Thursday , October 24 2024

Editor

ये हैं भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जानिए देश की किन जगहों पर हैं स्थित

सावन मास की शुरुआत हो चुकी है। सावन का महीना भगवान शिव का बहुत प्रिय है। इस महीने में भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में शिवजी की आराधना का ये सबसे उपयुक्त समय होता है। 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि है।

सावन के महीने में किसी भी दिन या खासतौर पर सावन शिवरात्रि के मौके पर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जा सकते हैं। पूरे महीने में देश के अलग-अलग शहरों में स्थित पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जा सकते हैं, या समय की कमी हो तो अपने शहर से नजदीक स्थित किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाएं। यहां आपको विश्व विख्यात 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान बताए जा रहे हैं, ताकि सावन में आसानी से भगवान शिव के इन मंदिरों के दर्शन के लिए जा सकें।

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,गुजरात

भगवान शिव का पहला ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है। अरब सागर के तट वेरावल बंदरगाह पर बसे इस शिव मंदिर का नाम सोमनाथ ज्योतिर्लिंग है। ऋग्वेद के मुताबिक, एक बार चंद्र देव को प्रजापति दक्ष ने क्षय रोग का श्राप दिया था। चंद्रमा ने श्राप से मुक्ति पाने के लिए इसी स्थान पर शिवजी की पूजा और तप किया। मान्यता है कि खुद चंद्र देव ने इस स्थान पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी। चंद्र देव को सोम भी कहते हैं, ऐसे में इस ज्योतिर्लिंग का नाम सोमनाथ पड़ा।

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश

देश में दूसरा ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के कृष्णा नदी के तट पर स्थित श्रीशैल पर्वत पर है। इस ज्योतिर्लिंग को श्रीमल्लिकार्जुन नाम से जाना जाता है, जिसे दक्षिण का कैलाश भी कहते हैं।

पौराणिक कथानुसार, जब भगवान शिव और माता पार्वती के दोनों पुत्रों कार्तिकेय जी और गणेश जी के बीच पूरी पृथ्वी के पहले चक्कर लगाने की प्रतियोगिता हुई तो इस प्रतियोगिता में भगवान गणेश बुद्धि से जीत गए। जब कार्तिकेय जी पृथ्वी की परिक्रमा करके लौटे तो गणेश को विजय देख दुखी हुए और माता पिता के चरण स्पर्श कर कैलाश पर्वत छोड़कर क्रौंच पर्वत पर रहने लगे।

माता पार्वती और शिव जी ने उन्हें समझाने के लिए नारद जी को भेजा लेकिन भगवान कार्तिकेय वापस नहीं आए। कोमल हृदय माता पार्वती पुत्र स्नेह में भगवान शिव के साथ क्रौंच पर्वत पहुंचीं लेकिन माता पिता के आगमन की सूचना पर कार्तिकेय जी उस स्थान से कहीं और चले गए। उनके जाने के बाद क्रौंच पर्वत पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए, तभी से वे मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के नाम से प्रसिद्ध हैं। मल्लिका माता पार्वती का नाम है, जबकि अर्जुन भगवान शंकर को कहा गया।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के पास भगवान शिव का तीसरा ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है। यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां रोजाना भस्म आरती होती है, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहां भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए थे। पुराणों में कहा गया है कि उज्जैन की स्थापना खुद ब्रह्मा जी ने की थी, जहां भगवान शिव ने दूषण नामक राक्षस का वध किया था और भक्तों के निवेदन पर यहां विराजमान हो गए।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग हैं। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा मालवा क्षेत्र में नर्मदा नदी के किनारे एक पर्वत पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में चौथे स्थान पर है। ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर जिस स्थान पर बना है, उसका आकार ओम जैसा है।

कथा प्रचलित है कि राजा मन्धाता ने नर्मदा नदी के किनारे पर्वत पर घोर तपस्या कर भगवान शिव को प्रसन्न किया। जब शिवजी प्रकट हुए तो उन से वहीं निवास करने का वरदान मांग लिया। मान्यता है कि अगर श्रद्धालु दूसरे तीर्थों का जल लाकर ओंकारेश्वर बाबा पर अर्पित करते हैं तो उनके सारे तीर्थ पूरे हो गए।

इंडिया गठबंधन की रैली में बोले अखिलेश, भाजपा ने स्वार्थ के लिए केजरीवाल को जेल में डाला

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य और अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की जंतर मंतर पर एक बड़ी रैली हो रही है। रैली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और गिरते स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गंठबधन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक मंच पर पहुंचे।

मंच पर पहुंचे राम गोपाल यादव
मंच पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार मात्र एक साल तक ही चलेगी। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से आप आदमी पार्टी के साथ है।वहीं शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना उद्धव गुट का डीएनए और इंडिया गठबंधन का डीएनए एक है। गुजरात के जो दो तानाशाह हैं वो सबसे डरपोक हैं। जब हमारी सरकारी आयेगी तो बताएंगे की ईडी और सीबीआई क्या है। यही इन दोनो तानाशाह को भी जेल में डालेगी।

आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगा रही है। आप का आरोप है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को जेल में मारना चाहती है। लगातार उनका ब्लड प्रेशर कम हुआ। तीन जून से सात जून के बीच 34 बार ब्लड प्रेशर गिरा।

अखिलेश बोले- भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए केजरीवाल को जेल में डाला
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा की इससे पहले भी दिल्ली में अरविंद केजीवाल के पक्ष में रैली की गई थी। उसमे भी कहा गया था कि अन्याय किया जा रहा है। भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए सीएम केजरीवाल को जेल में डाल दिया। यूपी ने इस बार भाजपा को हरा कर अपना फैसला समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को जिताया है। भाजपा को यह पता होना चाहिए कि जनता उनके खिलाफ है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कहा कि मैंने चुनाव से पहले एक बात कही थी कि दिल्ली (केंद्र सरकार) के पास कई ऐसे संगठन हैं, जो समय-समय पर नेताओं को परेशान करते हैं, वो संगठन उन्हें न्याय नहीं मिलने देते… अगर हम सत्ता में आए तो हम ऐसे संगठनों को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। हमारे लोकतंत्र में किसी पर झूठा आरोप नहीं लग सकेगा।

भीषण गर्मी में भी नहीं डिग रहे शिवभक्तों के कदम, तपती सड़कों पर बढ़ रहे आगे

मेरठ:  पांव में छाले और जुबां पर भोले के जयकारों के संग कांवड़िये मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। कुछ मन्नत पूरी होने पर कांवड़ ला रहे हैं और तो कुछ ने कांवड़ के साथ ही मन्नत भी मांगी है।मेरठ में हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या और दिनों के मुकाबले आज चार गुना अधिक रही। बारिश न होने के कारण उमस और गर्मी बरकरार है। ऐसे में भीषण गर्मी का एहसास और माैसम प्रतिकूल होने के बावजूद शिवभक्तों के कदम नहीं रुक रहे हैं। मेरठ में मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, रुड़की रोड और दिल्ली रोड पर 150 से अधिक कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में शिवभक्त कुछ देर आराम करते हैं और फिर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं।

आसमान से बरसती आग में तपती सड़क, 37 डिग्री तापमान में सड़क पर नंगे पैर चलते कांवड़ियों का छलनी शरीर के असहनीय दर्द को भूलकर बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए कांवड़ियों का सैलाब सड़कों पर उतर आया है।

भोलेनाथ की भक्ति कांवड़ियों के पैरों के छाले में दर्द पर भारी पड़ रही है। प्रभु की भक्ति में डूबे शिवभक्त शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। सेवक जगह-जगह कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों की सेवा को अपना शोभाग्य मानकर चल रहे हैं। शिविरों में सेवा करते हुए वीआईपी भी देखे जा रहे हैं।

गर्मी ने मंगलवार को सुबह 12 बजे के बाद कांवड़ियों के कदम रोक दिए। कांवड़ियों को शिविरों में विश्राम के लिए रुकना पड़ा। मेरठ के खिर्वा चौराहा के निकट कंकरखेड़ा व्यापार संघ की ओर से लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में दिल्ली यमुना किनारे मरघट वाले हनुमान मठ के मुख्य महंत वैभव शर्मा, सांसद अरुण गोविल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, रालोद नेता सुनील रोहटा कांवड़ियों का चिकित्सा उपचार करते मिले। इस दौरान गणेश अग्रवाल, नीरज जटौली, पं. संजय त्रिपाठी, ठा. ओपी सिंह, हेतराम शाक्य, सुनील शर्मा आदि कांवड़ियों को भोजन कराकर धर्म लाभ उठाया।

ये भी मान्यताएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ के कुछ नियम होते हैं। पहला नियम यही है कि जिस परिवार से कोई व्यक्ति या महिला हरिद्वार या गंगोत्री से कांवड़ लेने जाते हैं तो उनके साथ-साथ पूरा परिवार नियमों का पालन करना होता है।

यात्री को मिला वेज की जगह नॉन वेज खाना, वेटर पर की थप्पड़ों की बरसात, वीडियो वायरल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वैसे तो खाने को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस में अक्सर हंगामा देखने को मिलता है। इस बार अपने वेज की जगह नॉन वेज खाना मिलने पर एक यात्री ने वेटर पर ही हाथ उठा दिया। यात्री ने गुस्से में आकर वेटर पर थप्पड़ की बरसात कर दी। दरअसल, वेटर की गलती सिर्फ यह थी कि उसने यात्री को उनके वेज की जगह नॉन वेज खाना दे दिया था।

वेटर से नाराज यात्री ने ट्रेन में ही जमकर हंगामा कर दिया। यह घटना हावड़ा से रांची के बीच घटी। यात्रा के दौरान वेटर यात्री के पास खाना लेकर पहुंचा। यात्री ने डिब्बे के ऊपर दिए गए निर्देश पढ़े बिना ही खाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने वेटर को बुलाया और ट्रेन में हंगामा शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रेन में यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कर दिया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह शख्स शाकाहारी हैं और उसे नॉन वेज परोसा गया। इससे वह गुस्सा हो गया और वेटर को थप्पड़ जड़ दिया।” वीडियो में दिख रहा यात्री काफी गुस्से में था और वह बार-बार वेटर से माफी मांगने के लिए कह रहा था।

हालांकि, वेटर इस गलती के लिए यात्री से माफी मांगता हुआ दिखा। ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने वेटर का पक्ष लिया। एक व्यक्ति ने उस यात्री के पीठ में मारा और उसे वेटर से माफी मांगने के लिए कहने लगा। उस व्यक्ति ने यात्री ने कहा कि पैकेट में लिखा रहता है कि खाना शाकाहारी है या नहीं। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि वेटर आपसे गरीब है और आपसे लड़ नहीं सकता, इसलिए आप उसपर अपना गुस्सा निकाल नहीं सकते।

पुडुचेरी को राज्य बनाने की मांग उठती रही है, फिलहाल स्थिति बदलने पर विचार नहीं, लोकसभा में केंद्र का बयान

 नई दिल्ली:   पुडुचेरी विधानसभा की ओर से बार-बार केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग की जाती रही है। इस पर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए वहां यथास्थिति ही रहेगी। यह जानकारी मंगलवार को संसद में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दी। इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद रोकने और आपदा प्रबंधन को लेकर भी जानकारी दी।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संसद में कहा कि पुडुचेरी में एक मजबूत शासन और प्रशासनिक व्यवस्था है। मौजूदा संवैधानिक और कानूनी ढांचे के भीतर केंद्रशासित प्रदेश ने पर्यटन के लिए सुविधाएं विकसित की हैं। औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया है। विधिवत विचार करने के बाद फैसला लिया गया कि भौगोलिक, प्रशासनिक और वित्तीय स्थिति के कारण वहां यथास्थिति रखी जाए। गृह राज्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन (एपीआर) अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया गया है। शेष प्रावधान कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।

आतंकवाद रोकने के लिए सरकार अपना रही जीरो टॉलरेंस नीति
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवाद रोकने के लिए सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है। यहां आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए बड़ी रणनीति बनाई गई है। साथ ही आतंकवादी और उनका सहयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें आतंकवादियों और उनके सहयोगियों की संपत्ति जब्त करने और कुर्की की गई। साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 21 जुलाई 2024 तक जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी हमले हुए। इनमें 11 जवान और 14 लोगों की मौत हुई। जबकि 24 मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन चलाए गए। जबकि पथराव और हड़ताल का एक भी मामला सामने नहीं आया। सरकार आतंकी हमलों को रोकने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है।

आपदा प्रबंधन के लिए मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को दिए 500 करोड़
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष से 15वें वित्त आयोग के तहत मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। तीनों महानगर बाढ़ नियंत्रण के लिए उपाय करेंगे। जबकि चार शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे को 250 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। उन्होंने बताया कि
एनडीएमएफ से मिलने वाले बजट के अलावा बाढ़ प्रबंधन के लिए राज्य 10 फीसदी राशि देते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में चेन्नई शहर में शहरी बाढ़ जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम के लिए 561.29 करोड़ रुपये के ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें केंद्र सरकार 500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी देगी।

VVPAT-EVM सत्यापन के फैसले पर समीक्षा की मांग वाली याचिका खारिज; TMC नेता अनुब्रत मंडल को जमानत

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मवेशी तस्करी मामले में दो साल से हिरासत में लिए गए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल को जमानत दे दी। यह फैसला जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और एससी शर्मा की पीठ ने लिया, जिन्होंने जमानत देने के लिए मुकदमे की लंबी अवधि को मुख्य कारण बताया।

कोर्ट ने मंडल को चल रही जांच में पूरा सहयोग करने और जमानत की शर्त के रूप में अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश दिया। इस शर्त का उद्देश्य देश से भागने या कानून प्रवर्तन से बचने के किसी भी जोखिम को कम करना है।

मंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया कि लंबे समय तक हिरासत में रखना अनुचित था, खासकर यह देखते हुए कि चार आरोप पत्र पहले ही दायर किए जा चुके थे और अन्य सभी आरोपी जेल से रिहा हो चुके थे। रोहतगी के तर्क ने मंडल और उसी मामले में फंसे अन्य व्यक्तियों के बीच व्यवहार में असमानता को उजागर किया।

हालांकि, जमानत याचिका को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा, जिसका प्रतिनिधित्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने किया। राजू ने तर्क दिया कि मंडल की रिहाई उनके प्रभावशाली दर्जे और सबूतों से छेड़छाड़ करने के पिछले प्रयासों के कारण एक बड़ा जोखिम पैदा कर सकती है। सीबीआई ने मंडल पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से बांग्लादेश में मवेशियों के अवैध परिवहन में मुख्य सूत्रधार होने का आरोप लगाया है, हालांकि मंडल के वकील ने ठोस सबूतों की कमी का हवाला देते हुए इन दावों का खंडन किया है।

SC ने चुनाव आयोग को दी बड़ी राहत, EVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान की मांग वाली पुर्नविचार याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों का उनके संबंधित वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग को खारिज करने वाले अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार की मांग वाली एक समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया।

जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने फैसला सुनाया कि अदालत के 26 अप्रैल के फैसले की समीक्षा करने के लिए कोई ठोस आधार नहीं है, जिसने वीवीपीएटी पर्चियों के साथ ईवीएम वोटों के पूर्ण सत्यापन की याचिका को पहले ही खारिज कर दिया था।

दरअसल इसी 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपीएटी और ईवीएम मशीन की पर्चियां का 100 फीसदी मिलान करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही याचिका में चुनाव को बैलट पेपर से कराए जाने की भी मांग की गई थी, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पुनर्विचार याचिका अरुण कुमार अग्रवाल द्वारा दायर की गई, जिन्होंने पहले भी इस मुद्दे पर जनहित याचिका दायर की थी।

बारिश का भी रौद्र रूप, फिर भी लोगों को बचाने में जुटी सेना; PHOTOS

वायनाड:  केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद मंगलवार को मौसम विभाग ने जिले में रेड अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने वायनाड, मलप्पुरम, कोझिकोड और कन्नूर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने वायनाड समेत चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर राज्य के सभी राज्यों के लिए मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

बता दें कि रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी. तक बारिश का संकेत देता है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है 11-20 सेमी तक भारी बारिश और येलो अलर्ट छह-11 सेमी तक भारी बारिश का संकेत देता है। मंगलवार को पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और कासरगोड जिलों के लिए ऑरोंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वायनाड में भूस्खलन के कारण मुंडक्कई पूरी तरह से कट गया है। एनडीआरएफ की टीम, दो हेलीकॉप्टर और अन्य बचाव कर्मी भारी बारिश के बीच वहां बचाव कार्य चला रहे हैं। वायनाड में भूस्खलन में अबतक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी मौत के आंकड़ों में वृद्धि की संभावना जता रहे हैं। इस हादसे में अबतक 70 से अधिक घायल भी हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। कई लोग वायनाड के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं।

पीएम मोदी ने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मौजूदा स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से भी बात की। प्रधानमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राहत प्रयासों में सहायता के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करें। इसके अलावा, पीएम ने वायनाड में भूस्खलन के बारे में मंत्री जॉर्ज कुरियन से भी बात की।

फिर से जादू बिखेरने वाले हैं संतोष और विक्रांत मैसी, जल्द करते दिखेंगे ‘आंखों की गुस्ताखियां’

विक्रांत मैसी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह लगातार फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के प्रतिभाशाली कलाकारों में होती रही है। हालांकि, अब वह अपनी फिल्मों के जरिए खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्हें हालिया रिलीज फिल्में ’12वीं फेल’ और जियो सिनेमा की ‘ब्लैकआउट’ में काफी पसंद भी किया गया।

अभिनेता के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर हैं। इस वक्त विक्रांत के पास कई अच्छे प्रोजेक्ट हैं। हाल-फिलहाल वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा व्यस्त प्रतिभावान अभिनेता हैं। अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म आई है। वह ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के निर्देशक संतोष सिंह के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में काम करने वाले हैं। गौरतलब है कि विक्रांत और संतोष इससे पहले ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 1’ में साथ काम कर चुके हैं, जो काफी सफल साबित हुई थी।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ रस्किन बॉन्ड की मशहूर और लोकप्रिय लघु कहानी पर आधारित होगी। संतोष सिंह को “रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड” के लिए काफी तारीफ मिली थी। ऐसे में इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म अपनी कहानी और संगीत के जरिए दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाने का वादा करती है।

विक्रांत मैसी इसमें एक दृष्टिहीन संगीतकार के किरदार में नजर आएंगे। इस किरदार के जरिए उनके फैंस को अभिनेता का शानदार अभिनय कौशल देखने को मिल सकता है। फिल्म में जुनून और मानवीय भावनाओं को बेहद खूबसूरती से दिखाया जाएगा, जो इस की मूल कहानी में कूट-कूट के भरी है। इसके अलावा फिल्म का संगीत इसे और भी खूबसूरत बनाने वाला है।

यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर बदला पायल का फैसला, बोलीं – भगवान भी अगर हमें मरना…

बिग बॉस ओटीटी 3 जब से शुरू हुआ है तभी से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन चुके हैं अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां। अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को लेकर लगातार कोई ना कोई नई जानकारी सामने आती रहती है। पायल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह हमेशा अरमान और अपनी सौतन कृतिका के समर्थन में खड़ी रहेंगी। वहीं अरमान मलिक से अलग होने को लेकर पायल ने एक बेहद ही गहरी बात कही है।

पायल का खुलासा
पायल ने कहा, “मुझे पता है कि महिलाएं मुझसे प्यार करती हैं। वे मेरे फैसले का इंतजार कर रही हैं। मैंने अपना मन बना लिया है। मैं अरमान और कृतिका का भरोसा कभी नहीं तोड़ूंगी। मैं अपना परिवार नहीं तोड़ूंगी। यहां तक कि भगवान भी हमें अलग होने के लिए कहें, हम मरना पसंद करेंगे। मैं अब अपने पति अरमान मलिक से तलाक नहीं लूंगी।”

पायल ने कही थी अरमान से अलग होने की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पायल मलिक ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि वह अरमान मलिक से अलग होना चाहती हैं। उन्होंने अपने एक व्लॉग में कहा, “मैं ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं। जब तक यह मेरे बारे में था, मैं ठीक थी लेकिन अब नफरत मेरे बच्चों के बारे में आ रही है। यह बहुत चौंकाने वाला और घिनौना है। मैंने इसी वजह से अरमान से अलग होने का फैसला किया है। वह कृतिका के साथ रह सकता है जबकि मैं बच्चों की देखभाल करूंगी।”

तबाह हुए घरों और मलबे के ढेर के बीच फंसे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल, मदद को लगा रहे गुहार

वायनाड :एक तरफ देश के कई राज्य बारिश होने की दुआ कर रहे हैं तो वहीं कई राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा रही है। असम से लेकर केरल तक मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वहीं, इस हादसे में अबतक 45 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, वायनाड जिले के ऊंचाई वाले गांवों में मंगलवार तड़के भूस्खलन होने के बाद तबाह हुए घरों और मलबे के ढेर के बीच फंसे लोग फोन करके मदद की गुहार लगा रहे हैं।

आने-जाने का कोई रास्ता नहीं
टीवी चैनलों पर कई लोगों की फोन पर हुई बातचीत सुनाई गई। बातचीत में लोग रो रहे थे और अनुरोध कर रहे थे कि कोई उन्हें आकर बचा ले, क्योंकि वे या तो अपने घरों में फंसे हुए हैं या उनके पास आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। यहां हालात बदतर बनी हुई है। पुल बह गए हैं और सड़कें जलमग्न हैं।

फूट-फूटकर रो रहे लोग
चूरलमाला शहर की रहने वाली एक महिला ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि उसके परिवार का एक सदस्य मलबे में फंसा हुआ है। उसे वहां से बाहर नहीं निकाला जा सकता। रोते हुए महिला ने आगे कहा, ‘कृपया कोई यहां आओ और हमारी मदद करो। हमने अपना घर खो दिया है। हम नहीं जानते कि नौशीन (परिवार की एक सदस्य) जिंदा भी है या नहीं। वह दलदल में फंस गई है। हमारा घर शहर में ही है।’

धरती अभी भी कांप रही
चूरलमाला के एक अन्य निवासी ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि धरती अभी भी कांप रही है और उन्हें नहीं पता कि क्या करना है। यहां बहुत शोर है। हमारे पास चूरलमाला से आने का कोई रास्ता नहीं है।