Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,सफाई कर्मी ने विद्यालय के अंदर कमरे फांसी लगाई*

*औरैया,सफाई कर्मी ने विद्यालय के अंदर कमरे फांसी लगाई*

*गमछा टूट जाने के वाद चाकू से नशे काटी मौत*

*फफूंद,औरैया।* नगर के एक प्राइवेट विद्यालय तैनात सफाई कर्मी ने सन्दिग्ध परिस्थितियों के चलते बीती रात्रि कमरे को बंद करके शराब के नशे में गमछा से फांसी लगाई मगर गमछा टूट जाने पर चाकू से अपनी बाये हाथ की नशे काट ली जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह विद्यालय आये स्टाफ के देखने पर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर आई पुलिस ने जांच पड़ताल के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ निवासी 61 वर्षीय नत्थू बाल्मीकि पुत्र बेचेलाल नगर के मोहल्ला चमनगंज में स्थित प्राइवेट विद्यालय श्री राम शंकर गौरी शंकर साईंस इंटर कालेज में लगभग पांच वर्षों से सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। विद्यालय में ही रहकर अपना जीवन यापन करता है। बीती रात्रि विद्यालय में आकर के जीने के नीचे बने कमरे में अंदर से कुंडी बन्द करके गमछा से छत के ऊपर लगे कुंडे में फांसी लगाई लेकिन गमछा टूट गया। जिसके वाद में उसने अपने बाये हाथों की नश चाकू से काट ली जिससे उसका ब्लड ज्यादा निकल जाने से उसकी मृत्यु हो गई। सुबह विद्यालय आये स्टाफ ने जब गंदगी देखी तो नत्थू को आवाज लगाई लेकिन नही बोला तो दरवाजे में लगे जंगले से झाक कर देखा तो वह जमीन पर पड़ा था। विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार दुबे ने पुलिस को सूचना दी मौके पर आई पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो पुत्र रवि 35 वर्ष व अंशु 30 वर्ष है। जिनकी शादी हो गई है।
*क्या बोले जिम्मेदार*
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि मृतक नत्थू ने गमछा से फाँसी लगाई थी। लेकिन गमछा टूट गया जिसके वाद चाकू से बाये हाथ की नश कटी हुई थी। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नही दी है। नही कोई आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के वाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा *भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान मैं बसरेहर कस्बा में व्यापारियों से मांगे वोट*

*भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान मैं बसरेहर कस्बा में व्यापारियों से मांगे वोट*

*इटावा* भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने अपना जनसंपर्क अभियान में विधानसभा इटावा सदर के बसरेहर कस्बा में रोड शो कर वोट मांगे।
*जन सम्पर्क के दौरान* जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव कृष्ण मुरारी गुप्ता पूनम तिवारी बादशाह राजपूत व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत जिला उपाध्यक्ष विक्रम स्वरूप अग्रवाल विवेक भदौरिया जिला महामंत्री शिवाकांत चैधरी अन्नु गुप्ता प्रशान्त राव चैबे विधानसभा संयोजक प्रमोद शर्मा वरिष्ठ वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण वाजपेई हिंदू सेवा समिति के प्रदीप शर्मा भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार चैधरी पूर्व जिला अध्यक्ष शिव महेश दुवे पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे वरिष्ठ नेता रमेश राजपूत ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत युवा नेता इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन सौरभ दीक्षित क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू चैधरी जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा भाजपा नेता राम शरण गुप्ता अरविंद दीक्षित वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन गुप्ता महिला नेत्री नीतू नारायण मिश्रा पूर्व जिला महामंत्री सागर दुबे दिलीप मिश्रा गजेंद्र मिश्रा राहुल राजपूत  विस्तारक सौरव सिंह बढ़पुरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा वसरेहर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चैबे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनीष बघेल विधान सभा मीडिया प्रमुख ओम रतन कश्यप व्यापारी नेता अनंत अग्रवाल कृष्ण मुरारी गुप्ता बादशाह राजपूत सर्वेश चैहान महिला जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक चैहान दिनेश भदोरिया हरिशंकर चतुर्वेदी रंजीत वर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा सुधीर वर्मा सभासद शरद बाजपाई प्रमोद राठौर अनंत बर्मा प्रशांत दीक्षित भाजपा नेता जसकरन सिंह कठेरिया धीर सिंह राजपूत अंशु दुबे नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा अखिलेश कौशिक नगर कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा नगर महामंत्री विवेक गुप्ता जितेंद्र राजपूत अमित कुमार युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता नगर मंत्री चंदन पोरवाल अंकुल चैहान सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहे

इटावा 471 ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने मतदान करने का लिया महाशपथ*

*इटावा के 471 ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने मतदान करने का लिया महाशपथ*

*इटावा* उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को श्रुति सिंह, जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं के माध्यम से जनपद के नागरिकों को ऑनलाइन महाशपथ ग्रहण कराया गया।उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।यह अनूठी पहल है। इससे मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
*संतोष कुमार राय,मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा* कि महिलाओं का उत्साह जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होगा।
*बृजमोहन अंबेड,उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा* कि 471 ग्राम पंचायत की महिलाओं ने महा शपथ ग्रहण में भाग लिया।महिलाओं ने शपथ लिया कि हम ग्राम पंचायत, विधानसभा जनपद इटावा के मतदाता यह शपथ लेते हैं कि हम दिनांक 20 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान के दिन प्रत्येक दशा में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अवश्य मतदान करेंगे तथा अपने पड़ोसियों एवं साथियों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।हम अपनी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का संकल्प एवं शपथ लेते हैं।
*इस मौके पर* समस्त जिला मिशन प्रबंधक,ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं आईपीआरपी मौजूद रहे।समूह की महिलाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।

*औरैया,कस्बा निवासी डीके पालीवाल को जज बनाए जाने पर कस्बे में हर्ष की लहर

*औरैया,कस्बा निवासी डीके पालीवाल को जज बनाए जाने पर कस्बे में हर्ष की लहर*

 

*कंचौसी,औरैया।* कस्बा निवासी प्रमुख व्यापारी कमलेश पालीवाल के छोटे भाई दिनेश कुमार पालीवाल जो कि मध्य प्रदेश के इंदौर के जनपद एवं सत्र न्यायाधीश थे को मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ का न्यायमूर्ति बनाए जाने पर कस्बे के डॉ प्रेमचंद्र गुप्ता, उमाशंकर त्रिवेदी, डॉ सुभाष गुप्ता, चंद्रकांत शुक्ला, ताराचन्द्र पोरवाल, बबलू पंडित, शिवम् यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज पालीवाल, संतोष अवस्थी,पूर्व ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र यादव,देवेश पालीवाल, ग्रीस सिकरवार आदि सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। परिजनों ने बताया कि श्री पालीवाल ने मई 1990 में न्यायिक विभाग में भिंड से सेवा शुरू की थी, वर्तमान में वो इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। स्व उदयराम पालीवाल की छह संतानों में नव नियुक्त जज साहब पांचवे स्थान पर थे। बीते मंगलवार 15 फरवरी को जबलपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश रवि मलिमठ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगंभाई पटेल की उपस्थिति में शपथ दिलाई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

भरथना पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया

भरथना

पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।

गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना साधु राम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भरथना केएन पटेल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा नगर भरथना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने वोटर को आमंत्रण पत्र व मतदाता निर्देशिका प्रदान की और मतदान दिवस दिनांक 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को मतदान अवश्य करने हेतु अनुरोध किया l इसके साथ उन्होंने कस्बा भरथना के मोहल्ला जवाहर रोड, आजाद रोड, गिरधारीपुरा, मंडी समिति रोड पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल एवं गुजरात पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला और नगर में मुनादी कर निर्भीक होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कीl

 

इसके अलावा नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत व पुराना भरथना में स्थित एक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मोहल्ला पुराना भरथना में जागरूकता रैली निकाली गई इसके अतिरिक्त जयोत्री एकेडमी में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन कराया गयाl जिसमें विद्यालय के प्रबंधक नितिन पोरवाल एवं अन्य अध्यापकगण व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहेl इसके साथ साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना भरथना की प्रधानाचार्य

संतोष कुमारी द्वारा भी विद्यालय परिसर में मतदाता  शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल एवं बूथ के बीएलओ श्याम सिंह अतुल कुमार शिवम गुप्ता पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया अरविंद सिंह रावत पवन पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो

मैनपुरी -बीजेपी की महिला मोर्चा ने निकाला रोड-शो

 

मैनपुरी -बीजेपी की महिला मोर्चा ने निकाला रोड-शो

-मैनपुरी में होने जा रहे आगामी तृतीय चरण के मतदान के प्रचार को खत्म होने में मात्र 1 दिन बाकी है जिसके चलते आज भारतीय जनता पार्टी के सदर सीट से प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए आज भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने एक विशाल रोड -शो शहर की मुख्य सड़कों पर निकाला जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से शुरू होकर अंत में उसी जगह पर समाप्त हो गया


अगर इस रोड-शो की बात करें तो इस नगर भ्रमण में भारतीय जनता पार्टी की आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सुमित प्रताप सिंह,मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया सहित भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य मंजूषा चौहान सहित तमाम बीजेपी की महिला नेत्री इस रैली में मौजूद रही अगर रैली की बात करेंगे तो इस रैली में हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई जो कि महिला सशक्तिकरण के संदेश को देती हुई निकाली गई थी

 

औरैया मतदान नागरिकों का मौलिक अधिकार, जरूर करें प्रयोग-शरद प्रकाश अग्रवाल

मतदान नागरिकों का मौलिक अधिकार, जरूर करें प्रयोग-शरद प्रकाश अग्रवाल

*औरैया।* सदर विकासखंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता नुक्कड़ गोष्ठी, साइंस शो द्वारा मतदाता जागरूकता व रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान समस्त नागरिकों का मौलिक अधिकार है, किसी नागरिक को अपने अमूल्य मताधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम कर्म और गुण के आधार पर अच्छे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाने में योगदान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता व प्रेमनारायण की अगुवाई बच्चों द्वारा ग्रामीण जनता को आगामी 20 फरवरी अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली विद्यालय से होती हुई मुख्य मार्ग से अंदर गांव में घूमकर विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इसके साथ ही विद्यालय के विज्ञान अध्यापक सुभाष रंजन दुबे द्वारा साइंस शो के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’, ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार’, ‘करें राष्ट्र का जो उत्थान, उसको करें हम मतदान’ आदि नारे लगाए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता के अतिरिक्त शिक्षक सुभाष रंजन दुबे, मनीष गुप्ता, अवधेश पोरवाल, नीरज अवस्थी, इकबाल जहां सहित बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया

मैनपुरी अखिलेश यादव के लिए मुलायम की चुनावी जनसभा

 

मैनपुरी अखिलेश यादव के लिए मुलायम की चुनावी जनसभा

प्रदेश के तृतीय चरण के चुनाव की बात करेंगे तो मैनपुरी में तृतीय चरण के मतदान को लेकर आगामी 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे चुनावी प्रचार खत्म होने में अब मात्र 1 दिन शेष रह गया है आज अगर मैनपुरी के चुनाव की बात करेंगे तो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद प्रत्याशी हैं अखिलेश यादव के लिए पहली बार चुनावी जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे मुलायम सिंह यादव की बात करेंगे तो अपने पुत्र के लिए पिता की यह पहली जनसभा रही मुलायम सिंह यादव के मंच पर पहुंचते ही पूरा फील्ड समाजवादियों के नारों से गूंजने लगा
मुलायम सिंह यादव ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि- समाजवादी पार्टी की नीतियां ही किसानों के हित में हैं आज नौजवान बेरोजगार हैं हमारी सरकार आने पर नौजवानों के लिए रोजगार और नौकरी का इंतजाम किया जाएगा आज अगर देश को कोई तरक्की के रास्ते पर ले जा सकता है वह सिर्फ किसान,नौजवान और व्यापारी ही है सपा की नीतियां बिल्कुल स्पष्ट है किसान नौजवान व्यापारी यह तीनों मिलकर देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं आज बेरोजगार नौजवानों की संख्या ज्यादा है लोग आज सपा से उम्मीद लगाए बैठे है समाजवादी पार्टी ही उनकी उम्मीदों को पूरा कर सकती है आज यहां पर लाखों लोग आए हैं हम आपको निराश नहीं करेंगे
आगे उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में अपने चुनावी भाषण में कहा सपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिता देना वहीं अखिलेश को भी यहां से रिकॉर्ड मतों से जिता देना

जिसके बाद मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अपने पिता नेताजी मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद कहा उन्होंने कहा कि-आज के कार्यक्रम में नेताजी के आ जाने से खूबसूरती बढ़ गई है और आज की सभा में चार चांद लग गए हैं क्योंकि यह क्षेत्र नेताजी का है जहां पर उन्होंने पढ़ा और पढ़ाया,कुश्ती लड़ी और लड़ाई राजनीति सीखी व चरखा दाव लगाकर नेता जी ने सपा को इस ऊंचाई पर पहुंचाया अब उस समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है
वहीं उन्होंने आज उसी क्षेत्र में हो रही देश के गृह मन्त्री अमित शाह की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि में अभी आ रहा तो मैंने देखा कि अपनी विरोधी पार्टी पर कहा कि मैदान खाली था वही कुर्सियां भी खाली पड़ी हुई थी नेताजी के आने से वह अपना उड़न खटोला लेकर भाजपा वाले चले गए
उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि 20 तारीख को भाजपा के बूथ पर भूत नाचेंगे वहां मक्खी मारने वाला भी कोई नहीं मिलेगा


वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा साजिश कर सकती है आज उनके साथ कोई नहीं है भाजपा सबसे झूठी पार्टी है इनको अपना नाम बदलकर भारतीय झगड़ा पार्टी कर लेना चाहिए सहानुभूति जुटाने के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते हैं इनसे होशियार रहना
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कानून को नहीं मानते हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए और ना ही हमें उनकी जरूरत है हम प्रदेश को खुशहाली पर ले जाना चाहते हैं इस सरकार ने रोजगार नहीं दिया नौजवानों की नौकरी छीन गई इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है,बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है


वहीं उन्होंने जनता से अपील की इस चुनाव में हमारी मदद कर देना हमें नेता जी ने अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया है उन्होंने लोगों से पूँछा कि बताओ सरकार बनाओगे कि नहीं उन्होंने करहल से भी भाजपा के प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी के पास आज वोट नहीं है वे सभी दलों में घूम घूम आए हैं इसलिए संबंध बनाने करहल में आए हैं प्यार से उनको चारपाई बिछा देना और उनसे पूँछना कि भाजपा के वादों का क्या हुआ वह तो दिल्ली के मंत्री हैं इन्होंने जातीय मतगणना भी नहीं कराई
उन्होंने अंत में कहा कि विरोधी साजिश कर सकते हैं आज 1100000 पद खाली है यह आपका चुनाव है हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आप सभी का सम्मान होगा

रुरुगंज,औरैया।* 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ में फ्लैग मार्च कर लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया

*सीओ ने केंद्रीय बल के साथ किया फ्लैग मार्च*

*रुरुगंज,औरैया।* 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ में फ्लैग मार्च कर लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा व रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने सशस्त्रत्त् सीमा सुरक्षा बल के साथ कस्बा के बाजार, अछल्दा रोड, बिधूना रोड, दिवियापुर रोड आदि मोहल्लों में फ्लैग मार्च कर कस्बा वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए दुकानदारों से मिलकर मतदान के दिन लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। लोगों से कहा कि किसी तरह के भय में न रहें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा, रुरुगंज चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी, विट्टू, कप्पा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया

औरैया एसडीएम व सीओ ने पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकला

एसडीएम व सीओ ने पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकला

*फफूंद,औरैया।* विधानसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों में पुलिस व अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
फफूंद थाना क्षेत्र में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील, सामान्य बूथों पर उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार व सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम की ओर से मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई। पुलिस और अर्धसैनिक बल ने फफूंद क्षेत्र में पड़ने वाले क्रिटिकल/वेनरेबल गांव में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान टीम ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित करते हुए कहा कि लोग बिना किसी जोर दबाव के विधानसभा चुनाव का हिस्सा बनें। किसी के लालच व दबाव में बिलकुल भी न आएं। यदि कोई भी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव मनाये या फिर लालच दे तो इसकी सूचना वे पुलिस को दें। लोग बिना डरे निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस व प्रशासन लोगों के सहयोग में हमेशा डटा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने व लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाये जाने के लिए मार्च किया जा रहा है। मार्च के दौरान लोगों को निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी दी जा रही है।
रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया