Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन*

*आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन*

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुबह 11 बजे शुरू हुआ* । जनपद इटावा में इस *वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए प्रत्येक विधानसभा स्तर पर तैयारी की गई* थी।

जनपद की *सदर विधानसभा में प्रोग्राम तलैया मैदान* में , *भर्थना विधानसभा का प्रोग्राम बकेवर में जय दुर्गे गेस्ट हाउस* में तथा *जसवंतनगर विधानसभा का प्रोग्राम NH2 मलाजनी स्थित फौजी होटल* पर होना तय हुआ था।

कार्यक्रम में पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधन दिया। उनके बाद प्रधानमंत्री ने अपना उद्बोधन शुरू किया तो भाजपाइयों ने जय-जय श्रीराम के उद्घोष लगाए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी स्थानों पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकत्र होने शुरू हो गए थे।

प्रधानमंत्री तमाम विषयों पर अपनी बात कहते नजर आए और नेता व कार्यकर्ता उनकी हर बात को ध्यान से सुनते हुए उत्साहित दिखे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर देश की देवतुल्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के संबोधन को *जसवंतनगर विधानसभा में मलाजनी स्थित फ़ौजी होटल पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा , इटावा लोकसभा सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया जी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’* के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओं ने सुना ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सदर विधानसभा प्रत्याशी सरिता भदौरिया, जसवंतनगर विधानसभा प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’, भर्थना विधानसभा प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव, सतेंद्र राजपूत, दीपक शाक्य, राजबहादुर यादव, जनपद के समस्त मण्डल अध्यक्षगण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कानपुर,गुजरात की तरह यूपी मे भी बनेगी पन्ना कमेटी भाजपा संगठन की रीढ है बूथ कमेटी

कानपुर,गुजरात की तरह यूपी मे भी बनेगी पन्ना कमेटी
भाजपा संगठन की रीढ है बूथ कमेटी
कानपुर।भाजपा काडर आधारित राजनैतिक संगठन है।भाजपा मे बूथ अध्यक्ष का अन्य पदो मसलन शहर व मंडल के पदाधिकारियो के मुकाबले ज्यादा सम्मान है।वह संगठन की रीढ है।
उक्त बाते शनिवार को भाजपा सैक्टर की गोबिन्द नगर मे आयोजित बैठक में भाजपा जूही मंडल प्रभारी आभा द्विवेदी ने कही।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र पढाया कहा कि हमे प्रत्याशी को न देखते हुए केवल कमल को ध्यान में रखना है उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेताया किदवई नगर की इस विधानसभा मे हमने पूरे पाच साल काम किया है तो विपक्षी ने भी पांच साल तैयारियां की है हमे किसी भी मुगालते मे न रहते हुए इस बात को अपने दिमाग में अच्छे से बैठा रखना है।उन्होंने संगठन की भविष्य की योजनाओं को रखते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों मे गुजरात की तर्ज़ पर यहां भी बूथ कमेटी के साथ -साथ 21 लोगों की पन्ना कमेटी भी बनेगी जिससे संगठन की पहुच और ज्यादा व्यापक हो जाएगी।उन्होंने पन्ना प्रमुखों से कहा कि इस चुनाव में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहने वाली है उनकी सक्रियता प्रत्याशी की जीत का अंतर तय करेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से बाबा रघुराज सरन गुप्ता, प्रकाश वीर आर्य, राजेश श्रीवास्तव, गौरव तिवारी, मनोज पाल,रणविजय सिंह, राजीव अवस्थी आदि थे ब्यूरो कानपुर

इटावा जनपद की तीनों बिधान सभा छेत्रो में कुल 19 प्रत्याशियो के नामांकन हुए रद्द

इटावा 02 फरवरी, 2022 – निर्वाचन प्रक्रिया के अगले चरण में आज जनपद की विधान सभा – 199 जसवन्त नगर, विधान सभा – 200 इटावा सदर एवं विधान सभा – 201 भरथना हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों की जॉच सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा की गई।
नामांकन प्रपत्रों की जॉच में विधान सभा – 199 जसवन्त नगर हेतु प्राप्त कुल 07 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी षिवपाल सिंह यादव, निर्दलीय प्रत्याषी आषुतोष कुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जन अधिकार पार्टी की प्रत्याषी मधू, आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी ज्ञानेष कुमार, निर्दलीय प्रत्याषी विष्वनाथ प्रताप तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी विवेक शाक्य के नामांकन पत्र सही पाये गये और कोई भी नामांकन पत्र निरस्त नही हुआ।
इसी प्रकार विधान सभा – 200 इटावा सदर हेतु विभिन्न दलों के कुल 19 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें से 11 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र सही पाये गये और 08 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र निरस्त हुआ। प्रत्याषियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी कुलदीप गुप्ता, इंडियन नेषनल कांग्रेस के प्रत्याषी मो0 राषिद, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी सरिता भदौरिया, समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी सर्वेष कुमार शाक्य, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याषी बौबी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी षिव प्रताप सिंह, सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याषी श्याम सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याषी सत्य प्रकाष, निर्दलीय प्रत्याषी प्रतिभा शाक्य, निर्दलीय प्रत्याषी मनोज एवं निर्दलीय प्रत्याषी शरद भदौरिया के नामांकन पत्र सही पाये गये व लोक दल के प्रत्याषी कमलेष कुमार पाण्डेय, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याषी भूप सिंह, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी की प्रत्याषी राधा देवी शुक्ला, सर्वप्रिय समाज पार्टी के प्रत्याषी राम कुमार, प्रजातांत्रिक जन सेवक पार्टी के प्रत्याषी सतीष चन्द्र राजपूत, निर्दलीय प्रत्याषी ओम प्रकाष, निर्दलीय प्रत्याषी उर्मिला व निर्दलीय प्रत्याषी विक्रम सिंह का नामांकन पत्र निरस्त हुए।
विधान सभा – 201 भरथना हेतु विभिन्न दलों के कुल 12 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें से 08 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र सही पाये गये और 04 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र निरस्त हुआ। प्रत्याषियों में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याषी राकेष चन्द्र उर्फ अटल जी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी राघवेन्द्र कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याषी कमलेष, इंडियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी स्नेहलता, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी डा0 सिद्धार्थ शंकर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की प्रत्याषी भूपेन्द्र कुमार धनगर, निर्दलीय प्रत्याषी मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याषी आदर्ष के नामांकन पत्र सही पाये गये व आजाद समाज पार्टी के प्रत्याषी हरी किषन, सम्यक पार्टी की प्रत्याषी भुवनेष कुमारी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी सत्य नारायण एवं राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी षिव चन्द्र सिंह का नामांकन पत्र निरस्त हुआ।
—————————————

इटावा:-सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के चुनाव कार्यालय पर पीट-पीटकर 65 वर्षीय युवक की हत्या

 

इटावा:-सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के चुनाव कार्यालय पर पीट-पीटकर 65 वर्षीय युवक की हत्या,

युवक के परिजनों ने सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य पर हत्या करने का लगाया आरोप,

पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम,

एसपी सिटी कपिल देव ने पूरे मामले पर जांच कर कारवाही करने की बात कही,

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की घटना।

औरैया-पूर्व भाजपा नेता दीपू सिंह की राइस मील पर छापा।

औरैया-पूर्व भाजपा नेता दीपू सिंह की राइस मील पर छापा। मजिस्ट्रेट रमेश यादव DFMO सुधांशु शेखर चौबे व DSO शिवमणि ने मारा छापा। PDS का अवैध 6000 बोरी चावल बरामद। गरीबों का चावल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की मील पर बरामद। कोतवाली में घुसकर कोतवाल को गाली गलौज व धमकी के मामले में गया है जेल। जेल जाने के बाद मील पर छापा। सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के सम्बोधन को पुरबिया टोला में एलईडी लगाकर लोगों ने सुना*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के सम्बोधन को पुरबिया टोला में एलईडी लगाकर लोगों ने सुना*

*इटावा* भारतीय जनता पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले पुरबिया टोला में इटावा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के जरिये उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी माहौल बनाया।
*वर्चुअल रैली के प्रभारी हरी नारायन वाजपेयी ने बताया* कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे दमखम से तैयारी में लगी है।फेसबुक,यू ट्यूब,ट्वीटर सहित पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह एलईडी लगाकर हजारों लोगों को साथ ही बूथों पर भी टीवी लगाकर बूथ अध्यक्षों,शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ स्थानीय लोगों को पीएम की रैली से जोड़ा गया तथा प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था की गयी अन्य प्लेटफार्म पर करीब दस लाख लोगों ने मोदी का भाषण सुना। *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के जरिये* उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी माहौल बनाया।पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी ने  4, 6,7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित है।
*इस अवसर पर* भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विक्रम स्वरूप अग्रवाल जिला मंत्री डॉ.ज्योति वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य भाजपा नेता राम शरण गुप्ता,अरविंद दीक्षित,वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन गुप्ता, एमपी सिंह तोमर,विधान सभा मीडिया प्रमुख ओम रतन कश्यप अशोक सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष सुशांत दीक्षित,रंजीत वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा,सुधीर वर्मा, सभासद शरद बाजपाई,प्रमोद राठौर, अनंत बर्मा,प्रशांत दीक्षित,धीर सिंह राजपूत,अंशु दुबे,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,अखिलेश कौशिक, नगर कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,नगर महामंत्री विवेक गुप्ता,सतेन्द्र राजपूत, नगर मंत्री अंकुल चौहान,मीडिया प्रभारी अमित कुमार व युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

औरैया।* विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार देर रात जि़ला आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकों की दुकानों पर चेकिंग की

जिलाधिकारी के आदेश से मदिरा दुकानों की चेकिंग

*औरैया।* विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार देर रात जि़ला आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकों की दुकानों पर चेकिंग की।विक्रेताओं के आवास भी चेक किए। दूरस्थ दुकानों सरैया , पाता (ए),(बी),देशी, दिबियापुर, फफूँद 1, 2 देवरपुर दुकानों पर स्टॉक , क्यू आर कोड़, पास चेक किये गए ,किसी दुकान पर अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई।


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की रात को जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के आदेश पर आबकारी अधिकारी ने टीम समेत जनपद के विभिन्न ठेकों शराब की दुकानों पर चेकिंग की टीम ने सरैया , पाता, दर दिबियापुर , फफूंद व देवरपुर आदि शराब की दुकानों पर चैकिग की है। इसके अलावा टीम ने ठेका संचालक उनकी घरों को भी चेक किया है। मथुरा की दुकानों पर शराब स्टॉक के अलावा क्यू आर कोड,पास चेंक किए गये। आबकारी अधिकारी एवं टीम को दुकानों पर अवैध शराब नहीं मिली।

रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया

औरैया बिधूना व अछल्दा क्षेत्र में पुलिस पीएसी आईएसएफ ने किया फ्लैग मार्च*

*बिधूना व अछल्दा क्षेत्र में पुलिस पीएसी आईएसएफ ने किया फ्लैग मार्च*

एसडीएम व सीओ ने निर्भीक होकर मतदान करने की मतदाताओं से की अपील

*बिधूना,औरैया।* विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने एवं मतदाताओं को सुरक्षा का पक्का भरोसा देने की मंशा से एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में पुलिस पीएसी व आईएसएफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की मंशा से बुधवार को उप जिलाधिकारी न्यायिक रामअवतार वर्मा व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं कोतवाल शशिभूषण मिश्रा की देखरेख में बिधूना नगर की सड़कों पर पुलिस पीएसी व आईएसएफ के जवानों द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का पक्का भरोसा दिया गया। इसी तरह उपरोक्त सुरक्षा बलों द्वारा अछल्दा क्षेत्र में भी उप जिलाधिकारी न्यायिक रामअवतार वर्मा, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व व थाना प्रभारी अछल्दा राकेश कुमार शर्मा की देखरेख में अछल्दा कस्बे के साथ नेवलगंज, सुभानपुर , इटैली रठा , बुझौआ व नगरिया आदि गांवों में भी फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया। इस फ्लैग मार्च के दौरान उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा व सीओ महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जगह जगह संबोधन कर मतदाताओं को निर्भीक होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक रूप से मतदान करने की भी अपील की गई।

रिपोर्ट…. मोहम्मद साजिद औरैया

औरैया मतदाता जागरूकता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया

मतदाता जागरूकता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया

*औरैया।* नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन आर्य नगर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अनवर वारसी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें बताना है, कि तुम्हारे ही मत से सरकारें बनती हैं। अच्छे व्यक्ति का चुनाव कर अपना मतदान करें उन्होंने बताया। मतदाता जागरूकता अभियान नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव में जाकर संचालित कर रही हैं। युवा अपनी पूरी क्षमता के साथ इस महा अभियान में अपना योगदान दें , जिससे 20 फरवरी को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत बढ़ाया जा सके अंत में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सक्षम सेंगर , ज्ञान सक्सेना , गुरु प्रताप सिंह , सर्वेश बाथम लेखाकार , योगाचार्य अजय राजपूत , आदर्श , गौरव , जागृति , शिव पूजन , सुनील , नेहा , अनुज , सुनील व रंजना सहित तमाम स्वयं सेवी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया

औरैया पुलिस ने की चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग मचा हड़कंप

पुलिस ने की चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग मचा हड़कंप

*बिधूना,औरैया।* विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कस्बे में पुलिस ने चौपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की किंतु वाहनों में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी लेकिन इस चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न हो सके और चुनाव प्रभावित करने के लिए चौपहिया वाहनों के माध्यम से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री या धनराशि इधर उधर न पहुंचाई जा सके इसके लिए कोतवाली के उपनिरीक्षक मूलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बिधूना कस्बे के दुर्गा मंदिर तिराहे पर चौपहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया, और एक सैकड़ा से अधिक कारों को चेक किया गया, लेकिन किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामग्री या अवैध धनराशि बरामद नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस द्वारा चलाए गये इस सघन चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया, और चेकिंग से डरे कई चौपहिया वाहन वाले रास्ता बदलकर वाहन भगा ले जाने को भी मजबूर नजर आए।

रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया