Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,सूने पड़े चार मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

*औरैया,सूने पड़े चार मकानों को चोरों ने बनाया निशाना*

*बर्तन और गृहस्थी का सामान किया पार,गृह स्वामियों के न होने पर नुकसान की नही हो सकी सही जानकारी।*

*नगर के रामलीला मैदान में स्थित मकानों में हुई चोरी।*

*फफूंद,औरैया।* नगर के रामलीला मैदान स्थित कटरा हेमनाथ में अज्ञात चोरों ने सूने पड़े चार मकानों के ताले तोड़कर कमरों में रखे बक्सों के ताले तोड़ने के बाद उसमे रखा पीतल तांबे के बर्तन व कपड़े और गृहस्थी का सामान चोरी कर लिया एक मकान मालिक के अलावा अन्य गृहस्वामियों के नही आ पाने पर चोरी के नुकसान की सही जानकारी नही हो पायी।


फफूंद नगर के कटरा हेमनाथ में रामलीला मैदान के किनारे कर्नाटक बस्ती है।यहां के निवासी दीपक,जबर सिंह,इंदर व शेखर मकानों में ताला बंद कर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ दो माह पहले बाहर मजदूरी करने गए थे।बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बारी बारी से चारो मकानों के ताले तोड़कर अंदर रखे बक्सों के भी ताले तोड़कर उसमे रखे बर्तन कपड़े व अन्य सामान चोरी कर लिया।गुरुवार दोपहर जब मोहल्ले के लोगों ने मकानों के ताले टूटे देखे तब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मकान मालिकों को सूचना दी।खबर लिखे जाने तक जबरसिंह की पत्नी सोनवीरी घर पर पहुंची थी और उन्होंने चोरों द्वारा बक्से में रखे हजारों रुपये के पीतल और तांबे के बर्तन व गृहस्थी का सामान चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।अन्य गृहस्वामी देर शाम तक घर नही पहुंच पाए थे जिससे उनके नुकसान की जानकारी नही हो पायी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई*

*प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई*

*प्रेक्षक बोले सभी पोलिंग बूथों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए*

*इटावा।* भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए तीसरे चरण में होने वाले निर्वाचन हेतु मा.प्रेक्षक नियुक्त किए गए।जिसमें कलेक्ट्रेट सभागार में मा.प्रेक्षक सामान्य,पुलिस प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक ने विधानसभा वार आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु विधानसभा वार समीक्षा बैठक की।
*बैठक में* उपस्थित सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा सदर प्रेमानंद खुंटिया,सामान्य पर्यवेक्षक जसवंत नगर पी.एन.मकवाना,सामान्य प्रेक्षक विधानसभा भरथना सागली शान मोहन सभी पर्यवेक्षक गणों ने विधान सभा वार आर.ओ./ए.आर.ओ. एवं प्रभारी अधिकारियों से आगामी निर्वाचन से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया।जिसमें उन्होंने मतदान प्रतिशत,वाहनों की स्थिति,मतदान कर्मियों के समय से पहुंचने की व्यवस्था,सीवीजिल ऐप पर आई शिकायतों का निस्तारण,सोशल मीडिया,पोस्टल बैलट पेपर,हेल्थ मैनेजमेंट प्लान,परिवहन संचार, कार्मिक व्यवस्था,पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।साथ ही उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से विधानसभा वार क्रिटिकल सेंटर बूथ आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
*उन्होंने कहा* कि सभी पोलिंग बूथों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।विद्युत,पेयजल,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,और प्रत्येक बूथ पर लाइट की अच्छी व्यवस्था हो एवं लाइट  की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए।कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए एवं गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए,एवं हर बूथ पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक बैरियर पर निगरानी सीसीटीवी लगाई जाए एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के संबंध में संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन भयमुक्त संपन्न होना चाहिए एवं किसी भी दशा में लापरवाही न की जाए।जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि आपके सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
*इस अवसर पर* जिलाधिकारी श्रुति सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,जिला विकास अधिकारी दीनदयाल,अपर जिला अधिकारी जय प्रकाश सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे

दीपक मुकुट और संजय दत्त करेंगे कोलेबरेट; क्या यह सच है?

 

निर्माता दीपक मुकुट, जो ‘मुल्क’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की। उन दोनों की साथ में तस्वीर ने एक प्रोजेक्ट के लिए उनके एक साथ आने की अफवाहों को हवा दे दी है। हालाँकि, हाल-फिलहाल में दोनों में से किसी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ तो दिलचस्प होने वाला है।
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “दीपक और संजय एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और वे वास्तव में साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी हालिया मीटिंग के दौरान भी यह स्वीकार किया कि वे कोलेबरेट करना चाहते हैं। लेकिन अभी तक, किसी भी प्रोजेक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन दीपक को पूरा यकीन है कि वे जल्द ही संजय के साथ कोलेबरेट करेंगे। इसलिए, आगामी समय में एक बड़ी घोषणा की जा सकती है, जो हमें जल्द ही सुनने को मिल सकती है।”
हालाँकि, संजय को आखिरी बार पिछले साल ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन, शरद केलकर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ देखा गया था। इसके साथ ही इस साल, उनके पास पहले से ही रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ ‘शमशेरा’ है और यश के साथ ‘केजीएफ: चैप्टर 2’। दोनों ही फिल्मों में उन्हें प्रतिरोधी की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। जबकि, दीपक आगामी प्रोजेक्ट्स यानी कंगना रनौत अभिनीत ‘धाकड़’, राधिका आप्टे और विक्रांत मैसी की ‘फोरेंसिक’, कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत ‘कंजूस मक्खीचूस’ और ‘अपने 2’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का समर्थन कर रहे हैं, जो एक बार फिर देओल परिवार- धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ-साथ परिवार की नई पीढ़ी- करण देओल को एक साथ लाएगा।
इस तरह फिल्मों की कतार के साथ, दीपक अपने करियर के एक उज्जवल चरण की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि संजय पहले से ही अपने आप में एक ब्रांड हैं। इसलिए, इन दोनों प्रतिभाओं का एक साथ आना एक रोमांचक संभावना है, जो निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा देगी।

चौधरी फेम- मामे खान की अपने नवीनतम और दिल छू लेने वाले गीत ‘दरारे दिल’ के साथ दमदार वापसी

 

3 फरवरी 2022: प्रशंसित फोक गायक और मारवाड़ी कलाकार- मामे खान ने एक बेहद खूबसूरत और दिल छू लेने वाले गीत ‘दरारे दिल’ के साथ अपने दर्शकों के लिए दमदार वापसी की है। अपने गीत ‘चौधरी’ के लिए अपार प्यार और प्रशंसा प्राप्त करने के बाद, खान अपने नवीनतम मनोरंजक गीत के साथ भारतीय संगीत उद्योग पर अपना जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सारेगामा, मामे खान, रोहन मेहरा और दिगांगना सूर्यवंशी ने अपने प्रशंसकों के लिए एक और जादुई राग ‘दरारे दिल’ पेश किया है। यह गीत एक ऐसा प्रेमपूर्ण राग है, जो आपको अंत तक खुद से बांधे रखने का वादा करता है। जाने देने की सीख देते हुए, यह गीत हमें सभी से अटूट प्रेम करने का संदेश देता है।

प्रसिद्ध गीतकार, अंकित चरण द्वारा बेहद खूबसूरती से लिखा गया यह गीत दर्द और शक्ति दोनों को बखूबी बयान करता है। नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘बाज़ार’ के अभिनेता रोहन मेहरा और प्रतिभाशाली भारतीय अभिनेत्री, गायिका और लेखिका दिगांगना सूर्यवंशी द्वारा अभिनीत यह वीडियो निश्चित रूप से आपकी आँखों में आँसू ला देगा। तो फिर इंतज़ार किस बात का? इस नवीनतम गीत को जरूर सुनें।

गीत को बनाने को लेकर मामे खान कहते हैं, “सारेगामा के साथ काम करना बेहद सम्मानित करने वाला है। ‘दरारे दिल’ एक गहन कहानी बयान करता है, जिसमें प्यार और नफरत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। केवल संगीत ही है, जो इन भावनाओं को गहराई से व्यक्त कर सकता है। गायक और संगीतकार के रूप में दो तरह की भूमिका निभाने में सारेगामा के साथ यह मेरा पहला गाना है। यह गाना मेरे दिल के करीब है। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक और दर्शक इस गाने को बहुत प्यार देंगे।”

दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा कहते हैं, “दरारे दिल बेहद खूबसूरत गाना है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ। यह गाना सभी लोगों पर जचेगा, और मेरे निजी पसंदीदा गानों में से एक है। ‘सारेगामा, रचनात्मक प्रतिभा की टीम’ के साथ काम करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।” जब एक बड़े उपनाम के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के बारे में उनसे पूछा गया, तो इस पर वे कहते हैं, “मैं जानता हूँ कि मेरे पिता की वजह से मुझसे सभी को बहुत उम्मीदें हैं। उनका काम काबिले तारीफ है, यह मेरा सौभाग्य ही है कि मैं उनका बेटा हूँ।”

‘दरारे दिल’ में अभिनय करने के बारे में दिगांगना सूर्यवंशी कहती हैं, “यह एक भावपूर्ण गीत है, जो आपके दिल को खुशियों से भर देगा। ‘दरारे दिल’ राग और भावनाओं का सुंदर मिश्रण है। यदि आपका दिल टूटा है, तो यह आपके सच्चे हमदम के रूप में साथ निभाएगा।”

इस अभूतपूर्व एकल को सारेगामा के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है: https://bit.ly/DarareDil

गायक और संगीतकार- मामे खान, अभिनय- रोहन मेहरा और दिगांगना सूर्यवंशी, लिरिक्स- अंकित चरण, निर्देशक- आदित्य दत्त।

आज 200 विधानसभा सदर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी के पदाधिकारी गण बकार्यकर्ताओं के साथ पुरबिया टोला पजावा वार्ड के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों में किया जन सम्पर्क

आज आज 200 विधानसभा सदर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी के पदाधिकारी गण बकार्यकर्ताओं के साथ पुरबिया टोला पजावा वार्ड के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों चौहट्टा शाह ग डाली कसाब खाना मोहल्ला भूरा पुरबिया टोला आलमपुरा आदि में जनसंपर्क बड़े उत्साह व गर्मजोशी के साथ किया जा रहा है इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी राशिद खान जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पूर्व शहर अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य हाजी फजल युसूफ पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाह साहब सरवर अली जुल्फिकार अंसारी सुरजापुरी आमिर खान अजय दुबे अंसार अहमद नासिर रफीक सुमित यादव असलम मोहम्मद अनवर जीशान javed. मोहम्मद मुस्तकीम मोहम्मद शोएब मोहम्मद खालिद मोहम्मद खलील कुरेशी अहमद पप्पू तौहीद अहमद आप सब लोग सेंड कर दो लगभग डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे

इटावा: नामांकन के बाद प्रत्याशियों का घर घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला तेज

*इटावा:-* नामांकन के बाद प्रत्याशियों का घर घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला तेज हो चला है। सपा, भाजपा, बसपा, कोंग्रेस के प्रत्याशियो ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सदर विधान सभा के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने सिविल लाइन इलाके में वोट मांगे। इन दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गुरु अवध किशोर वाजपेयी से पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

औरैया,जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद

*औरैया,जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद*

*फफूंद,औरैया।* एक जिला बदर अभियुक्त को फफूंद पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये है।
फफूंद थाने के एसएसआई सुखराम सिह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की भोर सुबह बाबरपुर रोड से एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपना नाम शीलू पुत्र सुरेंद्र सिह निवासी केशमपुर पसईपुर थाना फफूंद बताया। जिसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा गलियों में जल भराव से ग्रामीणों में आक्रोश*

*गलियों में जल भराव से ग्रामीणों में आक्रोश*

जसवंतनगर। स्थानीय ग्राम नगला अर्जुन में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है। बिना बारिश के ही घरों ने निकलने वाले पानी से कीचड़ व गंदे पानी से गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं। गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। नालियों की भी सफाई नियमित नहीं होती है। कच्ची गलियों में और ज्यादा दिक्कत होती है। गलियों में बने गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। गंदे जलभराव से गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है।
इस जलभराव समस्या को लेकर भारत सिंह, अर्जुन सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेश, अवधेश, वीरेंद्र सिंह, इत्यादि ग्रामीण कई बार पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों में समस्या को लेकर आक्रोश पनप रहा है।जब इस सम्बंध में बीडीओ एमएल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अब जानकारी हुई है तो संबंधित सचिव को भेज कर समस्या का हल कराता हूँ।

इटावा धागे से भी कमजोर साबित हो रहे हैं विजली सप्लाई करने वाले तार,आये दिन बाधित रहती है सप्लाई

*धागे से भी कमजोर साबित हो रहे हैं विजली सप्लाई करने वाले तार,आये दिन बाधित रहती है सप्लाई*

जसवंतनगर/इटावा। हरकूपुर गांव के निकट एक पेड़ के गिरने से 3 खंभों के विद्युत तार टूट गए जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की विद्युत सप्लाई दिनभर बाधित रही।
अलख सुबह 5 बजे करीब तेज हवा चलने से रायनगर फीडर से हरकूपुर गांव की ओर विद्युत तारों पर एक पेड़ गिर गया इस कारण विद्युत लाइन में खिंचाव आने से करीब 3 खंभों के विद्युत तार टूट गए। हालांकि 33 केवी की दो लाइनों में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की अलग-अलग सप्लाई रायनगर फीडर से आती है जिनमें एक लाइन टूटी थी किंतु उस पर मरम्मत कार्य के चलते शहरी क्षेत्र की सप्लाई भी रोक दी गई। पेयजल की आस लगाए बैठे लोग अपने अपने मोहल्ले में लगे सही हैंडपंप ढूंढते दिखाई दिए। दोपहर बाद 3:30 बजे तक विभागीय अधिकारी इस बात का जवाब देने को तैयार नहीं थे कि विद्युत लाइन कब तक सही होगी और शहरी व ग्रामीण नागरिकों को कब विद्युत सप्लाई मिल सकेगी। हालांकि अवर अभियंता संजय कौशल की देखरेख में दिन भर मरम्मत कार्य लगातार जारी था। देर शाम तक विद्युत सुचारू होने की उम्मीद बनी हुई है।
क्षेत्रीय नागरिकों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि आए दिन विद्युत व्यवस्था गड़बड़ हो जाती है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा अधिकारी सिर्फ यह कह कर टाल देते हैं कि विद्युत लाइनें पुरानी हैं इस कारण आए दिन फाल्ट होकर टूट जाती हैं।

प्रयागराज योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,

प्रयागराज

योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,

नामांकन करने जाते समय ब्लेड से हमले की कोशिश,

आरोपी युवक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,

युवक से पुलिस की टीम कर रही है पूछताछ,

धूमनगंज इलाके का मामला।