Tuesday , October 29 2024

Editor

वाचो ने जारी रखा वृद्धि का सिलसिला: 45 मिलियन यूजर्स रजिस्टसर हुए

नई दिल्लीे, 10 फरवरी 2022: भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे ओटीटी प्लेकटफॉर्म्सा में से एक वाचो ने स्थारयी रूप से वृद्धि करना जारी रखा है और अब इसने भारत में 45 मिलियन संचयी यूजर बेस की उल्लेंखनीय उपलब्धि हासिल की है। साल 2019 में लॉन्चै हुए वाचो द्वारा आज विभिन्नट जोनर्स में तरह-तरह के शॉर्ट-फॉर्मेट कंटेन्ट की पेशकश की जाती है और यह कई तरह के दर्शकों की जरूरतें पूरी करता है। लाइव टीवी पेशकश और नये जमाने का ओरिजिनल कंटेन्ट2 वैरायटी पसंद करने वाले लोगों के लिये है और टैलेंट दिखाने वालों के लिये स्वैजग पर यूजर-जनरेटेड वीडियोज हैं।

वाचो चलते-फिरते मजा देने वाले वीडियो कंटेन्टब से दर्शकों को ओरिजिनल कंटेन्टो देता है और इसलिये ब्राण्डो का प्रस्तातव “फन फटाफट’’ देश के युवा ऑडियंस को खूब पसंद आया है।

इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए, श्री अनिल दुआ, एक्जीूक्यूंटिव डायरेक्टदर एवं ग्रुप सीईओ, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड, ने कहा, “अपने प्लेकटफॉर्म पर 45 मिलियन यूजर्स का यह आंकड़ा छूकर हम बहुत खुश हैं। जब हमने वाचो को लॉन्च कर ऑन-डिमांड क्वाजलिटी कंटेन्टा देने का सफर शुरू किया था, तब हम अपने डीटीएच यूजर के मनोंरजन को पूर्ण करना चाहते थे। आज वाचो अपने सभी यूजर्स के लिये रोमांचक एक्स क्लूकसिव कंटेन्टक दे रहा है और साथ ही डिशटीवी और डी2एच ग्राहकों के लिये चलते-फिरते लाइव टीवी सर्विसेज की पेशकश भी कर रहा है। वाचो यूजर्स के लिये अपना टैलेंट दिखाने के पसंदीदा प्ले टफॉर्म के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। हम अपनी पेशकश को लगातार मजबूत करने और प्लेसटफॉर्म पर यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं, और हमें खुशी है कि हम कई और उपलब्धियाँ हासिल करने के लिये सही रास्ते पर चल रहे हैं।”

डिशटीवी और वाचो में मार्केटिंग के कॉर्पोरेट हेड श्री सुखप्रीत सिंह ने कहा, “दिलचस्प और शॉर्ट-फॉर्मेट कंटेन्ट हमेशा से देशभर के दर्शकों की कभी पूरी ना हुई आवश्यरकता रहा है, खासकर बच्चों और जनरेशन जेड के लिये, जो कंजम्पेशन और क्रियेशन, दोनों कामों में आगे हैं। इन ट्रेंड्स को देखकर वाचो ने टीयर-1 में अच्छीो विजिबिलिटी के अलावा अर्द्धशहरी क्षेत्रों में मजबूत मौजूदगी के साथ ताकत लेना जारी रखा। अब तक इस ऐप का यूजर बेस 45 मिलियन से ज्याेदा हो गया है। वाचो ने थोड़े ही समय में जो यह नई उपलब्धि पाई है, इससे हम उत्साबहित हैं और इसे अपने यूजर्स की पहली पसंद बनाने के लिये लगातार काम करना चाहते हैं।”

देशभर में उभरती प्रतिभा को पहचान और मौका देने के लिये वाचो अपने यूजर-जनरेटेड कंटेन्टन प्लेपटफॉर्म ‘वाचो स्वैरग’ पर यूजर्स को कंटेन्टय बनाने और दिखाने की अनुमति भी देता है। इस पहल से वाचो अपने कंटेन्टर को ऐप पर पोस्ट करने में मदद देकर न केवल रचनात्मकक लोगों को बढ़ावा देता है, बल्कि उन्हें इनाम और बड़े अवसर देकर खुश भी करता है। उभरते कंटेन्टक क्रियेटर्स को प्रेरित करने के अपने एक प्रयास में वाचो ने हाल ही में एशिया के सबसे बड़े कंटेन्टभ फेस्टिवल- इंडिया फिल्मक प्रोजेक्टी (आईएफपी) के 11वें सीजन के लिये उसके साथ गठजोड़ भी किया था और उसमें भाग लेने वालों के लिये अपना काम दिखाने का एक्सेक्लू्सिव प्लेाटफॉर्म भी बना।

वाचो सारे जोनर्स में देखने लायक कंटेन्टन का एक अनोखा संग्रह लेकर आता है और कई ओरिजिनल शोज की पेशकश करता है, जैसे गुप्ताे निवास, जौनपुर, पापा का स्कूतटर, आघात, चीटर्स- द वैकेशन, सरहद, मिस्ट्री डैड, जालसाज़ी, डार्क डेस्टिनेशंस, इट्स माय प्ले जर, 4 थीव्सक, लव क्राइसिस, अर्द्धसत्यज, छोरियाँ, रक्त् चंदन जैसी वेब सीरीज। इसके पास अपने ओरिजिनल इंफ्लूएंसर शोज भी हैं, जैसे लुक आई कैन कुक और बिखरे हैं अल्फाआज़। वाचो अभी हिन्दीे, कन्नइड़ और तेलुगू में 35 से ज्या दा ओरिजिनल शोज, 300 से ज्याादा एक्सिक्लूोसिव प्लेस और 100 से ज्यासदा लाइव चैनलों की पेशकश करता है, जो विभिन्नई स्क्री न्सल (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेस, डिश एसएमआरटी डिवाइसेस, डी2एच मैजिक डिवाइसेस और फायर टीवी स्टिक) तथा www.WATCHO.com पर उपलब्धी हैं।

बक्स्वाहा अस्पताल को मिली एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

 

बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुदृढ़ मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य को पूरा करने हेतु एस्सेल माइनिंग इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एम्बुलेंस आज गुरुवार को भेंट की गई।

विकासखण्ड बक्सवाहा में यह अपने तरह की पहली एंबुलेंस है जिसमें मरीजों की प्राण रक्षा के लिए लाइफ सपोर्टिंग उपकरण लगे हैं। उच्च तकनीक से सुसज्जित इस एम्बुलेंस में मरीजों के लिए आक्सीजन देने के उपकरण, सक्शन पंप, इंफ्युजन सिस्टम, डीफिब्रिलेटर एवं वेंटिलेटर की सुविधा है। इसके माध्यम से गंभीर बीमार मरीजों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ 60-70 किलोमीटर दूर स्थित छतरपुर, सागर या फिर दमोह के बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा।

एस्सेल माइनिंग द्वारा सतत रूप से स्थानीय क्षेत्र में बुनियादी स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। गत वर्ष अक्टूबर में गांधी जयंती के अवसर पर भी एस्सेल माइनिंग द्वारा आधुनिक पैथोलॉजी उपकरण एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन, रक्त जांच की मशीन तथा अन्य कई उपकरण बक्सवाहा अस्पताल को भेंट की गई थीं। उच्च गुणवत्ता कि जांच मशीन द्वारा स्थानीय नागरिकों को नई जांच सुविधाएं उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सकीं थीं, जिनके लिए मरीजों को सागर या छतरपुर जाना पड़ता था।

बक्सवाहा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि हृदयरोग, ब्रेमहेमरेज, किडनी, लीवर सहित प्राणघातक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़े अस्पतालों तक भेजने में यह एंबुलेंस उपयोगी साबित होगी।

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी ने शासकीय अमले को एम्बुलेंस की चाबियाँ सौंपी। श्री लोधी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में एस्सेल माइनिंग सक्रिय भूमिका निभा रहा है और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने में कंपनी का विशेष योगदान रहा है। मैं आशा करता हूं की कंपनी द्वारा मानव सेवा के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी का सक्रिय सहयोग छतरपुर के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण होगा।

एस्सेल माइनिंग को शासन द्वारा नीलामी प्रक्रिया के पश्चात बंदर डायमंड ब्लॉक के कार्य हेतु आशय पत्र जारी किया गया है। बंदर डायमंड प्रोजेक्ट छतरपुर के बक्सवाहा में स्थित एक ग्रीनफील्ड माइनिंग प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 1,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। रोजगार के साथ स्थानीय अधोसंरचना के विकास, बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के समग्र सामाजिक एवं आर्थिक विकास सम्भव होगा।

औरैया,पढ़ने की उम्र में कबाड़ा बीन रहे नौनिहाल

औरैया,पढ़ने की उम्र में कबाड़ा बीन रहे नौनिहाल

*बाल श्रम शोषण पर नहीं लगा अंकुश बना मूकदर्शक हुआ तमाशाई*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र में पढ़ने लिखने की उम्र में नौनिहाल कबाड़ा बीनते नजर आ रहे हैं ऐसे में बाल श्रम शोषण पर अंकुश लगाने व सभी बच्चों को स्कूल भेजने के सरकारी दावे धूल चाटते नजर आ रहे हैं। भले ही सरकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी बाल श्रम शोषण पर अंकुश लगने व सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल भेजने के तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना क्षेत्र में यह सरकारी दावे पूरी तरह खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। बिधूना नगर में गुरुवार को सड़कों पर दुकानों के किनारे कबाड़ा बीन रहे कस्बे के ही लगभग 8 सूरत वर्षीय 9 वर्षीय वीरेंद्र व 7 वर्षीय कबीर ने बताया कि उनके मां-बाप के पास घर मकान भी नहीं है और उनके मां-बाप मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करते हैं ऐसे में परिवार का सहयोग करने के लिए वह लोग भी कबाड़ा बीनते हैं। इन बच्चों ने बताया है कि वह आज तक स्कूल नहीं गए हैं और ना ही किसी ने उनसे स्कूल जाने के लिए कहा है हालांकि उनका भी मन पढ़ने के लिए होता है लेकिन मां बाप के कहने पर काम कर रहे हैं। यही नहीं ऐसे तमाम नन्हे मुन्ने बच्चे हैं जो कबाड़ा बीनने के साथ दुकानों सब्जी फल की आढ़तों ईट भट्ठों पर काम करते देखे जाते हैं लेकिन यह सब जानते हुए भी बाल श्रम शोषण पर अंकुश लगाने वाले अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इसके साथ ही मूकदर्शक व तमाशाई बने हुए हैं।ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,औद्योगिक नगरी में लाखों का जुआ पकड़ा *करीब एक दर्जन जुआरी धर दबोचा*

औरैया,औद्योगिक नगरी में लाखों का जुआ पकड़ा

*करीब एक दर्जन जुआरी धर दबोचा*

*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास कुंज में करीब एक दर्जन जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा और उनके पास से करीब ₹ 75400 रुपये बरामद कर जेल भेजा वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जब पुलिस छापा मार रही थी तब कुछ जुआरियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की।
जानकारी के अनुसार दिबियापुर नगर से लगे विकास कुंज में जुआरियों का एक बड़ा तमका जुआ खेल रहा था तभी पुलिस को भनक लगी कि लाखों का जुआ फड़ पर डाला जा रहा है और वह एक सुनसान घर में जुआ खेल रहे हैं तभी थाना अध्यक्ष विकास राय कस्बा इंचार्ज प्रदीप अवस्थी सहित आधा दर्जन कांस्टेबलों ने विकास कुंज में खेल रहे जुवा पर धावा बोला और करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया जिनके पास से करीब ₹75400 बरामद हुए वहीं पकड़े गए जुआरियों में राजवीर सिंह सत्यवीर नीरज ठाकुर रामबाबू पवन दीक्षित और उपेंद्र कुमार रूपेश सिंह मुस्तकीम वीर बहादुर ककरा वन को पुलिस ने धर दबोचा समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में लगी थी वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि जुआरियों ने जो अभद्रता पुलिस के साथ की है उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा   कस्बा लखना में वन रेंज के समीप एक ओवरलोड लकड़ी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा

इटावा   कस्बा लखना में वन रेंज के समीप एक ओवरलोड लकड़ी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा पास में ही बारात चढ़ रही बारतियों में अफरा तफरी मच गयी हालांकि इस घटना में लोग बाल बाल बचे,,, जबकि इस समय बेहड़ क्षेत्र में लकड़ी का कटान जोर पर चल रहा है वन विभाग के गेट से ही लकड़ी से भरा ट्रैक्टर पलटा लेकिन वन विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा लकड़ी माफियाओं द्वारा आनन फानन में दूसरा ट्रैक्टर बुलवाकर उक्त ट्रैक्टर की पलटी लकड़ी को दूसरे ट्रैक्टर में भरवाया जा रहा है

इटावा जिला विद्यालय निरीक्षक ने टीकाकरण की संभाली कमान,जनपद ने पाया प्रदेश में प्रथम स्थान*

*जिला विद्यालय निरीक्षक ने टीकाकरण की संभाली कमान,जनपद ने पाया प्रदेश में प्रथम स्थान*

*विद्यालयों में चिन्हित छात्र- छात्राओं की पहली डोज 100 फ़ीसद*

*इटावा* जनपद इटावा में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के स्कूली छात्र-छात्राओं को पहली डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है।प्रदेश में छात्र छात्राओं के टीकाकरण के लिए जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा की अहम भूमिका रही है। *डीआईओएस राजू राणा की कार्यशैली बहुत ही उत्तम है और उनके विशेष योगदान से ही विद्यालयों में टीकाकरण शत प्रतिशत हो पाया इसके लिए मैं उनको हार्दिक बधाई देता हूं।यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भगवान दास का।*

*जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस)राजू राणा ने बताया* कि यह हर्ष की बात है कि जिलाधिकारी श्रुति सिंह के कुशल निर्देशन में हमने जनपद के विद्यालयों में चिन्हित 80,247 छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया।इस सफलता के पीछे सभी विद्यालय प्रबंधन की मेहनत और जन जागरूकता का बहुत बड़ा योगदान है।इसलिए सर्वप्रथम मैं सभी विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्यों को हृदय से बधाई देता हूं जिन्होंने मौसम खराब होने के बाद भी टीकाकरण की रफ्तार को धीमे नहीं पड़ने दिया।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ उचित समन्वय स्थापित कर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.श्रीनिवास के सहयोग से समय-समय पर सुनियोजित रणनीति बनाई गई और क्रमबद्ध ढंग से विद्यालयों में छात्र- छात्राओं का टीकाकरण कराया गया। जहां समस्या आती वहां पर विद्यालय प्रशासन को उचित निर्देशन और मार्गदर्शन दिया गया जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सुचारू रूप से चल सका।
*डीआईओएस ने बताया* कि 100 फीसद टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमों ने बेहतर काम किया है इसलिए मैं सभी के कार्यों की सराहना करता हूं।भविष्य में भी उनके इसी सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी स्कूल प्रबंधन ने टीकाकरण में बहुत ही उत्कृष्ट योगदान दिया लेकिन कुछ विद्यालयों से विशेष योगदान मिला *जनता इंटर कॉलेज बकेवर, हिंदू विद्यालय जसवंतनगर,सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर* ने टीकाकरण को रफ्तार देने में विशेष रूप से अच्छा योगदान प्रदान किया।
*राजू राणा ने कहा* कि जिस प्रकार जनपद में पहली डोज समय अनुसार 100 फीसद लगाई जा चुकी है उसी तरह दूसरी डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सुनियोजित तरीके से रणनीति तैयार कर विद्यालयों में टीकाकरण को पूर्ण किया जाएगा।*उन्होंने बताया* कि समय-समय पर सभी विद्यालय प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर उचित निर्देश प्रदान किए जाएंगे जिससे टीकाकरण बाधित ना हो और दूसरी डोज भी शत प्रतिशत लगाई जा सके इसके लिए हम तत्पर रहेंगे।
*राजू राणा ने कहा* कि मैं उन सभी अभिभावकों को भी बधाई का पात्र मानता हूं जिन्होंने खराब मौसम होने पर भी बच्चों को विद्यालयों में लाकर टीकाकरण कराया और पूरा सहयोग प्रदान किया।मैं अपील करता हूं बच्चों को दूसरी डोज लगवाने के लिए भी अभिभावक पूर्ण सहयोग प्रदान करें और बच्चों के टीकाकरण को पूर्ण करवाएं।उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं का टीकाकरण करवाना आवश्यक है जिससे अभिभावक भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त होगें और उन्हें बच्चों को परीक्षा में भेजने के लिए किसी भी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी

इटावा सदर बिधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी राशिद ने शहरी छेत्र में मांगे बोट

आज दिनांक 10 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद वाह शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में काशीराम कॉलोनी राहतपुर ग्राम चांदनी काशीराम कॉलोनी टीवी हॉस्पिटल के पीछे व्यापक जनसंपर्क कर वोट मांगे गए इस अवसर पर अध्यक्ष मलखान सिंह यादव पूर्व प्रत्याशी पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा अरुण यादव आलोक यादव राम जीवन कुशवाहा श्याम सिंह कुशवाहा सरवर अली सोजा अब रिजवी अंशुल यादव सचिन संखवार अवधेश वर्मा अवनीश वर्मा सुरेश नामदेव अमन यादव सुमित यादव अंसार अली जावेद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

इटावा * जसवंत नगर प्रेस क्लब जसवंतनगर के प्रचार मंत्रीका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया*

*प्रेस क्लब जसवंतनगर के प्रचार मंत्रीका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया*

जसवंतनगर। प्रेस क्लब जसवंतनगर के प्रचार मंत्री व जसवंतनगर समाचार के सहयोगी एवं सत्ता एक्सप्रेस के संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया।
नगर के लुधुपुरा मोहल्ले में सिसहाट रोड स्थित एयरटेल ऑफिस पर फहीम सिद्दीकी के संयोजकत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्री गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने केक काट कर सबका मुंह मीठा कराया। अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें पट्टिका पहनाई। कार्यक्रम संयोजक ने पेन व डायरी भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब जसवंतनगर के संस्थापक उपाध्यक्ष पत्रकार सुबोध पाठक, अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, महामंत्री रजत गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ऑडिटर आमीन भाई, संगठन मंत्री मनोज कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष कुमार, कार्यालय प्रभारी पंकज राठौर मौजूद रहे।

औरैया,वत्स के अंतर्गत लगभग 20 से ज्यादा कार्यक्रम करके सैकड़ों लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया

औरैया,वत्स के अंतर्गत लगभग 20 से ज्यादा कार्यक्रम करके सैकड़ों लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया

औरैया,आज ग्राम पंचायत आमपुर में आदरणीय जिलाधिकारी महोदय जी की मतदाता जागरूकता की मुहिम ‘वत्स’ के तहत विकासखण्ड भाग्यनगर के ए० डी० ओ० पंचायत सुरेशचन्द्र पाण्डेय जी की उपस्थिति में रश्मि (प्र०अ०) अंग्रेजी माध्यम प्रा० वि० गुलाबपुर व सतीश कुमार (प्र०अ०) प्रा० वि० आमपुर के प्रयास से बच्चों की बुलावा टोली के साथ पूरे गाँव में मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई व साइंस शोज के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम किया। साथ ही आमपुर गाँव में मन्दिर के पास एक और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें ढोलक के साथ रश्मि (प्र०अ०) ने स्वरचित मतदाता जागरुकता गीतों को गाकर लोगों को अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश नायक के साथ अशोक कुमार ( शिक्षामित्र) व सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति सराहनीय रही। अब तक रश्मि (प्र०अ०) ने ‘वत्स’ के अंतर्गत लगभग 20 से ज्यादा कार्यक्रम करके सैकड़ों लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जिसमें उनके साथ सीमा राय, पूनम सेन, अनुपम सुमन, गोपाल अग्निहोत्री आदि शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दो लोगों के कब्जे से दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की

बीस लीटर कच्ची शराब समेत दो को पकड़ा

*बिधूना,औरैया।* गुरुवार को कस्बे के आदर्श नगर में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दो लोगों के कब्जे से दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।इस अवसर पर टीम ने शराब तैयार करने के लिये मौके पर रखा लहन भी नष्ट कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि अवैध शराब बनाने के आरोप में श्याम सिंह पुत्र बाबूराम, राजू पुत्र अड्डा सिंह निवासी आदर्श नगर बिधूना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट :- मोहम्मद साजिद औरैया