Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,विधानसभा चुनाव* *नजदीक आते ही जगह जगह प्रशासन हुआ सख्त चल रही है वाहनों की जबरदस्त जांच*

*औरैया,विधानसभा चुनाव*
*नजदीक आते ही जगह जगह प्रशासन हुआ सख्त चल रही है वाहनों की जबरदस्त जांच*
*भीखेपुर,औरैया।* प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि ज्ञान नजदीक आते ही संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों और यात्रियों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । बताते चलें कि संपूर्ण प्रदेश में वर्तमान में विधानसभा चुनाव संग्राम चल रहा है जिसके लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन सख्त चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है हर जगह सीमा पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जबरदस्त जांच की जा रही है जिससे कि विधानसभा चुनाव को किसी भी प्रकार से अप्रिय घटनाओं से रोका जा सके वहीं चुनाव के दौरान चलने वाले अवैध धंधे और तस्करी को भी रोकने के लिए जिसमें मादक पदार्थों का अधिकतर आदान प्रदान किया जाता है उसे भी रोकने के लिए हर जगह पुलिस प्रशासन जांच करने के बाद ही वाहनों को निकलने दे रहा है और उसमें आम जनमानस भी पूरा सहयोग करता नजर आ रहा है इसी के क्रम में आज भीखेपुर जुहीखा मार्ग पर जनपद के थाना आयाना पुलिस द्वारा वाहनों को रोककर सुबह से ही जांच की जा रही है जिसमें जांच अधिकारी फिरोज आलम, व पुलिस अधिकारी अशोक शुक्ला, मय हमराही अरुण कुमार कांस्टेबल और कैमरामैन मनोज कुमार के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,अमिलिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

औरैया,अमिलिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 

औरैयाअअजीतमल क्षेत्र के अमिलिया गांव में विवाहिता की हुई मौत के बाद पहुंचे मायके पक्ष के लोगो मे अंतिम संस्कार को लेकर हुआ बबाल। मायके पक्ष की एक बालिका हुई घायल। मायके पक्ष ने जहरीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता को मार डालने का लगया आरोप
विधूना कोतवाली क्षेत्र के पुरवा लक्षी राम निवासी वीरभान कि पुत्री शशि प्रिया 28 वर्ष की शादी 14 मार्च 2021 को अजीतमल क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी गुप्त जी उर्फ चन्दन पुत्र रामकृष्ण के साथ हुई थी। जिसको 4 फरवरी को संदिग्ध परिस्थियों में ससुराल पक्ष के लोगो ने सैफई रिम्स में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 5 फरवरी को सैफई में पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव घर आने पर 6 फरवरी को मायके पक्ष के पहुंचे लोगो द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुये विवाद शुरू जो गया। विवाद बढ़ते बढ़ते ईंट पत्थरो के फेंकने तक पहुंच गया। जिसमें मायके पक्ष से पहुंची आसम 4 वर्ष पुत्री जितेंद्र घायल हो गई। जिसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया।जीतमल क्षेत्र के अमिलिया गांव में विवाहिता की हुई मौत के बाद पहुंचे मायके पक्ष के लोगो मे अंतिम संस्कार को लेकर हुआ बबाल। मायके पक्ष की एक बालिका हुई घायल। मायके पक्ष ने जहरीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता को मार डालने का लगया आरोप


विधूना कोतवाली क्षेत्र के पुरवा लक्षी राम निवासी वीरभान कि पुत्री शशि प्रिया 28 वर्ष की शादी 14 मार्च 2021 को अजीतमल क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी गुप्त जी उर्फ चन्दन पुत्र रामकृष्ण के साथ हुई थी। जिसको 4 फरवरी को संदिग्ध परिस्थियों में ससुराल पक्ष के लोगो ने सैफई रिम्स में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 5 फरवरी को सैफई में पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव घर आने पर 6 फरवरी को मायके पक्ष के पहुंचे लोगो द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुये विवाद शुरू जो गया। विवाद बढ़ते बढ़ते ईंट पत्थरो के फेंकने तक पहुंच गया। जिसमें मायके पक्ष से पहुंची आसम 4 वर्ष पुत्री जितेंद्र घायल हो गई। जिसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया

इटावा जे एस के जी पालीटेक्निक में द्वितीय पतंग महोत्सव सम्पन्न हुआ

*द्वितीय पतंग महोत्सव सम्पन्न हुआ*

*इटावा।जेएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य सुश्री नमिता तिवारी एवं पीटीआई अर्चना चौधरी द्वारा आयोजित द्वितीय पतंग महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम इटावा की पत्नी श्रीमती आकांक्षा अग्निहोत्री ने किया।रविवार को प्रतियोगिता प्रारंभ करने से पूर्व 2 मिनट का मौन धारण करके स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी भारत रत्न को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*

*इसके बाद पतंग प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई गई।प्रतियोगिता में 15 साल के बच्चों एवं महिलाओं ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती ममता वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में डीके पाल,अतीक सर एवं संजीव सर सराहनीय योगदान रहा।प्रतियोगिता के दौरान महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह,श्वेता चंदेल, निशा मिश्रा,अर्चना सिंह,ज्योत्सना सिंह,सीमा यादव,चित्रा परिहार, शालिनी,सुमन,प्रीति दोहरे सहित कई लोग उपस्थित रहे।*

*पतंग महोत्सव प्रतियोगिता में शिवम कुमार ने प्रथम,स्वास्तिक भदौरिया ने द्वितीय व विराज ने तृतीय स्थान तथा महिलाओं में अंजली ने प्रथम,सीमा यादव ने द्वितीय व नेहा बाथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

इटावा निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से अंजाम दें* राजू राणा

*निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से अंजाम दें*
*इटावा* भारत निर्वाचन आयोग ने माइक्रोआब्जर्वर को बूथ की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिये प्रतिनिधित्व करने का अधिकार दिया है।आप सब निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये दायित्वों को पूरी निष्ठा से अंजाम दें और अपने बूथ पर आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण माहौल में लोकतंत्र के महान पर्व को सम्पन्न कराये सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार मोबाइल रहेंगे और सूचना प्राप्त होते ही आपके पास पहुंचेंगे।
*यह उद्गार जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण  को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये* उन्होंने कहा कि सभी लोग एक टीम भावना के साथ निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें,देश के निर्माण में निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण अंग है आप सबको निर्वाचन आयोग ने प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया है आप सब अपनी जिम्मेदारी समझे और निर्भीक होकर देशहित में कार्य करें।निर्वाचन कार्य को बोझ न समझे बल्कि दायित्व समझकर कार्य करें हम सबका मकसद निष्पक्ष शान्तिपूर्ण निर्वाचन कराना है।
*उन्होंने बताया* कि सभी माइक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस दि.20 फरवरी को प्रातः 5.00 बजे तक अपने मतदेय स्थल पर प्रत्येक दशा में पहंच जाएं,मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू करनी होगी और माकपोल प्रकिया समाप्त होने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर किया जाए तथा वी.वी.पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील किया जाए, फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील  करें।तदोपरान्त मतदान ठीक प्रातः 7.00 बजे प्रारम्भ कर दिया जाये। *उन्होंने कहा* कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास कई मतदान केन्द्र होंगे वह अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेेंगें और मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है इसकी जानकारी भी लेंगे।
*प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी दीन दयाल ने* माइक्रो आर्ब्जवर को उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारी के प्रति सचेत करते हुए कहा कि आप की एक छोटी सी गलती पूरी मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है ऐसे में आपको जो बातें बतायी जा रही हैं उन्हें ध्यान से सुने और आत्मसात करें।जनपद में आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ कोविड प्रोटोकाल एवं भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डा.मुकेश कुमार,डी.सी.मनरेगा शौकत अली द्वारा भी प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड,प्रमोद कुमार,माइक्रो आब्जर्वर आदि उपस्थित रहे

इटावा केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कोडरमा से लोकसभा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी का प्रवास कार्यक्रम

*केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कोडरमा से लोकसभा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी का प्रवास कार्यक्रम

*केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री एवं कोडरमा से लोकसभा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी का प्रवास कार्यक्रम*

*भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लिए काम करता है, कर्मठता और निष्ठा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है, राजनीति हमारे लिए व्यापार नहीं, मिशन है : श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, मा. लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री*

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है ।

इसी के तहत आज जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी, झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा यादव जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर उपस्थित रही ।

*अन्नपूर्णा यादव जी ने जनपद की तीनों विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठकों* को संबोधित किया तथा चुनाव की दृष्टि से विभिन्न समाज के प्रमुख व्यक्तियों से *’प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* के अंतर्गत चर्चा की तथा अपने अपने क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रेरित किया ।

*जसवंतनगर विधानसभा से प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ के NH2 स्थित केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में ‘प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* सम्पन्न हुआ ।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी ने कहा कि *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 करोड़ 53 लाख किसानों को 37 हजार करोड़* की धनराशि दी गई। जबकि इसके पहले किसानों की कोई आर्थिक मदद नहीं की जाती रही है।

सपा मुखिया की हिन्दू संस्कृति, संत परंपरा और जीवनचर्या से घृणा जगजाहिर है। एक ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो अपनी संस्कृति और भारत की पहचान को वैश्विक मंच पर ले जा रहे हैं।

सपा मुखिया केवल चुनाव के वक्त ही वे धार्मिक प्रयोजनों का स्वांग रचते हैं। अन्य दिनों में उनका टोपी लगाकर घूमना फिरना उत्तर प्रदेश की जनता ने देखा है। वे अपने अनर्गल प्रलाप से एक पंथ और समुदाय के लोगों को तो खुश कर सकते हैं लेकिन उन्हें संत परंपरा और सनातन संस्कृति को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को वे चोटिल करते हैं। उनका यह खिलवाड़ उनकी वोट बैंक वाली राजनीति को भारी पड़ेगा।

गरीब को मिली पक्की छत, उज्ज्वला योजना का सिलिंडर और उसके घर पर बल्ब की रोशनी अच्छी नहीं लग रही है। उन्हें गरीब को भरपेट राशन दिया जाना पसंद नहीं आ रहा है वे गरीब को खुश देखकर दुःखी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके हिस्से पर ही तो डाका डालकर खुद उनके कुनबे में संपन्नता आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गरीब कल्याण को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखकर काम किया है। हमने जो कहा है वो किया है।

अन्नपूर्णा जी ने जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं से बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों *सदर विधानसभा से श्रीमती सरिता भदौरिया, जसवंतनगर विधानसभा से विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ व भर्थना विधानसभा से डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे* को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह जी
संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह, प्रवासी विजय देपुरिया, ब्रह्मदेव यादव, विधानसभा संयोजक गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री राजकमल यादव, रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अजय यादव, मनोज राजपूत सहित चुनाव संचालन समिति सदस्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावी मतदातागण उपस्थित रहें

*

*भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लिए काम करता है, कर्मठता और निष्ठा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है, राजनीति हमारे लिए व्यापार नहीं, मिशन है : श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, मा. लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री*

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है ।

इसी के तहत आज जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी, झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा यादव जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर उपस्थित रही ।

*अन्नपूर्णा यादव जी ने जनपद की तीनों विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठकों* को संबोधित किया तथा चुनाव की दृष्टि से विभिन्न समाज के प्रमुख व्यक्तियों से *’प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* के अंतर्गत चर्चा की तथा अपने अपने क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रेरित किया ।

*जसवंतनगर विधानसभा से प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ के NH2 स्थित केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में ‘प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’* सम्पन्न हुआ ।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती अन्नपूर्णा यादव जी ने कहा कि *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 करोड़ 53 लाख किसानों को 37 हजार करोड़* की धनराशि दी गई। जबकि इसके पहले किसानों की कोई आर्थिक मदद नहीं की जाती रही है।

सपा मुखिया की हिन्दू संस्कृति, संत परंपरा और जीवनचर्या से घृणा जगजाहिर है। एक ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो अपनी संस्कृति और भारत की पहचान को वैश्विक मंच पर ले जा रहे हैं।

सपा मुखिया केवल चुनाव के वक्त ही वे धार्मिक प्रयोजनों का स्वांग रचते हैं। अन्य दिनों में उनका टोपी लगाकर घूमना फिरना उत्तर प्रदेश की जनता ने देखा है। वे अपने अनर्गल प्रलाप से एक पंथ और समुदाय के लोगों को तो खुश कर सकते हैं लेकिन उन्हें संत परंपरा और सनातन संस्कृति को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को वे चोटिल करते हैं। उनका यह खिलवाड़ उनकी वोट बैंक वाली राजनीति को भारी पड़ेगा।

गरीब को मिली पक्की छत, उज्ज्वला योजना का सिलिंडर और उसके घर पर बल्ब की रोशनी अच्छी नहीं लग रही है। उन्हें गरीब को भरपेट राशन दिया जाना पसंद नहीं आ रहा है वे गरीब को खुश देखकर दुःखी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके हिस्से पर ही तो डाका डालकर खुद उनके कुनबे में संपन्नता आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गरीब कल्याण को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखकर काम किया है। हमने जो कहा है वो किया है।

अन्नपूर्णा जी ने जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं से बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों *सदर विधानसभा से श्रीमती सरिता भदौरिया, जसवंतनगर विधानसभा से विवेक शाक्य ‘गुड्डू’ व भर्थना विधानसभा से डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे* को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह जी
संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र सिंह, प्रवासी विजय देपुरिया, ब्रह्मदेव यादव, विधानसभा संयोजक गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री राजकमल यादव, रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अजय यादव, मनोज राजपूत सहित चुनाव संचालन समिति सदस्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावी मतदातागण उपस्थित रहें

जसवंतनगर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन

जसवंतनगर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव ने यहां भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार ने पिछले वर्षों में जो विकास कार्य किए हैं । उन्हीं के दम पर हम उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी करेंगे। इस हॉट सीट पर कार्यकर्ताओं को मेहनत कर जीत हासिल करना है।

यहां भाजपा प्रत्याशी विवेक शाक्य के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर गांव – गली में महिलाओं व नौजवानों की टोलियां घर घर जाकर मतदाताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी एवं विकास कार्यों के बारे में केवल जानकारी दे दें तो मतदाता भाजपा के अलावा किसी अन्य को वोट नहीं देगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला गैस योजना, विश्वनाथ कॉरिडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, किसान सम्मान निधि योजना, निशुल्क राशन योजना आदि ऐसी योजनाएं हैं ।जिनके द्वारा सरकार ने गरीबों का बड़े पैमाने पर कल्याण किया है। इसके अलावा सुशासन प्रदेश में सरकार बनाने की राह भी प्रशस्त करेगा।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए जन कल्याणकारी कार्यों की चर्चाएं मतदाताओं के बीच जरूर करते रहें हमारी सरकारें जन कल्याणकारी व विकास कार्यों के साथ-साथ अपनी संस्कृति व सभ्यता की रक्षा भी कर रही हैं। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत प्रशांत राव चौबे, विजय रेपुरिया, चंद्रदेव यादव, अन्नू गुप्ता ,सुबोध तिवारी, शिव किशोर धनगर, डॉ राज बहादुर यादव, गोविंद शर्मा, अजय बिंदु यादव, अनिल राजपूत, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, राजेंद्र सिंह चौहान, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, रविंद्र गुप्ता आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।

फ़ोटो- जसवंत नगर में विधानसभा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करती केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव।

: जसवंतनगर । क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में छुआ छूत के कारण दूध डेरी वालों ने दलित महिला से भैंस का दूध खरीदना बन्द कर दिया है। । इस संबंध में महिला ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है।

विवरण के अनुसार ग्राम खेड़ा बुजुर्ग की रहने वाली पशु पालक महिला सोनम वाल्मिक ने इस संबंध में बताया कि वह बाल्मिक समाज की गरीब भूमिहीन मेला है तथा भैंस पाल कर उसका दूध बेच कर अपने परिवार का गुजारा करती है लगभग 15 दिन पहले पहले छुआछूत एवं दलित विरोधी मानसिकता के कारण डेरी वालों तथा दूधियों ने 15 दिन पहले उससे दूध लेना बंद कर दिया है और कहा है कि आप लोग मेहतर जाति के हो इसलिए हम आपका दूध नहीं खरीद सकते। महिला ने बताया कि इस संबंध में उसने उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को शिकायती पत्र भेजा है।

इटावा देर रात तक खटखटा बाबा की कुटिया पर हुये भंडारे में लगभग 30हजार लोगों ने प्रसादी पाई-महन्त मोहन गिरि*

*देर रात तक खटखटा बाबा की कुटिया पर हुये भंडारे में लगभग 30हजार लोगों ने प्रसादी पाई-महन्त मोहन गिरि*

जसवंतनगर। खटखटा बाबा की कुटिया पर बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही श्रीराम कथा के समापन के बाद 11 वें दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ढाई हजार साधु संतों सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


विदित हो कि प्रतिवर्ष की भांति बसंतोत्सव के आगमन पर नगर की प्रमुख धार्मिक स्थली खटखटा बाबा की कुटिया पर श्री राम कथा का 10 दिन पूर्व शुभारंभ किया गया था जिसमें प्रख्यात श्री राम कथाचार्य कोकिल पुष्प महाराज की मुख वाणी से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा रसपान किया था। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से साधु संतों का आगमन सुबह से ही शुरू हो गया था। एक अद्भुत नजारा था छोटे कुंभ की तरह माहौल दिखाई दे रहा था। दोपहर से ही साधु संतों को भंडारा प्रसाद के साथ एक-एक कंबल कमंडल व दक्षिणा भेंट की जा रही थी। दोपहर बाद से ही अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में आने लगे जिनको भंडारा प्रसाद ग्रहण कराने के लिए करीब एक हजार कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ लगी हुई थीं।


श्रीराम कथा के संयोजक खटखटा बाबा कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने बताया कि ढाई हजार साधु-संतों को कंबल कमंडल व दक्षिणा भेंट की गई है। उनके अनुसार देर रात तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया है। इस दौरान पिलुआ हनुमान मंदिर के महंत बाबा हरभजन दास ने कार्यक्रम को भव्य बताते हुए महंत मोहन गिरी की तारीफ की।

कानपुर भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के किए विकास कार्य-महेश त्रिवेदी

भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के किए विकास कार्य-महेश त्रिवेदी
कानपुर।किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र त्रिवेदी ने रविवार को अपनी विधानसभा अन्तर्गत निराला नगर, बर्रा, जूही लाल कालोनी में सघन जनसंपर्क किया, गोबिन्द नगर मे कायस्थ समाज के कार्यक्रम में भाग लिया।
जूही लाल कालोनी के सेंट्रल पार्क व दुर्गा पार्क मे क्षेत्रीय जनता द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रत्याशी महेश त्रिवेदी जैसे ही पहुचे यहां बडी तादाद मे मौजूद नौजवानों ने जय महेश-तय महेश के गगन भेदी नारो तो क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्होने डबल इंजन की सरकारों द्वारा विगत पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों को रखा।उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बिना किसी जाति-धर्म के विकास की गाथा लिखी है,हिन्दु मुस्लिम सभी को बिना किसी भेदभाव के निशुल्क राशन, घर,गैस चूल्हे एवं बिजली का कनेक्शन मुहैय्या कराए गए है।उन्होने जब यहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से पूछा कि क्या सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं मे आपके साथ कोई भेदभाव होता है तो सभी ने नही मे उत्तर दिया।श्री त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी सरकार का पहला धर्म है कि वह बिना किसी राग -द्वेष के जनता का कल्याण करे।भाजपा सरकारे इसमे सोलह नही बल्कि पूरे सौ आने खरी उतरी है।इसके पश्चात श्री त्रिवेदी ने गोबिन्द नगर स्थित कायस्थ धर्मशाला में आयोजित कायस्थ समाज की बैठक में भाग लिया।यहां कायस्थ समाज ने उनको पूर्ण समर्थन का वादा किया।
जनसंपर्क मे उनके साथ प्रकाश वीर आर्य, शम्मी भल्ला, असीम बाजपेयी, अखिलेश अवस्थी, रोहन कपूर,राजेश श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला आदि थहे।

इटावा:-* बसरेहर थाना क्षेत्र में 27 जनवरी को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

*इटावा:-* बसरेहर थाना क्षेत्र में 27 जनवरी को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

लूट के माल समेत 5 लुटेरों गिरफ्तार

लुटेरों के पास से लूट के माल समेत 3 तमंचा, 6 कारतूस, 1 अवैध चाकू और लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल समेत 33 हज़ार रुपये नकद बरामद

लुटेरे पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे कायम

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने दी जानकारी

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल विश्वकर्मा, सर्विलांस प्रभारी रमेश सिंह को एसएसपी ने 25 हज़ार रुपये के नकद पुरुष्कार देने की और साथ ही आई जी कानपुर द्वारा अलग से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई

औरैया,साइंस शो के जरिये मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

औरैया,साइंस शो के जरिये मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक*

अजीतमल। जिले में आगामी 20 फरबरी दिन रविवार को होने वाले मतदान मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन मंे कई प्रकार के कार्यक्रम आयेाजित किये जा रहे है लेकिन सबसे ज्यादा इन कार्यक्रमो में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।।
जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अभिनव फल वत्स के अंतर्गत स्वीप आइकन एवं राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार प्राप्त मनीष कुमार के मार्गदर्शन में रविवार को प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर प्रताप सिंह विकास खंड अजीतमल के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने ग्राम अमिलिया में लोेगो को साइंस शो के माध्यम से अभिनव पहल वत्स कार्यक्रम ते तहत विज्ञान के विभिन्न प्रयोगो जैसे नजरौटा, पेपरकप वजन गेप, ग्लास मे ंसिक्का डालना, लालची भूत, आदि गतिविधियों के माध्यम से बिना किसी लालच व भय के निर्भीक होकर लोगो को मतदान करने और सही ईमानदार प्रत्यासी को चुनने के लिये प्रेरित किया अंत मे शिक्षक ने उपस्थिति लोगो को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

ए, के,सिंह संवाददाता औरैया