Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,मिशन शक्ति अभियान/एन्टीरोमियों चेकिंग

औरैया,मिशन शक्ति अभियान/एन्टीरोमियों चेकिंग

औरैया 26 फरवरी मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं व महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई! उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम जनपद में चलाया जा रहा है! उन्होंने बताया कि महिला बीट अधिकारी द्वारा गांव-गांव में जाकर सार्वजनिक स्थानों बाजारों में जाकर महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा के लिए चर्चा की जा रही है! इन महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान 112 नंबर वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 के बारे में जानकारी दी जा रही है! बीट अधिकारी द्वारा महिलाओं को बताया गया कि 1090 पर संपर्क करने पर आपकी कॉल महिला पुलिस अधिकारी द्वारा सुनी जाती है तथा पूर्णतया गोपनीय रखी जाती है! इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों बाजारों में एंटी रोमियो चेकिंग की गई! उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना बजह घूमने वाले लड़के व शोहदो को चेतावनी दी गई                            ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कानपुर महर्षि दयानंद ने लुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को बचाया।-आचार्य सोमदेव

महर्षि दयानंद ने लुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को बचाया।-आचार्य सोमदेव
कानपुर। आर्य समाज, स्त्री आर्य समाज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोबिन्द नगर के संयुक्त तत्वाधान में आर्य समाज मंदिर गोविंद नगर में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती एवं बोधिसत्व (26) फरवरी के उपलक्ष्य मे चल रहे अथर्ववेद पारायण यज्ञ के पांचवे दिन की प्रातः कालीन सभा का आरंभ वैदिक यज्ञ से हुआ। आचार्य सोमदेव जी ने अथर्ववेद के मंत्रों का स्वरो सहित पाठ किया। यज्ञ शाला में उपस्थित सैकड़ों नर नारियों ने पवित्र स्वाहा की ध्वनि से प्रज्वलित अग्नि में आहुतिया अर्पित की। राजस्थान से पधारे उपदेशक आचार्य सोमदेव जी ने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि दयानंद का प्रादुर्भाव ऐसे समय हुआ जब भारत में अंग्रेजों का शासन था। इसाई मिशनरी तेजी से भारतीय समाज में धर्मांतरण का कुचक्र रच रही थी ।हमारे समाज में अंधविश्वास ,पाखंड, गुरुडमवाद,बाल विवाह, सती प्रथा जैसी भयंकर कुप्रथाएं फैली थी ।वैदिक संस्कृति लुप्त हो रही थी ।ऐसी विषम परिस्थितियों में महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना करके लुप्त हो रही वेदों की संस्कृति को बचाने का कार्य किया। तथा जनमानस में वेदों की ओर लौटो का नारा देकर भारतीयों के धर्मांतरित होने से रोका। महर्षि दयानंद सरस्वती को विधर्मियों के द्वारा प्रलोभन ,भय और अपमान के द्वारा वैदिक संस्कृति के प्रचार करने से विचलित करने का कुत्सित प्रयास किया गया ।किंतु वह निर्भीक, ईश्वर भक्त और वेदोद्वारक,सन्यासी संसार के विषय भोगों से नहीं हिला अपितु सारे संसार को हिला कर रख दिया ।अमृतसर से पधारे संगीताचार्य प. दिनेश पथिक ने महर्षि दयानंद की महिमा का बखान भजनों के माध्यम से किया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन “हंसते -हंसते कौम का हर गम उठाया आपने ” तथा “ऋषि की कहानी सितारों से पूछो ” को लोगों ने खूब सराहा तथा भावविभोर होकर खूब तालियां बजाई ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शुभकुमार वोहरा, वीरेंद्र मल्होत्रा, प्रकाश वीर आर्य, वीरा चोपड़ा, त्रिलोकी नाथ रावल ,सुरेंद्र गेरा, चंद्रकांता गेरा एवं संतोष अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

इटावा हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली 22 ख्वाजागान का तीन दिवसीय 49वां सालाना उर्स बड़े शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ

*हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली 22 ख्वाजागान का तीन दिवसीय 49वां सालाना उर्स बड़े शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ,उर्स में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया

*इटावा* हर साल की तरह इस साल भी हजरत अरशद अली और माशूक अली वाइस ख्वजागान का तीन दिवसीय 49वां सालाना उर्स फतेहपुर सीकरी के सज्जादा नशीन सूफी हजरत कमरउददीन लियाकती की सरपरस्ती में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत संपन्न हुआ।
*तीन दिवसीय सालाना उर्स की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार जुनेद तैमूरी व रईस अहमद ने बताया* कि उर्स की शुरुआत 23 फरवरी को बाद नमाज फजर कुरान खानी से की गई के पश्चात  अकीदत मन्दो  द्वारा मजार शरीफ पर चादर पेशी का सिलसिला चलता रहा बाद नमाज ईशा मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मौलाना एवं उलेमाओं ने शिरकत की उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी संदल शरीफ चादर पोशी गागर शरीफ पेश की गई और देर शाम महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें फिरोजाबाद की दुलारे एवं अनीश कव्वाल एंड पार्टी ने अपने अपने कलाम पेश किए जो कि देर रात तक चली उर्स के तीसरे व अंतिम दिन बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी सुबह 9:00 बजे हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली 22 ख्वाजागान का गुसल शरीफ किया गया इसके पश्चात कुल शरीफ का आयोजन हुआ जिसमें सुफी कमर उददीन शमसी लियाकती ने देश व प्रदेश में अमन चैन सुख शांति के लिए दुआ की *उन्होंने इस अवसर पर कहा* कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है प्रेम और भाईचारा से ही भारत का कल्याण संभव है हम सब लोगों को प्रेम सद्भाव का संदेश घर-घर पहुंचाना चाहिए इसी से देश व समाज की उन्नति व प्रगति हो सकती है इसके बाद रंगे महफिल का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अलावा दूर दूर से आए अन्य जनपदों के सूफियों व लोगों ने भी बड़ी तादाद में शिरकत की उर्स के समापन पर लंगर का भी इंतजाम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
*इस अवसर पर* सीएफओ तबारक हुसैन ने भी दरगाह पर पहुंच कर चादर पेश की और दुआ  मांगी इसके अलावा सूफी सत्तार,सूफी मेहंदी हसन,सूफी परवेज,डॉक्टर आदिल,खादिम अब्बास,मसूद तैमूरी,लईक अहमद, इरशाद खान,तैसीन अहमद व चांद राइन सहित तमाम लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

औरैया,आखिर कब और कैसे बंद होगा पछैया बस्ती में अवैध शराब का गोरखधंधा?

*औरैया,आखिर कब और कैसे बंद होगा पछैया बस्ती में अवैध शराब का गोरखधंधा?*

*कई दशक से फल फूल रहा है कच्ची शराब का कारोबार, अनगिनत हो चुकी मौतें*

 

*औरैया।* बहुचर्चित मोहल्ला बनारसीदास स्थित पछैया बस्ती में अवैध शराब का कारोबार कई दशक से फल फूल रहा है। इस बस्ती की शराब पीने से अनगिनत मौतें हो चुकी हैं। वहीं प्रशासन समय-समय पर छापामार कार्रवाई करते हुए लहन नष्ट करने के साथ शराब बरामद कर इतिश्री कर लेती है। लेकिन इस गोरखधंधा को बंद कराने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए गये हैं। जिसके चलते अवैध शराब का गोरखधंधा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। देखना होगा कि पछैया बस्ती में चल रहे कच्ची अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा कब और कैसे समाप्त होगा? यह भविष्य के गर्त में है। शहर के मोहल्ला बनारसीदास स्थित बहुचर्चित पछैया बस्ती में अवैध शराब का गोरखधंधा व्यापक तौर पर फैला हुआ है। इस बस्ती में शायद ही कोई घर हो जहां पर कच्ची शराब बनाने का कारोबार नहीं चल रहा हो। इस बस्ती की शराब अंग्रेजी एवं देशी शराब की अपेक्षाकृत सस्ती होने के कारण मजदूर एवं गरीब तबके के लोग इसका सेवन करते चले आ रहे हैं। इसके साथ ही इसका दुष्प्रभाव नव युवकों पर भी पड़ रहा है। इस बस्ती की शराब का सेवन करने से अभी तक अनगिनत मौतें हो चुकी हैं। इसके बावजूद शासन व प्रशासन उक्त बस्ती में चल रहे गोरखधंधे पर लगाम लगाने में विफल साबित हुआ है। समय-समय पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त बस्ती में छापामार कार्यवाही की जाती है। इसके साथ ही लहन नष्ट करने के अलावा कुछ लीटर शराब बरामद कर इतिश्री कर ली जाती है। इस गोरखधंधे को बंद कराने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गये हैं। जिसके कारण इस कच्ची शराब के कारोबार पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है, और लोग शराब का सेवन करने के बाद काल कल्वित भी हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस बस्ती के बाशिंदे विभिन्न प्रांतों में बड़ी- बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कई प्रांतों की पुलिस भी बस्ती के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए आ चुकी है। शहर के संभ्रांत , वरिष्ठ , बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिकों ने उपरोक्त बस्ती में चल रहे अवैध शराब के गोरखधंधे को बंद कराए जाने के लिए शासन व प्रशासन से मांग की है। देखना है कि इस बस्ती में चल रहा अवैध शराब का यह कारोबार कब और कैसे बंद होगा? यह एक शासन व प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है। वहीं आम जनता के बीच यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मालगाड़ी से टकराई गाय बीस मिनट बाधित रही*

*औरैया,मालगाड़ी से टकराई गाय बीस मिनट बाधित रही*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी पूर्वी क्रासिंग के पास शनिवार सुबह 9 बजकर पैतालीस मिनट पर इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया। इंजन में मवेशी के अवशेष फंसने से लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। रेलवे की टीम ने मवेशी के अवशेष निकालकर मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही।
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पूर्वी क्रासिंग के पास इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया। इंजन में मवेशी के अवशेष फंसने से लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। रेलवे की टीम ने मवेशी के अवशेष निकालकर मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही।स्टेशन से पहुंचे कर्मचारियों ने इंजन के बंफर हाईट में फंसे मवेशी के अवशेष निकाले। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान दो मालगाड़ियां आउटर सिग्नल पर खड़ी रहीं। क्रासिंग बंद होने के कारण जाम भी लग गया।स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि अचानक ट्रैक पर एक मवेशी के आने से हादसा हुआ है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कुछ दिनों बाद जीएम का दौरा टिकट घर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील*

*औरैया,कुछ दिनों बाद जीएम का दौरा टिकट घर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील*

*कंचौसी,औरैया।* मार्च महीने के पहले सप्ताह में रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार का कानपुर व टुंडला स्टेशनों के बीच दौरा प्रस्तावित है, सब कुछ सही दिखाने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रंगाई पुताई से लेकर हैंडपंप को दुरस्त किया जा रहा है, वही रेलवे स्टेशन पर 12 लाख की लागत से तैयार पानी की टंकी का पानी टिकट घर जाने वाली रास्ते पर बह रहा है, रास्ते में तालाब जैसे हालात हो चुके है पानी रेलवे कालोनियों में घुस रहा है और यात्रियों को रेलवे स्टेशन आने जाने में पानी मे घुसकर निकलना पड़ रहा, रेलवे कर्मी पवन , मंडल , राजेश कुमार,अरविंद सिंह आदि ने बताया टंकी लगा रहे पेटी ठेकेदार से पानी की टंकी से बह रहे पानी को बन्द करने के लिए कहा गया तो ठेकेदार ने अनसुना कर दिया,इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया ठेकेदार की पानी बन्द करने के लिए कहा गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,स्वामी दयानंद सरस्वती की 198 वीं जन्म जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई*

*औरैया,स्वामी दयानंद सरस्वती की 198 वीं जन्म जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई*

*विद्यालय में विशेष वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया*

 

*दिबियापुर,औरैया।* गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की 198 वीं जन्म जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। गेल डीएवी विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस वैदिक हवन में भाग लिया और विश्व कल्याण की कामना की। यज्ञ में यजमान के रूप में प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने आहुतियां डालीं वहीं डीएवी मॉडल स्कूल के प्रमुख राजीव पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। यज्ञ पुरोहित रवीन्द्र कुमार आर्य ने इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया तथा उपस्थित सभी सदस्यों को यज्ञ के महत्व तथा वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार , भारत वर्ष में आडंबर और पाखंड के विरुद्ध स्वामी दयानंद के योगदान पर प्रकाश डाला। प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वामी दयानंद के दिखाए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। शिक्षिकाओं ने यज्ञ प्रार्थना के द्वारा विश्व के कल्याण की भावपूर्ण कामना की। प्राचार्य श्री शर्मा ने सभी विद्यालय सदस्यों पर पुष्प वर्षा कर के उनके अच्छे स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की तत्पश्चात शिक्षकों ने यजमान और विशेष अतिथि पर स्वस्ति वाचन करते हुए पुष्पवर्षा के द्वारा मंगल कामना की। सामूहिक शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,विद्युत की हठधर्मिता से विद्युत कार्य बाधित – एसडीओ

*औरैया,विद्युत की हठधर्मिता से विद्युत कार्य बाधित – एसडीओ*

*चकरघिन्नी की तरह इधर उधर चक्कर लगा रही कार्यदाई संस्था*

*औरैया।* शहर में बिजली के छोटे-छोटे कामों को कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला विद्युत विकास निधि से संस्तुति दी गई थी। जिसमें अभी तक सिर्फ दो स्थानों की समस्याएं दूर की जा सकी हैं। इस संबंध में शेष बचे काम के अभी तक शुरु ना किए जाने पर कार्यदाई संस्था में एसडीओ स्टोर पर सामान ना देने का आरोप लगाया है। वहीं एसडीओ का कहना है कि कुछ कमियों के कारण सामान नहीं दिया जा सका है। सुयेश इंपेक्स कार्यदाई संस्था के संचालक का आरोप है कि वह लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण वह चकरघिन्नी की तरह इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने इस आशय के शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकारियों को भेजे हैं। इसके बावजूद नतीजा ढाक के तीन पात जैसा ही है।
जिला विद्युत विकास निधि से शहर भर में बिजली के पोल लगाये जाने , जर्जर तार बदले जाने संबंधी लगभग 15 काम कराये जाने थे। कुछ काम अभी रह गए हैं। कार्यदाई संस्था की ठेकेदार बृजेंद्र सिंह ने काम में हो रही देरी पर आनेपुर गांव स्थित बिजली स्टोर के एसडीओ पर सामान ना देने का आरोप लगाया है। एशियन सदर लेखराज सिंह ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को आनेपुर स्थित स्टोर का निरीक्षण किया था। जहां पर्याप्त मात्रा में सामान रखा मिला। उधर एसडीओ स्टोर अमित सक्सेना ने बताया कि सर्किल और डिवीजन से एक पत्र आना शेष है। जिस पर डीएम और एशियन के हस्ताक्षर होते हैं। जैसे ही वह कागज मिल जाएगा सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा। सुयेश इंपेक्स कार्यदाई संस्था के संचालक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त संबंध में प्रबंध निदेशक दक्षिणी विद्युत विभाग निगम लिमिटेड ऊर्जा भवन आगरा व मुख्य अभियंता (वितरण) दक्षिणी विद्युत विभाग निगम लिमिटेड कानपुर क्षेत्र कानपुर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल औरैया आदि को समस्या के निराकरण के लिए प्रार्थना पत्र भेजे हैं। इसके बावजूद उनकी समस्याओं पर जनहित में अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण कराए जाने वाले विद्युत कार्य नहीं हो पा रहे हैं। विद्युत का सामान उपलब्ध होने पर ही रुके पड़े कार्यों को पूरा कराया जा सकेगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जनहित में निर्णय लेते हुए विद्युत सामान उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे कि जनहित के कार्य बाधित ना हो सके।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,बरौनाकलां के अयूब खाँन बने अभिनव आर्य आरएसएस की नीतियों को सराहा*

*औरैया,बरौनाकलां के अयूब खाँन बने अभिनव आर्य आरएसएस की नीतियों को सराहा*

*राधा वियोग चैप्टर से हुए प्रभावित धर्माचार्य गवेंद्र शास्त्री ने कराया धर्म परिवर्तन*

 

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम बरौनाकलां निवासी लगभग 31 वर्षीय अयूब खान पुत्र कदीर खान ने कृष्ण के प्रति राधा के अटूट प्रेम व आरएसएस भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपनी स्वेच्छा से मुस्लिम धर्म का परित्याग कर सत्य सनातन वैदिक धर्म को अपनाया है। यह संस्कार धर्माचार्य गवेंद्र शास्त्री के पुरोहित्व में दिल्ली के राजेंद्र नगर में संपन्न हुआ है। शुद्धि संस्कार के बाद अयूब का नया नाम अभिनव आर्य रखा गया है। अयूब खान इंटर की पढ़ाई के दौरान राधा वियोग चैप्टर से प्रेरणा लेकर मंदिर में पूजा अर्चना करने लगे थे। उन्होंने बताया कि वह आरएसएस से प्रभावित होकर लगभग तेरह साल से भाजपा से जुड़े हैं इसके लिए उन्हें परिवार की नाराज़गी भी झेलनी पड़ी। अभिनव आर्य ने पत्नी नाजरीन व तीन बच्चे अनस जीवा व बाबू है पत्नी भी उनके विरोध में है और उन्हें उनके बच्चों से भी नहीं मिलने दिया जाता तथा उनकी संपत्ति पर उनके परिजनों ने कब्जा कर लिया है। उनका कहना है कि उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने कई बार आत्महत्या का भी मन बनाया और 3 माह रेलवे स्टेशन पर काटे लेकिन बाद में हिंदू धर्म अपनाना उचित समझा अब वह बेहद खुश हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,बिना बर्तन खाना बनाना सीखा-पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन – स्काउट गाइड*

*औरैया,बिना बर्तन खाना बनाना सीखा-पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन – स्काउट गाइड*

*औरैया।* अपर जिलाधिकारी / जिला मुख्यामुक्त भारत स्काउट और गाइड औरैया के मार्ग निर्देशन में मनोरमा महाविद्यालय फफूंद रोड औरैया में बीएड/डीएलएड, छात्र-छात्राओं को पाँच दिवसीय ‘स्पेशल इन्ट्रोडक्ट्री कोर्स के स्काउट / गाइड का प्रशिक्षण दिया गया।जिला सचिव नीरज चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 22 फरवरी से शुरु हुआ कैम्प में स्काउट गाइड के विभिन्न खेल व शारीरिक क्रिया कलापों के बारे में बताया गया ।
प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें गाँठ बन्धन बिना नर्तन के भोजन टेंट पिचिंग, ध्वज शिष्टाचार टोली निर्माण के विषय में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में अरुण कुमार त्रिपाठी जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) पुदीप मागी जिला संगठन आयुक्त (स्काउट ) अंजना जिला संगठन आयुक्त (गाइड ) ने दैनिक जीवन में स्काउट की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्म / निदेशक डा० ए०पी० सिंह ने मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड औरंगा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण में गुप्ता, विजेन्द्र सिंह कुशवाहा शेवर प्रभारी, बिनांशु तिवारी, राम कुशवाहा, कीर्ति चतुर्वेदी शादि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद