Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा आज हुए दूसरे चरण के मतदान को लेकर कई जगह ईवीएम हुई खराब को लेकर बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व एडबोकेट सीमा कुशवाहा का बयान

 

इटावा आज हुए दूसरे चरण के मतदान को लेकर कई जगह ईवीएम हुई खराब को लेकर बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व निर्भया केस लड़ने वाली एडवोकेट सीमा कुशवाहा ने कहा कि

—-जब तक केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तब तक ईवीएम मशीनें खराब होती रहेगीऔऱ जब यह सरकार बदल जाएगी तो ईवीएम खराब होना बंद हो जाएगी

—–आज हुए दूसरे फेज के मतदान को लेकर कहा कि हमारी बीएसपी पार्टी अच्छे मतों से जीतकर आ रही है

—वहीं हिजाब के मामले में कहा कि मौजूदा सरकार इस समय इस तरह के मुद्दे ही ढूढने की कोशिश करती है जो देश मे सांप्रदायिकता पैदा कर सके,

—-हिजाब का मामला कोर्ट में है हिजाब का मामला यूपी के चुनाव में कोई असर नही डालेगा जनता सब समझ चुकी है,

—-उन्नाव में हुए मामले को लेकर कहा कि में वहां के एसपी से मिली हु और इस मामले में जल्द कार्यवाही होगी डीएम से मिली हु और इस केस में लड़ूंगी मेने अपना लोकल वकील खड़ा कर दिया हु,लड़की का दुबारा से पोस्टमार्टम होगा,में निर्भया की तरह उस बेटी को न्याय के अलावा अन्य जो केश अलग अलग जनपदों में हुए है उनको भी फाइट करूंगी

 

इटावा भरथना युवक मंगल दल असफपुर के पदाधिकारियों ने पुलवामा अटैक के शहीदों को दीप प्रज्जवलित कर  श्रद्धांजलि दी।

भरथना

युवक मंगल दल असफपुर के पदाधिकारियों ने

पुलवामा अटैक के शहीदों को दीप प्रज्जवलित कर  श्रद्धांजलि दी।

भरथना विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम पीपरीपुर में युवक मंगल दल असफपुर अध्यक्ष आशीष कुमार एवं कोषाध्यक्ष पवन कुमार की पूरी टीम ने बीती 14 फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के चित्र के सम्मुख पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद से प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को वीर शहीदों की याद में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है और ग्रामीणों से अनुरोध किया अपने-अपने घर पर शहीदों के लिए एक दिया जरूर जलाएं

इस दौरान अध्यक्ष आशीष कुमार कोषाध्यक्ष पवन  मंत्री जितेन कुमार सदस्य , दीपक कुमार , सचिन दुबे, शिवरतन , काजू , सदानंद , विष्णु, राजा अन्य टीम सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

 

औरैया मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर होगी कार्रवाई*l

मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर होगी कार्रवाई*l

औरैया सोमवार को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौर ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ जनपद में निर्वाचन व्यय को लेकर काम कर रही एफएसटी, एसएसटी आदि टीम के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। अब प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम किया जा सकता है। जनपद में मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने के लिये सभी निर्वाचन व्यय की निगरानी में लगी टीमों को पूरी क्षमता से काम करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से सभी संदिग्ध वाहनों को चेक किया जाए। चेकिंग के दौरान उसकी पूरी रिकॉर्डिंग की जाए यदि रिकार्डिंग में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर होना चाहिए। यदि वाहन में 50 हजार से ज्यादा का कैश प्राप्त होता है और वाहन स्वामी के पास उसका कोई प्रमाण नहीं हो तो उसे जब्त कर लिया जाए। कैश जब्त करने के बाद वाहन स्वामी से धन राशि को प्रमाणित करा लिया जाए एवं उसको आगे की कार्रवाई से संबंधित अधिकारी की जानकारी भी उपलब्ध कराई दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि वाहन स्वामी के पास 50 हजार से ज्यादा की नकदी से सम्बंधित प्रमाण मौजूद है तो उसे अनावश्यक परेशान ना किया जाए।
रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया

औरैया,वैलेंटाइन डे पर किया मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम

औरैया,वैलेंटाइन डे पर किया मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम

*योग वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वावधान में करमपुर में हुआ आयोजन*

*औरैया।* सोमवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम करमपुर में योग वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वावधान में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने माता-पिता का पूजन किया। इसके साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य दिए हैं।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर सोमवार को विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम करमपुर में वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने अपने- अपने मातृ-पितृ जनों को रोली चंदन तिलक लगाकर पूजन कर सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी साकेत कुमार ने कहा कि अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध नव युवक एवं युवतियों को किसी प्रकार का गलत कदम नहीं उठाना चाहिए। माता पिता की स्वेच्छा से ही किया गया कार विशेष फलदायक होता है, यदि इसके परे कोई काम किया जाता है, तो उसके सफल होने की संभावना बहुत कम ही होती है। इसलिए नव युवक एवं युवतियों को अपने-अपने माता-पिता का सम्मान रखते हुए उनकी इज्जत मर्यादा को बरकरार रखना चाहिए। जिससे कि वह समाज में अपना सिर ऊंचा रख सकें। अन्यथा की स्थिति में माता-पिता का सिर नीचा होता है , और उन्हें अनचाहे तरीके से समाज द्वारा उपेक्षित होना पड़ता है। इसके साथ ही लोग उन पर तरह-तरह की तंज भी कसते हैं। इससे बचना और बचाना हर युवकों-युवतियों का कर्तव्य है। इसी तरह से समिति के पदाधिकारी नितिन बिश्नोई ने कहा कि समाज के युवक एवं युवतियां बगैर सोचे समझे प्रेम संबंध कल बैठते हैं। जिसके चलते उन्हें स्वयं तो जीवन पर्यंत पछताना ही पड़ता है, और उनके माता-पिता एवं निकटतम रिश्तेदारों को भी ग्लानि होती है। इससे बचना हम युवाओं व युवतियों का ही काम है। वैलेंटाइन डे हमारे देश की सभ्यता में नहीं आता है। इसी के चलते उनकी समिति ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर मातृ-पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिससे कि युवक व युवतियों में अच्छे से अच्छा संदेश जा सके। इसके अलावा माता-पिता का सम्मान स्वाभिमान सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के पदाधिकारी गण अरुण कुमार व रोहित अग्रवाल आदि के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,पुलवामा शहीदों को लेकर वैलेंटाइन डे को बताया काला दिवस

औरैया,पुलवामा शहीदों को लेकर वैलेंटाइन डे को बताया काला दिवस

*पूर्व फौजी संगठन एवं समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन*

*औरैया।* पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वावधान में वैलेंटाइन डे के अवसर पर पूर्व फौजियों एवं समाजसेवी ने पुलवामा कांड को लेकर काला दिवस बताया है। 3 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 14 फरवरी को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में विस्फोट किया था। जिसके चलते 40 जवान शहीद हो गये थे। इन्हीं शहीदों को सम्मान देने के लिए स्थानीय सुभाष चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए सैनिक कल्याण समिति के जिला महामंत्री अनिल चौबे ने कहा कि पूरी दुनिया 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाती है। जबकि भारत वासियों के लिए यह दिन काला दिवस है। 3 वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर पुलवामा में कायर आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी हुई गाड़ी को सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इन्हीं शहीदों की शहादत को सम्मान देने के लिए पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद औरैया द्वारा सुभाष चौराहा औरैया में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों के अलावा समाजसेवियों ने हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह परिहार, महामंत्री अनिल चौबे, कैप्टन कृपाल सिंह राठौड़ , कैप्टन जगपाल सिंह भदौरिया, कैप्टन ब्रजमोहन , सूबेदार अनिल गुप्ता , सूबेदार सुरेंद्र सिंह राजावत , डीडी सविता, आनंद भदौरिया, केपी शुक्ला, पुष्पेंद्र तिवारी, सुरेश राठोर , तुलाराम राजपूत, अशर्फीलाल , आत्माराम, किशन बिहारी व राकेश दुबे आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा शहर में जनसम्पर्क के दौरान नोरंगबाद में इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य का स्वागत करतीं नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन नौशाबा फुरकान

*

इटावा शहर में जनसम्पर्क के दौरान नोरंगबाद में इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य का स्वागत करतीं नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन नौशाबा फुरकान व पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद इसके साथ ही कचहरी प्रांगण में अधिवक्ताओं से वोट मांगते हुए इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव व चेयरमैन फुरकान अहमद

औरैया, जिले की अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की नई कार्यकारिणी घोषित*

*औरैया, जिले की अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की नई कार्यकारिणी घोषित*

*फफूंद,औरैया।* आज सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद औरैया के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है जिसमें जिला संयोजक प्रशांत मिश्रा जिला प्रभारी ऋतुराज दुबे एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे जिला उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ला लव कुश धनंजय दीक्षित अंकित रंजन त्रिपाठी अंकित अग्निहोत्री आशीष दुबे जिला महासचिव राजेश तिवारी जिला सचिव रानू पांडे योगेंद्र तिवारी मनीष दुबे राजेश पांडे सागर तिवारी मृदुल पांडे तथा जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित जिला प्रचारक शिवम दिक्षित जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा इसके अलावा तहसील औरैया के अध्यक्ष सरस दुबे तहसील बिधूना के अध्यक्ष आदेश तिवारी तथा तहसील अजीतमल के योगेश तिवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष औरैया कन्हैया लाल ब्लॉक भाग्यनगर चंद्रशेखर बिधूना चंदन दुबे एरवाकटरा विनय मिश्रा अछल्दा आशुतोष पांडे सहार आदित्य त्रिपाठी अजीतमल मयंक अवस्थी तथा युवा मोर्चा जिला प्रभारी आशुतोष तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यम तिवारी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आकाश मिश्रा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनुज तिवारी एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपम पाठक महिला मोर्चा जिला महासचिव रंजना अवस्थी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सतीश पांडे तथा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे एवं जिला सचिव अनिल कुमार शुक्ला घोषित किए गए हैं इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा ने दी है

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,युवती की बहला फुसला कर भगा ले गया*

*औरैया,युवती की बहला फुसला कर भगा ले गया*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र गुनौली गांव से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मां ने पुलिस को दी तहरीर थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुनौली गांव निवासी युवती अपने घर से 40 हजार रुपये , एक अगूंठी, लेकर मोनू पुत्र रामआसरे निवासी नवादा बहादुर जिला इटावा को बहला फुसला कर साथ भगा ले गया युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री को आरोप मोनू उनके घर आया और उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद उन्होंने अपने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एसओ राकेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिल चुकी जांच कर कार्यवाह की जाएगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

शिक्षक हाफिज अरशद हुसैन के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय जसवंतनगर के समस्त स्टाफ व बच्चोँ के साथ ढोल नगाड़ों के साथ लोगो को किया जागरूक

जसवन्त नगर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संकुल शिक्षक हाफिज अरशद हुसैन के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय जसवंतनगर के समस्त स्टाफ व बच्चोँ के साथ ढोल नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक मोहल्ला अहीर टोला में 20 फरवरी को शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा संकल्प पत्र भी भरवाएं गए। जो मतदाता बाहर रह रहे है उनको घर बुलाकर वोट डालने के लिए मतदाताओं के घरवालों से आग्रह किया गया। कार्यक्रम में सुनीता भारद्वाज, प्रीती , प्रवेश गोयल, शिवानी गुप्ता, कृष्णकांत सुपरवाइजर भी साथ मे रहे।

 

इटावा संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर मिला विवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर मिला विवाहिता का शव

जसवंतनगर(इटावा)। रुकनपुरा  गांव में अपने ही घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला का शव मिला है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

उक्त ग्राम निवासी नीलेश कुमार का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व सैंफई क्षेत्र के ग्राम नवलपूरा निवासी राधाकृष्ण की पुत्री पूजा उर्फ अंशु से हुआ था। अंशू के भाई अंकित ने बताया हैं कि बहन की मौत की सूचना पर  परिजनों सहित वह आया, तो घर के कमरे में बैड पर उसकी 26 वर्षीय बहन अंशु मृत अवस्था मे पड़ी हुई  मिली। उसका पति नीलेश कुमार जो पेशे से चालक हैं घर पर नहीं मिला। नीलेश अपने घर मे पत्नी अंशु व ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष के साथ रहता था ,जबकि नीलेश के मातापिता का पहले ही निधन हो चुका है।     घटना  की खबर पड़ोसियों व ग्रामीणों को तब लगी, जब ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष काफी देर से अपने घर के मुख्य दरवाजे पर खड़ा  जोर जोर से रो रहा था। उसके रोने के कारण पड़ोसियों ने घर के कमरे के अंदर जाकर देखा तो घटना का पता चलते ही मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी। घटना के बाद  सेपरिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

—-