Monday , October 28 2024

Editor

इटावा , कांवरियों के लिए रोडवेज प्रशासन ने 35 अतिरिक्त बसें लगाई

इटावा में कांवरियों के लिए रोडवेज प्रशासन ने 35 अतिरिक्त बसें लगाई हैं। रोडवेज की वरिष्ठ बस स्टेशन इंचार्ज नीलम शर्मा ने बताया 2 दिन से लगातार 24 घण्टे आरएम ऑफिस और बस स्टैंड कर्मचारी अलग अलग शिफ्टों में बस स्टैंड पर तैनात हैं। सभी यात्रियों के लिए रोडवेज प्रशासन ने कमर कसी हुई है। स्वच्छता के साथ-साथ बसों में सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है।

हजारों की तादाद में प्रतिदिन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह इतंजाम हुए हैं। बस स्टैंड परिसर व बसों में भी पूरी तरह से स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसी दिन सभी श्रद्धालु गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए पहुंचेंगे और अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित करेंगे।

 

जनपद से होकर लाखों श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर जाते हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, के श्रद्धालु महिला एवं पुरुष कांवड़ यात्रा करने के लिए श्रृंगीरामपुर पहुंचते हैं। इटावा जनपद और आसपास के क्षेत्र के लोग भी श्रृंगीरामपुर कांवड़ भरने के लिए पहुंचते हैं। महिला पुरुषों के साथ युवा भी इस बार बड़ी तादाद में कावड़ यात्रा के लिए निकले हैं।

जसवंतनगर । महाशिवरात्रि पर गंगा नदी से काँवर भरकर भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कांवरियों के अनेक जत्थे क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से रविवार को श्रृंगिरामपुर के लिए रवाना हुए।

जसवंतनगर । महाशिवरात्रि पर गंगा नदी से काँवर भरकर भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कांवरियों के अनेक जत्थे क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से रविवार को श्रृंगिरामपुर के लिए रवाना हुए।

बताते हैं कि परंपरागत तरीके से शिवभक्त कांवरियों ने भगवान शिव के मंदिरों में पूजा आराधना की और भगवान शिव से , सकुशल गंगाजल लेकर उनको समर्पित किए जाने के लिए मनोकामना मांगी। जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने , कांवरियों को अलख बम- बम, बम-बम महादेव , बम-बम भोले आदि उदघोष गुंजायमान करते हुए रवाना किया।

कस्बे में जहां तालाब किनारे स्थित बड़े शिव मंदिर में कांवरियों ने भगवान शिव की आराधना की वही ग्राम केस्त स्थित धर्मशाला मैं शिव मंदिर के समक्ष माथा टेक कर कांवरियों ने भगवान शिव से मनोकामना पूर्ण करने के लिए आशीष मांगा। इन कांवरियों में महंत मुन्नालाल लालाराम मोंटी बीनू दुबे नितिन सूरज मनु ठाकुर शंकर अभिषेक शामिल है यह कांवरिया फर्रुखाबाद जिले में श्रृंगी रामपुर के समीप स्थित गंगा नदी से गंगाजल भरकर इटावा जनपद में सरसई नावर स्थित हजारी महादेव मंदिर में भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करेंगे तत्पश्चात जसवंतनगर पहुंचकर शिव मंदिरों में गंगाजल से अभिषेक करेंगे।

इटावा  बकेवर भरथना मार्ग पर आवारा गौवंश के अचानक रोड पर आ जाने से एक आलू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

इटावा  बकेवर भरथना मार्ग पर आवारा गौवंश के अचानक रोड पर आ जाने से एक आलू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

 गौ वंश की दर्दनाक हुई मौत,,,,

 आलू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,,

 ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचा,,,

 मामला थाना बकेवर के हर्राजपुरा के समीप का,,

औरैया,विद्युत करंट लगने से मजदूर की झुलसा,गंभीर

*औरैया,विद्युत करंट लगने से मजदूर की झुलसा,गंभीर*

 

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर की मडैया में रविवार को एक मजदूर मजदूरी का काम कर रहा था। तभी वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलस गया। गृहस्वामी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा उसके परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी। चिकित्सकों ने मजदूर को रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहवदिया निवासी आशीष कुमार 28 वर्ष पुत्र रमनलाल जो की मजदूरी का काम करता है। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे वह क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर मडैयन में एक निर्माणाधीन मकान में शटरिंग लगाने का काम कर रहा था। जिस समय वह मशीन से शटरिंग का प्लाई काट रहा था। उसी समय वह विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलस गया।जानकारी होने पर गृहस्वामी ने उसे तुरंत 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष द्वारा वितरण किए गए नियुक्ति पत्र*

*औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष द्वारा वितरण किए गए नियुक्ति पत्र*

*फफूंद औरैया।* आज रविवार को दिबियापुर में स्थित पीतांबरा गेस्ट हाउस मैं आयोजित अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद औरैया की जिला स्तरीय बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष बृज किशोर त्रिपाठी ने की तथा संचालन राजेश अग्निहोत्री प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया, इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष ब्रिज किशोर त्रिपाठी द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, इस मौके पर राजेश कुमार तिवारी, अनिल शुक्ला जिला महामंत्री व्यापार प्रकोष्ठ, संजय तिवारी जिला उपाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, अनुज तिवारी एडवोकेट, आदित्य त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष सहार, विष्णु दत्त शुक्ला जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप पांडे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अंकित रंजन त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी, सतीश पांडे जिला महासचिव शिक्षक प्रकोष्ठ, सत्यम तिवारी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अरविंद अग्निहोत्री संरक्षक, विवेक दीक्षित जिला कोषाध्यक्ष, रवि कुमार त्रिपाठी जिला महासचिव, कमलेश द्विवेदी, मोहन कृष्ण त्रिवेदी, शिव कुमार द्विवेदी वरिष्ठ जिला मंत्री उपस्थित रहे, इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक हर माह के पहले रविवार को हुआ करेगी इसी क्रम में मार्च माह की बैठक 6 मार्च दिन रविवार को होगी तथा इसके अलावा कहा है कोई भी संगठन का व्यक्ति अब कोई भी नशा नहीं करेगा तथा यह भी निर्णय लिया गया जो लगातार तीन मासिक बैठक में नहीं पहुंचेगा उसे बिना कारण बताएं संगठन से निष्कासित किया जाएगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मंदिर में बनने वाली दुकानों को लेकर विवाद मौके पर पहुंचे – एस डी एम*

*औरैया,मंदिर में बनने वाली दुकानों को लेकर विवाद मौके पर पहुंचे – एस डी एम*

 

*दिबियापुरऔरैया।* कस्बे के गुंजन टाकीज चौराहे पर एक प्राचीन शिव मंदिर के परिसर को तोड़कर निजी दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। लेंटर डालने को लेकर शटरिंग लगा दी गई खुदा है थी। लोगो की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंच गया और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
दिबियापुर में नहर बाजार के निकट गुंजन टाकीज चौराहा पर दशकों पुराना शिव मंदिर है। सार्वजनिक मंदिर पर कस्बे के लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं। मंदिर परिसर के निर्माण को कुछ दिन पहले तोड़ा जाने लगा। लोगों ने समझा कि मंदिर का कायाकल्प हो रहा है। इस मंदिर पर एक परिवार स्वामित्व बताकर निजी दुकानें बनाना चाह रहा है।
पुलिस ने बंद करवाया काम
लेंटर डालने की तैयारी भी शुरू हो गई। मामले को एडीएम रेखा एस चौहान में गम्भीरता से लेकर जनभावनाओं के हित में जांच और काम रुकवाने के आदेश दिए। रविवार को लेंटर पड़ने से पहले एसडीएम मनोज कुमार, तहसीलदार ,सीओ सुरेंद्रनाथ व दिबियापुर पुलिस फोर्स पहुंच गई। उन लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताता कि मंदिर परिसर पर निजी निर्माण नियम के खिलाफ है लेखपाल अभिनव राजपूत ने बताया कि ये मंदिर ग्राम पंचायत उमरी के गाटा संख्या 2376 पर बना है।
मामले की जांच की जाएगी मौके पर चेयरमैन अरविंद पोरवाल भी निर्माण के लिए पैरवी करने पहुंचे तो प्रशासन ने चेयरमैन को स्पष्ट रूप से कहा कि बिना कागज जांच के कुछ नहीं होने दिया जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने निजी निर्माण के विरोध में लिखित शिकायत भी की। एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि जो मंदिर की जमीन पर दावा कर रहे हैं, उनसे कागज मांगे गए हैं। जांच की जाएगी। वही स्वामित्व मालिक ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार मैं खर्च होने वाली रकम एवं प्रतिदिन पूजा पाठ एवं पंडित जी की फीस भी नहीं निकलती है जिसके लिए मंदिर में बनाई जाने वाली दुकानों से जो आय होगी उसको मंदिर के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव थाना अध्यक्ष विकास राय सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मंदिर में बनने वाली दुकानों को लेकर विवाद मौके पर पहुंचे – एस डी एम*

*औरैया,मंदिर में बनने वाली दुकानों को लेकर विवाद मौके पर पहुंचे – एस डी एम*

 

*दिबियापुरऔरैया।* कस्बे के गुंजन टाकीज चौराहे पर एक प्राचीन शिव मंदिर के परिसर को तोड़कर निजी दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। लेंटर डालने को लेकर शटरिंग लगा दी गई खुदा है थी। लोगो की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंच गया और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
दिबियापुर में नहर बाजार के निकट गुंजन टाकीज चौराहा पर दशकों पुराना शिव मंदिर है। सार्वजनिक मंदिर पर कस्बे के लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं। मंदिर परिसर के निर्माण को कुछ दिन पहले तोड़ा जाने लगा। लोगों ने समझा कि मंदिर का कायाकल्प हो रहा है। इस मंदिर पर एक परिवार स्वामित्व बताकर निजी दुकानें बनाना चाह रहा है।
पुलिस ने बंद करवाया काम
लेंटर डालने की तैयारी भी शुरू हो गई। मामले को एडीएम रेखा एस चौहान में गम्भीरता से लेकर जनभावनाओं के हित में जांच और काम रुकवाने के आदेश दिए। रविवार को लेंटर पड़ने से पहले एसडीएम मनोज कुमार, तहसीलदार ,सीओ सुरेंद्रनाथ व दिबियापुर पुलिस फोर्स पहुंच गई। उन लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताता कि मंदिर परिसर पर निजी निर्माण नियम के खिलाफ है लेखपाल अभिनव राजपूत ने बताया कि ये मंदिर ग्राम पंचायत उमरी के गाटा संख्या 2376 पर बना है।
मामले की जांच की जाएगी मौके पर चेयरमैन अरविंद पोरवाल भी निर्माण के लिए पैरवी करने पहुंचे तो प्रशासन ने चेयरमैन को स्पष्ट रूप से कहा कि बिना कागज जांच के कुछ नहीं होने दिया जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने निजी निर्माण के विरोध में लिखित शिकायत भी की। एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि जो मंदिर की जमीन पर दावा कर रहे हैं, उनसे कागज मांगे गए हैं। जांच की जाएगी। वही स्वामित्व मालिक ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार मैं खर्च होने वाली रकम एवं प्रतिदिन पूजा पाठ एवं पंडित जी की फीस भी नहीं निकलती है जिसके लिए मंदिर में बनाई जाने वाली दुकानों से जो आय होगी उसको मंदिर के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव थाना अध्यक्ष विकास राय सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,ड्यूटी पर आये बस परिचालक की अचानक मौत*

*औरैया,ड्यूटी पर आये बस परिचालक की अचानक मौत*

*अचानक सीने में दर्द होने पर जमीन पर गिरा,औरैया से दिल्ली जा रही थी औरैया डिपो की रोडवेज बस*

 

*औरैया।* ड्यूटी पर आये रोडवेज परिचालक की औरैया बस स्टॉप पर रविवार की दोपहर रोडवेज बस परिचालक (संविदा कर्मी) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके सीने में भयंकर दर्द होने लगा। जिस पर स्टॉफ के लोग उसे दवा के लिए जिला अस्पताल लाना चाहते थे, तभी वह अचानक खड़े से गिर पड़ा। बस के चालक व परिचालक द्वारा उसे बस के माध्यम से ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
एरवाकटरा थाना क्षेत्र के रमपुरा उमरैन निवासी प्रदीप कुमार (36) पुत्र रामनरेश औरैया डिपो में संविदा पर परिचालक के पद पर काम करता था। रविवार को सुबह वह अपने घर से औरैया डिपो पहुंचा। जहां साथी डिपो परिसर में ही वह कर्मचारियों से आपस में बातचीत कर रहा था। तभी अचानक से उसकी हालत बिगडऩे लगी। यह देख साथी कर्मचारियों ने उससे दवा लेने को कहा। इससे पहले कि वह कुछ सोच पाता कि तभी अचानक से प्रदीप बेहोश होकर वहीं परिसर में गिर गया। यह देख वहां मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने प्रदीप को बेहोशी की हालत में 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिपो कर्मचारी आरएन दुबे ने बताया कि मृतक लगभग पांच सालों से औरैया डिपो में संविदा परिचालक के पद पर तैनात था। मंजेश कुमार चालक ने बताया कि वह सुबह बेला से मेरे साथ ही औरैया डिपो आए थे। जहां दोनों बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी प्रदीप ने सीने में दर्द होने की जानकारी दी। इस पर मौजूद कर्मचारियों ने उससे दवा लेने की सलाह दी, लेकिन वह अचानक ही बेहोश होकर वहीं गिर गया। इस पर मौजूद सभी साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परिचालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि मृतक प्रदीप औरैया डिपो का संविदा परिचालक था। उन्होंने उसके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि संविदा शर्तों के अनुसार मृतक परिचालक की जो भी मदद हो सकती है वह की जाएगी। परिचालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,प्रदेश अध्यक्ष के गोद लिए विद्यालय में परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश संगठन सचिव*

*औरैया,प्रदेश अध्यक्ष के गोद लिए विद्यालय में परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश संगठन सचिव*

*प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स*

*फक्कडपुर गांव में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय में सोशल वेलफेयर कमेटी ने करवाया परीक्षा का आयोजन*

 

*फफूंद/औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कड़पुर में संचालित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने विद्यालय गोद लिया जिसको मद्देनजर रखते हुए छात्र छात्राओं को आए दिन नये-नये तरीकों से परीक्षाऐं करा कर बेहतर परिणाम के लिए टिप्स दे रहे है इसी क्रम में रविवार को पूर्व से निर्धारित परीक्षा कराई जा रही थी जिसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर जी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर परीक्षा का बारीकी से निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि ऐसी परीक्षाओं के करवाने से आपके अंदर पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित होगा जिससे कि आने वाली कंपटीशन की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देकर सफलता पा सकोगे इसलिए सभी छात्र छात्राएं नियमित विद्यालय आए और मन लगाकर पढ़े यदि किसी भी छात्र छात्रा की पढ़ाई में कोई परेशानी आ रही है उसका जिम्मा सोशल वेलफेयर कमेंटी उठाएगी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

आगरा ताजमहल 3 दिनों फ्री होगा फ्री रहेगी ताज महल की एंट्री, शाहजहां और मुमताज़ की कब्र भी देख सकेंगे सैलानी*

*आगरा उर्स मुबारक शाहजहां और मुमताज़*

*Taj Mahal: इन 3 दिनों फ्री होगी ताज महल की एंट्री, शाहजहां और मुमताज़ की कब्र भी देख सकेंगे सैलानी*

Taj Mahal पर्यटक 27 28 फरवरी और एक मार्च को ताजमहल में मुफ्त प्रवेश का आनंद ले सकते हैं। ASI अधिकारियों के अनुसार यह 5वें मुगल सम्राट शाहजहां के 367वें उर्स के अवसर का प्रतीक है जो इन तीन दिनों में ताजमहल में आयोजित किया जाएगा।
शाहजहां और मुमताज़ की कब्र भी देख सकेंगे सैलानी
जी हां, उन सभी लोगों के लिए खुशबरी है, जो आने वाले कुछ दिनों में आगरा के ताज महल देखने का प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 27 फरवरी, 2022 से तीन दिनों के लिए स्मारक में मुफ्त प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया है।