Tuesday , October 29 2024

Editor

जसवंतनगर । विधानसभा चुनावों के लिए आयोग की तैयारियां पूरे जोरों पर।

जसवंतनगर । विधानसभा चुनावों के लिए आयोग की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं इसी क्रम में तहसील सभागार में बी एल ओ को मतदाता सूचियां एवं मतदाताओं को वितरण करने के लिए मतदाता पर्चियां प्रदान की गई।

बताते हैं कि मतदान से पहले प्रत्येक मतदाता को उसके निवास पर बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां पहुंचाया जाना है इसके लिए क्षेत्र के सभी बीएलओ को तहसील सभागार में बुलाया गया था तथा तहसील कर्मियों ने उन्हें मतदाता सूचियों के साथ मतदाता पर्चियां सौंपी।

शनिवार सुबह से ही तहसील सभागार में बीएलओ की भीड़ लगी रही तथा विभिन्न क्षेत्रों के बीएलओ अपने-अपने बूथ के मतदाताओं की पर्चियां तहसील से प्राप्त कर अपने अपने गांव की ओर रवाना होते देखे गए ।

फ़ोटो- जसवंत नगर के तहसील सभागार में मतदाता पर्चियां प्राप्त करते बीएलओ।

इटावा ईवीएम/वी.वी.पैट का बूथवार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया*

*ईवीएम/वी.वी.पैट का बूथवार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया*

*इटावा* विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 इटावा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 165 व 188 पर 1250 से अधिक मतदाता होने के कारण उक्त बूथ का आक्जलरी बूथ संख्या 165 अ एवं बूथ संख्या 188 अ आयोग द्वारा अनुमोदित किये जाने के कारण उक्त बूथों हेतु ई.वी.एम./वी.वी.पैट का बूथवार द्वितीय रेण्डमाइजेशन जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में 200-इटावा विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक प्रेमानन्दा खुंटियां,199- जसवन्तनगर विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक पी.एन.मकवाना की उपस्थित में कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।
*जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया* कि आज द्वितीय रेण्डमाइजेशन बूथवार किया गया है कि कौन सी मशीन किस बूथ पर जायेगी।
*इस अवसर पर* मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,अपर जिलाधिकारी वि.रा.जय प्रकाश,उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ला, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेन्द्र गोयल,राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लखनऊ 14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल:सरकार का फैसला

*14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल:सरकार का फैसला*

*प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक सभी में क्लासेज शुरू होंगी*

 

कोरोना केस घटने के साथ यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बताया नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी को प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं।

*केंद्र सरकार की सलाह- स्कूल खोल सकते हैं*

सरकार का तर्क है कि स्कूलों के बच्चों का बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए अब स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में सभी प्रोटोकॉल पालन करने की भी हिदायत दी गई है। सरकार का कहना है कि स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

जसवंतनगर/इटावा। आधुनिक मशीनों द्वारा ईटों का निर्माण होगा और अच्छी गुणवत्ता वाली ईंटों के लिए अन्य जिलों से खरीद नहीं करनी पड़ेगी।

*आधुनिक मशीनों द्वारा ईटों का निर्माण होगा*

जसवंतनगर/इटावा। आधुनिक मशीनों द्वारा ईटों का निर्माण होगा और अच्छी गुणवत्ता वाली ईंटों के लिए अन्य जिलों से खरीद नहीं करनी पड़ेगी।
यह बात गुराऊ टोल स्थित डी के ब्रिक्स फील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण गुप्ता और अभिषेक गुप्ता ने सयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन मशीनों द्वारा ईटों का उत्पादन ज्यादातर पंजाब और हरियाणा में प्रचलित है और यह मशीन पंजाब से ही मंगाई गई है। इसके द्वारा निर्मित ईटों का वजन लगभग तीन किलो से साढ़े तीन किलो तक रहता है और सीमेंट से मजबूत पकड़ होती है जिससे निर्मित बिल्डिंग की मियाद सालो साल बड़ जाती है।
गुप्ता बंधु ने यह भी जानकारी दी कि क्षेत्र के तमाम लोगों की बहुत दिनों से इस तरह की ईंटों के लिए मांग थी जिसे आज पूरा होते देख मन बहुत प्रफ्फुलित है और आज अपने पिता का सपना पूरा होते देख आंखे भी नम हैं। अगर वो आज साथ होते तो बहुत खुशी होती लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव परिवार के लोगो के साथ है और इसी वजह से आज हम इस तरह की मशीन को यहां लगा पाए।
उद्घाटन के दिन बुकिंग के लिए बंपर भीड़ रही और लोगों ने मशीन से निर्मित ईटों के बारे में भरपूर जानकारी ली और बुकिंग कराई ज्यादा बुकिंग देखते हुए यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में और भी मशीन बड़ाई जायेगी ताकि ईटो के उत्पादन को बढ़ाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ईटों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी और पूरी साल उच्च गुणवत्ता वाली ईटों का ही उत्पादन किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा नेता मयंक सिंह, मनीष चौहान, अंकित जादौन, अजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

औरैया- *बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की औरैया भदौरा रैली में उमड़ी भीड़ कही बिगाड़ न दे सपा भाजपा का चुनावी समीकरण*

औरैया-

*बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की औरैया भदौरा रैली में उमड़ी भीड़ कही बिगाड़ न दे सपा भाजपा का चुनावी समीकरण*

*”बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा पूंजीपतियों के दम पर नहीं अपने कार्यकत्र्ताओं की मेहनत से चुनाव जीतती है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा सरकार में आने के बाद उनकी चाल और चरित्र दोनों ही बदल जाता है।*

*मौके पर भारी संख्या में भीड़ देख बसपा सुप्रीमो खुश नजर आई*

*दूरदराज एवं कई गांवों से एकजुट हुए लोगों ने बसपा सुप्रीमो की बातों को ध्यान से सुना*

 

*बसपा सुप्रीमो मायावती ने औरैया की बिधूना विधानसभा छेत्र के भदौरा में जनसभा को संबोधित किया। आयोजित जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा ,कांग्रेस और भाजपा ने पूंजीपतियों का विकास किया है, लेकिन बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी। दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया है*

*मायावती ने कहा कि चार बार के शासन में हमने हिंदु मुस्लिम दंगे नहीं होने दिए। बसपा सुप्रीमो के पूरे भाषण में सोशल इंजीनियरिंग की झलक दिखी। कहा, सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी रोटी मिलेगी।*

*दिग्गजों के बिना भी भीड़ देखकर बसपाई गदगद*

 

*बसपा में इस समय दिग्गजों का अभाव है। बसपाई सिपहसालार लगातार बसपा को छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं, पर इस रैली में उमड़ी भीड़ से बसपा में जबरदस्त उत्साह है। को-ऑर्डिनेटरों , जिलाध्यक्ष तथा संगठन के लोगों ने जो भीड़ जुटाई उससे बसपाई खुश हैं। मायावती ने भी इस भीड़ के जरिए विपक्षियों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।*

*सुश्री मायावती ने भावनात्मक अपील करते हुए चुनाव में काशीराम और बाबा साहेब आंबेडकर की भावनाओं को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील की। मायावती ने सपा ,भाजपा और कांग्रेस को मंच से ललकारते हुए प्रदेश की बदहाली के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।*

औरैया, मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने किया हैलीपैड बिधूना का निरीक्षण किया

औरैया,हैलीपैड बिधूना का निरीक्षण किया

औरैया, दिनांक 13.02.2022 को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित जनपद औरैया भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी महोदय औरैया श्री सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा द्वारा हेलीपैड बिधूना व जन सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसमें जनपद औरैया के अन्य अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहें ।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,सपा के पूर्व सांसद ने तीन लोगों को मनोनयन पत्र सौंपा

औरैया,सपा के पूर्व सांसद ने तीन लोगों को मनोनयन पत्र सौंपा

*औरैया।* जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शुक्रवार को इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने तीन लोगों को मनोनयन पत्र देते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उन्होंने सभी से उम्मीद की है कि वह पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजवीर यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने बहादुरपुर सहार निवासी अजय राठौर को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने वेद प्रकाश राठोर को बिधूना विधानसभा के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि सिपाही लाल राठौर को सहार ब्लाक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने नियुक्त किये गये सभी पदाधिकारियों से आशा की है , कि वह लोग गांव-गांव में घूमकर अपने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। यही नहीं वह पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को भी जनता के बीच बताएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, जलोखर प्रधान संदीप उर्फ डंपी दोहरे, मनोज यादव, कृष्ण वीर यादव, देवी दयाल दोहरे, अनूप मुखिया, अजय तिवारी के अलावा दो दर्जन से अधिक लोगों ने नव नियुक्त किए गए पदाधिकारियों का स्वागत किया है।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया

अयाना,औरैया।* भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया ने औरैया विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया के लिए कई गांवों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया।

औरैया,सांसद ने घर-घर जाकर मांगे वोट

*अयाना,औरैया।* भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया ने औरैया विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया के लिए कई गांवों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। मतदाताओें को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। अयाना, जसवंतपुर, रोशनपुर समेत कई गांवों में चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार कर लोगों से वोट मांगे, बाद में अयाना में नुक्कड़ सभा कर लोगों को आप की दिल्ली सरकार की योजनाओं से अवगत कराया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय, जिला अध्यक्ष भाजयुमो मोनू सेंगर, शिवम दीक्षित, अभय चौहान, दीपक कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,बिधूना पंचायत के मजरा में बनाये गये बूथ का विरोध

औरैया,बिधूना पंचायत के मजरा में बनाये गये बूथ का विरोध

*रूपपुर गांव में काले झंडे लगा मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय*

*राजनीतिक दबाव में ग्राम पंचायत रूपपुर सहार के मजरा कटरा में बनाये गये बूथ पर वोट डालने नहीं जायेंगे रूपपुर गांव के मतदाता*

*बिधूना, औरैया।* रूपपुर में बूथ न बनाये जाने से ग्रामीणों ने गांव के विद्युत पोलो पर काले झंडे लगा दिए हैं।ग्रामीणों ने कहा कि गांव बूथ नहीं तो वोट नहीं।
बिधूना ब्लाक की ग्राम पंचायत रूपपुर सहार में रूपपुर, बसंतापुर्वा, कटरा व कना पुर्वा गांव लगते हैं। रूपपुर गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन है। बसंतापुर्वा में साधन सहकारी समिति है तो कटरा गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र है, जो अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है। रूपपुर के मतदाता अभी तक बसंतापुर्वा में बने साधन सहकारी समिति के बूथ पर मतदान करते थे। इस वर्ष निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मतदान बूथों पर ज्यादा लम्बी लाइन न लगें इसलिए 12 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथों को विभाजित कर अतिरिक्त बूथ बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र में पहले 391 बूथ थे जो अब बढ़कर 470 हो गये हैं। कटरा बूथ पर नहीं करेंगे मतदान।


मतदाता संख्या के आधार पर रूपपुर सहार में एक नया बूथ बनना था। रूपपुर के लोगों का मानना था कि गांव में पूर्व प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व पंचायत घर बना होने के कारण नया बूथ उन्हीं के गांव में बनेगा, पर राजनीतिक दबाव के चलते नया बूथ कटरा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में बना दिया गया जो अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है। जहां न तो शौचालय है और न ही‌ पेयजल की व्यवस्था है। बताया कि रूपपुर गांव में 385 जबकि कटरा गांव में 315 ही मतदाता हैं। रूपपुर के बीरू भदौरिया, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, रमेश सिंह सेंगर, चंद्रपाल सिंह भदौरिया, विक्की भदौरिया, बृजभान सिंह, राधेश्याम बाथम, बाबूराम बाथम, प्रकाश चंद्र दोहरे, श्रीपाल दोहरे, शिव कुमार दोहरे, रामअवतार शर्मा, महेश शर्मा, विजय सेंगर व गोविंद प्रताप कुशवाह ने कटरा में नये बनाये गये बूथ का विरोध करते हुए गांव के विद्युत पोलो पर काले झंडे लगाकर स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वह लोग कटरा गांव में वोट डालने जाने के बजाय मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ए, के सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,नन्ही पहल संस्था मतदाताओं को कर रही जागरूक

औरैया,नन्ही पहल संस्था मतदाताओं को कर रही जागरूक

सहार,औरैया सहार कस्बे की सामाजिक संस्था नन्ही पहल मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं आज ग्राम दानशाह सहार मे बच्चों ने मतदाताओं को बताया कि इस बार 20 फरवरी को वोट डाले जाकर छोटे छोटे बच्चे ने बुलावा टोली के माध्यम से मतदाताओं को अपना मत प्रयोग करने के लिए बताया जिसको लेकर लगातार संस्था मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मतदाताओं को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है बच्चे लोगों को बता रहे है कि अपना मत प्रयोग करें पहले मतदान बाद दूसरा काम जिसमें संस्था के प्रबंधक आरिफ खान, अमित भदौरिया, अध्यापिका सुहावनी, रूखसार, दीपा, रेनू , देवांशु ,आशिफ कुरेशी, इमरान, शीलू यादव, ज्योति , आदि स्टाफ बच्चों को ले जाकर इन कार्यक्रमों को करा रहे हैं। ए, के,सिंह,संवाददाता जनपद औरैया