Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया अज्ञात कारणों से लगी आग सात मवेशी जलकर मौत

अज्ञात कारणों से लगी आग सात मवेशी जलकर मौत

*औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम शाह आलमपुर में बीती रात एक फूंस के बंगले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उसमें बधे 7 मवेशी झुलस कर मर गए। ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
विकासखंड भाग्यनगर थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम शाह आलमपुर में मंगलवार की रात कुँअर सिंह पुत्र बलराम के फूंस के बंगले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर परिजन व ग्रामीण दौड़ पड़े, और अथक परिश्रम का आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बगले में बधी 7 बकरियां जलकर मर गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान कुंवर सिंह ने बताया कि आग लगने से उसका कमोवेश एक लाख रुपए का नुकसान हो गया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। ए, के,सिंह संवाददाता

जसवंतनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चालू किए गए दिव्यांगों तथा 80 साल से ऊपर वालों को घर-घर जाकर पोस्टल मतदान कराया गया जिसके लिए विभिन्न पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी

जसवंतनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चालू किए गए दिव्यांगों तथा 80 साल से ऊपर वालों को घर-घर जाकर पोस्टल मतदान कराया गया जिसके लिए विभिन्न पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी

जसवंतनगर तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया विधानसभा जसवंत नगर में कुल कुल 26 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी जिसमें नायब तहसीलदार अविनाश कुमार , क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलरई विनय कुमार सिंह, अरुण तेवतिया को लगाया गया था विधानसभा में कुल 80 दिव्यांग, तथा 300 महिला पुरूष जिनकी उम्र 80 से ऊपर से थी उनको पोस्टल मतदान करना था बुधवार की सुबह बलरई क्षेत्र के ग्राम गुराहा, नगला तौर, नगला सलहदी,सरामई, गड़ी रामधन पीहरपुर ,दोदुआ गोपालपुर तथा जसवंत नगर क्षेत्र के ग्राम सिसहाट तथा कस्बे के मोहल्ला जेन मोहल्ला आदि में पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान कराया गया

 

जसवंतनगर: जिला अधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड जसवंतनगर के न्यायपंचायत सराय भूपत के उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाला में मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया ग

जसवंतनगर: जिला अधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड जसवंतनगर के न्यायपंचायत सराय भूपत के उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाला में मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चे हाथों में तख्ती बैनर लिए ढोल नगाड़ो व बैंड बाजों के साथ हर्षोल्लास से नारे लगाते हुए गांव भ्रमण किया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जागरूक मतदाताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हरी कुमार शशिभूषण यादव ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन सत्यनारायण प्रसाद प्रेम सिंह देवेश राना संजेश यादव अरबिंद कुमार राजेश कुमार ज्योति यादव सुमन गुप्ता सतेंद्र यादव रेनूयादव पूजा दोहरे शिवनारायण नीलम यादव वंदना पुष्पा यादव नीरज यादव अखिलेश कुमार अफ़ीफ़ा सुल्तान राहुल अवस्थी मनोज कुमार राजवीर पूर्व प्रधान आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो: ग्राम केवाला में हरी झंडी दिखाते खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार

इटावा तीर्थ क्षेत्रों की पवित्रता से खिलवाड़ मंजूर नहीं:

तीर्थ क्षेत्रों की पवित्रता से खिलवाड़ मंजूर नहीं:
वार्ता करते विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन।
इटावा। झारखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण सर्वाेच्च जैन तीर्थ सम्मेदशिखर ‘‘पारसनाथ‘‘ की पवित्रता को सैर सपाटे, ट्रेकिंग और पिकनिक के नाम पर नष्ट करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है जो दुखद, चिंतनीय और असहनीय है और भारतीय संविधान और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों का घोर उल्लंघन है क्योकि तीर्थाे को संरक्षण प्रदान करना केन्द्र व राज्य सरकार की पूर्ण जिम्मेदारी है। यह बात विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने इटावा दौरे के दौरान कही। वह दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे।
मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री जैन ने कहा कि पर्वतराज को पर्यटन स्थल समझकर मात्र पर्यटन और मनोरंजन के लिये आने वाले लोग जैन तीर्थंकरों की टोंकों पर जूते चप्पल और बैग में अभक्ष्य सामग्री बीडी, सिगरेट, मांसाहार और चमड़े से बनी वस्तुओं के साथ जाते हैं और पर्वतराज पर मांसाहार व शराब का सेवन कर अश्लील गानों पर नृत्य करते पाए गए हैं जिसे जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को गम्भीर ठेस पहुंची है, किसी भी परिस्थिति में जैन समाज ऐसे कृत्यों को स्वीकार नही करेगा। झारखण्ड सरकार को श्री सम्मेद शिखर के सम्पूर्ण क्षेत्र में माँस व शराब बिक्री को कड़ाई के साथ प्रतिबन्धित कर ‘‘पारसनाथ‘‘ पर्वत की पवित्रता व संरक्षण के लिए इसे ‘‘पवित्र जैन तीर्थ‘‘ घोषित करने और संगठन द्वारा बिना किसी सरकारी अनुदान लिए सुरक्षा जांच व आवश्यक सुविधाओं हेतु उपकरण व सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु 27 जनवरी 2022 को याचिका भेजी गयी है और यदि सरकार द्वारा अतिशीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो तीर्थ रक्षार्थ शांतिपूर्ण आन्दोलन के साथ आमरण अनशन करना पड़ेगा जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी केंद्र सरकार व झारखंड राज्य सरकार की होगी।
इस दौरान इटावा इकाई के अध्यक्ष आकाशदीप जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, नितिन जैन, प्रिंसू जैन, गौरव कान्त जैन, विशाल जैन, मन्नू जैन, नीरज जैन, आदित्य जैन आदि उपस्थित रहे।

इटावा पीएमएसएमए दिवस पर हुई गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच*

*पीएमएसएमए दिवस पर हुई गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच*

*इटावा* गर्भवती व गर्भस्थ शिशु दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहें,इसलिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएसएमए) दिवस पर प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई व प्रसव उपरांत परिवार नियोजन संसाधन अपनाने के संदर्भ में काउंसलिंग भी की गई।
*प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस* केंद्र सरकार की एक पहल है,इसमें हर महीने की नौ तारीख को गर्भवती  की पूर्ण जाँच की जाती है।इसके जरिये पता लगाया जाता है कि गर्भवती कहीं कोई उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) में तो नहीं है।यदि महिला इस वर्ग में आती है  तो इस दिवस पर उसकी विशेष देखभाल व प्रशिक्षित चिकित्सक व स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया जाता है।
*आरसीएच नोडल डॉ.बी.एल. संजय* ने बुधवार को  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर बकेवर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर गर्भवतियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली और निरीक्षण किया।
*आरसीएच नोडल डॉ.बी.एल. संजय ने कहा* कि कोरोना काल में भी गर्भवती अपना विशेष ध्यान रखें और इस अवस्था में ज्यादा तनाव न पालें क्योंकि तनाव में रहने से गर्भस्थ शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।उन्होंने कहा कि समय-समय पर गर्भवती जिला महिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य करवाएं।उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम गर्भावस्था चिन्हित महिलाओं को अतिरिक्त तीन जांच के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ अब सुझाव देगी और उनको तीन जांच करवाने के लिए आने पर ₹100 प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।डॉ.संजय ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है इसीलिए गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर निशुल्क जांच कराने के लिए जब भी जाएं तब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें,घर से निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं।
*जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता/ डिस्ट्रिक्ट मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट/(DMHC)सी.पी.सिंह ने बताया* जनपद में बुधवार को सभी 8 सीएचसी, 6 यूपीएचसी, सैफई मेडिकल कॉलेज,जिला महिला अस्पताल पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीपी सिंह ने बताया हर स्वास्थ्य केंद्र पर जहां प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा वहां पर परिवार नियोजन स्टॉल भी लगाई गई जिसमें गर्भवती को प्रसव के बाद किस तरह गर्भनिरोध के लिए सुविधाएं मिलती हैं और उनके साथ आए लोगों की काउंसलिंग प्रशिक्षित स्टाफ,एएनएम,नर्स के द्वारा की गई। *उन्होंने बताया बुधवार को* सैफई मेडिकल कॉलेज में 93 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें 18 एचआरपी,करणपुरा में 36 गर्भवती महिलाओं,शिवनारायण मढ़ैया में 44 महिलाओं में 3 महिलाएं एचआरपी पाई गईं और जिला महिला अस्पताल में 162 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई जिसमें दो महिलाएं एचआरपी पाई गईं।
*क्या है उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था*
उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था वह अवस्था है जिसमें माँ या उसके भ्रूण के स्वास्थ्य या जीवन को खतरा होता है,किसी भी गर्भावस्था में जहाँ जटिलताओं की संभावना अधिक होती है,उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेगनेंसी या उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में रखा जाता है।पीएमएसएमए दिवस पर इस तरह की गर्भावस्था को प्रशिक्षित चिकित्सक से विशेष सलाह प्रदान की जाती है।
*इनको रखते हैं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की श्रेणी में*
• कम उम्र में गर्भावस्था
• कम वजन
• ज्यादा उम्र (35 वर्ष से अधिक)
• गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप
• गंभीर एनीमिया (7 ग्राम से कम  हीमोग्लोबिन)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर आने वाली समस्त गर्भवती की आवश्यक प्रसव पूर्व जांच,ब्लड प्रेशर,वजन,रक्त व पेशाब की जांच, मधुमेह एचआईवी,अल्ट्रासाउंड जांच आदि निशुल्क कराई जाती है।

मैनपुरी मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव ने भी संभाली अखिलेश के चुनाव की कमान

 

मैनपुरी मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव ने भी संभाली अखिलेश के चुनाव की कमान

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की बात करेंगे तो समाजवादियों का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी की चारों सीटों को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है उत्तर-प्रदेश में हुए पिछले 2017 के विधानसभा के चुनाव में मैनपुरी की एक सीट बीजेपी के खेमे में चली गई थी लेकिन इस बार दोबारा से उस सीट पर कब्जा हासिल करने के लिए समाजवादियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है समाजवादी नेता जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं


बात करें सैफई परिवार की तो समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम सिंह यादव ने यूपी में हुई आज तक की राजनीति में अब तक चुनावी प्रचार कभी भी नहीं किया था वह घर पर ही रह कर सादगी के साथ अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन अखिलेश के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अभय राम सिंह यादव भी अब चुनावी अख़ाडे में कूद चुके हैं और अखिलेश के लिए चुनावी प्रचार कर रहे हैं जनपद मैनपुरी की किशनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुसूपुर सहित तमाम ग्रामो में अपने चुनावी प्रचार में निकले अभयराम सिंह यादव ने कहा कि इस बार अखिलेश की सरकार बनने जा रही है किसान परेशान है और वह अखिलेश के लिए निकल पड़े अखिलेश इस बार उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करेंगे

 

CERT-In और Koo App ने ऑनलाइन सुरक्षा और जिम्मेदार यूजर व्यवहार पर जागरूकता बढ़ाने के लिए किया करार

 

यह करार साइबर सुरक्षा और उचित ऑनलाइन आदतों पर यूजर्स को शिक्षित करने और संवेदनशील बनाने के लिए की जा रही कोशिशों का एक हिस्सा है

राष्ट्रीय, 9 फरवरी, 2021: सेफ इंटरनेट डे 2022 पर भारत के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App और भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत आने वाली भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने जन जागरूकता के लिए हाथ मिलाया है। इस अभियान का उद्देश्य ऑनलाइन सावधानी, सुरक्षा और उचित साइबर आदतों पर जन जागरूकता को बढ़ाना और सभी यूजर्स के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाना है। 2022 की थीम (टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट) का इस्तेमाल करते हुए सीईआरटी-इन और Koo App सहयोगी रूप से अभियान के तहत यूजर्स को संवेदनशील बना रहे हैं। इसका मकसद यह शिक्षित करना है कि युवाओं को जिम्मेदारी, सम्मानजनक और रचनात्मक तरीके से तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए सशक्त करने में माता-पिता और समाज बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

https://www.kooapp.com/profile/IndianCERT

Koo App और CERT-In के बीच यह गठबंधन इंटरनेट सुरक्षा पर बेहतर जागरूकता के लिए जारी कार्यों का हिस्सा है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान अक्टूबर 2021 में Koo App और सीईआरटी-इन ने एक भागीदारी की थी। इसका मकसद यूजर्स को फ़िशिंग, हैकिंग, व्यक्तिगत सूचना सुरक्षा, पासवर्ड और पिन प्रबंधन, क्लिकबैट से बचाव और सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए अपनी गोपनीयता की रक्षा करने संबंधित मुद्दों पर शिक्षित करना था।

इस संबंध में Koo App के प्रवक्ता ने कहा, ‘बहुभाषी मंच के रूप में Koo स्थानीय भाषाओं में खुद को ऑनलाइन‌ व्यक्त करने में कू भारतीयों की मदद करता है। इंटरनेट सुरक्षा और जिम्मेदारी भरे यूजर्स व्यवहार को बढ़ावा देने के मामले में कू सबसे आगे है। ऑनलाइन फ्रॉड और द्वेष को रोकने के साथ ही यूजर्स को स्वस्थ कंटेंट बनाने और सार्थक चर्चा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हमारे पास मजबूत तंत्र मौजूद है। हमें सेफ इंटरनेट डे पर इंटरनेट को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए सीईआरटी-इन के साथ जुड़कर प्रसन्नता हो रही है।’

सीईआरटी-इन साइबर सुरक्षा के मामलों पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है। सीईआरटी-इन और Koo App ने 8 फरवरी 2022 को आयोजित ‘सेफर इंटरनेट डे’ के मौके पर संयुक्त अभियान चलाए हैं। इसके अंतर्गत साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में साइबर सुरक्षा जागरूकता पैदा करने, ऑनलाइन सुरक्षा और सावधानी के संबंध में इंटरनेट यूजर्स को संवेदनशील बनाने और नागरिकों के लिए विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। Koo App का बहुभाषी मंच नागरिकों के बीच उनकी स्थानीय भाषा में जागरूकता पैदा करने में प्रभावी रहा है। 8 फरवरी 2022 को सेफर इंटरनेट डे 2022 गतिविधियों के हिस्से के रूप में सीईआरटी-इन को पूरी उम्मीद है कि सभी यूजर्स समझेंगे कि प्रौद्योगिकी उन्हें सशक्त बनाती है और वे साइबर स्पेस को अधिक सार्थक बनाने के लिए एक जिम्मेदार तरीके से तकनीकी का इस्तेमाल करेंगे ताकि रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।

कू के बारे में

Koo App की लॉन्चिंग मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी, ताकि भारतीयों को अपनी मातृभाषा में अभिव्यक्ति करने में सक्षम किया जा सके। भारतीय भाषाओं में अभिव्यक्ति के लिए एक अनोखे मंच के रूप में Koo App भारतीयों को हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में खुद को ऑनलाइन मुखर बनाने में सक्षम बनाता है। भारत में, जहां 10% से अधिक लोग अंग्रेजी में बातचीत नहीं करते हैं, Koo App भारतीयों को अपनी पसंद की भाषा में विचारों को साझा करने और स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्ति के लिए सशक्त बनाकर उनकी आवाज को लोकतांत्रिक बनाता है। मंच की एक अद्भुत विशेषता अनुवाद की है जो मूल टेक्स्ट से जुड़े संदर्भ और भाव को बनाए रखते हुए यूजर्स को रीयल टाइम में कई भाषाओं में अनुवाद कर अपना संदेश भेजने में सक्षम बनाती है, जो यूजर्स की पहुंच को बढ़ाता है और प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रियता तेज़ करता है। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में 2 करोड़ डाउनलोड का मील का पत्थर छुआ है और अगले एक साल में 10 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने की ओर अग्रसर है। राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन, आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति के मशहूर लोग द्वारा अपनी मूल भाषा में दर्शकों से जुड़ने के लिए सक्रिय रूप से मंच का लाभ उठाते हैं।

इटावा *25 वर्षो से कांग्रेस के सबसे चर्चित चेहरा बने कद्दावर नेता पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह ,सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के समक्ष सैफई में सपा में हुए शामिल।*

 

इटावा *25 वर्षो से कांग्रेस के सबसे चर्चित चेहरा बने कद्दावर नेता पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह ,सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के समक्ष सैफई में सपा में हुए शामिल।*

*इटावा* जनपद की राजनीति में आज बड़ा धमाका हुआ और कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा।पिछले लगभग 25 वर्षो से कांग्रेस के सबसे चर्चित चेहरा बने और जनपद में हर मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने और सभी छोटे बड़े चुनावों की जानकारी रखने के साथ किसान ,मजदूर,पीड़ित,की हर संभव मदद करने वाले जनपद कांग्रेस में सचिव,महासचिव,मीडिया प्रभारी,उपाध्यक्ष पद पर रहने के साथ ही *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने आज समाजवादी पार्टी के *राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव* के समक्ष सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि उदय भान सिंह यादव अनुभवी नेता के साथ अच्छे जानकार है इनका पार्टी में पूरा सम्मान रहेगा। उन्होंने उदय भान सिंह से आज ही पार्टी के कार्य में सक्रिय होने का भी आवाहन किया ।
सपा में शामिल होने के बाद उदय भान सिंह यादव ने कहा कि आज जो मुझे सपा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है निश्चित ही सपा की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए 2022 में सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी।
उदयभान सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता राजेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ओर जिला सचिव योगेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

इटावा इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आई डी बनी कक्षा 12 की छात्रा की मौत की बजह

इटावा में एक 12वीं की छात्रा ने यमुना नदी में कूद कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि छात्रा के फ्रेंड्स ने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो के साथ अश्लील पोस्ट कर दिए थे। इसको लेकर उसके पास कई अनजान लोगों के फोन आने लगे। छात्रा ने दोस्त से पोस्ट डिलीट करने की काफी मिन्नतें की, लेकिन उसने पोस्ट नहीं हटाया। बदनामी के डर से छात्रा ने सुसाइड कर लिया।

इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हर्ष नगर इलाके का है। यहां रहने वाली 12वीं की एक छात्रा दोस्तों के मोबाइल से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट करती थी। दोस्तों के पास आईडी और पासवर्ड भी था। छात्रा के एक दोस्त ने आगरा की रहने वाली एक लड़की उसी की आईडी से मैसेज किया और कहा कि इटावा में रहने वाले लड़के से बात नहीं करना।

इस पर आगरा की लड़की नाराज हो गई और उसने छात्रा के नाम से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई। उसके बाद छात्रा की फोटो के साथ अश्लील मैसेज और मोबाइल नंबर लिखकर वायरल कर दिए। पोस्ट के वायरल होते ही छात्रा के पास अंजान लोगों के फोन आने लगे। इससे वह परेशान हो गई।

मृतक छात्रा की फाइल फोटो।
मृतक छात्रा की फाइल फोटो।

दोस्तों ने नहीं की मदद
इससे परेशान होकर छात्रा ने दोस्तों से पोस्ट डिलीट करवाने के लिए काफी मिन्नतें कीं। लेकिन दोस्तों ने मदद करने के बजाए उसे समाज का डर दिखाने लगे। काफी परेशान होकर छात्रा ने शुक्रवार को नदी में कूद कर जान दे दी। छात्रा का शव रविवार को बरामद किया गया है।

परिजनों ने 8 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दबाव और सोशल मीडिया पर छवि खराब करने के मामले में सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करवाया है। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। संदिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इटावा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास*

*शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास*

*मैं तो वोट डालने जाउंगी, चाहे लोग बोलिया बोले*

*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक कर रही है। लोगों में गीत- संगीत, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पेंटिंग आदि के माध्यम से आमजन में आत्मविश्वास जागृत कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस प्रयास का स्थलीय निरीक्षण श्रुति सिंह जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान विकास खंड बढपुरा के कांधनी कम्पोजिट विद्यालय एवं जसवंत नगर के मलाजनी में ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने सभी मतदाताओं को बिना लालच, दबाव, पक्षपात या स्वार्थ के मतदान करना का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने आठो ब्लॉक के समूह की महिलाओं से ऑनलाइन संवाद स्थापित किया। जनपद में वोटिंग प्रतिशत 95 से ऊपर कराने में सहयोग करने की अपीलकी।
संतोष कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समूह की महिलाएं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगी है। निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने प्रशासन चुस्त दुरुस्त है, मतदाता निर्भीक हो कर मतदान के दिन मतदान करने जाए।
बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने समूह की महिलाओं द्वारा जनपद भर में किये जा रहे कार्यक्रमों की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय और प्रवीण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह ने किया।
महिलाओं ने आकर्षक रंगोली और मतदाताओं को प्रेरित करने वाले पोस्टर बनाई, जिसकी जिलाधिकारी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। आईपीआरपी वंदना, रीमा, रूबी ने मतदाताओं को जागरूक करने वाली गीत गाई। इससे सभी महिलाए झूमने लगी। “मैं तो वोट डालने जाउंगी, चाहे लोग बोलिया बोले।” वही सहायक अध्यापिका शशिप्रभा, रीता, सरोजा देवी ने भी गीत से सबको प्रेरित कर दिया।
मौके पर जिला मिशन प्रबंधक सूर्य नारायण पांडेय, संतोष कुशवाहा, जितेश श्रीवास्तव, बीडीओ मनू लाल यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य अहसान अहमद व राबिया बेगम, सहायक अध्यापक विष्णु सिंह, नीरज कुमार, संध्या तोमर, लतिशा गुप्ता, अमित कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सौरभ पांडेय, रिंकू बाबू, दशरथ सिंह, रीनू, ज्योति, आईपीआरपी स्तुति, नीलम, सरिता, संध्या मौके पर मौजूद रही। कार्यक्रम के उपरांत समूह की महिलाओं और स्कूल के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है।