Monday , October 28 2024

Editor

इटावा बोल बम के जयकारे के संग ग्राम नगलातौर और जगसौरा शिव मंदिर से कांवरियों का जत्था निकला,लगे भोले बाबा के जयकारे

*बोल बम के जयकारे के संग ग्राम नगलातौर और जगसौरा शिव मंदिर से कांवरियों का जत्था निकला,लगे भोले बाबा के जयकारे*

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम नगला तौर में स्थित गमा देवी-शिव मंदिर से शिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष कांवरिया जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। एक सैकड़ा भक्तों द्वारा कांवरियों का जत्था जल चढ़ाने के लिए जब गांव निकलता है। तो गांव के लोग उनकी विदाई धूमधाम से करते हैं। कांवरिया भी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर रवाना होते हैं। नगलातौरऔर जगसोरा गाँव से रवाना होकर श्रृंगिरामपुर और सोरों से कांवरिया जल लेकर कुछ लोग बटेश्वर मंदिर में और कुछ लोग अपने अपने गाँव में स्थिति शिवालयों में जाकर जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए तो भक्तों ने कंन्धे पर कांवर रख पूरे गांव में यात्रा निकाली। इसके बाद बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उनका जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। उन्हें हलवा और चने का प्रसाद खिलाया गया। विदाई में डीजे की धुन पर भक्त खूब झूमें। इस दौरान,रामेन्द्र पाठक, गोलू मिश्रा, सोमवीर,गोविन्द,पवन तिवारी, विनीत पिंचु ठाकुर, गिरजा शंकर टीटू पंडित, रामवीर शर्मा, अमलेश कुमार, सुबोध बाथम, सचिन राठौर, महिला कमलेश कुमारी पांडे, अभिषेक, राम शंकर व तमाम भक्त धाम के लिए रवाना हुए।

इटावा *बोल बम के जयकारे के संग ग्राम नगलातौर और जगसौरा शिव मंदिर से कांवरियों का जत्था निकला,लगे भोले बाबा के जयकारे

*बोल बम के जयकारे के संग ग्राम नगलातौर और जगसौरा शिव मंदिर से कांवरियों का जत्था निकला,लगे भोले बाबा के जयकारे*

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम नगला तौर में स्थित गमा देवी-शिव मंदिर से शिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष कांवरिया जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। एक सैकड़ा भक्तों द्वारा कांवरियों का जत्था जल चढ़ाने के लिए जब गांव निकलता है। तो गांव के लोग उनकी विदाई धूमधाम से करते हैं। कांवरिया भी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर रवाना होते हैं। नगलातौरऔर जगसोरा गाँव से रवाना होकर श्रृंगिरामपुर और सोरों से कांवरिया जल लेकर कुछ लोग बटेश्वर मंदिर में और कुछ लोग अपने अपने गाँव में स्थिति शिवालयों में जाकर जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए तो भक्तों ने कंन्धे पर कांवर रख पूरे गांव में यात्रा निकाली। इसके बाद बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उनका जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। उन्हें हलवा और चने का प्रसाद खिलाया गया। विदाई में डीजे की धुन पर भक्त खूब झूमें। इस दौरान,रामेन्द्र पाठक, गोलू मिश्रा, सोमवीर,गोविन्द,पवन तिवारी, विनीत पिंचु ठाकुर, गिरजा शंकर टीटू पंडित, रामवीर शर्मा, अमलेश कुमार, सुबोध बाथम, सचिन राठौर, महिला कमलेश कुमारी पांडे, अभिषेक, राम शंकर व तमाम भक्त धाम के लिए रवाना हुए।

इटावा तोता तोती का सच्चा प्यार एक साथ तोडी दम

*तोता तोती का सच्चा प्यार एक साथ तोडी दम*

चकरनगर/ इटावा। यूं तो तोतों की कहानी नाना प्रकार की सुनी होंगीं।तोता लगभग 398 जातियों के पक्षियों का एक जीववैज्ञानिक गण है। इसका वैज्ञानिक नाम सिटासिफोर्मीस है, जिसके अधीन तोते की इन अनुमानित 398 जातियों को 92 वंशों में संगठित करा जाता है। तोता जातियों को तीन अधिकुलों में भी विभाजित कियाजाता है।
वैज्ञानिक नाम: Psittaciformesतोता/सुआ पैरोट की एक कहानी अजीब सी देखने को पथर्रा पंचायत के ग्राम नगला पुरा मे देखने को मिली जिसमे तोता तोती एक सिंगल पोल पर बैठे थे जो गयारह हजार की हाईटेंशन लाईन है अचानक तोती को करेंट लगा उसने मौके पर दम तोड़ दी उसके पास बैठा तोता उसने तोती को प्यार के नजरिए से चोंच द्वारा जैसे ही छुआ बैसे ही उसे भी करेंट लगा उसने भी मौके पर दम तोड दी यह सारा काम पल झपकते में ही सब कुछ हो गया इस मंजर को देख सूरज सिंह राजावत ने बताया कि मैं जब तक कुछ समझ पाता तब तक दोनों के प्राण पखेरू उड़ गए। हाईटेंशन की लाइन से टपक कर दोनों एक साथ जमीन पर गिरे जिन्हें मैंने उठाकर हम साथियों को बुलाया और दोनों को ले जाकर नदी में जल प्रवाह कर दिया।एसी कहानी मेने अपने जीवन में कभी नहीं देखी इस तरह की कहानी सच्चा प्यार जहिर करती है।

इटावा  भीमराव कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में वेतन न मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश

इटावा  भीमराव कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में वेतन न मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश है। शनिवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रशानिक भवन के गेट पर ताला डालकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। उधर, कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते सैकड़ों छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल नहीं हो सका।

मामला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां पर डीन से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में शनिवार को नाराज स्टाफ ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारी डीन की गाड़ी के आगे लेट गए। वहीं, कॉलेश प्रशासन को प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द करना पड़ी। करीब पांच सौ से अधिक छात्र-छात्रा परीक्षा नहीं दे सके।

सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद व एसओ सिविल लाइन सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन व यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी शिवराज सिंह का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। फिर चाहे विश्वविद्यालय को परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करना पड़े। वे छात्रों के हित में 4 महीने से बिना वेतन के काम कर रहे थे, लेकिन अब परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है लिहाजा उन्हें जब तक वेतन नहीं मिलेगा वह काम पर नहीं लौटेंगे।

बता दें, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के तीन कैंपस जिले में संचालित हैं। इनमें दुग्ध महाविद्यालय, मत्स्य महाविद्यालय व कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय का संचालन जिले में होता है। ऐसे में यहां तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारी व शिक्षक काम करते हैं। इनमें 10 प्रोफेसर शामिल हैं।

प्रशासनिक भवन के गेट पर कर्मचारियों ने ताला लगा दिया।

कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक द्वारा कोषागार कानपुर के जरिए जो वेतन आहरण होता है, उसको लेकर आदेश अब तक नहीं दिया गया बार बार पत्र लिखने के बाद भी कोई नही सुन रहा है

इटावा। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने कर्पिया गांव की एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बालिक के सकुशल जन्म होने से परिजन बेहद खुश नजर आए।

108एम्बुलेंस में हुआ लड़के का जन्म

इटावा। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने कर्पिया गांव की एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बालिक के सकुशल जन्म होने से परिजन बेहद खुश नजर आए।

कर्पिया गांव के गोरे लाल की 28 वर्षीया पत्नी कोमल को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार के सदस्यों ने 108 एंबुलेंस आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल किया। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा से 108 एंबुलेंस यूपी 41 जी 2669 लेकर ई एम टी सतीश कुमार व पायलट राघवेन्द्र यादव रवाना हुए। प्रसूता के परिजन परेशान थे कि कोई कोई समस्या ना आए और जल्द ही प्रसूता अस्पताल पहुंच जाए। हालांकि कुछ देर में ही एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई और जैसे ही एंबुलेंस कर्मी प्रसूता व आशा बहू ममता को एंबुलेंस में लेकर कर्पिया गाँव से निकले कुछ ही किलोमीटर चले होंगे कि प्रसूता को अचानक असहनीय दर्द होने लगा तो एंबुलेंस कर्मियों ने आशा बहू के सहयोग के साथ सूझ बूझ और प्रशिक्षित तौर तरीकों से सुरक्षित प्रसव कराया तभी एक नन्हे बालक का जन्म हुआ और किलकारी गूंजी जिससे परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाद में जच्चा बच्चा दोनों को एमओआईसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ थे। लड़का होने की खुशी पर परिजनों ने मोहल्ले और अस्पताल में मिठाईयां बांटी।डॉ गौरब त्रिपाठी के अनुसार एंबुलेंस कर्मियों को इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है तथा आवश्यक उपकरण व कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा दवाइयां भी एंबुलेंस में रहती हैं ताकि आवश्यकता होने पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।

इटावा भरथना प्राचीन शिव मंदिर पहुचने को कांवरियों व शिव भक्तों को पथरीली गिट्टियो से होकर गुजरना पड़ेगा ?

भरथना

प्राचीन शिव मंदिर पहुचने को कांवरियों व शिव भक्तों को पथरीली गिट्टियो से होकर गुजरना पड़ेगा ?

क्षेत्र अंतर्गत रमायन गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की लगभग 300 मीटर की दूरी में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके तहत वर्तमान में सड़क पर   पथरीली गिट्टिया डाली गई।  दो दिन बाद आने वाले शिवरात्रि पर्व से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने के आसार कम है। अगर निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ तो गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों व शिवभक्तों को पथरीली गिट्टियो से गुजरना पड़ेगा।

इस संबंध में ग्राम प्रधान जगदीश के पुत्र जीतू ने बताया कि शिवरात्रि से पहले निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए है। फिर भी अगर ईंट बिछाने का कार्य अधूरा रहा हो तो गिट्टियो पर बालू/रेत आदि डालने का कार्य कर दिया जाएगा जिससे शिवभक्तों को शिव मंदिर पर आने जाने में परेशानी नही हो।

फ़ोटो

इटावा प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के पहले राउंड के मैचों में जीती टीमें दूसरे राउंड में पहुची

भरथना

प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के पहले राउंड में के मैचों में जीती टीमें दूसरे राउंड में पहुची,प्रतियोगिता का पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल मैदान में आदर्श वॉलीबॉल क्लब भरथना के तत्वाधान में नगर के दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को पहले राउंड के मैच में भिंड क्लब (मध्य प्रदेश) की टीम ने उमरेन क्लब की टीम को हराया, सारंगपुरा क्लब ने इकदिल क्लब को परास्त किया। इसी क्रम में मेमोरियल क्लब ने आदर्श क्लब भरथना, बिरारी क्लब ने शिवजी क्लब जारपुरा, गिरधारीपुरा क्लब ने शारदा क्लब रम्पुरा को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

इससे पहले बतौर अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुखराम सिंन्धी,उपाध्यक्ष रवि यादव,महामंत्री मुकेश यादव कंडक्टर आदि की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने दिवंगत समाजसेवियों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस मौके पर सुरेश कुशवाह,राकेश पोरवाल,सुधीर श्रीवास्तव, सुशांत मोहन पालीवाल,पीएन मिश्रा,शेरू आवतानी,गोपाल दीक्षित,गजेंद्र सिंह यादव एडवोकेट आदि सहित कई खेलप्रेमियों की मौजूदगी रही।

फ़ोटो

इटावा बकेवर:   शिवरात्रि के पर्व के चलते श्रंगीरामपुर से कांवर भरने के लिए क्षेत्र के तमाम कांवड़िए हुए रवाना

*बकेवर:
शिवरात्रि के पर्व के चलते श्रंगीरामपुर से कांवर भरने के लिए क्षेत्र के तमाम कांवड़िए रवाना हुए। शिवरात्रि के पर्व 1 मार्च को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकल रहे हैं। शिवरात्रि पर श्रंगीरामपुर  से गंगाजल लेकर  शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का गंगा के जल से जलाभिषेक करते हैं।
इसी क्रम में कावंर भरने के लिऐ जाने वाले कांवडियों का कस्बा बकेवर में फूलमाला पहनाकर उनकों विदा किया गया और यात्रा मंगलमय होने की कामना की,,, इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव उर्फ शीलू शर्मा, चेयरमैन विनोद दोहरे, सभासद अनिल तिवारी, समाजसेवी अनिल चौधरी, अकिंत पाठक आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

हायर ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई; अपने पुणे इंडस्ट्रियल पार्क में डीप फ्रीजर फैक्ट्री का शुभारंभ किया

 

• हायर ने पुणे स्थित अपने इंडस्ट्रियल पार्क में डीप फ्रीज फैक्ट्री के आधिकारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया
• हायर ने देश में अपनी तेजी से विकास कर रही प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाने के लिए कॉमर्शियल फ्रीजर सेगमेंट में 4 नए एसकेयू लाने की भी घोषणा की
• हायर की स्थानीय रूप से निर्मित डीप फ्रीजर रेंज में अधिक बचत करने वाली 5-स्टार एनर्जी रेटिंग सुविधा उपलब्ध है

राष्ट्रीय, 25 फरवरी 2022: होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी और लगातार 13 वर्षों तक प्रमुख उपकरणों के क्षेत्र में दुनिया के नंबर 1 ब्रांड, हायर ने आज रंजनगांव, पुणे में अपने पहले इंडस्ट्रियल पार्क में डीप फ्रीजर बनाने के लिए अपनी नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस नई फैक्ट्री के साथ, हायर ने भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप प्रीमियम और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करते हुए, स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गईकेंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

इसके अलावा, यह निवेश भारत में हायर की स्थिति को मजबूती प्रदान करेगा और बेहतर गुणवत्ता वाले डीप फ्रीजर उत्पादों की वार्षिक उत्पादन क्षमता को 5 लाख यूनिट तक बढ़ाएगा। हायर भारत में स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये प्रीमियम प्रोडक्ट्स के उत्पादन पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। नई डीप फ्रीजर फैक्ट्री की स्थापना के साथ कंपनीस्थानीय बाजार की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम बनेगी। इसी तरह, यह विस्तार बेहतर बिजनेस पार्टनरशिप के लिए एक खुले मंच के रूप में काम करेगा, जिससे स्थानीय उत्पादन बढ़ेगा और उत्पादों के कम आयात के साथ व्यापक विकास संभव हो सकेगा।

उद्घाटन समारोह में, हायर ने कॉमर्शियल फ्रीजर सेगमेंट में 4 नए एसकेयू लॉन्च करने की भी घोषणा की, जो एचएफसी-350डीएम5, एचएफसी-588डीएम5-हार्ड टॉप मॉडल और एचएफसी-300जीएम5, एचएफसी-400जीएम5-फ्लैट ग्लास टॉप मॉडलहैं। इन नए एसकेयू में 50% तक ऊर्जा बचत के लिए 5-स्टार रेटिंग और बेहतर कूलिंग दक्षता के लिए 5 साइड फ्रीजिंग मौजूद है।

हायर ग्रुप ने भारत में अपना पहला इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के लिए 600 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और वर्ष 2015 में महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसका उद्घाटन 2017 में किया गया था। केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप, हायर ने पुणे इंडस्ट्रियल पार्क बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह इंडस्ट्रियल पार्क सभी प्रमुख श्रेणियों में विश्व स्तरीय, उच्च गुणवत्ता वाले होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादन का केंद्र है। इसके अलावा, ‘इंस्पायर्ड लिविंग’ के ब्रांड दर्शन को साकार करते हुए, कंपनी लगातार देश में नए बदलावों और उत्पादन में उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए अनुसंधान एवं विकास पर अपना ध्यान दे रही है।

इस अवसर पर, हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट श्री सतीश एनएस ने कहाकि “पुणे स्थित अपने इंडस्ट्रियल पार्क में नई डीप फ्रीजर फैसिलिटी की स्थापना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है, जो हमें अपने कॉमर्शियल और घरेलू फ्रीजर दोनों सेगमेंट्स की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को स्थानीय स्तर पर बढ़ाने में सक्षम बनाएगी। यह फैक्ट्री न केवल हमारी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए अधिक टाइम-एफिशिएंट तरीके से ग्राहकों के अनुकूल समाधान प्रदान करने में भी हमारी मदद करेगी। इससे आयात पर हमारी निर्भरता भी कम होगी और साथ ही निकट भविष्य में भारत से निर्यात भी बढ़ेगा।”

भारत में डीप फ्रीजर उद्योग में हायर इंडिया का योगदान
उपभोक्ताओं की तेजी से विकसित हो रही जीवनशैली के अनुरूप, आधुनिक घरेलू उपकरणों और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हायर इंडिया डीप फ्रीजर केटेगरी में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।

डीप फ्रीजर प्रोडक्ट्स में हायर द्वारा प्रदान किए जाने वाले समाधान
• एनर्जी-एफिशिएंट उपकरणों के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हायर ने स्थानीय रूप से निर्मित सभी फ्रीजर के लिए 5-स्टार एनर्जी रेटिंग लागू की है।
• 5 साइड फ्रीजिंग: 2X फ्रीजिंग/चिलिंग क्षमता जो पुल-डाउन टाइम में 50% की कमी लाती है
• डीफ़्रॉस्टिंग करते समय कूलिंग/इवेपोरेटर कॉइल को नुकसान से बचाने के लिए मेटल लाइन अंदर होती है
• तीन स्तरों वाले दरवाजे और 70 मिमी पीयूएफ इंसुलेशन जो 100 घंटे तक का कूलिंग रिटेंशन प्रदान करता है

अपने उपभोक्ताओं से किए गए गुणवत्ता के वादे को पूरा करने के लिए, भारत-केंद्रित नए उत्पादों को लगातार पेश करने की हायर की प्रतिबद्धता, ब्रांड की निरंतर हो रही वृद्धि और सफलता कास्वाभाविक प्रमाण है। हाल के वर्षों में, कंपनी ने देश भर में अपने व्यापक डिस्ट्रिब्यूशन और आफ्टर-सेल्स नेटवर्क का विस्तार करने के लिए काफी निवेश किया है ताकि देश में कहीं भी ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।

मैनपुरी-पुलिस ने मुठभेड के दौरान मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

 

मैनपुरी-पुलिस ने मुठभेड के दौरान मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

एंकर-जनपद मैनपुरी की एलाऊ थाना क्षेत्र की पुलिस ने आज मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है इस पूरे मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आज जेल भेज दिया वही उनके पास से एक चार पहिया गाड़ी को भी बरामद किया है जिससे यह आरोपी घटना को अंजाम दिया करते थे एसपी मैनपुरी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि यह काफी शातिर गिरोह था जो कि इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया करता था

बीओ-मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा मोबाइल पावरों से बैटरी चोरी करने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह का पर्दाफास करते हुये पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय ने बताया है कि ये गैंग काफ़ी समय से सक्रिय था ये गिरोह जनपद व अन्य जनपदों से मोबाइल टाबरों से बैटरी चोरी करके कम दामों में बेचा करते थे पुलिस ने गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी की हुई 7 बैटरी, एक मारुती सुजुकी कार, 4 अबैध तमंचे, चोरी करने के दौरान प्रयोग किये गये उपकरण, 26500 रु० लगभग बरामद किये है गिरफ्तार किये गये आरोपियों को कानूनी कार्यबाही करके जेल भेजा जा रहा है ।