Tuesday , October 29 2024

Editor

बाराबंकी..* पाचवे चरण के मतदान से पहले भाजपा को लगा एक और झटका

*ब्रेकिंग बाराबंकी..*

पाचवे चरण के मतदान से पहले भाजपा को लगा एक और झटका

बेनी प्रसाद वर्मा के बाद जिले में कुर्मी नेता के रूप में चर्चित पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा हुए सपा में शामिल ।

जिले की सभी 6 सीटों पर पड़ेगा इसका असर ।

पूर्व मंत्री संग्राम के साथ डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा भी हुए सपा में शामिल।

पूर्व मंत्री के छोटे भाई सुरेंद्र वर्मा ने कहा भाजपा में पिछडो और दलितों का सम्मान नही है ।

सपा में सबका सम्मान होता है मुझे या मंत्री जी को पद का लालच नही-सुरेंद्र वर्मा ।

पूर्व मंत्री संग्राम सिंह के लक्ष्मणपुरी स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर दिया जानकारी ।

औरैया,भाजपा नेता दीपू सिंह की बढ़ती जा रही मुश्किले* *छापामारी के दौरान 6000 बोरी चावल बरामद कोतवाली में खड़ा कराया गया ट्रक*

औरैया,भाजपा नेता दीपू सिंह की बढ़ती जा रही मुश्किले*

*छापामारी के दौरान 6000 बोरी चावल बरामद कोतवाली में खड़ा कराया गया ट्रक*

*औरैया।* विगत दिनों कोतवाली में बैठकर पुलिस को गालियां देकर एक जाति विशेष को ललकारना के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके बेटे कर्मवीर सिंह को जेल भेज दिया गया था। वही दीपू सिंह की मुश्किलें और बढ़ने शुरू हो गई हैं। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव व जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को दीपू सिंह राइस मिल पर छापामारी की है। जिसमें 6000 बोरी चावल पकड़ा गया। जिसकी कोई लिखा पढ़ी नहीं मिली। चावल बोरी लोड ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराया गया। इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
आपको बताते चलें कि विगत दिनों कोतवाली में बैठकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कोतवाल के साथ भी अभद्रता की थी। एक जाति विशेष को ललकारा भी था। इसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद जिले भर में हंगामा कट गया था। तमाम लोग सड़क पर उतर आये। मामला हाई प्रोफाइल होने पर लखनऊ एवं कानपुर के अधिकारियों ने गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। रात में दीपू सिंह एवं उनके जिला पंचायत सदस्य बेटे कर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बुधवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव व जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे व जिला पूर्ति अधिकारी शिवमणि ने हाईवे रोड स्थित दीपू सिंह के राइस मील पर बुधवार को छापामारी की। अवैध रूप से रखी चावल की 6000 बोरियां बरामद हुई। जिसे ट्रक में लोड कराने के बाद ट्रक को कोतवाली में खड़ा करा दिया गया। इस संबंध में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव ने बताया कि जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,विश्व हिंदू परिषद ने तय किए रामनवमी तक के कार्यक्रम*

औरैया,विश्व हिंदू परिषद ने तय किए रामनवमी तक के कार्यक्रम*

दिबियापुर,औरैया कस्वा के शिव गैलेक्सी हॉल में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक में समाज में समरसता बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर चर्चा हुई। विश्व हिंदू परिषद ने अब से लेकर रामनवमी तक के कार्यक्रम तय किए हैं, इनमें भागीदारी को लेकर जिम्मेदारियां दी गईं। मुख्य रूप से 17 अप्रैल को कानपुर के निराला नगर में प्रांत का ऐसा राम उत्सव होगा जिसमें 5000 राम एक साथ पुष्पक विमान पर बैठेंगे। इस आयोजन में एक लाख हिंदू जुटाने की तैयारी है।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम ने कहा कि हम इस भावना से आगे बढ़ रहे हैं कि देश में समरसता का माहौल बने और हर मतदाता मतदान करे। उन्होंने कहा कि यह किसी जाति या धर्म का चुनाव नहीं है, बल्कि राष्ट्र के विकास का चुनाव है।उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 25 मार्च तक होली मिलन व ग्राम उत्सव कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक श्री राम उत्सव का कार्यक्रम चलेगा। 17 अप्रैल को प्रांत का राम उत्सव कानपुर की निराला नगर पार्क में होगा यह कार्यक्रम विश्व में अब तक हुए कार्यक्रमों से अलग होगा। इसमें 6000 कारों से पूरे प्रांत के 5000 गांव से पांच पांच लोग पहुंचेंगे। प्रत्येक गांव से 1-1 राम (राम के भेष में) को इस उत्सव में लाया जाएगा और यहां एक 30 लाख की लागत से ऐसा पुष्पक विमान तैयार किया जा रहा है, जिस पर एक साथ 5000 राम बैठेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन की दृष्टि से कानपुर प्रांत के 21 जिलों से एक लाख हिंदू 30,000 कार्यकर्ता इस राम उत्सव का हिस्सा बनेंगे।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे मुद्दे पीछे नहीं छूटे हैं। इन पर लगातार काम हो रहा है। इससे पूर्व बैठक में ग्राम समितियों और जिले के कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद की भावी योजनाओं कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विहिप के विभाग पदाधिकारी अनिल दीक्षित, जिला संगठन मंत्री पुष्कर मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

इटावा ऑल इंडिया ओलमा व मशाईख बोर्ड में स्थानीय शाखा की कार्यकारिणी गठित हुई

*ऑल इंडिया ओलमा व मशाईख बोर्ड में स्थानीय शाखा की कार्यकारिणी गठित हुई*

जसवंतनगर। ऑल इंडिया ओलमा व मशाईख बोर्ड में स्थानीय शाखा की कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें नाजिम खान अध्यक्ष व नसीम सिद्दीकी महासचिव चुने गए।
दीन दुखियों की खिदमत करने वाली आल ए रसूल सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ साहब की तंजीम आल इंडिया ओलमा व मशाईख बोर्ड शाखा इटावा के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद अन्य पदाधिकारियों के साथ नगर की प्रमुख दरगाह भोलन शाह रहमतुल्लाह अलेह पर दोपहर के समय पहुंचे जहां बुजुर्गों की तंजीम व साए में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी चुने गए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप कर इस आशय के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में नाज़िम खान को नगर अध्यक्ष व नसीम सिद्दीकी अत्तारी को नगर महासचिव चुना गया। जबकि इमरान फारुकी उपाध्यक्ष, निज़ाकत चिश्ती सचिव, नूर आलम खजांची, निशाद खान कार्यकारिणी सदस्य एवं अब्दुल हक अशरफी को मीडिया प्रभारी चुना गया है।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद अज़ीम मुअज़्जम, जिला खजांची मुमताज़ अहमद, जिला सचिव शेख आफताब भाई, हाफ़िज़ फैज़ान चिश्ती, चांद भाई, शाहफेज़ भाई इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इटावा अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे बस्ती जिले के परिवार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर

*अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे बस्ती जिले के परिवार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर*

जसवंतनगर। अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे बस्ती जिले के एक कार सवार परिवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।


विवरण के अनुसार बस्ती जिले के सिद्धार्थ नगर क्षेत्र के बांसी चतिया गांव निवासी दीपक कश्यप का परिवार जो दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है। सुबह उसे जब अपने पिता के निधन की सूचना मिली तो वह अपनी मां शांति देवी व अन्य परिजनों को लेकर बस से घर के लिए निकला था। मथुरा से उसने एक ईको कार किराए पर कर ली थी जिसमें सभी लोग सवार होकर जा रहे थे। यहां हाईवे पर सराय भूपत फाटक के निकट एक ढाबे के सामने सांय 3.30 बजे करीब किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुई ईको कार में सवार 40 वर्षीया सुमन देवी का पैर फट गया और मांस निकल आया जबकि 35 वर्षीय पिंटू का सिर फट गया एवं 17 वर्षीय खुशी का होठ फटा है। उक्त कार में सवार अमित, रोहन, पिंटू, सुमित, ऋषि, पूनम, विष्णु, संगीता को भी चोटे आई हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया किंतु सुमन की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है।

इटावा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता कार्यक्रम

*केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता कार्यक्रम*

आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की होने वाली धमाकेदार जीत से आश्वस्त जनता ने अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में विश्वास जताते हुए प्रदेश भर में विभिन्न पार्टियों से टूटकर पूर्व मंत्री, विधायक नेतागण बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

इसी के तहत आज *NH2 मलाजनी स्थित फौजी होटल पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की उपस्थिति* में ताखा पंचायत से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे सद्दाम खां मसूरी, जीसान खां, इजरायल खां, मौसम खां, ऋषि सविता, सोनू सविता, संजय सविता, प्रेम शर्मा, विवेक कठेरिया, भूरे बाल्मीकि, बबलू दुबे, देवेंद्र दिवाकर रामाधार तिवारी, लल्लू दिवाकर, हिमांशु प्रजापति ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

शामिल हुए सदस्यों को जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में सम्मिलित करवाया । तथा आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आश्वासन लिया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, ताखा मण्डल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा, दीपक शाक्य, सतेंद्र राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

इटावा जसवंतनगर में भाजपा नेता एवं सांसद रामशंकर कठेरिया ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुचें

इटावा के जसवंतनगर में भाजपा नेता एवं सांसद रामशंकर कठेरिया ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुचें। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि, हालात बदल चुके हैं, समाजवादी पार्टी अब यहां चुनाव नहीं लड़ रही है। यही कारण है कि, भाजपा प्रत्याशी विजयी होगा।

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद ने कहा कि, अब चुनाव अलग तरह से लड़ा जा रहा है। सपा प्रसपा खुद एकमत नहीं हैं। सपा मुखिया खुद नहीं चाहते कि यहां से कोई जीते और जब वह नहीं चाहेंगे हम भी नहीं चाहेंगे। अब उनका भाजपा प्रत्याशी ही विधायक होगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, उनकी भाजपा सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं। पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जो कुशासन गुंडाराज था उसे खत्म किया। विकास को तरस रहे उत्तर प्रदेश में सुशासन की व्यवस्था स्थापित की है।

कठेरिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील की। कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने भी संबोधित किया। इस दौरान आरएसएस के जिला संघ संचालक राम नरेश शर्मा, भाजपा नेता डॉ राज बहादुर यादव, मुकेश यादव, अरुण कुमार गुप्ता अन्नू, अनंत अग्रवाल, महेश गुप्ता, गोविंद शर्मा इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

औरैया,दो युवकों ने किया युवती के साथ बलात्कार, मुकदमा दर्ज

*औरैया,दो युवकों ने किया युवती के साथ बलात्कार, मुकदमा दर्ज*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने प्लाट से पढ़ कर रात्रि में घर जारही एक युवती से दो लड़कों ने पकड़ कर प्लाट पर लेजाकर के छेड़छाड़ करने के वाद बलात्कार किया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासीनी एक युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की रात्रि में अपने प्लाट पर पढ़ने गई हुई थी। पढ़ाई करके वापस घर जारही थी। जैसे ही रास्ते मे पहुचे तभी गांव के ही गौरव पुत्र सुनील व राहुल पुत्र राम तीरथ आये और पीछे से पकड़ लिया तथा मुह बन्द करके हमको गौरव अपने प्लाट पर लेगये जहां पर मुह में कपड़ा बांध कर के हमारे साथ बलात्कार किया। तथा कहा कि अगर तुमने कही इस बात को कहा तो तुमको जानसे मार देंगे। पीड़िता ने सारी घटना आने स्वजनों को बताई स्वजन थाने लेकर आये जहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेज दिया है। तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवको की तलाश तलाश शुरू कर दी जल्द ही आरोपितो को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जाति विशेष पर की गई टिप्पणी निंदनीय- सरिता दोहरे

*औरैया,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जाति विशेष पर की गई टिप्पणी निंदनीय- सरिता दोहरे*

*औरैया।* बीते दिनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह द्वारा शहर कोतवाली में बैठकर कोतवाल से अभद्रता करने और एक जाति विशेष को टारगेट करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी भी उन पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस पार्टी विधान सभा 204 की प्रत्याशी सरिता दोहरे ने कहा कि दीपू सिंह द्वारा जिस प्रकार एक वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर असभ्य भाषाशैली का प्रयोग किया है। वह घोर निंदनीय हैं। उन्होंने कहा वह पिछले 5 वर्षों में यह भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार का चरित्र बन चुका है, कि किसी न किसी समाज के प्रति इनके नेताओं द्वारा टिप्पणी की जाती है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई इस घटना पर धाराएं बढ़ाने की मांग की, वहीं भारतीय जनता पार्टी को भी हासिये पर लेते हुए कहा कि सर्व समाज पर टिप्पणी करने ऐसे नेता को तुरंत पार्टी से निष्कासित करें।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया चुनाव पूर्व व्यवस्था में लगा प्रशासन पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

औरैया पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

*अछल्दा,औरैया।* विधानसभा चुनाव को लेकर कस्बे में बुधवार को जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला गया। कस्बा से फ्लैग मार्च मेन बाजार हरीगंज बाजार, नहर बाजार, सराय ब्लाक चौराहा आदि जगहों से होते हुये थाने पर समाप्त हुआ। थाना प्रभारी राकेश शार्म ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य मकसद अमन और शांति को बहाल रखना है। उन्होंने बताया चुनाव के चलते कोई अवैध ढंग से शराब बेचता है या फिर कोई वोट खरीदने की कोशिश करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना करें। आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी राकेश कुमार शार्म सभी एस आई सहित थाना पुलिस और अर्ध्दसैनिक बलों के जवान भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट…मोहम्मद साजिद औरैया