Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा अलख सुबह एआरटीओ ने नेशनल हाईवे पर चलाया चेकिंग अभियान, दो लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला

*अलख सुबह एआरटीओ ने नेशनल हाईवे पर चलाया चेकिंग अभियान, दो लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला*

जसवंतनगर। एआरटीओ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर करीब डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान व दो ट्रक सीज किए गए। कुल मिलाकर दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
हाईवे चौराहे के आसपास अचानक सघन वाहन चेकिंग अभियान से खलबली मच गई। ओवर लोडिंग व अधूरे प्रपत्रों वाले चार ट्रकों को पकड़ लिया गया जिनमें दो ट्रकों से जुर्माना वसूला गया जबकि दो ट्रक सीज कर दिए गए जिन्हें थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। करीब आधा दर्जन कार चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाए होने के कारण एक एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार दर्जनभर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट व तीन सवारी होने के कारण एक एक हजार रुपए के चालान किए गए हैं।
एआरटीओ बृजेश यादव के मुताबिक चालान किए गए सभी वाहनों पर कुल मिलाकर दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

इटावा मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जी जान से जुटी स्वीप टीम

*मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जी जान से जुटी स्वीप टीम*

*इटावा:-* मत डालना हमारा अधिकार ही नही परम् कर्तव्य है, राष्ट्रहित मे वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एडीएम उपनिर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि के सयुक्त निर्देशन मे समाजसेवी हरिशंकर पटेल, डूडा की सीएमएम -फरहत इकबाल एव डीपीएम- सुनील कुमार की देखरेख में स्वीप के सहयोगी हरिशंकर पटेल ने मतदान करने की शपथ दिलाई।


जागरूकता अभियान में नारे लगाते हुए तथा पट्टिकाओ के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, नगरपालिका एवं समाज उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग सुन्दरपुर वार्ड मैं मत डालने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली

क्या सोनम गुप्ता बेवफा है? जानने के लिए ट्यून इन कीजिए एंड पिक्चर्स पर, 14 फरवरी को

 

एक नोट जो बन गया एक सनसनीखेज खबर! सोनम गुप्ता की बेवफाई का जवाब देने के लिए एंड पिक्चर्स 14 फरवरी को रात 8 बजे फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर लेकर आ रहा है। आज की दुनिया में जहां लोग चंद सेकेंड में एक मीम से दूसरे मीम की तरफ बढ़ जाते हैं, वहीं 10 रुपए का एक नोट, जिस पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा था, हफ्तों तक सारे देश में चर्चा का विषय रहा। इतना ही नहीं, इसने नवोदित सौरभ त्यागी के निर्देशन में बड़े पर्दे का भी रुख कर लिया। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म सोनम गुप्ता की रहस्यमय लेकिन शरारती कहानी में झांकती है, जिसमें चटपटे संवाद और दिलकश संगीत है। तो आप भी एंड पिक्चर्स पर 14 फरवरी को रात 8 बजे होने जा रहे ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए अपनी पॉपकॉर्न की बकेट्स के साथ तैयार हो जाइए।

दुस्साहस और बेवफाई की इस मजेदार कहानी में ऑल-राउंडर जस्सी गिल एक दिलजले प्रेमी की भूमिका में हैं और खूबसूरत नवोदित अभिनेत्री सुरभि ज्योति सोनम गुप्ता के रोल में हैं। इनके साथ सुरेखा सीकरी, विजय राज़ और बृजेंद्र काला ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

अपना अनुभव बताते हुए जस्सी गिल ने कहा, “मैं सोनम गुप्ता के नाम पर चली मीम की आंधी से वाकिफ हूं और मैं यह जानकर बहुत उत्साहित था कि मैं इस वायरल घटना का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मुझे यह देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि उन्होंने कितनी खूबी के साथ इस मीम कांड को एक विचित्र और मजेदार स्क्रिप्ट में बदला था। जब हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की, तो मुझे उत्तर प्रदेश की संस्कृति के बारे में और ज्यादा पता लगा और इससे मुझे एक टिपिकल यूपी के छोरे का रोल निभाने के लिए कुछ खास बातें जानने को मिलीं। यह मेरे लिए एक बिल्कुल नई संस्कृति थी। कुल मिलाकर, ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ एक ऐसी फिल्म है, जो आपको अच्छे वक्त की गारंटी देती है, चाहे कुछ भी हो जाए। तो इसे एंड पिक्चर्स पर जरूर देखिए।”

अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए सुरभि ज्योति ने कहा, “सच कहूं तो जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझमें काफी उत्सुकता थी और मेरे मन में कई सवाल थे। मैं सोनम गुप्ता को और उसकी बेवफाई की वजह जानना चाहती थी। जब हमने शूटिंग शुरू की, तो सेट पर हर दिन इतना धमाल होता था कि हमने इस फिल्म में दिखाई गई मस्ती और पागलपन को सचमुच जी लिया। इसकी शूटिंग खत्म होने तक मुझे अपने जवाब मिल गए थे और कुछ असरदार काम करने की मेरी इच्छा भी पूरी हो गई थी। तो मुझे बेहद खुशी है कि मुझे ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ के लिए चुना गया।

डायरेक्टर सौरभ त्यागी बताते हैं, “जब सिनेमा से मेरा परिचय हुआ, तो मुझे पता था कि मैं फिल्में बनाना चाहता हूं। मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो दृश्यों से आगे हो और जिसमें म्यूज़िक भी कहानी में बराबर का योगदान दे। ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ बॉलीवुड में डायरेक्टर के रूप में मेरा पहला कदम है और इसलिए मैंने इसमें ऐसा संगीत शामिल किया, जो पूरी फिल्म को आगे बढ़ाता है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं ऐसा कर पाया। इसकी कहानी तो सभी को पता है, लेकिन मैं इसकी शुरुआत और इस स्थिति की बारीकियों में झांकना चाहता था, जिसने हमें उत्तर प्रदेश की व्यस्त सड़कों पर उतरने का मौका दिया और इससे हम एक आंचलिक ड्रामा पेश कर सके।”

जब एक करेंसी नोट पर लिखा दिल छू लेने वाला संदेश अजनबियों के हाथों में पहुंचता है, तो कई हंगामेदार घटनाएं होती हैं। ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ सिंटू की कहानी है, जो एक सीधा-सादा लड़का है और अपनी दुनिया में एक हीरो है। दूसरी ओर, सोनम सबका दिल तोड़ती रहती है। ऐसे में जब सिंटू का दिल टूटता है, तो वो इससे निपटने और सोनम के साथ अपना रिश्ता खत्म करने के तरीके ढूंढता है और फिर भूल चूक से भरी मजेदार कॉमेडी का दौर चल पड़ता है।

आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 14 फरवरी को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर।

इटावा समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बनाया रंगोली*

*एक वोट से होती जीत-हार आपका वोट न जाय बेकार*

*समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बनाया रंगोली*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय और दबाव के मतदान करना चाहिए। चुनाव सरकार और शासन को संबैधानिक वैधता प्रदान करते हैं।
डॉ. नन्दकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो। सूर्य नारायण पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना सशक्त समाज एवं सशक्त मतदाता से है। विप्लव भूषण जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि नए एवम वृद्ध वोटरों को मतदान करवाने हेतु ज्यादा प्रेरित करना चाहिए।
आज प्रेरणा ग्राम संगठन की दीदीयो ने मतदाता जागरूक रैली निकाली तथा चार्ट पोस्टर के माध्यम से मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
महेवा के ग्राम बस्ती महेवा में समूह की सभी महिलाओं ने मतदान पर जागरूकता अभियान चलाया। सभी को गांव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया। सीआरपी कुसमा वर्मा, राधा शर्मा, कल्पना शर्मा, मालती देवी, भारती देवी चुन्नी देवी मौजूद रही।ग्राम पंचायत हलूपुरा में श्रीवाणी संकुल संघ, सैफई के हरियाली संकुल संघ, हरदोई में अनंत प्रेरणा संकुल संघ के विकास ग्राम संगठन की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान पर रैली निकाली तथा चित्र के माध्यम से गांव में जागरूकता फैलाई।


जसवन्त नगर के रायनगर निलोई, बढपुरा के कामेत पंचायत में मतदान जागरूकता रैली निकली गई। भरथना के आदर्श संकुल संघ, बिरारी में महिलाओं ने घर घर लोगो को जागरूक किया। चकरनगर के हनुमंत पूरा में शानदार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बसरेहर के चितभवन ग्राम संतोषपुर घाट, गोरा दयालपुर ग्राम नगला जगत में मतदाता जागरूकता अभियान महिलाओं ने चलाया। ग्राम लुहिया खुर्द में भोलेनाथ महिला प्रेरणा ग्राम संगठन से रंगोली बनाई। रैली निकाली गई। मौके पर ग्राम संगठन के अध्यक्ष आरती देवी, सचिव सोनी देवी कोषाध्यक्ष शीला देवी, समूह सखी क्षमा मौजूद रही।
ताखा के जागृति एवं महिला शक्ति संकुल संघ, सरसई नावर, समथर, भरपुरा में जागरूक मतदाता रैली निकाली गई। मौके समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक, आई पीआरपी और ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

भरथना सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, भरथना में  स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निढान पर रख गया मौन

भरथना

सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, भरथना में  स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन होने पर विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रहकर सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा के दौरान विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने  बताया कि लता मंगेशकर जिनका नाम ही संगीत से परस्पर जुड़ा हुआ है और ऐसे व्यक्ति का जन्म कभी-कभी ही ईश्वर की कृपा से होता है। हम सभी लोग बड़े ही भाग्यशाली रहे हैं जो कि हम लोगों के सामने उनके जैसी महान विभूति रही और उन्हें हम सभी ने प्रत्यक्ष देखा और सुना। उनकी अविस्मरणीय देन का पूरे विश्व ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर विद्यालय की कला शिक्षिका मोहिनी शाक्य ने लता जी की तस्वीर बनाई और समस्त विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दी।

फ़ोटो

इटावा 25हजार रुपये की नगदी सहित हुये लाखों के जेवर चोरी*

*25हजार रुपये की नगदी सहित हुये लाखों के जेवर चोरी*

जसवंतनगर:क्षेत्र के ग्राम जगसौरा में चोर 25 हजार की नकदी सहित चुरा ले गए आभूषण, पुलिस ने की चोरो की तलाश शुरू।
थाना क्षेत्र के गांव जगसौरा में रात के समय चोर एक मकान में नकब लगाकर 25 हजार रुपये की नगदी एवं आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गए। परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हुई।
उक्त ग्राम निवासी पप्पू राठौर के निकट खेतों में मकान है। वह रात्रि नौ बजे करीब वह परिजनों के साथ खाना खाकर सो गये। सुबह जब वह सोकर उठे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर की दीवार में नकब लगा हुआ था तथा घर में सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे एक संदूक भी गायब था जिसमें में नगदी व जेवर, कपड़े आदि थे। हालांकि सन्दूक घर के पास ही खेतो में मिला लेकिन कीमती सामान गायब था। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इटावा शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को यहां मतदाता संपर्क अभियान के तहत कहां कि प्रदेश में समाजवादी सरकार आ रही है तथा नौजवानों को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी जाएंगी

जसवंतनगर। समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को यहां मतदाता संपर्क अभियान के तहत कहां कि प्रदेश में समाजवादी सरकार आ रही है तथा नौजवानों को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी जाएंगी।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लोगों के समूहों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन समाप्त होने वाला है तथा प्रदेश के लोग अब समाजवादी पार्टी की ओर देख रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों, बेरोजगारों ,नौजवानों ,महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों में निराशा का माहौल है भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी का भला नहीं किया है ।समाजवादी सरकार बनते ही सभी वर्गों को राहत व जनकल्याण के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे गरीबों को पेंशन व अन्य सुविधाएं भी बड़े पैमाने पर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा इस बार नौजवान पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ने के लिए जुटा हुआ है क्योंकि नौजवान बेरोजगारी से बहुत परेशान है भाजपा सरकार ने किसी को नौकरी देने के लिए काम नहीं किया है।

फोटो – जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव।

जसवंतनगर/इटावा विधानसभा चुनाव को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 20 फरवरी को होने जा रहे मतदान को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित हुए इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने शपथ ली कि वे मतदान अवश्य करेंगीं। उन्हें अध्यापिकाओं की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया समझाते हुए भारतीय लोकतंत्र में उसका महत्व बताया गया। छात्राओं को एक एक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अपने जानने वालों परिवारीजनों सगे संबंधियों को वोट डलवाने हेतु प्रेरित भी किया गया।
अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है जीजीआईसी में छात्राओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर खुद मतदान करने व परिवार वालों पड़ोसियों सगे संबंधियों को वोट देना सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया है।
प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह बताया कि उन्होंने कॉलेज छात्राओं को संदेश दिया है कि यहां आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को अपने परिवार वालों को बताएं तथा नि:शक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए अपने संसाधनों का प्रयोग अवश्य करें।
नगर पालिका परिषद की ओर से नवनीत कुमार शाक्य, राधा रमण, जाकिर हुसैन, कुलदीप, सोनू उस्मानी, विनय सगर आदि स्टाफ मौजूद रहा।

इटावा जसवंतनगर: रात के समय ग्राम मोहब्बत पुर में अज्ञात कारणों से मकान में लगई आग ,आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक

इटावा ,जसवंतनगर: रात के समय ग्राम मोहब्बत पुर में अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।  लेकिन तब तक आग से सब कुछ बर्बाद हो चुका था।
उक्त ग्राम निवासी पीड़ित श्री चंद्र ने बताया कि रात के समय उसके घर अचानक लगी आग से उसका सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है इसके अलावा 30 हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए।  पीड़ित ने बताया कि उसके उसके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। उसने घर के एक कोने में पन्नी आदि लगा रखी थी उसी के अंदर घर गृहस्थी का सामान रखा था वह सब जल गया। आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल सका।

इटावा रघुराज शाक्य हुए भाजपा में शामिल, चौपुला टोल पर गाजे बाजे के साथ सैकड़ो लोगो ने किया स्वागत

इटावा  साइकिल और चाबी से दामन छुड़ा भगवा रंग में रंगे रघुराज शाक्या साथ मे  कृष्ण मुरारी और सर्वेश शाक्य ने थामा  भाजपा का दामन ,  इटावा चौपला टोल पर  भाजपा में शामिल हुये रघुराज सिंह शाक्य, कृष्ण मुरारी गुप्ता, सर्वेश शाक्य, बादशाह राजपूत, राजेन्द्र कुशवाह का  सैकड़ो लोगो ने फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया दिल नगाड़ो के बीच लग रहे जय श्री राम के नारे जगह जगह हो रहा स्वागत इटावा की राजनीति आज से एक नई करवट लेगी इटावा में अब त्रिकोणीय मुकाबला