Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा:-* सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इटावा सफारी पार्क के पास मिले युवक के शव हुई शिनाख्त

*इटावा:-* सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इटावा सफारी पार्क के पास मिले युवक के शव हुई शिनाख्त

मृतक का नाम आसिफ पुत्र सलीम है जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कबीरगंज इलाके का रहने वाला है

पुलिस द्वारा युवक की मौत की जांच सभी पहलुओं को ध्यान म रख कर की जा रही है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
*नीलकमल*

फरीदाबाद पुलिस लाइन में महिला हवलदार और उसके पति ने की आत्महत्या।

 

फरीदाबाद पुलिस लाइन में महिला हवलदार और उसके पति ने की आत्महत्या।

महिला हवलदार का नाम सरोज और पति धर्मेंद्र।

धर्मेंद्र प्राइवेट जॉब करता था।

आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं।

पुलिस टीम मौके पर पहुँची।

और दोंनो के शव को पीएम के लिए भेजा

Exclusive: हिजाब विवाद, CAA से लेकर यूपी चुनाव ज्वलंत मुद्दों पर अमित शाह की बेबाक राय

 

यूपी में पूर्ण बहुमत से जीतेगी भाजपा, चार मुख्य मुद्दों पर हमें जनता का समर्थन, गृह मंत्री अमित शाह ने Network18 को दिए खास इंटरव्यू में बताया

• भाजपा यूपी चुनाव जीत रही है। कानून और व्यवस्था, गरीब कल्याण, विकास और प्रशासन सुधार पर लोगों ने हमारा समर्थन किया है

• मेरा निजी तौर पर मानना है कि स्कूल ड्रेस कोड को सभी धर्मों को स्वीकार करना चाहिए ।

• कोविड प्राथमिकता है। सीएए पर फैसला कोविड से जुड़ा है, वापस जाने का सवाल ही नहीं ।

•समाजवादी पार्टी की निगरानी में यूएपीए और पोटा मामले वापस लिए गए, आतंकवादियों को मुक्त कराया गया ।

• समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि केवल प्राथमिकी दर्ज करना ‘बड़ी बात’ थी।

• एक्सक्लूसिव साक्षात्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेटवर्क 18 के प्रधान संपादक राहुल जोशी से चर्चा की।

नई दिल्ली, 22 फरवरी 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, ध्रुवीकरण की राजनीति, हिजाब विवाद, सीएए का मुद्दा, कोरोना की बदहवासी, आतंकवाद, सीएए, यूनिफॉर्म सिविल कोड, यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा प्रदर्शन जैसे कई ऐसे विचारोतेजक मुद्दे हैं जिनपर इस समय पूरे देश में चर्चा चल रही है. इन सारे मुद्दे पर Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से EXCLUSIVE बात की. गृह मंत्री अमित शाह ने इस सभी मुद्दों पर अपनी बेवाक राय रखी. इंटरव्यू में गृह मंत्री ने हिजाब विवाद पर पहली बार अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि उनके विचार से स्कूल के ड्रेस कोड को सभी धर्म के लोगों को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला कोर्ट में है. कोर्ट जो फैसला दे उसे मानना चाहिए. यहां पढ़िए पूरी बातचीत…

Q: यूपी में 300+ का नारा देने के पीछे मंशा क्या?
A: मैं पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा कर आपके सामने बैठा हूं. यूपी में बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. योगी जी के नेतृत्व में जनता का मन जीतने में भाजपा सफल हुई है. विजय की बाउंड्री बीजेपी के लिए जनता लगाएगी.

Q- सर्वे में 230 से 260 सीट के बीच बीजेपी को मिल रही हैं?
A- कई बार परसेप्शन बहुत महत्वपूर्ण रहता है. सारे सर्वे करने वाले अपनी क्रेडिबिलिटी को जोड़ते हैं. सर्वे में जनता जो बताती है वो सच हो जरूरी नहीं है.

Q- आप कौन से बड़े मुद्दों के साथ जनता के बीच गए?
A- पिछले 3 चुनाव से UP की जनता बीजेपी के साथ है. इस बार सबसे बड़ा मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर, गरीब कल्याण है. लोगों के बीच मूलभूत सुविधाएं देना इस बार हमारा मुद्दा है. बीजेपी ने एडमिनिस्ट्रेशन में बड़ा परिवर्तन किया है. पिछली सरकारें जातिवाद के आधार पर चलीं थीं. सरकारों में जातियों का काम होता था.

Q- बीजेपी के लिए सबसे बड़ा मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर है?
A- पहले FIR नहीं होती थी, अब FIR होती है. एसपी सरकार में एक धर्म विशेष को छूट मिलती थी. मेरठ से लोग पलायन करने को मजबूर थे. करोड़ों की जमीन गुंडे कब्जा करके बैठ गए थे. योगी सरकार में 72% डकैती में कमी आई है. लूट में 62%, रेप में 50% की कमी आई है. आजम, अतीक अहमद, मुख्तार एक साथ जेल में हैं. पहले जो परेशान करते थे, वो आज जेल की रोटी तोड़ रहे हैं. पहले हर जिले में माफिया होते थे आज एक भी जिले में बाहुबली नहीं है. हमने करीब 2000 करोड़ की संपत्ति माफियाओं से छुड़ाई है.

Q-प्रधानमंत्री ने कहा एसपी-बीएसपी के राज में आतंकियों को छोड़ दिया जाता था?
A- SP-BSP के समय 11 मामलों में ढील दी गई थी. 11 मामलों में UAPA लगा था, वो वापस ले लिए हैं. चुनाव में SP-BSP को जनता को A देना होगा. पोटा और UAPA हटाकर किसकी मदद की? सिर्फ वोटबैंक के लिए ऐसा किया गया? कांग्रेस शासनकाल में भी ऐसे बहुत मामले आए थे. आतंकवाद के मामले में जातिवादी पार्टियों का रवैया लचर रहा है.

Q- योगी जी ने 80-20 का जिक्र किया, क्या हिंदू बनाम मुस्लिम है?
A- मैं नहीं मानता कि हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा है. पोलराइजेशन जरूर हो रहा है. लेकिन गरीब, किसान भी पोलराइज हो रहा है. किसान कल्याण निधि का पैसा मिल रहा है.

Q- हिंदू मुसलमान पोलराइजेशन नहीं देख रहे हैं?
A- वोटबैंक के हिसाब से हम नहीं देखते हैं. जिनका अधिकार, उनके साथ सरकार पर हम चलते हैं. प्रधानमंत्री की हर योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है. पहले 2 करोड़ 62 लाख घरों में शौचालय नहीं था. हमने UP में 1 करोड़ 41 लाख घरों में बिजली पहुंचाई है. इसके अलावा 2 करोड़ 68 लाख LED बल्ब बांटे गए, 15 करोड़ गरीबों को दो साल से फ्री राशन दी, 42 लाख लोगों को आवास देने का काम हुआ. अब 2024 तक हर आदमी को घर देने का लक्ष्य है.

Q- बीजेपी मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती है?
A- मुस्लिमों के साथ वही रिश्ता है, जो सरकार का होना चाहिए. चुनाव में कौन वोट देता है, वो भी तो देखना पड़ता है.

Q- मुस्लिमों को टिकट ना देना राजनीतिक मजबूरी है?
A-यह राजनीतिक शिष्टाचार है. सरकार संविधान के आधार पर चलती है. सरकार को देश की जनता चुनती है.

Q- कैराना में पलायन का मुद्दा आज है?
A- पलायन का मुद्दा आज भी है. कैराना जो आए हैं वो शांति से जी रहे हैं. उन्हें अब पलायन नहीं करना पड़ रहा है. यूपी में राजनीति का अपराधीकरण हुआ था. एडमिनिस्ट्रेशन का राजनीतिकरण हो गया था. बीजेपी सरकार में राजनीति का अपराधीकरण नहीं हुआ है. यूपी की जनता को परिवारवादी, जातिवादी राजनीति से छुटकारा मिला है. योगी सरकार ने यूपी को 8 वें से दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. यूपी में बेरोजगारी दर 17.3 प्रतिशत थी, आज 4.1 प्रतिशत है. 1 करोड़ 61 लाख नौकरियों और रोजगार के नए अवसर मिले हैं.

Q- अखिलेश कहते हैं कि बीजेपी मुद्दों से भटक रही है?
A- अखिलेश यादव आंकड़ों के साथ जवाब दें तो अच्छा होगा. हम मुद्दों से भटके हैं, या वो मुद्दों से भटके हैं? कोविड के दौरान विश्वभर में महंगाई बढ़ी है. भारत में भी उसका असर दिखाई दिया. मोदी ने महंगाई बहुत नियंत्रित करने का काम किया है. कोविड के बाद वैश्विक महंगाई बढ़ी है.

Q- हिजाब विवाद पर आपकी क्या राय है?
A- स्कूल के ड्रेस कोड को सभी धर्म के लोग मानें. मामला कोर्ट में है, कोर्ट जो फैसला दे उसे मानना चाहिए. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि स्कूलों में बच्चों को धर्म से ऊपर रखना चाहिए. अगर इसमें साजिश है तो विरोधियों की मंशा सफल नहीं होगी.

Q- जयंत चौधरी को साथ लाने की आपने कवायद की. अब क्या सोच रहे हैं?
A-बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतने जा रही है. मैंने इतना कहा था कि जयंत गलत जगह चले गए हैं.

Q- जयंत के लिए बीजेपी के रास्ते खुले हैं?
A-बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जयंत के साथ कोई पोस्टपोल एलाएंस की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी का दो पार्टियों के साथ एलाएंस है. बीजेपी को किसी की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. मोदी जी की गरीब कल्याण की योजनाओं ने तस्वीर बदल दी है. यूपी का चुनाव पूरी तरह से बीजेपी के साथ है. 70 साल तक गरीब कल्याण की सुविधा नहीं थी. 5 साल में गरीब कल्याण के लिए बेहतर काम हुआ है.

Q- ये चुनाव धर्म और जाति से ऊपर उठकर होगा?
A- इस सबकी कांग्रेस ने शुरुआत की, SP-BSP ने इसे गहराई दी. यूपी में हमें 2019 में 65 लोकसभा सीटों में जीत मिली. राजनीति में 1+1=2 नहीं होता, कई बार 1+1=11 हो जाता है.

Q- स्टेट और केंद्र का इलेक्शन अलग होता है?
A- 2014, 17, 19 में यूपी की जनता एक रास्ते में चली है. यूपी की जनता बीजेपी के साथ आई है. मुझे पूरा भरोसा, 22 में बीजेपी की सरकार को जनता स्वीकार करेगी.

Q- मायावती को आप कैसे देखते हैं, वो राजनीतिक तौर पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं?
A- मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ है. सीट पर कितना कनवर्ट होगा, वो मालूम नहीं.

Q- मायावती का जाटव वोटबैंक नहीं खिसकेगा?
A- जाटव वोटबैंक मायावती के साथ जाएगा. मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ जाएगा.

Q- मायावती और बीजेपी का गठबंधन होगा?
A- बीजेपी को गठबंधन की जरूरत ही नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. समर्थन अच्छा काम करने के लिए सबका चाहिए. एसपी का भी चाहिए, विपक्ष का भी चाहिए. सरकार बनाने के लिए किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. सबसे गरीब लोग बीजेपी के साथ जुड़े हैं. मध्यम वर्ग सुख शांति के साथ जुड़ा हुआ है. 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया है. हर साल 6 हजार किसान के खाते में जाते हैं. 2 करोड़ किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड मिला है.

Q- किसान आंदोलन की वजह से किसानों में गुस्सा नहीं है?
A- किसानों के बीच परसेप्शन बनाने की कोशिश हुई लेकिन किसान बीजेपी के साथ है.

Q- ब्राह्मण वोटबैंक को अखिलेश यादव साथ लाना चाहते हैं इसे कैसे देखते हैं?
A- मैं इसे मानता हूं कि यह मुद्दों से भटकना है. जातिवाद की बात करना, मुद्दों से भटकना ही तो है. हम तो गरीब, शहरी वोटर की बात करते हैं. बीजेपी ने जाति की बात नहीं की है.

Q- चुनाव में आप ओवैसी फैक्टर को कैसे देखते हैं?
A- ओवैसी जी देशभर में दौरा करते हैं. ज्यादातर मुस्लिमों को एड्रेस करते हैं. AIMIM को वोट भी मिलता है हर बार. लेकिन किसी एक घटना को लॉ एंड ऑर्डर के साथ मत जोड़िए. लॉ एंड ऑर्डर का मामला तब होता, जब हम कार्रवाई नहीं करते. दो घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले कर दिया. हमने ओवैसी को सुरक्षा देने का फैसला लिया. सुरक्षा हर एक व्यक्ति को मिलनी चाहिए. मुस्लिमों में ओवैसी का आकर्षण तो है ही

Q- कांग्रेस और प्रियंका को आप कैसे देखते हैं?
A- बंगाल में कांग्रेस की जीरो सीटें आईं हैं. कांग्रेस के भविष्य की तस्वीर बंगाल में दिखी है.

Q- पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने तंज कसा कि किसी भइया को यहां नहीं आने देंगे सरकार बनाने के लिए?
A- कांग्रेस की आदत है हर जगह अलग-अलग बात करना. स्वस्थ्य समाज के लिए यह ठीक नहीं है. जिसको जहां जाना है, वो वहां जा सकता है. प्रियंका मंच पर थीं, वो वहां खुश हो रहीं थीं जबकि यूपी में सम्मान की बात करती हैं.

Q- राहुल का आरोप है कि चीन और पाकिस्तान बीजेपी सरकार की पॉलिसी की वजह से साथ आ गए?
A- राहुल गांधी जी को देश का इतिहास मालूम नहीं है. 1962 में क्या हुआ था और कांग्रेस की गलती क्या है? चीन ने जितने भी चैलेंज खड़े किए, हर चैलेंज का मुंह तोड़ A दिया गया है. चाहे गलवान घाटी का हो, चाहे पूर्व में हो हर जगह A दिया है. हर जगह भारत ने अपना स्टैंड मजबूत रखा है. भारत की सीमा और भारत के सार्वभौमत्व को बनाए रखा है. चीन के साथ मिलकर राहुल ने क्या गुफ्त-गू की?

Q- क्या यूपी में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे?
A- निश्चित रूप से योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे, चाहे जितनी सीटें आएं. 51 नए कॉलेज बनाने का काम किया, अब 40 मेडिकल कॉलेज बने हैं. केन-बेतवा लिंक पर काम करने का संकल्प लिया है. यूपी में विकास का नया मॉडल तैयार करके दिया है. यूपी में 5 एक्सप्रेस बनाने का काम हो रहा है. यूपी में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विकास का काम हो रहा है.

Q- पंजाब में आपके गठबंधन साथियों के साथ क्या स्थिति होगी?
A- पंजाब की स्थिति ज्योतिषी ही बता सकता है. पंजाब में बीजेपी गठबंधन के साथ अच्छी लड़ाई लड़ी है. पंजाब में सुरक्षा एक बहुत बड़ी समस्या है. मोदी जी को भाषण देने से रोकना बड़ा मुद्दा है. बीजेपी को सफलता मिलेगी, कितनी मिलेगी पता नहीं.

Q- चन्नी जी ने आपको एक चिट्ठी लिखी थी जिसका आपने जवाब दिया?
A- किसी भी दल का अलगाववादियों के साथ साठगांठ ठीक नहीं है. कोई भी सरकार ऐसी चीजों को हल्के में नहीं ले सकती. हमारी सरकार जरूर इसकी जांच कराएगी. मुख्यमंत्री जब चिट्ठी लिखता है, तो हल्के में लेने का विकल्प नहीं है.

Q- उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही है?
A- निश्चित रूप से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है. धामी जी ने बहुत कम समय में अच्छा काम किया है. उत्तराखंड में विकास के मुद्दों पर काम हुए हैं. गरीब कल्याण उत्तराखंड में भी बड़ा मुद्दा है.

Q- तीन मुख्यमंत्री बदले, कुछ नेताओं ने छोड़ा, उसका कोई नुकसान?
A- उसका नुकसान तो होता ही है. लेकिन बीजेपी ने अच्छा काम किया है, बहुमत मिलेगा. मणिपुर में भी बीजेपी अच्छे से लड़ रही है. आतंकवादी घटनाओं को कंट्रोल करने काम हुआ है. मणिपुर में डेवलपमेंट के काम हुए हैं. पहली बार पहाड़ के लोग तारीफ कर रहे हैं.

Q- CAA कब तक लागू करेंगे?
A- कोरोना के बाद ही CAA पर विचार किया जा सकेगा. कोरोना के बाद तुरंत CAA पर फैसला करेंगे. CAA पर पीछे हटने का कोई Q नहीं है.

Q- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आपका क्या विचार है?
A- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सिविल कोड को शामिल किया है. उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद आगे का फैसला लेंगे. व्यापक चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

Q- इमरान खान ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान को बैठकर विवाद सुलझा लेने चाहिए?
A-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इस पर क्या चर्चा हो सकती है. देश की सरकारों का फैसला है कश्मीर भारत का हिस्सा है.

सतीश कौशिक ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में ‘कागज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की जीत के लिए पंकज त्रिपाठी और सलमान खान को किया धन्यवाद्

 

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने विगत वर्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व वाली सामाजिक जीवनी पर आधारित कॉमेडी ‘कागज़’ के साथ अपनी प्रतिभा के स्तर और अपने अनुभव के मूल्य को एक बार फिर फैंस और दर्शकों के सामने परोसा है। उन्होंने सात साल बाद निर्देशन में शानदार वापसी की है। कौशिक ने न केवल किसान की इस कहानी का निर्देशन, निर्माण और लेखन किया, जिसे आधिकारिक कागजात पर मृत घोषित कर दिया गया था, और कानूनी व्यवस्था में अपने अस्तित्व को साबित करने के लिए लड़ रहा है, बल्कि उन्होंने इसमें एडवोकेट साधोराम केवट का किरदार भी निभाया है। फिल्म को व्यापक प्रशंसा मिली, जिसके चलते उन्हें एक बार फिर ख्याति प्राप्त हुई है।

हाल ही में संपन्न दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में, कौशिक को ‘कागज़’ में उनके अभिनय के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता’ की श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपनी ट्रॉफी लेने के लिए मंच पर पहुँचे कौशिक खुशी से झूम उठे और सम्मान पाकर भावुक हो गए।

अपनी स्पीच में, कौशिक ने फिल्म की अपनी टीम को धन्यवाद दिया, जो हर पल उनके साथ थी। उन्होंने इस कहानी को अपने किरदार और समर्पण से और अधिक सुंदर बनाने के लिए पंकज को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘कागज़’ उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि उन्होंने लंबे समय के बाद निर्देशक के रूप में वापसी की है। उन्होंने फिल्म के प्रति सलमान खान के योगदान की प्रशंसा भी की और उन पर विश्वास करने के लिए उन्हें धन्यवाद् दिया।

कौशिक अब पूरे जोश में हैं और आगे उनके प्रोजेक्ट्स के रिलीज़ की एक विस्तृत सूची हमारे सामने है। उनके पास राज और डीके के साथ वेब सीरीज़ ‘गन्स एंड गुलाब’ है, जिसमें राजकुमार राव भी हैं। इसके अलावा, उनके पास ‘थार’ नामक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ एक और वेब सीरीज़ है, जिसका शीर्षक ‘गिल्टी माइंड्स’ है, और फिल्में ‘शर्माजी नमकीन’ और ‘छत्रीवाली’ हैं।

इटावा:-* लायन सफारी के पास इटावा ग्वालियर मार्ग पर अनजान शख्स का मिला शव, मरने वाले की नही हो सकी है पहचान,

*इटावा:-* लायन सफारी के पास इटावा ग्वालियर मार्ग पर अनजान शख्स का मिला शव, मरने वाले की नही हो सकी है पहचान,

हत्या की जताई जा रही आशंका, सिर और पीठ में है चोट के बड़े बड़े निशान, मृतक की उम्र 25 साल के आसपास आंकी जा रही है।

सिविल लाइन इलाके का है मामला

एसपी सिटी कपिल देव सिंह समेत पुलिस के कई अफसर मौके पर जांच में जुटे

हत्या और हादसा दोनों पहलुयों को ध्यान में रखकर की जा रही है जांच

पुलिस ने भेजा शव को पोस्टमार्टम के लिए

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्यवाही

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम कैस्त के निवासी एक 51 बर्षीय किसान की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम कैस्त के निवासी एक 51 बर्षीय किसान की बीती रात अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा हैइस घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया
परिजनों के मुताबिक किसान संतोष कुमार उर्फ साधु कोरी पुत्र गिरधारी लाल कोरी रोजाना की भांति अपने 3 बीघा खेत में खड़ी मैथी आलू फसल की अन्ना गोवंश से रखवाली करने गए थे। वे बीती रात 8 बजे घर से खाना खाकर अपनी पत्नी मीना देवी से खेत पर जाने की कहकर निकले थे। खेत पर उनका मचान भी बना हुआ है जहां वे ठंड में रात भर रुक कर फसल की रखवाली करते थे। उनका खेत गांव से करीब 500 मीटर दूर है और करीब इतना ही दूर नगला भारे के निकट रेलवे फाटक के निकट पोल संख्या 1171/15 पास रेलवे लाइन पार करते समय किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी गोवंश को भगाते हुए रेलवे लाइन की की ओर आए होंगे तभी यह घटना घटित हो गई। मृतक की पत्नी को घटना की सूचना मिलते ही वह बेसुध हो गई और मोहल्ले में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे विनय कुमार ने बताया कि मृतक के कोई संतान नहीं है इसलिए वह अपने भतीजे भतीजियों को ही संतान मानते थे।
मृतक के परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक भगबन स्वरूप ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

 

इटावा स्ट्रांग रूम की तीन लेयर में हो रही सुरक्षा

यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण गुजर चुका है। इटावा की 3 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान सकुशल संपन्न करवाया जा चुका है। तीनों विधानसभाओं के EVM बॉक्स शहर स्थित नवीन मंडी में कड़े सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं। प्रशासन की ओर से सीआईएसफ पुलिस, होमगार्ड की ड्यूटी स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई है।

स्ट्रांग को 3 लेयर के सुरक्षा घेरे में बनाया गया है। जिसमें बाहरी हिस्सा होमगार्ड, मध्य हिस्सा सिविल पुलिस व स्ट्रांग रूम के करीब में सीआईएसएफ ने मोर्चा संभाल रखा है। इसी के साथ साथ प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

नवीन मंडी की पूरी सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले कर दी गई है। कुल 3 सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स के जवान यहां 2 शिफ्ट में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बाहरी सुरक्षा चक्र में सिविल पुलिस के जवान लगाए गए हैं। जिनमें 12 इंस्पेक्टर, 12 हेड कांस्टेबल और 24 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। यह भी 2-2 शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात किए गए है।

  1. इसके साथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है। बैरिकेडिंग की मजबूती के लिए उसके ऊपर जाली भी लगाई गई है। इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स ने हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग के आसपास यदि पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इस पूरे परिसर में किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। केवल चुनाव प्रेक्षक, डीएम, एसएसपी और रिटर्निंग ऑफिसर यहां की सुरक्षा जांच के लिए जा सकते हैं। इटावा सदर के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया, सामान्य प्रेक्षक रामानंद खूंटिया की मौजूदगी में सभी प्रत्याशियों को ईवीएम सुरक्षा की जानकारी दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रत्याशियों के स्वयं के एजेंट भी यहां तैनात किए गए हैं।

इटावा* उपजिलाधिकारी, राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी अनिलमणि त्रिपाठी, द्वारा कमेत मे स्थित ठोस अपशिस्ट प्रबंधन प्लांट का निरिक्षण किया गया।

*इटावा*

उपजिलाधिकारी, राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी अनिलमणि त्रिपाठी, द्वारा कमेत मे स्थित ठोस अपशिस्ट प्रबंधन प्लांट का निरिक्षण किया गया।

प्लांट सुचारु रूप से संचालित एवं सफाई का कार्य होता हुआ पाया गया,

अधिकारीयों द्वारा आनन्द कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को  प्लांट मे किये जा रहे वृक्षारोपण को वृहद रूप से किये जाने के सुझाव दिए गए।

इस मौके पर सफाई नायक मुस्ते हसन, पालिका कर्मी, व प्लांट कर्मी मौजूद रहे

कानपुर,मर्यादित व्यवहार अपनाकर ही मनुष्य सुख शांति पा सकता है-आचार्य सोमदेव

कानपुर,मर्यादित व्यवहार अपनाकर ही मनुष्य सुख शांति पा सकता है-आचार्य सोमदेव

कानपुर।आर्य समाज एवं स्त्री आर्य समाज गोविंद नगर के संयुक्त तत्वाधान में अथर्ववेद पारायण यज्ञ का प्रारंभ अथर्ववेद के पवित्र ग्रंथों के उच्चारण के साथ हुआ। आचार्य सोमदेव जी ने सहयोगी वेद पाठी ब्रह्मचारीयो के साथ अथर्ववेद के मंत्रों का अर्थ सहित पाठ किया ।यज्ञ वेदी पर उपस्थित यजमान दंपतियों ने स्वाहा की ध्वनि के साथ प्रज्वलित अग्नि में आहुतियां डाली।
आचार्य सोमदेव जी ने अपने प्रवचन में बताया कि जिस प्रकार अग्नि, जल, वायु आदि जड़ पदार्थ जब तक अपने मर्यादित अवस्था में रहते हैं तो जनसामान्य को सुख शांति प्रदान करते हैं। किंतु जब वह अपनी मर्यादा को लांघ जाते हैं तो दुख और विनाश का कारण बन जाते हैं ।उसी प्रकार मनुष्य जब तक अपनी मर्यादा में रहकर एक दूसरे के प्रति समुचित व्यवहार करता है तो सुख, शांति और समृद्धि को प्राप्त करता है ।दुख, अशांति का कारण बनता है ।परमात्मा किसी को दुख नहीं देता है अपितु मनुष्य के विचार ,व्यवहार ,कर्म ही उसके दुख और दरिद्रता का कारण होते हैं ।अमृतसर से पधारे प्रसिद्ध संगीताचार्य पंडित दिनेश पथिक जी ने ईश्वर की महिमा का गुणगान अपने सुमधुर भजनों के द्वारा किया। उनके सुंदर भजन सुनकर श्रोतागण आनंद विभोर हो उठे। प्रमुख रूप से शुभ कुमार वोहरा ,वीरेंद्र मल्होत्रा, त्रिलोकी नाथ रावल,वीरा चोपड़ा ,शम्मी कपूर, सुरेंद्र गेरा, प्रकाश वीर आर्य,सत्यकेतु आर्य कैलाश मोंगा,कृष्णा आनन्द, कमल दीवान, शशि मल्होत्रा, मीनाक्षी सचदेव,सुमन चोपड़ा, संतोष अरोड़ा ,चंद्रकांता गेरा आदि उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,पंडित बच्ची लाल द्विवेदी महाविद्यालय में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया

औरैया,पंडित बच्ची लाल द्विवेदी महाविद्यालय में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया

औरैया,ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की टीम ने बुधवार को पंडित बच्ची लाल द्विवेदी महाविद्यालय भगौतीपुर औरैया में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय में छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया छात्र-छात्राओं अध्यापकों को नशे से बचाव करने व अपने अभिभावकों रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को भी तंबाकू व अन्य नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया और साथ ही शपथ दिलाई बताया कि नशे से हमारी जिंदगी तो खतरे में पड़ती ही है साथ ही हमारे परिवार और करीबियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस दौरान संस्था के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र पाल,सुशील कुमार, हिमांशु मिश्रा, अनूप सिंह हरदीप कुमार एवं पंडित बच्चीलाल द्विवेदी महाविद्यालय भगौतीपुर औरैया के प्रधानाचार्य श्री डॉक्टर दिनेश चंद्र, डॉ अनुभव मिश्रा, आनंद राहुल, अखिलेश कुशवाहा, इंद्रेश सिंह, बृजेश पांडे, निशा तोमर एवं छात्र- छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया