Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के कोई प्रचार ना करें।*

*औरैया,कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के कोई प्रचार ना करें।*

*प्रचार के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन किया जाए*

*औरैया।* शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व सामान्य प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की। प्रेक्षक ने आचार संहिता समेत चुनाव संबंधी विषय पर चर्चा। इस दौरान उन्होंने चुनावी प्रक्रिया, चुनावी खर्च, आचार संहिता, ईवीएम समेत अन्य विषयों की जानकारी सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र पर निर्वाचन लड़ रहे कुल 33 प्रत्याशी को दी।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से कहा कि सभी अभ्यर्थी अधिकतम 40 लाख रुपए तक ही अपने चुनावी प्रचार पर खर्च कर सकते हैं। यह धनराशि उचित माध्यम से अर्जित की हुई होनी चाहिए। सभी प्रत्याशी अपना व्यय रजिस्टर बनाएं एवं उसे छाया रजिस्टर से मिलान हेतू भी उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अगर कोई स्टार प्रचारक के साथ कोई प्रत्याशी है तो उसका पूरा खर्च प्रत्याशी को वहन करना पड़ेगा। अगर एक से अधिक प्रत्याशी हैं तो यह खर्च सभी प्रत्याशियों के बीच में विभाजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने निर्देश दिए कि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के कोई भी राजनीतिक प्रचार नहीं करेगा। साथ ही प्रचार के दौरान कोविड-19 की अद्यतन गाइडलाइन का पालन अवश्य करना होगा। अपने प्रचार में जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र आदि के आधार पर भेदभाव पैदा करने वाली कोई भी बात ना करें। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। सभी दल और उम्मीदवार यह सुनिश्चित कराएंगे कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं और जुलूसों में बाधा खड़ी नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा जनपद के समस्त प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के सोशल मीडिया खातों पर नजर रखी जा रही है यदि कोई प्रत्याशी धर्म, जाति, क्षेत्र को लेकर भेदभाव, डर, लालच देने की घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अतः कोई भी प्रत्याशी है उसका समर्थक आचार संहिता के उल्लंघन बिल्कुल भी ना करें। पुलिस पूरी तरह से सख्त है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी अगर इंडोर में सभा कराते हैं उनकी संख्या 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए या फिर कुल क्षमता का 50 फीसदी के बराबर ही लोग होने चाहिए। सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि मॉक पोल में अवश्य मौजूद रहे यदि और भी कोई समस्या या सुझाव है तो वह प्रेक्षक से मिलकर उनको अवगत करा सकते हैं।बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,शहीद सैनिक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा के पास हवन का आयोजन हुआ*

*औरैया,शहीद सैनिक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा के पास हवन का आयोजन हुआ*

*एक वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में हुई थी मौत*

*बिधूना,औरैया।* कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी बीएसएफ जवान उत्तम सिंह ड्यूटी के दौरान एक वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के लेह-लद्दाख में शहीद हो गए थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आज प्रतिमा के पास हवन का आयोजन व समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि शहीद उत्तम सिंह के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
शहीद के नाम से गेट न बनने व वार्ड का नाम बदल कर उत्तम नगर न किये जाने से नगर के लोगों में आक्रोश
सैनिक के शहीद होने के बाद अंत्येष्टि के समय परिजनों व मोहल्ला के लोगों द्वारा उनके वार्ड का नाम शहीद सैनिक के नाम “उत्तम नगर” पर रखे जाने की मांग की गई थी। वहां पर उपस्थित नगर पंचायत चेयरमैन अमित कुमार बाथम ने मोहल्ला का नाम उत्तम नगर किए जाने व विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने शहीद द्वार बनवाये जाने का आश्वासन दिया था। मगर अभी तक न शहीद गेट बना और न ही वार्ड का नाम बदलकर उत्तम नगर किया जा सकि जिससे वार्ड के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हवन एवं श्रद्धांजलि के मौके पर शहीद के पिता बृजपाल सिंह, मां ऊषा देवी, भाई गौतम सिंह, मोना, सपना, सोनिया, दीपक तिवारी, रामपाल सिंह सेंगर, वीरेश सेंगर, राहुल तिवारी, अंकित कुशवाह, मोंटू राठौर, कुलदीप चौहान, गौरव शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह गौर अनुराग सिंह चौहान आदि लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,विद्या की देवी सरस्वती का पूजन कर छात्र/ छात्राओं ने मांगा ज्ञान*

*औरैया,विद्या की देवी सरस्वती का पूजन कर छात्र/ छात्राओं ने मांगा ज्ञान*

*विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल द्वारा विधि विधान से किया गया मां सरस्वती का पूजन*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद क्षेत्र के पाता मार्ग से सटे ग्राम फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं ने बड़े ही विधि विधान व हर्षोल्लास धूमधाम पूर्वक से मां सरस्वती का हवन व पूजा अर्चन कर अज्ञान को नष्ट कर ज्ञान मांगा
शनिवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में वसंत पंचमी पर्व को लेकर विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं में सुबह से ही खासा उत्साह का माहौल दिखाई दिया विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की मनोहर झांकी सजाई गई जो विद्यालय में आकर्षण का केंद्र बिंदु रही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल द्वारा वेदाचार पंडित राजेश कुमार के सौजन्य से विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं ,ने वैदिक मंत्रों द्वारा हवन पूजन अर्चन किया जिसमे समस्त छात्र छात्राओं ने पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने के लिए पूर्ण आहुतियां डाली व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कहा कि हम सबको मां सरस्वती की नित्य प्रति पूजा अर्चना करनी चाहिए जिससे कि मां सरस्वती हम पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से कहना है की शिक्षा की देवी सरस्वती का हमेशा सम्मान करो जिससे वह हमेशा आपके ऊपर कृपा बनाए रखेगी विद्यालय के प्रबंधक श्री चंद पाल ने भी मां सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा माघ माह की पंचमी को मां सरस्वती की पूजन का विधान माना गया है इस दिन से मौसम में परिवर्तन आ जाता है इस पर्व की ऐसी मान्यता है अंत में विद्यालय के समस्त छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर संस्थापक कढ़ोरी लाल, शिवकुमार, तार बाबू, नरेंद्र कुमार,सोनू पाल, नीलेश कुमार,रामसेवक, धीरसिंह, अब्दुल अंसारी, लकी बाबू, भारत सिंह,आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,बसंत पंचमी पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

**औरैया,बसंत पंचमी पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*

*कंचौसी,औरैया।* शनिवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मनकामेश्वर मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या भोज के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।कस्बावासियों ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष भगवान शिव के भक्तों द्वारा मनकामेश्वर मंदिर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, चन्द्रकान्त शुक्ला, लल्लू सिंह, देवेश पालीवाल,अजय चौहान आदि भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,जिले में कुल 19 शस्त्र धारकों के लाइसेंस हुए निरस्त*

*औरैया,जिले में कुल 19 शस्त्र धारकों के लाइसेंस हुए निरस्त*

*बिधूना तहसील के 5 थानों में 16 शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त*

*बिधूना, औरैया।* पुलिस व प्रशासन द्वारा बिधूना तहसील क्षेत्र के 5 थानों में 16 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि बिधूना तहसील क्षेत्र के थाना बिधूना से संबंधित शिवकांत पुत्र रामकीरत निवासी देवरांव व अनिल कुमार पुत्र सरमन सिंह निवासी रुरुकलां , दिबियापुर थाना क्षेत्र से संबंधित यशपाल पुत्र रामअवतार व महेश बाबू पुत्र भागमल निवासीगण चंदन का पुर्वा, श्याम सिंह व रमेश पुत्रगण रामदीन यादव निवासीगण ककोर खुर्द नौली, संतोष पुत्र सत्यदेव व राजवीर पुत्र राम सिंह निवासीगण वैसुंधरा, चंद्रभान सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी लहोखर, बेला थाना क्षेत्र से संबंधित हरनाम सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गैली, सुनील कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी बहादुरपुर , अछल्दा थाना क्षेत्र से संबंधित योगेंद्र कुमार सिंह पुत्र दरबारी लाल निवासी इटैली, एरवाकटरा थाना क्षेत्र से संबंधित उमेश चंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी दलीपपुर, पिंटू उर्फ सुधीर सिंह पुत्र अमीर सिंह निवासी ऐलवारा, बादाम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी देईपुर व सुनीता देवी पत्नी जबर सिंह निवासी दलीपपुर के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसी तरह औरैया थाना से संबंधित वेद प्रकाश अवस्थी पुत्र कौशल किशोर निवासी भरतपुर, रीतेश कुमार तिवारी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी उड़नपुरा हाल निवास बालाजी एनक्लेव छपरौली जनपद गौतम बुद्ध नगर विकास, अजीतमल थाना क्षेत्र से संबंधित नवनीत तिवारी पुत्र सुरेश चंद तिवारी निवासी हैदरपुर के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

*मतदान करने जाएंगे, अपना फर्ज निभाएंगे*

*समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। सभी मतदाताओं को बिना किसी भय और दबाव के मतदान करना चाहिए। चुनाव सरकार और शासन को संबैधानिक वैधता प्रदान करते हैं। मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करना चाहिए। भय, पक्षपात, स्वार्थ, लालच या दबाव में मतदान न करें।
बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि मतदाता को लोकतंत्र की रक्षा, क्षेत्र के विकास और संविधान-प्रदत्त अधिकारों के लिए मतदान के दिन मतदान अवश्य करने जाना चाहिए।


डॉ. नन्दकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो। सूर्य नारायण पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना सशक्त समाज एवं सशक्त मतदाता से है। विप्लव भूषण जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि नए एवम वृद्ध वोटरों को मतदान करवाने हेतु ज्यादा प्रेरित करना चाहिए।
आज विकास खण्ड सैफई के कुम्हावर में गौरी प्रेरणा ग्राम संगठन, झिंगुपुर से चिराग महिला ग्राम संगठन, पिंडारी, तुलसीपुर, उड़ान कलस्टर बैदपुरा में रैली और रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया। महेवा निवाड़ी खर्द दुर्गाशक्ति ग्राम संगठन , जैयमलपुर श्रीवाणी संकुल, बसरेहर के भूटा ग्राम पंचायत क्लस्टर बारालोकपुर में, बढ़पुरा के मानिकपुर विशु के रामपुर नावली में मतदाता जागरूक रैली निकाली तथा महिलाओं ने घर घर जाकर मतदान करने के बारे में बताया।
विकासखंड ताखा के सफलता महिला क्लस्टर सरसई नावर समस्त आजीविका सखी समूह सखी एवं बीसी सखी और समस्त कैडर एवं समूह की दीदियों ने मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें समूह के कैडर एवं दीदियों ने घर घर जाकर मताधिकार एवं निर्भय निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
बसरेहर में सक्षम प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ, राहिन में ग्राम संगठन के पदाधिकारी के द्वारा अपनी पंचायत में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कि मतदान करना जरूर है।
ब्लॉक मिशन प्रबन्धक अजय राजपूत, राहूल शर्मा, शैलेन्द्र प्रताप, राहुल देव, दशरथ सिंह, जोधा राम, इन्द्र कुमार, आई पीआरपी खुशबू, संध्या व अंजू, नीलम, समूह सखी नेहा तिवारी, प्रीति, मंजू किरण सहित समस्त आई पीआरपी, समूह की सदस्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

इकदिल,इटावा*  सरस्वती माता बुध्दि और ज्ञान की देवी

*इकदिल,इटावा*  सरस्वती माता बुध्दि और ज्ञान की देवी हैं इनकी आराधना करने से हमे सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है उक्त कथन सेवाश्रम सोशल मीडिया जिला प्रभारी प्राची सक्सेना ने बसन्त पंचमी को सरस्वती पूजन के अवसर पर व्यक्त किये।
*सेवाश्रम* सोशल मीडिया जिला प्रभारी प्राची सक्सेना ने सेवाश्रम महिलमोर्चा के तत्वावधान में बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाए और उनकी महिमा का बखान करते हुए उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवाश्रम महिलमोर्चा जिलामंत्री डिम्पल दुबे, नगर संगठन मंत्री गिरिजा देवी,नगर मंत्री रानी देवी,अनीता देवी मुस्कान, रजनी देवी समेत तमाम महिलाओं और बच्चों ने पूजन में भाग लिया

औरैया,बसंत पंचमी पर विशेष* *बसंत पंचमी विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन का दिवस*

*औरैया,बसंत पंचमी पर विशेष*

*बसंत पंचमी विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन का दिवस*

*औरैया।* विद्या की देवी मांँ सरस्वती के पूजन का दिवस पंचमी का त्यौहार है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा आराधना की जाती है। पूर्वी भारत , पश्चिम उत्तर , बांग्लादेश , नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन स्त्रियां पीले वस्त्र धारण करती हैं। प्राचीन भारत और नेपाल में पूरे साल को जिन छह मासों में बांटा जाता था। उनमें बसंत लोगों का सबसे मनचाहा मौसम था। जब फूलों पर बाहर आ जाती है। खेतों में सरसों का सोना चमकने लगता है।जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं। आम के पेड़ों पर बौर आ जाता है, और इस तरफ रंग बिरंगी तितलियां बढ़ाने लगती हैं। बसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पांचवें दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता था। जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा होती थी। यह बसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता था।
शास्त्रों में उल्लेखित किया गया है, जो पुराणों शास्त्रों तथा अनेक काव्य ग्रंथों में अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है। सृष्टि के प्रारंभिक काल में भगवान विष्णु की आज्ञा से ब्रह्मा जी ने जीवो खास तौर पर मनुष्य योनि की रचना की। वह अपनी सर्जना श्रृष्टी से संतुष्ट नहीं थे। उन्हें लगता था कि कुछ कमी रह गई है। इसके कारण चारो ओर मौन छाया रहता है। विष्णु से अनुमति लेकर ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़का। पृथ्वी पर जलकण बिखरते की उसमें कंपन होने लगा। इसके बाद व्यक्तियों के बीच से एक अद्भुत शक्ति का प्रादुर्भाव हुआ। यह प्राकाट्य एक चतुर्भुजी सुंदर स्त्री का था। जिसके एक हाथ में वीणा तथा दूसरा हाथ वर मुद्रा में था। अन्य दोनों हाथों में पुस्तक एवं माला थी। ब्रह्माणी देवी से वीणा बजाने का अनुरोध किया। जैसे ही देवी ने वीणा का मधुर नाद किया। संसार की समस्त जीव-जंतुओं को वाणी प्राप्त हो गई। जलधारा में कोलाहल व्याप्त हो गया। पवन चलने से सरसराहट होने लगी। तब ब्रह्मा ने उस देवी को वाणी की देवी सरस्वती कहा। सरस्वती को बागेश्वरी, भगवती, शारदा व वीणा वादिनी और बाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है। यह विद्या और बुद्धि के दाता हैं। संगीत की उत्पत्ति करने के कारण यह संगीत देवी भी हैं। बसंत पंचमी को इनके जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। ऋग्वेद में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा गया है- वाजेभिर्वर्जिनीवती धीनामणित्रयवतू। अर्थात यह परम चेतना है। सरस्वती के रूप में हमारी बुद्धि , प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों को संरक्षिका है। इसमें जो आचार और मेद्या है उसका आधार भगवती सरस्वती ही है। इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव अद्भुत है। पुराणों के अनुसार श्री कृष्ण ने सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था, कि बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी, और यूँ भारत के कई हिस्सों में बसंत पंचमी के दिन विद्या देवी सरस्वती की भी पूजा होने लगी, जो कि आज तक जारी है। पतंगबाजी का बसंत से कोई सीधा संबंध नहीं है। लेकिन पतंग उड़ाने का रिवाज हजारों साल पहले चीन से शुरू हुआ और फिर कोरिया और जापान के रास्ते होता हुआ भारत पहुंचा। इस दिन सरस्वती की पूजा मंत्र के आवाह्न के साथ शुरू की जाती है। इस दिन से बच्चों को विद्यारंभ कराना शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही होली की तैयारी भी शुरू हो जाती है। शिक्षाविदों और कलाकारों के लिए यह पल उसी तरह विशेष मायने रखता है जैसे व्यापारियों के लिए दीपावली और सैनिकों के लिए विजयादशमी। इस दिन शिक्षा जगत से जुड़े लोग मां शारदा की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते हैं। कलाकार , कवि , गायक व नाटककार इत्यादि भी इस दिन मां सरस्वती की आराधना कर अपने गुणों को और बढ़ाने की प्रार्थना करते हैं। इस दिन देशभर में श्रद्धालु गंगा तथा अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाने के बाद मां सरस्वती की आराधना करते हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश की प्रयागराज इलाहाबाद में तो श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रहती है। बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहने , हल्दी से मां सरस्वती की पूजा कर हल्दी तिलक का ही तिलक लगाने की प्राचीन परंपरा है। पीला रंग इस बात का द्योतक होता है की फसलें पकने वाली हैं। इसके साथ ही पीला रंग समृद्धि का भी सूचक है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,श्री रामकुमार भारतीय ज्ञानदेवी डिग्री कालेज में मनाया गया बसन्त पंचमी का पर्व

*औरैया,श्री रामकुमार भारतीय ज्ञानदेवी डिग्री कालेज में मनाया गया बसन्त पंचमी का पर्व*

 

*फफूंद,औरैया।* नगर के श्री रामकुमार भारतीय ज्ञानदेवी महाविद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुमार भारतीय ने ज्ञान देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पर्पित कर किया और कहा कि जिस तरह बसंत ऋतु चारों तरफ हरियाली लेकर आती है उसी तरह हमारे जीवन में भी खुशहाली लेकर आती है।
वहीं महाविद्यालय के निर्देशक सैयद सुल्तान अहमद ने सभी अध्यापकों को विद्या की देवी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस मौके पर मारुत चंद्र, पुनीत पांडेय व शिक्षा कर्मी कन्हैयालाल वर्मा, महेश पाल, सिपाहीलाल, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

भरथना जिला निर्वाचन अधिकारी इटावा के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद भरथना  द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

भरथना

जिला निर्वाचन अधिकारी इटावा के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद भरथना  द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से आगामी 20 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की l

शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का तहसीलदार प्रभात राय एवं अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल द्वारा शुभारंभ किया गया। मतदाता जागरूकता रैली कस्बा पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर मोहल्ला बालूगंज, सब्जी मंडी, सरोजनी रोड, एवं अन्य स्थानों पर होते हुए नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में समाप्त हुई l रैली में पालिका कर्मचारियों एवं बीएलओ द्वारा विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में वोट डालने की अपील की l इन नारों में प्रमुखता ‘सौ प्रतिशत मतदान करेंगे एक नया इतिहास रचाएंगे”,  हम मतदान अवश्य करेंगे, यूथ चला बूथ की ओर आदि रहे,साथ ही रैली के दौरान तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पर्चे बांटे गए और विभिन्न स्थानों पर स्टीकर भी चस्पा कराए गए l

इस दौरान नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, राजेंद्र कुमार, बीएलओ अरविंद सिंह ,पवन कुमार पोरवाल, पंकज चौहान, पंकज दुबे, राजीव सोलंकी , अमित कुमार पोरवाल, सुनील कुमार, बृजेश कुमार, साहेब खान आदि उपस्थित रहे l

फ़ोटो