Monday , October 28 2024

Editor

इटावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया*

*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया*

*इटावा-नगर पालिका परिषद, इटावा के कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका परिषद, इटावा के निर्देशन व डीपीएम सुनील कुमार व कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील वर्मा की देख रेख में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में हस्ताक्षर अभियान नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के सहयोग वृहद रूप से चलाया।*

*हस्ताक्षर अभियान में नगर पालिका परिषद,इटावा के कर्मचारियों के साथ साथ जनता जनार्दन ने भी भागीदारी कर हस्ताक्षर कर वोट डालने के लिए संकल्प लिया।तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता अभियान भी चलाया।

इटावा जसवंतनगर। कैस्त बाईपास से कचौरा जाने वाला मार्ग गढ्ढो में तब्दील

जसवंतनगर। कैस्ट बाईपास से कचौरा जाने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे खोखले साबित हुए हैं उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जो वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए काफी हैं। इसके साथ ही इस मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे पुल के किनारे लगी रेलिंग भी टूटी पड़ी है।

विवरण के अनुसार उक्त मार्ग बहुत व्यस्त मार्ग है तथा राजस्थान और आगरा से बाया वाह – कचौरा होते हुए वाहन जो नेशनल हाईवे पर पहुंचते हैं उनकी संख्या प्रतिदिन सैकड़ों में होती है उक्त मार्ग पर गड्ढे होने तथा सड़कों के किनारे मिट्टी धंस के होने से प्रायः दुर्घटना की संभावना बनी रहती है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि लोक निर्माण विभाग सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का बार-बार दावा करता रहा है। सरकार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का यह दावा यहां पर पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है इस प्रकार इटावा का लोक निर्माण विभाग सरकार के दावे को झूठा साबित कर रहा है इस मार्ग पर शीघ्र सड़कों की रिपेयरिंग कराई जानी चाहिए जिससे भविष्य की किसी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके।

क्षतिग्रस्त सड़क के साथ-साथ इस मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे पुल के ऊपर लगी रेलिंग भी कई माह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखी जा रही हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों का अभी तक इस ओर ध्यान नहीं गया है टूटी हुई रैलिंग का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है यदि उनकी मरम्मत न की गई तो अन्य रेलिंग भी टूट टूट कर गिरने का खतरा पैदा हो रहा है।

फ़ोटो-

जसवंतनगर। चुनाव आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वायड ने यहां से हाइवे व अन्य मार्गों पर गुजर रहे वाहनों की जबरदस्त चेकिंग

जसवंतनगर। चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड ने यहां से हाइवे व अन्य मार्गों पर गुजर रहे वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की गई हालांकि सारे दिन की चेकिंग में कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलने का समाचार नहीं है।

फ्लाइंग स्क्वायड के इंचार्ज असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में उनकी टीम ने इटावा – आगरा राजमार्ग तथा कचौरा बाईपास पर सारे दिन वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान किसी वाहन से किसी आपत्तिजनक वस्तु के मिलने का समाचार नहीं है कारों में तो ज्यादातर शादी विवाह में आने जाने वाले लोग तथा दूल्हा-दुल्हन ही थे उन गाड़ियों में जांच के दौरान खाने पीने के सामान के अलावा बाकी कुछ भी नहीं मिला। अन्य वाहनों की चेकिंग के दौरान भी कोई अवांछित वस्तु या नगदी नहीं मिली।

इस टीम ने आगरा रोड, इटावा रोड, कचौरा रोड आदि स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग चलाई लेकिन वाहनों से कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली जो चुनावों के दौरान आपत्तिजनक मानी जाती हो। इस दौरान वाहन चालकों में भारी दहशत भी देखी गई। इस दौरान उनके साथ पशुपालन विभाग के सत्यवीर यादव तथा पुलिस के सुमित कुमार राय एवं रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।

इटावा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

*भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी का विश्वास बढ़ता जा रहा है । *जनता ने प्रथम चरण की वोटिंग में अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है, यूपी में भाजपा दोबरा प्रचंड बहुमत से* सरकार बनाने जा रही है ।

बीजेपी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश भर में विभिन्न दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है ।

इसी के तहत आज *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष 4 दर्जन से अधिक लोगों ने समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की*

*सूरजभान सिंह पाल जिला सचिव सपा, प्रसपा जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव* , विजय सिंह राजपूत, सर्वेश उर्फ मुन्ना जाटव बसपा, *विनोद कुमार दोहरे चेयरमैन बसपा* , डॉ संजय दीक्षित बसपा, *रवि मिश्रा पूर्व जिला प्रभारी बसपा*, अनिल तिवारी पूर्व सभासद बसपा, नवल किशोर पाठक पूर्व सभासद बसपा, किशन शर्मा बसपा, मिथिलेश चतुर्वेदी बसपा, रविंद्र सिंह चौहान शहर अध्यक्ष कांग्रेश लखना, जय प्रकाश, *राजवीर सिंह प्रधान अशफपुर* , किशोर यादव, जयप्रकाश यादव, रत्नेश यादव, सुधीर मिश्रा, संजीत कुमार, संगम त्रिपाठी सहित 4 दर्जन से अधिक लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

शामिल हुए सदस्यों को *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी का पटका व माला पहनाकर पार्टी में सम्मिलित करवाया* तथा आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आश्वासन लिया ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे, भरथना प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता जी प्रशांत राव चौबे, हरनाथ कुशवाहा, देव प्रताप भदौरिया, विवेक भदोरिया जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, संजू भदौरिया, सत्येंद्र राजपूत, दीपक शाक्य, जिला सह मीडिया प्रभारी जितेन्द्र यादव सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इटावा आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से 200 विधानसभा सदर इटावा के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद डोर टू डोर कर रहे है मतदाताओं से सम्पर्क

 

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से 200 विधानसभा सदर इटावा के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के संयुक्त नेतृत्व में आरबी सिंह पाल कोमल सिंह कुशवाह सोजब रिजवी विष्णु कांत मिश्रा अवनीश कुमार सुमित यादव अमन यादव अंशुल यादव अंसार अहमद आनंद दुबे अरविंद सिंह कठेरिया प्रशांत तिवारी मयंक तिवारी रणवीर सिंह यादव सरवर अली जावेद चांद खान जुल्फिकार हाशिम नाजिम एडवोकेट रावेंद्र सिंह चौहान शायद एक सैकड़ा लोगों ने सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जनसंपर्क किया तत्पश्चात वार्ड अध्यक्ष बढ़पुरा मेहरबान सिंह यादव के साथ उनकी टीम ने विभिन्न ग्रामों जनसंपर्क कर वोट मांगे इसी क्रम में गढ़पुरा ब्लॉक अध्यक्ष महेश कटारे के नेतृत्व में रण सिंह सुधीर शर्मा अजब सिंह आदि ने रविंद्र रविंद्र ग्रामों में जनसंपर्क किया द्वारा वाचस्पति द्विवेदी प्रवक्ता

इटावा मतदान अवश्य करें और गर्व से कहें मैं मतदाता हूँ : डॉ.सुशील सम्राट

*मतदान अवश्य करें और गर्व से कहें मैं मतदाता हूँ : डॉ.सुशील सम्राट*

*इकदिल,इटावा-* परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट (प्रमुख समाजसेवी) ने समस्त सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन किया है कि विधानसभा चुनाव 2022 में निर्धारित तिथि एवं समय पर आप अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना संवैधानिक,मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं जिम्मेदारी समझकर मतदान करें और अन्य सभी मतदाताओं को प्रेरित कर जागरूक मतदाता का परिचय दें और गर्व से कहें मैं मतदाता हूँ।

*समाजसेवी डॉ.सम्राट ने कहा* कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता होते हैं इसलिये लोकतन्त्र की यही पुकार,मत खोना अपना अधिकार,राष्ट्रहित में सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें।

*राष्ट्रहित में आपका एक मत बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिये पहले मतदान करें फिर जलपान करें

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कू ऍप पर बनाया अकाउंट, प्लेटफॉर्म के जरिए यूपी के लोगों से करेंगी बातचीत

 

लखनऊ, 11 फरवरी 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ सोशल मीडिया पर सरगर्मी और तेज होने लगी है। अब इस दंगल में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी शामिल हो गई हैं। इंडियन माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप इस पूरे चुनाव में बहस, बयानबाजी और चर्चा का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। आपको बता दें कि अपर्णा यादव पिछले महीने ही समाजवादी पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं और काफी सुर्खियों में थीं। कू ऍप पर अपर्णा यादव ने @iamaparnayadav नाम से अपना आधिकारिक हैंडल बनाया है।

कू पर अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री @myogiadiyanath जी से शिष्टाचार भेंट किया।”

कोरोना की तीसरी लहर के चलते सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का नया माध्यम बन गया है। जनसंवाद से लेकर चुनावी वादे, वर्चुअल रैली, बयानबाजी और जनसंपर्क के लिए उत्तर प्रदेश के नेता बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। हिंदी भाषियों की भारी संख्या होने के कारण कू ऍप उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों समेत तमाम दलों के नेता कू पर मौजूद हैं और जनता से उनकी अपनी भाषा में बातचीत कर रहे हैं। बताते चलें कि देश के सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो चुका है। 7 चरणों में होने वाले इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

महिला अधिकारों और सशक्तिकरण पर काम करने वालीं अपर्णा, बीअवेयर (bAware) नामक एक संगठन भी संचालित करती हैं। उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काफी काम किया है। 2017 में अपर्णा यादव ने पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि अपर्णा यादव को अपने पहले चुनाव में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि कू ऍप उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और प्रदेश के 250 से ज्यादा विधायकों और लगभग 41 सांसदों ने जनता से सीधा संवाद करने के लिए इसे चुना है। वहीं, देश के 18 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केन्द्रीय मंत्री भी इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।

वर्तमान में कू एप पर उत्तर प्रदेश के कई नामचीन नेता बेहद सक्रिय हैं जिनमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ। दिनेश शर्मा, अपना दल की नेता और केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष शिवपाल यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और AIMIM उत्तर प्रदेश और पीस पार्टी के नेता भी शामिल हैं।

कू के बारे में

कू ऍप की लॉन्चिंग मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई। भारतीय भाषाओं में अभिव्यक्ति के लिए एक अनोखे मंच के रूप में कू ऍप भारतीयों को हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में अभिव्यक्ति का प्लेटफॉर्म देता है। भारत में, जहां करीब 90% लोग अपनी मातृभाषा में ही अभिव्यक्ति में सहज हैं, कू ऍप भारतीयों को अपनी पसंद की भाषा में विचारों को साझा करने और स्वतंत्र रूप से बात कहने के लिए सशक्त बनाता है। सबसे बड़े हिंदी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर सामने आए कू ऍप को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन, आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति के मशहूर लोग द्वारा अपनी मूल भाषा में दर्शकों से जुड़ने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं।

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बसरेहर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान*

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बसरेहर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान*

*इटावा* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बसरेहर अध्यक्ष सोनू मिश्रा,युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बसरेहर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान,डोर टू डोर लोगों को मतदान के लिए  जागरूक किया।
*बसरेहर अध्यक्ष सोनू मिश्रा,*  प्रवीण त्रिवेदी ने व्यापारियों के साथ साथ आम लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया और लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की

इटावा-बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने ग्रह जनपद इटावा में बसपा प्रत्याशी के लिए प्रेसवार्ता की

इटावा-बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने ग्रह जनपद इटावा में बसपा प्रत्याशी सदर कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू ,भरथना से कमलेश अम्बेडकर और जसवंतनगर से वीपी सिंह दोहरे के लिए वोट कर जिताने की अपील की और भाजपा सरकार में गरीब जनता का उत्पीड़न, बेटियां के साथ अत्यचार, कानून व्यवस्था धराशाई होने की बात कह कर बसपा की नीतियों को गिनाया और बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।प्रेसवार्ता में संटू गुप्ता, कमलेश अम्बेडकर,मंडल प्रभारी जसकरन कठेरिया ,जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह जाटव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे

इटावा भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने गांधीनगर अड्डा गुलर में घर घर जाकर मांगे वोट

*भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने गांधीनगर अड्डा गुलर में घर घर जाकर मांगे वोट*

इटावा।भाजपा ने यूपी में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है।विद्यार्थियों को दो करोड़ टैबलेट व लैपटॉप वितरित किया जाएगा।भाजपा ने लता मंगेशकर की स्मृति में आर्ट्स अकादमी स्थापित करने की घोषणा भी की है। यह सभी बातें भारतीय जनता पार्टी की इटावा सदर प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहीं।
*जन सम्पर्क* के दौरान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत,*पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य,पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव,* पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम स्वरूप अग्रवाल,विवेक भदौरिया,जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,अन्नु गुप्ता, प्रशान्त राव चौबे,विधानसभा संयोजक प्रमोद शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार चौधरी,पूर्व जिला अध्यक्ष शिव महेश दुवे,पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, वरिष्ठ नेता रमेश राजपूत,ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत,*युवा नेता इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन सौरभ दीक्षित*,वरिष्ठ नेता एमपी सिंह तोमर,क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू चैधरी, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा,भाजपा नेता राम शरण गुप्ता, अरविंद दीक्षित,वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन गुप्ता,महिला नेत्री नीतू नारायण मिश्रा,पूर्व जिला महामंत्री सागर दुबे,दिलीप मिश्रा,गजेंद्र मिश्रा, राहुल राजपूत,हरि नारायण बाजपेई, विस्तारक सौरव सिंह,राजेश कुमार त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, द्वित्तीय मंडल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर, इकदिल मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी,बढ़पुरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनीष बघेल,विधान सभा मीडिया प्रमुख ओम रतन कश्यप व्यापारी नेता अनंत अग्रवाल, *कृष्ण मुरारी गुप्ता, बादशाह राजपूत, सर्वेश चौहान,* महिला जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा,किसान मोर्चा जिला मंत्री,अशोक चौहान,दिनेश भदोरिया, हरिशंकर चतुर्वेदी,रंजीत वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष राज कुमार वर्मा, सुधीर वर्मा,सभासद शरद बाजपेई,प्रमोद राठौर,अनंत बर्मा, प्रशांत दीक्षित, भाजपा नेता जसकरन सिंह कठेरिया धीर सिंह राजपूत,अंशु दुबे,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,अखिलेश कौशिक,नगर कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, नगर महामंत्री विवेक गुप्ता,जितेंद्र राजपूत,अमित कुमार, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता, नगर मंत्री चंदन पोरवाल,अंकुल चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहे।