Tuesday , October 29 2024

Editor

भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी को दी गई श्रधांजलि

भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी के स्वर्गवासी होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ कैलाश यादव ने उनके जीवन से जुड़ी बातें उपस्थित लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी होगी क्योकि वो संगीत को साधना मानकर समर्पण भाव से अपना कार्य किया करती थी। तुलसी की संरक्षिका प्रीतम खन्ना, अध्यक्ष अंजू चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान, मंजू सिंह, सचिव नीलिमा चौधरी एवं सुशीला राजावत सहित समस्त तुलसी सदस्यों ने शोक सभा में अपने भाव व्यक्त किये। सभी तुलसी सदस्यों एवं पानकुवर विद्यालय परिवार के शिक्षको के साथ सभी उपस्थित लोगों ने लता जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजलि पुष्प अर्पित करते हुए की

इटावा विक्टर पब्लिक स्कूल में भारत रत्न लता जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई*

*विक्टर पब्लिक स्कूल में भारत रत्न लता जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई*

*भारत रत्न स्वर कोकिला लता जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति-अल्पना केसरवानी*

*इटावा।स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को विक्टर पब्लिक स्कूल भरथना के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।*

*इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केसरवानी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश की शान भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है,वे सभी संगीत साधकों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं, उनकी उपलब्धियों की गिनती नहीं की जा सकती,उन्होंने लगभग पांच से छः हजार गीत पैंतीस भाषाओं में गाये है,उनको अनगिनत अवार्ड प्राप्त हुये,जिनमें पद्म भूषण,पदम विभूषण,भारत रत्न,दादा साहब फाल्के सम्मान आदि उल्लेखनीय हैं।इसके साथ साथ वो एक कट्टर देशभक्त भी थीं अनेकों अवसर पर उनका देशप्रेम झलकता था उन्होंने “ए मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर सभी देशवासियों का दिल जीत लिया था।*

*इस अवसर पर प्रबंधक रोहन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसी विभूति का हमारे देश में जन्म लेना हम सभी का सौभाग्य है,हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे

ऐसक्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने मनाया सूरज नांबियार और मौनी रॉय की शादी

 

मशहूर क्यूएस्ट पंकज आडवाणी और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्टसानियाशदादपुरी ने बॉलीवुडदिवा मौनी रॉय के साथ दुबई के उद्यमी सूरज नांबियार की शादी का जश्न मनाया। चारों को कपल की करीबी दोस्त मंदिरा बेदी द्वारा आयोजित शादी के बाद की पार्टी का आनंद लेते देखा गया। नवविवाहित जोड़े को मिल रहे आशीर्वाद से अभिभूत हैं।

चैंपियन ने कपल को बधाई देते हुए कहा- ”सूरज और मौनी एक साथ बिल्कुल शानदार लग रहे हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। उनके जीवन भर साथ रहने की कामना करते हैं।”

इटावा:-* पूर्व सांसद व पूर्व विधायक प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज शाक्य समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

*इटावा:-* पूर्व सांसद व पूर्व विधायक प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज शाक्य समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुये।

सपा प्रसपा गठबंधन को बड़ा झटका

भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मोर्या और लक्ष्मी कांत वाजपेयी की मौजूदगी में ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता

प्रसपा के पूर्व जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, बसपा नेता बादशाह राजपूत, सर्वेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीमा शाक्य, नगर पालिका के पूर्व सभासद राजेन्द्र कुशवाह समेत कई नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता।

इटावा बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बी जे पी में हुई शामिल,टिकिट न मिलने से नाराज लोगो का लगातार पार्टी बदलना जारी नाराज

इटावा में भाजपा, सपा और प्रसपा नेताओं के बाद अब कांग्रेस पार्टी में टूट शुरू हो गई है। कांग्रेस के 2 वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। टिकट न मिलने से नाराज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हंसमुखी शंखवार और पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट प्रेम शंकर शर्मा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। लखनऊ में भाजपा नेताओं के समक्ष उन्होंने सदस्यता ग्रहण कर भगवा चोला अपनाया।

टिकट और मान-सम्मान के लिए छोड़ रहे पार्टी

इटावा में चुनाव इस बार खासा दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय पार्टी के बड़े चेहरों ने टिकट न मिलने या पार्टी में मान-सम्मान न मिलने से नाराजगी जाहिर करते हुए दल-बदल की राजनीति शुरू कर दी है। हाल ही में भरथना सीट से स्नेहलता दोहरे को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद, हंसमुखी शंखवार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदेश नेतृत्व रोहित चौधरी, अनिल यादव का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया था।

जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के 20 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए महज 13 दिन बचे हैं। उससे पूर्व लंबे समय से एक ही पार्टी में रहकर काम करने वालीं वरिष्ठ नेत्री एवं नेता अब चुनाव के आखिरी दौर में दल-बदल का खेल करके राजनीति के समीकरण बदलने के प्रयास में जुटे हैं।

भाजपा नेता मनीष यादव ने दिया था इस्तीफा

जिले में बड़े नेता माने जाने वाले बीजेपी से विधानसभा प्रत्याशी मानीष यादव पतरे ने भाजपा पर पिछड़े वर्ग की उपेक्षाओं का आरोप लगाते हुए भाजपा की सदस्यता से अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम था, लेकिन मनीष यादव की सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की कोई मंशा सामने नहीं आई थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी और नगरपालिका परिषद के पूर्व चैयरमैन कुलदीप गुप्ता की जगह सर्वेश शाक्य को टिकट मिलने से नाराज कुलदीप ने बसपा का दामन थामा और बसपा का टिकट लेकर सदर सीट से ताल ठोंक दी।

वहीं सपा से पूर्व सांसद व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज सिंह जो कि सपा-प्रसपा गठबंधन से सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन टिकट न मिलने से नाराज होकर रघुराज सिंह व उनके सहयोगी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने अपने नेता शिवपाल सिंह से बगावत करते हुए भाजपा की सदस्यता लेने का निर्णय लिया।

45 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े थे प्रेम शंकर शर्मा

कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट प्रेम शंकर शर्मा प्रदेश महासचिव कांग्रेस पिछले 45 वर्षों से जुड़े हुए थे, जो कि काफी समय से किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे। जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। साथ ही कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सक्रिय नेत्री एडवोकेट हंसमुखी शंखवार टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

औरैया,प्रत्याशी नहीं है पसंद तो नोटा का बटन दबाएं*

*औरैया,प्रत्याशी नहीं है पसंद तो नोटा का बटन दबाएं*

*औरैया।* इस बार जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर 11-11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। पर यदि आप मतदान बूथ पर अपना वोट डालने जाते हैं और आपको अपनी विधानसभा में लड़ने वाले 11 उम्मीदवारों में से एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप बेझिझक नोटा का बटन दबाकर अपनी आवाज उठा सकते हैं। लोकतंत्र मे जनता को अपना उम्मीदवार चुनने का अधिकार है। ठीक उसी तरह उसे किसी भी उम्मीदवार को न चुनने का अधिकार भी है। चुनने का अधिकार तभी सार्थक है अगर न चुनने का विकल्प भी मौजूद हो। लोकतंत्र मे जनता का वोट जनता की आवाज की तरह होता है। बैलट मशीन पर नोटा का विकल्प जनता की आवाज को मजबूती प्रदान करता है।
मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर जाते है। अगर मतदान पत्र या बैलट मशीन पर दिए गए उमीदवारों मे से उसे कोई भी पसंद नहीं आता है । ऐसी स्थिति मे मतदाता क्या करे ? किसे वोट दे ? वोट दे भी या नहीं ?ऐसी स्थिति के लिए नोटा का विकल्प काम आता है।
अगर मतदाता को कोई उमीदवार पसंद नहीं तो वह बेझिझक नोटा का बटन दबा सकता है। नोटा का बटन दबा कर मतदाता यह जाहिर कर देता है की उसे कोई भी उमीदवार योग्य नहीं लगता। नोटा का अर्थ यह है, वास्तव मे नोटा शब्द अंग्रेजी का शब्द है। अंग्रेजी मे नॉन ऑफ दी एवव (नोटा) इसका पूरा नाम है। हिंदी मे नोटा का अर्थ होता है उपरोक्त मे से कोई भी नहीं। नोटा का प्रयोग पहली बार कब हुआ था ? भारत की बात करे तो साल 2009 मे नोटा का प्रयोग पहली बार  हुआ था। छत्तीसगढ़ के स्थानीय चुनावों मे पहली बार जनता को नोटा का विकल्प दिया गया था।  इसके बाद साल 2013 मे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों मे नोटा का इस्तेमाल हुआ। साल 2014 के लोकसभा चुनावों मे पुरे देश मे नोटा विकल्प लागू कर दिया गया था।
नोटा क्यों जरुरी है ?लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए नोटा जरुरी है। जनता वोट देकर अपने प्रत्याशी को चुनती है। किन्तु राजनितिक पार्टियों की सांठ गाँठ की नीति के चलते जनता को उम्मीदवार के चुनाव मे उचित विकल्प नहीं मिलता है। जिनको कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं वह मतदान ही नहीं करते। जिसका परिणाम नाकाबिल लोग सत्ता की कुर्सी तक पहुँच जाते है। अयोग्य प्रतिनिधि भीतर से लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर करते है। जहा जनता को प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है ठीक वैसे ही उम्मीदवारों को अस्वीकार करने का अधिकार भी है। मतदान नहीं करने से अच्छा है की मतदाता नोटा का बटन दबाये।- डीएम सुनील कुमार वर्मा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कम्बल बांटने पर 5 नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज*

*औरैया,कम्बल बांटने पर 5 नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज*

*स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कराया मामला दर्ज,सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो पर हुई कार्यवाही*

*अजीतमल,औरैया।* सोशल मीडिया पर वायरल हुए कम्बल वितरण का संज्ञान लेते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कोतवाली अजीतमल में दर्ज कराया गया है।
बीते दिवस सोशल मीडिया पर क्षेत्र के चांदूपुर गांव में कम्बल वितरण करने का वीडियो वायरल किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट/ एफएसटी टीम प्रभारी 204 विधान सभा क्षेत्र अवधेश कुमार की ओर से चांदूपुर गांव निवासीगण ग्राम प्रधान विश्वजीत पुत्र छेदालाल, नरेंद्र पुत्र सोनेलाल, मुखिया पुत्र लखवीर, अरविंद पुत्र अगनू, निखिल उर्फ मोंटू पुत्र विजय सिंह, सहित 20 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन आदि में कोतवाली अजीतमल में तहरीर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,न्याय आयोग के चेयरमैन बनी औरैया जिले की बेटी रेखा दीक्षित

  1. *औरैया,न्याय आयोग के चेयरमैन बनी औरैया जिले की बेटी रेखा दीक्षित*

*पुत्री पूर्व कमिश्नर स्व0 रमेश चंद्र दीक्षित मूल निवासी ग्राम मुढी खोयला*

*औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम मुढी खोयला फफूंद की मूल निवासी रेखा दीक्षित खंडपीठ लखनऊ शिक्षा आगरा से प्राप्त कर न्याय आयोग की चेयरमैन बनकर जिले का नाम रोशन किया। उनके चाचा राम लखन दीक्षित जिले की सहकारिता की राजनीति के भीष्म पितामह के नाम से विख्यात रहे। श्रीमती दीक्षित के दो भाई बड़े पदों का इंप्लाइड है।
जिले की विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम मुढी खोयला फफूंद निवासी रेखा दीक्षित के न्याय आयोग के चेयर मैन जैसे पद पर पहुंचने पर जनपद औरैया का नाम रोशन और गौरान्वित किया। जिले का सम्मान बढ़ाने पर समूचे जनपद में खुशी का माहौल है। आपको बताते चलें कि रेखा दीक्षित के पिता कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिनका करीब 3 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उनके दो भाइयों में से बड़ा भाई अविनाश दीक्षित आईएएस है, जोकि मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार में डायरेक्टर के पद पर आसीन हैं। जबकि छोटा भाई अश्वनी दीक्षित रेलवे विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार सहृदय एवं मिलनसार शख्सियत के तहत जाना जाता है। श्रीमती दीक्षित के न्याय आयोग का चेयरमैन बनने पर आलोक दीक्षित , प्रेस क्लव औरैया के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निहोत्री , डा0 संजीव अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा , संपादक राधेश्याम शुक्ला, राम प्रकाश शर्मा , श्री श्रीराम इन्टर कालेज के प्रबन्धक कृष्ण कुमार मिश्र , जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह बिधूना , रमेश अग्निहोत्री विवेकानंद इंटर कॉलेज के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य , चेयरमैन आदर्श मिश्रा , वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश अवस्थी , पूर्व ब्लाक प्रमुख विश्वनाथ सिंह सेंगर , पूर्व प्रधान बलराम दोहरे, पूर्व प्रधान गमनामऊ राम प्रकाश तिवारी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह द्विवेदी , वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल दीक्षित , पूर्व प्रधान सहित भारी संख्या प्रबुद्ध लोगोँ ने हर्ष ब्यक्त करते हुये श्रीमती दीक्षित की मंगल कामनाओँ के साथ अपना आशीर्वाद एवं बधाई दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,जनपद ने पूरा किया दिया गया 100 प्रतिशत वैक्सीन टीकाकरण का लक्ष्य

*औरैया,जनपद ने पूरा किया दिया गया 100 प्रतिशत वैक्सीन टीकाकरण का लक्ष्य*
*जिले में शुक्रवार तक लगाई गईं 9 लाख 96 हजार 155 फर्स्ट डोज*

*कुल टीकाकरण 17 लाख 16 हजार 592*

*औरैया।* जनपद को शासन की ओर से टीकाकरण के लिए 9 लाख 95 हजार 839 का लक्ष्य दिया गया था। जिसे 100 फीसदी पूरा करते हुए जिले का लक्ष्य शुक्रवार को 100.03 पर पहुंच गया है। जिले के सभी बूथों पर 3 हजार 292 टीके लगाए गए। जिले में कुल टीकाकरण 17 लाख 16 हजार 592 हो गया है। लक्ष्य की पूर्ति होने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रसन्नता जाहिर की है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. देव नरायन कटियार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 3 हजार 292 टीके लगाए गए। इसी के साथ जिले में फर्स्ट डोज 9 लाख 96 हजार 155 लोगों को लगाई जा चुकी है। जिले में फर्स्ट डोज का लक्ष्य 100 फीसदी से ऊपर हो गया है। जबकि सेकंड डोज 6 लाख 38 हजार 861 लोगों को लगाई जा चुकी है । बता दें कि गुरुवार तक 15 से 17 वर्ष के 69 हजार 966 किशोर कोविड-19 की फर्स्ट डोज़ लगवा चुके हैं। किशोरों के वैक्सीनेशन फर्स्ट डोज का लक्ष्य 72.31 फीसदी हो चुका है। 622 किशोर सेकंड डोज लगवा चुके हैं। 18 से 45 वर्ष के 6 लाख 35 हजार 898 लोगों को फर्स्ट व 3 लाख 69 हजार 870 लोगों को सेकंड डोज लगाई जा चुकी है। 45 से 60 वर्ष के 2 लाख 22 हजार 971 लोग फर्स्ट डोज लगवा चुके हैं। जबकि 1 लाख 62 हजार 601 लोग सेकंड डोज ले चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 25 हजार 962 बुजुर्गों को फर्स्ट डोज़ लगाई जा चुकी है। जबकि 92 हजार 109 बुजुर्ग सेकंड डोज लगवा चुके हैं। इसके अलावा 4 हजार 644 बुजुर्ग प्रीकॉशन डोज ले चुके हैं। 4 हजार 674 हेल्थ केयर वर्कर फर्स्ट डोज व 4 हजार 705 सेकंड डोज ले चुके हैं। 3 हजार 598 हेल्थ केयर वर्करों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। 5 हजार 438 फ्रंटलाइन वर्करों को फर्स्ट डोज व 5 हजार 514 वर्कर सेकंड डोज लगवा चुके हैं। जबकि 5 हजार 560 वर्करों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। शासन द्वारा वैक्सीन टीकाकरण के लिए दिए गए लक्ष्य की पूर्ति होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,सपा हाईकमान ने प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

*औरैया,सपा हाईकमान ने प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश*

*औरैया।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद औरैया की तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सभी को समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल भी प्रदान किया गया है। आगे कहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तासाथी के अलावा सभी पार्टी के पदाधिकारी गण चुनाव कार्यालय में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद चुनाव प्रचार में जुड़ें इसके अलावा अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें। कहा है कि समय बहुत कम है, इसलिए तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रचार-प्रसार में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के लिए जनता जनार्दन से मिलते हुए किसी प्रकार की कोर कसर ना छोड़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की अपील की है। उपरोक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद