Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा *सन्त विवेकानंद सी.से.स्कूल के तीन छात्र इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित हुए*

*सन्त विवेकानंद सी.से.स्कूल के तीन छात्र इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित हुए*

*इटावा।सन्त विवेकानंद सी.सेक. पब्लिक स्कूल इटावा के तीन छात्र विज्ञान के क्षेत्र में भारत सरकार के जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित किए जाने पर संस्था के प्रधानाचार्य डा.आनन्द ने तीनों छात्रों को एक छोटे समारोह में सम्मानित किया।*

*डा.आनन्द ने बताया कि कक्षा 10 के छात्र प्रतीक कमल पुत्र श्री धीरज सिंह ने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में “सेफ्टी बैंक फॉर किड्स” पर परियोजना प्रस्तुत की थी,हर्ष यादव पुत्र श्री राजेश कुमार ने रसायन विज्ञान के अंतर्गत “ऑक्सीजन कंप्रेसर” नामक परियोजना तथा छात्र प्रज्जवल पुत्र श्री शैलेश कुमार ने भौतिक विज्ञान पर “रडार चिप” नामक परियोजनाएं तैयार की थीं। इन तीनों छात्रों की परियोजनाओं को भारत सरकार की तरफ से श्रेष्ठ परियोजनाओं में सम्मिलित करते हुए दस दस हजार रुपए की धन राशि प्रदान करने की घोषणा की है।*

*डा. आनन्द ने बताया कि ये सभी छात्र जनपद स्तर के चयन के बाद राज्य स्तर पर प्रतिभाग करते हैं और अगर राज्य स्तर पर भी चयनित हो जाते हैं तो परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा पचास हजार रूपए की सहायता दी जाती है।*

*इन तीनों छात्रों के इंस्पायर अवार्ड  में चयनित होने पर एसएमजीआई व सन्त विवेकानंद के चेयरमैन विवेक यादव,डीआईओएस राजू राना,इंजी.कालेज के डीन व रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डा. देवेन्द्र सिंह,एडीआईओएस डा. मुकेश यादव व भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप यादव ने बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है

औरैया,सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू:बाबू सिंह कुशवाहा*

*औरैया,सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू:बाबू सिंह कुशवाहा*

० जनसभा में ओवैसी के आने की फैली थी खबर

० जनता के ही पैसों से जनता को दिया जाता योजनाओं का लाभ

० सरकारी भर्तियों में सभी वर्गों के बच्चों की होनी चाहिए भागीदारी

*फफूंद,औरैया।* सोमवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा औरैया जनपद की दिवियापुर विधानसभा के प्रत्याशी ओम प्रकाश राजपूत के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे जहाँ उन्होंने विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला और जनता से आगामी बीस फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन जन अधिकार पार्टी के दिवियापुर विधानसभा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए। जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का हेलीकॉप्टर दोपहर ढाई बजे फफूंद दिवियापुर रोड स्थित महाराजपुर गांव स्थित एक सड़क किनारे बने मैदान में उतरा जिनका जनाधिकार भागीदारी मोर्चा गठबंधन के नेताओं ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।उनके सम्बोधन से उनके साथ आये भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम करण कश्यप व जनाधिकार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र सहन ने भी जनता को सम्बोधित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने सूबे की सत्ताधारी भाजपा सरकार व सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूजा करने के लिए भगवान का घर तो बना दिया लेकिन युवाओं से रोजगार छीन लिया और कहा कि सरकार द्वारा दिया जाने वाला किसान सम्मान निधि,गैस सिलेंडर, जनता को मिलने वाला राशन जनता की गाढ़ी कमाई से ही दिया जाता है क्योंकि पैट्रोल और दवाओं व अन्य सभी बिक्री वाली चीजों पर सरकार द्वारा भारी टेक्स लिया जाता है उसी टैक्स के पैसे से ही सरकार अपने कर्मचारियों की तनख्वाह देती है तथा बचे हुए पैसों से नेताओं का हैलीकॉप्टर उड़ता है और घर का खर्च चलता है उन्होंने अपने सम्बोधन में नारा दिया कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।वहीं उन्होंने अपने दिवियापुर विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए जनता से कहा कि भागीदारी मोर्चा गठबंधन की सरकार बनने पर सभी वर्ग के लोगों के बच्चों की भर्तियां की जाएंगी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
मंच पर मुख्य रूप से ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन(ए.आई.एम.आई.एम.) के जिलाध्यक्ष कारी अब्दुल मुक़तदिर मज़हरी व उनके समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*ओवैसी के न आने से कुर्सियां छोड़कर भागे उनके समर्थक*

फफूंद,भागीदारी मोर्चा की जनसभा में एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के आने की भी सूचना थी अधिक संख्या में उनके समर्थक जनसभा को सुनने के लिए पहुँचे और कई घण्टे इंतिज़ार करने के बाद जब आसमान में हैलीकॉप्टर नज़र आया तो जनसभा में देखो देखो कौन आया,शेर आया शेर आया के नारे लगने लगे और हैलीपेड पर हैलीकॉप्टर उतरा जिसके अंदर से पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा तो उतरे मगर उनके साथ असदुद्दीन ओवैसी नहीं थे ओवैसी को न देख उनके समर्थक जनसभा से कुर्सियां छोड़कर भागने लगे और जनसभा में भीड़ न जुट सकी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,निष्पक्ष निर्भीक मतदान के लिए प्रशासन ने की अपील*

*औरैया,निष्पक्ष निर्भीक मतदान के लिए प्रशासन ने की अपील*

*रुरुगंज,औरैया।* एक ओर जहां प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे। वहीं दूसरी ओर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को माध्यम बनाते हुए निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से विधान सभावार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इसमें विज्ञान विषय के शिक्षक ने खास प्रयोगों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की पहल शुरू की है। विकासखंड अछल्दा के गांव पूर्वा दीना स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रह्लाद फुलसिंह ने वत्स प्रोग्राम को विज्ञान के प्रयोगों से जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता का अनूठा आयाम दिया है। मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए फुलसिंह ने चावल की बोतल को चाकू से उठाने के प्रयोग को दिखाते हुए नेता चुनने की तरकीब बताई। उन्होंने कहा कि पूरे विवेक से नेताओं को चुनना ही मतदान के महापर्व को सार्थक बनाता है। भौतिकी के प्रयोग में वह दो पत्तियों को पानी में तैराते हैं। इसमें एक पत्ती को रंग चढ़ा होता है, वहीं दूसरी सामान्य रहती है। रंगीन पत्ती शंकु की दिशा में पानी में तेजी से चलती है। जबकि सामान्य पत्ती स्थिर बनी रहती है। इसके जरिये समय के साथ रंग बदलने वाले नेता को पत्तियों के इस प्रयोग से समझाया गया है।
वही दूसरी ओर विकास खंड अछल्दा के पूर्वा हरचंदी गांव प्रधानाध्यापक सतीश कुमार द्वारा साइंस शो के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। प्लास्टिक की बोतल में चावल भर उसे उठा कर लालची भूत, बोतल रस्सी द्वारा नजर उतारने जैसी गतिविधि करके दिखाई। बताया कि पांच मिनट में नजर उतारने व पांच साल तक नजर चुराने वाले लोगों से बचे। मतदान करने की शपथ उन्होंने उपस्थिति सभी को दिलाई। शिवकुमार, बदन सिंह, रामलखन, दर्शन सिंह, बनवारीलाल राधे श्याम, पप्पू, राकेश, संजीव, गिरेंद्र, सुरेशचंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन

मुंबई | 14 फरवरी, 2022: भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों में से एक, भारती एंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक, एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक “#DoTheSmartThing” (“हैशटैग डू द स्मार्ट थिंग) के अपने मिशन को पूरा करने के अपने निरंतर प्रयासों के लिए भारत में ग्रेटप्लेसटूवर्क-सर्टिफाइड™ रहा है।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने समावेशीकरण और विविधता में अभिनवजन-केंद्रित व्यवहारों को आगे बढ़ाते हुए, कर्मचारियों के सीखने, विकास और कल्याण को प्राथमिकता दी है और अपने ग्राहकों से ब्रांड वादा पूरा करने में निरंतरता रखते हुए, अपने लोगों और कार्यस्थल संस्कृति में लगन से निवेश किया है। इस प्रकार, पूरे भारत में 254 शाखा कार्यालयों तथा उनमें 33,266 से अधिक सलाहकारों के एक मजबूत नेटवर्क बनाना एक जटिल दुनिया में बीमा को सरल बनाने के मूल उद्देश्य के लिए प्रतिबद्धहै।

महामारी के दौरान अपनी टीम की भावनाओं को मापने, आकलन करने और समझने के साथ-साथ संस्थान ने एम-स्मार्ट ऐप जैसे पुरस्कारप्राप्त डिजिटल नवाचारों के जरिये ग्राहक प्रबंधन और प्रतिक्रिया को सरल बनाने में सकारात्मक प्रभाव का प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर देने से लेकर अपने कर्मचारियों को लगातार विकास के अवसर प्रदान करने तक, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने अपने इन-हाउस भारती एएक्स ऐकेडमी के माध्यम से अपने लोगों की क्षमता को बढ़ाने और उसमें तेजी लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि उन्हें कौशल युक्त बनाया जा सके और लोगों की संभावनाओं को गति दी जा सके। इस तरह, संगठन को 99.08% दावा अनुपात हासिल करने के लिए अपनी जनता-प्रथम संस्कृति के प्रति अथक प्रतिबद्धता का समर्थन प्राप्त है।

कंपनी की उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, जय बालन, प्रमुख-मानव संसाधन, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कि, “हम इस प्रमाणन से सम्मानित हुए हैं। यह हमारे इस विश्वास की पुष्टि करता है कि हम एक ऐसा संगठन बना रहे हैं जो अपने लोगों की परवाह करता है, संचार में पारदर्शिता रखता है, उनके समग्र विकास में निवेश करता है और ऐसा नेतृत्व है जो सहानुभूतिपूर्ण है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी वास्तविक क्षमता को अधिकतम करने और हमारे साथ अपने विकास तथा कैरियर को तेज करने का अवसर दिया जाए।

गुजरे कई वर्षों में, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने ग्राहक केंद्रित उत्पादों की अपनी श्रृंखला का विस्तार करते हुए स्थिर विकास और प्रदर्शन दर्ज किया है और निरंतर-निर्बाध सेवाएं संभव की है। कंपनी अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने की योजना बना रही है और इसके लिए देश भर में अपनी वितरण पहुंच बढ़ाएगी। इसका उद्देश्य एक स्थायी और प्रभावशाली ब्रांड अनुभव प्रदान करके अपने सभी हितधारकों, आंतरिक और साथ ही शाश्वत के लिए एक स्थायी और प्रभावशाली ब्रांड अनुभव मुहैया करवा कर उच्च सेवा मानकों के बढ़ते स्तर को पूरा करना है।

ग्रेट प्लेस टू वर्क® कार्यस्थल संस्कृति पर एक वैश्विक प्राधिकरण है और ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन को ग्रेट वर्क प्लेस संस्कृतियों की पहचान करने और पहचानने में स्वर्ण मानक माना जाता है। पिछले तीन दशकों से, संस्थान ने दुनिया भर में 100 मिलियन से अधिक कर्मचारियों का सर्वेक्षण किया है और 60 से अधिक देशों में व्यवसायों, गैर-लाभकारी और सरकारी एजेंसियों की सेवा की है।

संस्थान के शोध से पता चलता है कि महान कार्यस्थलों में महान नेतृत्व, एक जैसा कर्मचारी अनुभव और स्थायी वित्तीय प्रदर्शन की विशेषता होती है। भारत में, संस्थान हर साल 1100 से अधिक संगठनों के साथ साझेदारी करता है जो 22 उद्योगों के हैं। इन्हें उच्च विश्वास, उच्च प्रदर्शन संस्कृति™ का निर्माण करने में सहायता दी जाती है और यह निरंतर व्यावसायिक परिणाम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, दूरसंचार, कृषि व्यवसाय और खुदरा क्षेत्र में रुचि रखने वाले भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों में से एक, भारती और वित्तीय सुरक्षा और धन प्रबंधन में रुचि रखने वाले दुनिया के अग्रणी संगठनों में से एक, एक्सा के बीच एक संयुक्त उद्यम है। संयुक्त उद्यम कंपनी में भारती की 51% और एक्सा की 49% हिस्सेदारी है। कंपनी के पास अपने 254 कार्यालयों के माध्यम से अखिल भारतीय उपस्थिति है और यह व्यक्तियों तथा समूहों को लक्षित धन और आवश्यकता-आधारित बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

इटावा आपके सम्मान में कभी आंच नहीं आने देंगे- सरिता भदौरिया

*आपके सम्मान में कभी आंच नहीं आने देंगे- सरिता भदौरिया*

*इटावा।मैथिल ब्राह्मण महाकवि विद्यापति धर्मशाला पर मैथिल ब्राह्मण समाज एवं विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगवा सेवक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में किया गया।जिसमें श्री शर्मा ने पूरी सदर विधानसभा से आये हुए सैंकड़ो लोगों को संबोधित कर एक मन बनाकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए इटावा सदर भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया की पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जीत होगी ऐसा संकल्प दिलाया।*
*इस अवसर पर श्री शर्मा ने यह भी याद दिलाया जिस तरह से 2017 में नगरपालिका चुनाव में हिन्दू सेवा समिति एवं समाज के लोगो ने मेरा चुनाव स्वयं प्रत्याशी मानते हुए एक एक व्यक्ति ने घर घर जाकर लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाया था उसी तरह आज योगी जी एवं मोदी जी की राष्ट्रवादी नीतियों के आधार पर लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए राष्ट्रहित में चुनाव चिन्ह कमल के फूल को प्रत्याशी मानते हुए वोट कर उत्तर प्रदेश में भगवा की सरकार बनाएं।*

*सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सम्मेलन के आयोजक एवं पूरी विधानसभा से आये हुए सैंकड़ो लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कोई भी ऐसा समाज नहीं जो गुंडाराज चाहता हो भाजपा की सरकार भयमुक्त सरकार है जहाँ पर व्यापारी महिलाएं बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है साथ ही यह भी कहा यह सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य करती है न कि पुरानी सरकारों की तरह एक समाज के कुछ लोग और जालीदार टोपी वालों के पूर्ण समाज का विकास करने का कार्य करती है।हमारी सरकार राम मंदिर बनाने का कार्य करती है और अन्य सरकार कार सेवकों पर गोली चलवाने का कार्य करती है जनता सब जानती है।अंत में समाज के सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह से समाज ने आज हमको सम्मान दिया है हम निश्चित तौर पर आपके सम्मान में कभी भी आंच नहीं आने देंगे।*

*सम्मेलन के आयोजक पुष्पेंद्र शर्मा,रवि शर्मा,मनोज शर्मा एवं सहयोगी रामलखन शर्मा,महेंद्र शर्मा,श्री कृष्ण शर्मा,राकेश शर्मा, राजाराम शर्मा,पप्पू शर्मा,सुदामा झा,ओम प्रकाश झा,हरिकिशोर शर्मा,जगदीश शर्मा,लक्ष्मी नारायण शर्मा,अरुण शर्मा,विमल शर्मा,डॉ गुड्डू शर्मा,राधामोहन ओझा,बृजेश शर्मा,सुनील शर्मा,सोनू शर्मा, डिम्पल शर्मा,जीतू शर्मा,नीरज शर्मा विनीत शर्मा,शिवा शर्मा,रजत शर्मा व मोनू शर्मा सहित महिलाएं व समाज के वरिष्ठ सैंकड़ो लोग उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन नेहा शर्मा एवं श्रीकांत शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी गिरजाशंकर ओझा द्वारा की गई

ग्राउंड ज़ीरो पर समाजवादी पार्टी ज़ीरो है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

 

सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज18 इंडिया मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन के साथ विशेष बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लिये भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर चर्चा और चुनाव की कई बातें साझा कीं…

सवाल: विपक्ष का अरोप है कि पांच साल पार्टी ने कुछ काम नहीं किया इसलिये भाजपा को दोबारा संकल्प पत्र की आवश्यकता पड़ी।

जवाब: ग्रांउड पर सपा जीरो है, बेहाल है, इसलिये इस तरह के आरोप लगाती है। बसपा-सपा की सरकारें जब रही तो उत्तर प्रदेश बेहाल रहा। भ्रष्टचार, आतंकवाद, गुंडाराज, माफियाराज का बोलबाला रहा। जनता त्रस्त थी पलायन के लिये मजबूर थी। लेकिन 2017 में हमने सबसे बड़ा वायदा किया कि गुंडाराज, मफिया राज मुक्त उत्तर प्रदेश करेगें। आज पांच साल बाद मैं यह कह सकता हूं कि उप्र को माफियों से मुक्त योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है।

सवाल: विपक्ष के वचन पत्र में गन्ने का भुगतान 15 दिन में कर देगें। जीरो टौलरेंस हेट क्राइम के लिये । अखिलेष यादव पूरी तरह से तैयार और यह नई सपा है।

जवाब: यह वही सपा है दंगाईयों का हाथ अपराधियों का साथ। इसमें कुछ नया नहीं है। वह जितने मर्जी वचन दे ले, उनके वचन पत्र लाते समय क्या नेताजी साथ थे, बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि उनके साथ परिवार नहीं है, पिता नहीं, भाभी नही, चाचा नहीं है। वह परिवार के कुनबे की पार्टी थी उनके अपने भी साथ नहीं है। शिवपाल यादव किस स्थिति में उनके साथ है। यह दिखाता है कि जो परिवार का नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश का क्या होगा।

सवाल: क्या आप को लगता है कि अखिलेष पर आप एक मोरल प्रेशर बनाना चाहते है। यह ही आप की रणनीति है?

जवाब: मैं कई मामलों में बहुत स्पष्ट हूं। अखिलेष यादव किसका स्वागत करने गये, वे ममता बनर्जी का जिन्होंने पश्चिम बंगाल में कहा था कि यूपी के लोग गुंडे है। उस समय अखिलेष यादव कहां थे जब ममता बनर्जी ने यह कहा था। उत्तर प्रदेश की जनता अपने स्वाभिमान की लडाई लडेगी और पूछेगी किसी ने कहा कि यूपी के लोग गुंडे है और अखिलेष यादव ने यह कैसे स्वीकार कर लिया। उनसे माफी क्यों नहीं मंगवाई। यूपी की धरती पर ममता बनर्जी के पैर पडने से पहले यह क्यों नही कहा कि जो आपने कहा उन शबदो को वापस लें।

सवाल: ममता बनर्जी को देख कर बीजेपी को गुस्सा क्यों आ जाता है। उन्होंने बीजेपी को पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं जीतने दिया? ममता बनर्जी ने पी सी में कहा कि बीजपी कहती थी अबकी बार दो सौ पार। मैने बीजेपी को रौंद दिया।

जवाब: जो अपनी सीट से चुनाव हार गई हो तो उनको मुख्यमंत्री बनने का अधिकार नहीं था। जनता ने उन्हें हराया था। वह सी एम कैसे बनी। यह दो दंगई एक साथ आये है। ये दोनों दंगई है। ममता बनर्जी के यहां कोई चुनाव ऐसा नहीं हुआ जहां पर चुनाव से पहले और चुनाव के बाद दंगा नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को परिवार पलायन करना पड़ा, हत्याएं कर दी गई, महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ। एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुये ऐसा हुआ तो आप कल्पना कर सकते है कि क्या क्या हुआ होगा। स्वागत करने वाले अखिलेष यादव जिन की सरकार में हर चैथे दिन दंगे होते थे। जबसे योगी आदित्यनाथ आये तबसे ऐसे दंगईयों का उत्तर प्रदेश से पलायन शुरू हो गया।

सवाल: क्या आपको लगता है कि भाजपा दंगों के जख्मों को कुरेदना चाहती है। आप का शीर्ष नेतृत्व भी दंगों की बात करता है। ऐसा आरोप है कि आप दंगों को भूलाने देना ही नहीं चाहते है, इससे आपको वोट मिलता है।

जवाब: आप पर और आपके परिवार पर अत्याचार होता है और मजबूरन पलायन करना पड़ता है तो क्या आप उस दर्द को भूल जाओगें। कैराना सें पलायन करने वाले वापस आये यह जब हुआ जब हमने सुरक्षा वातावरण दिया है।

सवाल: विपक्ष का आरोप है कि भाजपा उत्तर प्रदेश पर साम्प्रादायिक ऐजेंडा थोप रही है।

जवाब: भाजपा के पांच साल शासन में किसी भी धर्म के व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं हुआ। किसी के खिलाफ दंगा नहीं हुआ। क्योंकि हम सब का साथ, सब का विकास और सब का विश्वास के मूलमंत्र के साथ काम करते है।

सवाल: आप की सरकार पर आरोप क्यों लगते रहते है कि आप मुसलमानों को डराते और धमकाते है इसपर आप क्या कहना चाहते है।

जवाब: कुछ लोगों ने बाटो और राज करो की राजनीति की है। तुष्टिकरण की राजनीति, जाति और धर्म के नाम पर वोट बटोरा। 70 साल का खात निकाल कर देखिए, आप की जाति, गरीबी, धर्म के नाम पर वोट मांगा था, क्या आप के लिये बसपा, सपा और कांग्रेस ने कुछ किया। लेकिन जब चुनाव आता है तो अखिलेष यादव यह कहे कि मैं जीरो टौलरेंस देखूगां। जिनकी खुद की सरकार में हर चैथे दिन दंगा होता था तो जीरो टौलरेंस कहां गई। अतिक अहमद, अंसारी, नाहिद हसन, अब्दुल्ला आजम ये वो नाम है जो जेल में या बेल पर है। इनके कैडीडेट की लिस्ट में ये सब नाम है। यह सब िदखाता है कि यह कैंडीडेट नहीं चार्जशीट की कापी है।

सवाल: जयंत चैधरी ने यह कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों में कुछ गलतियां हुई लेकिन अब हम सरकार में आयेंगे तो ऐसी दंगे नहीं होेगे।

जवाब: महागठबंधन पहले भी हुआ झूठे वायदे पहले भी किये गये। जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया। जयंतजी को मैं यहां याद करवाना चाहता हूं कि थोडा समय निकालकर वह छोटे चौधरी:चैधरी अजित सिंहः का वीडियो निकालकर देख लें । उन्होंने कहा था कि जिस गाडी पर सपा का झंड़ा उसमें सबसे बड़ा गुंडा। उन्होंने यह भी कहा था कि सबसे ज्यादा दंगे सपा ने करवाये। सपा के खिलाफ तो झंडा स्वयं चैधरी अजित सिंह लेकर चलते थे।

सवाल: जयंत चैधरी ने कहा कि अबकी बार भाजपा के अंहकार को चूर चूर हो जायेगा।

जवाब: यह चमडी उधडने वाले वहीं लोग है जो सपा की सरकार में संरक्षण पाते थे और पलायन करने पर मजबूर करते थे।

सवाल: औवेसी साहब पर हमला होता है और उत्तर प्रदेश सरकार कहती है कि कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है।

जवाब: कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी से लगा सकते है कि जिसने
गोली चलाई उसको एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। सपा की सरकार होती जो एक घंटा क्या एक साल भी कार्रवाही नहीं होती। सपा के समय उत्तर प्रदेश की पुलिस आजम खान की भैंसों को ढूढने में लगी होती थी। लेकिन किसी बेटी को अगवा कर लिया जाता था तो उसे कोई ढूंढने नहीं जाता था।

सवाल: राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत एक देश नहीं बल्कि राज्यों का एक समूह है। प्रधानमंत्री ने भी बोला कांग्रेस के डीएनए में विभाजन की नीति है, कांग्रेस टुकडे टुकडे गैंग की लीडर है क्या आप को लगता कि राजनीति में हमें हेट देखने का मिल रही है।

जवाब: कांग्रेस पार्टी की यह हालत है कि 2019 की हार का सदमा अभी तक भून नहीं पाई। राहुलजी न सदन में नजर आते है न सडक पर नजर आते है। केवल टिवट करके कहीं घूमने चले जाते है। राहुलजी को जवाब प्रधानमंत्रीजी ने तथ्यों के साथ दिया। कश्मीर की गलती नेहरूजी ने की थी जिसका खामियाजा कई सालों तक हिन्दुस्तान को भुगतना पडा। 43000 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें हमारे सैनिक बल और आम नागरिक भी थे। अगर अनुच्छेद 370 और 35 ए को सदा सदा के लिये खत्म किया तो नरेन्द्र मोदी की सरकार किया।

सवाल: कितनी सीटें भाजपा जीतेगी?

जवाब: वही हवा है वही सपा है, जनता जिनसे ख़फ़ा है, 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे EVM बेवफ़ा है…

इटावा बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। एक बोट भी रह न जाय*

*बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। एक बोट भी रह न जाय*

जसवंतनगर। शिक्षकों की एक टीम ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ा भर लोगों के मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भरवाए।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने नगर के अहीर टोला मोहल्ले में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ढोल नगाड़ों के बीच जागरूकता रैली निकाली और घर घर पहुंच कर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मतदान अवश्य करें इस हेतु करीब सैकड़ा भर संकल्प पत्र भरवाए। शिक्षकों ने यह भी अपील की है कि जो मतदाता बाहर रह रहे हैं उनको घर पर बुलाकर मतदान अवश्य करवाएं।
स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा जागो प्यारे मतदाता घर घर में सन्देश दो, वोट दो वोट दो। अंकल आंटी मान जाओ, सारे काम छोड़ दो, वोट डालोगे, कसम खाओ, सबसे पहले वोट दो। बच्चा बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। एक बोट भी रह न जाय, आओ ये करके दिखलाएं। जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है। न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से। लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान। जन जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है। जो बांटे दारू और नोट उनको कभी न देंगे वोट। मत देना अपना अधिकार, बदलें में न लें उपहार। चाहे नर हो या हो नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता जैसे नारी गली गली में गूंजते रहे।
शिक्षकों की इस टीम में हाफिज अरशद हुसैन, सुनीता भारद्वाज, प्रीति शुक्ला प्रवेश गोयल, शिवानी गुप्ता व कृष्णकांत शामिल थे।

इटावा भरथना सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को याद किया गया  व प्रार्थना  सभा की गई।

भरथना

सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को याद किया गया  व प्रार्थना  सभा की गई।

सोमवार को आयोजित प्रार्थना सभा मे विद्यालय प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने बताया  14 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में काला दिन माना जाता है. क्योंकि आज के ही दिन पुलवामा हमले में देश के 40 जांबाज शहीद हो गए थे.

विद्यालय प्रबंधक रोहन सिंह ने बताया  14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2500 जवानों को लेकर 78 बसों में सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था. सड़क पर उस दिन भी सामान्य आवाजाही थी. सीआरपीएफ का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था, तभी सड़क की दूसरे तरफ से आ रही एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्‍कर मार दी. जैसे ही सामने से आ रही एसयूवी जवानों के काफिले से टकराई, वैसे ही उसमें विस्‍फोट हो गया. इस घातक हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं  मोहिनी शाक्य, रीना भंसाली, स्मृति राठोर, श्याम सुंदरी मिश्रा, प्रीती केसरवानी , वर्षा गुप्ता, मयंक पोरवाल, संदीप यादव, दिलिप यादव, रजनीश यादव आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

इटावा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बुधवार को चंबल बेल्ट में भाजपा के समर्थन में उतरेंगे

*निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बुधवार को चंबल बेल्ट में भाजपा के समर्थन में उतरेंगे*

चकरनगर/इटावा।बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के आने की चर्चाएं क्षेत्र में चारों तरफ जोरों पर हैं, तमाम नेता और संबंधित अधिकारी कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर स्थित का जायजा लेने में लगे हुए हैं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार 16 फरवरी दिन बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद चंबल बेल्ट में आने की सूचना चारों तरफ जंगल की आग की तरह दौड़ रहीं हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने का उद्देश्य बताया जाता है कि इस बेल्ट में औरैया-इटावा-जालौन आदि जुड़े क्षेत्र के नदी किनारे बसे तमाम निषादों की आबोहवा को शुद्र और मजबूत करने के लिए एक लकीर खींचने का काम भारतीय जनता पार्टी के लिए करेंगे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र श्री शिवमहेश दुबे आपने तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और चारों तरफ कार्यक्रम की सूचना देने का कार्य प्रभावी तौर से किया जा रहा है। जिससे कार्यक्रम में लोग उपस्थित हो सकें और उनके सुंदर विचारों को सुनकर राष्ट्र निर्माण मैं अपना अभूतपूर्व सहयोग कर भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मजबूत कर योगी सरकार को पुनः प्रदेश में स्थापित करने का लक्ष्य पूरा हो सके। इस कार्यक्रम को लेकर,विधानसभा प्रभारी श्रीकांत पाठक,जिला सयोजक रविन्द्र दुबे,जिला उपाध्यक्ष किमो योगेन्द्र सिंह चौहान,शेखर चौहान,सरमन सेंगर,वैभव मिश्रा,राजेश परिहार,रविन्द्र आचार्य,मंगल शुक्ला,अरुण तिवारी,रज्जन तिवारी,अंकित तिवारी व अन्य पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

इटावा मतदान लोक तन्त्र का महापर्व है, इसमें प्रत्येक मतदाता की आहुति अनिवार्य है- विनयमणि त्रिपाठी

*मतदान लोक तन्त्र का महापर्व है, इसमें प्रत्येक मतदाता की आहुति अनिवार्य है- विनयमणि त्रिपाठी*

*इटावा* जिला अधिकारी इटावा के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता डोर टू डोर अभियान की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर नगर क्षेत्र से अधिशाषी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा की गई तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
*इस अवसर पर* जनसभा को संबोधित करते हुए अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि मतदान लोक तंत्र का महापर्व है इसमें प्रत्येक मतदाता की आहुति अनिवार्य है।खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आज संकल्प ले कि वह स्वयं तो मतदान करे ही, साथ ही अपने आसपास के लोगो को भी मतदान कराए ताकि जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
*इस अवसर पर* एस आर जी मीनाक्षी पाण्डेय, प्रधानाध्यापिका प्रतिभा तिवारी द्वारा इस डोर टू डोर अभियान को सफल बनाने  हेतु पूरी टीम को प्रोत्साहित किया गया। स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी,रेनू सिंह,सुनील कुमार अवस्थी,ऊषा राजपूत,मालिनी पुरवार,कामिनी, सुमन कुमारी,आदि लोगो द्वारा घर घर जाकर  रामनगर क्षेत्र में संपर्क किया गया। विद्यालय के बच्चो ने,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। *डोर टू डोर अभियान के दौरान मतदाताओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी लिए गए* तथा जो मतदाता बाहर रह रहे है उनको बुलवाकर मतदान करवाने हेतु प्रेरित किया गया।बच्चो द्वारा एक आकर्षक व मतदान का संदेश देता हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।जिसमें पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं द्वारा बड़े उत्साह से फोटो खिंचवाई गई तथा नए मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन भी दिया गया।यह अभियान आगे अनवरत चार दिन तक चलाया जाएगा।