Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा पुलवामा के शहीदो को फौजियो एंव सामाजिक कार्यकत्ताओ ने दी भावभीनी श्रद्वाजंलि*

*पुलवामा के शहीदो को फौजियो एंव सामाजिक कार्यकत्ताओ ने दी भावभीनी श्रद्वाजंलि*
*इटावा* भारतीय पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष हरिशंकर पटेल के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने पटेल चौक (पक्का तालाब चौराहा) इटावा पर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए भावभीनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। *पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों व समिति के कार्यकर्ताओं ने* केंडल मार्च व 40 दीपों को प्रज्वालित किया एवं जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह व प्रमुख समाज सेवी हरिशंकर पटेल जी ने दीपक जलाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह ने कहा कि इन शहीदों के बलिदान पर देश हमेशा गर्बित रहेगा इसअवसर पर उपस्थित इसप्रकार रही महामंत्री कृपाल सिंह, उपाध्यक्ष विद्या राम ,कोषाध्यक्ष बृजेश यादव , जसवंत सिंह कैप्टन लाइक सिंह , भारत सिंह सूबेदार मेजर सर्वेश यादव , मोहर सिंह व समाज उत्थान समिति के दीपचद्र वर्मा आदि ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया

इटावा- कांग्रेस नेता एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुहम्मद राशिद के समर्थन में किया रोड शो,

इटावा- कांग्रेस नेता एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुहम्मद राशिद के समर्थन में किया रोड शो,

रोड शो के बाद ए बी पी न्यूज़ से खास बात करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहां यू पी में हुए दो चरणों मे भाजपा के खिलाफ हवा है भाजपा का सूपड़ा साफ हो चुका है जिससे भाजपा बौखलाई हुई है विपक्ष की सभी पार्टियां बेहतर चुनाव लड़ रही है प्रदेश से भाजपा जा रही है

हिजाब के मुद्दे पर बोले इमरान भाजपा ने पिछले 5 साल कोई काम नही किया है इसलिए हिजाब की आड़ में छुप कर चुनाव लड़ना चाहती है इस चुनाव में हिजाब नही भाजपा से हिसाब पर चुनाव होना चाहिए वो हिसाब जो उनके उधोगपति दोस्तो ने बैंकों से लूट मचाई है

मुस्लिम वोट बैंक को लेकर इमरान बोले यू पी में कभी मुसलमान को कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नही किया है न कभी करेगी, इस समय लड़ाई मुस्लिम वर्सेस भाजपा नही है बल्कि प्रदेश की जनता वर्सेस भाजपा की कुरीतियो के खिलाफ जो लड़ाई हो रही है उस पर चुनाव हो रहा है और मुस्लिम भी उसी जनता का हिस्सा है

*औरैया,कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्र में स्वयं का नहीं है वोट कैसे कर पाएगी विपक्षियों पर चोट*

*औरैया,कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्र में स्वयं का नहीं है वोट कैसे कर पाएगी विपक्षियों पर चोट*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 सामान्य सीट पर कांग्रेस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरी प्रत्याशी का क्षेत्र में स्वयं का भी वोट नहीं है और न ही चुनाव के पहले क्षेत्र की जनता से उनका कोई सरोकार रहा है साथ ही लंबे अर्से से राजनीति के हाशिए पर पड़ी कांग्रेस का प्रत्याशी ऐसे में विपक्षियों पर कितनी चोट कर पाएगा यह कह पाना काफी कठिन है लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस
की फिलहाल चुनावी डगर काफी कठिन है और कांग्रेस को बहुत मशक्कत की जरूरत है। बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 मेंं कांग्रेस पार्टी पिछले लगभग 42 वर्षों से अपना जीत का परचम नहीं फहरा सकी है। लंबे अर्से से सत्ता से दूर रहने के कारण कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ता कांग्रेस को कमजोर मानकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ जुड़ गया है वही उसका परंपरागत वोट बैंक अधिकांश दलित व मुस्लिम भी उसके पाले खिसक कर बसपा व सपा के साथ जुडता नजर आया है। ऐसे में पिछले कई चुनावों से इस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाते दिखे है। इस बार के चुनाव में क्षेत्र के ही कुछ नेताओं द्वारा टिकट हासिल करने की मंशा कांग्रेस को मजबूती देने का प्रयास किया गया , लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट काटकर इस सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति की महिला प्रत्याशी सुमन व्यास को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। ऐसे में एक बार फिर पुराने निष्ठावान कांग्रेसी सकते में आकर शांत बैठे नजर आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है , कि कांग्रेस द्वारा जिस प्रत्याशी को क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतारा गया है , उसका इस क्षेत्र में स्वयं का भी वोट नहीं है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपनी ससुराल इसी विधानसभा क्षेत्र में होने का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन नामांकन में उनका पता दूसरे जिले का दिया गया है , और चुनाव घोषित होने के पूर्व तक इस क्षेत्र की आम जनता की कौन कहे कांग्रेसियों ने भी कभी उनके दर्शन नहीं किए थे। जनचर्चा तो आम यह है, कि इस क्षेत्र में संगठनात्मक कमजोरी के चलते कांग्रेस के प्रति जनता में कोई उत्साह फिलहाल दिखता नजर आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस इस क्षेत्र में विपक्षियों पर हावी हो पाएगी यह कह पाना काफी कठिन है। वैसे कांग्रेस चुनावी समर में क्षेत्र में अपनी पैठ बनाने के हर हथकंडे अपनाने में लगी दिख रही है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,अमावता में बीएलओ द्वारा घर घर वितरित की मतदाता पर्ची

औरैया,अमावता में बीएलओ द्वारा घर घर वितरित की मतदाता पर्ची

औरैया,विकासखंड अजीतमल के ग्राम अमावता में बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित की जा रही है मतदाता पर्ची और पीली बुक, मतदाता पर्ची के साथ एक पीली बुक दी जा रही है जिससे वोटर उस बुक की सहायता से मतदान कर सके और कोविड-19 का पालन करें, 20 फरवरी को मतदान अवश्य करें, यह जानकारी भी दी, ग्राम पंचायत अमावता में 3 बूथ बनाए गए हैं और 3 बीएलओ तैनात किए गए हैं जितेंद्र सिंह सेंगर बूथ संख्या 33 पर 550 मतदाता है , शिवकांति अवस्थी बूथ संख्या 34 पर 610 मतदाता है और अर्चना सेंगर बूथ संख्या 35 पर कुलवीमतदाता 1095 है सभी बीएलओ ने अपने अपने मतदाताओं की पर्ची को घर-घर जाकर वितरित किया,
ए, के,सिंह संवाददाता

प्राथमिकता के साथ होगा क्षेत्र का विकास -सिद्धार्थ शंकर

 

इटावा भरथना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर ने जनसंपर्क करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादे जनता के साथ किए थे उन्हें निभाया है 5 साल तक बिना भ्रष्टाचार के सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है सभी वर्गों को एक समान दृष्टि से देखते हुए सबका विकास सबका साथ को लेकर जनता के लिए काम किए हैं

  1. क्षेत्रवासियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद महेवा से बहेड़ा मार्ग की मरम्मत का कार्य शहीद फौजी के लिए स्मारक बराउख चौकी का विकास किया जाएगा उन्होने और उनके साथियों ने क्षेत्र के गांव कुशगवा बादशाहपुरा ककरैया अकबरपुर दौलतपुर भूलपुर मुबारकपुर दाईपुर बालमपुर उधनपुर नगला पूठ मुन्नी मडैया सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया उनके साथ अल्केश अनीस सभासद महाराज जी सहित लालू गौतम गोमती पेट्रोल पंप वाले कुनाल सन्त प्रधान जगमोहनपुर गजेंद्र सिंह प्रधान संजय कुमार प्रधान बी पी सिंह प्रधान नवाब सिंह प्रधान मुरारी सिंह राजपूत पूर्व प्रधान कपिल सिंह राजपूत बीडीसी सोहित दिवाकर सुरेश दिवाकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

औरैया,जीएम के दौरे को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर तैयारिया जोरो पर

*औरैया,जीएम के दौरे को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर तैयारिया जोरो पर*

*कंचौसी,औरैया।* मार्च महीने के पहले सप्ताह में रेल महाप्रबंधक प्रयागराज के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर तैयारी जोरों शोरो पर चल रही है, रेलवे स्टेशन परिसर में बजट के अभाव में अधर में लटकी बारह लाख की लागत से तैयार किये सीमेंट पिलर के ऊपर 4 पानी की टंकी को रखा गया है ,पानी की टंकी रखे जाने रेलवे कर्मचारियों को पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा,पानी टोटियों द्वारा रेलवे कालोनियों में पहुँचेगा,वही रेलवे स्टेशन पर रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है, कार्यालय व रेलवे कालोनियों की पुताई से लेकर सीमेंट कुर्सियों को रंगने का कार्य लभगभ पूरा हो चुका है, स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया टुंडला व कानपुर स्टेशनो के बीच मार्च महीने के पहले सप्ताह में महाप्रबंधक का निरीक्षण दौरा प्रस्तावित है,निरीक्षण से पहले डीआरएम मोहित चंद्रा विशेष ट्रेन से सभी स्टेशनों के दौरा करेगे, इसलिए सब चाक चौबंद किया जा रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,जमीन बेदखल करने का एक साल बीता ,परवान नही चढ़ सकी परियोजना*

*औरैया,जमीन बेदखल करने का एक साल बीता ,परवान नही चढ़ सकी परियोजना*

*जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले साल प्लास्टिक सिटी से अवैध कब्जेदारों को किया था बेदखल*

*कंचौसी,औरैया।* जिले मे उधोगो को बढ़ावा देने के लिए बर्षो से प्लास्टिक सिटी की भूमि पर अवैध कब्जेदारों व परियोजना से प्रभावित लखनपुर, उसरारी ,हंषे पूर्वा , कढोरे पुरवा , चमरौआ ,आदि के सैकड़ो किसानो द्वारा तैयार की गई गेंहू की 100 एकड़ फसल को पिछले साल आज के दिन ही तहसील जिला प्रशासन के साथ यूपीडा अधिकारियो द्वारा टैक्टर, बुलडोजर मशीनो द्वारा जोतकर बेदखल करने के बाद आज तक कोई उधोग न लगाने का सपना शासन का पूरा नही हो सका जहा किसी निजी या सरकारी संस्था ने प्लास्टिक या अन्य सामान बनाने का काम शुरू न होने से चारो तरफ साफ किये गये खेतो पक्की सडको पर घास झाडी कटीले बबूल उग आये है जहा सैकड़ो अन्ना मबेशी दिन मे विचरण करने के बाद रात मे आस पास किसानो के खेत चर रहे है, वही दूसरी ओर परिसर के बीच से निकला औरैया कंचौसी मार्ग का दो किलोमीटर हिस्सा गड्ढों मे तब्दील हो गया है। अधिकारियो के लाख कोशिशो के बाद यूपीडा के अधिकारी पिछले एक साल से किसी बाहरी उद्योग पतियों को धरातल पर लाने मे नाकाम रहे है। परियोजना स्थल पर केवल कुछ माह पहले पुलिस चौकी सुरक्षा को ध्यान मे रख चालू की गई , लेकिन फिर भी किसी ने भी दो दर्जन भूखंड आवटंन होने के बाद अपने काम धंधे को फैलाने मे रूचि नही दिखाई है , जिससे इलाके के पिछडे पन का कोई समाधान नही हो सका है , और न भविष्य मे इसमे कोई प्रगति होने की संभावना दिखाई दे रही है। वही आधा सैकडा किसान अभी भी जिला व उच्च न्यायालय मे रिट दायर कर उचित मुआवजा भुगतान की लड़ाई लड रहे है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,ऑटो चालक ने महिला से लूटे 11 हजार चैन छीनने का किया प्रयास*

*औरैया,ऑटो चालक ने महिला से लूटे 11 हजार चैन छीनने का किया प्रयास*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर दयालपुर निवासी एक महिला सोमवार की दोपहर दिबियापुर से ऑटो द्वारा औरैया आ रही थी , तभी ऑटो चालक ने महिला से नकदी लूट ली , इसके साथ ही उसके कान के बाला लूटने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर उसने धक्का देकर नीचे गिरा दिया ,और मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से बात करते हुए घटना की जानकारी की है।
स्थानीय मोहल्ला दयालपुर भीखमपुर निवासी उमा देवी पत्नी सर्वेश कुमार जो कि दिबियापुर में रहती है। सोमवार की दोपहर वह अपनी बुआ के घर गई हुई थी। जब वह दिबियापुर से बिना नंबर के ऑटो द्वारा औरैया वापस लौट रही थी , तभी ऑटो चालक ने महिला को पीछे बैठा लिया ,और उसके बैग को आगे रख लिया। औरैया सुभाष चौक के पास आने पर महिला ने उसे किराया दिया। इसके बाद उसने ऑटो से उतारने को कहा , लेकिन ऑटो चालक ने ऑटो को इटावा रोड पर सरकारी अस्पताल की तरफ मोड़ दिया। महिला के बैग से ऑटो चालक ने 11 हजार रुपए लूट लिए। महिला ने जब इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी , तभी ऑटो चालक ने महिला की चेंन लूटने का भी प्रयास किया। इसके साथ ही जिला अस्पताल के समीप धक्का मारकर उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया , और ऑटो लेकर सुभाष चौक की ओर भाग गया। उसी समय कुछ लोगों ने ऑटो चालक का पीछा किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सके। ऑटो चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पर कंट्रोल रूम डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची , और महिला के साथ घटी घटना के विषय में जानकारी हासिल की है। पुलिस ने आरोपित ऑटो चालक के खिलाफ पता लगाने के साथ ही पकड़ने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,सपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी भाजपा ने सर्वजन का किया हित*

*औरैया,सपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी भाजपा ने सर्वजन का किया हित*

*औरैया।* अछल्दा कस्बे में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा व बसपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बबुआ व बुआ ने प्रदेश का बहुत बड़ा नुकसान किया , वही भाजपा ने सर्वजन समाज का हित करने के साथ कानून का राज कायम कर बहन बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। हत्या , डकैती , अपहरण व लूट का कारोबार चल रहा था। बहन बेटियां घर से निकलने से डरती थी , लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में अन्यायियों को जेल की सलाखों में पहुंचा दिया गया है , और लोगों की जमीन पर गुंडागर्दी के बल पर कब्जा कर बनाए गए महलों पर बुलडोजर भी चला दिया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने औरैया जिले के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया है , मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के साथ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि श्रमिकों को ई श्रम कार्ड , गरीबों को प्रधानमंत्री आवास , शौचालय , उज्जवला योजना व आयुष्मान भारत योजना गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन युवाओं को बिना पैसे बिना भेदभाव के नौकरिया व गरीबों को माह में दो बार खाद्यान्न दिया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सिर्फ एक ही गांव तक विकास सीमित था और कुछ ही जिलों में बिजली आती थी लेकिन आज समूचे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने बिधूना विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य औरैया की प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया व दिबियापुर के प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस जनसभा को सांसद गीता शाक्य , सांसद रामशंकर कठेरिया , लाखन सिंह राजपूत , पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस , पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव , पूर्व विधायक अशोक दोहरे , पूर्व विधायक मदन गौतम , जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा आदि प्रमुख भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,सपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी भाजपा ने सर्वजन का किया हित*

*औरैया,सपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी भाजपा ने सर्वजन का किया हित*

*औरैया।* अछल्दा कस्बे में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा व बसपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बबुआ व बुआ ने प्रदेश का बहुत बड़ा नुकसान किया , वही भाजपा ने सर्वजन समाज का हित करने के साथ कानून का राज कायम कर बहन बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। हत्या , डकैती , अपहरण व लूट का कारोबार चल रहा था। बहन बेटियां घर से निकलने से डरती थी , लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में अन्यायियों को जेल की सलाखों में पहुंचा दिया गया है , और लोगों की जमीन पर गुंडागर्दी के बल पर कब्जा कर बनाए गए महलों पर बुलडोजर भी चला दिया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने औरैया जिले के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया है , मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के साथ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि श्रमिकों को ई श्रम कार्ड , गरीबों को प्रधानमंत्री आवास , शौचालय , उज्जवला योजना व आयुष्मान भारत योजना गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन युवाओं को बिना पैसे बिना भेदभाव के नौकरिया व गरीबों को माह में दो बार खाद्यान्न दिया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सिर्फ एक ही गांव तक विकास सीमित था और कुछ ही जिलों में बिजली आती थी लेकिन आज समूचे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने बिधूना विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य औरैया की प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया व दिबियापुर के प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस जनसभा को सांसद गीता शाक्य , सांसद रामशंकर कठेरिया , लाखन सिंह राजपूत , पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस , पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव , पूर्व विधायक अशोक दोहरे , पूर्व विधायक मदन गौतम , जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा आदि प्रमुख भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद