Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,करंट लगने से लंगूर की हुई मौत*

*औरैया,करंट लगने से लंगूर की हुई मौत*

*हिंन्दू संगठन ने ढोल लगाड़ो के साथ निकाली शव यात्रा*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद नगर के मुहल्ला बरकी टोला मे कुँआ के पास लगे बिजली के पोल से मंगलवार की रात 8 बजे करंट लगने से एक लंगूर की मौत हो गई. जिसके बाद हिंदू संगठन को सूचना मिलते ही हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण मिश्रा ने अपने साथियों के लंगूर के शव को वहाँ से उठाकर लाये सुबह बुधवार को बैंड-बाजे के साथ लंगूर की शवयात्रा निकाली और सनातन धर्म के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार किया गया.
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शव यात्रा


फफूंद के मुहल्ला बरकीटोला मे कुँआ के पास में बिजली के पोल पर लंगूर को करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने बुधवार की सुबह बैंड-बाजे के साथ लंगूर की शवयात्रा निकाली और सनातन धर्म के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार किया. यह घटना फफूंद कस्बे के मोहल्ला बरकीटोला कुँआ के पास की हैं. मंगलवार को भगवान हनुमान का दिन माना जाता है और इस दिन लंगूर की मौत से आम लोगों में काफी निराशा है.
पशु पक्षी प्रेमी हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण मिश्रा व माघवेंद्र मोहन शुक्ला और स्थानीय लोगों ने लंगूर का विधि विधान से अंतिम संस्कार वैदिक परम्पराओं के अनुसार करने का फैसला किया. मृत लंगूर को नहलाकर नए वस्त्र पहनाए गए. इसके बाद लंगूर के शव को एक ठेले में रखकर बैंड-बाजों के साथ मातमी धुन के साथ शव यात्रा निकाली गई. हिंदू रीति-रिवाज से मृत लंगूर को दफनाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हनुमान जी की आरती के साथ लंगूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस मौके पर हरिओम शर्मा, अवधेश दुबे, माघवेंद्र मोहन शुक्ला, कल्लू पांडेय, राजू पांडेय, विशाल त्रिपाठी, नितिन त्रिपाठी, रामबाबू, राजा, शिवम चौबे, मनोज दुबे, सत्यम शर्मा, सोनू अग्निहोत्री, प्रशांत मिश्रा, श्यामू अग्निहोत्री, कन्हैया तिवारी,नीटू पाण्डेय,अंकुर,शलिल शुक्ला, राजू गुप्ता, आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा प्रशासन ने जनहित में मानी व्यापार मण्डल की मांग

प्रशासन ने जनहित में मानी व्यापार मण्डल की मांग

नई मंडी में फल, सब्जी के व्यापारी करे निर्धारित क्षेत्र में व्यापार

इटावा। विधानसभा निर्वाचन के लिये अधिकृत की गई नई मंडी को प्रशासन ने व्यापार मण्डल की मांग को संज्ञान में लेते हुये मंडी के निर्धारित क्षेत्र को फल, सब्जी के व्यापार के लिये खोलने का निर्णय लिया है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने बताया गुरुवार 24 फरवरी से नई मंडी के गेट नम्बर 1 के परिसर को पानी की टंकी तक फल, सब्जी आदि के खरीद बिक्री के लिये आढ़तियों, किसानों एवं व्यापारियों के लिये खोल दिया गया है। व्यापार मण्डल ने सभी आढ़तियों एवं किसानों के अपील की है वह प्रशासन द्रारा निर्धारित परिसर में बेरिकेडिंग के अंतर्गत रहते हुये अपना व्यापार करे, जिससे प्रशासनिक निर्वाचन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के पदाधिकारियों ने एवं नई मंडी के आढ़तियों, किसानों, व्यापारियों एवं पल्लेदारों ने व्यापार मंडल की जनहित की गई मांग माने जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीजेपी सरकार बनाएगी: राजनाथ सिंह

 

सवाल: जब आप लखनऊ आते है तो क्या आपको श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद आती है क्योंकि यह क्षेत्र उन्हीं का है?

जवाब: अटल जी यहाँ से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं और यहाँ की जनता का प्यार उन्हें हमेशा मिलता रहा था अब मैं इस मामले में भाग्यशाली हूँ कि मुझे भी अटलजी का प्यार हमेशा मिला

सवाल:राहुल गाँधी जब दक्षिण भारत गए तो उन्होने कहा की उत्तर प्रदेश के लोगो की सोच सतही है, उनका कहना है की केरल के लोग डीप थॉट करते है, गहरायी से सोचते हैI

जवाब:राहुल गांधी को अपने बारे में सोचना चाहिए कि इस मानसिक धरातल पर खड़े होकर वो ये सब बोल रहे हैं ये बात मेरी समझ से परे हैं….डीप थॉट के लोग देश के कोने कोने में बैठे हैं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बैठे हैं…ऐसा नहीं है कि डीप थॉट के लोग एक ही जगह पर हैं….राजनीति सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए…राजनीति समाज औऱ देश को बनाने के लिए की जानी चाहिए और हर नेता के अंदर ये सोच बनी रहनी चाहिए अगर वो राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहा है तो I

सवाल:उत्तर प्रदेश में हवा किसकी दिख रही है?

जवाब:उत्तर प्रदेश में हवाओं का रुख़ साफ़ है और हवा इतनी तेज़ है कि किसी को कोई संदेह करने की ज़रूरत नहीं है…उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनने जा रही है योगी जी की लोकप्रियता बढ़ी है लेकिन मोदी जी की जो लोकप्रियता है वह तो UNPRALLEL है..हम लोग सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में नहीं…हम पाँच राज्यों में जा रहे हैं और जगह जगह जाकर पार्टी का प्रचार कर रहे

सवाल:विपक्ष आरोप लगा रहे है की आप लोगो ने वादे पुरे नहीं किये तो आप इलेक्शन में किस मुँह से जा रहे है?

जवाब:हमारे पुराने मैनिफेस्टो उठा कर देख लीजिए हमने शत प्रतिशत वादों को पूरा किया है हम लोकतंत्र में विश्वास का संकट पैदा नहीं होने देंगे बल्कि विश्वास का संकट विपक्षी दलों ने लोकतंत्र में पैदा किया है उसे हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया

सवाल:क्या एंटी इंकम्बेंसी लगती है आपको?
जवाब:2014 में मोदी सरकार थी लेकिन 2019 के जब लोक सभा चुनाव हुए तो दोबारा चुनकर आए…. हमारे लिए एंटी इंकमबंसी होती है नहीं प्रो इंकमबंसी होती है औऱ यही यूपी में भी होगा

सवाल:अखिलेश यादव तो 400 सीट जीतने का दावाकर रहे हैंI
जवाब:इस बयान से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उन लोगों को दिन में सपने आ रहे हैं और संकट के समय भगवान के सपने सबको आते हैं लेकिन इस संकट से वो उबर नहीं पाएंगे

सवाल:क्या आपको लगता है की किसान आंदोलन से नुकसान हुआ है आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश में?
जवाब:किसान आंदोलन लंबा चला है इसमें कोई दो मत नहीं हैं….भरपूर कोशिश हमारी तरफ़ से हुई के तीन कानूनों के बारे में लोगों को समझाया जाए…..हमने किसान नेताओं से सुझाव भी माँगे थे कि आप किस तरह का संशोधन चाहते हैं लेकिन हमारे पास कोई सुझाव नहीं आया….लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह की संवेदनशीलता का परिचय दिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है…. मोदी जी ने तीन के तीन क़ानून वापस लेकर एक करिश्माई काम किया ..उन्होंने क़ानून वापस लेते हुए कहा कि मैंने किसान भाइयों को भरपूर कोशिश करी समझाने को लेकिन कुछ किसानों के मन में जो इसको लेकर ग़लतफ़हमी थी इसके चलते अब ये क़ानून वापस ले रहे

सवाल:कितनी सीटों का तुकसान होगा बीजेपी को यूपी में?
जवाब:मुझे नहीं लगता किसी तरह का नुक़सान होगा हमें…हम पिछले बार के आंकड़े के ही आस पास रहेंगे इस बात भी…क्योंकि क़ानून व्यवस्था को लेकर जिस तरह का काम हुआ है और उसे हर जगह योगी जी की तारीफ़ हो रही है…मैं उत्तर प्रदेश में जगह जगह पर सभा को संबोधित करना और जिस तरह का जनता का रिस्पांस मिल रहा है उसमें मुझे 325 पाने में कोई संदेह नहीं दिखाई देता है

सवाल:योगी जी ही मुख्यमंत्री होंगे?
जवाब:योगी जी तो लड़ ही रहे हैं इसको लेकर कहा कोई सवाल कहां खड़ा है योगी जी मुख्यमंत्री थे ही और चुनाव हो रहा है

सवाल:सीटें कम हुई तो भी योगी मुख्यमंत्री होंगे?
जवाब:देखिए ये सब तो बाद में पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठकर एक साथ तय करता है लेकिन योगी ही मुख्यमंत्री हैं उनके नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है

सवाल:चुनावो में अब्बाजान..दंगों…समाजवादी नमाज़वादी शब्दों प्रयोगकाबहुत होने लग गया है तो क्या शब्दों का संतुलन राजनीति में बिगड़ गया है?

जवाब:शब्दों का संतुलन सबको बनाकर रखना चाहिए लेकिन के संदर्भ में क्या बात कही गई है ये मैं नहीं कर सकता ना हो लेकिन मैं आमतौर पर मानता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के लोग संयम और शब्द बनाए रखने की कोशिश करते हैं…उन लोगों को क्या ज़रूरत थी जिन्ना का नाम लेने की…लेकिन उनके दिल की बात उनकी ज़ुबान पर आ गई लेकिन जब आप ऐसे बयान देंगे तो ज़ाहिर है आपके विपक्ष के लोग उस बात को लेकर बोलेंगे

सवाल:समाजवादी औऱ तंमजवादी को साथ में ला देते है बीजेपी के नेता?
जवाब:इसको आप सांकेतिक रूप में लीजिए क्योंकि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार रही तो क़ानून व्यवस्था उनकी एक नाकामी रही है इसको अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए

सवाल:आप अपने औऱ योगी जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में से किसको बेहतर मानते हैं?

जवाब:मैं निश्चित तौर पर मानता हूँ कि योगी जी मुझसे बेहतर मुख्यमंत्री है…उन्होंने बहुत शानदार काम किया है जिस तरह से उन्होंने क़ानून व्यवस्था पर सफलता हासिल कर ली है और जिस तरह से उन्होंने पाँच साल में विकास का काम किया उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है…2017 में उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था का आकार जहाँ 11, लाख करोड़ रुपये था उसे पाँच वर्षों में बढ़ाकर 21, लाख करोड़ से अधिक ले जाना यह करिश्माई काम है जो योगी जी ने किया है

सवाल:बुल्डोजर भी बहुत चलवा दिए…अखिलेश यादव कहते है यह ठोको सरकार है यह?

जवाब:क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए योगी जी ने जो भी क़दम उठाए हैं वो सारे सराहनीय हैं और उन पर किसी भी तरह का कोई सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता

सवाल: अहमदाबाद बलास्ट में समाजवादी कनेक्शन पर I

जवाब:मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है…योगी जी ने जो भी कहा होगा वो तथ्यों के आधार पर कहा होगा…योगी जी मुख्यमंत्री हो औऱ उनके पास इंटेलिजेंस की भी जानकारी रहती होगी उन्होने जो भी कहा है तथ्यों के आधार पर कहा होगा…कोर्ट के निर्णय पर कभी सवाल नहीं उठाना चाहिए किसी को आपने देखा होगा कि अयोध्या में हम राम मंदिर चाहते थे कि बना है लेकिन कभी भी हमने क़ानून को हाथ में नहीं लिया जो भी न्यायालय का फ़ैसला हुआ था उस फ़ैसले को हमने स्वीकार किया…मैं समझता हूँ कि न्यायालय का जो भी आदेश आए उस पर किसी को भी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए….कोर्ट ने बिलकुल सही कहा है आप समझ सकते हैं कि अगर वो घटना हुई होती तो देश को इतनी बड़ी क्षति हुई होती

सवाल: योगी के य़ूपी कश्मीर बन जाएगा पर आपका क्या कहना है?

जवाब:भारतीय जनता पार्टी लोगों के अंदर डर दिखाकर वोट हासिल करने का प्रयास नहीं करते बल्कि भारतीय जनता पार्टी तो लोगों के अंदर आत्मविश्वास पैदा कर कर उनका समर्थन पाने में यक़ीन रखती है

सवाल: TMCएक नेता केबयान परप्रधानमंत्रीने भी ज़िक्र कियाI
जवाब:हम लोग सबकी रक्षा करते हैं केवल हिंदुओं की नहीं हम समाज के हर वर्ग कि हम लोग रक्षा करते हैं और इसमें कहीं भी किसी तरह की संदेह की गुंजाइश नहीं है

ओवैसी के बयान पर :
चिंता मत करिए वो हिमालय नहीं जा रहे हैं वो प्रधानमंत्री यहाँ व प्रधानमंत्री रहेंगे

चुनाव में बयानों के ज़रिए मान मर्यादाओं को भंग करने के सवाल पर :
सभी पार्टियों को इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए तल्ख़ टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है.

80 और 20 के बयान पर :
80 और 20 के बयान को हिंदू मुस्लिम से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए…मोदी जी की लोकप्रियता 80% है और 20% विपक्ष की ऐसा उन्होने कहा होगा

सवाल: पिछड़े वर्ग के नेता आपसे कुछ नाराज़ है चाहे वो स्वामी प्रसाद याराजभर हो?

जवाब:कोई व्यक्ति नाराज़ हो सकता है लेकिन पिछड़ा वर्ग को पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है..उनके अपने निजी कारण हो सकते हैं नाराज़गी के लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से कोई नाराज़गी है ऐसा मैं नहीं मान सकता I नेता ज़रूर दूसरी पार्टी में गया लेकिन उनका समाज नहीं किया उनका समाज पूरी तरीक़े से भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं

सवाल: पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगो पर जो बात बोली, उस पर आप का क्या कहना है?

जवाब:बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उनका बयान पंजाब के मुख्यमंत्री कह रहा है कि बिहार उत्तर प्रदेश के भाइयों को यहाँ से वापस करो और वहीं पर खड़ी होकर प्रियंका जी तालियाँ बजा रही है इसलिए हम हमेशा से कहते रहे हैं कि कांग्रेस की यह नीति है कि बाँटो और शासन करो…मुझे बहूत दुःख हुआ इस तरह के बयान को सुनकर एक और बड़े नेता इस तरह के बयान पर ताली बजा रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैI ये कोई तरीक़ा नहीं हुआ किसी को मैसेज देने का पूरा भारत एक है और कई का आदमी भी कही पे जाकर रह सकता है बाज़ार पर अब तो जम्मू कश्मीर भी जाकर कोई रहना चाहता है तो रह सकता है और जम्मू कश्मीर के लोगों की तरह कर रहना चाहते हैं तो रह सकते हैं कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है…कांग्रेस को उनके बयान का खामियाजा इसी चुनाव में भुगतना पड़ेगा

सवाल: आप कांग्रेस को किस तरह आंकते है उत्तर प्रदेश के अंदर?
जवाब:उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का significant बचा ही नहीं..वो इन Insignificant हो गई हैं राजनीति की दृष्टि से

सवाल: उत्तर प्रदेश में टक्कर किस से है?
जवाब:कहीं पर बसपा लड़ रही है कहीं पर सपा लड़ रही है…कहीं पर कोई लड़ रहा है कहीं पर कोई लड़ रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी इनसे ज़्यादा जगहों पर लड़ रही है

हिजाब के सवाल पर : हिजाब के मामले पर हमें न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए इस पर वे मतलब की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए…फिर तो बहुत कुछ बोलते रहते हैं लेकिन उन पर प्रतिक्रिया देना ज़रूरी नहीं है…ये तो पंथनिरपेक्ष देश है यहाँ पर कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है…प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री होता है वो किसी मज़हब और जाति का नहीं होता प्रधानमंत्री व्यक्ति ने ख़ुद में एक संस्था है…उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखकर यह मुद्दा उठाया गया है इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता…क्योंकि सभी विपक्षी पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति करती है…लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी बने हैं उनकी इस तुष्टिकरण राजनीति से क़ामयाब नहीं हो रही है

प्रधानमंत्री के सिख लोगों से मिलने के सवाल पर : भारत की संस्कृति की रक्षा करने में पंजाब की धरती और खालसा संस्कृति जो भूमिका निभा यह उसको यह देश कभी भूल नहीं सकता…स्वतंत्रता संग्राम में भी पंजाब का योगदान रहा है,गुरुतेग बहादुर ने अपना शीर्ष दिया लेकिन भारत माता का मस्तक नहीं झुकने दिया…BJP और सिखो का एक बहुत गहरा रिश्ता है…सिखो का कॉन्ट्रिब्यूशन हम भूल नहीं सकते वो हमारे सिर माथे हैं…और हम दोनों का रिश्ता टूट है वो कभी टूट नहीं सकता.. मैं हिंदू हूँ लेकिन सिख भाइयों को मैं बड़ा भाई मानता हूँ…स्वर्ण मंदिर की चमक जब मैं देखता हूँ तो उसमें मुझे भारतीय संस्कृति की चमक दिखाई देती है

सवाल:केजरीवाल पर कुमार विश्वास के आरोपों पर I

जवाब:उन्होने कुछ कहा होगा तभी तो उसने कहा मुझे कुछ नहीं कहना इस पर…अगर उन्होंने कुछ इस तरह का कहा है तो ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अगर इस तरह की सोच है तो वो भारत विरोधी सोच है….पंजाब में सामाजिक समरसता को तार तार करने की कोशिश हुई लेकिन अपने देखा कि वहाँ कुछ नहीं हुआ इस बात के लिए पंजाब की जनता का में शीर्ष झुकाकर अभिनंदन करता हूँ

सवाल: एक मुद्दा जो आपने और प्रधानमंत्री ने भी उठाया की इतिहास में भारत को पूरा मौका मिला था की करतार पुर साहिब को अपना हिस्सा बना सकते थे I इसके क्या मायने है?

जवाब:काश़ ननकाना शाहब और करतारपुर साहिब भारत का हिस्सा होते तो क्या बात होती…विभाजन धर्म के आधार पर होना ही नहीं चाहिए था लेकिन अगर हुआ तो हम कोशिश करते तो ये दोनों जगह भारत का हिस्सा होती

सवाल: पंजाब में बीजेपी को कहा आंकते है?

जवाब: पंजाब में हम सरकार बनाएंगे इस आत्मविश्वास के साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं..उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कह नहीं पाएंगे कि हम यहाँ सरकार बनाएँगे लेकिन मैं कह रहा हूँ कि पंजाब में हम सरकार बनाएंगे इस लक्ष्य को सामने रखकर हम चुनाव लड़ रहे हैं

सवाल: राहुल गाँधी बार-बार चीन को लेकर बयान देते रहते है, उस पैर आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब:बहुत तक़लीफ होती है उनके बयान से मुकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए और आरोप प्रत्यारोप भी नहीं होना चाहिए लेकिन मैं भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि भारत की एक इंच ज़मीन पर भी कोई क़ब्ज़ा नहीं कर पाएगा वह आश्वस्त रहे…राहुल गांधी ने तो गलवान के संघर्ष पर भी बयान दिया कि चीन के सैनिक कम मारे गये लेकिन आपने देखा कि ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने सच्चाई सामने ला दी..उस पर राहुल गांधी बोले नहीं…राहुल गांधी ही भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है

सवाल: राहुल गाँधी ने संसद में बयान में दिए की केंद्र की नीति चलते पाकिस्तान और चीन एक हो गए है और भारत की सरकार खतरे से खेल रही है I

जवाब:शक्सगाम घाटी जब पाकिस्तान ने चीन के हवाले करी थी उस समय नेहरू प्रधानमंत्री थे..पाक अधिकृत कश्मीर में काराकोरम हाईवे जो बना है और चीन और पाकिस्तान के दोस्ती के कारण बनाया उस समय देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तीळ और चाइना पाकिस्तान ने इकोनॉमिक कॉरिडोर जब बनना शुरू हुआ तो देश का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तो मैं कांग्रेस के मित्रों से कहूंगा कि वो राहुल गांधी को बताया कि अगर उन्हें प्राचीन भारत की जानकारी नहीं है तो कम से कम आज़ाद भारत की जानकारी का तो अध्ययन कर ले ली.

शेयरचैट के सेल्फ सर्व विज्ञापन व्यतक्तिगत बहुभाषी विज्ञापनों के साथ दे रहे हैं 1000 से अधिक एसएमबी को सहयोग

 

मार्च 2021 में लॉन्च किया गया शेयरचैट ने अपने सेल्फ सर्व विज्ञापन प्लेटफॉर्म को और मजबूत किया, पिक्सेल और एड क्रेडिट की पेशकश

शेयरचैट विज्ञापन – उत्पाशद का परिदृश्यभ

विज्ञापन का उद्देश्य आपके कारोबारी लक्ष्यों की जरूरतों को पूरा करना है

सटीक लक्ष्य तक पहुंचना जो आपके दर्शकों को तय करता है।

नेटिव फीड एड्स, वीडियो एड्स और इंटरएक्टिव फुल स्क्रीन एड्स यूजर्स जागरूकता और उन्हें जोड़ने के लिए है।

इंप्रेशन, क्लिक और खर्च की निगरानी करते हुए आपके विज्ञापन के प्रदर्शन की समीक्षा करता है।

राष्ट्रीय, 22 फरवरी 2022 – एसएमबी को उनकी जरूरतों के मुताबिक बहुभाषी विज्ञापनों के माध्यम से अपने लक्षित दर्शकों से जुड़ने में सक्षम बनाने लिए, भारत के अग्रणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने पिछले साल शेयरचैट एड्स को लॉन्च किया था। शेयरचैट एड्स एक सेल्फ-सर्विंग विज्ञापन प्लेटफॉर्म है। इस पहल की सफलता से प्रेरणा लेते हुए मंच ने हाल ही में अपने विज्ञापन समाधान की पेशकश को और मजबूत करने के लिए एक नई सुविधा, शेयरचैट पिक्सेल लॉन्च की है। अब तक 1000 से अधिक एसएमबी ने शेयरचैट पर अत्यधिक लक्षित विज्ञापन पोस्ट किए हैं और एक वर्ष से भी कम समय में इस प्लेटफॉर्म पर अभियानों की संख्या में 6 गुना का उछाल देखा गया है।

शेयरचैट पिक्सेल ब्रांड/व्यवसायों को उनके प्रदर्शन को मापने में मदद करता है क्योंकि यह विभिन्न वेब पेजेज पर ईवेंट लिस्टिंग और पेज व्यू का विश्लेषण करता है। यह सुविधा यूजर्स की कार्रवाइयों को प्रेरित करती है और विज्ञापन ब्रांड की वेबसाइट की ओर रूपांतरण लक्ष्यों को बढ़ाती है। एक बार जब यूजर वेबसाइट पर कार्यक्रम रूपांतरण (इवेंट कंवर्जन) पूरा कर लेता है, तो ब्रांड शेयरचैट विज्ञापन प्रबंधक टैब में इन रूपांतरणों की निगरानी कर सकता है। यह न केवल विज्ञापनों की प्रभावशीलता को मापने में मदद करता है बल्कि गतिशील अभियानों के लिए विज्ञापन लक्ष्य को भी बढ़ाता है और ब्रांड की वेबसाइट कंवर्जन परिदृश्य को अनुकूलित करता है। एक और नई पेशकश शेयरचैट एड क्रेडिट्स, विज्ञापनदाता के खर्च का 100% अतिरिक्त विज्ञापन क्रेडिट के रूप में देता है, जिसका उपयोग ब्रांड्स द्वारा भविष्य के विज्ञापन खर्च के लिए किया जा सकता है। शेयर चैट पर सक्रिय विज्ञापन पोस्टिंग को एफएमसीजी, गेमिंग, ई-कॉमर्स, एंटरटेनमेंट और फिनटेक जैसे वर्टिकल में देखा गया है।

इस पहल पर अपनी बात रखते हुए, शेयरचैट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अजीत वर्गीस ने कहा, “विभिन्न जनसांख्यिकी में भारतीय अपनी पसंदीदा भाषा में विभिन्न प्रकार की सामग्री को खोजने और उसका आनंद लेने के लिए शेयरचैट का उपयोग कर रहे हैं। चूंकि छोटे और मझोले व्यवसाय तेजी से अपनी डिजिटल उपस्थिति बढ़ा रहे हैं, हम शेयरचैट के सेल्फ सर्व विज्ञापनों के माध्यम से आसानी से टियर II और III बाजारों में अपने मूल दर्शकों तक सीधे पहुंचने में उनका समर्थन करने के लिए यहां मौजूद हैं। एक साल से भी कम समय में, हमने जबरदस्त वृद्धि देखी है और शुद्ध राजस्व में 5.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है। ये उत्साहजनक संकेत हैं जो यह स्थापित करते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों के ब्रांड वांछित भाषा और प्रारूप में अपनी पसंद के दर्शकों से जुड़ना चाहते हैं, और वे हमारी नई सुविधा शेयरचैट पिक्सेल और विज्ञापन क्रेडिट से बहुत लाभ उठा सकते हैं।”

सेल्फ-सर्व विज्ञापन मॉडल एसएमबी, डी2सी व्यवसायों और विज्ञापनदाताओं को इन-फीड डिस्प्ले बैनर, इन-फीड वीडियो और बीच के विज्ञापनों से बाहर निकलने के रूप में जरूरत के मुताबिक विज्ञापन बनाने की अनुमति देता है। इस विज्ञापन मॉडल के माध्यम से व्यवसाय पूरे भारत में शेयरचैट के 180 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स के साथ जुड़ने में सक्षम हैं। शेयरचैट एड्स तमिल, हिंदी और तेलुगु जैसी 15 भारतीय भाषाओं में अभियान चला सकते हैं।

शेयरचैट के विषय में
शेयरचैट अग्रणी भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके 180 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स या उपयोगकर्ता हैं, जो यूजर्स को उनकी अपनी मूल भाषा में अपनी राय साझा करने, अपने जीवन को रिकॉर्ड करने और नए दोस्त बनाने की अनुमति देता है। भारत की इंटरनेट क्रांति का नेतृत्व करते हुए, शेयरचैट उस तरीके को बदल रहा है जिससे अगले अरबों यूजर्स इंटरनेट पर बातचीत करेंगे। आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर उपलब्ध, शेयरचैट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए कृपया [email protected] पर लिखें।

औरैया,नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म*

*औरैया,नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म*

 

*बिधूना,औरैया।* एक युवती ने एक व्यक्ति पर अपनी नाबालिग बहिन के साथ बहला-फुसलाकर धमका कर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कस्बा निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते तीन वर्ष पूर्व उसका कस्बे के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था जिसमें उसके स्वजनों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई थी| कहा विवेचना के बाद जब मामला न्यायालय में पहुंचा तो विपक्षी गणों ने पुनः इस तरह की घटना न किये जाने का आश्वासन देने के साथ क्षमा माँगते हुऐ अपने ही परिवार के एक युवक के साथ शादी किये जाने का आश्वासन दिया था |कहा जिसके बाद दोनों परिवारों का मेल जोल बढ गया और एक दूसरे के घर आना जाना शुरु हो गया। पीडिता ने कहा बाद में उसी युवक ने उसकी नाबालिग बहिन के ऊपर डोरे डालना शुरु कर दिया और मौका पाकर डरा धमकाकर उसकी बहिन के साथ दुष्कर्म किया। कहा एक बार उसी युवक ने उसकी बहिन को बनखंडेश्वर वाली गली में डरा धमकाकर खींच कर ले जाकर दुष्कर्म किया। जब उसने अपनी बहिन से सख्ती के साथ जानकारी की तो उसने सारी बात बता दी। कहा इस बात का जब उसने उलाहना उसके स्वजनों को दिया तो आरोपी के स्वजनों ने लात घूसों थप्पड़ों से उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,तालाब पर दबंगों ने किया कब्जा प्रशासन बेखबर

औरैया,तालाब पर दबंगों ने किया कब्जा प्रशासन बेखबर

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना विकास खंड के कस्बा रुरुगंज में शंकरजी मंदिर के पीछे स्थित एक तालाब पर गांव के ही दबंगो ने कब्जा कर लिया है। एक तरफ प्रशासन तालाबो के अतिक्रमण मुक्त की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ प्रशासन की ही लापरवाही से तालाबो की दुर्गति होती जा रही है। ऐसा ही एक तालाब कस्बा रुरुगंज में मौजूद है। इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
कस्बा रुरुगंज में प्रशासन की मिली भगत से तालाब अतिक्रमण की चपेट में है। ग्रामीणों के बताया कि सरकार के कागजों में तालाब की भूमि की जगह लगभग 10 बीघा है। जो अब दबंगो के कब्जे के कारण आधा ही बचा है। पहले तालाब की जमीन पर मिट्टी डालकर झोपड़ी डाल ली उसके बाद दबंगो ने पक्का निर्माण करा लिया। हैरत की बात तो यह है कि जब भी किसी ग्रामीण ने शिकायत की तो लेखपाल ने जांच में ही मामला निपटा दिया। आज आलम यह है कि करीब 4 बीघा से अधिक तालाब पर कब्जा हो गया है। तालाब पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। लेखपाल ने मौजूदा स्थल पर पहुंचकर मामले पर लीपापोती कर दी। तालाब के एक चौथाई भाग पर गांव के ही दबंगो ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर के पहले झोपड़ी डालकर अतिक्रमण किया, बाद में झोपड़ी के स्थान पर पक्का निर्माण कराकर इमारत खड़ी करवा दी। इससे तालाब संकुचित हो गया है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने फोन करके लेखपाल को सूचना दी थी कि तालाब पर गांव के एक दबंग ग्रामीण कब्जा करके मकान बना रहा है। इससे पहले भी लोगों ने झोपड़ी आदि डालकर तालाब की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे तो अवश्य, मगर बाद में लीपापोती करके अतिक्रमणकारी दबंग से सांठगांठ कर मामला खत्म कर दिया। राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते तालाब का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है। कस्बा के लोगों ने जिलाधिकारी से तालाब पर अतिक्रमण की जांच कराकर तालाब से अतिक्रमण हटाने व दोषी राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान अलका गुप्ता ने बताया कि यह मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। राजस्व विभाग मौके पर पंहुच कर इसकी जांच करे। जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिधूना लवनीत कौर से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,जनपद के कुल 230 परिषदीय विद्यालयों में सोलर स्मार्ट का संचालन

औरैया,जनपद के कुल 230 परिषदीय विद्यालयों में सोलर स्मार्ट का संचालन

*नवीन सत्र में 50 स्कूलों का किया गया चयन*

*180 स्कूलों में चल रहा कार्यक्रम*

दैनिक राष्ट्रीय त्याग ब्यूरो औरैया
दिबियापुर,औरैया। जनपद औरैया के परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में यूनीसेड एवं गेल (इंडिया), पाता निरन्तर विगत 6 वर्षों से प्रयासरत है। अभी तक जनपद के 180 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गेल के आर्थिक सहयोग से यूनीसेड के माध्यम से सोलर स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों के विज्ञान व गणित के शिक्षकों को आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण दिया गया था। यूनीसेड एवं गेल के सहयोग से विद्यालयों को सोलर पेनल, प्रोजेक्टर, इन्वर्टर, सोलर बैट्री, विज्ञान व गणित के मॉडल आदि शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। शिक्षकों ने दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार बच्चों को पढ़ाया। जिससे स्कूलों में बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार हुआ एवं विद्यालयों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई।
उक्त गतिविधियों को एवं प्रोजेक्ट अवन्त यूनीसेड से आच्छादित जनपद औरैया के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 14834 विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है एवं लगभग 900 से अधिक गाँवों में बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के बच्चे भी एडमीशन ले रहे हैं। शिक्षा के स्तर में सुधार व बच्चों के मानसिक विकास को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दनाराम इकबाल यादव ने जनपद के 50 परिषदीय स्कूलों में लागू करने के लिए अनुमति प्रदान की है। यूनीसेड ने प्रोजेक्टर अवन्त के लिए गेल के सहयोग से पिछले 180 स्कूलों के अलावा 50 नए परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया है।श्री अवनीश त्रिपाठी, नेशनल प्रोग्राम एडवाइजर राष्ट्रीय आविष्कारक अभियान-यूनीसेड, ने बताया कि बच्चों के मानसिक स्तर को सुधारने की दिशा में यूनीसेड टीम शिक्षकों को अपना सहयोग प्रदान कर रही है। विद्यालयों को दृश्य-श्रृव्य एवं प्रयोगात्मक शिक्षण सामग्री प्रदान कर रही है।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

इटावा लक्ष्मी छाप तंबाकू विक्रेता के घर पर पड़ी रेड, घर के अंदर टीम कर रही है पूछताछ

 

इटावा-आगरा से आई इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम का छापा,

लक्ष्मी छाप तंबाकू विक्रेता के घर पर पड़ी रेड,

घर के अंदर टीम कर रही है पूछताछ,

थाना कोतवाली भरथना क्षेत्र के अंतर्गत नेवल गंज मोहल्ले में लक्ष्मी छाप तंबाकू मालिक के घर हो रही पूछताछ ।

इटावा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास मिले शव की शिनाख्त, हत्या किए जाने का आरोप

सराय भूपत स्टेशन के पास मिले शव की शिनाख्त, हत्या किए जाने का आरोप

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार देर शाम लाइन पर मिले शव की शिनाख्त थाना बैदपुरा के ग्राम बरोली के रहने वाले 45 वर्षीय अरूण कुमार के रूप उनके परिजनो ने की है।

शव की पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े व जूतों के आधार पर की है। मृतक का सिर धड़ के साथ नहीं मिल सका था। बताते हैं कि मृतक को सोमवार शाम 3  बजे तक गांव में देखा गया था। बाद में उसकी बाइक आईटीआई चौराहा इटावा के पास खड़ी मिली थी।

जसवंतनगर थाना क्षेत्र के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर शव पड़ा देखकर रेलवे कर्मियों ने इसकी सूचना थाना जसवंतनगर को दी थी  कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कट गया है । रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ने वहां पहुंचकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की होगी। परंतु मृतक के पिता धर्मनारायन इस बात को नहीं मान रहे हैं।  घर में किसी प्रकार के विवाद से भी इंकार कर रहे हैं ।

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि यह मामला आत्महत्या है या हत्या  का है? प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तफ्तीश की जा रही है।

फोटो मे. फाइल फोटो अरूण कुमार मिश्रा

——-

पशुओं के बाड़े में लटकता मिला युवक का शव

जसवंतनगर(इटावा)।: क्षेत्र के जनकपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवक का शव घर के पास पशु बाड़े में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।            परिजन युवक की हत्या किये जाने और शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।

परिजनो द्वारा हत्या कियेजाने का आरोप को देखते हुये पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

विवरण के अनुसार  थाना कोतवाली क्षेत्र के उक्त ग्राम निवासी 19 वर्षीय आशुतोष कुमार पुत्र अजेत सिंह यादव उर्फ भूरे सोमवार शाम से घर से लापता था। रात भर परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे घर के पास स्थित पशुबाड़े में जाकर देखा, तो आशुतोष का शव एक पेड़ किनारे बल्ली के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। इस पर  परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने  हत्या किये जाने का आरोप लगाते  कहा है कि फंदे पर जिस सॉल से लटका हुआ मृतक मिला वह शॉल घर वालों की नहीं है।

ऐसे में आत्महत्या हो ही नहीं सकती है। हालांकि हत्या किसने की? और किस इरादे से की?.. इस बारे में मृतक के परिजन कुछ नहीं बता पाए। वहीं  थाना प्रभारी जसवंतनगर रण बहादुर सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला है फिर भी मामले की सघन पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी  जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

——-

 

घूरा डालने पर विवाद, 5 के विरुद्ध मामला दर्ज

जसवंतनगर(इटावा) थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगला निहाल मे घूरे को डालने को लेकर हुये बिबाद मे दवंगो ने मारपीट तथा गाली गलौज की तथा  महिला से  छेड छाड़ की गयी। पुलिस ने  तहरीर के आधार पर पांच लोगो के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है

विवरण के अनुसार  प्रीति यादव ने तहरीर देते बताया कि  मंगलवार  सुबह 9 बजे बह घर के सामने घूरा डालने को गई थी, तभी विपक्षी कहने लगे यह जमीन मेरी है। इस बात पर दोनो पक्षो मे बिबाद हो गया। तभी प्रार्थिनी को पंकज यादव, सौरभ यादव, शिशी यादव , पिंटू यादव औऱ निर्दोष यादव निवासीगण नगला निहाल थाना जसवंतनगर ने गाली गलौज करते हुये खीचकर बहुत मारा।  बुआ का लडका अनिल यादव खाना खा रहा था, उसके साथ भी मारापीट की ,जिससे उसकी चोटे आई । बादिनी प्रीति  ने कहा है उसके साथ भी आरोपियों ने छेडखानी की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।

——

इटावा जसवंत नगर हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार

हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार

 

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के तीन बाल वैज्ञानिकों ने इन्सपायर्ड अवार्ड  हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इनमें कालेज के  नेहा, राखी और गौरांग शामिल हैं।इन्हें भारत सरकार ने दस-दस हजार रुपये दिए हैं।

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गांधीनगर द्वारा  देश भर में  मानक इन्सपायर्ड योजना संचालित की जाती है।

हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के 5 छात्र छात्राओं ने इस योजना के आवेदन में सामाजिक समस्यायों के वैज्ञानिक तरीके से हल निकालने अपने अपने मौलिक विचार भारत सरकार को  प्रेषित किये थे।

स्कूल की अवार्ड  हासिल करने वाली छात्रा नेहा ने पहाड़ी इलाकों में पानी का यंत्र अविष्कार किया है।दूसरी छात्रा  राखी ने ऐसे टेबल फेन  की खोज की है , जो गर्मी के दिनों में  बिजली न होने पर पानी की शक्ति से चलता है। तीसरे छात्र गौरांग ने स्मार्ट घड़ी का अविष्कार किया है। इन तीनों  विद्यार्थियों को ये सामाजिक प्रोजेक्ट तैयार करवाने में कालेज के विज्ञान शिक्षकों संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सर्वेश गुप्ता, आनंद कुमार शर्मा, डॉ अनिल पोरवाल और अर्चना श्रीवास्तव में निर्देशन किया।

इस अवार्ड को पाने वाले तीनो विद्यार्थियों के  बैंक खाते में भारत सरकार ने दस दस हजार रुपये की राशि भेजी है।ये विजेता छात्र प्रदर्शन निर्माण के बाद जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट कम्पटीशन में प्रतिभाग कर प्रदर्शन करेंगे। हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने तीनों विजेता छात्रों को पुष्पमालाओं से सम्मानित करते मंगलकामनाएं प्रदान कीं।