Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भाजपा भरथना सीट से विधान सभा चुनाव के प्रत्यासी।। डा० सिद्धार्थ शंकर दोहरे (पूर्व विधायक) को अपना दल ,एस के लोगो ने दिया समर्थन

डा० सिद्धार्थ शंकर दोहरे (पूर्व विधायक) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भाजपा भरथना सीट से विधान सभा चुनाव के प्रत्यासी, को NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव- हरीशंकर पटेल के नेतृत्व मे अपना दल (एस) जिला इटावा के महिला अध्यक्ष- श्रीमती कबिता पटेल, महासचिव- शंशाक भारद्वाज, राजेश पोरवाल ,राजेश पटेल ,भरथना विधानसभा प्रभारी-बृजेश पोरवाल, सचिव- अरूण दुबे,जिलाध्यक्ष (व्यापार मंच)- अवधेश पटेल,sc/st मंच के जिलाध्यक्ष- रविंद्र सिंह जाटव,जिला महासचिव(sc/st) जसवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह भदोरिया ,राहुल श्रीवास्तव आदि ने अंग वस्त्र व पगड़ी पहना कर डा० सिद्वार्थ शंकर जी का हर्षोउल्हास के साथ स्वागत सम्मान करते हुए विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
डा० सिद्वार्थ शंकर (पूर्व विधायक) वर्तमान भरथना प्रत्यासी भाजपा ने राष्ट्रीय सचिव हरी शंकर पटेल सहित अपना दल (एस) ,इटावा के सभी कार्यक्तओ को अपना दल (एस) का पट्टिका पहना कर सम्मानित करते हुए स्वागत किया।
योगी मोदी जिन्दाबाद , अनुप्रिया पटेल -अपना दल जिन्दाबाद के नारो से गुन्जयमान हुआ।
*सूचनार्थ*
*अंकित सक्सेना*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*अपना दल(एस)*

चकरनगर/इटावा। निषाद समाज के बरिष्ठ नेता डॅा संजय निषाद की वर्चुअल रेली के लिए भरेह में हेलीपैड बनने की तैयारियां जोरों पर*

*भरेह में हेलीपैड बनने की तैयारियां जोरों पर*

चकरनगर/इटावा। निषाद समाज के बरिष्ठ नेता डॅा संजय निषाद की वर्चुअल रेली के लिए पी डबल्यू डी के ए ई गगन पाल व जे ई अमित कुमार सिंह की देखरेख मे जुटा प्रशासन व सरमन सिंह सेंगर ने इस कार्यक्रम को कराने के लिए जो झोंकी पूरी ताकत।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के आने की जैसे ही सूचना फिक्स हुई वैसे ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हेलीपैड बनाने की तैयारी शुरू करदी। बताया जाता है कि हाईटेंशन की लाइन बीच में आने के कारण दो पोलों को वहां से हटा दिया गया है ताकि कार्यक्रम सादगी पूर्ण संपन्न हो सके।केंद्र बिंदु से जुड़े दर्जनों निषाद समाज के गांवों में प्रचार प्रसार जोरों पर है सभी एकत्रित होकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात को सुनकर उस पर मनन करेंगे।निषाद समाज के लोगों में अच्छी खासी चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। आपने वरिष्ठ नेता के स्वागत हेतु सैकड़ों निषाद समाज के नेता व अन्य लोग भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदारी के साथ स्वागत करेंगे। डीलर सरमन सिंह सेंगर ने बताया कि यहां के निषाद समाज की विशेष इच्छा थी कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हम लोगों के बीच में जरूर आएं और हम भी उनके विचारों को सुनें। श्री सेंगर ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम की अनुमति राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रशासन के द्वारा दिए जाने के लिए हम सब क्षेत्र के लोग सब के आभारी हैं।

मैनपुरी , क्रिश्चियन मैदान में गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया

 

मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू की सरकार परिवार के लिए चलती है। सभी जाति के लोगों का काम नहीं होता था। भाजपा जातिवाद को उखाड़ कर फेंकना में सफल हुई है। आज गुंडे माफिया पुलिस से डरते हैं। अखिलेश सरकार में पुलिस उनसे डरती थी। उन्होंने लोगों से पूछा कि अगर अखिलेश आएंगे तो जेल में बंद माफिया कहां रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोग कहते थे कि लॉकडाउन हुआ तो गरीब लोग भूखे मर जाएंगे। गरीब का घर कैसे चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल तक हर व्यक्ति को पांच किलो अनाज देने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेल, दाल और नमक दिया। बताओ सपा सरकार ये कर सकती थी क्या?

अमित शाह ने कहा कि पांच साल योगी सरकार चलने के बाद यूपी में अपराध कम हुआ है। यूपी में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम भाजपा ने किया है। मोदीजी ने देश को सुरक्षित किया है। आज भारत की सीमा और सेना की तरफ कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता।

इटावा* समाजसेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप आफ इटावा ने पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए 44 सैनिकों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी

*इटावा* समाजसेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप आफ इटावा ने पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए 44 सैनिकों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। *इस अवसर पर जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य विशेष समिति एन.सी.एफ.आर.के.अग्रवाल ने कहा* कि हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग वेलनटाइन डे तो मनाते हैं जो हमारी संस्कृति नहीं है,लेकिन भूल जाते हैं कि आज के दिन हमें उन शहीदों को याद करना चाहिए जो देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर देते हैं।उन्हीं के वदोलत हम चैन की नींद सोते हैं अतः आइए हम लोग उन शहीदों को याद करें और शपथ लें कि उनके परिवारों को जो भी हो सके यथासंभव सहयोग व सहायता प्रदान करेंगे। *इस अवसर पर* डॉ.विपिन चन्द्र गुप्ता, अशोक वर्मा,राम प्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्र किशोर गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल, विकास जैन,उमाकांत जैन,मनोज कुमार दुवे,अजय गुप्ता,पदम सिंह, अजय गुप्ता एडवोकेट,अभिषेक गोर श्रीमती अजय गुप्ता,श्रीमती सावित्री अग्रवाल व सुबोध जैन उपस्थित रहे।

मैनपुरी में हुई बी एस पी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की चुनावी जनसभा

 

 

मैनपुरी में हुई सतीश चंद्र मिश्रा की चुनावी जनसभा

प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जहां दोबारा आने की कोशिश सरकार में कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी भी पूरी जद्दोजहद और ताकत के साथ दोबारा प्रदेश में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है वहीं बात करेंगे बहुजन समाजवादी पार्टी की तो बहुजन समाजवादी पार्टी भी दोबारा प्रदेश में सत्ता पर काबिज होने के लिए जद्दोजहद करती नजर आ रही है
बात करेंगे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तो अभी तक पूरे प्रदेश में 2 चरणों की मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है वहीं तीसरे चरण के लिए आगामी 20 तारीख को वोटिंग होनी है इसी क्रम में बात करेंगे मैनपुरी की तो आज मैनपुरी में बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मैनपुरी पहुंचे थे यहां पहुंचने के बाद उनका चारों विधानसभा के प्रत्याशियों ने प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया वहीं उन्होंने मंच पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना बोला और कहा यह दोनों ही पार्टी समानांतर विचारधारा वाली पार्टियां हैं उन्होंने मंच से बहन मायावती के पक्ष में मतदान करने की अपील मैनपुरी की जनता से की और क्या कुछ कहा आप भी सुनिए

वहीं अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्यासी कुलदीप नारायण ने कहा कि इस बार करहल में बीएसपी का प्रत्यासी ही चुनाव जीतेगा क्योंकि दोनों ही प्रत्यासी बाहर के हैं और हमको सर्व समाज का वोट मिल रहा है

पूजा एंटरटेनमेंट- मेटावर्स में अपनी फिल्म की घोषणा करने वाला दुनिया का पहला भारतीय प्रोडक्शन हाउस

 

2021 में बहुचर्चित विषय होने से लेकर आज की वास्तविकता बनने तक, मेटावर्स काल्पनिक दुनिया को जीवंत करने वाले समृद्ध यूज़र इंटरैक्शन में अपनी साख बनाने के रूप में उभरकर सामने आया है। यह एआर और वीआर का उपयोग करता है। पेरिस हिल्टन और स्नूप डॉग कुछ ऐसे सेलेब्स रहे हैं, जिन्होंने मेटावर्स में वर्चुअल स्पेस खरीदी है। भारत और भारतीय मनोरंजन में इसकी अगुवाई करने में पूजा एंटरटेनमेंट प्रखर रहा है। पूजा एंटरटेनमेंट ने मेटावर्स में अपनी पहली वर्चुअल स्पेस खरीदी है। इस प्रकार, यह इस नई और रोमांचक दुनिया में कदम रखने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस बन गया है।
पूजावर्स कहते हैं, “हाल ही में घोषित प्रोजेक्ट ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ यह दर्शकों के लिए अपनी तरह का पहला गुणवत्तापूर्ण इमर्सिव अनुभव और निर्माताओं के लिए बेमिसाल वर्चुअल स्थान होगा। इस प्रकार, मेटावर्स के भीतर घोषित होने वाली पहली भारतीय फिल्म के रूप में इस फिल्म का नाम शुमार हुआ है।”
विज़नरी और इंडस्ट्री लीडर्स होने के नाते, प्रमुख दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने न केवल इस अग्रणी डिजिटल वेंचर के मालिक होने के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए अनुभव को जीवंत करने में कोई कमी-कसर नहीं छोड़ी है। जबकि विश्व स्तर पर कई लोग अभी-भी इस नए अवसर पर विचार कर रहे हैं, पूजा एंटरटेनमेंट इस रोमांचक प्रत्याशा का स्वामित्व ले चुका है और इसे अद्वितीय तरीके से जीवंत करने का माध्यम बना है।
पूजावर्स और इसके लिए उनके दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए, निर्माता दीपशिखा देशमुख कहती हैं, “मेटावर्स इंटरनेट का नया चेहरा है। यह हमारे दर्शकों और प्रशंसकों से जुड़ने का एक नया तरीका प्रदान करता है। लोगों ने पेशेवर, शैक्षिक या मनोरंजन आदि उद्देश्यों के लिए काफी समय ऑनलाइन बिताया है। इसके उपयोग में बढ़ोतरी के साथ ही ब्लॉक चेन तकनीक में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिली। मेटावर्स वर्चुअल हैंगआउट का भविष्य बन रहा है और साथ ही नए तरीके से कॉन्टेंट प्रदान करने का जरिया बनने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं मेटावर्स में हमारे सबसे बड़े और सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। पूजावर्स इस दिशा में हमारा पहला कदम है। समय के साथ और इस वर्चुअल स्पेस की अधिक बारीक समझ के साथ, हम पूजावर्स को डिजिटल दुनिया में गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन और फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं के लिए उपयुक्त स्थान बनाने का इरादा रखते हैं।”
मेटावर्स अनुभव के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्रैंचाइज़ी को एकीकृत करने की अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए, निर्माता जैकी भगनानी कहते हैं, “मेरा मानना है कि डिजिटल वर्चस्व को हमेशा आने वाले समय के रूप में माना जाता था, लेकिन महामारी के साथ चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। इस तकनीक के परिणाम के रूप में बनाई गई दुनिया और वास्तविक जीवन की डिजिटल प्रतिकृति की विचारधारा पर मेटावर्स राज करता है। यह अब एक भविष्यवादी विचार नहीं है, क्योंकि अब यह तेजी से आकार लेना शुरू कर चुका है और एक ऐसा रूप ले रहा है, जिसका सतत विकसित हो रहा है। हम अपने वर्चुअल स्पेस- पूजावर्स और अपनी आगामी बड़ी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की नींव रखने की घोषणा करके वास्तव में उत्साहित हैं, जो मेटावर्स पर प्रदर्शित होने वाली भारत की पहली फिल्म है।”
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अनाउंसमेंट वीडियो के चारों तरफ ‘ब्लॉकबस्टर’ लिखा हुआ है और इसने सभी प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा दी है, जिसने इसके प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। पूजा एंटरटेनमेंट की टीम अपने सबसे बड़े एक्शन एंटरटेनर- ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दो पीढ़ियों के मेगास्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लाने के लिए उत्साहित है। पूजा एंटरटेनमेंट के इस प्रोडक्शन को पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया जाना तय है। वर्ष 2023 में क्रिसमस पर फिल्म के बड़े पर्दे पर हिट होने पर बॉक्स-ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

बॉलीवुड की पसंद बने पहाड़, उत्तराखंड टूरिज्म ने शेयर किया ‘बधाई दो’ फिल्म का शूटिंग वीडियो

 

देहरादून। पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड बॉलीवुड की पसंद बनता जा रहा है। बीते 11 फरवरी को रिलीज हुई ‘बधाई दो’ फिल्म सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक दर्शकों को आकर्षित कर रही है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। उत्तराखंड में त्रिवेणी घाट के नजदीक पौराणिक वेदस्थानम में इस फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं। उत्तराखंड और गंगा तट फिल्म निर्माताओं को हमेशा शूटिग के लिए आकर्षित करता रहा है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अभिनेता नीतेश पांडेय का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म शूटिंग के पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरा है क्योंकि शूटिंग, आवास में सब्सिडी और जीएसटी के भुगतान में भी राज्य में सब्सिडी है।

<blockquote class=”koo-media” data-koo-permalink=”https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=acfa7c29-1095-48ef-a5f0-7894e775797d” style=”background:transparent;border: medium none;padding: 0;margin: 25px auto; max-width: 550px;”> <div style=”padding: 5px;”><div style=”background: #ffffff; box-shadow: 0 0 0 1.5pt #e8e8e3; border-radius: 12px; font-family: ‘Roboto’, arial, sans-serif; color: #424242 !important; overflow: hidden; position: relative; ” > <a class=”embedKoo-koocardheader” href=”https://www.kooapp.com/dnld” data-link=”https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=acfa7c29-1095-48ef-a5f0-7894e775797d” target=”_blank” style=” background-color: #f2f2ef !important; padding: 6px; display: inline-block; border-bottom: 1.5pt solid #e8e8e3; justify-content: center; text-decoration:none;color:inherit !important;width: 100%;text-align: center;” >Koo App</a> <div style=”padding: 10px”> <a target=”_blank” style=”text-decoration:none;color: inherit !important;” href=”https://www.kooapp.com/koo/uttarakhand_tourismofficial/acfa7c29-1095-48ef-a5f0-7894e775797d” >Uttarakhand has emerged as a preferred choice for filmmakers for shooting films because of subsidies in shooting, lodging and also rebates in the payment of State Goods and Services Tax. Reposted from @iamniteshpandey #badhaaido #jungleepictures #rishikesh #filmshoot #uttarakhand</a> <div style=”margin:15px 0″> <a style=”text-decoration: none;color: inherit !important;” target=”_blank” href=”https://www.kooapp.com/koo/uttarakhand_tourismofficial/acfa7c29-1095-48ef-a5f0-7894e775797d” > View attached media content </a> </div> – <a style=”color: inherit !important;” target=”_blank” href=”https://www.kooapp.com/profile/uttarakhand_tourismofficial” >Uttarakhand Tourism (@uttarakhand_tourismofficial)</a> 11 Feb 2022 </div> </div> </div> </blockquote><img style=”display: none; height: 0; width: 0″ src=”https://embed.kooapp.com/dolon.png?id=acfa7c29-1095-48ef-a5f0-7894e775797d”> <script src=”https://embed.kooapp.com/embedLoader.js”></script>

दरअसल उत्तराखंड पर्यटन विभाग अपने आधिकारिक कू हैंडल के जरिये अक्सर पहाड़ी प्रदेश की खूबसूरती से जुड़े वीडियो शेयर करता रहता है, जो ना केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि सैलानियों को भी आकर्षित करते हैं। विभाग द्वारा फिल्म अभिनेता नीतेश पांडेय की आभार जताने वाली इस पोस्ट का मकसद भी पहाड़ों की खूबसूरती से यूजर्स को रूबरू कराना है।

पूर्व में रायवाला, डोईवाला और देहरादून में बधाई दो फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड में ही संपन्न हुई है। फिल्म में हीरो का पैतृक आवास हल्द्वानी में और उसकी तैनाती देहरादून में दिखाई गई है। भूमि पेडनेकर इससे पूर्व ऋषिकेश से ही अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत कर चुकी है।

मैनपुरी  देश के ग्रह मंत्री अमित शाह आज गरजेंगे मैनपुरी में , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आज मैनपुरी में  

मैनपुरी

ग्रह मंत्री अमित शाह आज  मैनपुरी में

मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में करेंगे जनसभा

1:50 बजे करेंगे जनसभा

 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आज मैनपुरी में

करहल विधानसभा क्षेत्र के बरनाहल में 3.00 बजे है जनसभा

किशनी विधानसभा क्षेत्र में 4.00 बजे है जनसभा

इटावा महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव इसका प्रमाण है कि आज प्रदेश के बड़े-बड़े नेता दूसरे दलों में तो है पर उनकी बहू बेटियां भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित – सरिता भदौरिया

इटावा महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव इसका प्रमाण है कि आज प्रदेश के बड़े-बड़े नेता दूसरे दलों में तो है पर उनकी बहू बेटियां भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित – सरिता भदौरिया

– भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सरिता भदौरिया का मिटेटी टोला वासियों ने भव्य स्वागत किया

इटावा। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सरिता भदौरिया को शहर की आधी आबादी हाथों हाथ ले रही है उनका जगह-जगह महिलाओं द्वारा फूल मालाऐं व पगड़ी पहनाकर महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए तलवार भी भेंट की जा रही है। इटावा नगर में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी का मिटेटी टोला वासियों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है इसका प्रमाण है कि आज प्रदेश के बड़े-बड़े नेता दूसरे दलों में तो है पर उनकी बहू बेटियां भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित है उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 साल की सरकार में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की आदरणीय योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान की थी वह आगे भी जारी रहेगी आने वाले समय में वह निरंतर जारी रहेगी इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक महामंत्री विवेक गुप्ता जितेंद्र राजपूत सुरेश राजपूत कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष आशुतोष परमार शारदा तिवारी संगीता तिवारी प्रमेंद्र कुमार तिवारी राधा रानी वर्मा सुमित वर्मा अमित वर्मा किशन वर्मा दीपांशु दुबे मनीष कुमार दुबे मंजू वर्मा पूर्णिमा तिवारी सुरेश शर्मा महेश वर्मा इत्यादि जनसंपर्क को सफल बनाया गया।

इटावा चयनित मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की तैयारियों के सम्बंध बैठक हुई*

*चयनित मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की तैयारियों के सम्बंध बैठक हुई*

*इटावा* जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चयनित मतदेय स्थलों पर वेबाकास्टिंग की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि विधान सभा 199- जसवन्तनगर में 290 बूथों पर,विधान सभा-200 -इटावा में  253 बूथों पर एवं विधान सभा भरथना -201 (अ.जा.) में 255 बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जा रही हैं।इस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत अतिरिक्त बूथों की वेबकास्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये।
*विधान सभा* 200 -इटावा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 245 बूथों पर विद्युत कनेक्शन,विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है अभी 08 बूथों पर विद्युत पावर की सप्लाई नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। *जिलाधिकारी* ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दिवस पर प्रातः 7.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक वेबकास्टिंग की जानी है इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित की जाये ताकि उस समय किसी प्रकार की समस्या न हो।
*इस अवसर पर* अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह,उप जिलाधिकारी भरथना तिवारी,उप जिलाधिकारी सैफई ज्योत्सना बन्धु, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,ई-डिस्ट्क्टि मैनेजर अजय प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।