Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की हालत बिगड़ी

*औरैया,विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की हालत बिगड़ी*

 

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में बीती रात एक युवक ने गृह कलेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली निवासी विपिन 27 वर्ष पुत्र रामशरण मंगलवार की रात करीब साढे 11 बजे अपने घर पर था। उसी समय किसी बात को लेकर पत्नी से कहा सुनी हो गई। जिस पर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से युवक की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने सामान किया पार।*

*औरैया,विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने सामान किया पार।*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरिया में चोरों ने एक विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान पार कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरिया के प्रधानाध्यापक अनीस सिद्दीकी ने कोतवाली में पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह विद्यालय गए तो ऑफिस एवं किचन के ताले टूटे हुए थे। चोरों द्वारा गैस सिलेंडर, चूल्हा, भट्टी किचिन का सामान, बर्तन बच्चों के खेलने का सामान, चार कुर्सियां पार कर दी। प्रधानाध्यापक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,धान क्रय केंद्र पर नहीं हो रही खरीद

*औरैया,धान क्रय केंद्र पर नहीं हो रही खरीद*

*अजीतमल,औरैया।* उपमंडी समिति बाबरपुर में लगाये गये खाद्य एवं रसद विभाग के धान खरीद केन्द्र पर किसानो की तौल बन्द है। लेकिन अभी भी किसानो के धान लदे दो ट्रेक्टर खड़े हैं। वही खरीद के बाद उठान न होने के चलते गोदाम में धान रखने की जगह न होने का कर्मचारी बहाना बना रहे हैं। धान खरीद केन्द्र पर अभी खरीदा हुआ धान भंडार है। जिसकी उठान नही हो पा रही हैं। खाद्य एवं रसद विभाग को बीस हजार कुन्टल खरीद का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष केन्द्र पर 27580 कुन्टल की खरीद हो चुकी हैं। केन्द्र पर केंद्र प्रभारी मौजूद नही मिले। खरीद का कार्य देख रहे सत्य प्रकाश ने बताया कि आज उठान के चलते खरीद बन्द है। लदे खड़े ट्रेक्टरो के बारे मे बताया कि आज ही कोई किसान खड़े कर गए हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,चुनाव में गई रोडवेज बसों के कारण यात्री हो रहे परेशान*

*औरैया,चुनाव में गई रोडवेज बसों के कारण यात्री हो रहे परेशान*

*कई घंटे इंतजार करने के बाद मिलती बस , देरी होने पर डग्गामार वाहनों का लेना पड़ रहा सहारा*

*औरैया।* विधानसभा चुनाव के चलते यात्रियों को रोडवेज बसों के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। कई घंटे इंतजार के बाद बस मिल पाती है। उसमें भी भीड़ अधिक होने के कारण से यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके अलावा यात्रियों को समय से अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।
तीसरे चरण में 20 फरवरी को जिले में मतदान हुआ। मतदान के बाद सोमवार , मंगलवार व बुधवार को फिर से लोग अपने कामों , रिश्तेदारों के घरों व जरूरी कामों पर जाने के लिए निकले, लेकिन लोगों को घंटों इंतजार के बाद ही रोडवेज बसें मिली सकी। उनमें भी भीड़ अधिक होने के कारण से कुछ यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। इन सबके बीच सबसे अधिक परेशानी महिलाएं व बच्चों को उठानी पड़ी। सीट खाली ना होने की वजह से उनको भी खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ी। कानपुर व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री परेशान दिखे। औरैया डिपो में बस खड़ी थी , वह पुलिस कर्मियों के लिए रिजर्व थी। इस बात का पता जब यात्रियों को चला तो वह देवकली चौराहा बस पकड़ने के लिए पहुंचे , लेकिन वहां भी घंटों का तक खड़े रहने पर के बाद यात्रियों को बस मिली। इस दौरान ऑटो , टेंपो , मैजिक ट्रक व प्राइवेट बस के चालको की चांदी रही। रोडवेज बसे ना आने पर जल्दी काम पर पहुंचने के लिए यात्रियों को इन प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इसके लिए यात्रियों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ी। वही जालौन चौराहा पर भी लोग बसों के लिए परेशान रहे। इसके साथ ही कुछ लोगों ने ट्रकों का भी सहारा लिया। फिलहाल चुनाव में कई बसों के जाने के कारण यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,पर्यावरण को संतुलित करने का किया जा रहा प्रयास*

*औरैया,पर्यावरण को संतुलित करने का किया जा रहा प्रयास*

*रुरुगंज,औरैया।* सरकार पर्यावरण संरक्षण अधिनियम को पारित कर पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन कुदरकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम मानिकोठी स्थित बंबा पटरी पर खुलेआम हरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी चल रही है। लकड़ी माफिया अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं। पुलिस और वन विभाग की सह से अवैध रूप से हरे पेड़ों को काट रहे हैं।
पुलिस की मिली भगत से धड़ल्ले से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। दिन हो या रात सब कानून उनका है। पुलिस के संरक्षण में चल रहा लकड़ी माफियाओं का अवैध कारोबार कुदरकोट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी तेजी से फैल रहा है। पुलिस प्रशासन खबर के बावजूद भी बेखबर है। जानकारी के अनुसार लकड़ी माफिया पुलिस से सांठगांठ कर लकड़ी को अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। मौका पाकर लकड़ी का कटान कर रहे हैं, इससे पर्यावरण संरक्षण पर बहुत विपरीत असर पड़ रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से कुदरकोट के ग्रामीण क्षेत्रों में हरे आम, शीशम, नीम, प्रतिबंधित वृक्षों का कटान हो रहा है। जहां सरकार एक ओर पर्यावरण को संरक्षित कर रही है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी इस पर पलीता लगा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के माध्यम के अनुसार वह स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलन कर रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करते हुए लकड़ी माफिया पुलिस से सांठगांठ का रवैया अपनाकर खुलेआम हरे वृक्षों का कटान करा रहे हैं। कुदरकोट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव में लकड़ी माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों के सहयोग व सांठगांठ कर हरे-भरे वृक्षों को उजाड़ा जा रहा है। ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार कुदरकोट पुलिस के संरक्षण में लकड़ी का अवैध कारोबार चल रहा है। वही जब इस संबंध में थाना प्रभारी शाशी भूषण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हरे पेड़ों के कटने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,घर बैठे कर सकेगे जिले के विभिन्न स्थलों की जानकारी*

*औरैया,घर बैठे कर सकेगे जिले के विभिन्न स्थलों की जानकारी*

*जीआईएस से जुड़ेंगे नगरीय निकाय, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी*

*औरैया।* जनपद के नगरीय निकायों को भौगोलिक सूचना तंत्र जीआईएस से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इस पहल से आमजन लिंक के माध्यम से घर बैठे ही जिले में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों व प्रमुख मार्गों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें उनकी मुश्किल दूर होगी।
नक्शे के माध्यम से जिले की महत्वपूर्ण स्थलों को इंगित करते हुए नाम के साथ उनका डेटा तैयार किया जा रहा है। इसे लिंक के माध्यम से कहीं से भी देखा जा सकेगा, और जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आम जन को जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही जिले का रंगीन नक्शा दिखेगा। नक्शे में जिले के विभिन्न जगहों पर स्थित अस्पताल , पुलिस स्टेशन व प्रमुख मार्गों आदि की जानकारी मिलेगी। इसे एनआईसी से भी जोड़ने की पहल हो रही है। विकसित किए गए जीआईएस मैपिंग को एनआईसी के पोर्टल से भी जोड़ने की तैयारी है। एनआईसी से जुड़ने के उपरांत देश-विदेश में बैठा व्यक्ति भी जिले से जुड़ी सूचनाओं को घर बैठे नक्शे के माध्यम से जान सकेगा। प्रशासन ने भौगोलिक सूचना तंत्र के माध्यम से जिले में अस्पतालों सभी पुलिस स्टेशन रेलवे ट्रैक नदी नाले लैंडमार्क जिले से गुजरने वाली सभी राजमार्ग और तालुका आदि की जानकारी इस सूचना तंत्र के में समाहित की जाएगी। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भौगोलिक सूचना तंत्र के विकास से हर वर्ग को सहुलियत मिलेगी। हालाकि अभी जीआईएस की मैपिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है। जल्द पूरा कर इसकी सुविधा हर किसी को मिल सकेगी। लिंक भी उपलब्ध कराऐ जाएगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप*

*औरैया,ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप*

*एसपी ने 8 ट्रकों को किया सीज, लोकेशन देकर पास करा रहे 6 लोग गिरफ्तार*

*औरैया।* ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने का अभियान चला , रात में डीएम सुनील वर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा टीम के साथ निकले। हाईवे के मामा ढाबा पर अवैध रूप से खड़े ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की। जिसमें 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही लोकेशन देकर ट्रकों को रात में पास कराने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले में ओवरलोड ट्रकों को पास कराने का खेल काफी दिनों से खेल रहा है। कई बार घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, लेकिन मिलीभगत के कारण ट्रकों की आवाजाही जारी रही। रात के समय ट्रकों को ढाबों पर रोककर कुछ लोग लोकेशन देकर पास करा रहे थे। जिनकी सूचना मिलने पर जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा कोतवाली पुलिस व खनिज विभाग की टीम यातायात की टीम को लेकर निकली। मामा ढाबा पर खड़े ट्रकों को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान 8 ट्रक ओवरलोड पाए गए, जिन्हें सीज कर दिया गया। चैकिंग से हड़कंप मच गया, जो ओवरलोड ट्रक जिले में आ रहे थे। वह पहले ही सीमा के बाहर खड़े हो गए। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। अभियान कार्यक्रम दूसरे दिन भी देखने को मिला। उधर पास कराने वाले लोगों में भी खलबली मघी रही। छापामारी के दौरान ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,फांसी पर झूलता मिला अधेड़ का शव*

*औरैया,फांसी पर झूलता मिला अधेड़ का शव*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर हाईवे निवासी लक्षमण सिंह (51 वर्ष) पुत्र बाबू लाल बाल्मीकि वह अपने भाई छोटेलाल के घर रहता था। पत्नियों के जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था, और अक्सर रहने के लिये अपनी रिश्तेदारियों में चला जाता था। सात दिन पूर्व ही वह अपने भाई के घर अजीतमल आया था। बुधवार को उसका शव घर के पास ही खड़े चिल्ली के पेड़ से रस्सी से लटका मिला। जिसके बाद मृतक के भाई ने सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे अजीतमल कोतवाली के हलका इन्चार्ज अजय पाल ने घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों से जानकारी की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,ऑनर किलिंग के चलते किशोरी की हत्या का खुलासा*

*औरैया,ऑनर किलिंग के चलते किशोरी की हत्या का खुलासा*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेहुद में ऑनर किलिंग के चलते हुई किशोरी की हत्या का खुलासा,घटना में 03 परिवारीजन अभियुक्तो को आलाकत्ल(रस्सी व बोरा) सहित गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। आज दिनांक 23.02.2022 को करण में मृतिका के 03 परिवारीजनो को लक्ष्मीनरायण मन्दिर ग्राम सेहुद के पास से आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त अनवार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया व निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बोरा व रस्सी बरामद किये गये!

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

मैनपुरी  *नगर में बेवर मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा*

*मैनपुरी

*नगर में बेवर मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा*

*जिसमें बाइक सवार नरेंद्र पुत्र रामऔतार उम्र 35 वर्ष निवासी कोसा थाना बेवर की मौके पर मौत हो गई।*

*कुसमरा में दवाई लेने आ रहा था तभी अचानक पीछे से ट्रक ने बाइक सवार को कुचला*

*ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर हुआ फरार*

*पूरा मामला बेवर मार्ग भगबन्नू मठिया के पास कुसमरा का है।*