Tuesday , October 29 2024

Editor

जसवंतनगर। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की महिला बटालियन भी जसवंतनगर पहुंच गई है तथा गुरुवार को उन्होंने पुलिस के साथ कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।

जसवंतनगर। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की महिला बटालियन भी जसवंतनगर पहुंच गई है तथा गुरुवार को उन्होंने पुलिस के साथ कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।

विवरण के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की महिला सैनिकों ने गुरुवार को सराय भूपत, कटेखेरा, नगला वर्माजीत, नगला कन्हाई, नगला बाबा, बलाईयापुर आदि गांवों में पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से निडर होकर 20 फरवरी को मतदान करने के लिए कहा। सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट अनम्मा के नेतृत्व में इन महिला सैनिकों ने महिलाओं से बिना किसी दबाव के वोट देने जरूर जाने के लिए कहा इन महिला सुरक्षाबलों को ग्रामीण महिलाएं काफी अचरज भरी निगाहों से देख रही थी। उनके साथ जसवंत नगर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह , उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह व पुलिस दल भी उपस्थित रहा जो उन्हें विभिन्न गांवों की रास्ता बताते हुए उनके साथ रहा। पुलिस ने भी लोगों से गांवों में पूछा कि क्या उन्हें कोई अपने प्रत्याशी वोट देने के लिए कोई उन्हें धमका तो नहीं रहा है।
कोई भी किसी मतदाता को धमकाये तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

फ़ोटो- जसवंत नगर क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में फ्लैग मार्च करती महिला सी आर पी एफ का दस्ता।

औरैया,ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान ने अपने कर्मचारियों को शपथ दिलाई की ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक करे

औरैया,ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान ने अपने कर्मचारियों को शपथ दिलाई की ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक करे

औरैया,आज ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा औरैया जनपद में संचालित जल जीवन मिशन परियोजना हेतु आवंटित समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायत के कम्यूनिटी वर्कर के माध्यम से ग्रामीणों को घर घर जाकर इस बार सत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया तथा ग्रामीणों को अपने मताधिकार के बारे में जानकारी दी और वर्तमान समय को देखते हुए क्षेत्र के विकास एवं देश के विकास हेतु किस प्रकार की सरकार होनी चाहिए इसके लिए सभी नागरिकों को विचार कर अपना अपना मतदान करना चाहिए जनपद औरैया में लंबे समय से समाज सेवा में कार्यरत संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के सचिव श्री राजवर्धन शुक्ला ने वीणा उठाया है की जनपद औरैया में शत-प्रतिशत मतदान होना चाहिए इस कार्य हेतु संस्था के कर्मचारियों एवं कम्यूनिटी वर्करों को मतदान हेतु शपथ दिला कर एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्रामीणों को घर घर जाकर जागरूकता के कार्यक्रम करना होगा तथा कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम में अनुराधा शुक्ला, नरेंद्र पाल, सुशील कुमार, सत्यम सिंह, हरदीप कुमार, अरुणेश कुमार, अनूप, सत्यम, दीपेश ,हेमंत सहित सभी स्टाफ शामिल रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बने प्रत्याशी उठा रहे बहुभाषी सोशल मीडिया Koo App का फायदा

 

नेशनल, 22 फरवरी 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। आगामी 10 फरवरी से पहले चरण के मतदान के साथ इस सियासी संग्राम का बिगुल बज जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी रैलियों-जनसभाओं पर लगाई गई रोक और प्रचार के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तेजी से चुनाव प्रचार देखने को मिला है। आलम यह है कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप का कई तरीकों से फायदा उठाया जा रहा है।

इस विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक और प्रत्याशी कू ऐप के जरिये जनता से बेहतर ढंग से जुड़ रहे हैं। इन स्टार प्रचारकों की कू ऐप पर मौजूद प्रोफाइल ना केवल इन दलों के प्रत्याशियों को प्रचार में फायदा पहुंचा रही है, बल्कि स्वयं किसी सीट से उम्मीदवार बने इन कैंपेनर को अपने इलाके में भी अच्छा समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है। केवल दो साल पुराने स्टार्टअप ने इस विधानसभा चुनाव में पार्टियों और प्रत्याशियों को अपनी बात अपने मतदाताओं की जुबान में कहने का जबर्दस्त माध्यम दिया है।

ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी के चलते भारत निर्वाचन आयोग को भी डिजिटल चुनाव प्रचार के निर्देश देने पड़े, चुनावी मौसम में कू ऐप काफी महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है। चुनावी मौसम में कू पहला ऐसा ऐप बनकर सामने आया है, जो एक नहीं बल्कि 10 भाषाओं में अपने संदेश को बिना किसी परेशानी के अनुवाद कर भेजने का मौका देता है। अब तक 2 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा हासिल कर चुके कू ऐप ने डिजिटल चुनाव प्रचार के दौरान हिंदी, पंजाबी, मराठी, अंग्रेजी जैसी भाषाओं के साथ कई राज्यों में स्टार प्रचारकों और प्रत्याशियों को अपनी बात कहकर सीधे जनता से जुड़ने का अनोखा टूल दिया है।

कू ऐप पर मौजूद उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रमुख स्टार प्रचारकों-प्रत्याशियों की तो इनमें मौजूदा मुख्यमंत्री और गोरखपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यसभा सांसद और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, डिप्टी-सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, पंजाब से सांसद भगवंत मान, आप के छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, नीलम यादव, प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा छोड़कर सपा से जुड़े स्वामी प्रसाद मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

वहीं, उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रमुख स्टार कैंपेनर के रूप में कू ऐप पर जनता से नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। गोवा में मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, प्रदेश के पूर्व मंत्री रोहन खाउंटे भी इस सोशल मीडिया ऐप के जरिये प्रचार का फायदा उठा रहे हैं।

इस बार चुनाव में सोशल मीडिया के प्रमुख प्रचार माध्यम बनने से काफी बदलाव देखने को मिला है। इससे हर वो प्रत्याशी जो मुखर है और जनता से जुड़ा रहना चाहता है, सोशल मीडिया के जरिये नियमित संपर्क बनाए रखता है। जबकि कू ऐप के बहुभाषी फीचर्स के जरिये प्रत्याशियों को सोशल मीडिया की एक नई ताकत मिली है, जो उन्हें अपनी बात को कई भाषाओं वाली जनता तक पहुंचाने में मदद करता है। चुनाव में स्टार प्रचारकों को डिजिटल प्रचार से डबल फायदा भी पहुंच रहा है क्योंकि ना केवल इससे जुड़ी जानकारी देकर वह अपने प्रत्याशियों को फायदा पहुंचा रहे हैं,

इटावा आज पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चुनावी रोड शो

इटावा में आज पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी रोड शो करने जा रहे हैं। सपा नेता तैयारी में जुटे हुए है। लायन सफारी से भरथना चौराहा तक विजय रथ से रोड़ शो करेंगे। अखिलेश यादव का राजनीति में आने के बाद पहला चुनावी रोड शो है। इसको लेकर सपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 17 फरवरी को शहर से विजय रथ यात्रा के साथ आएंगे। सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लॉयन सफारी से बाह अड्डा, छैराहा, पचराहा, नगर पालिका चौराहा, नौरंगबाद चौराहा से शास्त्री चौराहा होते हुए भरथना चौराहा पहुंचेंगे।

अखिलेश यादव विजय रथ पर सवार होकर इटावा की जनता से सपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत के लिये युवाओं में भारी उत्साह है। लायन सफारी से लेकर भरथना चौराहा तक अखिलेश यादव के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की है। शहर में कई जगाहों पर भव्य स्वागत की तैयारी जोरों पर चल रही है।

रोड शो के लिए सपा के रंग में रंगी गई बस।
रोड शो के लिए सपा के रंग में रंगी गई बस।

शहर के विभिन्न इलाको में भव्य स्वागत करने में जुटे सपाई

अखिलेश यादव पहली बार शहर में चुनावी रोड शो करने जा रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर अखिलेश यादव शहर में विजय रथ से सवार होकर तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। आज शाम करीब छह बजे अखिलेश यादव के रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

रोड शो की व्यवस्थाओं की देखरेख अखिलेश यादव के चचेरे भाई व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व पालिका चैयरमेन फुरकान अहमद, राजीव यादव, नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी, जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल, मंसूर अहमद, मुबारक अंजुम, सहित सपा के समस्त यूथ विंग के कार्यकर्ता कर रहे हैं।

इटावा एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने चकरनगर का किया निरीक्षण*

*एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने चकरनगर का किया निरीक्षण*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर(इटावा), 17 फरवरी।चुनाव 2022 के मद्देनजर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने क्षेत्र के भ्रमण दौरान चकरनगर थाने का भी जायजा लिया उन्होंने अपने जवानों को निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु दिशा निर्देशित किया और मतदाताओं से आग्रह किया कि किसी के भी जोर दबाव में आकर मतदान न करें निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें कहीं भी कोई यदि अड़चन आती है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना दी जाए ताकि उस समस्या का निस्तारण और विधि प्रतिकूल दबाव को खत्म किया जा सके। श्री सिंह ने थाना चकरनगर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की जनता के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से भी अनुरोध है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाऐं।

श्री सिंह ने आपने मुस्तैद जवानों को स्पष्ट आदेशित किया कि अपनी ड्यूटी को सजगता के साथ निभाए, ड्यूटी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही और भेदभाव ना हो।

इटावा *बीहड़ी क्षेत्र में संजय निषाद की रैली में उमडा जनसैलाब*

*संजय निषाद की रेली में उमडा जनसैलाब*

चकरनगर /इटावा। भरेह न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत पथर्रा मे साम चार बजे डॅा संजय निषाद की वर्चुअल रेली में भाजपा के उम्मीदवार डाॅ सिद्धार्थ शंकर के लिए वोट मांगे, जिस में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब इससे साफ हो गया की डाॅ सिद्धार्थ शंकर दोहरे की जीत निशचित ही है कयोंकि पारपट्टी के लोगों की यही एक खासियत है जिसको बचन दे देते उसके साथ ही रहते हैं आप को बताते चलें कि डाॅ निषाद के साथ उनकी पत्नी व उनके मुख्य सचिव के साथ निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर दोहरे के लिए अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने गोरखपुर दंगे की चपेट में आए अखिलेश कुमार निषाद जोकि यमुना की कगारों में बसे इकनौर की मड़ैया थाना बकेवर का भी बेबाकी से जिक्र किया और लोगों से उसका बदला कमल का बटन दबा कर लेने को कहा और राम राज्य का भी जिक्र किया जिस तरह राम को केवट ने पार किया उसी तरह राम ने केवट व गुहराज निषाद को पार किया। श्रीरामचरितमानस के इस घटनाक्रम का भी बेवांकी से सभी के बीच बड़े ही उत्साह और भावुक मन से प्रस्तुत किया।

यहां पर दिलचस्प बात तो यह है कि यह कार्यक्रम क्षेत्र की भावनाओं को कद्र करते हुए डॉक्टर संजय निषाद और स्थानीय प्रशासन ने अमूलचूल सफलता के साथ संपन्न कराया इस केंद्र के आसपास हजारों की तादाद में निषादों की छोटी बड़ी आबादी जो खासकर यमुना-चंबल- क्वारी-सिंध और पहूज आदि नदियों की कगारों में या तलहटी में बसी हुई है,सभी ने मौके पर पहुंचकर अपने प्रिय नेता के भाषणों को सुना इससे क्षेत्र के मतदाताओं में बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई देने लगा। यहां पर मुख्य अतिथि के आने के लिए जो हेलीपैड बनाया जा रहा था वहां पर हाईटेंशन लाइन होने की वजह से हेलीपैड बनाने के लिए प्रशासन तैयार नहीं हो रहा था लेकिन स्थानीय जनता की भावना को मद्देनजर रखते हुए उस पर विशेष संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने 2 पोलों को हटवा कर जिसमें कई गांव एक रात के लिए अंधेरे में डूब गए अब यहां पर समझने वाली बात यह कि जब अधिकारियों ने कहा कि लाइन काटी जाएगी क्षेत्रीय प्रभावित होने वाले ग्रामीणों ने यह स्वीकार कर लिया कि मैं एक रात्रि अंधेरे में बना रहूंगा लेकिन हेलीपैड बने और मुख्य अतिथि के भाषण को सुनने के लिए हम सब लोग उत्साहित हैं प्रशासन ने जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए सब कुछ किया और मुख्य अतिथि का हेलीपैड बन, भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई।इस रेली मे भाजपा के जिला अध्यक्ष, सांसद व सैकड़ों नेता मौजूद रहे इस रैली का मुख्य श्रेय सरमन सिंह सेंगर, प्रधान भूप सिंह व अवधेश कुमार निषाद को जाता है।

*Riport by-Dr.S.B.S. Chauhan*

इटावा-प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रा दीक्षा जैन को किया सम्मानित

*इटावा-प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रा दीक्षा जैन का माला पहनाकर, पटका पहनाकर, शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मान किया गया इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों के सामने दीक्षा के जीवन परिचय को बताया। साथ ही दीक्षा की दिनचर्या जिसके कारण वह सफल हुई को भी बताया और बच्चों से कहा कि वह भी अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार प्रयत्न करते रहें सफलता उनके कदम चूमेगी। उनका उद्देश्य रहता है कि बच्चों के सामने ऐसी सफल प्रतिभाओं को लाते रहे   अंत में दीक्षा एवं उसके परिवार ने प्रबंधक कैलाश चंद यादव एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों का उनको सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया।*

औरैया,रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा टला इंजन से टकराई स्कूटी युवती घायल

*औरैया,रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा टला इंजन से टकराई स्कूटी युवती घायल*

*एक हफ्ते में ट्रेन से टकराने की दूसरी घटना*

*अछल्दा,औरैया।* कस्बे से होकर गुजरने वाली रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक स्कूटी रूप लाइन में आ रही मालगाड़ी से जा टकरा गई जिससे युवती घायल हो गई गनीमत रही कि दुसरी युवती बाल बाल बच गए।
अछल्दा रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद स्कूटी सवार दो युवतियां फाटक पार करके फफूंद की तरफ निकल रही थी, तभी लगभग 1245 पर कानपुर की तरफ से लूप लाइन में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर लगते ही स्कूटी दूर जा गिरी , और एक युवती उसकी चपेट में आकर घायल हो गई। दूसरी बाल-बाल बच गई। जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। 12 फरवरी को फाटक पर एक बाइक सवार भी महानंदा एक्सप्रेस से टकरा गया था , जो बाल-बाल बच गया था। आए दिन हो रहे रेलवे फाटक पर ट्रेन से टकराने की घटना बढ़ती जा रही है किसी दिन बड़ा हादसा के इंतजार में है रेलवे प्रशासन।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मतदान की तिथि नजदीक फिर भी चुनावी माहौल उदास मतदाता खामोश*

*औरैया,मतदान की तिथि नजदीक फिर भी चुनावी माहौल उदास मतदाता खामोश*

 

*औरैया।* चुनाव की तिथि नजदीक आने के बावजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को तरह-तरह के लुभावने सब्जबाग दिखाकर पटाने रिझाने का काम तेज कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद बिधूना व दिबियापुर एवं सुरक्षित विधानसभा औरैया क्षेत्रों में मतदाताओं के खामोश नजर आने से चुनावी माहौल अब तक उदास नजर आ रहा है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलियों द्वारा भी चुनावी समर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है।
प्रत्याशी व उनके समर्थक रात-दिन एक करके मतदाताओं को तरह-तरह के लुभावने सब्जबाग दिखाकर रिझाने पटाने में लगे हुए हैं। लेकिन अधिकांश किसान व मजदूर मतदाता अपने साल भर के खाने खर्चे का काम चलाने वाली प्रमुख रबी की फसल की तैयारी के साथ आलू की खुदाई व सरसों की मड़ाई तथा जायद की फसल की बुवाई में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं खेतिहर मजदूर भी खेती किसानी के काम में लगा है, और ऐसे में इन क्षेत्रों का अधिकांश किसान व मजदूर मतदाता चुनाव के प्रति खामोश नजर आ रहा है। जिससे चुनावी माहौल उदास देखने से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की दिलों की धड़कनें घटती बढ़ती नजर आ रही हैं। किसानों मजदूरों का कहना है कि कोई न कोई चुनाव तो हर वर्ष आते ही रहते हैं , लेकिन चुनाव के बाद उन्हें कोई नहीं पूछता। ऐसे में खेती किसानी मेहनत मजदूरी ही उनके काम आती है। जिससे वह फालतू में अपना समय क्यों बर्बाद करें। वोट जब देना होगा तो दे देंगे। विधानसभा औरैया , दिबियापुर व बिधूना में समाजवादी पार्टी , भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस पार्टी , बहुजन समाज पार्टी , आम आदमी पार्टी एवं जन अधिकार पार्टी के अलावा अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक एवं वोट सपोर्ट करने वाले दिन रात एक किए हुए हैं। वह अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराना चाहते हैं। मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को सोचने पर मजबूर कर रही है। जनपद में तीनों विधानसभा सीटों पर प्रमुख रूप से भाजपा एवं सपा जहां आमने-सामने हैं वही बहुजन समाज पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी भी चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गई

औरैया पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गई

औरैया,जनपद बलिया पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राकेश पुत्र के केशराम निवासी जनपद चन्दौली जो विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद औरैया आये थे जिनकी कल दिनांक 15.02.2022 को ह्रदयगति रूक जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी। आज दिनांक 16.02.2022 को आरक्षी राकेश के पार्थिव शरीर की अन्तिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गयी। शोक सलामी में पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिष्य पाल व रिजर्व पुलिस लाइन औरैया के समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी इस दु:खद मौके पर समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें
ए, के,सिंह संवाददाता