Tuesday , October 29 2024

Editor

जसवंतनगर। दो दिन पूर्व कस्बे में महिला की शिकायत पर पहुचे सिपाहियों पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जसवंतनगर। दो दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला कटरा विलोचियांन में एक महिला की शिकायत पर पहुचे सिपाहियों पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विवरण के अनुसार पुलिस ने रात फक्कड़पुरा मोहल्ले में चार्ली टाल के समीप छुपे हुए दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि दो दिन पूर्व डायल 112 पीआरबी पर तैनात दो सिपाही दीप चंद, तथा नरेंद्र सिंह एक मामले की जांच करने के लिए मोहल्ला कटरा बिलोचीयान में गए थे वे वहां जांच कर ही रहे थे उसी समय कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और सिपाहियों को दबंगई से मारपीट कर खदेड़ दिया । इस मामले में थाना जसवंतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 67 / 2022 धारा 147, 149, 332 ,353 ,186 ,504, 427 के तहत दर्ज की गई थी ।इस मामले में पुलिस अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी तभी कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक भागवत स्वरूप, नितिन कुमार , रिंकू सोलंकी, मोहित कुमार जो गश्त पर थे उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पुलिस पर हमले से संबंधित दो अभियुक्त वहां पर छिपे हुए हैं इस पर पुलिस ने उक्त स्थान को घेर कर वहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ मैं उन्होंने अपने नाम अनस उर्फ यूसुफ उर्फ इक्का पुत्र सलीम कुरैशी उर्फ मास्टर तथा इरफान पुत्र अलाउद्दीन निवासीगण कटरा बिल्लोचियांन कस्बा जसवंतनगर बताया। बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने पुलिस से बचने के लिए काफी भागदौड़ थी तथा लकड़ी के ढेरों पर चढ़कर ऊपर से कूदकर उन्होंने भागने का बहुत प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें काफी दूर दौड़ाने के बावजूद गिरफ्तार कर लिया।

 

इटावा महाशिवरात्रि के लिए तैयारियों का दौर अंतिम चरण में*

*महाशिवरात्रि के लिए तैयारियों का दौर अंतिम चरण में*

– आज से मंगलवार तक धूमधाम से मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
– जगह-जगह लगे भंडारे व शिविरों से माहौल हुआ भक्तिमय
(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा। महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिवभक्तों के साथ जिले भर के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है। सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में सजावट व मंदिरों के आस पास के इलाकों में साफ सफाई का दौर चलता रहेगा। श्रृंगी ऋषि धाम से कांवड़ लेने गए शिवभक्तों के लौटने से गांव, नगर व शहर हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय हो गए। मंगलवार श्री श्रृंगी ऋषि धाम से कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्त सपरिवार बाबा का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान जगह-जगह भंडारे और शिविर लगाकर प्रसाद का वितरण किए जाने की व्यवस्था जोरों पर है।शिवभक्त कांवड़ियों के उत्साह में कमी नहीं आई।गंगातट बम भोले के जयकारों से गुजांयमान रहे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िए श्रृंगी ऋषि धाम से गंगाजल लेकर लौटेंगे, जिसके चलते आज पूरे चकरनगर क्षेत्र में कांवड़ियों की बम-बम भोले की गूंज रही।महंत भारेश्वर मंदिर भरेह ने बताया कि आज शिव भक्त कावड़ भरने के लिए श्रृंगी ऋषि धाम को रवाना हो चुके हैं जो महाशिवरात्रि पर्व काल में श्री गंगा मैया का जल लेकर भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे और अपनी अपनी मनोतियाँ मनाएंगे। इस अवसर में यहां पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी सुंदर व्यवस्था होती है नाना प्रकार की झांकियां भी प्रस्तुत की जातीं हैं। भगवान सिंह पुत्र रणधीर सिंह गौहानी बताते हैं की शिव भक्तों की सेवार्थ मैं अपनी कमाई का हिस्सा कांवरियों की व्यवस्था मजबूत बनाने में लगाते हैं और यह कार्य हम पुनीत कार्य मानते हुए अपने को अहोभाग्य समझते हैं कि हमारी सेवा से हमारे शिवभक्त प्रसन्न होते हैं और आज के दिन में भले ही मैं मुंबई में हूं लेकिन याद करते हैं मैं भगवान शंकर और शिव भक्तों का विशेष आभारी हूं। बाल गोविंद सिंह राजावत ,शनी सिंह राजावत, फूल सिंह निषाद ,अपरवल सिंह निषाद अलावा समूची क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में कावड़िए श्रद्धा और भाव के साथ जश्न मनाते हैं।

 

इटावा वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को किया पोषाहार वितरण

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को किया पोषाहार वितरण

संतुलित भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है : शरद बाजपेयी
आँगनबाडी केन्द्र पर दाल, दलिया, रिफाइंड वितरित किया।

इटावा संवाददाता, चौखर कुआँ प्राथमिक विद्यालय पर आँगनबाडी केन्द्र अकालगंज में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को दाल, दलिया व रिफाइंड वितरित किया।


भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पोषाहार वितरित करते हुए कहा कि संतुलित भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सभी को संतुलित भोजन लेना चाहिए, सरकार भी लगातार इस ओर ध्यान दे रही है। शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को यह प्रण करना होगा कि किसी भी कीमत पर हमें कुपोषण को जड़ से मिटाना है और अपने देश को मजबूत बनाना है वैसे ये बहुत सुखद है कि बच्चों में कुपोषण की संख्या में बहुत कमी आई है ।
इस अवसर पर आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार व सहायिका शशिप्रभा सहित लाभार्थी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इटावा   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव यूक्रेन युद्ध के बहाने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया

इटावा   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव यूक्रेन युद्ध के बहाने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति स्पष्ट थी की जहां कहीं अन्याय होगा हम विरोध करेंगे। हमारे नेतृत्व ने सारे देशों का भरोसा तोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि दुनियाँ के सबसे ताकतवर देशों के लिए यह शर्म की बात है कि वे यूक्रेन पर रूस के ओर किए गए आक्रमण को चुपचाप देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत तो रूस की निंदा करने से भी कतरा गया।

इटावा जीवनदाईनी108 एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी नवजात बच्ची का हुआ जन्म*

*जीवनदाईनी108 एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी नवजात बच्ची का हुआ जन्म*

जच्चा-वच्चा स्वस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती-डॉ सुशील कुमार अधीक्षक

जसवंतनगर। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने बैदपुरा गांव की एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बालिका के सकुशल जन्म होने से परिजन बेहद खुश नजर आए।
बैदपुरा गांव के राम शंकर शर्मा की 27 वर्षीया पत्नी आशा देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार के सदस्यों ने 108 एंबुलेंस आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल किया। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर से 108 एंबुलेंस यूपी 41 ए टी 4009 लेकर ई एम टी मनोज कुमार कुशवाहा व पायलट राहुल कुमार रवाना हुए। प्रसूता के परिजन परेशान थे कि कोई कोई समस्या ना आए और जल्द ही प्रसूता अस्पताल पहुंच जाए। हालांकि कुछ देर में ही एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई और जैसे ही एंबुलेंस कर्मी प्रसूता व उनकी सास महा देवी को एंबुलेंस में लेकर बैदपुरा से निकले कुछ दूर ही चले होंगे कि प्रसूता को अचानक असहनीय दर्द होने लगा तो एंबुलेंस कर्मियों ने सूझ बूझ और प्रशिक्षित तौर तरीकों से सुरक्षित प्रसव कराया तभी एक नन्ही बालिका का जन्म हुआ और किलकारी गूंजी जिससे परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाद में जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ थे। परिजनों ने मोहल्ले पड़ोस में भी मिठाईयां बांटी दीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया एंबुलेंस कर्मियों को इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है तथा आवश्यक उपकरण व कुछ दवाइयां भी एंबुलेंस में रहती हैं ताकि आवश्यकता होने पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।

इटावा हाइवे पर मलाजनी पास स्थित ढाबा के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हाइवे पर मलाजनी पास स्थित ढाबा के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

जसवंतनगर।क्षेत्र के मलाजनी पास नेशनल हाइवे पर स्थित ढाबा पर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया पीड़ित विमल कुमार ने बताया कि उसकी ढाबा के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। बाइक की सभी जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है।

इटावा सरसों के खेत में शौच करने गई महिला को बुरी नियत से दबोचा, पुलिस को दी तहरीर

*सरसों के खेत में शौच करने गई महिला को बुरी नियत से दबोचा, पुलिस को दी तहरीर*

पुलिस जाँच में जुटी

जसवंतनगर। खेत में शौच करने गई महिला को किसी अज्ञात युवक ने बुरी नियत से पकड़ लिया। काफी देर जूझती रही महिला ने बचाव करते हुए उसकी उंगली दांतो से काट ली तो वह महिला को छोड़कर फरार हो गया।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जब एक 36 वर्षीया महिला घर में शौचालय ना होने के कारण रेलवे लाइन की ओर काली मंदिर से आगे खेतों में शौच क्रिया के लिए गई थी। वह वापस आ रही थी तभी किसी 25-30 वर्षीय इकहरे बदन वाले अज्ञात युवक ने उसे पकड़ लिया और आंखें बंद कर गला दबाते हुए सरसों के खेत में पटक दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसी स्थिति में महिला ने अपने को बचाने की कोशिश करते हुए उसकी उंगली काट ली कपड़े भी नोंच डाले तो आरोपी ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की जिससे महिला को दांत व गले में चोट आई है। इस दौरान आरोपी की फटी हुई जैकेट घटनास्थल पर ही छूट गई। महिला ने बताया कि वह बदहवास हालत में घर पहुंची और 1090 व 112 पर पुलिस को सूचना दी कुछ देर में ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जैकेट बरामद करते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश में लगी रही किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। महिला ने इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर दे कर उस अज्ञात युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जसवंतनगर। एक युवती के साथ हुई मारपीट के मामले में चार के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई।

जसवंतनगर। एक युवती के साथ हुई मारपीट के मामले में चार के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई।
थाना कोतवाली जसवंतनगर में रागिनी पुत्री घनश्याम निवासी कंजड़ कॉलोनी ने बताया कि जब वह अपने घर के बाहर बैठी थी तभी संध्या पत्नी गौरव, राखी पत्नी नीलू, नैना व पायल पुत्री नीलू निवासी गण कांशीराम कालोनी आकर गाली गलौज करने लगीं जब विरोध किया तो संध्या, राखी उपरोक्त लाठी डण्डा तथा लात घूसों से मारपीट करने लगीं जिससे उसको चोटें आयी हैं।निरीक्षक रणबहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कराया गया है और जाँच में जुटी हुई है।पीड़िता की तहरीर पर एनसीआर दर्ज करा दी गई है।

इटावा डीएफसीसी फ्रेट कॉरीडोर की डाउन लाइन पर हुआ हादसा,50वर्षीय अधेड़ की हुई मौत*

*डीएफसीसी फ्रेट कॉरीडोर की डाउन लाइन पर हुआ हादसा,50वर्षीय अधेड़ की हुई मौत*

शौच क्रिया के लिए जाते समय कर रहे थे रेल्वे ट्रैक पार

जसवंतनगर।बलरई थाना क्षेत्र के तिजोरा गाँव के रहने वाले 50वर्षीय शिवराज सिंह उर्फ सिराज पुत्र शहीद खां रेल्वे ट्रेक की तरफ शौच क्रिया करने के लिए गया हुआ था ट्रेक पार करते समय फ्रेट कॉरिडोर डीएफसीसी रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली तो परिजन उसके शव को गाँव में घर पर ले आये उसके बाद ग्राम प्रधान प्रेमबाबू ने समझाया कि पोस्टमार्टम करा लो तो सही रहेगा प्रधान की बात मानकर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर उपनिरीक्षक सनत कुमार पहुँचे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इटावा यूक्रेन में फंसा नगर के जुड़वां अमित-सुमित और तीसरा मटर व्यापारी का बेटा योगेश यादव माता पिता सरकार से लगाये आस*

*यूक्रेन में फंसा नगर के जुड़वां अमित-सुमित और तीसरा मटर व्यापारी का बेटा योगेश यादव माता पिता सरकार से लगाये आस*

जसवंतनगर। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में नगर के 3 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं उनके परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
नगर के यादव नगर मोहल्ले में रहने वाले शिक्षक अमरपाल सिंह यादव के दो जुड़वां बेटे अमित व सुमित यूक्रेन की विनीट्सिया यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं जिनका तीसरा वर्ष है उनके परिजनों ने उन्हें पिछली बार करीब 5 माह पहले दिल्ली से फ्लाइट के जरिए विदा किया था। अक्सर फोन पर बातचीत होती रहती थी लेकिन 20 तारीख को अचानक जब भयभीत अवस्था में बेटों ने कॉल कर अपने पिता को बताया कि उनकी टिकट करा दो रूस कभी भी यहां हमला कर सकता है तो परिजनों ने 27 फरवरी की टिकट भी करा दी लेकिन 2 दिन में जब उनकी यूनिवर्सिटी से 20- 25 किलोमीटर की दूरी पर दो हमले हुए तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें नजदीक में बने बंकरों सुरक्षित कर दिया। इधर परिजन परेशान हैं कि कब उनके बेटों की घर वापसी हो। छात्र अमित व सुमित की मां गीता देवी ने बताया कि उनके घर में 2 दिन से तो खाना भी नहीं बना है बेटों से मिलने के लिए व्याकुल हैं।
इसी तरह इसी मोहल्ले के योगेश यादव की एमबीबीएस की चौथी साल हैं जो यूक्रेन की राजधानी कीव में अध्ययनरत है। उसके पिता चरन सिंह यादव ने बताया कि करीब 10 माह पहले गया बेटा अभी 22 फरबरी को दहशत में था। उसने काल कर बोला कि मुझे वापस बुला लो तो 26 फरबरी के लिए फ्लाइट बुक कर दी थी लेकिन अब युद्ध के बाद तो सारी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। योगेश के बड़े भाई लोकेंद्र ने बताया कि वह भाई से लगातार संपर्क बनाए हुए है। ऑडियो वीडियो कॉल करके हालचाल ले रहे हैं। फिलहाल योगेश को अन्य सहपाठियों के साथ बंकर में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने भी भारत सरकार से अपेक्षा की है कि योगेश को किसी तरह वापस लाया जाए।