Tuesday , October 29 2024

Editor

जसवंतनगर । 199 जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक शाक्य के द्वारा क्षेत्र में रोड शो कर मांगा समर्थन

जसवंतनगर । 199 जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक शाक्य के द्वारा क्षेत्र में रोड शो कर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं से वोट मांग कर उन्हें विधानसभा में पहुंचाने की अपील की।

भाजपा चुनाव कार्यालय से प्रारंभ हुआ रोड शो ग्राम भतौरा, जगसौरा ,सकौआ, खां के बाग, कोकावली, अंडावली, बहादुरपुर, निजामपुर, नगला रामसुंदर , नगला तौर, नगला सलहदी ,गढ़ी रामधन, गोपालपुर ,बीबामऊ, बलरई ,धरवार, धनुवा ,फतेहपुरा ,गीन्जा, सैफई, हवाई पट्टी, परास्ना, बीना, कर्री पुलिया, सरसईनावर ,उसराहार, भरतीया कोठी ,समथर, चौपुला, गंगापुरा ,खेड़ा हेलू, खडकौली, खरदूली , वैदपुरा , छिमारा ,जसवंत नगर बाजार ,नहर का पुल, तहसील बाईपास ,मलाजनी चौराहा तक रोड शो किया गया तथा मार्ग में अनेक स्थानों पर विवेक शाक्य को डॉ साधौ सिंह शाक्य एवं कुलदीप शाक्य ने ने मुकुट पहनाया और समर्थन दिया और उनके विजय की कामना की। चुनाव क्षेत्र भ्रमण एवं रोड शो के दौरान उनके साथ अनिल राजपूत, बटेश्वरी दयाल प्रजापति ,महेश गुप्ता, अजय यादव बिंदु ,श्रीमती दीपिका चक, संजय मिश्रा ,रवि चौहान, शीलू तोमर, श्रेयस मिश्रा, अजय यादव टी डब्ल्यू, भगवान सिंह जाटव आदि साथ रहे।

फ़ोटो- जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करते भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक शाक्य तथा उन्हें मुकुट पहनाते समर्थक।

इटावा नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया* *इटावा*

*नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया*

*इटावा* आओ मिलकर अलख जगाए,शत प्रतिशत मतदान कराएं व सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो, के उद्घोष के साथ नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।
*रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,उप जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.मुकेश यादव व प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र शर्मा ने नुमाइश पंडाल से रवाना किया।*

*प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र शर्मा ने कहा* कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है,हमें इस अधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि स्वच्छ और निष्पक्ष सरकार चुनी जा सके।डॉ.शर्मा ने मतदाताओं को निडर एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की,साथ ही मत के महत्व को समझाते हुए बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया।
*इस अवसर पर* विद्यालय की मुख्य सलाहकार डॉक्टर श्रेता तिवारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा कर्तव्य है,इसलिए हमें अपने आसपास के लोगों,महिलाओं तथा बुजुर्गों को पोलिंग बूथ पर पहुंचने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए,जिससे मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो सके।
*विद्यालय के मुख्य प्रशासक इंजीनियर अंकित तिवारी ने कहा* कि हम सभी को आवश्यक रूप से मतदान में भाग लेना चाहिए,जिससे आने वाले श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके तथा हमें शपथ लेनी होगी कि भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक को अपने वोट का सही इस्तेमाल कर मतदान करना है।
*मतदाता जागरूकता रैली* का नुमाइश पंडाल से होते हुए नुमाइश चौराहा, पक्का तालाब चौराहा,बलराम सिंह चौराहा से एसपी चौराहे पर समापन हुआ।मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान रहा

मैनपुरी कार के ऊपर ट्रक पलटने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत 

 

मैनपुरी कार के ऊपर ट्रक पलटने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत

, जिला मैंनपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां एक अनियंत्रित ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया जिसमें दबने से दो लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य किया जारी लेकिन नही बच सकी कोई जान ।

वी0ओ0, थाना दन्नाहार क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैनपुरी-इटावा मार्ग पर किरतपुर पुलिस चौकी के सामने बालू से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिसके नीचे एक कार दब गई। कार में पति-पत्नी सवार थे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद कटर से कार को काटकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी है। भीषण हादसे का मंजर देख लोग सहम गए ट्रक के नीचे दबी कार पूरी तरह दबकर पिचक कर कुचल गई। दोनों शव बुरी तरह कुचल गए।

 

 

 

 

 

 

देखिए थलाइवी का शानदार सफर, एंड पिक्चर्स पर

वीकेंड कंगना राणावत के तेज तर्रार अंदाज़ के साथ प्रेरणादायक मनोरंजन के लिए तैयार हो जाइए! एंड पिक्चर्स फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना की शानदार परफॉर्मेंस लेकर आ रहा है, जिसमें उन्होंने हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और दमदार महिला नेताओं में से एक जयललिता का साहस भरा अंदाज दिखाया है। थलाइवी आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी, जिसमें एक निडर व्यक्तित्व के रास्ते में आने वाली चुनौतियां और उनकी रोमांचक जीत का सफर है। वे अपने इस सफ़र में तमाम मुश्किलें पार करते हुए देश की सबसे चहेती अम्मा बन गईं। तो आप भी एंड पिक्चर्स पर 27 फरवरी को रात 8 बजे फिल्म थलाइवी में सहनशीलता और दृढ़ इच्छाशक्ति की ये कहानी देखना ना भूलें।

ए. एल. विजय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थलाइवी’ जयललिता की जिंदगी के महत्वपूर्ण पलों को समेटती है। इस फिल्म में भाग्यश्री लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं, जिसमें वो कंगना की मां बनी हैं, जो जयललिता के लिए एक मार्गदर्शक थीं। इसके अलावा अरविंद स्वामी और राज अर्जुन जैसे टैलेंटेड आर्टिस्ट्स ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।”

अपने रोल के बारे में बात करते हुए कंगना राणावत ने कहा, “जया अम्मा ने अपनी जिंदगी वास्तविकता से काफी आगे बढ़कर जी और मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनके कुछ गुणों को अपनी जिंदगी में शामिल कर सकूं। कुछ किरदार आपको चुनौती स्वीकार करने की प्रेरणा देते हैं और ये किरदार निभाना भी वैसा ही था। जब मैं कोई रोल चुनती हूं तो मैं यह देखती हूं कि मैं इस रोल को अपना सबकुछ दूं और इसे आगे बढ़कर पेश करूं। थलाइवी के लिए मैंने एक लेजेंडरी महिला के किरदार के साथ न्याय करने के लिए कड़ी मेहनत की। एक डांस, जिसका स्क्रीन टाइम सबसे कम था, को उनकी तरह प्रस्तुत करने के लिए मुझे कई महीने लग गए। इस फिल्म में काम करते हुए मैंने पक्के इरादे और लगन सीखी और इसी लगन के साथ मैं एक बार फिर एंड पिक्चर्स पर तलाइवी का प्रीमियर देखने के लिए उत्साहित हूं।”

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए भाग्यश्री ने कहा, “कुछ कहानियां बताई जाने लायक होती हैं और यह फिल्म उनमें से एक है। जयललिता जैसे सशक्त व्यक्तित्व के बारे में बनी फिल्म का हिस्सा बनकर उनकी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमते किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस फिल्म में हर किरदार का बड़ा महत्व है और हर एक्टर ने अपने-अपने रोल्स में बढ़िया काम किया है। इसमें जो किरदार शामिल हैं, उनके बारे में पहले से एक धारणा बनी हुई है। तो आप अपने हाव-भाव और छोटी छोटी बातें दर्शाने में बिल्कुल गलती नहीं कर सकते, ताकि आप उस किरदार की वही छवि प्रस्तुत कर सकें। मैं इस बात की आभारी हूं कि मुझे कंगना, अरविंद स्वामी और विजय सर जैसे आर्टिस्ट्स के साथ काम करने मौका मिला, जो सेट पर विश्वसनीयता को पहली प्राथमिकता मानकर काम करते हैं, और जिनकी वजह से यह मुमकिन हो सका।”

थलाइवी भारत के इतिहास की सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक जयललिता के प्रेरणादायक सफर की कहानी है। उन्होंने नई ऊंचाइयों पर पहुंचकर सत्ता हासिल की, अपने लोगों के लिए लड़ीं और मर्दों के वर्चस्व वाले समाज और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी हुकूमत स्थापित की। यह फिल्म उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व और असाधारण सफर को दर्शाती है।

देखिए फिल्म थलाइवी का प्रीमियर, 27 फरवरी को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर ।

इटावा 500 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ बिना किसी आंधी और हवा के हुआ धराशाही

इटावा *प्राचीन पीपल का पेड़ हुआ धराशाही भीषण हादसा होने से बचा*

– 500 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ बिना किसी आंधी और हवा के सुबह हुआ धराशाही
– प्राचीन पीपल का पेड़ गिरने से नीचे बंधे पशु बाल-बाल बचे
– प्राचीन पीपल के पेड़ गिरने से एक कमरा और उसमें रखा पशु खाद्यान्न व गृहस्थी का सामान हुआ नेस्तनाबूद

*चकरनगर/इटावा।* श्री नरसिंह मंदिर के पास बना रामवती शास्त्री का मकान के पास प्राचीन पीपल का पेड़ बुधवार को सुबह टूट कर गिर गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास अचानक पीपल का पेड़ टूट कर घर पर गिर गया इससे मौके पर भगदड़ मच गई कुछ बिजली का रखा सामान भी जिसके नीचे दब गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय गृह स्वामी रामवती शास्त्री की भैंस है नादों में लगी चारा खा रहीं थीं उसी समय घटना घटी, पर समय अच्छा यह रहा कि जैसे ही पेड़ के चटकने की आवाज होते ही नादों पर बंधी भैंसे और अन्य पशु खूंटी तोड़कर दूर भाग गए और वह प्राचीन पीपल का पेड़ टूट कर पशु खाद्यान्न वाले कमरे पर गिरा जहां पर कमरे की बनी अस्थाई छत और दीवाल बुरी तरह ध्वस्त हो गई। इस समय ऊंचे दामों पर बिकने वाला पशुखाद्यान्न भी बुरी तरह बर्बाद हो गया। ग्रह मालिक रामवती शास्त्री बतातीं हैं कि यह पेड़ हमारे पूर्वज बताते थे कि लगभग 500 वर्ष पुराना है इस पीपल के पेड़ के नीचे से यमुना जी प्रवाहित हुआ करतीं थीं, जो हटकर दलिप नगर के पास हैं रामवती शास्त्री ने बताया की एक संत बदलू दास जब गांव श्री नरसिंह मंदिर पर आए थे तो उन्होंने करीब 50 वर्षों पूर्व यह बताया था कि जमुना जी के बारे में हमारे पूर्वजों का कहना है कि श्री यमुना जी की जलधारा इस पीपल के पेड़ के किनारे से चलती थी जो आप करीब 100 साल के बाद करीब एक किलोमीटर उत्तर दिशा स्थित दलीप नगर के किनारे पहुंची और अब यह जलधारा पुनः इस पीपल के पास की ओर आने की स्थिति में है। यहां पर प्राचीन दो पीपल के पेड़ थे जिसमें एक पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया सिर्फ एक पीपल का पेड़ बचा है जो उसकी स्थिति भी अब खतरे से खाली नहीं लग रही है।

ग्रामीणों का मानना है कि श्रीमती शास्त्री का जो नुकसान हुआ है इस समय पशु खाद्यान्न बहुत महंगा है उन्हें क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिया जाए और दूसरे खड़े पेड़ का कोई ऐसा इंतजाम किया जाए कि जिससे किसी व्यक्ति विशेष का नुकसान ना होने पाए।

Riport by – Dr.S.B.S. Chauhan

इटावा भाजपा के पूर्व विधायक जयवीर सिंह भदौरिया ने सदर से बीजेपी प्रत्याशी पर संगीन आरोप लगाते हुए मतदाताओं को लिखा लेटर हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

इटावा भाजपा के पूर्व विधायक जयवीर सिंह भदौरिया ने सदर से बीजेपी प्रत्याशी पर संगीन आरोप लगाते हुए मतदाताओं को लिखा लेटर हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मतदान से महज 2 दिन पूर्व बीजेपी के पूर्व विधायक के  वायरल लेटर ने पूरे शहर में खलबली मचा दी?*

बीजेपी नेता जयवीर सिंह भदौरिया के वायरल लेटर में भाजपा प्रत्यशी पर इतने संगीन आरोप लगे हैं जिनको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे?

मतदाताओं से अपील करते हुए जयवीर सिंह ने गुहार लगाई है,,,, व एक दूसरे दल के प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है

मैनपुरी -मैनपुरी के करहल में योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा

 

मैनपुरी -योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा

एंकर-चुनावी सभा में मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मयन ऋषि की पावन धरती और महाराजा तेज सिंह को नमन किया उन्होंने कहा कि वो यहां की जनता के आभारी हूं जो आपनेआज इतना उत्साह दिखाया है
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार आज शाम 6:00 बजे खत्म हो जाएगा आप का उत्साह देखकर यह साबित होता है कि मैनपुरी की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है इसमें कोई संदेह नहीं है
आपने देखा होगा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता चरमपर थी लेकिन इसके बाद अब दंगा नहीं होता है अगर होता भी है तो अपराधियों को उसकी भरपाई के लिए नोटिस पहुंच जाता है


अपराधी के मन में आज भय है पहले बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगती थी लेकिन आज ऐसा नहीं होता आज कावड़ यात्रा निकलती है हमने जो कहा वह करके दिखाया माफिया पहले सत्तापक्ष का संचालन करते थे उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी आचार संहिता लगने के बाद कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा की बुलडोजर तो नहीं चलेगा मैंने कहा अभी बुलडोजर मरम्मत के लिए गया हुआ लेकिन 10 मार्च के बाद चलेगा
हमने 5 लाख नौकरियां दीं आज कुंभ का मेला लगता है रंगोत्सव मनाया जाता है मंदिर बनने लगा है भारत के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है आज 500 साल बाद ऐसा हो रहा है 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही दंगाइयों के मुकदमे वापस लिए गए अयोध्या में काशी में संकट मोचन के मंदिर में कचहरी में हमला होता था और इनको यही लोग बचाते थे 2017 में जब हम आए तब हमने 86 लाख नौकरियां दी 26000 करोड रुपए का कर्ज माफ किया बेटियों के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया


कोरोना काल मे न तो सपाई आये न बसपाई आए और न कांग्रेस
उन्होंने कहा कि इटावा में फिरोजाबाद में सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है मैनपुरी में भी सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिले भाजपा जो बोलती है वह करती है हमने विकास में कोई भी भेदभाव नहीं किया भाजपा को जिता देना

इटावा *भर्थना के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पोरबाल ने भा ज पा छोड़ सपा का दामन थाम

इटावा
*भर्थना के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पोरबाल ने सपा के रोड शो विजय रथ यात्रा के दौरान समापन स्थल पर आयोजित जनसभा में विजय नगर चौराहा इटावा पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के समक्ष भाजपा छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण की।

इटावा सपा प्रमुख अखिलेश के रोड शो में जुटी बेशुमार भीड़,मुलायम व शिवपाल भी रहे साथ।इस रोड शो की पल पल की जानकारी लेते रहे विपक्षी*

*सपा प्रमुख अखिलेश के रोड शो में जुटी बेशुमार भीड़,मुलायम व शिवपाल भी रहे साथ।इस रोड शो की पल पल की जानकारी लेते रहे विपक्षी*

इटावा।शहर में आज गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निकले रोड शो में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की बेशुमार भीड़ रही है।सपाइयों की इस भीड़ में शहर जाम के झाम में फंस गया।जिला प्रशासन को सपाई भीड़ को संभालने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।हालांकि सपा प्रमुख के रोड शो में जुटी कार्यकर्ताओं व नेताओं की भीड़ बेहद संयमित रही।आज सपा प्रमुख के साथ उनके पिता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व उनके चाचा जसवन्तनगर से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव भी साथ रहे।


शहर के लुहन्ना चौराहे से रोड शो के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के स्वागत किये जाने का क्रम जारी हुआ जो फिर रास्ते भर चलता रहा।लुहन्ना चौराहे के बाद से सफारी पार्क,टैक्सी तिराहा,छैराहे,पचराहे समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सपाइयों ने अखिलेश का जगह स्वागत किया।


*सपा नेता के नेतृत्व में शहर में हुआ भव्य स्वागत*
सपा नेता व शहर के व्यापारी नेता डॉ0 आशीष दीक्षित के नेतृत्व में शहर में व्यापारियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जगह जगह स्वागत किया।शहर के पचराहे के पास तो महिलाओं ने अखिलेश पर फूल बरसा कर उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।कुल मिलाकर इटावा शहर में अखिलेश यादव का यह रोड शो विपक्षी दलों को एक बहुत बड़ा संकेत दे गया है।अखिलेश यादव के इस रोड शो की जानकारी भाजपा व बसपा के नेता पल पल की जानकारी लेते हुए शहर में देखे गए।

औरैया,झूठ,धन और बाहुबल से न डरे जीत के लिए जी जान से जुटें-चन्द्रशेखर आजाद*

*औरैया,झूठ,धन और बाहुबल से न डरे जीत के लिए जी जान से जुटें-चन्द्रशेखर आजाद*

*फफूंद में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में हुई सभा*

*फफूंद,औरैया।* झूठ,बाहुबल भृष्टाचार और धनबल से न डरे और न ही इनका समर्थन करें पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिये जी तोड़ मेहनत में जुटकर जीत दिलाएं ताकि एक अच्छी सरकार का गठन हो और गरीब शोषित कमजोरों की तरक्की हो सके।यह बात फफूंद में एक जनसभा के दौरान आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कही।
गुरुवार अपरान्ह कस्बे के अछल्दा रोड स्थित मैदान में दिबियापुर विधानसभा के आजाद समाज पार्टी,कांशीराम के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह गौतम के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की बराबर आवाज उठाने के साथ ही पूरे देश मे बहुजन समाज के लिए मेहनत कर रही है। कहा कि धनबल,बाहुबल,झूठ व भ्र्ष्टाचार का समर्थन न करे झूट फरेब वाले राजनैतिक दलों के बहकावे में नही आएं किसी के आगे घुटने नही टेकें चाहे वो कितना ही बड़ा बाहुबली क्यों न हो पूरी जी जान से जुटकर पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में एक एक वोट डलवाकर जीत दिलाएं ताकि एक अच्छी सरकार बने और महंगाई भृष्टाचार का खात्मा होने के साथ ही गरीब कमजोर शोषितों की तरक्की हो सके।इस दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान,एमडी दोहरे,संजू गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।जनसभा में खासी भीड़ रही जिनमे महिलाओं की भी खासी तादाद रही।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद