Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर बिना पौधे रोपे वन विभाग ने बना दिए सैकड़ो ट्री गार्ड*

*औरैया,कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर बिना पौधे रोपे वन विभाग ने बना दिए सैकड़ो ट्री गार्ड*

*घटिया ईंट व घटिया निर्माण को छुपाने के लिए कर दी रंगाई पुताई*

*कंचौसी,औरैया।* कैनाल रोड कंचौसी दिवियापुर 9 किलोमीटर दूरी के बीच वन विभाग के अछल्दा अजीतमल रेंज सीमा पर विभाग द्वारा पिछले कई सप्ताह से पौधे विहीन ट्री गार्ड बडी संख्या मे बनाये जा रहे है इसी तरह ईट के घेरूये अन्य रोड पर बनाये जाने की खबर है जिस पर बडी धन राशि खर्च की जा रही है ये ट्री गार्ड जिस जगह बनाये गये है, वहां पिछले महीनो मे कोई पौधे नही लगाये गये। एक ट्री गार्ड के निर्माण पर सात सौ रुपये से अधिक खर्च आया है। जिनका निर्माण ठेकेदारो के माध्यम से हो रहा है, फिर भी इसमे दोयम दर्जे की ईट व मौरंग की जगह बालू से निर्माण के बाद अच्छा दिखाई दे , इस कारण लाल और सफेद रंग से रंगने के बाद कुछ जगह विभाग का चिन्ह बना है।
यह ट्री गार्ड जिस समय बनाये जा रहे है तब न पौधे रोपने का समय है और न ही हाल के महीनो मे बरसात शुरू होने के आसार हैं, और जिस समय इनमे पौधे लगाए जायेगे तब तक ये ट्री गार्ड कितने सुरक्षित रहेगे। इस पर सभी चुप है। इन ट्री गार्डो का निर्माण रजिस्टर्ड ठेकेदारो के माध्यम से होने की जानकारी देते हुये रेंजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमे दो मीटर ऊचे पौधे लगाने के साथ बाहर से पौधे मगाये जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन कब रोपे जायेगे यह निश्चित नही।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,एक साल से पेंशन के लिए दर दर भटक रहे है वृद्ध*

*औरैया,एक साल से पेंशन के लिए दर दर भटक रहे है वृद्ध*

*वृद्धों का आरोप एसडीएम कार्यालय से रिपोर्ट लगने के बाद भी सुनवाई नही कर रहा है समाज कल्याण विभाग*

*कई वार शिकायत की लेकिन नही हुई सुनवाई,नगर के वार्ड 13 मोहल्ला ज़ुबैरी बरकीटोला का मामला*

*फफूंद,औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्यों में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है विधवाओं वृद्धों और विकलांगों के लिए बड़े पैमाने पर पेंशन स्वीकृत हुई है और लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया है लेकिन नगर पंचायत फफूंद के वार्ड 13 मोहल्ला ज़ुबैरी और बरकीटोला के लगभग 2 दर्जन वृद्धों ने लगभग एक साल पहले वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किये थे लेकिन अभी तक उनको पेंशन का लाभ नही मिला वृद्धों ने बताया उनके आवेदन पत्रों पर एसडीएम कार्यालय से रिपोर्ट लग चुकी है औऱ फार्म को समाज कल्याण विभाग को भेज दिया गया है।

नगर के मोहल्ला गोविंद गंज निवासी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किये लगभग एक साल से अधिक समय वीत गया है एसडीएम कार्यालय से पात्रता की रिपोर्ट लग चुकी है लेकिन समाज कल्याण विभाग ने अभी तक पेंशन नही भेजी।
नगर के मोहल्ला ज़ुबैरी निवासी मुहम्मद सलाम ने बताया कि वह वुजुर्ग है वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन किये हुए लगभग 2 वर्ष वीत गए लेखपाल ने पात्रता की रिपोर्ट भी लगा दी है उपजिलाधिकारी कार्यालय से फार्म भी अग्रसारित हो गया है कई शिकायतें की लेकिन समाज कल्याण विभाग कोई भी सुनवाई नही कर रहा है।
मोहल्ला बरकीटोला निवासी सलीम मंसूरी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन किये हुए एक साल से अधिक समय वीत गया तहसील द्वारा जांच भी हो चुकी है अभी तक पेंशन नही आयी आवेदन का स्टेटस समाज कल्याण विभाग में पेंडिंग दिखा रहा है।
नगर के मोहल्ला भराव निवासी अब्दुल हमीद ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन की राह देखते देखते अट्ठारह महीनों से अधिक का समय बीत गया है एक साल पहले तहसील द्वारा जांच भी कराई जा चुकी है लेकिन पेंशन नही मिली पता नही पेंशन कब मिलेगी मैं बहुत गरीब हूं।
नगर के मोहल्ला ज़ुबैरी निवासी असलम ने बताया कि आवेदन किये हुए काफी समय वीत गया है जांच भी हो चुकी है समाज कल्याण विभाग में कई वार गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है वह चक्कर पे चक्कर लगवा रहे है मैं बहुत गरीब मेरी फरियाद कोई नही सुनता।थक कर बैठ चुका हूँ।

 


कार्यवाहक जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी चुनाव चल रहा है फिर भी जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा चुनाव चिन्ह और पार्टी का बलिदान अखिलेश को सीएम बनाने के लिए:शिवपाल

चुनाव चिन्ह और पार्टी का बलिदान अखिलेश को सीएम बनाने के लिए:शिवपाल

 

*प्रदेश का खजाना किसानों, बेरोजगारों के लिए खुलेगा

जसवंतनगर(इटावा)।प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जसवंतनगर से सपा गठबन्धन के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी प्रसपा और उसके चुनाव चिन्ह का बलिदान इन विधान सभा चुनावों में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री  बनबाने के लिए किया है।भले ही मैंने पार्टी बना ली थी, मगर मैं निरन्तर नेता जी मुलायम सिंह से मिलता रहता था।वह हमें और अखिलेश को एकजुट देखना चाहते थे।

उन्होंने साथ ही कहा कि हमने अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवार भी तय कर दिए थे। गठबंधन से हमे केवल एक सीट मिली, यदि ज्यादा सीटें मिलतीं तो हम सभी 403 सीटें जीतते।फिर भी गठबंधन भाजपा का सफाया कर रहा है और अखिलेश भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनेंगे।

वह बोले कि जसवंतनगर से नेता जी 7 बार जीते और मैं 5 बार, मगर इस 6 वीं बार हम चाहते हैं कि यहां की जनता मुझे प्रदेश की सबसे बड़ी नम्बर 1 की रेकॉर्ड जीत दिलाकर विधायक बनाये।

उन्होंने कहा कि 5 साल में प्रदेश का हर वर्ग भाजपा राज से परेशान रहा। सपा गठबंधन का जो घोषणा पत्र आया है वह हर वर्ग के चेहरे पर खुशहाली लाएगा। 300 यूनिट फ्री बिजली और बेरोजगारों को काम या भत्ता मिलेगा। प्रदेश का खजाना अब उद्योगपतियों की ओर खुलने की बजाय किसानों, आम जनता और युवाओं की तरक्की और खुशहाली की ओर खुलेगा।

शिवपाल सिंह आज अपने विशाल संपर्क अभियान के तहत यहां कचौरा रॉड पर माँ नारायणी मार्केट में जब संपर्क सभा को पहुंचे तो जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया गया। इससे पूर्व उन्होने जनक पूरा, पीहर पूरा, सिरसा, कोकावली, चक सलेमपुर आदि दो दर्जन गांवों में लोगों से संपर्क कर 20 दिसम्बर को भारी संख्या में साइकिल के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, कुमुदेश यादव,सनी यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव,नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,अजेंद्र सिंह गौर, खन्ना यादव, सनी यादव, बंशीधर यादव मेजर, प्रदेश सचिव बल्लू यादव,सी पी यादव मेजर,सुभाष गुप्ता,  राकेश यादव ककरई, रघुवीर यादव,गोपाल गुप्ता, मयंक विधौलिया ,प्रमोद यादव, मुकददम सिंह, विनोद जैन आदि मौजूद थे।

सिया राम यादव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ वाराणसी ने ,अरे अरे मेरी शान है सायकिल ‘गीत से कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया।:वेदव्रत गुप्ता

 

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के समर्थन में जनसभा की

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के समर्थन में जनसभा की। बसरेहर के बुलकीपुरा सहित 5 अन्य ग्रमीण इलाकों में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने साइकिल निशान का वोट देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

वहीं पश्चिम यूपी में प्रथम चरण में आज हो रहे मतदान को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा, वहां कोई चुनाव ही नहीं लग रहा है। गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं। अधिकारी भी कह रहे हैं कि जिंदगी में हमने कभी ऐसा वोट पड़ता नहीं देखा।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। रामगोपाल यादव ने कहा, पश्चिम में हो रही वोटिंग को लेकर रामगोपाल ने कहा, वहां सपा-लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतकर आ रहे हैं।

इटावा *दिनदहाड़े महिला के साथ लूट इटावा रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने जा रही सीआरपीएफ के जवान की पत्नी की दिनदहाड़े लुटेरों ने लूटी चैन

इटावा *दिनदहाड़े महिला के साथ लूट इटावा रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने जा रही सीआरपीएफ के जवान की पत्नी की दिनदहाड़े लुटेरों ने लूटी चैन

-घटना को अंजाम दे लुटेरे मौके से हुए फरार

-घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी

-थाना सिविल लाइन इलाके के स्टेशन बजरिया की है घटना

 

इटावा भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने कचहरी में अधिवक्ताओं से मांगे वोट*

*भाजपा प्रत्याशी ने कचहरी में अधिवक्ताओं से मांगे वोट*

*इटावा* भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनाने के लिए समर्थन करने की अपील की।
*इस अवसर पर* भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता शिव कुमार शुक्ला,हरि किशोर बाजपेई,राज किशोर बाजपेई,राजीव कुमार त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा,सत्येंद्र सिंह चौहान,पूर्व प्रत्याशी बल्लू चतुर्वेदी,राजीव त्रिपाठी, अमित कुमार तिवारी,तरुण रंजन गुप्ता जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत,*पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य,पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव,* पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम स्वरूप अग्रवाल,विवेक भदौरिया, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,अन्नु गुप्ता, प्रशान्त राव चौबे,विधानसभा संयोजक प्रमोद शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार चौधरी,पूर्व जिला अध्यक्ष शिव महेश दुवे,पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, वरिष्ठ नेता रमेश राजपूत,ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत,*युवा नेता इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन सौरभ दीक्षित*,वरिष्ठ नेता एमपी सिंह तोमर,क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू चैधरी, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा,भाजपा नेता राम शरण गुप्ता, अरविंद दीक्षित,वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन गुप्ता,महिला नेत्री नीतू नारायण मिश्रा,पूर्व जिला महामंत्री सागर दुबे,दिलीप मिश्रा,गजेंद्र मिश्रा, राहुल राजपूत,हरि नारायण बाजपेई, विस्तारक सौरव सिंह,राजेश कुमार त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, द्वित्तीय मंडल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर, इकदिल मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी,बढ़पुरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनीष बघेल,विधान सभा मीडिया प्रमुख ओम रतन कश्यप,व्यापारी नेता अनंत अग्रवाल, *कृष्ण मुरारी गुप्ता, बादशाह राजपूत,सर्वेश चौहान,* महिला जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा,किसान मोर्चा जिला मंत्री, अशोक चौहान, दिनेश भदोरिया, हरिशंकर चतुर्वेदी, रंजीत वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष राज कुमार वर्मा,सुधीर वर्मा,सभासद शरद बाजपेई, प्रमोद राठौर,अनंत बर्मा, प्रशांत दीक्षित,भाजपा नेता जसकरन सिंह कठेरिया,धीर सिंह राजपूत,अंशु दुबे,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अखिलेश कौशिक,नगर कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,नगर महामंत्री विवेक गुप्ता,जितेंद्र राजपूत,अमित कुमार, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता,नगर मंत्री चंदन पोरवाल, अंकुल चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहे।

इटावा विक्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाये निकल रहे है मतदान के लिये जागरूक करने

*विक्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक किया*

*इटावा।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महावीर नगर स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने सभी अभिभावकों को मतदान देने के लिए जागरूक करने का मिशन चलाया और उन्हें बताया कि मतदान आपका अधिकार एवं जिम्मेदारी दोनों है,अपनी इस जिम्मेदारी को हर जरूरी काम से समय निकाल कर अवश्य पूरा करें, आपको अपने मत का उपयोग देशहित में करना चाहिए।हमें मत देने से पहले सोचना चाहिए कि कौन सी पार्टी देश को एवं देश के सम्मान को बढ़ाने के लिए अग्रसर है।अभिभावकों ने भी शिक्षकों की इस बात का पूर्ण सम्मान एवं समर्थन किया और वादा किया कि हम अपने मत का उपयोग करने अवश्य जाएंगे।*

*इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने कहा की हम सब एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जिसमें लोगों के लिए लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार का शासन चलता है।हम सभी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के हित में वोट अवश्य देना चाहिए।प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केशरवानी ने सभी छात्र छात्राओं को अपने अभिभावक एवं आसपास रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने गारंटीड वेल्थ प्रो लॉन्च किया, उपभोक्ताओं के लिए सुनिश्चित फाइनेंशियल रिटर्न के साथ जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों के लिए शानदार प्लान

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने गारंटीड वेल्थ प्रो लॉन्च किया, उपभोक्ताओं के लिए सुनिश्चित फाइनेंशियल रिटर्न के साथ जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों के लिए शानदार प्ला
• सुनिश्चित आमदनी उपभोक्ताओं को अपने वित्तीय और जिंदगी के उद्देश्यों को पूरा करने की सहूलियत देता है
• प्रीमियम के भुगतान और पॉलिसी की नियम और शर्तों के लचीले विकल्प
• ऐड ऑन (राइडर्स) उपभोक्ताओं को संपूर्ण सुरक्षा चक्र ऑफर करते हैं
फऱवरी, 2022 : भारत के सबसे बड़े बिजनेस समूहों में से एक भारती इंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा के संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने भारती एक्सा लाइफ गारंटीड वेल्थ प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्रॉडक्ट का दायरा काफी विशाल है, जो प्रतिस्पर्धी और सक्षम ढंग से पैसे की बचत का साधन प्रदान करने के अलावा जीवन बीमा का कवर भी प्रदान करता है।
आज ऐसे वित्तीय फाइनेंशल प्रॉडक्ट्स की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या काफी बढ़ गई है, जो निश्चित राशि के साथ उनके निवेश पर गारंटीशुदा रिटर्न का ऑफर दें। गारंटीड वेल्थ प्रो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह भविष्य में जीवन के अलग-अलग पड़ाव पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण कार्यों या जरूरतों के लिए धनराशि की बचत में उपभोक्ताओं को मदद देती है। रिटायरमेंट की योजना बनाने या जल्दी रिटायरमेंट लेने में, बच्चों की उच्च शिक्षा, शानदार छुट्टियाँ बिताने या पूरक आय प्राप्त कर वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने, जिससे बिना किसी चिंता के किसी को भी अपने शौक और जुनून को पूरा करने की आजादी मिल सके जैसे कई उद्देश्यों को पूरा करने में उनकी सहायता करती है। इसके अलावा यह प्लान शुरुआती तौर पर उपभोक्ताओं को टैक्स मुक्त आमदनी के रूप में कैश भी ऑफर करता है। इस तरह यह योजना भविष्य में आमदनी की अनिश्चितता को खत्म करने की गारंटी देते हुए किसी भी परिवार का भविष्य सुरक्षित रखती है।
यह लचीला प्लान उपभोक्ताओं को 2 पे-आउट स्ट्रक्चर एंडोमेंट और इनकम से किसी एक को चुनने की आजादी देता है, जिससे उपभोक्ताओं को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों और वित्तीय उद्देश्यों के आधार पर बड़ी धनराशि प्राप्त करने की सहूलियत मिलती है। इनमें निम्नलिखित सुविधायें शामिल हैं :
‘एंडोमेंट’ के ऑप्शन के तहत ग्राहकों को एक बडी धनराशि मिलती है, जिसे वह जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों और जीवन के उद्देश्यों की योजना बना सकते हैं।
‘इनकम’ ऑप्शन में जल्दी आय के 2 वैरिएंट्स के साथ अल्पावधि आय, दीर्घावधि आय और आजीवन आय का विकल्प ऑफर किया जाता है।
गारंटीड वेल्थ अन्तर्निहित कवर के अलावा अतिरिक्त राइडर प्रदान कर उपभोक्ताओं को अपने प्रियजनों की सुरक्षा को और मजबूत करने में सक्षम बनाती है। इस प्रॉडक्ट के साथ उपलब्ध राइडर्स में टर्म राइडर, हॉस्पि कैश राइडर, एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर और प्रीमियम वेवर राइडर शामिल है। यह उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत या प्राथमिकताओं के आधार पर प्रीमियम पेमेंट की शर्तों या पॉलिसी की शर्तों को चुनने के लिए काफी लचीलापन देती है।
इसके अलावा पॉलिसी की अवधि में बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में योजना के सभी विकल्पों के तहत नॉमिनी डेथ बेनिफिट पाने का हकदार होगा। इसके लिए शर्त केवल यह है कि पॉलिसी चालू अवस्था में हो और बीमित व्यक्ति की मौत होने तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, पराग राजा ने भारती एक्सा लाइफ गारंटीड वेल्थ प्रो की लॉन्चिंग पर कहा कि, “भारती एक्सा लाइफ नए-नए और अपने आप में संपूर्ण जीवन बीमा योजनाओं को डिजाइन करने में हमेशा सबसे आगे रहा है, जो उपभोक्ताओं की जरूरतों को पहचान कर उनका वित्तीय भविष्य सुरक्षित करने में उनकी मदद करती हैं। इस मिशन की तर्ज पर हमने गारंटीड वेल्थ प्रो को लॉन्च किया है। उच्चतर रिटर्न की क्षमता हासिल करने की जगह पूंजी के संरक्षण को चुनने वाले निवेशकों को इस योजना में फाइनेंशियल रिटर्न की गारंटी दी जाती है। इस योजना से अनिश्चितता की स्थिति में अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाते हुए जीवन के अपने उद्देश्यों को पूरा करने में उपभोक्ताओं को मदद मिलती है। बीमा क्षेत्र के उभरते परिदृश्य में हम उपभोक्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाने और अपने ऑफर से उनके प्लान में वैल्यू एडिशन के लिए प्रतिबद्ध है। हम उपभोक्ताओं को उनके प्रियजनों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने और किसी भी वित्तीय भार से मुक्त करने के लिए सोल्यूशंस का लगातार विस्तार कर रहे हैं। इसके साथ ही कुशलता से वित्त का भी लगातार प्रबंध किया जाता है।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस भारत के सबसे प्रमुख बिजनेस ग्रुप में एक है। यह टेलीकॉम, एग्रीकल्चर बिजनेस और रिटेल के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी, भारती और वित्तीय सुरक्षा और वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े संगठनों में से एक एक्सा की जॉइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें भारती की हिस्सेदारी 51% है, जबकि एक्सा की हिस्सेदारी 49% है। देश भर में 254 ऑफिस से कंपनी ने पूरे भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी अलग-अलग उपभोक्ताओं और समूहों को लक्षित करते हुए उपभोक्ताओं की जरूरतों पर आधारित और उनके पैसे की कीमत का मूल्य समझते हुए पॉलिसी ऑफर करती है।

वोटिंग के पहले चरण में Koo ऐप पर चला #VoteWaliSelfie का ट्रेंड, आम लोगों ने स्याही के निशान के साथ शेयर की अपनी सेल्फी

 

*Koo App ने मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाई है मुहिम*

नई दिल्ली: आज10 फरवरी को जहां एक तरफ सुबह से ही वोटर्स की लाइनें पोलिंग बूथ पर दिखने लगीं थीं वहीं सोशल मीडिया भी वोटर्स को जागरूक करने में लगा हुआ था. Koo App में वोटर्स को जागरूक करने और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए समय समय पर कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को Koo पर #वोटवालीसेल्फी अभियान चलाया गया. वोटरों ने मतदान के बाद अपने स्याही वाले निशान के साथ सेल्फी ली और उसे Koo पर पोस्ट किया. इस अभियान के माध्यम से ये अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलें और वोट करें.

सुबह से ही कई राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने भी इस हैशटैग के साथ अपनी सेल्फी डाली और लोगों से वोट करने की अपील की. सभी लोगों ने इस अभियान को हाथों-हाथ लिया जिसकी वजह से Koo App पर #VoteWaliSelfie पूरे दिन ट्रेंड में रहा.

युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर है जोर
10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव शुरू होने के साथ ही आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ही ये मुहिम चलाई जा रही है. जानकारों का कहना है कि Koo App खास तौर पर युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है. #VoteWaliSelfie अभियान के जरिए युवाओं को जागरूक करने की ये मुहिम चुनाव के आखिरी चरण तक जारी रहेगी. इस अभियान में सभी 5 चुनावी राज्यों के मतदाता हिस्सा ले सकते हैं.

सेल्फी से जागरुकता और फायदा एक साथ
वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए इस अभियान के साथ एक प्रतियोगिता भी चलाई जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले 5 सेल्फी को चुनाव के बाद ईनाम देने का भी प्रावधान रखा गया है.
इस प्रतियोगिता के साथ कुछ शर्ते भी रखी गई हैं जो इस प्रकार हैं.
1. किसी राजनीतिक पार्टी, चिन्ह, राजनेता या उम्मीदवार के साथ सेल्फी न शेयर करें जिससे अन्य मतदाता प्रभावित हो सकते हैं.
2. पोलिंग बूथ के अंदर सेल्फी न लें. बूथ के बाहर मतदाता स्याही वाली उंगली के साथ सेल्फी ले सकते हैं.
3. इन नियमों के उल्लंघन करने पर प्रतियोगी अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे.

इसके पहले भी वोटर्स को जागरूक करने के लिए Koo App ने #KooVotersCampaign और #PledgeToVote अभियान चलाया था. जिसमें दिग्गज नेताओं, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, जाने माने खिलाड़ियों और अन्य कई प्रभावशाली लोगों ने हिस्सा लिया था. Koo की ये कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें और अपने अधिकारों के बारे में समझें. युवाओं का वोटिंग की तरफ रुझान बढ़ाने के लिए Koo ने आज वोट वाली सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है.

 

 

 

चुनावों का देसी एक्शन Koo App पर
इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले Koo App पर पहले डाल रही है. इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता Koo App पर बेहद सक्रिय हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी Koo पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं. अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता Koo App पर मौजूद हैं.

आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. चुनावों से पहले Koo App पर चल रही इस मुहिम से वोटर्स को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है.

इटावा जसवंत नगर बिधान सभा मे गांव गांव जाकर शिवपाल सिंह यादव मांग रहे है अपने लिए समर्थन

आज जसवंत नगर के ग्राम रामताल,नगला केशोरोय,नगला उदय सिंह, सिरसा, नगला खांद, नगला जसोहन , नगला पीहरपुर आदि में आदरणीय शिवपाल सिंह यादव जी सम्मानित ग्रामवासियों से वोटों की अपील करते साथ मे प्रो0 ब्रजेश चन्द्र यादव जी,अजेन्द्र सिंह गौर जी,ब्लॉख प्रमुख अनुज यादव मोंटी जी, मयंक विधोलिया जी, विकास गुप्ता विक्की,मनोज यादव लल्ला, एड.राजू यादव,अनिकेत श्रीवास्तव,चंद्रेन प्रताप सिंह जाटव,परमजीत आदि उपस्थित रहे