Tuesday , October 29 2024

Editor

गोरखपुर CM योगी नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे

CM योगी नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर  किया नामांकन

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष संख्या 24 में नामांकन करने पहुंचे भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद।

मैनपुरी भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह का बड़ा बयान कहा कि- सपा के गढ़ में साइकिल होगी पंचर

 

मैनपुरी भा ज पा प्रत्याशी जयवीर सिंह का बड़ा बयान कहा कि- सपा के गढ़ में साइकिल होगी पंचर/

एंकर-उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की बात करेंगे तो आज हर पार्टी ने अपना दमखम चुनाव को जीतने के लिए लगा दिया है प्रत्याशी चुनावी रण में कूद चुके हैं प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की बात करेंगे तो जनपद मैनपुरी में इस बार भाजपा ने समाजवादी पार्टी के गढ़ में सपा के प्रत्याशियों को घेरने के लिए मजबूत किलाबंदी की है भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह सघन चुनावी जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं उनका कहना है कि उन्हें मैनपुरी के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है मैनपुरी की बात करेंगे तो यहाँ पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है लेकिन इस बार भाजपा ने पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता ठाकुर जयवीर सिंह को समाजवादी पार्टियों के गढ़ में समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है जिसके बाद मैनपुरी की राजनीति गरमा गई है हर पार्टी का प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहा है
जब हमने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें मैनपुरी की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है हम लोग भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी के गढ़ में जीतने जा रहे हैं मैनपुरी की चारों सीटें इस बार भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में होगी वहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल इस बार उन्हीं के गढ़ में पंचर होगी

संजय शर्मा

जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड में अंतर्जनपदीय, पच्चीय हजार के इनामी, शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बोलेरो, मोबाइल व नकदी बरामद

जौनपुर

थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड में अंतर्जनपदीय, पच्चीय हजार के इनामी, शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बोलेरो, मोबाइल व नकदी बरामद

थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 03.02.2022 को आगामी चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान दुधौरा की तरफ से नहर के रास्ते लिलहा पुल की तरफ आती हुई बोलेरो दिखाई दी कि नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी देते हुए बोलेरो को रोकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस बल देख चालक व बोलेरो में बैठा एक व्यक्ति गाडी से उतरकर खेत में भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा सरेण्डर करने के लिये कहा गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे उक्त फायरिंग से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में अगले हिस्से में सीने के करीब गोली लगी तथा हे0का0 विनोद यादव के बांये हाथ के कन्धे से एक गोली छूते हुए निकल गयी जिससे घायल हो गये। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से एक अभियुक्त को गोली लग गयी जिससे उक्त अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा जिसे बाद प्राथमिक उपचार ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया तथा दूसरा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त अबुल जैश पच्चीस हजार रुपये का इनामी है, यह अन्तर्जनपदीय अपराधी है। अभियुक्तो के विरुध्द थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.अबुल जैश उर्फ आमिर उर्फ करिया पुत्र कय्यूम उर्फ कईम निवासी बक्कशपुर थाना बरदह आजमगढ़।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा।
2.चोरी की एक बोलेरो UP 33 AM 6088 (जनपद अमेठी से चोरी)।
3.एक विवो मोबाइल।
4.1320 रूपये नगद ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-0408/18 धारा-457/380 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-14/22 धारा-411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-232/18 धारा-457/380 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-190/18 धारा-380/457 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
5.मु0अ0सं0-12/20 धारा-307/41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
6.मु0अ0सं0-139/20 धारा-380/458 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
7.मु0अ0सं0-229/18 धारा-279/307/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना सरायमीर आजमगढ़।
8.मु0अ0सं0-35/21 धारा-401 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
9.मु0अ0सं0-36/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
10.मु0अ0सं0-169/19 धारा-41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
11.मु0अ0सं0-170/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
12.मु0अ0सं0-217/18 धारा-457/380 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
13.मु0अ0सं0-215/21 धारा-379/411 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
14.मु0अ0सं0-166/18 धारा-380/457 भादवि थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़।
15.मु0अ0सं0-27/22 धारा-307 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
16.मु0अ0सं0-28/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
17.मु0अ0सं0-29/22 धारा-41/411/413 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
बाईट। डाक्टर सजय कुमार एसपी सिटी जौनपुर

गाजियाबाद बीएसपी ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत सफल जनसभा का आयोजन किया

ग़ाज़ियाबाद में बहन जी ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत सफल चुनावी जनसभा की,,

विरोधी पार्टी के लोग यह कहकर की मायावती लाखों लोगों की महारैली करके उसे चुनावी जनसभा बता रही हैं।
खैर यह तो प्रशासन को पता है,,

बीएसपी ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत सफल जनसभा का आयोजन किया ,

औरैया,राजनीतिक पार्टियों ने घर घर जनसंपर्क कर मांगे वोट

औरैया,राजनीतिक पार्टियों ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

*औरैया।* जनपद की तीनों विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी , समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी , कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जनसंपर्क कर अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए वोट मांग रहे हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र की कॉग्रेस प्रत्याशी सरिता दोहरे का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस प्रत्याशी सरिता दोहरे डोर- टू – डोर अपने समर्थकों के साथ काशीराम कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, बसंतपुर, खरका, गोहना आदि बिभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर अपने समर्थन में वोट मांगे, सरिता दोहरे ने ग्रामीणों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में जो विकास हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम जनमानस दुःखी है। छात्र, बेरोजगार, युवा वर्ग, किसान, व्यापारी सबसे ज्यादा दुःखी हैं। महंगाई चरम सीमा पर है। महिलाओं का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान होकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर अमजद हसन, शैलेंद्र, दिनेश राठौर, मोहन सिंह, दीवान सिंह, राकेश यादव, विनय दोहरे सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।औरैया के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कांशीराम कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, बसंतपुर, खरका व गोहना आज में भ्रमण किया है। इसी तरह से तीनों विधानसभाओं में भाजपा सपा बीएसपी आम आदमी पार्टी के अलावा विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क जुट आते हुए मतदाताओं को अपने-अपने पाली में करने का प्रयास तेज कर दिया है।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,अचानक बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश

औरैया,अचानक बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश

दिबियापुर/औरैया अचानक मौसम ने गुरुवार को करवट बदल ली। दिन में बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे। दिन भर धूप नहीं निकल पाई। जिससे अधिकतम तापमान में कम डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जनपद की विभिन्न कस्बों के अलावा ग्रामीण अंचलों में तेज सर्द हवाओं के साथ शीत लहर बढ़ने तथा बारिश होने की समाचार प्राप्त हुए हैं।
गुरुवार की तड़के बादल छाए हुए थे। सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी। चार बजे से हालांकि थोड़ी देर बूंदाबांदी होने के बाद मौसम साफ हुआ। इसके बाद भी धूप नहीं निकल पाई। शाम ढली तो फिर से बूंदाबांदी के साथ बरसात होने लगी। हालांकि औरैया में कुछ जगह पर हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़े। सुबह से लेकर शाम तक दिन भर धूप नहीं निकल सकी जिस वजह से दिन के तापमान में कम डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बताते चलें कि बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो गयी थी। जबकि गुरुवार को अधिक मौसम के बदले मिजाज ही कारण शीत लहर में बढ़ोतरी हुई है।
न्यूनतम तापमान में स्थिरता बनी रही। उधर गुरुवार को बूंदाबांदी होने की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों पर केवल इक्का-दुक्का ग्राहक दिखाई दिए। हालांकि चाय पकौड़े की दुकानों पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखी गई। तेज सर्द हवाओं ने शीत लहर का प्रकोप और बढ़ा दिया। जनपद के औरैया के अलावा विभिन्न कस्बों , दिबियापुर , कंचौसी, सहायल , सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा, अछल्दा , फफूंद ,बलल्लापुर अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी शीत लहर बढ़ने एवं बारिश होने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,नशेड़ी युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया 5 लोगों को घायल

औरैया,नशेड़ी युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया 5 लोगों को घायल

औरैया जनपद केअजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदसान
गांव में एक युवक ने आधा दर्जन लोगों पर किया आत्मघाती हमला जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर की गई कानूनी कारवाहीआरोपी चंद्र प्रताप उर्फ गुड्डू पुत्र विद्याराम ने नशीला पदार्थ खाने के बाद घटना को दिया अंजाम आज लगभग 3:00 बजे कुल्हाड़ी से आधा दर्जन लोगों पर हमला किया जिसमें से फूलन देवी ,रामवीर, शिव अवतार, नरेंद्र सिंह, लल्लू सिंह आदि लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी अजीतमल मैं प्राथमिक उपचार के लिए भेजा
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया  ➡भाजपा नेता पर सिपाही की हत्या का आरोप ➡हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप

औरैया

➡भाजपा नेता पर सिपाही की हत्या का आरोप

➡हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप

➡भाजपा नेता दीपू सिंह,साले अनुज राठौर पर भी आरोप

➡सत्तपक्ष के लोगों का संरक्षण होने का आरोप

➡बिठूर विधायक अभिजीत सांगा पर लगाया आरोप

➡नौकरी के नामपर रुपए के लेनदेन में हत्या का आरोप

➡सदर कोतवाली में ड्राइवर पद पर तैनात था सिपाही।

मेरठ ओवैसी के काफिले पर गोली चली,मेरठ से गाजियाबाद जा रहे थे ओवैसी।

ओवैसी के काफिले पर गोली चली,मेरठ से गाजियाबाद जा रहे थे ओवैसी।

ओवैसी का बयान-

कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी, 4 राउंड फ़ायर हुये, 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी

इटावा निर्वाचन से सम्बन्धित समस्या के लिए प्रेक्षक से शिकायत करें*

*निर्वाचन से सम्बन्धित समस्या के लिए प्रेक्षक से शिकायत करें*

*इटावा।भारत निर्वाचन आयेाग नई दिल्ली के द्वारा राज्य विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए तृतीय चरण में होने वाले निर्वाचन हेतु मा.प्रेक्षकगण (सामान्य/व्यय/पुलिस) को नियुक्त किया गया है।मा.प्रेक्षकगण जनपद में पधार चुके हैं,निर्वाचन से संबंधित कोई समस्या हो तो उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है अथवा व्यक्तिगत रूप से मिल सकते है।*

*उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 199 जसवन्तनगर हेतु सामान्य प्रेक्षक पी.एन.मकवाना आईएएस सुमेर सिंह किला स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे है।उनका मो.नं. 9411668554 है इनसे 11.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 अपराह्न तक, विधान सभा क्षेत्र 200 – इटावा हेतु सामान्य प्रेक्षक प्रेमानन्दा खुन्टिया आईएएस सुमेर सिंह किला पर ठहरे हैं इनका मो.नं. 9410469599 है इनसे 4.00 बजे अपराह्न से 5.00 बजे सायं तक,विधान सभा क्षेत्र 201- भरथना (अ.जा.) हेतु सामान्य प्रेक्षक सागिली शान मोहन आईएएस सुमेर सिंह किला पर ठहरे हेै उनका मो.नं. 9457171987 है इनसे अपराह्न 3.00 बजे से 5.00 बजे सायं तक सम्पर्क किया जा सकता है। पुलिस प्रेक्षक रामाचन्द्रा राव सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरे हेै उनका मो.नं. 7579834392 है, इनसे 3.00 बजे अपराह्न से सायं 4.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। व्यय प्रेक्षक रूपेष सिंघवी सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरे है इनका मो.न. 7579374804 है।इनसे 10:00 बजे पूर्वाहन से 11.00 बजे पूर्वाहन तक व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं।*