Thursday , October 24 2024

Editor

‘अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट नैतिकता के संकट में फंसा’, ट्रंप को राहत देने के मामले में बाइडन का भड़का गुस्सा

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप को लेकर दिए गए हालिया आदेश को लेकर देश की न्यायपालिका प्रणाली की अखंडता और स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट नैतिकता के संकट में फंसा हुआ है।

शीर्ष अदालत की कड़ी आलोचना
81 वर्षीय बाइडन ने सोमवार को टेक्सास के ऑस्टिन में लिंडन बी जॉनसन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में नागरिक अधिकार अधिनियम की 60वीं वर्षगांठ पर भाषण देते हुए शीर्ष अदालत की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अपने अतिवादी फैसलों के अलावा अदालत नैतिकता के संकट में फंस गई है।

ट्रंप बनाम अमेरिका मामले में एक खतरनाक मिसाल
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बनाम अमेरिका मामले में एक खतरनाक मिसाल कायम की है, जो काफी चौंकाने वाला है। बाइडन ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, अदालत ने फैसला सुनाया कि राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए किए गए संभावित अपराधों के लिए कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

यह है मामला
गौरतलब है, इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में किए गए कुछ कार्यों के लिए आपराधिक अभियोजन से सीमित छूट का दावा कर सकते हैं। इससे उनके खिलाफ चुनाव में गड़बड़ी के संघीय आरोपों के संबंध में चल रही सुनवाई में और देरी होने की उम्मीद बढ़ गई। इससे यह संभावना समाप्त हो गई कि पूर्व राष्ट्रपति पर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले मुकदमा चलाया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रची थी।

बुनियादी उम्मीदों का पूरी तरह से अपमान
बाइडन ने कहा, ‘यह फैसला उन बुनियादी उम्मीदों का पूरी तरह से अपमान है, जो इस देश में सत्ता संभालते हैं, उनसे कानून के तहत पूरी तरह से जवाबदेह होने की अपेक्षा की जाती है। राष्ट्रपति अब कानून से बाध्य नहीं हैं और सत्ता के दुरुपयोग पर केवल राष्ट्रपति द्वारा ही स्वयं सीमाएं लगाई जाएंगी। यह एक बुनियादी रूप से गलत दृष्टिकोण और एक बुनियादी रूप से गलत सिद्धांत, एक खतरनाक सिद्धांत है।’

डेमोक्रेट्स का बड़ा दांव, ग्रीन कार्ड धारकों के लिए मुहिम; तीन हफ्ते में अमेरिकी नागरिकता की पहल

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए महज चार माह शेष हैं। ऐसे में हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार के बीच, देश के ग्रीन कार्ड धारकों को नागरिकता दिलाने और 5 नवंबर को मतदान के लिए पंजीकरण कराने के मकसद से मनाने के प्रयास जोरों पर हैं। बाइडन प्रशासन ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। साथ ही इस संकट से जूझ रहे भारतीय अमेरिकियों को शामिल करने तथा वोट करने के लिए प्रेरित किया है।

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 20 दोस्तों को शामिल करने की अपील
एशियन अमेरिका पेरिफिक आइलैंडर्स विक्ट्री फंड के अध्यक्ष व संस्थापक शेखर नरम्हिन ने कहा, यदि आपके पास ग्रीन कार्ड है और आप यहां पांच वर्ष से हैं तो अपनी नागरिकता प्राप्त करें। अभी समय है, वोट करने के लिए पंजीकरण करें। कई राज्यों में आपको पहले से पंजीकरण करना होता है और इसकी समय सीमा होती है। अंत में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 20 दोस्तों को शामिल करें। हर दिन एक-दूसरे को याद दिलाएं, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है। और वोट करने के लिए निकलें।

क्या है ग्रीन कार्ड, किन देशों के लोगों को मिलता है फायदा
बता दें, अमेरिका में ग्रीन कार्ड आधिकारिक तौर पर स्थायी कार्ड है, जो एक पहचान दस्तावेज के रूप में किसी व्यक्ति के अमेरिका में स्थायी निवास का प्रमाण पत्र है। ग्रीन कार्ड धारकों में बड़ी संख्या में एशियाई-अमेरिकी और भारतीय-अमेरिकी हैं। यह भी दिलचस्प है कि बाइडन ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का एलान करते हुए भारतवंशी डेमोक्रेट कमला हैरिस का समर्थन किया है। ऐसे में बाइडन प्रशासन के इस फैसले से बड़ी संख्या में भारतीय लोगों पर भी असर होने के आसार है।

तीन सप्ताह में ले सकते हैं नागरिकता
जिन्होंने अब तक नागरिकता नहीं ली है वे तय करें कि नागरिकता के लिए तुरंत आवेदन करें। वे तीन सप्ताह में इसे हासिल कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी ने भारतवंशियों, एशियाई-अमेरिकियों व अन्य समुदायों में अभूतपूर्व स्तर की ऊर्जा व उत्साह पैदा किया है।

राष्ट्रपति चुनाव में विक्रमसिंघे के समर्थन में विपक्ष के सांसद; गुस्साई SLPP ने दी कार्रवाई की धमकी

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 21 सितंबर को होने वाले हैं। मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में है। इस बीच एक जानकारी सामने आई, जिससे सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई। दरअसल, राजपक्षे की श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी या पीपुल्स फ्रंट) पार्टी के कम से कम 75 सांसदों ने विक्रमसिंघे के फिर से चुनाव लड़ने के फैसले का समर्थन किया है। इसपर एसएलपीपी ने अपने सांसदों पर कार्रवाई करने की धमकी दी है।

एसएलपीपी ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का समर्थन नहीं करने का लिया फैसला
श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी, जिसे स्थानीय रूप से इसके लोकप्रिय सिंहली नाम से भी जाना जाता है और श्रीलंका पोदुजना पेरामुना) ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का समर्थन नहीं करने और इसके बजाय राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है। बता दें, 75 वर्षीय विक्रमसिंघे ने पिछले सप्ताह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

श्रीलंका पोदुजना पेरामुना के महासचिव सागर करियावासम ने सोमवार को पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, ‘एसएलपीपी पार्टी की बैठक में चुनाव चिह्न फूल की कली के तहत अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

साल 2022 में बदली थी राजनीतिक तस्वीर
एसएलपीपी तब से अव्यवस्था में है, जब पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे को 2022 के लोकप्रिय विद्रोह के बाद आर्थिक संकट से निपटने में असमर्थता के कारण पद से हटा दिया गया था और उन्होंने तब संसद में विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति बनने के लिए समर्थन दिया था।

रक्षा राज्य मंत्री ने किया राष्ट्रपति का समर्थन
रक्षा राज्य मंत्री प्रेमिता बंडारा तेनाकून ने सबसे पहले एलान किया कि वह पार्टी के फैसले के बावजूद राष्ट्रपति पद के लिए विक्रमसिंघे का समर्थन करेंगे। इसके बाद एसएलपीपी ने जब घोषणा की कि वह अलग चुनाव लड़ेगी तो पार्टी के सांसदों के एक बड़े समूह ने विक्रमसिंघे का समर्थन करने का फैसला लिया।

एसएलपीपी सांसद प्रेमनाथ सी डोलेवट्टा ने कहा, ‘हमारे समूह में 75 से अधिक एसएलपीपी सांसद हैं, जो राष्ट्रपति का समर्थन कर रहे हैं।’

इस बीच, मंगलवार को विक्रमसिंघे ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह उन लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने 2022 में श्रीलंका के दिवालिया होने के बाद अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम करने के लिए उनके साथ गठबंधन किया।

‘3.6 लाख नए समर्थक जुड़े’, कमला हैरिस की चुनावी टीम का दावा; अब डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन पर निगाहें

अमेरिका में इस वर्ष राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जीत के लिए जोर आजमाइश हो रही है। इस बीच जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से कदम वापस लेने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी का दारोमदार उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के कंधों पर आ गया है। इस बीच खबर है कि कमला हैरिस को 3,60,000 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है। कमला हैरिस की चुनावी टीम ने इस बारे में जानकारी दी है। हैरिस की चुनावी टीम के अनुसार, यह साबित करता है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं कमला हैरिस को जमीनी समर्थन प्राप्त हो रहा है।

डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन पर टिकीं निगाहें
आपको बता दें कि जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से पीछे हटने के बाद कमला हैरिस ने आधिकारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि अगले महीने शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन में कमला हैरिस के नाम पर आधिकारिक रूप से मुहर भी लग जाएगी। अगर पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में कमला हैरिस की जीत होती है, तो वह ना सिर्फ अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगीं बल्कि पहली भारतीय-अमेरिकी के साथ साथ पहली एशियाई और पहली अश्वेत महिला राष्ट्रपति होंगीं। इससे पहले रविवार को कमला हैरिस की चुनावी टीम ने दावा किया था कि एक सप्ताह के भीतर 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

कमला हैरिस की चुनावी टीम के निदेशक ने क्या कहा?
कमला हैरिस की चुनावी टीम के निदेशक डेन कैन्निनेन ने कहा, ‘हम कमला हैरिस के अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देख रहे हैं। पहले एक सप्ताह के भीतर हमने 20 करोड़ डॉलर जुटाए, जिसमें नए दाताओं की हिस्सेदारी दो तिहाई थी। अब आज हमे 3,60,000 नए लोगों का सम्थन प्राप्त हुआ है।’ डेन कैन्निनेन ने आगे कहाकि इस सप्ताहांत तक हमें 170,000 नए समर्थकों का साथ मिला है। शनिवार को कमला हैरिस ने कहा था, हम राष्ट्रपति पद की दौड़ में उपेक्षित हैं। कैन्निनेन ने आगे कहा, ‘उप राष्ट्रपति को जमीनी स्तर से मिल रहा यह समर्थन पूरी तरह से सच्चा और सार्थक है। अब हमारा लक्ष्य इस उत्साह को एक्शन में बदलना है।’

वेदांग रैना के संग दोबारा काम करने को बेताब हैं खुशी, बोलीं- उनके साथ मैं सहज महसूस करती हूं

अभिनेता वेदांग रैना और खुशी कपूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों एक साथ पिछले साल ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे। दर्शकों को उनकी जोड़ी पसंद आई थी। वहीं अफवाहों का बाजार गर्म है कि खुशी और वेदांग एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कल रात खुशी और वेदांग डिजाइनर गौरव गुप्ता के नवीनतम संग्रह अरुणोदय के लिए शोस्टॉपर बने। उसी दौरान मीडिया से खुशी वेदांग के बारे में बातें करती नजर आईं—खुशी कपूर से जब पूछा गया कि क्या वे वेदांग के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगी। इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री कहती हैं, ‘हां, मैं उनके साथ दोबारा जरूर एक फिल्म करना पसंद करूंगी। उनके साथ काम करते हुए मैं सहज महसूस करती हूं’।

खुशी कपूर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि जब आप किसी व्यक्ति को जानते हैं तब आप उनके साथ सहज होते हैं। इससे चीजें कम कठिन हो जाती हैं और आप उतना घबराते नहीं हैं। मुझे लगता है कि एक सहज माहौल में गलती कम होती है’।खुशी कपूर शो के दौरान ऑफ-शोल्डर ब्लाउज, केप-स्टाइल स्लीव्स और मरमेड स्कर्ट में नजर आईं। वे किसी परी जैसी लग रही थीं। उन्होंने आप ने लुक को पूरा करने के लिए हेवी नकलेस पहना था। उस शो में उनके साथ वहां वेदांग भी मौजूद थे।

वहीं खुशी के संग दोबारा काम करने के बारे में बाते करते हुए वेदांग ने कहा, ‘बिल्कुल हम एक साथ काम करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और हम एक साथ काफी सहज हैं। हम सेट पर भी काफी आराम से एक साथ काम करते हैं। मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगता है’।

‘दर्शक आपको सिनेमाघरों में देखने नहीं आ रहे हैं’, एक्टर्स की बढ़ती फीस पर अनिल शर्मा की दोटूक

फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने साल 2001 में फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का निर्देशन किया, जो कि ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद वह फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ लेकर आए, जो फैंस को काफी पसंद आई थी। अब हाल ही में, निर्देशक ने एक्टर्स की बढ़ती फीस को लेकर तंज किया है और बताया है कि अभिनेता अपनी फीस तब बढ़ाते हैं, जब सिनेमाघरों में उनकी फिल्में नहीं चलती हैं।

कलाकारों की फीस पर अनिल शर्मा की दोटूक
अनिल शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “अभिनेता अपनी फीस बढ़ाने की हिम्मत तब करते हैं, जब उनकी फिल्में सिनेमाघरों में भी नहीं चल रही होती हैं। एक्टर्स की इतनी वैल्यू ही नहीं रह गई कि अब पब्लिक उन्हें देखने आए।” अनिल शर्मा आगे कहते हैं, “अब बहुत कम एक्टर्स बचे हैं, जिनकी फैंस के बीच वैल्यू है।”

आज के कलाकारों को अनिल शर्मा ने दिखाया आइना
अनिल ने आगे साउथ फिल्म इंडस्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी फिल्में 4-5 दिन पहले ही हाउसफुल हो जाती हैं। समय चला गया जब हम धर्मेंद्र और कई अन्य लोगों के साथ फिल्में बनाते थे, और एक सप्ताह पहले टिकट बुक हो जाते थे। अब ऐसा नहीं होता है। दर्शक आपको सिनेमाघरों में देखने नहीं आ रहे हैं। ओटीटी पर आपको मजबूरी में देखती हैं, वो भी 25 में से 2 फिल्में देख ली तो देख ली। आपको यह भी नहीं पता कि आपकी फिल्म फ्लॉप है या हिट। आप खुद ही उस पर अपनी छाप छोड़ देते हैं और अपनी दुनिया में जीते हैं।”

आज की पीढ़ी पर अनिल शर्मा का तंज
इसके अलावा, अनिल ने इंडस्ट्री की बिगड़ती स्थिति के लिए आज की जनरेशन की आलोचना भी की है, उनका मानना है कि आजकल अभिनेता केवल सोशल मीडिया के लिए काम कर रहे हैं। वे कहते हैं, “या तो वे इंस्टाग्राम से कमा रहे हैं या विज्ञापन से। सिनेमा से उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है क्योंकि उन्हें जनता देखने ही नहीं आ रही है। यह एक कड़वी सच्चाई है,” उन्होंने आगे कहा, “मुंबई में 3-4 हीरो के अलावा, किसी के पास शनिवार या रविवार को भी अपनी फिल्मों को हाउसफुल कराने की ताकत नहीं है।

हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत, 20 घायल; कई ट्रेनें रद्द

रांची:  झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 20 यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। हालांकि, कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हावड़ा से सोमवार रात को निकली यह ट्रेन मंगलवार तड़के ही हादसे का शिकार हुई। चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबाम्बो के पास सुबहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। यह जगह पश्चिमी सिंहभूम के काफी करीब है। बाराबाम्बो के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इसी कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। घायलों को बाराबाम्बो में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेडा में हुई। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटनाएं एक ही समय पर हुईं या अलग-अलग वक्त पर।

बॉम्बे हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, ‘अनधिकृत रेहड़ी वाले सबसे बड़ी समस्या, उचित समाधान की जरूरत’

मुंबई:  देश की आर्थिक नगरी मुंबई में भीड़-भाड़ इतनी देखने को मिलती है, कि आप न ध्यान रखें तो रास्ता जरूर भूल जाएंगे। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस वजह अनाधिकृत रेहड़ी और फेरी वाले हैं। न्यायमूर्ति एम एस सोनक और न्यायमूर्ति कमल खता की खंडपीठ ने कहा कि उनकी चिंता यह है कि किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।

किसी को भी परेशानी न हो- बॉम्बे हाईकोर्ट
अपनी टिप्पणी में अदालत ने कहा कि, किसी को भी परेशानी न हो… जनता को परेशानी न हो… दुकान मालिकों को परेशानी न हो… कानूनी और वैध लाइसेंस वाले फेरीवालों को भी परेशानी न हो। बता दें कि पिछले साल, उच्च न्यायालय ने शहर में अवैध और अनधिकृत फेरीवालों और विक्रेताओं की समस्या का खुद संज्ञान लिया था।

महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने पेश किया हलफनामा
वहीं इस मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अपने हलफनामे पेश किए, जिसमें उन्होंने अदालत को अनधिकृत फेरीवालों और विक्रेताओं के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में बताया और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे समस्या को फिर से न होने दें, क्या करने का प्रस्ताव रखते हैं।

बीएमसी के वकील अनिल सिंह ने कहा कि अदालत के पहले के निर्देशों के अनुसार, शहर में 20 क्षेत्रों की पहचान की गई थी और यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी रखी गई थी कि फेरीवाले बिना अनुमति के अपनी दुकानें न लगाएं।

लाइसेंस वालों को भी किया जाता है परेशान- हॉकर्स यूनियन
इस पर अदालत ने कहा कि समय और जगह के प्रबंधन से मदद मिलेगी, पीठ ने आगे कहा कि, ये समस्या बहुत बड़ी है। इसलिए, कुछ सक्रिय उपाय किए जाने चाहिए। वहीं हॉकर्स यूनियन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गायत्री सिंह ने अदालत को बताया कि वैध लाइसेंस रखने वाले फेरीवालों और विक्रेताओं को भी अधिकारियों की तरफ से जबरन हटा दिया जाता है।

राखी के त्योहार पर पहनें सना मकबूल जैसे आउटफिट, भाई भी देखकर करेगा तारीफ

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन काफी धमाल मचा रहा है। अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर है, ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है कि इस साल कौन विजेता बनेगा। शो के तीसरे सीजन के आखिरी हफ्ते में घर में मशहूर टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल भी मौजूद हैं। सना ने हमेशा से ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने लुक्स से भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं।

अब जब रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है तो आप सना मकबूल के लुक्स से टिप्स लेकर अपना आउटफिट तैयार करा सकती हैं। सना के पास हर तरह के आउटफिट का काफी शानदार कलेक्शन है। ऐसे में आप सना मकबूल के जैसे एथनिक आउटफिट अपने कलेक्शन में शामिल करें। यहां हम आपको सना के कुछ बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप उससे टिप्स लेकर अपने लिए खरीदारी कर सकें।

अनारकली गाउन

अनारकली सूट तो तकरीबन हर किसी के ही पास होता है, लेकिन सभी के पास अनारकली गाउन हो, ये जरूरी नहीं है। ऐसे में आप अपने लिए सना मकबूल के जैसा अनारकली गाउन तैयार करा सकती हैं। इसे बनवाते वक्त ध्यान रखें इसमें घेर काफी ज्यादा होना चाहिए।

सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी हमेशा एवरग्रीन रहती है। अगर आप शादी के बाद राखी के त्योहार पर मायके जा रही हैं तो इस तरह की सिल्क की साड़ी पहनें। इसके साथ गले में चोकर पहनकर अपने बालों में जूड़ा बनाएं। इस तरह की साड़ी में लुक काफी सादगीभरा लगता है।

शिफॉन साड़ी

गर्मी का मौसम है, ऐसे में आप राखी के दिन ऐसी शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी देखने में भी प्यारी लगती है और इसे पहनकर लुक भी प्यारा आता है। शिफॉन फैब्रिक की प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनें।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट

अगर राखी के दिन ग्लैमरस दिखना है तो आप इस तरह का क्रॉप टॉप और स्कर्ट अपने लिए तैयार करा सकती हैं। गुलाबी रंग की स्कर्ट आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगी। इसके साथ हील्स पहनें और अपने बालों को कर्ल करके खुला रखें।

शरारा सूट

शरारा सूट आजकल लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। ये देखने में भी कमाल के लगते हैं। ऐसे में आप सना मकबूल के जैसा ऑफ व्हाइट शरारा अपने लिए तैयार करा सकती हैं। ऑफ व्हाइट शरारा सूट पर गोल्डन वर्क उस सूट की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।

कुर्ता पैंट

अगर आपको दुपट्टे वाला सूट पहनने में दिक्कत होती है तो आप इस तरह का कुर्ता और पैंट खरीद सकती हैं। इस तरह का सूट आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। इसके साथ अपने बालों को खुला रखें। आप इसके रंग का चयन अपने हिसाब से कर सकती हैं।

नाश्ते में बनाकर परोसें स्वादिष्ट सूजी के अप्पे, बनाने की विधि है आसान

महिलाएं चाहे घरेलू हों या फिर कामकाजी, हर किसी के जहन में ये सवाल घूमता ही रहता है कि वो ऐसा क्या अलग खाने और नाश्ते में बनाएं, जिसे उनके परिवार वाले आराम से खा लें। खासतौर पर अब जब मौसम भी बारिश का चल रहा है, तो ऐसे मौसम में तो कुछ न कुछ चटपटा खाने का मन हर किसी का करता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के नाश्ते मिल जाते हैं, पर इन्हें आप हर रोज नहीं खा सकते। ये शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं।

ऐसे में हम आपको दक्षिण भारत के ऐसे पकवान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खाने में भी स्वादिष्ट होता है और इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि नाश्ते में क्या बनाएं तो आप झटपट सूजी के अप्पे तैयार करा सकती हैं। ये काफी आसानी से बन जाते हैं, तो चलिए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।

सूजी के अप्पे बनाने का सामान

  • 1 कप सूजी
  • 1 कप दही
  • 1/2 कप पानी
  • 1 छोटा प्याज ( ये वैकल्पिक है)
  • 1 गाजर
  • 1 हरी मिर्च
  • 1/4 कप धनिया पत्ती
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 राई
  • 8-10 कड़ी पत्ते
  • 2 चम्मच तेल (तड़के के लिए)
  • तेल (अप्पे पैन में लगाने के लिए)
  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

विधि

अप्पे बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसका बैटर तैयार करना है। इसके लिए एक कटोरे में सूजी लेकर उसमें बराबर मात्रा में दही डालें। अब अगर ये गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर बैटर तैयार करें। अब इसे तकरीबन आधे घंटे के लिए भिगो कर रखें।
जब सूजी फूल जाए तो इसमें कटी हुई सभी सब्जियां मिक्स करें। इसके बाद स्वाद के अनुसार नमक डालकर इसे तैयार करें।

अब आपको बैटर का तड़का तैयार करना है। इसके लिए एक छोटे पैन में 2 चम्मच तेल गर्म करें। उसमें राई डालें। जब राई चटकने लगे तो उसमें कड़ी पत्ते डालें। इसे कुछ सेकंड तक भूनने के बाद तड़के को बैटर में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। अंत में इसमें बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथों से मिलाएं।