Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा।व्यापार मंडल ने लोगों को मतदान के लिये किया जागरूक

*इटावा।व्यापार मंडल ने लोगों को मतदान के लिये किया जागरूक*

*नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी और कोतवाल टी पी वर्मा ने पर्चा वितरित कर किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ*

*व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर के प्रमुख बाजारों में घूम कर व्यापारियों और आम जनों को मतदान के लिये किया जागरूक

इटावा करहल मे बघेल पर हूए हमले पर केशव प्रसाद ने सपा को घेरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को इटावा पहुंचे। उन्होंने करहल में मंत्री एसपी बघेल पर हुए हमले को लेकर सपा को घेरा। केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर ज्यादा बड़े गुंडे है तो, 10 मार्च के बाद गुंडों को बाहर लाये गुंडों की गुंडागर्दी कैसे खत्म की जाती है, दस मार्च के बाद देखते हैं।

अभी आचार संहिता लगी है। हम लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं। आचार संहिता का पालन करना हमारा कर्तव्य है। जो लोग हमला करवा रहे हैं, उन पर चुनाव आयोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करेगा।

दो चरणों में अखिलेश की हालत खस्ता

दरअसल, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य भर्थना विधानसभा क्षेत्र के बकेवर में प्रत्याशी डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 मार्च को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी। सपा का कहीं अता पता नहीं है। दो चरणों में अखिलेश की हालत खस्ता हो गई है। हम 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं। अखिलेश यादव को अब सपना आना बंद हो गया है। उनकी हवा खराब है। उनके प्रति लोगों में गुस्सा है।

*इटावा* सपा के गढ़ इटावा में गरजे बीएसपी महासचिव –सतीश मिश्रा

*इटावा*
सपा के गढ़ इटावा में गरजे बीएसपी महासचिव –सतीश मिश्रा

इटावा जनपद में तीसरे चरण में चुनावी मतदान होना है जिसको लेकर सभी दल अपने प्रत्याशियों को वोट दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झांक रहे हैं तमाम जातियों को मनाने में लगे हुए हैं इसी के चलते 16 फरवरी बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने इटावा नुमाइश पंडाल में जनसभा को संबोधित किया जिसमें सतीश मिश्रा ने भाजपा और सपा पर हमला करते हुए बोला कि यह दोनों पार्टियां मिली हुई है

सतीश मिश्रा ने बोला तीनों सरकारों का कत्था चिट्ठा आप सबके सामने है 2012 से 2017 तक सपा की सरकार रही और मौजूदा समय भाजपा सरकार चल रही है उसके भी कोई बात छुपी नहीं है
एक तरफ बहुजन समाज पार्टी जिसने उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास करने का काम किया था कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया था भाईचारा शासित करने का काम किया था सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही नहीं दिया था बल्कि उस नारे को साबित करने का काम किया था चाहे वह किसान हो चाहे मजदूर को क्या है व्यापारी हो सबका हित करने का काम किया था सुरक्षा देने का काम किया था युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया था आज कितनी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार घूम रहे हैं भारतीय जनता पार्टी है यह तो सिर्फ धोखे की पार्टी है झूठ बोलने वाली पार्टी है और झूठ बोल कर आप से वोट लेने का काम करती है समाजवादी पार्टी की नकल करते हैं इन लोगों के सामने एक जैसे होते हैं जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार आती है वैसे ही पूरे उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी डकैती फिरौती दहशतगर्दी बलात्कार जैसी हरकतें होने लगती हैं और लोगों को डरा धमका के दंगे कराकर उनका वोट लेने के लिए उनको बल कराने का काम करते हैं आपको बता दें 134 दंगे सपा सरकार में हुए थे उन्होंने कहा एक तरफ दंगे हो रहे थे और दूसरी तरफ सैफई में नाच गाना देखा जा रहा था फिल्मी सितारों को बैठाकर नाच गाना देखते थे ऐसे मुख्यमंत्री सोच रखने वाले थे और आज आपने देखा इन्हीं की नकल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री लोगों को धोखा देकर हर वर्ग को धोखा देकर बैठे है
उन्होंने बताया एनसीआरबी भी की रिपोर्ट है हर 2 घंटे में महिला के साथ बलात्कार होता क्या यही सोचकर महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया था पहले सिलेंडर 200– 250 रुपए था उसको बढ़ाकर 1100–1200सो कर दिया मिट्टी का तेल दोगने कर दिए पेट्रोल डीजल का दाम 100 के पार कर दिया जिसके कारण हर चीज पर महंगाई बढ़ गई किसानों को धोखा दिया इन्होंने हम तुम्हारी आमदनी दोगुना कर देंगे तुम मुझे वोट दो भोले-भाले किसानों ने वोट दे दिया उन्होंने इन को वोट कर दिया हम तुम्हारी आमदनी दोगुना करते हैं किस तरीके से उनकी आमदनी तो उन्होंने ₹25 गन्ने का दाम उत्तर प्रदेश के चुनाव आया तब बढ़ाया और कहते हैं तुम्हारी आमदनी बड़ा देंगे एक तरफ आमदनी भी दुगना करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ 4-4 काले कानून इन्होंने किसानों के ऊपर लादने का काम किया और ऐसे कानून बनाए जिसमें किसानों की जमीन जिससे उनकी जमीन उनके हाथों से हमेशा हमेशा के लिए चली जाए औरतों में देने के लिए मजबूर हो जाए इनके चाहिए लोग हैं उनके हाथों में बिजली चली जाए इस तरीके के एस कानून बनाने का काम किया।

औरैया,फफूंद-अछल्दा मार्ग पर पुलिया टूटने से हुआ बड़ा गढ्ढा से हो सकता है हादसा*

*औरैया,फफूंद-अछल्दा मार्ग पर पुलिया टूटने से हुआ बड़ा गढ्ढा से हो सकता है हादसा*

  • *लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से हादसों को रोकने के लिए नही लगाए गए संकेतक।*

*गांव हसनपुर से लगभग एक किमी आगे गांव टीकामपुर से पहले टूटी है पुलिया।*

*टूटी पुलिया में ग्रामीणों ने डाल दी है मिट्टी, दूर से दिखता है रोड समतल।*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद-अछल्दा मार्ग पर एक पुलिया के टूटकर धँस जाने रोड़ के किनारे पर गड्ढा जैसा बन गया है,जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा है,विभाग अनजान है जबकि चुनावी दौर के चलते अधिकारियों का इस रोड से आना जाना बराबर बना रहता है।ग्रामीणों ने टूटी पुलिया के मिट्टी भर दी है लेकिन वह न काफी साबित हो रही है रोड दूर से समतल दिखाई देता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।आये दिन पुलिया टूटने से ग्रामीणों ने गुड़बत्ता का सवाल उठाया है। फफूंद-अछल्दा मार्ग पर गाँव हसनपुर से लगभग एक किलोमीटर आगे अछल्दा की ओर बाईं ओर के हाईवे पर रोड़ के किनारे एक पुलिया के धँस जाने से एक गड्ढा जैसा बन गया है जो दूर से समतल दिखाई देता है जिसकी वजह से यह वाहन चालक को दूर से नजर नही आएगा तेज रफ्तार के चलते चालक को गड्ढा दिखने पर वाहन की रफ्तार को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा नतीजतन बड़ा हादसा हो सकता है,।लोकनिर्माण विभाग के अनदेखी के चलते दुर्घटना को रोकने के लिए अभी तक कोई संकेतक भी नही लगाए गए है,ग्रामीणों ने टूटी और धँसी हुई पुलिया पर मिट्टी डाल दी है वह न काफी साबित हो रही है आये दिन रोड की टूट रही पुलियों से ग्रामीणों ने गुड़बत्ता पर सवाल उठाया है क्योंकि वीते सप्ताह फफूंद –औरैया मार्ग की पुलिया टूट चुकी है। चुनावी दौर के चलते इस रोड से आये दिन अधिकारियों नेताओं का गुजरना होता है,जिले में ,अछल्दा बिधूना,एरवाकटरा,रुरुगंज जैसे अधिकांश क्षेत्रों में आने जाने वाली पोलिंग पार्टियाँ औऱ पुलिस फोर्स का काफिला इसी रोड़ से होकर गुजरेगा।इस रोड़ से भारी वाहनों का भी अधिकतर आना जाना रहता है,यदि जल्दी ही पुलिया की मरम्मत नही हुई या संकेतक नही लगे तो कभी भी हादसा हो सकता है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मतदान केंद्रों व बूथों को किया जाएगा सेनेटाइज।* ईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।*

*औरैया,मतदान केंद्रों व बूथों को किया जाएगा सेनेटाइज।*

*ईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।*

*फफूंद,औरैया।* तीसरे चरण में बीस फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है।जिसको लेकर बुधवार को अधिशाषी अधिकारी ने नगर स्थित मतदान केंद्रों और बूथों का निरीक्षण किया तथा अपने अथिनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पंचायत फफूंद के अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार सक्सेना ने नगर स्थित मतदान केंद्र श्री राधा बल्लभ इण्टर कालेज,मोहल्ला सैय्यद बाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय,गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज सहित आदि मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई,प्रकाश, पेयजल व्यवस्था,की जानकारी ली जो चुस्त दुरुस्त पायी गयी तथा मतदान केंद्रों व बूथों को सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी बूथों और मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा जिससे कि कोरोना संक्रमण के खतरे को समाप्त किया जा सके।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मुहम्मद रिजवान कम्प्यूटर आपरेटर अवनीश मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,विधानसभा दिबियापुर से भाजपा प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने जन सैलाब के साथ नगर फफूंद में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे*

*औरैया,विधानसभा दिबियापुर से भाजपा प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने जन सैलाब के साथ नगर फफूंद में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे*

*फफूद औरैया।* आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा दिवियापुर के प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने अपने समर्थकों के जन सैलाब के साथ जनसंपर्क कर नगर फफूंद के मेन मार्केट एवं नगर की गलियों में घर घर जाकर जनसंपर्क किया और वोट मांगे नगर के ख्याली दास तिराहा पर मुरादगंज चौराहा पर और अछल्दा चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने कहा है इस बार मुझे एक बार और मौका दे अबकी बार आपकी हर आवाज पर दरवाजे पर खड़े मिलेंगे और आपके सभी काम होंगे इस मौके पर भाजपा मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद नारायण तिवारी सुधांशु अग्निहोत्री कुलदीप दुबे अश्वनी पांडे गौरव राजपूत गिरीश त्रिपाठी सभासद प्रबल शर्मा अंकित रंजन त्रिपाठी प्रकाश मिश्रा विशाल रंजन त्रिपाठी त्रिलोक पांडे शिवम मिश्रा मंडल फफूंद के मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा प्रदीप पांडे सुरेश अवस्थी राजेश त्रिपाठी सभासद कुमार राजपूत सभासद राजेश त्रिपाठी आज शायद बहुत सारे समर्थकों ने मिलकर पूरे कस्बा फफूंद में वोट मांगे

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,हनुमान जी की मूर्ति के साथ नगर परिक्रमा हुई

*औरैया,हनुमान जी की मूर्ति के साथ नगर परिक्रमा हुई।*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मोहल्ला तिवारियान में स्थित अजय कुमार अवस्थी के घर पर बने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ती के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया। नगर में स्थित मोहल्ला तिवारियान में अजय कुमार अवस्थी के घर पर बने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई। स्थापना से पहले हनुमान जी की मूर्ति की कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में ध्वज पूजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा झंडा पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ कराया। यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा चल रहा था तथा उसके बाद रथ पर हनुमान जी की मूर्ति के साथ धार्मिक गीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। बड़ी संख्या में महिलाये पुरूष व नवयुवक साथ चल रहे थे। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मन्दिरो से होती हुई। वापस मंदिर पर पहुंची, जहां आयोजकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा के बाद आचार्य के निर्देशन में विद्वानों की टीम ने मूर्तियों की स्थापना को लेकर अनुष्ठान को शुरू कराया। तथा मूर्ति स्थापित कराई। कार्यक्रम आयोजक अजय अवस्थी, अम्बर अवस्थी,अनमोल अवस्थी,अक्कू अवस्थी,पुताई अवस्थी,अभी अवस्थी,बेबू अवस्थी,श्यामू,छोटे तिवारी,नरेश दुवे,दिनेश अवस्थी,शिखर वर्मा,सहित नगर के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा के भर्थना विधानसभा में आयोजित हुई उप मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा*

*जनपद इटावा के भर्थना विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा*

यूपी चुनाव का बिगुल बज चुका है दो चरणों मे बीजेपी की प्रचंड लहर जारी है । प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान सम्प्पन्न हो चुका है । प्रदेश में तीसरे चरण की पारी जीतने की कवायद में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती ।

तीसरे चरण में होने वाले चुनाव की दृष्टि से *जनपद इटावा की भर्थना विधानसभा के बकेवर में आलीशान गेस्ट हाउस ग्राउंड बकेवर में आयोजित विशाल जनसभा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया* ।

केशव प्रसाद मौर्य ने बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तो 2017 से 2022 तक ट्रेलर था । 2022 के बाद असली फिल्म दिखाने का काम करेंगे ।

केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में कहा कि जनता के बल पर ही पूरे यूपी में कमल खिलाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार आप सभी ने हमें सिर्फ *इटावा से दो सीटें दी थी और हमने इटावा से गुंडागर्दी खत्म कर दी। लेकिन इस बार हमें दोनों नहीं तीनों सीटें चाहिए।* यहां पर प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य और आप सभी हैं। जो बचा हुआ समय है वह आप कमल खिलाने में लगा दीजिए।

करहल में सभा के बाद *एसपी सिंह बघेल जब वापस जा रहे थे तो सपा के पालतू गुंडों द्वारा उनके काफिले पर हमला हुआ। दो दिन पहले राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर जब वह प्रचार के लिए जा रही तब सपा के गुंडों ने उन पर भी हमला किया* । अखिलेश यादव जी आप अपने गुंडों पर लगाम लगाइए अन्यथा यह गुंडागर्दी जनता ने पहले खत्म कर दी है। 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद आपके गुंडों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आपको रहना चाहिए।

पूरे *यूपी में एक नारा लग रहा है 100 में 60 प्रतिशत हमारा है, 40 में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है।* साइकिल का बटन दबाकर कोई अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गुंडो को जन्म देने का काम नहीं करेगा।

मैं आपसे अपील करने आया हूँ जनपद की तीनों विधानसभाओं *इटावा सदर से श्रीमती सरिता भदौरिया, जसवंतनगर से श्री विवेक शाक्य ‘गुडडू’ व भर्थना विधानसभा से प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे को कमल निशान पर वोट देकर* इटावा के साथ साथ पूरे यूपी में प्रचंड बहुमत से दोबरा बीजेपी की सरकार बनाने में सहयोग करें ।
भर्थना के बकेवर कस्बे में आयोजित जनसभा को सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, सावित्री कठेरिया, रघुराज सिंह शाक्य, गोपाल मोहन शर्मा, व प्रत्याशी भर्थना डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे ने संबोधित किया ।

विशाल जनसभा का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया* ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, विधानसभा प्रभारी श्रीकांत पाठक, विधानसभा संयोजक राम कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, डॉ रमाकांत शर्मा, रामकुमार चौधरी, के के राज, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, सुबोध तिवारी, शिवकिशोर धनगर, राहुल राजपूत, डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, विरला शाक्य, मुनेश बघेल सहित जिला एवं भर्थना विधानसभा में निवास करने वाले पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा में निवास करने वाली देवतुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रही ।

जसवंतनगर/इटावा। झीला गांव की एक गली बनकर रह गई

जसवंतनगर/इटावा। झीला गांव की एक गली तालाब बन कर रह गई। बीते कई साल से मोहल्ले वासी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या निदान की गुहार लगाई है।
विकासखंड जसवंतनगर की कैस्त ग्राम पंचायत के मजरा झीला गांव के पूर्वी मोहल्ले में एक गली पिछले कई साल से तालाब बन कर रह गई है। घरों का गंदा पानी हमेशा इस गली में ही भरा रहता है। धर्मेंद्र लोधी के दरवाजे पर लगे हैंडपंप के चारों ओर यह गंदा पानी जमा हो जाता है इस कारण पेयजल के लिए भी लोगों को परेशानी होती है। ओवरफ्लो होने पर यह सड़ांध छोड़ता पानी कभी घरों की ओर भी रुख कर जाता है तो बगल में खड़ी फसलों का नुकसान भी आए दिन होता रहता है। यही कारण है कि मोहल्ले के अधिकांश घरों में कोई ना कोई बीमार भी बना रहता है। रास्ता बंद होने से आवागमन भी बाधित है। बच्चे बुजुर्ग महिलाओं को इस गंदे पानी में घुसकर या फिर संभल कर निकलना पड़ता है आए दिन गिरकर चोट भी लग जाती हैं।
गली में जलभराव के कारण ही रामदीन, दीनदयाल व श्याम सिंह के घरों में भी पानी भर जाता है। दीनदयाल, पंकज राजपूत, पवन राजपूत व गंभीर सिंह का नुकसान भी आए दिन होता रहता है। इन सब का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिए किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई और वे इस नर्क में जीवन जीने को मजबूर हैं।

खंड विकास अधिकारी एम एल यादव ने बताया ग्रामीणों द्वारा उनको समस्या बताई गई है चुनाव के बाद प्रस्ताव बनाकर इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा

औरैया अखिलेश यादव, भाजपा पर हमला करते हुए बोले- गर्मी निकालने वाले दो चरण में ही ठंडे पड़ गए

औरैया अखिलेश यादव, भाजपा पर हमला करते हुए बोले- गर्मी निकालने वाले दो चरण में ही ठंडे पड़ गए

*ऐंकर*- औरैया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने जिला मुख्यालय ककोर के तिरंगा स्टेडियम में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्मी निकालने वाले दो चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं। कहा कि योगी देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन पर इतने मुकदमे लिखे हैं। उन्होंने खुद उनको वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी की आवाज कुचलने का काम किया है। जनता अब ऊभ चुकी है। सपा के पक्ष में उमड़ रही है।
*सपा को बदनाम करने की साजिश*
अखिलेश यादव ने कहा कि जो कानून को नहीं मानते और जो गरीबों को सताते हैं वो सपा को वोट न करें। उन्होंने कहा कि किसानों को कुचलने वाले मंत्री के बेटे को जमानत मिल गई, क्योंकि सरकार ने अपना पक्ष सही से नहीं रखा। आरोपी मंत्री का बेटा अदालत से तो जमानत पा गया लेकिन जनता की अदालत से न वो न भाजपा दोनों माफ नहीं होगीं। करहल में हमले की घटना पर उन्होंने कहा कि करहल में एसपी बघेल और एक राज्यसभा सांसद पर हमला खुद भाजपा वाले करा रहे हैं। वहां पर पाल और शाक्य समाज सपा के पक्ष में है।
*पुरानी पेंशन बहाल होगी*


भाजपा सपा के खिलाफ माहौल बनाना चाह रहें, लेकिन जनता सब जान रही है। भाजपा में सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ बोलता है। हमारी सरकार में पुरानी पेंशन बहाल होगी। औरैया में प्लास्टिक सिटी बनेगी। अखिलेश ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होगी। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। अखिलेश ने कहा कि औरैया में प्लस्टिक सिटी योगी नहीं लगा पाए। सपा सरकार में प्लास्टिक सिटी बनेगी। जैसे-जैसे चुनाव बढे़गा भाजपा शून्य होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इनके खिलाफ है। जैसे जैसे चुनाव बढ़ रहा है, वैसे वैसे भाजपा साफ हो रही है। कहा सपा में 11 लाख खाली पदों पर भर्ती होगी।
ए, के,सिंह संवाददाता