Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की कवायद तेज*

*औरैया,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की कवायद तेज*

*बिधूना,औरैया।* मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कवायदें तेज कर दी हैं। इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अभिनव पहल की है| इसके अंतर्गत टीम अवतार ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कम मतदान वाले गांव में साइंस एवं जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया |इस अवसर पर टीम के वरिष्ठ सदस्य रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ,ज्ञान प्रकाश बाथम, कमलकांत पाल, रजनीश कुमार सिंह, विक्रांत पोरवाल आदि ने विकासखंड सहार के ग्राम नौगवां से अभियान की शुरुआत की।जिसके बाद मधवापुर, दिवरी सिखू,मुगरिहा , पूर्वा समई, दीप पुर आदि के अलावा कस्बा बिधूना , कुरपुरा आदर्श नगर आदि गावों में लोगों से जनसंपर्क कर सांइस शो के जरिये शत-प्रतिशत मतदान करने को जागरूक किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने माइक साउंड आज से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारों के साथ लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान की अपील की। कहा एक साफ-सुथरी सरकार के चयन के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदाता जागरुकता के लिये जिलाधिकारी के निर्देन में की गयी अनूठी पहल को लोगों ने जमकर सराहा। कहा इस प्रकार की पहल से निश्चित रुप से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। इस दौरान मतदान के महत्व को भी समझाया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,महिला पत्रकार के साथ दबंगों ने की मारपीट

औरैया,महिला पत्रकार के साथ दबंगों ने की मारपीट

 

औरैया, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन के पदाधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने के वास्ते सौंपा पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन
पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हैं लगातार हमले पुलिस प्रशासन नहीं करती है दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही


पत्रकार अगर किसी के खिलाफ कोई खबर चलाता है तो उसके साउथ की जाती है अभद्रता
ऐसा ही मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतभीखेपुर के मंजरा लक्ष्मणपुर की मड़ैया की रहनी बाली पुष्पलता पुत्री मिथिलेश कुमार के साथ 16 व 17 फरवरी को शाम लगभग 6:00 बजे परिवार के ही दबंग लोगों ने महिला पत्रकार के साथ घर से खींच कर मारपीट महिला पत्रकार ने परिवार के ही चाचा द्वारा गाली गलौज करने से मना किया तो यह लोग आग बबूला हो गए और मारपीट करने पर उतर आए इन लोगों ने महिला पत्रकार के साथ मारपीट की कई बार घटना कर चुके हैं हर बार पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद होते गए महिला पत्रकार का परिवार इन दबंग लोगों की दबंगई से बहुत ही भयभीत है महिला पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए आज 18 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को महिला पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन की जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह श्रीकृष्ण तिवारी उर्फ संजीव तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिभा अवस्थी जिला अध्यक्ष महिला बिग दामिनी मिश्रा जिला महामंत्री जूली गौतम जिला उपाध्यक्ष अनुरोध कुमार जिला सचिव पंकज राणावत जिला प्रवक्ता राम जी पोरवाल जिला संयोजक राजकिशोर जिला सचिव मोहम्मद साजिद जिला मीडिया प्रभारी दिलीप पांडे जिला सचिव आदि पदाधिकारी शामिल हुए
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अब तक मनुष्य आध्यात्मिक बनाने कि हमने जो योजना दी है, उस योजना में बुनियादी भूल है और वह बुनियादी भूल यह है कि अब तक अध्यात्म को एक सामूहिक उपक्रम, एक कलेस्टिव एफर्ट समझा हुआ है। हमने समझा हुआ है कि आध्यात्मिक समाज बनाना है तो एक-एक आदमी को समूह के ढांचे पर ढालना है। यह बात नि गलत है, अवैज्ञानिक है। दो आदमी एक जैसे नहीं बनाए जा सकते, न बनाने का कोई उपाय है। जिस दिन पृथ्वी पूरी आध्यात्मिक होगी, उस दिन एक-एक आदमी अपने जैसा होगा।

अब तक मनुष्य आध्यात्मिक बनाने कि हमने जो योजना दी है, उस योजना में बुनियादी भूल है और वह बुनियादी भूल यह है कि अब तक अध्यात्म को एक सामूहिक उपक्रम, एक कलेस्टिव एफर्ट समझा हुआ है। हमने समझा हुआ है कि आध्यात्मिक समाज बनाना है तो एक-एक आदमी को समूह के ढांचे पर ढालना है। यह बात नि गलत है, अवैज्ञानिक है। दो आदमी एक जैसे नहीं बनाए जा सकते, न बनाने का कोई उपाय है। जिस दिन पृथ्वी पूरी आध्यात्मिक होगी, उस दिन एक-एक आदमी अपने जैसा होगा
अब तक मनुष्य आध्यात्मिक बनाने कि हमने जो योजना दी है, उस योजना में बुनियादी भूल है और वह बुनियादी भूल यह है कि अब तक अध्यात्म को एक सामूहिक उपक्रम, एक कलेस्टिव एफर्ट समझा हुआ है। हमने समझा हुआ है कि आध्यात्मिक समाज बनाना है तो एक-एक आदमी को समूह के ढांचे पर ढालना है। यह बात नि गलत है, अवैज्ञानिक है। दो आदमी एक जैसे नहीं बनाए जा सकते, न बनाने का कोई उपाय है। जिस दिन पृथ्वी पूरी आध्यात्मिक होगी, उस दिन एक-एक आदमी अपने जैसा होगा।

फ्रांस में एक बादशाह था चार्ल्स पंचम उसको यह खयाल सवार था कि सारे लोगों को एक नोति एक आचरण, एक विचार का बनाया जाए। उसने हजारों लोगों को फांसी पर लटकवा दिया, सिर्फ इसलिए कि आदमी अलग-अलग क्यों हैं, एक जैसे होने चाहिए। लेकिन फिर भी वह सफल नहीं हो पाया। बुदा हो गया। तब तक उसने हजारों लोग मार डाले थे, लेकिन न तो सारे लोग एक विचार के बनाए जा सके, न एक चरित्र के बनाए जा सके, न एक मत में एक झंडे के नीचे लाए जा सके। फिर वह थक गया, गया, और उसने जाकर राज्य छोड़ दिया और एक मोनेस्ट्री में सन्यासी होकर भर्ती हो गया।

लेकिन जिंदगी भर की आदत थी उसको, तो उसने अपने एक कमरे में बारह घड़िया लगवा लो और चेष्टा करता था कि बारह घड़िया एक सा समय दें। बारह बजे तो सब में बारह बज जाए, एक मिनट सेकेंड का फर्क न हो लेकिन दो-चार दिन में ही उसे मुश्किल मालूम हुई, बारह घड़िया थो, उनको एक साथ चलाना मुश्किल था। घड़ियों को ही चलाना मुश्किल हो गया, कोई मिनट आगे निकल जाती, कोई मिनट पौछे रह जाती। उसने कोध में घड़ियां तोड़ डाली। लेकिन घड़िया तोड़ कर उसे खयाल आया कि जब बारह घड़ियां भी एक जैसी नहीं चलाई जा सकता, तो मैं सारे देश के लोगों को एक जैसा चलाने की कोशिश कर रहा था, वह पागलपन था घड़ियां तो मृत हैं, वे भी एक जैसी नहीं चलाई जा सकती, तो जीवित मनुष्यों को एक से सांचों में कैसे ढाला जा सकता है।

वह जो चार्ल्स पंचम को जो पागलपन सवार था, वही इस देश के धर्मगुरुओं को हजारों साल से सवार है। हर आदमी को एक जैसा बना देना है। जबकि कोई दो आदमी एक जैसे नहीं है। एक जैसे बना देने की चेष्टा असफल होने को आबद्ध है, वह असफल होकर रहेगो, वह असफल हो गई है। ~ एक-एक आदमी का अनूठापन स्वीकार करना जरूरी है। अगर हमें मनुष्य को आध्यात्मिक बनाना है, तो आध्यात्मिकता युनिफॉरमिटी का नाम नहीं है। आध्यात्मिकता मिलिट्री की परेड नहीं है कि वहां एक

जैसी कवायद हो रही है कि सारे लोग एक जैसे खड़े हुए हैं। एक-एक आदमी के पास अपनी आत्मा है,

अपना व्यक्तित्व है। उस व्यक्तित्व को अपने ही ढंग से विकसित होने का मार्ग होना चाहिए।

● लेकिन अब तक धर्म के नाम पर हमने यहाँ किया है कि व्यक्ति को हमने समाज के ढांचे में ढालने की चेष्टा की है। समाज के ढांचे में ढाला गया व्यक्ति आध्यात्मिक तो हो ही नहीं पाता, पाखडी हो जाता है, हिपोक्रेट हो जाता है। क्योंकि उसे हम जो बनाने की कोशिश करते हैं वह बन नहीं पाता, फिर वह क्या करे? फिर वह धोखा देना शुरू करता है कि मैं बन गया है। भीतर से वह जानता है कि मैं नहीं बना हूँ। भीतर से अपराध अनुभव करता है। लेकिन जीने के लिए चेहरे बनाने फिर जरूरी हो जाते हैं। वह कहता है, मैं बन गया हूँ। भीतर रहता है अशात, भीतर रहता है पाप और अपराध से घिरा हुआ, और जाकर मंदिर में पूजा करता है। जब वह पूजा करता है, अगर कोई उसके प्राणों में झांक सके, तो पूजा को छोड़ कर उसके प्राणों में सब कुछ हो सकता है, पूजा उसके प्राणों में बिलकुल नहीं हो सकती।

लेकिन सोशल कनफरमिटो, समाज कहता है पूजा करना धर्म है, टीका लगाना धर्म है, चोटी बदाना धर्म है। धर्म जैसे कोई मिलिट्री की कवायद है कि आप इस इस तरह का काम कर ले तो आप धार्मिक हो जाएंगे। धर्म के नाम पर समाज ने एक व्यवस्था बनाई हुई है। उसके अनुकूल आप हो आए, आप धार्मिक हो गए। जब कि आध्यात्मिक होने का मतलब ही यह है कि आपको जो व्यक्तिगत चेतना है उसकी फ्लावरिंग हो, आपका जो व्यक्तिगत चेतना का फूल है वह खिले और आप जैसा आदमी इस

दुनिया में कभी नहीं हुआ। न राम आप जैसे थे, न बुद्ध आप जैसे, न महावीर आप जैसे। यही तो वजह है कि ढाई हजार साल हो गए महावीर को गए हुए दूसरा महावीर क्यों पैदा नहीं हो सका? क्या इसका कारण यह है कि लोगों ने महावीर बनने की कोशिश नहीं की? हजारों लोगों ने कोशिश को लाखों लोगों ने कोशिश की। वे ठीक कपड़े छोड़ कर महावीर के जैसे नग्न खड़े हो गए। आज भी वैसे लोग हैं। लेकिन उनमें से एक भी महावार को गरिमा, गौरव, आनंद को उपलब्ध नहीं हो सका क्यों नहीं हो सका है

पहली तो बात यह है कि कोई आदमी दूसरे जैसा नहीं हो सकता है। इसकी कोई संभावना नहीं है।

जरूरत भी नहीं है। वह दुनिया बहुत बेहूदी और बहुत बोरडम से भरी होगी। अगर बबई के पचास लाख

लोग रामचंद्र जो हो जाएं और धनुष-बाण लिए हुए घूमने लगे तो बहुत भवराने वाली हो जाएगी बबई।

या पचास लाख लोग ठीक महावीर जैसे हो जाए बबई में तो भी जीना दूभर हो जाएगा, लोग समुद्र में कूद कर आत्महत्या कर लेंगे क्योंकि इतना एक जैसा पन पवड़ाने वाला होगा। जीवन में है विभिन्नता अलग-अलग फूल, अलग-अलग रंग, अलग-अलग सुगधे, और इसलिए जीवन में एक रस है और एक आनंद है। नहीं व्यक्तियों को मिटाने की जरूरत नहीं है। एक-एक व्यक्ति को पूरी स्वतंत्रता देने की जरूरत है कि वह वही हो सके जो होने के लिए पैदा हुआ है। लेकिन अब तक की सारी शिक्षा धर्मों को यह

है- अध्यात्म के नाम पर हम यही सिखाते है-कास्ट जैसे हो जाओ गांधी जैसे हो जाओ। महावीर

जैसे हो जाओ। लेकिन कोई धर्म यह नहीं कहता कि अपने जैसे हो जाओ। दूसरे जैसे हो जाओ

दूसरे जैसे होने वाली आध्यात्मिकता झूठी होगी और उससे जो आदमी पैदा होंगे वे असली आदमी नहीं होंगे, ये कार्बन कापिया होंगे, असली नहीं और दुनिया को चाहिए असली आदमी, जिदा आदमी चाहिए जो अपने जैसा हो जिसके प्राणों में जो छिपा है उसे प्रकट करे. अभिव्यक्त करे। वह जो पैदा होने को हुआ है यही हो जाए।
ओशो
संकलनकर्ता
राम नरेश यादव
अध्यक्ष
जीवन जागृति मिशन इटावा
उत्तर प्रदेश

इटावा* देर रात्रि को चुनाव प्रेक्षक, जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह एवं एस एस पी इटावा ने मतगढ़ना स्थल का किया दौरा

इटावा*
देर रात्रि को चुनाव प्रेक्षक, जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल (स्ट्रांग रूम) अनाज मंडी इटावा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल की मतगणना व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतगणना के दिन पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

औरैया – अबैध असलाह बनाने बाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे बरामद दो गिरफ्तार

औरैया:पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करतें हुए फैक्ट्री का संचालन करने वाले 2आरोपियों समेत 34 अवैध बने – अधबने असलहों कारतूसों समेत बनाने के उपकरणों को बरामद किया है।
विधानसभा चुनाव में अवैध असलहों की विक्री होने से पहले अपराध एवं अपराधियों की  रोकथाम हेतु चुनाव को सकुशल  सम्पन्न  कराने हेतु एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा चलाये जा रहे  अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक  शिष्यपाल  सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह  के नेतृत्व में एसओजी टीम प्रभारी सतेंद्र सिंह,जीवाराम प्रभारी निरीक्षक थाना बेला ने सँयुक्त रूप से फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना बेला के ग्राम  रावतपुर्वा के आगे जंगल में बने पुराने कट्टी घर में संचालित अवैध असलाह फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो संचालको को  गिरफ्तार कर लिया  वही एक मौका पाकर भाग निकला ।फैक्ट्री  से भारी मात्रा में 34 अवैध तमंचे, कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार संचालकों ने पूछतांछ में बताया कि बलबीर दास पुत्र स्व0 मोहन पाल निवासी ग्राम कंधिया थाना अछल्दा औरैया अपने भागे हुए साथी सुनील कुमार पुत्र हनुमान सिंह निवासी तेजगंज बेवर मैनपुरी के साथ मिलकर अवैध असलाह फैक्ट्री चला रहे थे तथा गिरफ्तार अभियुक्त गोल्डन यादव पुत्र श्याम किशोर निवासी तेजगंज बेवर मैनपुरी के माध्यम से जनपद औरैया, इटावा, कन्नौज व मैनपुरी जनपद में अवैध असलहों की तस्करी का कार्य करते हैं। ग्राहको की डिमांड के आधार पर अभियुक्त बलबीर दास व सुनील कुमार अवैध असलाह बनाने का कार्य करते हैं तथा एक असलाह को 5 से 6हजार रुपए में  बिक्री किया जाता है। संचालकों के खिलाफ जनपद समेत बाहरी जनपदों में संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज है।फैक्ट्री से 29 अदद तमंचे  315 बोर , 3 तमंचे 12 बोर ,1 देशी रायफल 315 बोर,1अधबना तमंचा ,जिन्दा कारतूस ,समेत सभी उपकरण बरामद हुए है।

इटावा शिवपाल’ के लिए बेटा ‘अंकुर’ का रोड शो, उमड़ा जनसैलाव

‘शिवपाल’ के लिए बेटा ‘अंकुर’ का रोड शो, उमड़ा जनसैलाव

जसवंतनगर(इटावा)। विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यहां के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए उनके बेटे आदित्य यादव अंकुर ने नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ समर्थकों के साथ इतिहासिक रोड शो यहां निकाला।

लुधपुरा तिराहा से हाजी रफीक मियां की टाल से शुरू हुआ डेढ़ किलोमीटर लम्बा यह शो छिमारा रोड पर रामनरेश यादव पप्पू की आरा मशीन पर सम्पन्न हुआ।जहां खुद पप्पू ने सबका अभिनन्दन किया।मुख्य बाजार से गुजरे रॉड शो में ढोल  तांशो की गूंज के साथ मुलायम, अखिलेश, शिवपाल जिन्दावाद के नारे गूंज रहे थे। मुख्य बाजार में भव्य स्वागत पुष्पवर्षा के साथ हुआ।रास्ते मे जैन मंदिर पर  निक्का जैन, प्रवीण जैन, आदि जैन समाज के लोगों ने भव्य आगवानी की।

पूर्व प्रमुखअनुज मोंटी यादव,आलोक दीक्षित, कामिल कुरेशी, प्रदीप आढ़तिया, मयंक  विधौलिया, मनोज यादव लल्ला, ऋषिकांत कि चतुर्वेदी, माया यादव, सत्यवती यादव, विनय पांडेय,  हाजी सलीम खां, वसीम खां,बल्लू यादव, विनोद यादव लम्बरदार,मजरुलल्लाह लड्डन, सत्यनारायण शंखबार,अमर प्रताप यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भी रोडशो में शिरकत की।

फोटो-जसवंतनगर की सड़कों पर रोड शो करते आदित्य यादव ‘अंकुर’

———

इटावा जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन*

*जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन*

जसवंतनगर। जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने एक पार्टी विशेष द्वारा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाए जाने वाला ऑडियो वायरल होने के संबंध में ज्ञापन दिया।
पार्टी प्रत्याशी मधु कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्हें सुबह एक ऑडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता द्वारा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को बांधने व जान से मार देने की धमकियां दी जा रही हैं जिससे वे और उनके समर्थक भयभीत हैं। इसी मामले को लेकर उक्त पार्टी प्रत्याशी यहां अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचीं और जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह के निर्देश पर थाना कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह को सौंपा है।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री रमेश चंद्र शाक्य, जिला प्रभारी राजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष ऐश्वर्य प्रताप कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह कुशवाह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा एडवोकेट, कुलदीप कुशवाह,अशोक कुमार शाक्य, श्रीकांत शाक्य, गिरिजेश कुशवाहा, संजय शाक्य, रजनीश सविता, राधेश्याम कुशवाहा, सुनील कुमार, नवनीत, सुरेश चंद्र, नारायण सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन*

*जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन*

जसवंतनगर। जन अधिकार पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी ने एक पार्टी विशेष द्वारा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाए जाने वाला ऑडियो वायरल होने के संबंध में ज्ञापन दिया।
पार्टी प्रत्याशी मधु कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्हें सुबह एक ऑडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता द्वारा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को बांधने व जान से मार देने की धमकियां दी जा रही हैं जिससे वे और उनके समर्थक भयभीत हैं। इसी मामले को लेकर उक्त पार्टी प्रत्याशी यहां अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचीं और जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह के निर्देश पर थाना कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह को सौंपा है।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री रमेश चंद्र शाक्य, जिला प्रभारी राजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष ऐश्वर्य प्रताप कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह कुशवाह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा एडवोकेट, कुलदीप कुशवाह,अशोक कुमार शाक्य, श्रीकांत शाक्य, गिरिजेश कुशवाहा, संजय शाक्य, रजनीश सविता, राधेश्याम कुशवाहा, सुनील कुमार, नवनीत, सुरेश चंद्र, नारायण सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

इटावा व्यापारियों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही-शिवपाल यादव

*व्यापारियों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही-शिवपाल यादव*

जसवंतनगर में शिवपाल ने कहा व्यापारियों- अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों की खैर नही, अंतिम दौर में की धुंआधार प्रचार व सभाएं

जसवंतनगर में सपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने साफ तौर पर कहा कि उत्तरप्रदेश में अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार सत्तारूढ़ होने जा रही है। इस सरकार के कार्यकाल में जो भी गुंडा, बदमाश, माफिया  व्यापारियों अल्पसंख्यकों  को सताएगा या उनपर जुल्म करेगा, उसे बक्शा नही जाएगा
उन्होंने साफ किया कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने व्यापारी, नौजवान और किसान को देश की रीढ़ बताया है। सपा सरकार  में इन तीनों वर्गों को परिश्रय देने के साथ उनकी  सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिवपाल सिंह यादव श्रीकृष्ण उत्सव महल में सर्व वैश्य एकता मंच व अंसारी समाज द्वारा गोदाम पर आयोजित चुनावी प्रचार सभा मे सम्बोधित कर रहे थे। वैश्य एकता मंच के कार्यक्रम में जहां नगर के वैश्य और व्यापारियों की भीड़ जुटी थी, वहीं अंसारी समाज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुनकर और अल्प संख्यक जुटे थे। उन्होंने इससे पूर्व क्षेत्र के नगला विधि में वरिष्ठ नेता मोना यादव  द्वारा आयोजित   किसानों की एक बड़ी सभा को सम्बोधित किया और प्रदेश में अपनी रेकॉर्ड जीत की अपील की।

इटावा शिवपाल’ के लिए बेटा ‘अंकुर’ का रोड शो, उमड़ा जनसैलाव

‘शिवपाल’ के लिए बेटा ‘अंकुर’ का रोड शो, उमड़ा जनसैलाव

जसवंतनगर(इटावा)। विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यहां के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए उनके बेटे आदित्य यादव अंकुर ने नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ समर्थकों के साथ इतिहासिक रोड शो यहां निकाला।

लुधपुरा तिराहा से हाजी रफीक मियां की टाल से शुरू हुआ डेढ़ किलोमीटर लम्बा यह शो छिमारा रोड पर रामनरेश यादव पप्पू की आरा मशीन पर सम्पन्न हुआ।जहां खुद पप्पू ने सबका अभिनन्दन किया।मुख्य बाजार से गुजरे रॉड शो में ढोल  तांशो की गूंज के साथ मुलायम, अखिलेश, शिवपाल जिन्दावाद के नारे गूंज रहे थे। मुख्य बाजार में भव्य स्वागत पुष्पवर्षा के साथ हुआ।रास्ते मे जैन मंदिर पर  निक्का जैन, प्रवीण जैन, आदि जैन समाज के लोगों ने भव्य आगवानी की।

पूर्व प्रमुखअनुज मोंटी यादव,आलोक दीक्षित, कामिल कुरेशी, प्रदीप आढ़तिया, मयंक  विधौलिया, मनोज यादव लल्ला, ऋषिकांत कि चतुर्वेदी, माया यादव, सत्यवती यादव, विनय पांडेय,  हाजी सलीम खां, वसीम खां,बल्लू यादव, विनोद यादव लम्बरदार,मजरुलल्लाह लड्डन, सत्यनारायण शंखबार,अमर प्रताप यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भी रोड शो में शिरकत की

———