल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालात स्थिर है।

स्कूल के छह अन्य बच्चों ने चक्कर आने व सिर दर्द की जानकारी दी। झंझरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डंडवा कानून-गो में मंगलवार दोपहर एक बजे सहायक अध्यापिका सुगंधा त्रिपाठी कक्षा पांच में पढ़ा रही थीं। तभी अचानक गश खाकर गिर गईं। कक्षा पांच की छात्रा सलोनी भी बेहोश हो गई। सहायक अध्यापिका अंजली चौरसिया ने बताया कि पानी के छींटे मारने के बाद किसी तरह होश सुगंधा व सलोनी हो होश आया।पंडरी कृपाल ब्लॉक के भटवलिया गांव के तुरकौलिया कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार दोपहर 12:15 बजे अध्यापिका कमला देवी अचानक गश खाकर गिर गईं। आधे घंटे बाद उन्हें होश आ सका है। प्रधानाध्यापक मधु खान ने बताया कि कमला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिक्षिका के बेहोश होने का वीडियो वायरल
झंझरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवरिया में मंगलवार को शिक्षिका के बेहोश होने का वीडियो वायरल हुआ है। खंड शिक्षाधिकारी डॉ. सम्मय प्रसाद पाठक ने बताया कि वायरल वीडियो गत 25 जुलाई का है। जिसमें सहायक अध्यापक हेमलता अचानक बेसुध हो गईं। किसी तरह पानी की छीटें मारने के बाद शिक्षिका को होश आ गया था।

50 की उम्र में मलाइका अरोड़ा जैसी फिटनेस के लिए करें ये योगासन

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 50 वर्ष की हैं। लेकिन उनकी उम्र का अंदाजा मलाइका की फिटनेस और खूबसूरती से पता लगा पाना काफी मुश्किल है। जिस उम्र में महिलाओं का शरीर अधिक थकावट महसूस करता है और कमजोरी दिखने लगती है, उस उम्र में मलाइका काफी एक्टिव और शानदार डांस मूव्स दिखाती हैं।

त्वचा पर झुर्रियां समेत उम्र के साथ बढ़ने वाली शारीरिक समस्याएं महिलाओं में सामान्य हैं लेकिन मलाइका अरोड़ा स्वस्थ खानपान, वर्कआउट और अच्छी लाइफस्टाइल को अपनाकर 50 की उम्र में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से खुद का मानसिक और शारीरिक तौर पर बचाव करती हैं।

अगर आप भी 50 की उम्र के बाद मलाइका अरोड़ा जैसी फिटनेस चाहते हैं, जवान दिखने के साथ ही शारीरिक तौर पर एक्टिव रहना चाहते हैं तो एक्ट्रेस से कुछ सीख ले सकते हैं।

मलाइका अक्सर जिम जाते, योग करते नजर आ जाती हैं। वह नियमित योग करती हैं और दूसरों को योग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं। जवान और फिट दिखने के लिए उन योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं, जिसे मलाइका अरोड़ा फॉलो करती हैं। आइए जानते हैं 50 की उम्र की महिलाओं की कौन से योगासन करने चाहिए।

उत्कटासन

मलाइका अरोड़ा उत्कटासन का अभ्यास करती हैं। इस आसन के नियमित अभ्यास से टखना, जांघे, पिंडली और रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है। शारीरिक संतुलन को बढ़ावा मिलता है और कंधे व छाती में खिंचाव आता है।

मत्स्यासन

इसका नियमित अभ्यास सांस लेने की पद्धति को बेहतर बनाने में मदद करता है। सांस संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए मत्स्यासन सबसे उपयोगी योगासन है। इसके अलावा छाती और गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव लाकर कंधों, गर्दन की मांसपेशियों से तनाव मुक्त करने के लिए भी मत्स्यासन का नियमित अभ्यास किया जा सकता है।

गोमुखासन

गोमुखासन के अभ्यास के काफी फायदे हैं। इससे शरीर टोंड होता है और कमर दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

मारिच्यासन योग

बढ़ती उम्र में कमर दर्द की शिकायत भी बढ़ने लगती है। मलाइका अरोड़ा मरीच्यासन का अभ्यास करती हैं, जिससे कमर दर्द दूर होता है। साथ ही मन शांत रहता है और तनाव नहीं होता।

चक्रासन

यह आसन पाचन तंत्र से लेकर कमर और रीढ़ की हड्डी की मजबूती व लचीलेपन के लिए फायदेमंद है। इस आसन के नियमित अभ्यास से तनाव और अवसाद दूर होता है।

अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया- कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

अर्जुन रामपाल हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने दो दशक से भी ज्यादा समय से लगातार दर्शकों का मनोरंजन किया है। वह आखिरी बार इस साल की शुरुआत में विद्युत जामवाल के साथ फिल्म क्रैक में नजर आए थे। अर्जुन ने अपने करियर में बतौर नायक और खलनायक भी काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में बतौर खलनायक नजर आए थे। इस बीच हालिया इंटरव्यू में अर्जुन ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बात की है।

अर्जुन रामपाल ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में अपनी खलनायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ नजर आए थे। हाल में ही रणवीर के पॉडकास्ट पर अर्जुन ने शाहरुख की तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने अभिनेता के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है।

अर्जुन का आज भी शाहरुख के साथ अच्छा बॉन्ड है। उन्होंने अभिनेता की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख की शख्सियत में काफी गहराई है। उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है। उन्होंने काफी त्याग भी किए हैं। इसके साथ अर्जुन ने बॉलीवुड सुपरस्टार की तारीफ करते हुए कहा कि वह चीजों को पहले ही भांप लेते हैं, उनकी दूरदर्शिता काफी कमाल की है।

शाहरुख को बेहद मेहनती बताते हुए अभिनेता ने कहा, “आप उनसे हर चीज सीख सकते हैं, उनके अच्छे गुण, उनका व्यवहार और उनकी अच्छी आदतें।” इस दौरान अभिनेता से हुई अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह शाहरुख से उनकी पूर्व पत्नी, मॉडल मेहर जेसिया के माध्यम से मिले थे। मेहर शाहरुख की पत्नी गौरी खान की अच्छी दोस्त थीं। ऐसे में किसी एक जगह पर वो दोनों एक दूसरे से टकराए और बधाई दी।

बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो अर्जुन रामपाल इन दिनों ‘नास्तिक’, ‘3 मंकी’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। इसके अलावा उनके पास मशहुर निर्देशक आदित्य धर की भी अगली फिल्म है, जिसमें वह रणवीर सिंह,संजयद दत्त, अक्षय खन्ना आदि कलाकारों के साथ नजर आएंगे। वहीं, शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी।

जरीन खान को घर से निकलने में लगता था डर, कैटरीना से तुलना पर अच्छा लगा, मगर बाद में उलटा पड़ गया

जरीन खान ने 14 साल पहले, जब बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था तो उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की जाती थी। लोग कहते थे कि उनका चेहरा कैटरीना कैफ से मिलता है। एक लंबा वक्त बीत जाने के बाद अब जरीन खान ने कैटरीना से होने वाली इस तुलना और अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की है।

जरीन खान साल 2010 में वीर फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इसमें सलमान खान भी मुख्य भूमिका में थे। हाल ही में, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आईं जरीन खान ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब शुरू-शुरू में उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होती थी तो वो बहुत खुश थीं। हालांकि, बाद में हालात एकदम बदल गए।

जरीन खान का मानना है कि कैटरीना कैफ से तुलना होना उनके लिए उलटा पड़ गया। जरीन ने कहा कि उनका वजन ज्यादा हुआ करता था और कैटरीना से तुलना किया जाना बड़ी बात थी, मगर चीजें एकदम बदल गई थी। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने उन्हें लॉन्च किया था और वो निर्माताओं और निर्देशकों को उनके चेहरे के बजाय केवल नाम से ही जानती थीं, जिससे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लगता था कि वो घमंडी हैं।

आलोचना कम होने का नाम नहीं ले रही थी। जरीन खान के कपड़ों और उनके वजन पर नकारात्मक टिप्पणियां की गई थी, जिसके चलते एक वक्त ऐसा आया कि जरीन खान को घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा था। बता दें कि जरीन खान पिछली बार फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आई थीं। इसमें अंशुमान झा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी।

जरीन खान ने ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘अक्सर 2’, ‘1921’ और ‘डोओए: डैथ ऑफ अमर’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। जरीन खान को साल 2022 में ईद हो जाएगी गाने में भी देखा गया था। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्म में भी अभिनय किया है।

ट्रायथलॉन आयरनमैन रेस में हिस्सा लेंगी सैयामी, ट्रेनिंग के साथ जारी रखेंगी आगामी फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर जल्द ही सनी देओल की अगली फिल्म जट्ट में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह जर्मनी में अपनी आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस में हिस्सा लेंगी। अपनी आगामी आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस की तैयारी को जारी रखते हुए वह सनी देओल की फिल्म जट्ट की शूटिंग करेंगी। वह इस कठोर ट्रेनिंग के लिए फिल्म की शूटिंग से छुट्टी नहीं ले रही हैं।

सैयामी खेर जर्मनी में ट्रायथलॉन आयरनमैन दौड़ की तैयारी के अंतिम चरण की तैयारी करेंगी। इस दौड़ में प्रतिभागियों को 3.86 किमी तैराकी, 180.25 किमी बाइकिंग और 42.20 किमी मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है। सैयामी हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म ‘जट्ट’ के बिजी शूटिंग शेड्यूल के साथ अपने गहन प्रशिक्षण को संतुलित कर रही हैं। वह धीरे-धीरे अपनी तैयारी का समय बढ़ा रही हैं।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘एक अभिनेत्री और एक एथलीट दोनों के रूप में मुझे हमेशा अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का शौक रहा है। ट्रायथलॉन आयरनमैन दौड़ में भाग लेना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह दौड़ दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली शारीरिक चुनौतियों में से एक है। मैं इसमें अपना सब कुछ देने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। ‘

उन्होंने आगे कहा, ‘अपनी ट्रेनिंग के साथ अपने अभिनय करियर को संतुलित करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। मगर जैसे-जैसे दौड़ नजदीक आ रही है, मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए और अधिक समय की आवश्यकता है कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मेरी टीम और फैंस का जबर्दस्त समर्थन रहा है और मैं इसके लिए आभारी हूं। मैं अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’

सैयामी खेर की अपने पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है। घूमर, अग्नि और स्पेशल ऑप्स सहित उनके अन्य प्रोजेक्ट अभिनेत्री के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती हैं।वह हाल ही में ताहिरा कश्यप द्वारा निर्देशित ‘शर्माजी की बेटी’ में दिखाई दी थीं।

कृति अपनी बहन के साथ ग्रीस में मना रही हैं छुट्टियां, अभिनेत्री ने इस पल को बताया ‘गोल्डन’

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं। कृति ने मस्ती भरा वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया है। दोनों ही सेनन बहनें इस दौरान बेहद ही हॉट लुक में नजर आईं, जिसे देखकर फैंस दोनों को क्यूट सेनन बहने का टैक दे चुके हैं।

कृति ने इपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहन नूपुर के साथ ग्रीस में छुट्टियां मनाते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो क्लिप में वे दोनों बहुत क्यूट दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि कृति ने अपनी बहन नूपुर के साथ कोई वीडियो या तस्वीर साझा की हो, वह अक्सर ऐसा करती रहती हैं और अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देती रहती हैं।

कृति ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन 27 जुलाई को अपनी बहन नूपुर और करीबी दोस्तों के साथ ग्रीस में मनाया। लेकिन कृति ने इसकी झलक कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। दोनों बहनों के इस शानदार वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में कृति और नूपुर को गोल्डन ऑवर के दौरान ग्रीस में शानदार समय बिताते हुए देखा जा सकता है।

कृति ने शानदार पल को वीडियो के तौर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया साथ ही इस वीडियो पर कैप्शन लिखा, ”गोल्डन आवर्स अपनी बोहो बेबी के साथ मस्ती”। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि सेनन बहनें अपनी आंखों और गर्दन पर बने सफेद टैटू को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं और साथ ही अपनी बोहो वाइब्स को भी दिखा रही हैं, जहां कृति ब्लैक पोल्का डॉट ब्रालेट और प्रिंटेड श्रग में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं नूपुर भी ब्लैक आउटफिट में बेहद हसीन दिख रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बता दें पिछले हफ्ते यानी अपने जन्मदिन से कई दिनों पहले कृति अपनी बहन नूपुर के साथ अपने जन्मदिन से पहले लंदन रवाना हो गई थीं। कृति ने शहर जाते समय अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी। इसी बीच कृति को उनके कथित एनआरआई ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीक द्वीप मायकोनोस में देखा गया।

लोकसभा में अनुराग ठाकुर के भाषण के मुरीद हुए PM मोदी, कहा- इसे जरूर सुनें

नई दिल्ली:  पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आजकल काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल, मंगलवार को उन्होंने लोकसभा में भाषण दिया। इस दौरान उनकी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई। कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने यह तक कह दिया कि एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है। ऐसे में जोरदार हंगामा हुआ। हालांकि, अब ठाकुर के बयान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरीद हो गए हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाषण का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि विपक्षी गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खुल गई है।

पीएम ने की अनुराग ठाकुर की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो साझा कर उनकी तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का है, जिसे अवश्य सुनना चाहिए। यह तथ्यों से समाहित है। यह इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खोलता है।’

भाषण पर सदन में जमकर हुआ बवाल
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले ठाकुर मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस और आपातकाल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जिनको जाति नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इस पर निचली सदन में जमकर बवाल हुआ।

कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल किया कि ठाकुर सदन में किसी की जाति के बारे में कैसे बात कर सकते हैं।

राहुल गांधी पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था, जिस पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं। मुझे नहीं पता है कि उन्हें कमल से क्या आपत्ति है। कमल का पर्यायवाची तो राजीव भी है। शायद उन्हें इस बात का पता नहीं है। अगर होता, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो कमल के बारे में इस तरह की टिप्पणी ही नहीं करते।’

मलबे में दफन हुईं कई जिंदगियां, मंडराने लगा जान का खतरा, पीड़ितों ने सुनाई अपनी दास्तां

वायनाड: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने तबाही मचा दी। कई घर और जिंदगियां मलबे में दब गई। इस हादसे के बाद अब जीवित लोगों पर भी जीवन भर का संकट मंडराने लगा है। अपने प्रियजनों को खोने और अनिश्चित भविष्य के बारे सोचते हुए पीड़ितों ने चिंता जताई। 30 जुलाई को वायनाड में हुए इस भूस्खलन को लेकर कुछ लोगों ने अपना अनुभव भी साझा किया। पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय निवासी प्रजनीश ने बताया कि उन्होंने लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी। चार बार भूस्खलन हुआ।

प्रजनीश ने आगे कहा, “आधी रात करीब 12:40 बजे पहला भूस्खलन हुआ। हमने बहुत तेज आवाज सुनी। इस भूस्खलन में मेरे परिवार के तीन सदस्यों ने जान गंवा दी। अब हम कैंप में रह रहे हैं और फिलहाल सुरक्षित हैं। हम आठ लोग हैं। मेरी मौसी और उनके परिवारवाले पीछे छूट गए।”

पीड़ितों ने सुनाई अपनी दास्तां
एक पीड़िता ने इस हदसे का जिक्र करते हुए हुए कहा, “मैं अपने घर में अकेले थी। रात में मुझे ऐसा लगा कि मेरा पलंग हिल रहा है। जोर-जोर से आवाजें आ रही थी। मैंने अपने पड़ोसियों को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। मैंने अपने बेटे को फोन लगाया, जो कोयंबटूर में रहता है। उसने मुझसे कहा कि घर के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर चले जाओ और वहीं इंतजार करो। मैं दरवाजा खोल नहीं पाई, क्योंकि वह जाम हो चुका था। मैं मदद के लिए चिल्लाई।

कुछ देर बाद लोगों ने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर मुझे बचा लिया। जब दूसरी बार भूस्खलन हुआ, जब मेरा भी घर उसमें ढह गया। मेरे रिश्तेदार मुंडक्कई में रहते हैं। उन सभी की मौत हो गई और उनमें से केवल दो का ही शव मिल पाया है। बाकी के छह-सात शव अभी भी गायब है। वर्तमान समय में मेरे पास घर नहीं है। मैं नौकरी के लिए भी नहीं जा सकती हूं। मैं अब अपना घर नहीं बना सकती हूं। मुझे नहीं मालूम कि मैं क्या करूंगी।”

डॉक्टर हसना ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं इस राहत शिविर में इसलिए आई हूं, क्योंकि सुबह कई लोग अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। कई लोगों को सिर दर्द और उच्च रक्तचाप की समस्या हो रही है। हमने उन्हें दवाइयां दे दी है, लोग सदमे में है, इसलिए पहले के तीन दिन हम कुछ नहीं कर सकते हैं। उनके सामान्य होने पर ही हम इलाज शूरू करेंगे”

आज का राशिफल: 31 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों के बढ़ने से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपने यदि किसी से कोई वादा किया, तो उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करेंगे। यदि आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील फाइनल करने जा रहे थे, तो वह फाइनल होते-होते लटक सकती है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्चों को बढ़ाने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में किसी तकनीकी समस्या के कारण कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा ध्यान देंगे। आपको किसी अपनी सेहत में कोई जोखिम उठाने से बचना होगा और आपके सामने कुछ मनचाहे खर्च आएंगे, जिनको लेकर आपको समस्या होती रहेगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो सकती हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको कमाई के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती हैं और आपकी संतान आपसे किसी काम को लेकर बातचीत करेंगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ किसी कोर्स के बारे में भी सोचना है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको कमाई के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती हैं और आपकी संतान आपसे किसी काम को लेकर बातचीत करेंगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ किसी कोर्स के बारे में भी सोचना है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी और आपके शत्रु आपके कामों में विघ्न डालेगे, इसलिए आपको लेनदेन बहुत ही सावधान रहकर करना होगा और किसी डील को आप साझेदारी में फाइनल करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई परिजन लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। नौकरी को लेकर आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। यदि आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की सेहत की चिंता सता रही थी, तो उनके कष्टों में कमी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आपका कोई विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेगा। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने बिजनेस को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को मन मुताबिक परिणाम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी संतान के करियर को लेकर चिंता रहेगी। आपको किसी जरूरी काम को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है। आपको किसी काम को लेकर सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी और किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आप संतान के लिए कुछ खेलकूद की चीज लेकर आ सकते हैं। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह भी पूरा हो सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने काम को लेकर कुछ चुनौतियां तो आएंगी, लेकिन उनका आप डटकर सामना करेंगे। बिजनेस में यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको मिलने के पूरे संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं और आपको यदि किसी काम को लेकर चिंता चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी व्यर्थ होगी। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने धन को लेकर कोई अच्छा निवेश कर लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी योजना के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े निवेश को करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी और कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम को लेकर कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे थे, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और कार्यक्षेत्र में आपको यदि अपने कामों को लेकर अपने जूनियर से मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। सोच समझ से आपके कामों को एक नई पहचान मिलेगी और आपके कामों में वृद्धि होगी। भाई बहनों का आपके कामों में आपको पूरा साथ मिलेगा।