Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया *मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता है* *सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो*

*मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता है*

*सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता है। अबतक जनपद में ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने घर- घर 40032, संकल्प पत्र 3017, रैली, 300 रंगोली प्रतियोगिता 417, नुक्कड़ सभाएं 2028 और हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों में मतदान के प्रति आत्मविश्वास जागृत कर रही है। जनपद में 86 हजार परिवारों को इन महिलाओं द्वारा जागरूक किया गया है।


डॉ. नन्दकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि पूर्व के मतदान में जिस बूथ का मतदान प्रतिशत कम है, उस क्षेत्र में घर-घर जा कर समूह की महिलाएं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। विप्लव भूषण जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने में काफी सहायक है।
विकासखंड महेवा के ग्राम पंचायत इकघरा श्री वाणी संकुल संघ, ग्राम पंचायत कौवा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। चकरनगर, भरथना के नगला परबन्दी में जागरूकता रैली निकाली गई। कहा की हैताखा के महिला शक्ति संकुल संघ, कुदरेल में मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। ब्रजलता, कल्पना, खुश्बू, लक्ष्मी मौजूद रही। बढपुरा के कांधिनी पंचायत में नुकक्ड सभा का आयोजन किया गया। मानिकपुर विशु में मतदाता जागरूक रैली निकाली गई। मौके पर संध्या गोयल, आशा नीरज, रीमा, निशा, रेखा, आशा, गिरजा देवी, मोहिनी आदि समूह की महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे। विकासखंड बसरेहर के मां गंगा संकुल स्तरीय संघ के ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर से प्रीति मधुबाला संगीता अकबरपुर से नीरज, बबली, सपना ज्ञान देवी खुडीसर पंचायत से समूह सखी सीमा रजनी दीक्षित और रजिया बेगम ने नुक्कड़ नाटक रंगोली एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। तुलसी ग्राम संगठन की समस्त सदस्यों ने अपनी पंचायत में जागरूकता रैली निकाली। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आदि गगनभेदी नारे लगाए।
इस कार्य में ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रवीण कुमार, रीनू, रिंकू बाबू, राहुल शर्मा, शशिलाता, आशुतोष कुमार, प्रदीप कुमार, अजय सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी बीएमएम, आईपीआरपी का सहयोग मिल रहा है।

इटावा विशेष बातचीत के दौरान सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृध्दि कुशवाहा*

*विशेष बातचीत के दौरान सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृध्दि कुशवाहा*

जसवंतनगर। बहुचर्चित निर्भया कांड के आरोपियों को मौत की सजा दिलाने वाली अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने कहा कि बीएसपी सरकार आने पर महिला सुरक्षा गारंटी अधिनियम लागू किया जाएगा।
संवाददाता से विशेष बातचीत के दौरान सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृध्दि कुशवाहा ने कहा कि महिला सुरक्षा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत हर धर्म जाति समाज की सभी महिलाओं छोटी बच्चियों मां के गर्भ से लेकर वृद्ध महिलाओं तक को आर्थिक सामाजिक मानसिक व भावनात्मक सुरक्षा देने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे प्रयास ना करतीं तो निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी न हो पाती। हालांकि उन्हें इस मकसद में कामयाब होने के लिए 7 साल लगे। क्योंकि देश का कानून सख्त नहीं है इसी कारण 70 प्रतिशत अपराधियों को सजा नहीं मिल पा रही है। देश में सख्त कानून की जरूरत है और उसका अनुपालन भी हो।
उन्होंने कहा कि इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र में एक युवती की गला काट कर हत्या कर दी गई कानपुर व कुशीनगर में भी इसी तरह के केस हुए। सरकार ने नाबालिग बेटी खुशी को भी जेल में डाल दिया। लॉ एंड ऑर्डर के मामले में सरकार पूरी तरह फेल है पूरे देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यहां उनका घर है आने का कोई मकसद नहीं होता लेकिन फिर भी इस बार बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए यहां काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी खून पसीने की कमाई से बनी हुई पार्टी है। 2007 में बीएसपी के सत्त्ता में आने पर बहुत कुछ काम हुआ है उस कार्यकाल को लोग आज भी याद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2022 में किसानों की आय दोगुनी का वायदा किया और किसान आंदोलन को भी कुचला इस दौरान 700 किसान शहीद हुए। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। बीएसपी लोक कल्याणकारी राज्य के लिए काम कर रही है और उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है।

औरैया,सूखमपुर रेलवे क्रासिंग पर ओबर ब्रज निर्माण शुरू

औरैया,सूखमपुर रेलवे क्रासिंग पर ओबर ब्रज निर्माण शुर

*ग्रामीण नक्सा परिवर्तन की मांग पर अड़े आवागमन के साथ वोट डालने मे कम लगाना पडेगा चक्कर*

*नहर पार उतरने से पाँच सौ मतदाताओं को होगा लाभ

कंचौसी औरैया कंचौसी फफूंद स्टेशनो के बीच रेलवे गेट संख्या 6 सी सूखमपुर गांव के पास किसान व ग्रामीण की लम्बी मांग पर डी एफ सी द्वारा पाँच करोड़ रूपए से अधिक खर्च कर बनाया जा रहा रेल ओबर ब्रज पिछले कई सप्ताह से अप ट्रैक के किनारे पिलर बनाने का काम शुरू है यह निर्माण अभी रेलवे की भूमि पर हो रहा है। जो दोनो तरफ एक दर्जन से अधिक किसानो की भूमि को अधिग्रहण कर बनाने का प्रस्ताव है। जिसे गांव घसा के पुरवा ढिकियापुर के ग्रामीण व किसान उत्तर दिशा मे तीन सौ मीटर दूर नहर पार उतारने की मांग डी एफ सी अधिकारियो के साथ साथ जिला व तहसील आधिकारियो से लिखित मौखिक कर चुके है जो रोज के आवागमन मे सुविधा के साथ सभी पदो के चुनाव मे नौगवां मतदान केंद्र पहुँचने के लिए सात किलोमीटर की जगह मात्र दो किलोमीटर दूर होगा जिससे वोटरों को नहर व रेलवे ट्रैक पार करने मे सुविधा मिलेगी। जिस मतदान केंद्र को बदलने की मांग मतदाता काफी दिन से कर रहे। किसान राम प्रकाश, अमर सिंह, रमाकांत, अनिल कुमार , शिव प्रताप, श्रीकृष्ण, सुदामा प्रसाद, ललित व संदीप आदि अपनी भूमि पुल निर्माण मे उसी शर्त पर देने को तैयार है जब इसका नक्सा सीधा नहर रोड की ओर उतारने पर अधिकारी सहमत होंगे।
ए, के,सिंह संवाददाता

मैनपुरी सपा विधायक राजू यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन

 

मैनपुरी सपा विधायक राजू यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन/

मैनपुरी में होने जा रहे हैं आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के चलते लगातार सियासी पार्टियां पूरा चुनावी जोर लोगों का जनसमर्थन हासिल करने के लिए क्षेत्र में लगा रहीं हैं


समाजवादी पार्टी जो कि पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर है वह भी दोबारा उत्तर प्रदेश की सत्ता को हासिल करने के लिए लगातार जोर आजमाइश कर रही है और प्रदेश में पूर्व-बहुमत वाली सरकार को बनाने के लिए जोर आजमाइश भी कर रही है
इसी क्रम में बात करेंगे मैनपुरी सदर विधानसभा क्षेत्र की तो समाजवादी पार्टी के पिछले 10 सालों से विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव की लोकप्रियता मैनपुरी सदर सीट पर देखी जा रही है लगातार क्षेत्र की जनता अपने लोकप्रिय विधायक राजू यादव को सुनने और देखने के लिए उनका रात-रात तक इंतजार कर रही है


समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव का कहना है कि आगामी 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं और योगी जी मठ को जा रहे हैं समाजवादी पार्टी को जो प्यार मैनपुरी की जनता से मिल रहा है वह हमें ऐसे ही नहीं मिल रहा है हर समय जनता के बीच मे ही रहना पड़ता है

 

इटावा-प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के लिए मांगे वोट

इटावा-प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने इटावा सदर के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के लिए मांगे वोट लोगो से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की पचराहा स्तिथ फारूक अंसारी के प्रतिष्ठान पर आयोजित चुनावी मीटिंग में पहुँचे थे शिवपाल सिंह वही इस मौके पर शिवपाल सिंह ने एक बार फिर अपने त्याग और बलिदान की बात की शिवपाल ने कहां कि 2017 में ही उन्हें केंद्र के मंत्री पद का ऑफर आया था एवं तीन महीने पहले ही एक बार फिर मंत्री पद देने की बात चली लेकिन मेने इन सबको ठुकरा दिया क्योंकि भाजपा सरकार में किसी का भला नही हो सकता

वही इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने इटावा की जनता से अपील करते हुए कहाँ कि आगामी 20 फरवरी को इटावा से सपा के उम्मीदवार को ऐतिहासिक जीत दिलाकर प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करे, इस मौके पर अब्दुल अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, अजंट सिंह यादव, प्रसपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सुनील यादव के साथ हीं सपा प्रसपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे

इटावा- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह का समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी ने अपने आवास पर शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

इटावा- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह का समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को शॉल पहनाकर व नरेश राठौर, गोपाल राठौर, शफी अहमद ने हार मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

शिवपाल यादव ने सपा प्रत्याशी की भारी मतों से जीत के लिए वहां मौजूद सैंकड़ो लोगों से आह्वान किया,

इस मौके पर प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव, सपा जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल, धर्मवीर यादव” बिट्टू, हाजी अल्ताफ अहमद, विशाल गुप्ता, फिरोज खान, शमीम अंसारी, जहीर खान समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

इटावा सियासी दलों मो याद आये पूर्व विधायक महेंद्र सिंह राजपूत

इटावा विधानसभा चुनाव में सदर सीट पर तीन दलों के प्रत्याशी दिवंगत पूर्व विधायक महेंद्र सिंह राजपूत की तस्वीर से लोधी राजपूत वोट बैंक साधने में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इटावा की सदर सीट पर राजपूत समाज का लगभग 40 से 45 हजार अनुमानित वोट माना जा रहा हैं। जिसको लेकर सपा-बसपा व जनधिकार पार्टी के चुनावी पोस्टरों में उनकी फ़ोटो देखने को मिल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से सपा सरकार बनने पर उनके नाम से स्मारक पार्क बनाने की भी घोषणा की गई है। वहीं स्व महेंद्र सिंह राजपूत की फोटो का इस्तेमाल तीन दलों के चुनाव प्रचार में किया जा रहा है। इसको लेकर उनके पुत्र योगेंद्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि मुझसे किसी भी दल ने संपर्क नही किया और न ही मुझे इस मामले की जानकारी है।

लोधी समाज के सिरमौर माने जाते थे महेंद्र सिंह

गौरतलब है कि स्व. महेंद्र सिंह राजपूत बेहद जमीनी नेता माने जाते थे। उनकी हर वर्ग हर जाति में अच्छी पकड़ थी। इसके चलते 2009 में सपा के किले में सेंधमारी करने में सफल हुए थे। राजनीतिक पार्टियों को क्यों याद आई इस बात को वोट प्रतिशत के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। कि आखिर सदर सीट पर तीन दलों के प्रत्याशी उनकी फोटो लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए है और उनको अपना आदर्श मान रहे हैं। इसके पीछे एहम वजह यही मानी जा रही है कि लोधी राजपूत समाज का एक मुस्त 40 से 50 हजार वोट अनुमानित माना जाता है |

सपा प्रत्याशी की होर्डिंग में स्व महेंद्र सिंह राजपूत की फोटो
सपा प्रत्याशी की होर्डिंग में स्व महेंद्र सिंह राजपूत की फोटो

पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह राजपूत ने समाजवादी पार्टी से अपने राजनीति की शुरुआत की। इसमें एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा 2002, 2007 में सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। सपा छोड़कर 2009 में उन्होंने बसपा के टिकट से समाजवादी पार्टी को ही चुनौती दे डाली। पहली बार बसपा का सदर सीट पर परचम फहरा दिया। उसके बाद 2012 के चुनाव में सपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने महेंद्र सिंह राजपूत को हराकर वह पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। 17 अगस्त 2012 को महेंद्र सिंह राजपूत को दिल का दौरा पड़ा। इटावा की जनता के बीच से एक जमीनी और लोकप्रिय नेता चला गया।

बसपा प्रत्याशी की होर्डिंग में स्व महेंद्र सिंह राजपूत की फोटो

राजपूत बिरादरी के सिरमौर माने जाने वाले स्व महेंद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, और बाबू सिंह कुशवाहा की राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी के सदर प्रत्याशी उनकी फ़ोटो को अपने चुनावी हित के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जिले के सपा नेताओं ने सरकार बनने पर उनके नाम से स्मारक और पार्क स्थापित करने की भी घोषणा कर दी है।

जनाधिकार पार्टी प्रत्याशी की होर्डिंग में स्व महेंद्र सिंह राजपूत की फोटो

सपा से राजनीति की उन्होंने शुरुआत की थी आखिरी समय में वह बसपा में थे

पूर्व विधायक के पुत्र योगेंद्र सिंह जब इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उनको इस तरह कोई जनकारी न होने की बात बतायी उसके बाद उन्होंने साफ तौर पर बताया कि वह किसी भी राजनीतिक दलों से जुड़े नही हैं। और न ही उनके पिता की फ़ोटो चुनाव में अपने निजी लाभ के लिए फोटो इस्तेमाल करने की किसी ने अनुमति नहीं ली और न ही उनका किसी भी प्रत्याशी को समर्थन या विरोध नही हैं। योगेंद्र का मानना है कि उनके पिता जमीनी और लोकप्रिय नेता थे। सपा से राजनीति की उन्होंने शुरुआत की थी आखिरी समय में वह बसपा में थे व सभी वर्ग के नेता थे जनपद की जनता को उनसे बेहद लगाव था जिसके लिए अब प्रत्याशी उनकी फोटो लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। लेकिन मेरा किसी प्रत्याशी को कोई समर्थन नही है। और न किसी ने मुझसे इस बात के लिए सम्पर्क किया।

बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर जाटव कहते है कि स्व महेंद्र सिंह जी बसपा से विधायक रहे और आखिरी समय मे बसपा में ही थे तो वह हमारे नेता थे हम सभी बसपा नेता उनका सम्मान करते हैं। इसलिए उनका फ़ोटो प्रचार में लगाई गई हैं। जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी सत्यप्रकाश राजपूत का कहना हैं। वह बड़े नेता थे पिछड़े वर्ग के साथ साथ वह सभी के नेता थे और हमारे समाज का 65 से 70 हजार वोट बैंक हैं। लेकिन किसी बड़े दल ने राजपूत समाज को सदर सीट से टिकट नहीं दिया। इसलिए हम राजपूत समाज से प्रत्याशी के तौर पर उतरे हैं। सभी पार्टियों को राजपूतों का वोट चाहिए लेकिन टिकट नहीं देना चाहते हैं। 10 मार्च को इसका जवाब सभी पार्टियों को मिल जाएगा।

मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंह यादव का तूफानी दौरा-1 दिन में 18 जनसभाओं को किया संबोधित-समाजवादी पार्टी की लहर होने की कही बात/

 

मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंह यादव का तूफानी दौरा-1 दिन में 18 जनसभाओं को किया संबोधित-समाजवादी पार्टी की लहर होने की कही बात/

 

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की बात करेंगे तो पूरे प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया होनी है हालाँकि प्रथम चरण का मतदान हो चुका है और अब छह चरणों में मतदान होना अभी बाकी है
अगर बात करेंगे मैनपुरी लोकसभा सीट की तो यहाँ आगामी तृतीय चरण की 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे जिसमें मतदाता अपनी सरकार को चुनने का काम करेगा उसी क्रम में बात करेंगे नेताओं के चुनावी कार्यक्रम की तो समाजवादियों की कर्मभूमि मानी जाने वाली मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने चुनावी कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ा दी है क्योंकि अब चुनाव को मात्र कुछ ही दिन शेष है जिसके तहत मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने आज करहल और किशनी में अपनी धुआंधार चुनावी रैली और जनसभाएं की
इस दौरान तेज प्रताप सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के नेता सोवरन सिंह यादव का जगह जगह पर लोगों ने फूल मालाओं और चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया


इस दौरान मंच से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने वहां की जनता को संबोधित करते हुए जमकर सरकार पर हमला बोला वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधानसभा किशनी से प्रत्याशी बृजेश कठेरिया को वोट देने की अपील सम्मानित जनता से की पूरे कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप सिंह यादव के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोवरन सिंह यादव,पूर्व प्रधान रामनरेश, चंदगीराम,सतीश यादव और सहदेव सिंह सहित लोगों की भारी संख्या मौजूद रही

वहीं उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमें अपार जन समर्थन मिल रहा है लोग समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे है

 

इटावा शिवपाल सिंह यादव का बयान अगर हम चाहते तो 2017 में ही केंद्र में मंत्री बन जाते।

इटावा शिवपाल सिंह यादव का बयान अगर हम चाहते तो 2017 में ही केंद्र में मंत्री बन जाते। लेकिन बुनकर, मजदूरों, गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए नही स्वीकारा पद। नेताजी मुलायम सिंह यादव के आदेश पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का किया था गठन। प्रसपा 100 सीटों पर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन अगर हम चुनाव लड़ाते तो भाजपा नही हट पाती। इसलिए किया त्याग, मैंने जितना त्याग और संघर्ष किया इतना संघर्ष किसी ने नहीं किया होगा। तीन महीने पहले तक हमे दिया गया ऑफर

सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के लिए शिवपाल यादव ने आज पहली बार शहर में किया प्रचार। शिवपाल यादव ने हिजाब पहनने के मामले में कहा बीजेपी चुनाव आते ही ऐसे मामले उछालती है। यह अधिकार का हनन हो रहा हैं। लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कौन क्या पहनता है इस पर रोक नही लगनी चाहिए जब कोर्ट में मामला चला गया है इस पर बीजेपी को राजनीति नही करना चाहिए।

भाजपा को भाजपा को हटाने के लिए मंत्री पद त्यागा

कार्यकर्ताओं से मिलते हुए शिवपाल
कार्यकर्ताओं से मिलते हुए शिवपाल

शिवपाल ने बताया बीजेपी को हटाने के लिए हमने त्याग किया है, गठबंधन किया और अब अखिलेश यादव को नेता मानते हुए उनको मुख्यमंत्री बनाना हैं। शिवपाल ने लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्त्यारोपी की जमानत मिलने के मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के ऊपर ऐसे लोगों को सरक्षंण देने का आरोप लगाते हुए कहा, जहा पर पीएम, गृह मंत्री का हस्तक्षेप हो तो ऐसे लोग जेल से बहार हो जाते हैं।

शिवपाल का स्वागत करते वसीम चौधरी
शिवपाल का स्वागत करते वसीम चौधरी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गठबंधन के प्रत्याशी शिवपाल यादव आज इटावा शहर में चुनाव प्रचार में उतरे। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में चुनावी सभाएं की और लोगों से मुलाकात की । शिवपाल यादव का शहर के अकलगंज तिराहा पर सपा नगर अध्यक्ष वसीम चौधरी के आवास पर नगर कमेटी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत सम्मान किया प्रसपा अध्यक्ष आज सपा प्रत्याशी के लिए शहर में पहली बार चुनाव प्रचार प्रसार में उतरे और लोगों से सदर व भरथना सीट पर सपा प्रत्याशी की जीत के लिए आह्वान किया।

इटावा   तिर्वा में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर आज सुबह भाजपा भर्थना विधानसभा चुनाव संचालन समिति एवँ कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक लखना भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

इटावा   तिर्वा में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर आज सुबह भाजपा भर्थना विधानसभा चुनाव संचालन समिति एवँ कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक लखना भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
जिसमे जानकारी देते हुए भाजपा भर्थना विधानसभा प्रभारी श्रीकांत पाठक, संयोजक रामकुमार त्रिपाठी एवँ चुनाव समिति मीडिया प्रभारी आदित्य मोहन शर्मा, कार्यालय प्रभारी अशोक दीक्षित ने सँयुक्त रूप से बताया कि कल 12 फरवरी को तिर्वा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी, जिसके किये बूथ सेक्टर मण्डल जिला से सभी भाजपा कार्यकर्ता जायेगे, इसके लिए सभी मण्डल अध्यक्ष व सभी बूथ, सेक्टर स्तर पर बस, गाडियों, एवँ भोजन की व्यवस्था पर्याप्त कर दी गयी है, अतः आप सभी कार्यकर्ताओं एवँ जनता जनार्दन से अपील है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोदी-योगी के विचारों को सुनने के लिए तिर्वा पहुँचे। सभी जनप्रतिधिजन, कार्यकर्ता एवँ नेता सुबह 10 बजे अपने अपने सेक्टरों, बूथ, मंडलो से तिर्वा के लिए कूच करेंगे।
इस दौरान भाजपा कार्यालय प्रभारी अशोक दीक्षित, मीडिया प्रभारी आदित्य मोहन शर्मा, वरिष्ठ नागरिक प्रमुख राजकुमार तिवारी एडवोकेट, वाहन प्रमुख रजत तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेश वाजपेयी इत्यादि लोग मौजूद रहे।