Tuesday , October 29 2024

Editor

बुलंदशहर , बारात में जाने से पहले दूल्हे ने मतदान स्थल पर पहुंचकर किया मतदान

 

बुलंदशहर में बारात में जाने से पहले दूल्हे ने मतदान स्थल पर पहुंचकर किया मतदान

कॉलोनी के लोगों के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर घुड़चढ़ी की रस्म पूरी करने के बाद चार खंबा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा दूल्हा बलराम

मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर के बाद दूल्हे ने किया मतदान

मीडिया कर्मियों ने जब दूल्हे से की बातचीत तो दूल्हे ने बताया कि वह दो महा से बरात में जाने से पहले मतदान करने का बनाए बैठा था प्लान

मतदान करने के बाद देवीपुरा से बरात लेकर लोनी के लिए रवाना हुआ दूल्हा

आकांक्षा सिंह पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘रंगबाज़’ में आएँगी नज़र

 

आकांक्षा सिंह ने जब भी पर्दे पर काम किया है, उन्होंने हमेशा ही अपने लिए अलग और प्रभावशाली भूमिकाएँ चुनी हैं। बात हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हो या साउथ की, उनका काम हमेशा निखरकर सामने आता है। इसके साथ ही अब अभिनेत्री, जिन्हें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में देखा गया था, सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ने को तैयार हैं, क्योंकि वे ‘रंगबाज़’ नामक एक पॉलिटिकल थ्रिलर का हिस्सा बनने जा रही हैं।
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, अभिनेत्री फिलहाल लखनऊ में इसकी शूटिंग कर रही हैं और यह भूमिका आकांक्षा द्वारा अभी तक निभाई गई सभी भूमिकाओं से अलग है, इसलिए वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्र ने बताया, “कहानी और उसका किरदार डॉन से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी, हेना शहाब से प्रेरित है और अभिनेत्री इसके लिए लाजवाब काम कर रही हैं और किरदार में गहराई से उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।”
यह किरदार अभिनेत्री को एक नई सफलता दिलाने का वादा करता है और आकांक्षा अपने किरदार में प्रामाणिकता और जीवंतता लाने के लिए हर प्रकार की उपलब्ध जानकारी का अनुसरण कर रही हैं। सूत्र आगे कहता है, “वे हेना के बारे में गहराई से पढ़कर व्यापक शोध कर रही हैं और उनके इंटरव्यूज भी देख रही हैं। आकांक्षा के पास अभी-भी लखनऊ में कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है, लेकिन वे वास्तव में इस क्रांतिकारी प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित हैं।”
इतना ही नहीं, आकांक्षा के पास आगामी समय में और भी दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वे अगली बार अजय देवगन के आगामी निर्देशन ‘रनवे 34’ में अभिनेता की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। हाल ही में, उन्होंने तेलुगु वेब सीरीज़ ‘परम्परा’ के साथ ओटीटी स्पेस में भी प्रवेश किया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है। उनके एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने की कुछ खबरें हैं, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह साफ है कि आकांक्षा के लिए चीजें बेहतर दिशा में जा रही हैं।

प्यार का मौसम यानी वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए ज़ी बॉलीवुड ने तैयार किया एक स्पेशल मूवी लाइन-अप

 

 

यह साल का वो मौका है, जब रोमांस हवा में होता है। रोमांटिक फिल्मों ने हमेशा हमारे अंदर सही जज़्बात जगाए, चाहे आप इन फिल्मों को किसी के साथ देखें या फिर इन फिल्मों को जी लें। इस वैलेंटाइन्स सप्ताह ज़ी बॉलीवुड अपने स्पेशल मूवी फेस्टिवल ‘प्यार का मौसम’ के साथ एक ऐसे जज़्बात का 101% शुद्ध जश्न मनाने जा रहा है, जिसे बयां करने के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती। वैलेंटाइन्स डे सप्ताह के उपलक्ष्य में यह चैनल जानी-मानी लव स्टोरीज़ लेकर आ रहा है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे से होगी और यह साल के सबसे रोमांटिक दिन यानी वैलेंटाइन्स डे, 14 फरवरी तक जारी रहेगा।

7 फरवरी को ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया से इस प्यार भरे मूवी मैराथन की शुरुआत होगी, जिसने बॉलीवुड में प्रेम (सलमान खान), सुमन (भाग्यश्री) और जीवन (मोहनीश बहल) जैसे यादगार किरदार पेश किए। इस फिल्म में ‘आजा शाम होने आई’, ‘दिल दीवाना’ और ‘आते-जाते हंसते-गाते’ जैसे कई मधुर गाने हैं और ये पूरे गाने लता मंगेशकर ने सिर्फ एक दिन में रिकॉर्ड किए थे।

अगली फिल्म ऐसी है जो 90 के दशक की फिल्मों के हर दीवाने की लिस्ट में शामिल है। अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साजन चले ससुराल में गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट जोड़ी के साथ तब्बू और कादर खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 8 फरवरी को दिखाई जा रही इस फिल्म में हंसी के हंगामे के साथ एक परफेक्ट और हंगामेदार लव ट्राएंगल देखने के लिए तैयार हो जाइए, जो आपको खूब हंसाएगा। इसके बाद 9 फरवरी को फिल्म प्यार किया तो डरना क्या दिखाई जाएगी, जिसमें सूरज और मुस्कान की प्यारी-सी प्रेम कहानी में सभी खो जाएंगे। सलमान खान और काजोल स्टारर यह फिल्म आपको अपने प्यार के लिए लड़ना और चुनौतियों का सामना करना सिखाएगी, साथ ही सलमान खान के सबसे बेहतरीन गानों में से एक ‘ओ ओ जाने जाना’ पर आपको झूमने पर मजबूर भी कर देगी।

10 फरवरी को अक्षय कुमार के साथ देखिए प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की शानदार डेब्यू फिल्म अंदाज़। यह फिल्म जबर्दस्त ब्लॉकबस्टर बनी, जिसमें अक्षय कुमार और सुनील दर्शन की एक और सफल साझेदारी देखने को मिली थी। इस दिन में रोमांस का तड़का लगाते हुए ज़ी बॉलीवुड 11 फरवरी को फिल्म आ अब लौट चलें के साथ आपको एक सार्थक कहानी, मधुर गाने और ऐश्वर्या राय और टैलेंटेड अक्षय खन्ना की आकर्षक केमिस्ट्री दिखाएगा। यह रोमांटिक लाइन-अप, कॉमेडी फिल्मों के किंग डेविड धवन की हसीना मान जाएगी और बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई की राम लखन जैसी शानदार फिल्मों के बिना 101% पूरा नहीं हो सकता, जो आपके टीवी स्क्रीन्स पर क्रमशः 12 और 13 फरवरी को दिखाई जाएंगी।

फिल्म कहो ना प्यार है के साथ इस फिल्म फेस्टिवल का एक रोमांटिक समापन होगा। यह फिल्म साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने उसी साल सैकड़ों अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडस्ट्री को रितिक रोशन और अमीषा पटेल की शानदार जोड़ी दी, जो तुरंत ही दर्शकों के दिलों में बस गई। इस फिल्म का गाना ‘दिल मेरा हर बार ये, सुनने को बेकरार है, कहो ना प्यार है’ दुनिया भर के हर बॉलीवुड प्रेमी के दिल की आवाज़ बन गया। बी-टाउन के दिल की धड़कन रितिक रोशन, धमाकेदार म्यूज़िक और धांसू डांस मूव्स के साथ यह फिल्म 101% शुद्ध बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई और अब यह फिल्म 14 फरवरी को सिर्फ ज़ी बॉलीवुड पर दिखाई जाएगी।

तो आप भी 101% ‘प्यार का मौसम’ मूवी लाइन-अप के साथ 7 से 14 फरवरी तक सेलिब्रेट कीजिए वैलेंटाइन्स वीक, ज़ी बॉलीवुड पर!

औरैया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल*

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल*

*अछल्दा,औरैया।* कस्बा अछल्दा के बोडेपुर में अपनी बहन के यहां आया भाई बुधवार को अपने घर वाईक से जा रहा था तभी फंफूद मार्ग स्थित सल्हूपुर बम्बा के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार देने से वाईक सवार विधुत पोल से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।हालत नाजुक बनी होने पर सैफई रैफर किया गया है।
ग्राम बोडेपुर निवासी राधा देवी पाल के घर पर करमपुर मुरादगंज निगड़ा निवासी उसका भाई हरिओउम पाल उसके घर आया था। बहिन के घर से वापस गाँव वाईक से फफूद मार्ग से जा रहा था। तभी सल्हूपुर बम्बा के निकट मोड़ पर अज्ञात वाहन के की पीछे से टक्कर लगने से वाईक समेत विधुत पोल से टकराने से घायल हो गया।ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। घायल को समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पैर फैक्चर होने से सैफई रैफर कर दिया है।
रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया

इटावा दो करोड़ नोकरियों देने का वायदा कर मुकरी भाजपा* शिवपाल सिंह यादव

*दो करोड़ नोकरियों देने का वायदा कर मुकरी भाजपा*

जसवंतनगर/इटावा। सपा प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की है।
श्री यादव यहां क्षेत्र के मलाजनी, भतौरा, जगसौरा, सकौआ, मोहब्बतपुर, सिरहौल गांव भ्रमण के बाद हाईवे स्थित एक रिसॉर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों किसानों मजदूरों सभी की कमर तोड़ दी है और दो बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया है। जीएसटी नोटबंदी से भी लोग परेशान हैं। अन्य प्रदेशों से भी ज्यादा मंहगी बिजली उत्तर प्रदेश में मिल रही है ऊपर से छापेमारी एफआईआर और जुर्माना हो रहा है इसलिए अब समाजवादी सरकार बनानी है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक परिवार में एक बेटी एक बेटे को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए तथा ग्रेजुएट पास युवाओं को पांच लाख रुपए का लोन सर्टिफिकेट मिलते ही मिल जाना चाहिए ताकि बेरोजगारी ना हो। उन्होंने अपने मंत्रित्व काल की भी याद दिलाई और कहा कि उन्होंने तमाम नौकरियां दीं हैं। भाजपा तो दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वायदा कर भी मुकर गई।
कार्यक्रम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने भी संबोधित किया तथा प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयप्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व प्रधान मुकदम सिंह यादव, राम अवतार यादव, सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विद्याराम यादव, प्रदीप शाक्य बबलू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। श्री यादव को कार्यक्रम के आयोजक विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। संचालन अमर प्रताप यादव ने किया।

जसवंतनगर।वुधवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ जसवंतनगर से गठबंधन प्रत्यासी शिवपाल सिंह यादव ने महागठबंधन के कैम्पेनिग सॉन्ग’ का विमोचन बुधवार को यहां पालिका बाजार स्थित चुनाव कार्यालय पर किया गया

जसवंतनगर।वुधवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ जसवंतनगर से गठबंधन प्रत्यासी शिवपाल सिंह यादव ने महागठबंधन ‘सपा प्रसपा के कैम्पेनिग सॉन्ग’ का विमोचन बुधवार को यहां पालिका बाजार स्थित चुनाव कार्यालय पर किया गया

यह गीत चुनाव प्रचार अभियान में प्रदेश भर में गूंजेगा। शिवपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए सभी वर्ग उठ खड़े हुए हैं। कलाकार संगीतकार ,गीतकार सभी चाहते हैं कि यू पी से भाजपा का पलायन हो। अभिषेक गांगल्स और संदीप गांगल्स ने बड़ा ही जोशीला गीत लिखा है। जो मतदाताओं में सत्ता परिवर्तन का जोश भरेगा।

इस अवसर पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंतनगर के गठबन्धन प्रत्याशी शिवपाल सिंह का गीत की ध्वनि पर शिवपाल जिन्दावाद अखिलेश जिन्दावाद के नारों के साथ इस्तकबाल किया गया।

इस कमपेनिंग सांग के निर्माता अभिषेक गुप्ता,गायक संदीप गांगल्स,गीतकार आतिश सुमाली,संगीतकार आदित्य गौर (मुम्बई) है।

इस अवसर पर डॉ ब्रजेश चंद यादव, अनुज मोन्टी यादव, हरिकिशोर तिवारी, जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, नगर प्रसपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, राजीव यादव, अशोक वर्मा, शिवकांत जैन , विनय पांडेय नरेंद्र यादव, मनोज लल्ला, विनोद यादव, सत्यवती यादव, माया देवी, रत्नेश कुमारी सभासद, डॉ पन्नालाल खोड़े, शैलेन्द्र सिंह खोड़े, कमला देवी, मयंक विधोलिया, ऋषिकांत चतुर्वेदी, गोपाल गुप्ता, छावड़ा, मोहम्मद अहसान, मो जहीर , राशिद सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

फोटो– सपा प्रसपा गठबन्धन कमपेनिंग सांग का विमोचन करते शिवपाल सिंह यादव

इटावा ऊषा यादव सात प्रान्तों में विस्तारित जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा बनीं*

*ऊषा यादव सात प्रान्तों में विस्तारित जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा बनीं*

*इटावा-अन्तर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती साइना एन.सी.द्वारा श्रीमती ऊषा यादव को उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,जम्मू, कश्मीर सहित सात प्रांतों में विस्तारित जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा में 2022-2023 की अध्यक्षा के गरिमामय पद पर मनोनीत किया गया।*

*श्रीमती ऊषा यादव के इस पद पर मनोनयन पर विश्व उपाध्यक्ष एस.पी.चतुर्वेदी,सेंट्रल कमेटी सदस्य मुकेश अग्रवाल व बृजमोहन शर्मा,विशेष समिति सदस्य प्रोफेसर आर.के.अग्रवाल,डा.शिवराज सिंह यादव,श्रीमती सुधा चौधरी,अध्यक्ष कृष्ण औतार गुप्ता आदि ने हार्दिक बधाइयां देते हुए आशीर्वाद दिया।*

*श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि वे सात प्रांतों में सेवारत जायंट्स परिवार के सदस्यों के साथ उनके कार्यों में उत्कृष्ट योगदान करने का प्रयास करेंगी।

औरैया,मार्ग पर गड्ढों मे ट्रक धसने से सुबह से लगा लम्बा जाम*

*औरैया,मार्ग पर गड्ढों मे ट्रक धसने से सुबह से लगा लम्बा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* रेलवे क्रासिंग के पास दोनो तरफ मार्ग पर गहरे गढढे होने से सालो से आवागमन बाधित है। जहां हर समय छोटे बड़े वहानो के साथ पैदल यात्री निकलने के लिए घन्टो जाम मे फसे रहते है। बुधवार की सुबह 8 बजे के बाद औरैया की तरह से मौरंग लेकर कंनौज जा रहा ट्रक फाटक के पास मार्ग पर धस गया। जिससे आगे पीछे के बडे वाहन जहां के तहा खडे हो गए। दोपहर तक जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक की मौरंग दूसरे टैक्टरो मे पलट कर ट्रक को खाली कर निकाला गया। थोडी देर मे पीछे से सीमेंट लदा ट्रक उसी जगह धस गया, जो समाचार लिखने तक धसा था। जिस कारण आगे पीछे एक किलोमीटर से अधिक लम्बा जाम लगा रहा। 6 घन्टे से अधिक समय से एक जगह खडे बडे वाहनों के चालक खलासी भूख से परेशान रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया ट्रेन से कटकर किशोर की मौत परिजनों में मचा कोहराम

*ट्रेन से कटकर किशोर की मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के सुखमपुर गांव के पास डीएफसी अप लाइन पर कानपुर से इटावा की ओर जा मालगाड़ी की चपेट में किशोर आ गया, ट्रेन की टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी होने पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कंचौसी चौकी क्षेत्र के कंचौसी गांव निवासी दीपक उम्र 17 वर्ष पुत्र राजू शर्मा पिता के डांटने की वजह से घर से गुस्सा होकर मंगलवार सुबह कंचौसी कस्बा भाग आया था, स्वजन पूरे दिन ढूढ़ते रहे लेकिन पता नहीं चल सका,शाम को कंचौसी रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर सुखमपुर गांव के पास मालगाड़ी से कटकर जान दे दी,किशोर के ट्रेन से कटने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी, जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल था। ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवर समेट ले गये चोर*

*औरैया,नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवर समेट ले गये चोर*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख बिरिया में बीती रात चोरों ने एक मकान में सो रहे परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद बक्सा आदि के ताले तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी कर ले गये। सुबह होने पर गृह स्वामी को चोरी की जानकारी हुई। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख बिरिया निवासी रामनरेश जो की खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ खाना खाने के बाद घर पर सो गया। तभी रात के समय अज्ञात चोरों ने उसके घर के अंदर घुस कर सो रहे परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह लोग बेहोश हो गए। इसके बाद चोरों ने बक्सा आदि के ताले तोड़ दिये और उनमें रखे करीब 55 हजार रुपए नकदी के अलावा लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर समेट ले गये। सुबह होने पर जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। इसके साथ ही छत पर भी सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना परिजनों ने पास पड़ोस के लोगों को दी जिस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके साथ ही चोरी की सूचना पर कंट्रोल रूम डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, और चोरी से हुए नुकसान का जायजा लिया। गृह स्वामी का कहना है कि चोरी से उसका करीब 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद