Thursday , October 24 2024

Editor

ये है फेफड़ों के कैंसर की मुख्य वजह, इन चार लक्षणों से जान सकते हैं कहीं आपको कैंसर तो नहीं?

फेफड़ों का कैंसर वैश्विक स्तर पर मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में फेफड़ों के कैंसर से 1.80 मिलियन (18 लाख) से अधिक लोगों की मौत हो गई। भारतीय पुरुषों में लंग्स कैंसर, कैंसर से होने वाली मृत्यु का सबसे आम कारण है। यहां सभी प्रकार के कैंसर के लगभग 5.9% और कैंसर से संबंधित मौतों के लगभग 8.1% मामलों के लिए फेफड़ों के कैंसर को ही जिम्मेदार माना जाता रहा है। भारतीय महिलाओं में कैंसर से संबंधित मृत्यु के मामलों में लंग्स कैंसर का सातवां स्थान है।

फेफड़ों में अनियंत्रित रूप से कोशिकाओं के बढ़ने से ये कैंसर होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, धूम्रपान इस कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। लंबे समय तक धूम्रपान करने वाले लोगों में फेफड़ों के कैंसर का जोखिम कई गुना तक बढ़ जाता है।

दुनियाभर में कैंसर के बढ़ते जोखिमों के बारे में लोगों को जागरूक करने और इससे बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल एक अगस्त को वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे मनाया जाता है। आइए तेजी से बढ़ते इस कैंसर के बारे में जानते हैं।

फेफड़ों में कैंसर का खतरा

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, फेफड़ों का कैंसर किसी को भी हो सकता है, हालांकि धूम्रपान करने वाले या इसके धुएं के संपर्क में रहने वालों में इसका खतरा अधिक देखा जाता रहा है। धुएं में कई हानिकारक रसायन या अन्य विषाक्त पदार्थ होते हैं जिनके संपर्क में आने से फेफड़ों की कोशिकाओं को क्षति होने का खतरा रहता है। जब फेफड़ों में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं, तो इससे ट्यूमर और कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

बच्चों में भी लंग्स कैंसर हो सकता है। प्लुरोपल्मोनरी ब्लास्टोमा जैसे लंग्स कैंसर निदान मुख्यतः 4 वर्ष की आयु से पहले किया जाता है। फेफड़ों की कोशिकाओं की कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन के कारण होता है इस तरह का खतरा देखा जाता रहा है।

धूम्रपान के अलावा किन कारणों से हो सकता है कैंसर?

वैसे तो कई कारण हैं जो फेफड़ों के कैंसर के जोखिमों को बढ़ा सकते हैं, लेकिन बीड़ी-सिगरेट सहित किसी भी तरह के तम्बाकू उत्पादों का सेवन करना इसका सबसे बड़ा जोखिम कारक माना जाता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि फेफड़ों के कैंसर से होने वाली 80% मौतें धूम्रपान से संबंधित होती हैं। कई अन्य स्थितियां भी लंग्स कैंसर का खतरा बढ़ा सकती हैं।

  • सेकेंडहैंड स्मोकिंग- आसपास के लोगों द्वारा छोड़े गए धूम्रपान के धुएं के संपर्क में रहना।
  • वायु प्रदूषण, रेडॉन, कोयला उत्पादों के धुएं और अन्य हानिकारक पदार्थों के संपर्क में रहना।
  • किसी बीमारी जैसे स्तन कैंसर या लिम्फोमा के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल।
  • फेफड़ों के कैंसर की फैमिली हिस्ट्री होना।

    इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान

फेफड़ों में कैंसर के शुरुआती चरणों में आमतौर पर कोई भी लक्षण प्रकट नहीं होते हैं। ये तब नजर आना शुरू होता है जब बीमारी गंभीर हो जाती है। ये चार संकेत हैं जिनकी मदद से काफी हद तक इस गंभीर स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

  • लंबे समय तक बनी रहने वाली खांसी जो ठीक न हो रही हो।
  • सीने में दर्द और खून वाली खांसी होना।
  • सांस फूलना और घरघराहट बने रहना।
  • आवाज में बदलाव, आवाज का भारी या कर्कश होना।

भारत की इन जगहों पर देख सकते हैं बाघ, दोस्तों या परिवार संग घूमने जाएं

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस बाघों के संरक्षण और उनकी घटती संख्या के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। बाघ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और उनकी रक्षा करना न केवल जैव विविधता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है।

वर्तमान में मध्य प्रदेश बाघों की संख्या को लेकर पहले स्थान पर है। उसके बाद कर्नाटक और उत्तराखंड का स्थान है। भारत में 53 टाइगर रिजर्व हैं, जहां आप रोमांचक सफर पर जा सकते हैं। देश का सबसे बड़ा टाइगर सफारी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फैला नागार्जुन सागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व है, जो पांच जिलों में फैला है। वहीं देश का सबसे छोटा टाइगर सफारी महाराष्ट्र में बोर टाइगर रिजर्व है, हालांकि असम के ओरंग टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र सबसे छोटा है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर देश के पांच मशहूर टाइगर सफारी के बारे में जान लीजिए।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

मशहूर प्राणी उद्यानों में से एक जिम कार्बेट नेशनल पार्क है जो कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। यह देश का पहला टाइगर रिजर्व भी है। यहां कई खूबसूरत हिमालयन पशु-पक्षियों को देखने जा सकते हैं।

पेरियान टाइगर रिजर्व, केरल

केरल के इडुक्की जिले में पेरियाम टाइगर रिजर्व स्थित है, जो कि लगभग 305 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। इस पार्क में बाघ के अलावा कई खूबसूरत पशु पक्षियों के साथ शानदार नजारे देख सकते हैं।

सरिस्का टाइगर रिजर्व, राजस्थान

सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान के अलवर जिले में हैं। यहां आप बाघों को नजदीक से देख सकते हैं। इस उद्यान में आपको तेंदुआ, खरगोश, लंगूर और चीतल जैसे कई जानकार बेहद करीब से देख सकते हैं।

सुंदरवन टाइगर रिजर्व, पश्चिम बंगाल

सुंदरवन नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व पश्चिम बंगाल में गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी का डेल्टा क्षेत्र में स्थित है, जहां 100 से भी ज्यादा बंगाली टाइगर मौजूद हैं. ऐसे में सुंदरवन की सैर के दौरान आप न सिर्फ ढेर सारे बाघों का दीदार कर सकते हैं, बल्कि मगरमच्छ समेत कई अन्य जानवरों को भी नजदीक से देख सकते हैं.

‘तमिलनाडु में 24 घंटे में तीन अलग-अलग दलों के नेताओं की हत्या’, विपक्ष का आरोप- राज्य में अराजकता

चेन्नई: तमिलनाडु में 24 घंटे से भी कम समय में तीन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों की हत्या कर दी गई है। इसे लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा है और आरोप लगाया है कि तमिलनाडु में अराजकता का माहौल है और सीएम एमके स्टालिन अक्षम हैं। एआईएडीएमके ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी डीएमके के लोग ही अराजकता फैला रहे हैं और सरकार के दबाव में पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

‘राज्य में अराजकता का माहौल’
एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यम ने एक बयान जारी कर कहा कि ’24 घंटे से भी कम समय में तमिलनाडु में तीन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की हत्या कर दी गई है। जिन लोगों की हत्याएं हुईं, उनमें से एक एआईएडीएमके के नेता, दूसरे भाजपा के नेता और तीसरे कांग्रेस के नेता थे। इससे साफ पता चलता है कि तमिलनाडु में अराजकता का माहौल है और सीएम एमके स्टालिन पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहे हैं। राज्य में अराजकता फैलाने और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले लोग भी डीएमके के हैं। पुलिस भी सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि पार्टी हाईकमान ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए।’

भाजपा ने इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जुलाई की शुरुआत में दलित नेता बसपा के आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या के बाद… पिछले तीन दिनों में हमने लगातार राजनीतिक हत्याएं देखी हैं – एक बीजेपी नेता की, एक एआईडीएमके नेता की और एक कांग्रेस नेता की। इससे पता चलता है कि कानून व्यवस्था एमके स्टालिन के नियंत्रण से बाहर है, लेकिन, राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी के पास इस पर कोई स्टैंड लेने का समय नहीं है। इस पर इंडी गठबंधन का कोई रुख नहीं है। यह उनके दोहरे एजेंडे, उनके दोहरे चेहरे और उनके लिए असुविधाजनक मुद्दे पर बोलने की उनकी कायरता को दर्शाता है।’

शिवसेना यूबीटी के नेता की संदिग्ध मौत, रिक्शा ड्राइवर से बहस के दौरान गिरे और फिर ही उठे नहीं

मुंबई:  महाराष्ट्र के थाणे में शिवसेना यूबीटी के नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरअसल पालघर जिले के वसई में एक रिक्शा चालक के साथ शिवसेना यूबीटी नेता की बहस हुई और बहस के दौरान ही वे बेहोश होकर गिर गए। ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी के नेता की हृदय आघात (हार्ट अटैक) से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी रिक्शा चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला
अविभाजित शिवसेना के पूर्व थाणे जिला प्रमुख रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे (45 वर्षीय) रविवार शाम को वसई के नवापुर इलाके में एक रिजॉर्ट में परिवार के साथ पहुंचे थे। रिजॉर्ट के बाहर उनकी एक रिक्शा चालक के साथ किसी बात पर बहस हो गई। बहस के दौरान ही मिलिंद बेहोश हो गए। इस पर परिजन उन्हें लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि मिलिंद मोरे की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। मिलिंद मोरे खुद भी शिवसेना यूबीटी से जुड़े थे और फिलहाल थाणे के उप-जिला प्रमुख थे।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

खादी की बिक्री 400 फीसदी बढ़ी, पीएम मोदी ने कहा- कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि के साथ खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पहले कई लोग कभी खादी उत्पादों का उपयोग नहीं करते थे, लेकिन आज बड़े गर्व से खादी पहनते हैं। यही नहीं, हैंडलूम के उत्पादों की बिक्री भी बढ़ी है। खादी और हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती ब्रिक्री देश में रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। चूंकि, इससे महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने मन की बात की 112वीं कड़ी में देशवासियों से खादी के कपड़े खरीदने का आग्रह भी किया। अगस्त महीने को आजादी का महीना करार देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, लेकिन अभी तक यदि खादी के वस्त्र नहीं खरीदे हैं, तो इस साल से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दें।

नशे की लत छुड़ाने के लिए मानस अभियान
पीएम ने लोगों से देश को नशा मुक्त बनाने की अपील की। पीएम ने बताया कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने मानस नामक अभियान की शुरुआत की है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम है। कुछ दिन पहले ही मानस हेल्पलाइन और पोर्टल को लॉन्च किया गया था और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है। इस पर कॉल करके कोई भी जरूरी सलाह ले सकता है या फिर पुनर्वास से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है।

ओलंपियाड : छात्रों से पूछा-गणित से कैसे की जाए दोस्ती
पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत पेरिस ओलंपिक के जिक्र के साथ की और लोगों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने को कहा। फिर हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में देश का झंडा बुलंद करने वाले छात्रों से बातचीत की। पीएम ने चार गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले छात्रों की इस टीम से जानना चाहा कि आखिर लोग गणित को हौव्वा समझे बगैर उससे दोस्ती कैसे कर सकते हैं।

समस्याएं हल करने की क्षमता बढ़ाते हैं गणित के सवाल
दिल्ली के अर्जुन गुप्ता ने बताया, मेरी मां आशा गुप्ता फिजिक्स की प्रोफेसर हैं और पिता अमित गुप्ता सीए हैं। हमें गणित के सवाल सुलझाने में घंटों लगाने पड़ते हैं, लेकिन हम धीरे-धीरे जैसे मेहनत करते जाते हैं, हमारा अनुभव बढ़ता है। गणित की प्रॉब्लम सुलझाने से हमारी समस्याएं हल की क्षमता बढ़ती है।

राम चरण और उपासना ने पीवी सिंधु को बताया सच्ची रॉकस्टार, खिलाड़ी ने कराया ओलंपिक विलेज का टूर

दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। दोनों ने रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मुकाबला देखा। मालदीव के फतिम अब्दुल रज्जाक के साथ हुए इस मैच में दोनों पति-पत्नी ने पीवी सिंधु का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी हिम्मत बढ़ाई।

एक ओर जहां राम चरण और उपासना ने पीवी सिंधु की हौसला अफजाई की, वहीं, दूसरी ओर पीवी ने दोनों को ओलंपिक विलेज का दौरा कराया। इस मौके पर सिंधु दोनों पति-पत्नी को फिटनेस सेंटर, प्लेयर एरिया और खिलाड़ियों के खाने-पीने की जगह समेत कई अलग-अलग जगहों पर लेकर गई।

उपासना की इंस्टाग्राम स्टोरी से साफ है कि सिंधु ने उन्हें खूब घुमाया। एक स्टोरी में पीवी को राम चरण के पिता और अभिनेता चिंरजीवी से भी बातचीत करते हुए देखा गया। एक स्टोरी में वो राम चरण के कुत्ते राइम को भी दुलारती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में राम चरण और उपासना पीवी के मैच का आनंद लेते हुए नजपर आए।

राम चरण और उपासना ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीवी सिंधु के साथ एक तस्वीर भी साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने जीत की ओर हैशटैग के साथ भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। दोनों ने लिखा कि पीवी सिंधु आप एक सच्ची रॉकस्टार हैं। इस पोस्ट पर पीवी सिंधु ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि आप लोग आ पाएं।

राम चरण की आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ है, जो एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है। इसका निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसकी रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। वहीं, पीवी सिंधु के इस मैच की बात करें तो उन्होंने यह मुकाबला 21-9, 21-6 से हराया। पीवी दो बार ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी हैं।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने पर सामने आई रयान रेनॉल्ड की प्रतिक्रिया, जताया आभार

डेडपूल एंड वूल्वरिन ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दुनियाभर के दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड अभिनीत फिल्म घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर आर रेटेड श्रेणी की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। रयान रेनॉल्ड ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने और कई अन्य रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

रयान रेनॉल्ड्स डेडपूल एंड वूल्वरिन को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘इसे समझना थोड़ा मुश्किल है। मगर इस सप्ताहांत फिल्म देखने आए सभी लोगों का धन्यवाद।’

डेडपूल और वूल्वरिन रयान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। फिल्म को मिल रही जबर्दस्त प्रतिक्रिया पर ह्यू जैकमैन ने भी जश्न मनाया। उन्होंने अपने वूल्वरिन की एक फैन आर्ट साझा की। इसमें वह एक फ्रेम वाली तस्वीर को बड़ी उत्सुकता से देख रहे हैं। इसपर लिखा है, ‘#1 मूवी इन द वर्ल्डट।’

ह्यू जैकमैन ने तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, ‘वूल्वरिन और डेडपूल दुनिया की #1 फिल्म है। आप सभी का धन्यवाद।’ रयान रेनॉल्ड्स ने निर्देशक शॉन लेवी का भी एक पोस्ट साझा कर लिखा, ‘मैं यह नहीं बता सकता कि शॉन लेवी के साथ काम करना मेरे लिए व्यक्तिगत या पेशेवर रूप से सबसे अच्छी बात है। इसलिए मैं इसे ड्रॉ कहूंगा।’

शॉन लेवी ने लिखा, ‘आठ साल पहले रयान रेनॉल्ड्स ने डेडपूल के साथ खेल को बदल दिया। उन्होंने आर-रेटेड ओपनिंग के लिए एक रिकॉर्ड बनाया और साथ ही सुपरहीरो शैली को फिर से बनाया। आज उन्होंने अपने ही बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैऔर उन्होंने फिर से डेक को बदल दिया है।’

सुपरहीरो फिल्मों की भूमिकाएं ठुकरा चुके हैं जोश हार्टनेट, किया था हॉलीवुड से दूर जाने का फैसला

हॉलीवुड अभिनेता जोश हार्टनेट ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो दो बार सुपरहीरो फिल्मों में भूमिकाएं ठुकरा चुके हैं। वह एम नाइट श्यामलन की आगामी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सुपरहीरो फिल्मों में भूमिकाएं ठुकराने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो लाइमलाइट मिल रही थी, उसकी वजह से ही उन्होंने अपनी लोकप्रियता के चरम पर हॉलीवुड से दूर जाने का फैसला किया था।

जोश हार्टनेट ने किया कई घटनाओं का जिक्र
जोश हार्टनेट ने एक बातचीत के दौरान बताया, ‘उस समय लोगों का मुझ पर ध्यान देना ठीक नहीं था। कुछ घटनाएं हुईं, लोग मेरे घर पर आए। कुछ लोग मेरा पीछा कर रहे थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक आदमी मेरे प्रीमियर में बंदूक लेकर आ गया था और उसने दावा किया कि वह मेरा पिता है। हालांकि वह फिर जेल में चला गया। बहुत सी चीजें थीं। यह एक अजीब समय था।’

बैटमैन की भूमिका पर कही ये बात
उन्होंने खुलासा किया कि सुपरमैन फिल्मों की भूमिका को दो बार ठुकराने के अलावा उन्होंने निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन के साथ बैटमैन के बारे में भी बातचीत की थी। बाद में इसे क्रिश्चियन बेल ने निभाया था। जोश हार्टनेट ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरा जीवन मेरे काम में डूब जाए। उस समय एक धारणा थी कि आप बस सब कुछ छोड़ देते हैं। आपने देखा कि उस समय कुछ लोगों के साथ क्या हुआ। वे इसके कारण मिट गए। मैं अपने लिए ऐसा नहीं चाहता था।’

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने करने पर जताया अफसोस
अभिनेता ने उस समय नोलन के साथ काम न करने का अफसोस जताया, जिसे बाद में उन्होंने नोलन की ऑस्कर विजेता फिल्म ओपेनहाइमर में एक परमाणु वैज्ञानिक की भूमिका निभाकर ठीक किया। जोश ने कहा, ‘मुझे एहसास है कि क्रिस जैसे व्यक्ति के साथ काम करने का मौका चूक गया। मैंने यह समझ लिया है कि जितना आप अपने करियर को अपनी रुचि के अनुसार बनाने की सोचते हैं, मुझे नहीं लगता कि यह अब सबसे महत्वपूर्ण है।’

आज का राशिफल: 29 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आप यदि किसी पार्ट टाइम व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। व्यापार के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। ससुराल पक्ष के लोगों से आपके संबंध बेहतर रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने प्रमोशन की चिंता रहेगी, जिसके लिए भी अपने बॉस से बातचीत भी कर सकते हैं। आपका मनमाना व्यवहार परिवार के सदस्यों को परेशान कर सकता है। संतान को किसी क्षेत्र में सफलता मिलने से आपका मनपसंद रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनका पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर आ सकता है। आप अपने जीवनसाथी से किसी बात को गुप्त रख सकते हैं, जो बाद में लड़ाई झगड़े की वजह बनेगी। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसमें आपको ढील नहीं देनी है। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने भाई या बहन की सेहत की चिंता सता सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आप अपने कामों को लेकर यदि योजना बनाकर बनायेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।आर्थिक स्थिति की आपको चिंता सता सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। कानूनी मामलों में आपको जीत मिलेगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेंगी और आपकी सोच समझ से आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा।
कन्या राशि: 
आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों का आसानी से पूरा करना होगा। करियर को लेकर यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह भी दूर होगी। आपको संतान के विवाह को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो उन्हें बात बुरी लग सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य की आपको याद सताएगी। आपको कुछ नए लोगों से मौका मिलेगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, जो लोग किसी व्यवसाय की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उनकी प्लानिंग को एक नया अंजाम मिलेगा। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आपको कोई निवेश संबंधी प्लान मिल सकता है, जिस पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको लेनदेन करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में तनाव रहने के कारण आपको समस्या आएंगी। माताजी से यदि कोई बात विवाद चल रहा था, तो वह बातचीत के जरिए दूर होगा। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो उसे आप आसानी से कर सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ आप समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। व्यापार में प्रगति होगी। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको मिलने की संभावना है। आपके स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी हो सकती है, जिसको आप नजरअंदाज न करें। आपको अपनी संतान की नौकरी को लेकर कुछ समस्याएं आएंगी। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आपको कोई धन संबंधी समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जो लोग आयात- निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपके भाई व बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आपको किसी निवेश को करने से लाभ मिलेगा। आपका आध्यात्म के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। यदि आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। माता जी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उनके कष्टों में कमी हो सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने अच्छे कामों से अपने परिवार के सदस्यों का नाम रोशन करेंगे। आपको किसी पुरस्कार के मिलने की भी संभावना है। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से फंसी हुई थी, तो वह भी समाप्त हो सकती है। जीवनसाथी के करियर की आपको थोड़ी चिंता रहेगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई लोन आदि अप्लाई किया है, तो वह भी आसानी से मिल जाएगा।

विक्रमपुर झाल के पास मिली थीं घर से लापता युवती की चप्पलें; अब इस हाल में मिली लाश

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार को एक युवती चप्पले विक्रमपुर झाल के पास मिली थीं। परिजन नहर में कूदने की आशंका व्यक्त कर रहे थे। रविवार की सुबह परिजन की आशंका सही साबित हुई। दन्नाहार क्षेत्र में सीतापुर के पास युवती का शव मिल गया। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला औंछा थाना क्षेत्र के नगला सलेही गांव का है। गांव निवासी नेहा (20) शुक्रवार की शाम से लापता हो गई थी। बताया जा रहा है कि वह परिजन से किसी बात से नाराज होकर घर से निकली थी। तलाश के दौरान शनिवार की सुबह युवती की चप्पले विक्रमपुर के पास हजारा नहर झाल के पास मिली थीं। परिजन नहर में कूदने की आशंका व्यक्त कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच व तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन, युवती का कहीं कोई पता नहीं लग सका था। रविवार की सुबह थाना दन्नाहार क्षेत्र में सीतापुर के पास कुछ ग्रामीणों ने एक युवती का शव नहर में उतराता हुआ देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दन्नाहार चंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को नहर से निकलवाने के बाद आसपास के लोगों से पहचान के प्रयास किए।

इस बीच औंछा पुलिस भी नेहा के परिजन के साथ वहां पहुंच गई। परिजन ने शव की शिनाख्त नेहा के रूप में की। शव को देख परिजन में चीख पुकार मच गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।