Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकराई एक गाय,पच्चीस मिनट खड़ी रही

*औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकराई एक गाय,पच्चीस मिनट खड़ी रही*

*पीछे आउटर पर खड़ी रही एक मालगाड़ी*

*कंचौसी,औरैया।* नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से एक गाय टकरा गईं। इंजन के बम्फर हाईट में शव के टुकड़े फंसने की वजह से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। इसके बाद कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई। हादसे का पता लगने पर स्टेशन कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।करीब 25 मिनट तक मालगाड़ी रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकी। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजकर 12 मिनट इटावा से कानपुर की ओर जा मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन से डाउन लाइन से निकल रही मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के पास थी, इसी दौरान एक गाय ट्रैक पर आ गई। जिसके इंजन से टकराने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। गार्ड को हादसे की जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम को घटना बताई गई। घटना जानकारी होते रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए,इंजन के बम्फर हाईट में फंसे शव के टुकड़े बाहर निकाले गए। इसके बाद स्थिति सामान्य देख 6 बजकर पैतीस मिनट पर मालगाड़ी को गन्तव्य की ओर रवाना किया गया, वही प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी फफूंद कानपुर मेमो अपने समय से 15 मिनट देरी से रवाना हो सकी ,मालगाड़ी से गाय टकराने से पीछे आउटर एक मालगाड़ी खड़ी रही। घटना के बाबत स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि अचानक ट्रैक पर एक गाय आने से हादसा हुआ। गाय के शव को ट्रैक से हटाते हुए रेल रूट बहाल किया गया। 25 मिनट बाद मालगाड़ी कानपुर के लिए रवाना हो गई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा- यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच एमबीबीएस छात्रा तेजस्विता पहुंची इटावा,

इटावा- यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच एमबीबीएस छात्रा तेजस्विता पहुंची इटावा, 23 को उजबेक की फ्लाइट लेकर उज्बेकिस्तान के रास्ते पहुँची एम बी बी एस छात्रा, इटावा की बेटी ने बताया यूक्रेन के हालात है बेहद खराब, यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय छात्र-छात्राओं को सुरक्षित निकालने के लिए पी एम से की अपील रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने किया बेटी का स्वागत

माता पिता के अलावा कई परिजन रेलवे स्टेशन पर अनीता को रिसीव करने के लिए पहुंचे।

तेजस्विता की माँ अनीता यादव समाजवादी पार्टी की महिला सभा की उत्तर प्रदेश इकाई की प्रमुख महासचिव भी है।

इटावा में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे प्राइवेट अस्पताल श्रेयांश को किया गया सीज

 

इटावा में आज अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे प्राइवेट अस्पताल श्रेयांश को किया गया सीज

—फ्रेंड्स कालोनी इलाके के कोकपुराशाला के नजदीक बने प्राइवेट अस्पताल श्रेयांश में महिला की हुई थी मौत

महिला की मौत के मामले में परिजनों ने लगाया था लापरवाही का आरोप

बड़ा सवाल आखिर बिना रजिस्ट्रेशन के इतने दिनों से कैसे संचालित हो रहा था अस्पताल काश पहले की जाती कार्यवाही तो शायद इतनी बड़ी घटना नही होती

आखिर कब तक मौत बांटते रहेंगे प्राइवेट अस्पताल, कुछ दिन पूर्व स्टेंशन बजरिया में स्थित रघुकुल हॉस्पिटल में हुई थी मौत

देर शाम को डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अवधेश यादव व फ्रेंड्स कालोनी के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह मौजूद थे

इटावा डेढ़ दसक के बाद बीहड़ो में फिर से डकैतों की दस्तक ,शिक्षक को मारपीट कर अपहरण करने का किया प्रयास

इटावा बीहड़ों में डेढ़ दशक से शांति जीवन यापन कर रहे चंबल घाटी के लोगों में अब फिर से दस्यु गिरोहों की चहलकदमी से दहशत का माहौल है। डेढ़ दशक पहले चंबल घाटी के इन दस्यु गिरोह को पुलिस ने या तो मार गिराया था या फिर पुलिस के भय से इन दस्युओं ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके चलते चंबल क्षेत्र के लोग शांति का जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन अब बीहड़ क्षेत्र के लोगों की बातों पर यकीन किया जाए तो इस समय चंबल और यमुना के दोनों क्षेत्र के बीहड़ों में अज्ञात दस्यु गिरोह घूम रहा है। इसमें कि करीब एक दर्जन से अधिक लोग अत्याधुनिक हथियारों से लैश हैं।

इटावा में चंबल के बीहड़ों में फिर से दस्यु गिरोह की आहट सुनाई देने लगी है। यहां पर प्राथमिक विद्यालय शिक्षक की गिरोह से सामना होने की बात सामने आ रही है। शिक्षक के मुताबिक, अत्याधुनिक हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक दस्यु गिरोह के सदस्य होने की बात बताई गई है। पुलिस दोनों घटनाओं की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही मध्यप्रदेश की पुलिस के भी सम्पर्क में है।

सीओ चकरनगर राकेश वसिष्ठ ने बतया कि कल शिक्षक के साथ हुई घटना पूरी तरह झूठी हैं। शिक्षक ने लिखित रूप से भी पुलिस से घटना से इनकार किया है। वहीं 4 दिन पूर्व की घटना पर कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मध्यप्रदेश पुलिस के भी हम लोग संपर्क में है। पुलिस हर पहलुओं की छानबीन में जुटी हुई है।

फाइल फोटो दस्यु सरगना फक्कड़ बाबा और कुसमा नायन।
फाइल फोटो दस्यु सरगना फक्कड़ गुरु

एक दिन पहले मारपीट कर किया था अगवा

आरोप है कि गुरुवार को बीहड़ क्षेत्र स्थित परिषदीय स्कूल मे सेवारत शिक्षक को दस्यु गिरोह ने मारपीट कर अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि दस्यु सदस्य शिक्षक को मारपीट कर खींचकर अपने साथ बीहड़ के अंदर ले गए। शिक्षक ने बताया कि वह बाइक से बीआरसी जा रहा था, तभी कायछी गांव के पास 3 दस्यु सदस्यों ने उनको रोककर सड़क से 50 मीटर अंदर ले गए। जहां लगभग दस दस्यु सदस्य मौजूद थे और सभी आधुनिक असलाहों से लैश और हर एक के गले में चाकुओं की माला पड़ी हुई थी।

शिक्षक बताते हैं कि दस्यु सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की और क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल करना चाही। शिक्षक ने क्षेत्र के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपने आप को राहगीर बताकर उनको गुमराह कर दिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षक का मोबाइल, घड़ी और कुछ रुपये छीन लिए और एक घंटा पूछताछ करते रहे। उनका मोबाइल, घड़ी वापस करते हुए उनको वहां से जाने दिया।

औरैया,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे मजदूर की मौत*

*औरैया,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे मजदूर की मौत*

*यमुना के पास बन रहे ब्रिज पर काम कर रहे मजदूर पर ऊपर से अचानक बजनी चीज गिरने से आई गंभीर चोटें*

*औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम नौरी यमुना पुल के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर शुक्रवार की दोपहर एक मजदूर मजदूरी कर रहा था , तभी उसके ऊपर कोई वजनी चीज गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी व ठेकेदार मजदूर की मौत की जानकारी होते ही शव छोड़कर अस्पताल से भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई। वहीं मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल- बेहाल था।
कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम बखरिया पूर्वा चेंन निवासी गंगाचरण उर्फ संजू 35 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह करीब 15 दिन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार की दोपहर वह थाना थाना क्षेत्र के ग्राम नौरी के समीप यमुना ब्रिज पर काम कर रहा था। उसी समय वह बृज में लगी शटरिंग को खोल रहा था। तभी बजनी चीज समेत वह नीचे गिर पड़ा। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। जानकारी होने पर ठेकेदार एवं उसके साथी निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही उपरोक्त ठेकेदार एवं उसका साथी शव को अस्पताल में छोड़ कर भाग गये। दुर्घटना में मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। जहां पर पुलिस मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। बताया जाता है कि मृतक युवक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। जबकि उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। इसके अलावा मृतक की चार पुत्रों में महेंद्र 10 वर्ष , रुचि 8 वर्ष , रिचा 6 वर्ष एवं पुत्र आरके 5 वर्ष का है। मृतक युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अब उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है। जिससे परिवार के सामने विकट समस्या खड़ी हो चुकी है। अस्पताल में मौजूद परिजन एवं ग्रामीण शासन व प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,बढ़ रही महंगाई से रसोई का बजट गड़बड़ाया*

*औरैया,बढ़ रही महंगाई से रसोई का बजट गड़बड़ाया*

*सब्जियों एवं दालों के भाव में जबरदस्त उछाल गृहणिया परेशान*

*औरैया।* कोरोना काल से लेकर आज तक आम जनमानस की गाड़ी पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है। मध्यमवर्ग को जहां एक ओर कमाने खाने के लाले पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर बढ़ रही अप्रत्याशित महंगाई से आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। इतना ही नहीं बाजारों में सब्जियों एवं दालों के भाव में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके चलते गरीबों की थाली से दाल व सब्जियां गायब हो गई हैं। ऐसी स्थिति में गृहणिया महंगाई को लेकर सरकार को कोश रही हैं। वही रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग के सामने महंगाई के चलते वेढ़ब समस्या खड़ी हो गई है।
कोरोना काल में अनगिनत युवक रोजी रोजगार छूट जाने के कारण बेरोजगारों कर अपने अपने घरों को आ चुके हैं अब उनके सामने परिवार के भरण पोषण एवं कमाने खाने की विकराल समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है। बेरोजगार किसी तरह से रेहडी (हथठेली) अथवा चाय पकौड़ी की दुकान करके अपनी रोजी चला रहे हैं। बढ़ गई बेतहाशा महंगाई के कारण किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है गृहणियों को घर गृहस्थी चलाने में भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। देखने में आ रहा है कि इन दिनों महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दाल व सब्जियों के भाव में बेतहाशा समृद्धि हो गई है। जिसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है ऐसी स्थिति में मध्यम वर्ग एवं मजदूर वर्ग बहुत ही परेशान है। सब्जियों में आलू को छोड़कर शेष सब्जियां जैसे प्रति किलो टमाटर 30 रुपए , मटर 40 रुपए, प्याज 40 रुपए , बंदगोभी 40 रुपए, फूलगोभी 40 रुपए, हरा प्याज 50 रुपए , भिंडी 60 रुपए, तरोई 80 रुपए, लौकी 40 रुपए , कद्दू 40 रुपए , बैंगन 40 रुपए, सैमी 45 रुपए , कटहल 80 रुपए ,शिमला मिर्च 80 रुपए , मैथी 30 रुपए , पालक 15 रुपए गड्डी, घुइया 40 रुपए,अदरक 40 रुपए के अलावा अरहर दाल 100- 125 रुपए , उर्द दाल 120-130 रुपए , मूंग दाल 100-120 रुपए , चना दाल 70-80 रुपए पहुंच कर रसोई का बजट बिगाड़ रहे है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा:-* यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच इटावा की एमबीबीएस छात्रा तेजस्विता ओर उसकी साथी हरियाणा की अंजू फ्लाइट के जरिये पहुची नई दिल्ली

*इटावा:-* यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच इटावा की एमबीबीएस छात्रा तेजस्विता ओर उसकी साथी हरियाणा की अंजू फ्लाइट के जरिये पहुची नई दिल्ली

माँ अनीता यादव ने अपनी बेटी और उसकी साथी के भारत वापस आने की पुष्टि की।

बेटी और उसकी साथी सहेली के वापस लौटने पर ली राहत की सांस

देर शाम शताब्दी एक्सप्रेस से तेजस्विता पहुंचेगी इटावा

तेजस्विता की माँ अनीता यादव समाजवादी पार्टी की महिला सभा की उत्तर प्रदेश इकाई की प्रमुख महासचिव है।

इटावा डकैत होने की सूचना क्षेत्र में फैलाई गई झूठ पुलिस अलर्ट मूड़ पर*

*डकैत होने की सूचना क्षेत्र में फैलाई गई झूठ पुलिस अलर्ट मूड़ पर*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा।शोले का गब्‍बर हुआ जिंदा, चकरनगर के सुदूर इलाकों में 40 लोगों के होने की फैल रही दहशत, पुलिस की नींद उड़ी। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर लेकिन कहीं से कोई घटना को प्रमाणित करने की बात सामने नहीं आई पुलिस प्रशासन और गृह मंत्रालय के सूत्रों से खबर मिथ्या और भ्रामक बताई जा रही है।

चकरनगर के सुदूर इलाकों में अब भी घूम रहा सशस्त्र डकैतों का गिरोह । कभी दस्यु प्रभावित रहा चकरनगर-बिठौली-भरेह थाना क्षेत्र में डकैतों की झूठी खबर ने दहशत का माहौल कायम कर दिया। लोग खेत खलिहानों में सूर्यास्त के बाद जाना बंद कर दिया। ऐसा माहौल प्रदूषित हुआ कि पुराने घाव लोगों के पुनः हरे हो गए जहां पर दिखाई दे वहां पर बदमाश ही दिखाई दे रहे थे। ऐसे ही सर्वे नदियों के किनारे कर रहे एक युवा और एक महिला को लोगों ने शक के दायरे में पकड़ कर पुलिस के हिरासत में दिया थाना प्रभारी बिठौली ने बताया कि यह मिथ्या खबर है वह लोग पढ़े-लिखे ग्रेजुएट व्यक्ति थे जो नदियों के किनारे सर्वे कर रहे हैं, ना वह बदमाश है और ना उनका कोई बदमाशों से रिश्ता है। इसके बाद कांयछी के एक अध्यापक की पकड़ का समाचार बदमाशों के होने का तस्तीक करने लगा, लेकिन वह भी खबर मिथ्या पाई गई भिंड जनपद के लाइव टुडे पत्रकार आदित्य द्विवेदी ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि मैंने कई ग्रामीणों का वर्जन लिया क्षेत्र में घुमा लेकिन कहीं पर कोई बदमाशों की मुस्तैद खबर नहीं मिली, जहां भी खबर मिली वह सब मिथ्या पाई गई। थाना थानाध्यक्ष भरेह ने बताया कि अध्यापक की पकड़ भी मात्र र्यूमर था क्षेत्र में दहशत फैलाई गई लेकिन घटना सत्य नहीं थी। इसके बाद जब एसपीआरए इटावा से दूरभाष पर हमारे संवाददाता ने जानकारी की तो उन्होंने बताया कि कहीं कोई प्रमाणित समाचार नहीं मिल रहा है जो भी है सब र्यूमर है और हमारी पुलिस चप्पे-चप्पे पर जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है यदि कहीं कोई सत्य प्रमाणित खबर मिलती है तो हमारे जंगल में मुस्तैद थाने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

ऋषभ पंत बने D2H (डी2एच) के ब्रांड एम्बेसडर

 

नई दिल्ली, 24 फरवरी, 2022: डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के प्रमुख डीटीएच ब्रांड डी2एच (D2H) ने आज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की। ऋषभ पंत अगले दो सालों तक ब्रांड के संपूर्ण कैम्पेन में नजर आयेंगे।

इस साझेदारी के बारे में अनिल दुआ, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “हमारे D2H ब्रांड के लिये ऋषभ पंत को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल करना हमारे लिये खुशी की बात है। हमारे ब्रांड हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इस निवेश से D2H ब्रांड और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है। D2H ब्रांड और ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ऋषभ पंत के बीच समानता को देखते हुए, D2H अपने टारगेट ग्रुप से और भी करीब से जुड़ पायेगा।”

इस साझेदारी के बारे में ऋषभ पंत कहते हैं, “इस उद्योग में हलचल मचाने वाले नवाचारों की लंबी सूची के साथ D2H एक बड़ा डीटीएच ब्रांड है। D2H के साथ जुड़ना बहुत ही कमाल की बात है और एक साथ मिलकर हमें टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है।”

नये ब्रांड एम्बेसडर के बारे में, श्री सुगातो बनर्जी, कोरपोरेट हेड-मार्केटिंग, डी2एच, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “स्टंप के पीछे अपनी असीम ऊर्जा और शॉट लगाने में हमेशा कुछ नया करने के साथ ऋषभ, क्रिकेट के मैदान पर बड़ी ही तेजी से एक अलग तरह के एंटरटेनर के रूप में उभरे हैं। वो जब भी मैदान पर उतरते हैं अपने साथ एक जोश लेकर आते हैं और अक्सर देश के 18-35 साल के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। यही हमारे भी प्रमुख उपभोक्ता हैं। हमने उन्हें D2H ब्रांड के मूल्यों के सबसे अनुरूप पाया। हमें पूरा विश्वास है कि कम समय में जागरूकता और जुड़ाव के जरिये ऋषभ के साथ इस साझेदारी से हमारा ब्रांड एक मजबूत और ज्यादा स्पष्ट स्थिति में होगा।”

डी2एच के पास एक विविध चैनल पोर्टफोलियो है। इंस्टॉलेशन के समय D2H उचित डेमो के साथ प्रभावी रूप से 24*7 ग्राहक सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा यह 61 एचडी चैनल, विभिन्न आकर्षक बुके और ऑफर्स के तहत सभी लोकप्रिय क्षेत्रीय चैनलों की मेजबानी करेगा। साथ ही फिटनेस एक्टिव, आयुष्मान एक्टिव, डांस एक्टिव, थ्रिलर, एक्टिव, कॉमेडी एक्टिव, किड्स एक्टिव जैसे चैनलों के साथ यह सभी उम्र के ग्राहकों के लिए एजुकेशन चैनल और कंटेंट-समृद्ध सक्रिय सेवाएं भी प्रदान करेगा।

इटावा- यूक्रेन के डिनप्रो शहर में फंसे छात्र के घरवाले बेटे की सुरक्षा को लेकर कर रहे है प्रार्थना

इटावा- यूक्रेन के डिनप्रो शहर में फंसे छात्र के घर बेटे की सुरक्षा को लेकर परिजन प्रार्थना कर बच्चे को सुरक्षित घर वापिसी की मांग रहे दुआ,

वीडियो कॉल के ज़रिए पल पल की ले रहे खबर, यूक्रेन में एम बी बी एस कर रहे छात्र के पिता ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सरकार से मांग करते हुए कहाँ पहले बच्चे को यूक्रेन में सुरक्षित किया जाए उसके बाद वतन वापिसी के हर संभव प्रयास करे सरकार,

वही टिकटों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से भी परिजन चिंतित नज़र आये, इटावा के 8 छात्र यूक्रेन के डिनप्रो शहर में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहे है