Monday , October 28 2024

Editor

रामनगर/बाराबंकी *धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती*

रामनगर/बाराबंकी
*धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती*

सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले महान संत और समाज सुधारक, दर्शन शास्त्री और महान कवि संत रविदास की जन्म जयंती विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम तेलवारी में संत रविदास की प्रतिमा पर जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे,विहिप जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा बजरंग दल जिला सहसंयोजक चंद्रेश दीक्षित व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे ने कहा कि संत रविदास रैदास के नाम से भी जाने जाते है। वीएचपी जिला सहमंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि निर्गुण सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत रविदास ने अपनी स्वरचना के माध्यम से अपने अनुयायियों और समाज के लोगों को सामाजिक और आध्यात्मिक सन्देश दिया।
उनके जन्म के बारे में एक दोहा प्रचलित है। चौदह से तैंतीस कि माघ सुदी पन्दरास। दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री रविदास। रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। रविदास परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था। ईश्वर-भजन तथा साधु-सन्तों के सत्संग में समय व्यतीत करते थे। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा दीनानाथ शिवम बनवारी आदि मौजूद रहे।

बाराबंकी प्रशिद्ध महादेवा मेले को चालू कराने में जिला प्रशासन सुस्त महादेवा के क्षेत्रवासियों में भारी रोष*

*प्रशिद्ध महादेवा मेले को चालू कराने में जिला प्रशासन सुस्त महादेवा के क्षेत्रवासियों में भारी रोष*
*शुक्रवार से शिवभक्त कांवरियों का जत्था महादेवा आना शुरू होगा लेकिन महादेवा की तैयारियां सुस्त*
रामनगर(बाराबंकी)।जनपद के प्रसिद्ध लोधेश्वर धाम महादेवा में दस दिवसीय फाल्गुनी मेला होने को है परंतु स्थानीय प्रसाशन व जिला प्रशासन की तरफ से मेले में रुचि नही दिख रही है। महादेवा के पंडित अनिल तिवारी ने कहा पूर्व में महादेवा के मेले में 30 सफाईकर्मचारी होते थे लेकिन इस समय एक ही सफाईकर्मी है अगर 10 सफाईकर्मियों लगा दिया जाए तो सफ़ाई हो जाएगी,उन्होंने कहा प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए रोड के दोनों तरफ और बाग में भी प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए लोधेश्वर में कांवरिया 18 तारीख से आने लगेंगे लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई, एक सफाईकर्मी के द्वारा साफ सफाई न के बराबर है।मेले में भोलेनाथ के भक्त गणों का आना शुरू हो गया है।शासन प्रशासन की तरफ से अभी कोई भी तैयारी नहीं की गई है।महादेवा के अभ्यारण (अभरन) तालाब में गंदा पानी है ट्यूबेल से स्वच्छ पानी तालाब में डालने की आवश्यकता है।शौचालय की व्यवस्था बदतर है इस सामुदायिक शौचालय में कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है।शासन प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हो रही है।पेयजल की व्यवस्था भी नाम मात्र की है।फिर भी भक्त लोधेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए निकल पड़े हैं।पूरे देश में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी श्रद्धापूर्वक भक्ति भाव से मनाया जाता है और लाखों भक्त प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा दर्शन करने आते हैं।बताते चले बड़े-बड़े राजनेता भी जब बाराबंकी आते हैं तो रामनगर लोधेश्वर धाम के दर्शन करके ही जाते हैं।लेकिन महादेवा में साफ-सफाई की व्यवस्था उनको नहीं दिखती है।लोधेश्वर के दर्शन कर रवाना हो जाते हैं।प्रत्येक वर्ष महादेवा में जो दुकानदार आते हैं वह दुकान लगा रहे हैं।लेकिन प्रशासन ने अभी कोई किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है थाना प्रभारी रामनगर द्वारा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया है।लेकिन जिला प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है बीते दिनों में कई महीनों पहले भी जिला प्रशासन की सुस्ती से मेला बाधित हो चुका है जिसमे प्रकाश की व्यवस्था ठीक नही थी।प्रशिद्ध महादेवा में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो बार दर्शन भी कर चुके हैं फिर भी लोधेश्वर धाम विकास की राह देख रहा है।और अभी जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में विधायक शरद अवस्थी के सपोर्ट में चुनाव प्रचार करने आए रक्षा मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया तो उन्होंने प्रसिद्ध लोधेश्वर धाम का नाम लेकर यूनियन इंटर कालेज के मैदान में जन सभा को संबोधित किया और कहां शरद अवस्थी तुम जब चुनाव जीतना तो मुझे एक बार यहां जरूर लाना यह तुम्हारी जिम्मेदारी है।आपको बता दे कोई भी बड़ा से बड़ा नेता आता है उसकी जुबान पर सबसे पहले महादेवा का नाम जरूर होता है लेकिन इसकी व्यवस्था को लेकर के क्यों शासन प्रशासन उदासीन रहता है।बड़ी दूर दूर से दर्शन करने लाखो शिव भक्त कांवड़ लेकर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ ,फैजाबाद, रायबरेली, जालौन ,इटावा, उरई ,झांसी, कन्नौज ,बांदा ,सीतापुर बहराइच, घाटमपुर, कानपुर ,उन्नाव, जालौन ,संत कबीर नगर, आदि कई जनपदो से श्रद्धालु दर्शन करने लोधेश्वर महादेवा में शिवरात्रि को आते हैं।अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन मेले में क्या व्यवस्था करता है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं। लेकिन रामनगर तहसील प्रशासन मोदी योगी की किरकिरी कराने पर उतारा है सीधे-सीधे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है।साथ ही महादेवा मेले की तैयारी फीकी नजर आ रही है।फूल माला बेचने वाले माली ने बताया मेला में सामुदायिक शौचालय में बड़ी गंदगी है कोई सफाई करने वाला कर्मचारी कई वर्षों से नही है और कहा आभरण तालाब के किनारे भी गंदगी है।कूड़े के ढेर हटाने का कार्य नही हो रहा है।महादेवा मेले में हैंडपंप व पेयजल की व्यवस्था सही नही है।

इटावा काका कलाम क्लब ने किया विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम

*काका कलाम क्लब ने किया विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम*

*इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विज्ञान तकनीकी तथा नवाचार को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य का कलाम विपनेट क्लब के द्वारा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न किया गया।कार्यक्रम में भारत की वैज्ञानिक विरासत तथा प्रौद्योगिकी कौशल को प्रदर्शित किया गया।आजादी के 75वर्षों की वैज्ञानिक यात्रा तथा भविष्य के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने का यह प्रयास भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को बल प्रदान करने की बाल वैज्ञानिकों के समक्ष रूपरेखा प्रस्तुत की गई।*

*क्लब के समन्वयक हिंदू विद्यालय जसवंतनगर इटावा के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने आधुनिक भारत के निर्माण में वैज्ञानिकों के योगदान को कहानियों कविताओं के माध्यम से तथा नवाचारों के द्वारा आनंदमई ढंग से प्रदर्शित किया।विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों योगेश,अंकित,अथर्व तथा सौम्या के द्वारा वैज्ञानिक कविता प्रस्तुत की गई,विज्ञान से सवालों के जवाब दो ध्यान से,विज्ञान के जादू जाने आकाश की दूरी कितनी।*

*संस्था के सदस्यों का विद्यालय के प्रबन्धक डॉ.कैलाश चंद्र यादव के द्वारा सम्मान किया गया तथा इटावा में वैज्ञानिक चेतना के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

जीवन बीमा परिषद ने “सबसे पहले जीवन बीमा” के साथ वापसी की

2019-20 में आयोजित शुरुआती अभियान के बाद,
जीवन बीमा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त मास मीडिया अभियान फिर से जारी

मुम्बई 16 फरवरी 2022: जीवन बीमा के लिए पैरवी करने वाली भारत की अग्रणी एडवोकेसी संस्था, जीवन बीमा परिषद (लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल) ने फरवरी 2022 में अपने काफी प्रासंगिक अभियान ‘सबसे पहले जीवन बीमा’ अभियान को फिर शुरू किया। यह अभियान 24 भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के संयुक्त प्रयासों का प्रतिनिधित्व करता है। ये कंपनियां एक साझा नैरेटिव बनाने की दिशा में काम कर रही हैं, जिसका उद्देश्य देश में जीवन बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस अभियान की परिकल्पना डीडीबी मुद्रा ग्रुप ने की है जो जीवन बीमा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना जारी रखेगा और उत्पाद के बारे में मौजूदा भ्रांतियों को दूर करेगा। हालांकि भारत में जीवन बीमा के बारे में अधिक जागरूकता है, लेकिन खास तौर पर लोगों में इस समझ का अभाव है कि इसे क्यों खरीदना चाहिए। इसके अलावा, उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा, बचत, सेवानिवृत्ति केंद्रित समाधानों से संबंधित विभिन्न सेगमेंट्स पर पहल के दूसरे चरण में ध्यान दिया जाएगा।

उदाहरण के लिए, बहुत से उपभोक्ताओं को उन लाभों के बारे में पता नहीं है जो जीवन बीमा एक गारंटीकृत आय या सेवानिवृत्ति लाभों से निवेश के अवसर के रूप में प्रदान करता है। जीवन बीमा के निवेश संबंधी इस पहलू पर रिटर्न की कथित लंबी उम्र के कारण लोगों का ध्यान नहीं रहता है, लेकिन इस बाधा को तोड़ना महत्वपूर्ण है, ताकि लोग निवेश के बारे में खुलकर बात कर सकें। यह अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस श्रेणी के अनेक लाभों तथा उनकी विविध सुरक्षा और बचत संबंधी जरूरतों के लिए इसकी प्रासंगिकता के बारे में आश्वस्त करेगा।

यह अभियान 360-डिग्री दृष्टिकोण के जरिये शिक्षित करेगा ताकि उपभोक्ता रोजमर्रा की जिन्दगी में जीवन बीमा के बारे में अधिक चर्चा कर सकें।

जीवन बीमा परिषद के महासचिव श्री एसएन भट्टाचार्य ने कहा कि “हमारा प्राथमिक उद्देश्य जीवन बीमा के बारे में लोगों की धारणा को समझना और बातचीत को सकारात्मक और स्पष्ट रखने का प्रयास करना है। बीमा भले ही देश में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है, लेकिन हम एक अधिक स्वीकार्य परिणाम हासिल करना चाहते हैं जहां सभी उम्र के उपभोक्ता न केवल सुरक्षित भविष्य के लिए जीवन बीमा खरीदें, बल्कि इसे अपने भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा के रूप में भी देखें।”

अभियान के बारे में बताते हुए, राममोहन सुंदरम, कंट्री हेड एवं मैनेजिंग पार्टनर, डीडीबी मुद्रा ग्रुप ने कहा कि “निवेश के अवसरों से भरे बाजार में, भारत की बढ़ती युवा आबादी के पास पर्याप्त डिस्पोजेबल आय है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल युवाओं की विचार प्रक्रिया को मान्य करना है, बल्कि कई मीडिया नवाचारों के जरिये इसे सुदृढ़ करना भी है। इस तिमाही में परिषद वर्तमान मीडिया मिक्स को ध्यान में रखते हुए पहुंच और आवृत्ति के मामले में नंबर एक विज्ञापनदाता बन सकती है। हम परिषद के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि मल्टी-पिच जीत में एजेंसी का रिकॉर्ड है।”

पूरे देश में मजबूत माहौल बनाने के लिए, अभियान देश भर के 40 शहरों में 25-55 वर्ष की आयु के ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुरू किया जाएगा। यह टीवी, डिजिटल, प्रिंट, आउटडोर के साथ-साथ कुछ इनोवेटिव प्लेटफॉर्म सहित कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा।

संपादक के लिए नोट्स:

जीवन बीमा परिषद के बारे में
“बीमा अधिनियम 1938 की धारा 64सी के अंतर्गत गठित, जीवन बीमा परिषद जीवन बीमा उद्योग के विभिन्न हितधारकों को जोड़ता है। यह कई उप-समितियों के जरिये सभी जीवन बीमाकर्ताओं की भागीदारी सहित उद्योग के विकास की दिशा में मिलकर कार्य करता है।

जीवन बीमा परिषद नियामक (आईआरडीएआई) उद्योग की ओर से, भारत सरकार और अन्य सभी वैधानिक निकायों के समक्ष पैरवी करने में अग्रणी भूमिका निभाती है।”

कानपुर बुलडोजर अब गरीबों नही माफियाओं के घरो-महलो पर चलता है-महेश त्रिवेदी

बुलडोजर अब गरीबों नही माफियाओं के घरो-महलो पर चलता है-महेश त्रिवेदी

कानपुर।प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास कार्यों की नई इबारत लिखी है।जितनी योजनाएं बनी उसके केन्द्र में गरीब वर्ग रहा।यही कारण हे कि आज गरीब खुशहाल है।उसके पास अन्न है,बिजली,गैस चूल्हा व पक्का मकान है।सरकार का बुलडोजर अब किसी गरीब के घर पर नही माफियाओं के घरो पर चलता है।उक्त बाते भाजपा किदवई नगर विधानसभा से प्रत्याशी महेश चन्द्र त्रिवेदी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कही।


उन्होंने बुधवार को गोबिन्द नगर, सिन्धी धर्मशाला, गौशाला, बर्रा एवं किदवई नगर में घर -घर जाकर लोगो से भाजपा को वोट देने की बात कही।त्रिवेदी जहां- जहाँ पहुंचे क्षेत्रीय नागरिकों ने उनका फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।महिलाओं ने उनका टीका कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने उनके साथ सैल्फी ली।प्रत्याशी महेश त्रिवेदी गोबिन्द नगर क्षेत्र मे जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं से हंसी ठिठौली भी करते रहे अपने आगे चल रही कार्यकर्ता सरिता की उन्होंने पीछे से जब चुटिया धीरे से खिची और बहनजी कहकर तेज चलने को कहा तो साथ मे चल रहे भाजपाई जोर से हंस दिए।जनसंपर्क के दौरान अपने इस जबर्दस्त स्वागत व समर्थन से अभिभूत महेश ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि विपक्ष की सरकारों मे केवल भ्रष्टाचार, अनाचार व अत्याचार ही होता था ।योजनाएं व नीतियां बनती पर वह गरीब तक पहुचने से पहले ही उनका बंदरबांट हो जाता ।गरीब इन सरकारों मे केवल अपने को ठगा सा महसूस करता रहा।भाजपा कि केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की दोनो प.दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पर चलते हुए समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए ही योजनाओं व नीतियों का केवल निर्माण ही नही किया बल्कि उन्हें उन तक पहुचाया भी। जिनके लिए कभी पक्का मकान, गैस चूल्हा, बिजली,राशन व शौचालय केवल सपना भर थे उन्हें हकीकत में बदलने का काम इस प्रदेश की योगी सरकार ने किया।अब भूमाफियाओं के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उक्त जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे है।
जनसंपर्क मे प्रकाश वीर आर्य,राजेश श्रीवास्तव, सुनील नारंग, अमित मल्होत्रा, सरदार हरप्रीत सिंह स्वीटी,शम्मी भल्ला, रोहन कपूर, डा.सन्तोष अरोडा,हरी सिंह, रणविजय सिंह, चरणजीत ओबेराय, जसपाल, राजीव अवस्थी, अर्चना पांडेय आदि साथ रहे।

मैनपुरी सपा प्रत्यासी राजकुमार उर्फ राजू यादव का रोड-शो के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन

 

मैनपुरी सपा प्रत्यासी राजकुमार उर्फ राजू यादव का रोड-शो के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन

एंकर-उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की बात करेंगे तो मैनपुरी में तृतीय चरण के मतदान के दौरान आगामी 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे चुनावी प्रचार खत्म होने में अब मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं जिसके लिए हर पार्टी का प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है इसीक्रम में आज समाजवादी पार्टी से सदर सीट से प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू यादव ने अपना शहरी क्षेत्र में रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया शक्ति प्रदर्शन के दौरान उनके साथ भारी संख्या में लोग व उनके समर्थक मौजूद रहे


इस दौरान राजू यादव ने कहा कि हम मैनपुरी की चारों विधानसभा सीटों पर ही नहीं जीत रहे हैं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश इस बार जीत रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि मैं मां पीतांबरा का भक्त हूं इसलिए आज मैंने पीले वस्त्र पहने हुए हैं

वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष किशन दुबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर कार्यक्रम शानदार होता है आज भाजपा की रातों की नींद और दिन का चैन खो जाएगा

 

7 आवश्यक पोषक तत्व जिन्हें अपने बालों में फिटनेस रेजिमेंट के रूप में शामिल करना चाहिए

 

हम सभी जानते हैं कि शारीरिक बढ़ोतरी के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली में, बालों को सही संतुलन देने और उचित देखभाल करने में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी रह ही जाती है। यह बालों को बढ़ाने के तेल, बालों की धुंध, पोषक तत्वों से भरे शैंपू, आदि जैसे नरीशिंग टॉपिकल एप्लिकैंट्स की आवश्यकता को जन्म देता है।

नेचर नुस्खा ने यह माना है कि ये पोषक तत्व प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, और पौधों की पत्तियों, फलों, बीजों, फूलों और जड़ों से प्राप्त दर्जनों हर्बल सामग्रियों का उपयोग करते हैं, और साथ ही इनके अर्क का उपयोग बालों के फिटनेस प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए किया जाता है।

बालों के विकास के लिए यहाँ कुछ बेहतरीन पोषक तत्व दिए गए हैं, जिन्हें आपको अपने बालों के फिटनेस रेजिमेंट में शामिल करना ही चाहिए, ताकि आपके बालों को नया जीवन मिल सके:

1. प्रोटीन:

प्रोटीन या विशेष रूप से केरेटिन, स्वस्थ बालों के लिए बुनियाद के रूप में काम करता है। प्राकृतिक स्रोत जैसे मटर प्रोटीन का अर्क केरेटिन के पुनर्निर्माण में मदद करता है और बालों के रोम को मजबूत करके बालों को घना और अधिक चमकदार बनाता है। नेचर नुस्खा के हेयर ग्रोथ ऑइल, मिस्ट और शैम्पू, मटर प्रोटीन के अर्क से समृद्ध है, जिसका उद्देश्य बालों की सर्वोत्तम फिटनेस रेंज उपलब्ध कराना है।

2. आयरन:

तिल और भृंगराज जैसे विभिन्न प्राकृतिक अर्क में मौजूद आयरन, स्कैल्प में ऑक्सीजन युक्त रक्त के स्वस्थ प्रवाह को सुनिश्चित करता है। ऑक्सीजन आपके स्कैल्प की कोशिकाओं को पोषण देता है, जिससे उन्हें बालों को बढ़ाने और घना बनाए रखने में मदद मिलती है।

3. ओमेगा फैटी एसिड:

ओमेगा -3, -6, और -9 फैटी एसिड आपके बालों द्वारा उत्पादित प्राकृतिक सीबम का एक हिस्सा होते हैं। नेचर नुस्खा के बालों को बढ़ाने वाले कई तेलों में जोजोबा और आर्गन पाए जाते हैं। ये फैटी एसिड सीबम के पूरक हैं और स्कैल्प में गहराई से प्रवेश करते हैं, इसके साथ ही इसे भीतर से पोषण देते हैं।

4. विटामिन बी:

एवोकाडो में प्रमुख रूप से मौजूद विटामिन बी, लाल रक्त कोशिकाओं (रेड ब्लड सेल्स) की उत्पत्ति में मदद करता है, जो अंततः आपके स्कैल्प में कोशिकाओं को पोषण देती हैं। एक स्वस्थ स्कैल्प का अर्थ है स्वस्थ बालों का विकास, अधिक लोचदार और मजबूत बाल, और साथ ही बालों का गिरना कम होना।

5. विटामिन सी:

संतरे के छिलकों और आर्गन ऑइल से मिलने वाला विटामिन सी आपके स्कैल्प में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है। यह बालों के रोम के स्वास्थ्य और विकास को सुनिश्चित करता है, जिससे बदले में नए बाल उगते हैं। यह आयरन को अवशोषित करने में कोशिकाओं की मदद भी करता है, जैसा कि हम जानते हैं कि बालों के स्वास्थ्य को जड़ से सिरे तक बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है।

6. विटामिन ई:

फ्लैक्ससीड्स (अलसी के बीज) विटामिन ई से भरपूर होते हैं, जो बालों की फिटनेस के लिए जरूरी है। अलसी सिर में सर्क्युलेशन में सुधार करके बालों की फिटनेस को बढ़ावा देती है। यह बदले में बालों के विकास को बढ़ावा देती है और समय से पहले बालों को सफेद होने से भी रोकती है। बढ़े हुए ब्लड सर्क्युलेशन की स्थिति बालों को जड़ से शाफ्ट तक ले जाती है। विटामिन ई रूखे और क्षतिग्रस्त बालों के रोम की मरम्मत भी करता है, और बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

7. जिंक:

जोजोबा ऑइल और पीले मटर भी बालों के विकास के रूप में एक आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व- जिंक से भरपूर होते हैं। जिंक आपके बालों के रोम को मजबूत बनाए रखता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और साथ ही यह सीबम के उत्पादन को भी नियंत्रित करता है। सीबम स्कैल्प को मॉइश्चराइज़ करने में मदद करता है, साथ ही डैंड्रफ और बालों के झड़ने को रोकने के लिए इसे अच्छी तरह से पोषित रखता है।

विशेष रूप से, विटामिन आपके स्कैल्प और फॉलिकल्स के लिए आवश्यक होते हैं, क्योंकि वे कोलेजन के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो त्वचा को नम और लोचदार रखने में मदद करता है, ताकि आपको झुर्रियाँ या शुष्क त्वचा के धब्बे न हों। इसलिए, आपके बालों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व प्राप्त करना काफी महत्वपूर्ण है।

 

आप इसके बारे में https://naturenuskha.com/ पर अधिक जान सकते हैं।

इटावा:-* कांग्रेस व भाजपा छोड़कर लगभग दो दर्जन लोगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

*इटावा:-* कांग्रेस व भाजपा छोड़कर लगभग दो दर्जन लोगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव के नेतृत्व में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आए लगभग दो दर्जन लोगों को सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने पार्टी कार्यालय पर सपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा व कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अभिलाष सिंह, बलराम यादव, यादवेंद्र यादव, पप्पू, ऋषि यादव, राहुल यादव, अन्ना, संजू यादव, अखिलेश जाटव, मुकेश भदौरिया, मान सिंह यादव, अरविंद यादव, हीरा यादव, विजय शर्मा, एडवोकेट हर्षित शर्मा, विजय कुमार सैनी, शैलेश यादव, प्रमुख हैं

भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर को अपना दल ने भरथना विधानसभा में दिया समर्थन

डा० सिद्धार्थ शंकर दोहरे (पूर्व विधायक) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भाजपा भरथना सीट से विधान सभा चुनाव के प्रत्यासी, को NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव- हरीशंकर पटेल के नेतृत्व मे अपना दल (एस) जिला इटावा के महिला अध्यक्ष- श्रीमती कबिता पटेल, महासचिव- शंशाक भारद्वाज, राजेश पोरवाल ,राजेश पटेल ,भरथना विधानसभा प्रभारी-बृजेश पोरवाल, सचिव- अरूण दुबे,जिलाध्यक्ष (व्यापार मंच)- अवधेश पटेल,sc/st मंच के जिलाध्यक्ष- रविंद्र सिंह जाटव,जिला महासचिव(sc/st) जसवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह भदोरिया ,राहुल श्रीवास्तव आदि ने अंग वस्त्र व पगड़ी पहना कर डा० सिद्वार्थ शंकर जी का हर्षोउल्हास के साथ स्वागत सम्मान करते हुए विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
डा० सिद्वार्थ शंकर (पूर्व विधायक) वर्तमान भरथना प्रत्यासी भाजपा ने राष्ट्रीय सचिव हरी शंकर पटेल सहित अपना दल (एस) ,इटावा के सभी कार्यक्तओ को अपना दल (एस) का पट्टिका पहना कर स्वगत किया। योगी मोदी जिन्दाबाद , अनुप्रिया पटेल -अपना दल जिन्दाबाद के नारो से गुन्जयमान हुआ।

मैनपुरी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल के काफिले पर हुआ पथराव

मैनपुरी

जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अति-कुल्लापुर की घटना

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल के काफिले पर हुआ पथराव

चुनाव प्रचार के दौरान लौटते वक्त हुआ पथराव

सूचना पर पहुंचे सीओ करहल

बाल बाल बचे एसपी सिंह बघेल

घटना के बाद एसपी सिंह बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थाने

अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

जांच में जुटी पुलिस