Tuesday , October 29 2024

Editor

कासगंज* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज कासगंज दौरा,

 

*,कासगंज*

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज कासगंज दौरा,

जनपद कासगंज की 101 विधानसभा अमापुर के सहावर कस्बे में दोपहर 1 बजे आएंगे पूर्व सीएम,

सहावर में कासगंज जनपद की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा,

कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र,

सपा कार्यकर्ताओं में पूर्व सीएम के आगमन को लेकर उल्लास,

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व सपा कार्यकर्ताओं ने की पूरी तैयारियां ,

सहावर स्थित गांव फरोली के पास मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित।

उसके बाद कासगंज से 1.45 PM पर जनपद एटा के लिए होंगे रवाना।

इटावा आगामी चुनाव में पुलिस बल ठहराने को चिन्हित स्थानों का लिया जायजा*

*पुलिस बल ठहराने को चिन्हित स्थानों का लिया जायजा*

जसवंतनगर:विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जसवंतनगर थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से आने वाले पुलिस बल ठहराव के लिए चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने पहुंच कर शौचालय, पेयजल व विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया।
थाना क्षेत्र के सात विद्यालयों में करीब चार प्लाटून पुलिस व सुरक्षा कर्मियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। नगर क्षेत्र के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, शिवपाल सिंह महाविद्यालय, सिद्धार्थ महाविद्यालय, कचौरा मार्ग पर माँ नारायणी इंटर कालेज व कारगिल महाविद्यालय व देहात क्षेत्र के धनीराम इंटर कालेज में ठहराव की व्यवस्था की गई है। कुछ स्थानों पर शौचालय की समुचित व्यवस्था नही होने से पालिका कर्मियों को सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया पूरे इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अलग-अलग फोर्स की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है। जिसके ठहरने की व्यवस्था पूरी कराई जा रही है। चुनाव के कुछ दिन पहले चिन्हित स्थानों पर फोर्स पहुंच जाएगी।

इटावा जसवंत नगर बीआरसी पर मतदान जागरूकता के तहत पोस्टर, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिताएं

बीआरसी पर मतदान जागरूकता के तहत पोस्टर, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिताएं

——-

जसवंतनगर(इटावा)।स्वीप कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जसवंतनगर में  मतदाता जागरूकता अभियान में न्याय पंचायत स्तर के विजेता बच्चों की पोस्टर, स्लोगन एवम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र पर किया गया। इसे खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन  में किया गया।

होनहार बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक रंगोली पोस्टर व स्लोगन तैयार किये गये। ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने  प्रतियोगिता का सफल संचालन करवाया।

रंगोली में मुस्कान कक्षा 5 ने प्रथम सपना कक्षा 8 यूपीएस जसवंतनगर कम्पोजिट द्वितीय ,भावना प्राथमिक विद्यालय भारद्वाजपुर तृतीय रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में शिखा यूपीएस नगला छत्ते प्रथम, काजल यूपीएस जसवंतनगर द्वितीय ,अमन यूपीएस कुरसेना तृतीय रही।स्लोगन प्रतियोगिता में अंजली यूपीएस धरवार प्रथम, रजनी कुमारी यूपीएस नगला छत्ते द्वितीय, नेहा कन्या यूपीएस जसवंतनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में हरी कुमार, शुभा चौहान , आलोक चौहान, प्रेमकिशोर, अरशद हुसैन, राबिया बेगम, उषा कुमार ,संगीता जाटव, ज्योति यादव ,उषा पाल ,  विमल कुमार सहायक लेखाकार , आशीष यादव  विवेक गुप्ता अरबिंद कुमार सत्यनारायण प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

फोटो-बनाये गए पोस्टर प्रदर्शित करते बच्चे

औरैया खानपुर में सोशल वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित।

औरैया,सोशल वेलफेयर कमेटी ने जनपद औरैया के खानपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान व 20 फरवरी को मतदान करने के लिये की अपील

औरैया खानपुर में सोशल वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित।

*औरैया।* शनिवार को सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा जनपद औरैया के ग्राम खानपुर में घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया व आगामी विधानसभा चुनाव 20 फरवरी 2022 को मतदान के लिए प्रेरित किया। कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी ने लोगो से कहा कि अक्सर देखा है कि लोग वोट डालने नही जाते और फिर 5 वर्ष सरकार को कोसते रहते हैं जबकि हमे अपने मत का सही प्रयोग कर सही जनप्रतिनिधि को चुनना है । वहीं कमेटी की औरैया जिलाध्यक्ष मो० शारिक ने कहा की पिछले कई सालों से खानपुर का मतदान का स्तर काफी कम रहा है।उन्होंने खानपुर वासियों से अपील की कि इस बार सभी को शत प्रतिशत मतदान करना है। कमेटी के पदाधिकारियों ने औरैया के सुभाष चैराहा , सट्टी तालाब में पहुंचकर भी लोगों से मतदान के लिए अपील की। इस मौके पर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, औरैया जिलाध्यक्ष मो० शारिक, राम किशोर कठेरिया, आसिफ अंसारी, नरेंद्र कुमार, बबलू, शिवराम , मनीष, सुलेमान खान, वसीम खान ,रहमत खान, अकील खान, बालकराम, परसुराम आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,क्षेत्र में चल रही भागवत कथा सप्ताह का हुआ समापन, भंडारे में पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक*

*औरैया,क्षेत्र में चल रही भागवत कथा सप्ताह का हुआ समापन, भंडारे में पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक*

*बबाईन,औरैया।* जनपद के अजीतमल क्षेत्र के थाना आया ना अंतर्गत ग्राम बाबा इन मंदिर पर चल रही भागवत कथा सप्ताह का विद्वत कल समापन हुआ तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जनपद औरैया इटावा और जालौन की सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही इस आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र सिंह सेंगर ने पहुंच कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।


बताते चलें कि भीखेपुर – जुहीखा मार्ग पर स्थित बबाइन चौराहे पर बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का महंत कमल दास जी के सानिध्य में आयोजन किया गया जिसका सफलतापूर्वक कल समापन हुआ क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर के इस आयोजन में हिस्सा लिया और संयोजन को हर प्रकार से सफल बनाने में पूरा सहयोग किया वही इस आयोजन के समापन समारोह के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अपने मताधिकार के लिए जागरूक किया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मंगल कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ*

*औरैया,मंगल कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मोहल्ला केशरवानी में स्थित रामेश्वर धाम मन्दिर में मूर्ति स्थापना के पहले दिन मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं।
शनिवार को अनुष्ठान शुरू होने से पूर्व मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में ध्वज पूजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा झंडा पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ कराया। कलश यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा चल रही थी तथा उसके बाद धार्मिक गीतों से वातावरण भक्ति मय बना हुआ था। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश सिर पर धारण कर रखे थे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पर पहुंची, जहां आयोजकों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। महिलाओं द्वारा उठाए गए कलशों को स्थापित किया गया। यात्रा के बाद आचार्य अनुज शास्त्री के निर्देशन में विद्वानों की टीम ने मूर्तियों की स्थापना को लेकर अनुष्ठान को शुरू कराया। कार्यक्रम आयोजक प्रकाश केशरवानी व महेश केशरवानी ने बताया कि रविवार को मूर्तियो की नगर परिक्रमा होगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान स्वाहा*

*औरैया,कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान स्वाहा*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के बगल में मार्शल कंप्यूटर एवं मार्शल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बीती रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पर फायर स्टेशन के दमकल कर्मी गाड़ी समेत पहुंचे, और अथक परिश्रम का आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग लगने से कई लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट व्यापारी नेता पदाधिकारी एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
स्थानीय कानपुर रोड बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से मार्शल कंप्यूटर एवं मार्शल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। धुंआ एवं आग की लपटों को देखकर पास पड़ोस के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। जिस पर दुकानदार मौके पर पहुंचा और इस आशय की जानकारी फायर स्टेशन को दी। जिस पर दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी समेत मौके पर पहुंचे और अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों से तकरीबन 85 लाख से अधिक का माल जलकर स्वाहा हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू वाजपेई , नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई व सरदार किट्टू एवं कई व्यापारी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग लगने का जायजा लिया। इस दौरान दुकान संचालक ने बताया कि रोज की भांति वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया, तभी रात करीब ढाई बजे उसकी दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उसकी दुकान में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने से उसका कमोबेश 85 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,घर-घर जाकर बुलावा टीम ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक*

*औरैया,घर-घर जाकर बुलावा टीम ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक*

*कंचौसी,औरैया।* विधानसभा चुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने में जुटा हुआ है। सुखमपुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने बूथ संख्या 463 में शनिवार को बुलावा टीम ने घर घर जाकर बच्चों ने गाव की गली-गली जाकर टोली के माध्यम से अपने अभिभावकों एवं ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने के इरादे से बच्चों ने सारे रास्ते भर जोशीले नारे लगाए। बच्चो ने मतदान हमारा अधिकार, वोट करो देश बचाओ, विकास चाहते हो तो अच्छी सरकार चुनो जैसे नारे लगा कर बच्चों ने वोटरों को प्रेरित किया।बुलावा टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार , सहायक वंदना यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सभी लोग वोट डाल कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं ताकि देश में मजबूत व अच्छी सरकार बने। बुलावा टीम के साथ ग्राम प्रधान सुनील कुमार राठौर व गांव की महिलाएं और पुरूष भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में फंसी सड़क के दोनों तरफ लगा जाम*

*औरैया,धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में फंसी सड़क के दोनों तरफ लगा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे पूर्वी क्रासिंग व उसके दोनो तरफ खराब सड़क के कारण सभी तरह के वाहनों व पैदल लोगो के लिए आवागमन की स्थिति दिन प्रतिदिन अधिक विकराल होती जा रही है।लेकिन इससे जुड़े अधिकारी इस समस्या के निदान के कोई प्रयास नही कर रहे हैं, जहा रोज मौरंग , गिट्टी , सीमेंट , सरिया , बालू ,धान आदि वजनदार सामान लेकर ट्रक, डम्पर, टैक्टर आदि औरेया से आकर रसूलाबाद, कन्नौज , बिधूना, लहरापुर, सहायल ,बेला, कन्नौज , कानपुर आदि जगहों पर इसी रास्ते से आते जाते है। तो दूसरी तरफ से अनाज , ईट लेकर वाहन औरैया आते जाते है। जिसमे निजी व सरकारी बसे भी है। शनिवार दोपहर एक बजे लहरापुर से एक टैक्टर धान लादकर औरैया जा रहा था।क्रासिंग क्रॉस करने के बाद खराब रोड मे धँस गया। टैक्टर आगे पीछे न चल पाने से सड़क के दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया जहा किसी भी तरह के वाहन दोपहर एक बजे के बाद तक नही निकल सके। लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टैक्टर को दूसरे टैक्टर में खींचकर निकाला गया। जहा पैदल निकलने वाले लोग भी परेशान दिखाई दिये,रोड के साथ क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण न होना और आटोमेटिक मशीन खराब होने से जाम एक नियमित समस्या बन गई है। जिसके लिए रेलवे ,डीएफसी व पी डब्ल्यू डी दोनो के अधिकारी जिम्मेदार है जो पुल व रोड बनाने प्रति उदासीन दिखाई दे रहे है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

जसवंतनगर: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की अंतिम सूची में एस.डी. कान्वेंट पब्लिक स्कूल के एक और विद्यार्थी का हुआ चयन

जसवंतनगर: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की अंतिम सूची में एस.डी. कान्वेंट पब्लिक स्कूल के एक और विद्यार्थी का चयन हुआ। एक ही सत्र में इस स्कूल के 23 विद्यार्थियों का चयन होना जिले की रिकॉर्ड उपलब्धि है।
नगर के नहर पुल समीप बलरई मार्ग स्थित एस.डी. कान्वेंट पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत पांचवी कक्षा के छात्रों को नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु तैयारी कराई जाती है। इसी कारण प्रतिवर्ष अच्छी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। इस सत्र के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की सितंबर माह में जारी पहली सूची में 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे जबकि दिसंबर महीने की दूसरी सूची में 2 विद्यार्थियों का नाम आया। इसी प्रकार आज आई सूची में एक विद्यार्थी का नाम फिर आया इस प्रकार कुल मिलाकर एक ही सत्र में 23 विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना जिले की रिकॉर्ड उपलब्धि है।
नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र मयंक के पिता आलम चंद्र जो मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। जबकि छात्र को स्कूल के प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान सहित प्रधानाचार्य रामानंद सिंह चौहान व शिक्षक शिक्षिकाओं में यदुवीर सिंह छोटे यादव, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, काजल चौहान, आदित्य चौहान आदि ने उस विद्यार्थी को फूल माला पहनाकर शील्ड प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया है।